व्यापार
असम में लगेगा 27 हजार करोड़ का प्लांट, 48 मिलियन सेमीकंडक्टर चिप्स का होगा उत्पादन
18 Nov, 2024 07:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। असम के मोरीगांव में टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड (टीएसएटी) द्वारा स्थापित होने जा रहे 27 हजार करोड़ रुपए के सेमीकंडक्टर प्लांट का विकास 2025 के मध्य तक पूरा हो जाएगा। यह परियोजना भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में एक बड़ा बदलाव ला सकती है, खासकर जब इसे भारत की आत्मनिर्भर सेमीकंडक्टर उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में अहम कदम के रूप में देखा जाए।
मोरीगांव प्लांट में रोजाना 48 मिलियन सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन होगा। इसमें एडवांस पैकेजिंग तकनीक जैसे फ्लिप चिप और इंटीग्रेटेड सिस्टम इन पैकेज (आईएसआईपी) का इस्तेमाल किया जाएगा। इस परियोजना से 15 हजार प्रत्यक्ष और 11 हजार से 13 हजार अप्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न होंगी, जिससे असम और आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन में प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगी। इसके जरिए से भारत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन करेगा।
भारत सरकार ने सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के तहत घरेलू सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई पहलों को लागू किया है। इस कार्यक्रम के तहत, 2021 में 76 हजार करोड़ रुपए के वित्तीय परिव्यय के साथ सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में काम किया जा रहा है। इसमें सेमीकंडक्टर फैब्स, डिस्प्ले फैब्स, सेंसर फैब्स, और डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव जैसी योजनाओं का भी समर्थन किया जा रहा है। भारत में बढ़ती सेमीकंडक्टर उत्पादन क्षमता, चिप डिजाइन, टेस्टिंग, और असेंबली के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है, जो न केवल तकनीकी क्षेत्र को बढ़ावा मिलेग बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। सरकार का उद्देश्य भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करना है।
दिसंबर महीने में 17 दिन बंद रहेंगें बैंक
18 Nov, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिसंबर महीने के आगामी त्योहारों और दिनों के कारण देश भर में बैंकों में आगामी छुट्टियों की तैयारी शुरू हो रही है। इस माह में कई महत्वपूर्ण दिन हैं जब बैंक बंद रहेंगे, जैसे कि 1 दिसंबर, जो विश्व एड्स दिवस है। इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे। दिसंबर में अन्य त्योहारों जैसे कि मानव अधिकार दिवस, यूनिसेफ का जन्मदिन, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस, और क्रिसमस ईव भी मनाए जाएंगे। इन त्योहारों और दिनों के मद्देनजर बैंकों में छुट्टियां होंगी, जिससे लोगों को वित्तीय कार्यों की व्यवस्था में कुछ विलंब हो सकता है। इसलिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इन छुट्टियों के दौरान अपनी वित्तीय योजनाओं को संयंत्रित ढंग से संचालन करें और नियमित बैंक कार्यक्रम की जांच करें।
दिसंबर में बैंकों की छुट्टियां इस प्रकार हैं-
- 1 दिसंबर 2024: विश्व एड्स दिवस – सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 3 दिसंबर 2024: सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व – गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
- 8 दिसंबर 2024: रविवार – सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी।
- 10 दिसंबर 2024: मानव अधिकार दिवस – सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 11 दिसंबर 2024: यूनिसेफ का जन्मदिन – सभी बैंकों की छुट्टी।
- 14 दिसंबर 2024: दूसरा शनिवार – सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 15 दिसंबर 2024: रविवार – सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी।
- 18 दिसंबर 2024: गुरु घासीदास जयंती – चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
