व्यापार
फेस्टिव सीजन सेल: जानिए कौन से बैंक कार्ड पर मिल रहा खास ऑफर
21 Sep, 2024 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फेस्टिव सीजन (Festive Season 2024) का आगाज हो गया है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन की सेल में शॉपिंग करने वाले हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर को भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी डिस्काउंट के तरीके ढूंढ रहे हैं तो हम आपको उन बैंक कार्ड के बारे में बताएंगे जहां से आप भी ज्यादा डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
HDFC बैंक
एचडीएफसी बैंक के VISA Contactless क्रेडिट कार्ड (HDFC VISA Contactless Credit Card) में शानदार ऑफर शुरू होने वाले हैं। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 30 अक्टूबर 2024 से ऑफर शुरू होगा। इस ऑफर के तहत क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर यूजर को 5 से 15 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। शॉपिंग के अलावा Mad over donuts और Lookwell Salon के बिल पर 15 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है।
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक अपने क्रेडिट कार्ड (Kotak Mahindra Credit Card) की ईएमआई पर भी छूट दे रही है। बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी से लेकर मैक्सिमम 3,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, अगर यूजर Organic Harvest से 400 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग करता है तो उसे 40 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। बैंक आम शॉपिंग पर 15 फीसदी तक का एक्सट्रा डिस्काउंट दे रहा है। बैंक कोटक क्रेडिट ईएमआई पर भी 8,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट दे रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक के प्लैटिनम कार्ड (ICICI Platinum Card) यूजर को भी इस फेस्टिव सीजन शानदार लाभ होगा। अगर आप इस फेस्टिव सीजन यह कार्ड लेते हैं तो आपको एनुअल और ज्वाइनिंग फीस का भुगतान नहीं करना होगा। वहीं, क्रेडिट कार्ड के जरिये फ्यूल सरचार्ज पर भी डिस्काउंट मिलेगा। बैंक इस फेस्टिव सीजन अपने कस्टमर को रिवॉर्ड और वाउचर भी ऑफर कर रहा है।
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड (Axis Credit Card) पर 25 सितंबर से 3 नवंबर 2024 तक ऑफर दे रहा है। Max Fashion से शॉपिंग करने पर यूजर को 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर यूजर क्रेडिट कार्ड के जरिये iPhone की शॉपिंग करते हैं तो उन्हें 8,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट मिलेगा।
SBI बैंक
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने यूजर को इस फेस्टिव सीजन डिस्काउंट का लाभ दे रहा है। SBI क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) के जरिये स्विगी (SWiggy) पर ऑर्डर प्लेस करने पर यूजर को 100 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, बैंक Ather पर 7.5 फीसदी और Blackberrys पर 5 फीसदी दे रही है।
IDBI बैंक
IDBI बैंक क्रेडिट कार्ड (IDBI Credit Card) के जरिये यूजर Swiggy Instamart और Swiggy Food पर 20 फीसदी से 150 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं, BookMyShow पर 25 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा PVR, INOX पर टिकट बुकिंग करने पर 25 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है।
कामकाज वाले दिन भी इस शहर के बैंक में छुट्टी!
21 Sep, 2024 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ही बैंक हॉलिडे तय करते हैं। आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार महीने के हर रविवार को सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा महीने के दूसरे-चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। आज सितंबर महीने का तीसरा शनिवार है यानी सभी बैंक सुचारु रूप से काम करेंगे। लेकिन, ऐसा नहीं है। आज भी कई शहरों के बैंक बंद हैं।
आज कहां और क्यों बंद हैं बैंक
केंद्रीय बैंक के बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार आज कोची और तिरुवंतपुरम के बैंक में छुट्टी है। श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर बैंक हॉलिड है।
क्या आपके शहर के बैंक बंद हैं?