- 19 दिसंबर 2024: गोवा मुक्ति दिवस – गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
- 22 दिसंबर 2024: रविवार – सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी।
- 24 दिसंबर 2024: गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और क्रिसमस ईव – मिजोरम, मेघालय, पंजाब, और चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
- 25 दिसंबर 2024: क्रिसमस – सभी बैंकों की छुट्टी।
- 26 दिसंबर 2024: बॉक्सिंग डे और क्वंजा – सभी बैंकों की छुट्टी।
- 28 दिसंबर 2024: चौथा शनिवार – सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 29 दिसंबर 2024: रविवार – सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी।
- 30 दिसंबर 2024: तमु लोसर – सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
- 31 दिसंबर 2024: न्यू ईयर ईव – मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
भारत का रत्न और आभूषण निर्यात 25000 करोड़ के पार
18 Nov, 2024 02:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने अक्टूबर माह में भारत के रत्न और आभूषण निर्यात में 9.18 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी के फलस्वरूप निर्यात राशि 2,998.04 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 25,194.41 करोड़ रुपये हो गई है। जीजेईपीसी ने बताया कि कटे और पॉलिश किए गए हीरे की मांग में सुधार के कारण निर्यात में इस तरह की वृद्धि देखी गई है। सीपीडी (कट और पॉलिश्ड डायमंड) का भी निर्यात अक्टूबर माह में 11.32 प्रतिशत बढ़कर 1,403.59 मिलियन अमरीकी डॉलर (11,795.83 करोड़ रुपये) हो गया है, जो पिछले साल की रिकॉर्ड की तुलना में अधिक है। जीजेईपीसी के एक अधिकारी ने इस वृद्धि को उद्योग के लिए एक स्वागत योग्य माना और उम्मीद जताई कि यह प्रवृत्ति जारी रहेगी। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर भी आशावाद जताई है और उसके वादे के प्रति भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के नेतृत्व में व्यापार, व्यवसाय और आपूर्ति श्रृंखलाओं में पुनरुद्धार के समर्थन से रत्न और आभूषणों की वैश्विक मांग को बढ़ावा मिलेगा। इस सफलता के साथ भारतीय रत्न और आभूषण उद्योग ने नए भागों में विस्तार के लिए कदम उठाने का निश्चय किया है।
टमाटर लाल की जगह हुए खुशहाल.............कीमतों में आई भारी गिरावट
18 Nov, 2024 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि देशभर में सप्लाई में सुधार के कारण टमाटर की खुदरा कीमतों में मासिक आधार पर 22.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। मंत्रायल आधिकारिक बयान के अनुसार, 14 नवंबर को टमाटर का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य 52.35 रुपये प्रति किलोग्राम रहा, जो 14 अक्टूबर को 67.50 रुपये प्रति किलोग्राम था।
इस दौरान दिल्ली की आजादपुर मंडी में बढ़ती आवक के कारण मॉडल थोक मूल्य में करीब 50 प्रतिशत की तीव्र गिरावट देखी गई, जो 5,883 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 2,969 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। मंत्रालय ने कहा कि पिंपलगांव (महाराष्ट्र), मदनपल्ले (आंध्र प्रदेश) और कोलार (कर्नाटक) जैसे प्रमुख बाजारों से भी इसी तरह की कीमत में सुधार की सूचना मिली।
मंत्रालय ने कहा, “हालांकि मदनपल्ले और कोलार के प्रमुख टमाटर केंद्रों पर आवक कम हुई है, लेकिन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात से मौसमी आपूर्ति के कारण कीमतों में कमी आई है, जिससे देश भर में आपूर्ति की कमी पूरी हो गई है।” बयान में कहा गया है कि मौसम की अनुकूल स्थिति ने पैदावार और खेतों से उपभोक्ताओं तक आपूर्ति श्रृंखला के सुचारू संचालन, दोनों को समर्थन दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 में देश का टमाटर उत्पादन चार प्रतिशत बढ़कर 213.20 लाख टन होने का अनुमान है।
सीएनजी वाहनों पर दांव लगाने और ग्रामीण बाजार में पैठ बढ़ने की योजना में हुंदै मोटर इंडिया
18 Nov, 2024 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने सीएनजी वाहनों पर दांव लगाते हुए बताया कि देश के ग्रामीण और शहरी बाजारों में सीएनजी विकल्पों की मांग में तेजी की उम्मीद है। एचएमआईएल के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी की सीएनजी मॉडल की हिस्सेदारी बिक्री में 2023-24 वित्त वर्ष में 11.4 प्रतिशत तक बढ़ गई है। कंपनी ने एक्सटर और ग्रैंड आई10 नियोस मॉडल में हाई-सीएनजी डुओ पेश किया है जो ग्राहकों की मांगों को पूरा करता है। इससे कंपनी ने 2024 तक सीएनजी मॉडलों में उच्चतम सीएनजी पैठ हासिल करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने इससे जुड़े ग्राहकों के लिए तीन साल की वारंटी प्रदान करने का भी ऐलान किया। एचएमआईएल ने बताया कि उसने शहरी और ग्रामीण बाजारों में सीएनजी मॉडल की पहुंच में वृद्धि देखी है, इससे भविष्य में और वृद्धि की उम्मीद है। साथ ही एचएमआईएल के प्रतिनिधित्व ने बताया कि कंपनी द्वारा अपने सीएनजी सिस्टम में इकाई बिक्री में बड़ी उछाल देखी जा रही है। इसके साथ ही वह बताया कि वर्तमान में भारत में 7,000 से अधिक सीएनजी स्टेशन हैं और 2030 तक यह आंकड़ा लगभग 17,500 पर पहुंचाने का लक्ष्य है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि सीएनजी विकल्पों की मांग में सुरक्षित और उच्च माइलेज वाले वाहनों की पहचान हो रही है और कंपनी उसके म्यूफिर्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। आखिरकार, एचएमआईएल ने आंकड़े से दिखाया कि उनकी सीएनजी मॉडलों की पोपुलैरिटी बिक्री में दृष्टिगत बढ़ा रही है और वह ग्राहकों को उच्च डुओ क्वालिटी और सीएनजी पैठ की गारंटी देने के लिए तैयार है।
‘हाई-सीएनजी डुओ’ पेट्रोल और सीएनजी ईंधन विकल्पों के बीच तेज़ और निर्बाध बदलाव के लिए एक एकीकृत ईसीयू से भी लैस है। इस साल अक्टूबर में, एचएमआईएल ने घरेलू बिक्री में सीएनजी मॉडल की 8,261 इकाइयां बेची थीं, जिसमें इसकी कॉम्पैक्ट कार ग्रांड आई10 एनआईओएस में सीएनजी पहुंच 17.4 प्रतिशत, मिनी एसयूवी एक्सटर के लिए 39.7 प्रतिशत और कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा के लिए 90.6 प्रतिशत थी। एचएमआईएल ने कहा कि उसने शहरी बाजारों में सीएनजी मॉडल की पहुंच वित्त वर्ष 2021-22 में 8.8 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 10.7 प्रतिशत और ग्रामीण बाजारों में वित्त वर्ष 2021-22 में 7.1 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 12.0 प्रतिशत हो गई है।
डीवीसी और जीयूवीएनएल के बीच हुआ समझौता
17 Nov, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने अपने सबसे हाल के बयान में घोषणा की कि उन्होंने गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ 559 मेगावाट की बिजली आपूर्ति के लिए एक बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है। यह समझौता डीवीसी के पंजीकृत उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा कदम है और उन्हें उत्तर भारत के क्षेत्रों में और अधिक आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। इस समझौते के अनुसार डीवीसी की भविष्यावाणी बांग्लादेश के दुर्गापुर तापीय बिजली केंद्र से 359 मेगावाट और झारखंड के कोडरमा तापीय बिजली केद्र चरण दो से 200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेगा। इस समझौते के हस्ताक्षर समारोह में डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार, सदस्य (वित्त) अरूप सरकार, और दोनों कंपनियों के प्रमुख अधिकारी शामिल थे। बाजार एक्सपर्ट्स इस खरीद समझौते को जीयूवीएनएन के लिए एक सामर्थ्य वृद्धि के रूप में देख रहे हैं जो उनकी आपूर्ति क्षमता को मजबूत करेगा। इसके साथ ही डीवीसी के देश भर के उपभोक्ताओं को भी इस समझौते के माध्यम से उपयोगकर्ता स्तर पर लाभ पहुंचाने की उम्मीद है। डीवीसी के उपभोक्ता सम्मेलन 2024 के दौरान इस समझौते को औपचारिक रूप दिया गया, जो 15-16 नवंबर को दो दिन का कार्यक्रम था। इसमें डीवीसी के समर्थन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के प्रतिनिधियों ने एक साथ धावा बोला। इस समझौते के माध्यम से डीवीसी ने एक प्रभावी तरीके से अपने होल्डिंग्स को मजबूती दी है और अपने उपभोक्ताओं के लिए एक सुविधा उपरांत दृष्टिकोण बनाया है।