जैसा की हमने ऊपर बताया कि केवल केरल के बैंक बंद है। इसका मतलब है कि बाकी सभी शहरों के बैंक सामान्य तौर पर खुले रहेंगे। इन सभी बैंकों में सामान्य कामकाज जारी रहेगा।
चालू रहेंगी ये सर्विस
बैंक हॉलिडे वाले दिन भी बैंक की कई सर्विस चालू रहती है। बैंक हॉलिडे वाले दिन आप एटीएम, नेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अक्टूबर में कब बंद रहेंगे बैंक
अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने भी कई त्योहार हैं। आरबीआई ने अक्टूबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दिया है। बैंक हॉलिडे लिस्ट के हिसाब के अक्टूबर महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। गांधी जयंती जैसे नेशनल हॉलिडे वाले दिन पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
सब शहरों में अलग क्यों होती है छुट्टियां
साप्ताहिक अवकाश के अलावा फेस्टिवल पर भी बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में हर राज्य के क्षेत्रीय त्योहार के मौके पर भी उस राज्य के बैंक में छुट्टी रहती है। अब हर राज्य के क्षेत्रीय पर्व अलग-अलग होते हैं। इस वजह से सभी राज्यों के बैंक हॉलिडे भी अलग होते हैं।
Petrol-Diesel Prices Today: यहां चेक करें अपने शहर का अपडेट…पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी
21 Sep, 2024 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 21 सितंबर, 2024 के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. आइए जानते हैं, महानगरों में क्या है पेट्रोल की कीमत?
कच्चे तेल की कीमत
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 74.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 21 सितंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में आज क्या है पेट्रोल का दाम?
नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये प्रति लीटर है
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में आज क्या है डीजल का दाम?
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.62 रुपये है. वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 89.97 रुपये है. कोलकाता में डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है और चेन्नई में डीजल के दाम 92.43 रुपये प्रति लीटर है.
यहां जानें अलग-अलग शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
विशाखापट्टनम में आज पेट्रोल की कीमत 108.29 रुपये प्रति लीटर है. तवांग में आज पेट्रोल की कीमत 96.37 रुपये प्रति लीटर है. डिब्रूगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत 107.45 रुपये प्रति लीटर है. गया में आज पेट्रोल की कीमत 106.55 रुपये प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है. सूरत में आज पेट्रोल की कीमत 94.31 रुपये प्रति लीटर है. चंबा में आज पेट्रोल की कीमत 95.21 रुपये प्रति लीटर है. बेल्लारी में आज पेट्रोल की कीमत 104.58 रुपये प्रति लीटर है.
हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती हैं. भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
अनिल अंबानी के लिए सुनहरे मौके, खत्म होने वाले है बुरे दिन
20 Sep, 2024 06:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के दिग्गज कारोबारियों में शुमार अनिल अंबानी की मुसीबतें कम होती दिख रही है. अनिल अंबानी की दो कंपनियां रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा उनके बुरे दिन खत्म करने में अहम भूमिका निभा रही हैं. एक तरफ रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार 3 दिन से अपर सर्किट लग रहा है. तो वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर पैसों की बारिश शुरु हो गई है. अनिल अंबानी की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को प्रवर्तकों से 1,100 करोड़ रुपए और मुंबई की दो निवेश कंपनियों से 1,910 करोड़ रुपये का निवेश मिलने वाला हैं.
कंपनियों के शेयरों में तेजी
एक तरफ जहां अनिल अंबानी की कंपनी पर निवेशकों ने भरोसा जताना शुरु कर दिया है. तो वहीं दूसरी ओर इन दोनों कंपनियों के शेयर में जोरदार तेजी देखी जा रही है. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर में लगातार तीन दिनों से 5 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है. इस शेयप में लगातार 3 दिन से अपर सर्किट लग रहा है. अनिल अंबानी की दूसरी कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भी आज 12 पर्सेंट की जोरदार तेजी दर्ज की गई. इस तेजी के साथ रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर आज 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया.
कंपनी ने 6000 करोड़ रुपये की दी मंजूरी
कंपनी के निदेशक मंडल ने 6,000 करोड़ रुपये की निधि जुटाने की योजना को मंजूरी दी। इसमें से 3,014 करोड़ रुपये शेयर के तरजीही आवंटन और 3,000 करोड़ रुपये संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे.शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगने वाले कंपनी के पोस्टल बैलट के अनुसार, पहले चरण में कंपनी 3,014 करोड़ रुपये का तरजीही नियोजन शुरू कर रही है, जिसके तहत 240 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 12.56 करोड़ शेयर या परिवर्तनीय वारंट जारी किए जाएंगे. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रवर्तक कंपनी राइजी इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिये निवेश किए जाएंगे। इस तरजीही नियोजन में हिस्सा लेने वाले दो अन्य निवेशक मुंबई स्थित फॉर्च्यून फाइनेंशियल एंड इक्विटीज सर्विसेज और फ्लोरिंट्री इनोवेशन एलएलपी हैं.