बोइंग कंपनी अपने 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी
17 Nov, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एयरोस्पेस कंपनी बोइंग आगामी वर्ष में 8 अरब डॉलर का घाटा होने के चलते अपने कर्मचारियों में 10 फीसदी की कटौती कर सकती है, कटौती की घोषणा कंपनी ने हाल ही में की है। इसके परिणामस्वरूप करीब 17000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देने का फैसला किया गया है। यह फैसला मानव संसाधन में सबसे बड़ी छंटनी माना जा रहा है। कंपनी की यह कदम बढ़ती लागत को कम करने और वित्तीय स्थिति में सुधार करने की कोशिश का हिस्सा है। इसके अलावा बोइंग ने 2027 से 767 और 777एक्स विमानों के उत्पादन में रुकावट की घोषणा की है। यह डिसेशन बोइंग के उद्योग में शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल को बनाए रखने के लिए किया गया है। हालांकि कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस कदम को केवल अनिवार्य परिस्थितियों में लिया है और वह परियोजनाओं पर काम जारी रखने की कोशिश कर रही है। कर्मचारियों के संगठनों ने इस कदम की मुख्यता और स्थिति पर प्रभाव का खेमंय रखा है। कंपनी उम्मीद कर रही है कि उनके कठिन फैसलों से लागत को कम करने और वर्कफोर्स को संतुलित करने में मदद मिलेगी। यह संकेत देता है कि बोइंग निरंतर अपने उद्योग को सजीव रखने के लिए नये सुराही मानव संसाधन मोडल और कार्य प्रणाली का अध्ययन कर रहा है।
आदित्य बिड़ला ग्रुप ने निवेश विनिर्माण क्षमता बढ़ाने 20 अरब डॉलर का किया निवेश
17 Nov, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आदित्य बिड़ला ग्रुप ने अपनी एक बड़ी घोषणा की है, जिसमें 20 अरब डालर का भारी निवेश किया गया है ताकि वह विभिन्न सेक्टर्स में टॉप 2 कंपनियों में से एक बन सके। यह निवेश विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए किया गया है। ग्रुप की योजना है कि अगले दशक में अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता को 20 करोड़ टन तक बढ़ाएगा। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पिछले 36 वर्षों में 10 करोड़ टन की क्षमता विकसित की है और अब उसे और बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदित्य बिड़ला ग्रुप का व्यवसाय स्केल और दीर्घकालिक विकास पर आधारित है और वे हर व्यवसाय में नंबर एक या दो बनने की चाहत रखते हैं। उन्होंने अपने व्यवसाय के लंबे समय की दृष्टि से इस निवेश के महत्व को बताया। कंपनी ने ग्रुप के नोवेलिस के 6 अरब डालर का अधिग्रहण भी जिक्र किया, जिसे एक रणनीतिक निर्णय माना गया है। इस दौरान कई विवाद भी उठे, लेकिन जिस भविष्य में निवेश किया गया था, वह लाभकारी साबित हो गया है। आदित्य बिड़ला ग्रुप का यह निवेश उनकी
भारत का रत्न और आभूषण निर्यात 25000 करोड़ के पार
17 Nov, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने अक्टूबर माह में भारत के रत्न और आभूषण निर्यात में 9.18 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी के फलस्वरूप निर्यात राशि 2,998.04 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 25,194.41 करोड़ रुपये हो गई है। जीजेईपीसी ने बताया कि कटे और पॉलिश किए गए हीरे की मांग में सुधार के कारण निर्यात में इस तरह की वृद्धि देखी गई है। सीपीडी (कट और पॉलिश्ड डायमंड) का भी निर्यात अक्टूबर माह में 11.32 प्रतिशत बढ़कर 1,403.59 मिलियन अमरीकी डॉलर (11,795.83 करोड़ रुपये) हो गया है, जो पिछले साल की रिकॉर्ड की तुलना में अधिक है। जीजेईपीसी के एक अधिकारी ने इस वृद्धि को उद्योग के लिए एक स्वागत योग्य माना और उम्मीद जताई कि यह प्रवृत्ति जारी रहेगी। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर भी आशावाद जताई है और उसके वादे के प्रति भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के नेतृत्व में व्यापार, व्यवसाय और आपूर्ति श्रृंखलाओं में पुनरुद्धार के समर्थन से रत्न और आभूषणों की वैश्विक मांग को बढ़ावा मिलेगा। इस सफलता के साथ भारतीय रत्न और आभूषण उद्योग ने नए भागों में विस्तार के लिए कदम उठाने का निश्चय किया है।
भारत के इक्विटी बाजार ने चीन को पछाड़ा, निवेशकों को मिला बेहतर रिटर्न