सीमेंट इंडस्ट्री में किंग बनने की दिशा में अडानी ग्रुप
20 Sep, 2024 05:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अडानी ग्रुप सीमेंट इंडस्ट्री की किंग बनने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. एक के बाद एक सीमेंट कंपनी अक्वायर करने के बाद अब ग्रुप की नजर आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया पर है. रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रुप जल्द 46.64 प्रतिशत प्रमोटर हिस्सेदारी हासिल कर सकता है, क्योंकि वह इस रेस में सबसे आगे निकल गया है. इस कदम से इंफ्रास्ट्रक्चर समूह की इन-हाउस सिविल इंजीनियरिंग विशेषज्ञता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अगर अधिग्रहण हो जाता है तो इसका मूल्य 5,888.57 करोड़ रुपए होगा, जिसमें प्रमोटर हिस्सेदारी खरीद के बाद पूरी तरह से सब्सक्राइब ओपन ऑफर शामिल है.
सिविल इंजीनियरिंग में नया कदम
यह सौदा अडानी समूह के इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा, जिसमें पहले से ही हवाईअड्डे, राजमार्ग, बंदरगाह, बिजली संयंत्र और रियल एस्टेट सहित कई क्षेत्र शामिल हैं. इस अधिग्रहण के साथ, समूह अपनी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण क्षमताओं को और बढ़ाएगा, जिससे इसे अपनी चल रही परियोजनाओं में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी. दोनों पक्षों ने कथित तौर पर इस सप्ताह की शुरुआत में एक समझौता किया है और जल्द ही एक औपचारिक घोषणा की उम्मीद है. आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया की एक समृद्ध विरासत है जो स्वतंत्रता-पूर्व भारत से जुड़ी है. यह मूल रूप से यूके में स्थित एक EPC कंपनी है. पिछले कुछ वर्षों में, कंपनी ने कई बार स्वामित्व बदला है, लेकिन यह भारत के सिविल इंजीनियरिंग और निर्माण परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी बनी हुई है.
ITD सीमेंटेशन में हिस्सेदारी
अडानी समूह के लिए ITD सीमेंटेशन में एक बड़ी हिस्सेदारी हासिल करना सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर में एक रणनीतिक विस्तार का प्रतिनिधित्व करता है, जो बड़े पैमाने की परियोजनाओं पर इसके मौजूदा फोकस को पूरक बनाता है. समूह के मौजूदा पोर्टफोलियो में हवाई अड्डों और राजमार्गों से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा और रियल एस्टेट तक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं. ITD सीमेंटेशन की इंजीनियरिंग क्षमताओं को शामिल करके, अडानी संभावित रूप से अपनी परियोजनाओं को अधिक कुशलता से निष्पादित कर सकता है और बाहरी ठेकेदारों पर निर्भरता कम कर सकता है.