16 Nov, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2000 से अब तक भारत के इक्विटी बाजार ने चीन के इक्विटी बाजार से भी ज्यादा रिटर्न्स दिए हैं। यह रिपोर्ट ड्यूश बैंक ने तैयार की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने शानदार आर्थिक प्रगति की है और इसके इक्विटी बाजार का प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है, लेकिन इसके मुकाबले में भारत के इक्विटी बाजार ने बेहतर रिटर्न्स दिए हैं।
भारत की इक्विटी बाजार ने सालाना 6.9 प्रतिशत के रिटर्न्स दिए
रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2000 से अब तक चीन के इक्विटी बाजार ने जहां सालाना औसतन 4.0 प्रतिशत के रिटर्न्स दिए हैं। वहीं भारत के इक्विटी बाजार ने इस अवधि के दौरान 6.9 प्रतिशत की सालाना दर से शानदार रिटर्न्स दिए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत का इक्विटी बाजार सबसे ज्यादा रिटर्न्स देने वाला बाजार रहा फिर चाहे वो उभरते हुए बाजार हों या फिर विकसित बाजार। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2024 में भारत और अमेरिका उन शीर्ष बाजारों में शामिल रहे, जो रिकॉर्ड हाई CAPE (Cyclically Adjusted Price to Earnings) अनुपात पर ट्रेडिंग कर रहे हैं।
भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी का मिल रहा निवेशकों को फायदा
अमेरिकी बाजार में इस तेजी की वजह तकनीकी प्रभुत्व और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को माना जा रहा है। वहीं भारत के इक्विटी बाजार में तेजी की वजह इसकी तेज आर्थिक विकास को माना जा रहा है। भारत की विकास दर को देखते हुए निवेशक बढ़-चढ़कर भारतीय शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं। वहीं चीन की अर्थव्यवस्था भी इन दिनों गिरावट के दौर से गुजर रही है। चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट की वजह उनके आयात-निर्यात के निराशाजनक प्रदर्शन को भी माना जा रहा है। चीन को यूरोप और अमेरिका के बाजारों में निर्यात के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
सीएनजी हो सकती है महंगी, सरकार ने घटाई नेचुरल गैस सप्लाई
16 Nov, 2024 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा कि सीएनजी कंपनियों को घरेलू गैस सप्लाई में और कटौती से उसके प्रॉफिट पर असर देखने को मिल सकता है. सरकार की तरफ से एक महीने में दूसरी बार रिटेल सीएनजी वेंडर्स को घरेलू लेवल पर उत्पादित सस्ती नेचुरल गैस की सप्लाई में कटौती की है. राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी और घरों में पाइप के जरिये रसोई गैस की रिटेल बिक्री करने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 16 नवंबर से घरेलू सप्लाई में करीब 20 प्रतिशत की कटौती की गई है.
इससे पहले 16 अक्टूबर से आपूर्ति में करीब 21 प्रतिशत की कटौती की गई थी. आईजीएल ने कहा, ‘गेल (इंडिया) लिमिटेड (घरेलू गैस आवंटन के लिए नोडल एजेंसी) से कंपनी को मिली एक अन्य सूचना के आधार पर यह बताया जाता है कि 16 नवंबर, 2024 से कंपनी को घरेलू गैस आवंटन में और कटौती की गई है.’ आईजीएल ने कहा कि बदले हुए घरेलू गैस आवंटन, पिछले आवंटन से करीब 20 प्रतिशत कम है, जिसका सीधा असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ेगा. सरकार के तय मूल्य (मौजूदा 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश तापीय यूनिट) पर आईजीएल को घरेलू गैस आवंटन मिलता है. इसका ऑप्शन आयातित गैस है, जिसकी कीमत घरेलू दर से दोगुनी है.
एक महीने में दो बार सप्लाई में कटौती और आईजीएल की तरफ से प्रॉफिट में कमी होने का इशारा दिये जाने के बाद आने वाले समय में सीएनजी की कीमत में इजाफा हो सकता है. दरअसल, सरकार ने वाहनों को सीएनजी की बिक्री करने वाली शहरी गैस वितरण कंपनियों को सस्ती गैस की आपूर्ति में पहले 21 प्रतिशत और अब 20 प्रतिशत की कटौती की गई है. सरकार के इस कदम के बाद कंपनियों की निर्भरता महंगे आयात किये जाने वाले ईंधन पर बढ़ जाएगी. सस्ती गैस में आई कमी की भरपाई के लिए कंपनियों को महंगी गैस खरीदनी होगी. इससे सीएनजी की कीमत बढ़ सकती हैं.