खराब भोजन से हर साल 60 करोड़ लोग बीमार, WHO का बड़ा खुलासा
20 Sep, 2024 05:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
World Health Organization के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम ग्रेब्रेयेसस ने शुक्रवार को असुरक्षित भोजन से निपटने में खाद्य नियामकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि इससे हर साल खाद्य जनित बीमारियों के 60 करोड़ मामले सामने आते हैं और 4,20,000 लोग अपनी जान गंवा देते हैं। दिल्ली में आयोजित दूसरे वैश्विक खाद्य विनियामक शिखर सम्मेलन में एक वीडियो संदेश में ग्रेब्रेयेसस ने कहा, "जलवायु परिवर्तन, जनसंख्या वृद्धि, नई प्रौद्योगिकियों, वैश्वीकरण तथा औद्योगीकरण के कारण हमारी खाद्य प्रणालियां कई चुनौतियों का सामना कर रही हैं"।
70 प्रतिशत पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे
उन्होंने बताया कि असुरक्षित भोजन से जान गंवाने वालों में 70 प्रतिशत पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे होते हैं। WHO प्रमुख ने कहा, "इन वैश्विक चुनौतियों से निपटने में खाद्य नियामक समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका है"। उन्होंने समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि 30 लाख से अधिक लोग पौष्टिक आहार का खर्च वहन नहीं कर सकते।
सेफ फूड के लिए सपोर्ट जरूरी
गेब्रेयेसस ने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी के लिए सुरक्षित भोजन सुनिश्चित करने के लिए सहयोग आवश्यक है, क्योंकि खाद्य प्रणालियां सीमाओं तथा महाद्वीपों से परे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी, स्वास्थ्य सचिव तथा FSSAI के अध्यक्ष अपूर्वा चंद्रा, कोडेक्स के अध्यक्ष स्टीव वेयरने और FSSAI के मुख्य कार्यपालक CEO जी.कमला वर्धन राव इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
शेयर बाजार में ताबड़तोड़ तेजी, सेंसेक्स 84,000 के पार
20 Sep, 2024 05:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिकी बाजारों में दिखी शानदार तेजी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में भी जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1359.51 अंकों की तेजी के साथ 84,544.31 अंकों के नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 375.15 अंकों की बढ़त के साथ 25,790.95 अंकों के नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। इस ताबड़तोड़ तेजी के बीच बीएसई सेंसेक्स ने 84,694.46 अंकों पर और निफ्टी 50 ने 25,849.25 अंकों पर पहुंचकर आज एक बार फिर अपना नया ऑल टाइम हाई टच किया।
निफ्टी 50 में 44 कंपनियों ने दिखाई तेजी
शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 4 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी 50 की भी 50 में से 44 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
निवेशकों के लिए सकारात्मक रुख
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 5.37 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 4.47 प्रतिशत, जेएसडब्लू स्टील 3.85 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 2.95 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.65 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 2.51 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.49 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 2.09 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
विदेशी निवेशकों ने भारत पर जताया भरोसा, 3,682 मिलियन डॉलर का किया निवेश
19 Sep, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। सितंबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने किया भारतीय शेयर बाजार में बड़ी मात्रा में निवेश। इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करेगा, जिससे उभरते बाजारों में और ज्यादा निवेश आ सकता है। एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक एक से 17 सितंबर तक एफपीएलएस ने भारतीय शेयरों में कुल 3,682 मिलियन डॉलर यानी 30,908.1 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया है। यह निवेश 2024 के आठ महीनों में से छह महीनों के मासिक निवेश से ज्यादा है। 13 सितंबर को एफपीएलएस ने 949 मिलियन डॉलर का निवेश किया था, जो इस साल का दूसरा सबसे बड़ा निवेश है। इससे पहले 30 अगस्त को 1,731 मिलियन डॉलर का सबसे बड़ा एक दिन का निवेश हुआ था।
सितंबर में इस तेजी से एफपीएलएस का 2024 में अब तक का शुद्ध निवेश 1,450 मिलियन डॉलर हो गया है, जबकि अगस्त के आखिर में यह 1,417 मिलियन डॉलर के शुद्ध निकासी की स्थिति में था। यदि निवेश की यही गति रही, तो सितंबर का निवेश 2024 के अब तक के सबसे बड़े मासिक निवेश (मार्च में 4,241 मिलियन डॉलर) को पार कर सकता है। हालांकि इसमें फेडरल रिजर्व की नीति का बड़ा असर होगा, जिसकी घोषणा बुधवार होगी।
सितंबर में एफपीएलएस ने द्वितीयक बाजार में भी ज्यादा निवेश किया है, जबकि पहले के महीनों में वे मुख्य रूप से प्राइमरी बाजार पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। सितंबर में अब तक द्वितीयक बाजार में उन्होंने 2,867 मिलियन डॉलर और प्राइमरी बाजार में 815 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। 2024 के जनवरी से अगस्त तक एफपीएलएस ने प्राइमरी बाजार में 6,580.8 मिलियन डॉलर का निवेश किया था, जबकि वे द्वितीयक बाजार में 1,417 मिलियन डॉलर के शुद्ध विक्रेता थे। इसके विपरीत, सितंबर में घरेलू फंड्स का निवेश धीमा रहा। सेबी के मुताबिक 11 सितंबर तक घरेलू फंड्स ने 8,951 करोड़ का निवेश हुआ, जो पिछले महीने की समान अवधि के 17,570 करोड़ से काफी कम है।