5 से 6 रुपये तक बढ़ सकता है रेट
पिछले दिनों जब सरकार की तरफ से सस्ती नेचुरल गैस की सप्लाई में कटौती की गई तो रेटिंग एजेंसी इक्रा की तरफ से संभावना जताई गई थी कंपनियां रिटेल प्राइस में 5 से 6 रुपये किलो का इजाफा कर सकती हैं. लेकिन करीब एक महीना होने के बाद भी कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया. लेकिन इस बार आईजीएल का यह बयान सामने आने के बाद कि इसका सीधा असर उसके प्रॉफिट पर पड़ेगा. अब सीएनजी की कीमत में इजाफा किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि प्रॉफिट को मेंटेन करने के लिए आईजीएल की तरफ से सीएनजी की कीमत में 5 से लेकर 6 रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है.
सोना 6000 और चांदी 12000, ट्रंप की जीत से क्यों घट रही है कीमतें?
16 Nov, 2024 04:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बाद भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है. देश के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर और सर्राफा बाजार में सोने का रेट करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे आ गया है. इसी तरह चांदी के रेट में भी करीब 12000 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई है. दोनों कीमती धातुओं के रेट में यह बड़ी गिरावट अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद आई है.
स्पॉट गोल्ड में 200 डॉलर से ज्यादा की गिरावट
ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी डॉलर एक साल के हाई लेवल पर पहुंच गया है और 10 साल के ट्रेजरी यील्ड में तेज उछाल आया है. सोने का डॉलर और बॉन्ड यील्ड के साथ उलटा संबंध रहता है, यही कारण है कि डॉलर चढ़ने के साथ गोल्ड फिसल रहा है. स्पॉट गोल्ड 200 डॉलर से ज्यादा गिर गया है. यह 5 नवंबर के 2,750.01 डॉलर प्रति औंस के हाई लेवल से फिसलकर 2,536.9 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर आ गया है.
एमसीएक्स में आई तेज गिरावट
एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर की चाल आमतौर पर ग्लोबल रेट से तय होती है. पिछले 10 दिन में इसमें भी तेजी से गिरावट आई है. 5 नवंबर को 79,181 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई लेवल से गिरकर यह 14 नवंबर को 73946 रुपये प्रति 10 ग्राम के लो लेवल पर आ गया. शुक्रवार को पब्लिक हॉलीडे के कारण एमसीएक्स (MCX) बंद रहा था.
सोने की कीमत का आगे क्या होगा?
आने वाले समय में गोल्ड का रेट ऊपर जाएगा या नीचे आएगा? इस पर जानकारों का कहना है कि इसका प्रमुख ट्रिगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दर को लेकर अपनाया जाने वाला रुख रहेगा. यदि फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में कटौती की रफ्तार तेज होती है तो सोने की कीमत में उछाल आने की उम्मीद है. लेकिन यदि अमेरिकी केंद्रीय बैंक महंगाई दर बढ़ने के कारण ब्याज दर को कम नहीं करता है तो सोने की कीमत में घर-बढ़ का सिलसिला बना रह सकता है.
ब्याज दर में कमी गोल्ड के लिए अच्छा संकेत
ध्यान देने वाली बात यह है कि ब्याज दर में कमी गोल्ड की कीमत के लिए अच्छा संकेत है. पिछले दो महीने में फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. अमेरिका की तरफ से जारी हालिया बेरोजगारी के आंकड़ों के बाद फेड रिजर्व ब्याज दर में और कटौती के बारे में विचार कर सकता है. आंकड़ों के अनुसार 9 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में बेरोजगारी दर में गिरावट आई है.
सर्राफा बाजार का हाल
सर्राफा बाजार का रोजाना रेट जारी करने वाली वेबसाइट https://ibjarates.com पर भी पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से सोने और चांदी के रेट में गिरावट देखी जा रही है. 30 अक्टूबर को 24 कैरेट वाला गोल्ड चढ़कर 79681 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई लेवल पर पहुंच गया था. लेकिन 14 नवंबर को बंद हुए सेशन में यही गिरकर 73739 रुपये प्रति ग्राम पर आ गया है. इसी तरह चांदी 30 अक्टूबर को 98340 रुपये प्रति किलो के लेवल पर देखी गई थी. लेकिन 14 नवंबर को 12000 रुपये से ज्यादा गिरकर 87103 रुपये प्रति किलो पर आ गई है.