सेडान डिजायर का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल जल्द होगा लांच
19 Sep, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी लोकप्रिय सेडान डिजायर का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी दिवाली के बाद इस सेडान को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस नए मॉडल की टेस्टिंग के दौरान इसकी तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिससे इसके डिजाइन का खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार, नई डिजायर का डिजाइन स्विफ्ट हैचबैक से अलग रखा गया है ताकि इसे एक अलग पहचान मिले। नई डिजायर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जैसे बड़ी ग्रिल, फुल एलइडी हेडलैंप, एलइडी फॉग लाइट्स, नए फ्रंट और रियर बंपर, और नए एलॉय व्हील्स। इसके अलावा, इसमें 360-डिग्री कैमरा, ट्राई-एरो एलइडी टेललाइट्स, बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल होंगे। मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी सबसे सफल सेडान डिजायर का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे इसके नए डिजाइन का खुलासा हुआ है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस सेडान को दिवाली के बाद लॉन्च करने की योजना बना रही है। नई डिजायर का लुक खासतौर पर स्विफ्ट हैचबैक से अलग डिजाइन किया गया है ताकि इसे सेडान सेगमेंट में एक अलग पहचान मिल सके। लीक हुई तस्वीरों में नेक्स्ट जनरेशन डिजायर के कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिले हैं, जिसमें बड़ी ग्रिल, फुल एलइडी हेडलैंप, एलइडी फॉग लाइट्स, नए फ्रंट और रियर बंपर, और नए एलॉय व्हील्स शामिल हैं। इसके अलावा, कार में 360-डिग्री कैमरा, एलइडी टेललाइट्स, बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। नई डिजायर को मारुति के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो इसे स्विफ्ट हैचबैक के साथ कुछ कंपोनेंट्स साझा करने की सुविधा देता है।इसके साथ ही, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इस सेडान को प्रीमियम बनाएंगे।
कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कार में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर झेड-सीरीज पेट्रोल इंजन का उपयोग किए जाने की संभावना है, जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा, 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे। इंटीरियर में बेज अपहोल्स्ट्री और डार्क कलर की डैशबोर्ड थीम दी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने Vodafone Idea की याचिका खारिज की, शेयर कीमत में भारी गिरावट
19 Sep, 2024 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के एजीआर मामले को लेकर फैसला लिया। कोर्ट ने कंपनी की याचिका को खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद वोडा-आइडिया के शेयर में भारी गिरावट आई।
खबर लिखते वक्त वोडाफोन-आइडिया के शेयर 14.73 फीसदी गिरकर 11.00 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया।
23 जुलाई 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया के साथ भारती एयरटेल के एजीआर मामले की याचिका को खारिज कर दिया था। इस याचिका में कंपनी कहा था कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने कंपनी के बकाया एजीआर के कैलकुलेशन में गलतियां की है। इस गलतियों में सुधार होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के याचिका को खारिज करने के बाद वोडाफोन आइडिया ने रिव्यू पीटिशन दाखिल किया था। इस रिव्यू पीटिशन को एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है।
बता दें कि दूरसंचार विभाग टेलीकॉम कंपनियों से यूजेज और लाइसेंसिग फीस लेता है। इस फीस को ही एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) कहा जाता है।
Rishabh Pant ने टेकजॉकी में खरीदी 2% हिस्सेदारी, जानिए क्या करती है कंपनी
19 Sep, 2024 02:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस TechJockey.com में भारी निवेश किया। टेकजॉकी के मुताबिक, पंत ने कंपनी में 2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह सौदा 7.40 करोड़ रुपये में हुआ।
क्या करती है TechJockey.com
Techjockey.com की नींव 2017 में जोमैटो के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट आकाश नांगिया ने अपने कॉलेज के दोस्त और पूर्व McKinsey एग्जीक्यूटिव अर्जुन मित्तल के साथ मिलकर की थी। यह देशभर में छोटे बिजनेस वाले सॉफ्टवेयर वेंडर्स को जोड़ती है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपने कामकाज का विस्तार अमेरिकी बाजार में भी किया है। टेकजॉकी ने वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 125 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। उसने मौजूदा वित्त वर्ष में 170-180 करोड़ रुपये तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
नांगिया ने एक बयान में कहा कि फ्रेश इक्विटी 370 करोड़ रुपये (लगभग 44.17 मिलियन डॉलर) के वैल्यूएशन पर जुटाई गई। इसमें पंत ने कंपनी में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। उन्होंने कहा, 'ऋषभ पंत का बोर्ड में शामिल होना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। उनका न सिर्फ बतौर क्रिकेटर कद काफी बड़ा है, बल्कि उनकी कारोबारी समझ भी काफी शानदार है।'
पंत ने टेकजॉकी में निवेश क्यों किया?