8 से 10 प्रतिशत तक गिर सकता है रुपया: SBI रिपोर्ट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के साथ रुपये में 8 से 10 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है. शुक्रवार को रुपया 84.48 के ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया. 'US Presidential Election 2024: How Trump 2.0 Impacts India's and Global Economy' शीर्षक वाली एसबीआई की रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले थोड़े समय के लिए गिरावट आ सकती है लेकिन इसमें फिर से मजबूती आने की उम्मीद है.
दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकाल में रुपये का हाल
साल 2012 से लेकर 2016 तक बराक ओबामा के अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान रुपया करीब 29 प्रतिशत गिर गया था. इसके बाद 2016 से 2020 तक ट्रंप के शासनकाल में रुपये में 11 प्रतिशत की गिरावट आई थी. इसके बाद 2020 से 2024 तक बाइडेन के कार्यकाल में यह 14.5 प्रतिशत टूटा है. अब पिछले एक महीने के दौरान रुपये में करीब 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई है.
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
16 Nov, 2024 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी होते है। देश की मुख्य तेल कंपनियां इनकी कीमतों को अपडेट करती है। क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर इनके दाम तय होते हैं।
चूंकि, देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग होते हैं। ऐसे में गाड़ीचालक को सलाह दी जाती है कि वह लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवाएं। आपको बता दें कि मार्च 2024 से सभी शहरों में इनके दाम स्थिर बने हुए हैं। नए अपडेट के अनुसार, आज भी सभी शहरों में इनके दाम जस के तस बने हुए हैं।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
कैसे चेक करें लेटेस्ट रेट
तेल कंपनियों की वेबसाइट और ऐप्स से लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा RSP स्पेस पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर 92249 92249 पर भेजना होगा। इसके बाद उन्हें रिप्लाई में लेटेस्ट रेट पता चल जाएगा। अगर आपको पेट्रोल पंप का डीलर कोड नहीं पता है तो आप तेल कंपनियों की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।
SBI ने बिजनेस लोन की सीमा बढ़ाई, अब तुरंत मिल सकता है 5 करोड़ रुपये तक का लोन, जानें डिटेल
15 Nov, 2024 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र के लिए अपनी तत्काल ऋण योजना के तहत लोन लिमिट को 5 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
"MSME सहज - एंड टू एंड डिजिटल इनवॉइस फाइनेंसिंग" योजना के अंतर्गत ग्राहक बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे, और दस्तावेजीकरण तथा स्वीकृत ऋण का वितरण महज 15 मिनट में किया जाएगा।
एसबीआई अध्यक्ष सीएस सेट्टी द्वारा साझा जानकारी के तहत
एसबीआई के अध्यक्ष सीएस सेट्टी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले वर्ष से 5 करोड़ रुपये तक के क्रेडिट लिमिट के लिए डेटा आधारित मूल्यांकन की प्रक्रिया लागू की गई है। उन्होंने कहा कि MSME शाखा में आने वाले किसी भी ग्राहक को केवल अपना पैन और जीएसटी डेटा साझा करने की अनुमति देनी होगी, जिसके बाद स्वीकृति 15 से 45 मिनट के भीतर प्रदान की जा सकती है।
उन्होंने यह भी बताया कि एसबीआई MSME ऋण की प्रक्रिया को सरल बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और इसे कैश फ्लो आधारित बनाया गया है।
3 साल में सबसे बड़ी गिरावट- जानिए अब अचानक ऐसा क्यों हो रहा है
15 Nov, 2024 02:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विदेशी बाजारों की तरह भारत में भी सोने की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. घरेलू बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1200 रुपये गिरकर 75,813 रुपये पर आ गया है. वहीं, इस हफ्ते सोने की कीमतों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. तीन साल में किसी भी हफ्ते में यह सबसे बड़ी गिरावट है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतें 2,562.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं.
सोने की कीमतों में गिरावट क्यों आ रही है?
विदेशी बाजार में सोने की कीमतें गिरकर 2,562.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं. जो 12 सितंबर 2024 के बाद इसका सबसे निचला स्तर है. सोने की कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह डॉलर का मजबूत होना है. क्योंकि रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म होने की उम्मीदें अब बढ़ गई हैं. इसीलिए सुरक्षित निवेश मांग में भी गिरावट आई है. साथ ही डॉलर के मजबूत होने से भी सोने की कीमतों पर दबाव जारी है.