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले पंत का कहना है कि अलग-अलग व्यवसायों में निवेश करने के लिए सचेत समझ की जरूरत है। इस मामले में फैसला लेने के लिए वह अपने प्रोफेशनल स्पोर्ट्स करियर के अनुभव का भी इस्तेमाल करते हैं। सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) फर्मों के उभार के बारे में पंत ने कहा, "मुझे असल में SaaS कंपनियों के संचालन का तरीका पसंद है। मुझे उस कॉन्सेप्ट में काफी संभावनाएं नजर आती हैं।"
पंत ने कहा, "क्रिकेट में लाइव स्ट्रीमिंग, कमेंट्री और DRS के लिए सही तकनीक का होना महत्वपूर्ण है। सही तकनीक से आपको फौरन स्मार्ट डिसीजन लेने में मदद मिलती है। मैंने देखा है कि सही सॉफ्टवेयर किसी व्यवसाय को कुशलतापूर्वक विकसित करने में कितनी मदद कर सकता है। इसलिए मैंने TechJockey.com में अपने निवेशक को सही समझता हूं।'
कई खूबियों से भरपूर है नई इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर
19 Sep, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक कंपनी का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर उनके अब तक के सबसे बेहतरीन मॉडल्स में से एक है। कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है, जिसमें इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अपडेटेड और रनिंग मॉडल को दिखाया गया है।
इस बाइक में 2.5केडब्ल्यूएच क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, और इसमें 3.5 केडब्ल्यूएच, 4.5 केडब्ल्यूएच, और 6 केडब्ल्यूएच बैटरी विकल्प भी उपलब्ध हैं। यह बाइक सिर्फ 2 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, और इसकी टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है। ओला रोडस्टर में पावरफुल मोटर, लंबी बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग, 7-इंच स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले, एडवांस सस्पेंशन, स्मार्ट कनेक्टिविटी, और GPS नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। इलेक्ट्रिक होने के चलते इस बाइक को पारंपरिक इंजन वाली बाइकों की तुलना में कम मेंटेनेंस की जरूरत होती है। इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, और 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही, रोडस्टर में क्रूज कंट्रोल और सुरक्षा के लिए एंटी-थेफ्ट डिवाइस भी है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इससे अलावा बाइक में पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।
ओला रोडस्टर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है: रोडस्टर एक्स, रोडस्टर, और रोडस्टर प्रो। इनमें से रोडस्टर मध्यम कीमत वाला वेरिएंट है, जिसकी 3.5 केडब्ल्यूएच बैटरी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रुपए 1,04,999 से शुरू होती है। वहीं, 4.5 केडब्ल्यूएच वेरिएंट की कीमत रुपए 1,19,000 और 6 केडब्ल्यूएच वेरिएंट की कीमत रुपए 1,39,999 है। आप इसे 999 रुपये में बुक कर सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने जानकारी दी है कि इस बाइक की डिलीवरी मार्च 2025 में शुरू होगी। रोडस्टर के ये विभिन्न वेरिएंट्स अलग-अलग राइडिंग जरूरतों और बजट के हिसाब से विकल्प प्रदान करते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी मात्र 11,999 रुपये में उपलब्ध
19 Sep, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कामर्शियल साइट अमेज़न पर ब्रांडेड फोन का मेला लगा हुआ है, जहां पर एक से एक फोन पर ऑफर और डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है। जब बात सैमसंग की चल रही हो तो आइए जानते हैं अमेज़न पर मिलने वाले सैमसंग फोन की बेस्ट डील के बारे में।
बैनर से मालूम हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी को ग्राहक 11,999 रुपये की कीमत पर घर ला सकते हैं। साथ ही ये भी बताया गया है कि इस कीमत के साथ बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है। इसके लिए आपको एचडीएफसी या आईसीआईसीआई बैंक कार्ड इस्तेमाल करना होगा। ग्राहक इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी पा सकते हैं। इसे ग्रे, डार्क ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 एचझेड रिफ्रेश रेट, 800 निट्स ब्राइटनेस और एक विज़न बूस्टर मिलता है। ये फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।
बता दें कि फोन को पहले कई बार सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है और हर बार फोन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ये फोन ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है, और इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट दिया जा सकता है। साथ में इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है। कैमरे के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अदालत ने गूगल पर यूरोपीय कमीशन के 1.5 अरब यूरो के जुर्माने पर लगाई रोक
18 Sep, 2024 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विज्ञापन से जुड़े एंट्री ट्रस्ट केस में अदालत से गूगल को बड़ी राहत मिली है। आईटी कंपनी ने बुधवार को यूरोपीय संघ की ओर से पांच साल पहले लगाए गए 1.49 बिलियन यूरो के जुर्माने के खिलाफ दाखिल केस जीत लिया है। यूरोपीय कमीशन के जनरल कोर्ट ने गूगल के मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि वह यूरोपीय संघ की ओर से 2019 में लगाए गए जुर्माने को खारिज कर रहा है।
गूगल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि न्यायालय ने आयोग के निर्णय को पूरी तरह से रद्द कर दिया। आयोग का निर्णय गूगल के विज्ञापन व्यवसाय के एक सीमित हिस्से पर लागू होता है।
क्या है पूरा मामला?
नियामकों ने गूगल पर आरोप लगाया था कि कंपनी ने थर्ड पार्टी साइट्स के साथ अपने समझौतों में खास तौर पर एक शर्त जोड़ी कि वे साइट्स गूगल की प्रतिद्वंदी कंपनियों की ओर से जारी विज्ञापन नहीं चलाएंगे। गूगल पर जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि उसकी शर्त के कारण वेबसाइट मालिकों और विज्ञापनदाताओं के पास बहुत सीमित विकल्प बचे थे। इसके कारण उन्हें ऊंची कीमतें चुकानीं पड़ी जिसका भार अंतत: उपभोक्ताओं पर पड़ा।
हालांकि जनरल कोर्ट ने गूगल को राहत देने वाले अपने फैसले में कहा कि कमीशन ने उक्त शर्त का मूल्यांकन करने में त्रुटि की। कमीशन यह साबित करने में विफल रहा कि गूगल की शर्त के कारण नवाचार प्रभावित हुआ, उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचा और इससे कंपनी (गूगल) को अपना एकाधिकार मजबूत करने में मदद मिली।
नए कलेक्शन के साथ त्योहारों में बिक्री पर फोकस, वैश्विक ब्रांडों ने शुरू की तैयारी
18 Sep, 2024 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
त्योहारी सीजन के आगमन के साथ ही अपैरल ब्रांड्स ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। इसमें नए स्टोर खोलने के साथ ही नए कलेक्शन और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ साझेदारी कर रहे हैं। इससे पहले देश में चुनाव और अत्यधिक गर्मी होने की वजह से सभी सेगमेंट में बिक्री प्रभावित हुई थी, अब इस सुस्ती के बाद उद्योग को वृद्धि के मजबूत संकेत मिल रहे हैं। शॉपर स्टॉप, रिलायंस रिटेल, आदित्य बिरला फैशन बड़े त्योहारी सीजन की तैयारी में जुट गए हैं, जिसमें नए कलेक्शन के साथ ग्राहकों को काफी कुछ नया अनुभव देने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं। वहीं वैश्विक लक्जरी ब्रांड घरेलू बाजार में नए स्टोर खोलने और उच्च स्तरीय संग्रहों के साथ बड़े त्योहारी सीजन की तैयारी कर रहे हैं। घड़ी का लक्जरी ब्रांड हब्लोट और बैकारेट ने भी भारतीय त्योहारों के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
नए कलेक्शन से बिक्री बढ़ाने पर रहेगा जोर
शॉपर्स स्टॉप ने त्योहारी सीजन के लिए नए कलेक्शन पेश किए है, कंपनी इसके जरिए बिक्री बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी का कहना है आजकल के युवा ऐसे परिधान की तलाश करते जिसमें वे पारंपरिक लगने के साथ वस्टर्न लुक भी उनके पहनावे में दिखाई दे। इसलिए हमने अपने त्योहारी कलेक्शन में बंदेया कलेक्शन पेश किया जो आधुनक एथनिक स्टाइल का और उसे पुरुषों के लिए तैयार किया गया है। वहीं महिलाओं के लिए कशिश का फेस्टिवल कलेक्शन आजकल की महिलाओं के लिए पेश किया गया है। आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड ने त्योहारी सीजन के देखते हुए हाथ से बने हुए कलेक्शन जैपोर को विशेषकर महिलाओं के लिए पेश किया है। आदित्य बिरला के एथनिक बिजनेस सीईओ सूरज भट्ट का कहना है, इस सेगमेंट में बिक्री बढ़ाने के लिए यह कलेक्शन पेश किया है, यह डिजाइनर कलेक्शन भारत की सांस्कृति धरोहर को दर्शाता है।
वहीं रिलायंस रिटेल और डेनिम परिधान के अंतरराष्ट्रीय डेल्टा गैलिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने साझेदारी की है। जिसमें भारतीय घरेलू बाजार में नए परिधान का कलेक्शन पेश कर बिक्री बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। रिलायंस के स्वामित्व वाली एजेआईओ ने अपने प्लेटफॉर्म पर ब्रिटिश फैशन ब्रांड एएसओएस को लॉन्च किया है, एएसओएस भारतीय ऑनलाइन रिटेल बाजार में प्रवेश कर बिक्री करेगी। एजेआईओ के सीईओ विनीत नायर ने कहा भारत के युवाओं में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की चाहत बढ़ती जा रही है। युवा ऑनलाइन नए फैशन और डिजाइन को तलाशते हैं, इसलिए हम एएसओएस के द्वारा उन्हें अंतरराष्ट्रीय फैशन के परिधान दे सकेंगे और एक मजबूती ब्रांड बनकर उभरेगे।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी ने कहा कि त्योहारों के मौसम में भारतीय परिवार परिधान के साथ कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कंज्यूमर स्टेपल जैसे क्षेत्रों में खर्च करते हैं। इसके अलावा शादी का मौसम आ रहा है जिसकी वजह से आभूषण और परिधानों की बिक्री में तेज उछाल आने की संभावना है। पहली छमाही काफी सुस्त रही है, दूसरी छमाही में आभूषण और परिधानों की कंपनियों की बिक्री 15 से 20 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।
वैश्विक लक्जरी ब्रांड की त्योहारों के लिए तैयारी
जानकारों का कहना है कि वैश्विक लक्जरी ब्रांड घरेलू बाजार में नए स्टोर खोलने और उच्च स्तरीय संग्रहों के साथ बड़े त्योहारी सीजन की तैयारी कर रहे हैं। उनको उम्मीद है कि भारत के धनी लोग अब दिखावे और प्रतिष्ठा के लिए ब्रांड्स की खरीदारी करेगे और जिस पर खर्च करने में उन्हें परेशानी नहीं होगी। इसलिए ब्रांड्स मुख्य रूप से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों पर फोकस कर रहे हैं। डीएलएफ एम्पोरियों जल्द युवाओ के लिए रेडी टू वियल कलेक्शन के लिए नया जोन शुरू करने जा रहा है। जबकि द कलेक्टिव, राल्फ लॉरेन, हैकेट लंदन तथा टेड बेकर और फ्रेड पेरी भी स्टोर खोलने की योजना है। रिटेल विशेषज्ञ अमिल पटेल का कहना है कि त्योहारों पर खर्च करने के लिए भारतीय पूरी तरह तैयार दिखाई दे रहे हैं। इसकी बड़ी वजह बढ़ती डिस्पोजेबल आय और कामकाजी युवाओं की बढ़ती आबादी है, जो त्योहारों पर मांग को बढ़ाएगी। मुंबई में गणपति महोत्सव में जिस प्रकार से 20 प्रतिशत से अधिक आभूषण और 15 प्रतिशत से अधिक कपड़ों की खरीदारी देखने को मिले उससे लगता है कि इस बार परिधानों और आभूषण बिक्री में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी।