व्यापार
एप्पल जल्द ही आईफोन पर दे सकता है एआई फीचर
5 Feb, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । गूगल और सैमसंग ने एआई फीचर वाले अपने स्मार्टफोन्स बाजार में पेश कर दिए हैं। गूगल पिक्सल 8 और सेमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज में तमाम एआई फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स की वजह से कहीं ना कहीं एप्प्ल पिछड़ रहा है। एप्पल के लेटेस्ट फोन में इस तरह का कोई एआई फीचर नहीं दिया गया है। हालांकि, जल्द ही एप्पल आईफाेन में भी एआई का फीचर दिया जा सकता है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि कंपनी जनरेटिव एआई सॉफ्टवेयर फीचर्स पर काम कर रही है। इस हफ्ते हुई बैठक में बताया गया है कि वो जनरेटिव एआई सॉफ्टवेयर फीचर पर काम कर रहे हैं। ये फीचर्स इस साल के अंत तक ग्राहकों को मिल सकते हैं। ये पहला मौका नहीं है जब एप्पल के जनरेटिव एआई पर काम करने की जानकारी सामने आई है। इससे पहले मार्क गुरमैन ने जानकारी दी थी कि आईओएस 18 एप्पल के आईओएस हिस्ट्री में सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है। यानी आईओएस 18 में एआई फीचर देखने को मिल सकता है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बैजूस के कर्मचारियों को नहीं मिला जनवरी महीने का वेतन
5 Feb, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय एडटेक स्टार्टअप बैजूस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। भारी दिक्कतों से जूझ रही बैजूस के कर्मचारियों को पिछले महीने जनवरी का वेतन अब तक नहीं मिला है। सूत्रों के अनुसार लिक्विडिटी की खराब स्थिति के बीच कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है जबकि बैजूस ने पिछले महीने दिसंबर में आश्वासन दिया था कि हर महीने के पहले दिन उनके खाते में वेतन आ जाएगा। कंपनी ने कर्मचारियों को जो मेल भेजा था, उसमें कहा था कि दिसंबर का वेतन 2 जनवरी को आएगा और जनवरी का 1 फरवरी को। हालांकि 1 फरवरी भी बीत गया और कर्मचारियों को वेतन अब तक नहीं मिला है। इस मामले में बैजूस से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। बैजूस के अमेरिकी यूनिट ने डेलावेयर की अमेरिकी अदालत में चैप्टर 11 बैंकरप्सी प्रोसिडिंग्स के लिए अप्लाई किया है। इस यूनिट पर 1 अरब से लेकर 10 अरब डॉलर तक की देनदारियों होने की बात कही गई है। अदालत में दायर याचिका के अनुसार बैजूस की अल्फा यूनिट ने अपने एसेट्स 50 करोड़ से 1 अरब डॉलर की रेंज में लिस्ट किए हैं। अनुमानित लेनदारों की संख्या 100 से 199 के बीच दिखाई गई है।
आयकर में छूट क्यों नहीं मिली, वित्त मंत्री ने खोले राज
5 Feb, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 पेश करने के बाद टैक्स को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आखिरी आयकर में छूट और टैक्स स्लैब में बदलाव क्यों नहीं किया गया। वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दो दिन बाद इस राज से पर्दा हटा दिया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि अंतरिम बजट 2024 में आयकर में छूट या टैक्स स्लैब में बदलाव पर फैसला लेने का समय नहीं था। टैक्स के साथ ही कई और सेक्टर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स को पहले की तरह ही समान रखने का प्रस्ताव दिया था। बकाया टैक्स डिमांड वाले लोगों को राहत देते हुए वित्त मंत्री स्माल, नॉन- रिजॉल्वेबल और डिस्प्यूट डायरेक्ट टैक्स डिमांड को वापस लेने का प्रस्ताव रखा था। इसका मतलब है कि वित्त वर्ष 2009-10 तक की अवधि के लिए 25,000 रुपये तक की टैक्स डिमांड और वित्त वर्ष 2011 से 2015 के लिए 10 हजार रुपये तक की टैक्स डिमांड वापस ले ली जाएगी। सीतारमण ने कहा कि व्यापार और जीवन में आसानी के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ बकाया टैक्स डिमांड 1962 की हैं, जो अभी रिकॉर्ड में दर्ज हैं, जिस कारण टैक्सपेयर्स को चिंता हो रही और रिफंड होने में भी दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि इस छूट से करीब 1 करोड़ टैक्सपेयर्स को लाभ पहुंचेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने टैक्स को कम और तर्कसंगत बनाया है। नई टैक्स व्यवस्था के तहत अब 7 लाख रुपये तक की आय वाले टैक्सपेयर्स के लिए कोई देनदारी नही है।
अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर एमपीवी
5 Feb, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी अर्टिगा 7 सीटर एमपीवी (मल्टी पर्पस व्हीकल) है। अपने न्यू जनरेशन मॉडल में ये कार बेहतर माइलेज, शानदार इंटीरियर और बेहतर फीचर्स के साथ आ रही है। यह कार एक एसयूवी और एक एमपीवी दोनों की जरूरतों को पूरा करती है।
अर्टिगा में 1.5-लीटर के15सी स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है। किआ कैरेंस भी एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल 7 सीटर कार है। इसमें कंपनी तीन तरह के इंजन दिए गए हैं जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन में 160PS की पॉवर के साथ कैरेंस का पॉवर आउटपुट अपने कम्पटीशन में सबसे बेहतर है। किआ कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 18.90 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इस लिस्ट में अगली 7-सीटर कार महिंद्रा बोलेरो है। यह अपने दमदार परफॉरमेंस, मजबूती और बड़े केबिन स्पेस के चलते ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।
बोलेरो 9.79 लाख रुपये से 10.80 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इस लिस्ट में पांचवा नाम महिंद्रा की एक्सयूवी700 का है। इसे भी 7-सीटर सेगमेंट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जिसकी कीमत 14.03 लाख रुपये से शुरू होकर 26.57 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन एसयूवी भी 7 सीटर सेगमेंट में अपनी धाक जमा चुकी है। इसे खरीदने के लिए अलग अलग वेरिएंट के मुताबिक, 13.26 लाख रुपये से लेकर 24.53 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत खर्च पड़ेगी।
एफपीआई ने जनवरी में ऋण बाजार में डाले 19,800 करोड़
4 Feb, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जनवरी में देश के ऋण या बॉन्ड बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 19,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह बॉन्ड बाजार में एफपीआई के प्रवाह का छह साल में सबसे उच्च मासिक स्तर है। भारत सरकार के बॉन्ड को जेपी मॉर्गन इंडेक्स में शामिल किए जाने के बाद एफपीआई का भारतीय बॉन्ड बाजार के प्रति आकर्षण बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर एफपीआई ने अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ने के बीच जनवरी में भारतीय शेयरों से 25,743 करोड़ रुपये निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार जनवरी में एफपीआई ने बॉन्ड बाजार में 19,836 करोड़ रुपये डाले हैं। यह जून, 2017 के बाद उनके निवेश का सबसे उच्च मासिक स्तर है। उस समय उन्होंने बॉन्ड बाजार में 25,685 करोड़ रुपये डाले थे। इससे पहले दिसंबर में एफपीआई ने बॉन्ड में 18,302 करोड़ रुपये, नवंबर में 14,860 करोड़ और अक्टूबर में 6,381 करोड़ रुपये डाले थे। बाजार के जानकारों ने कहा कि भारत के निश्चित आय बाजार में एफपीआई का प्रवाह जून में 2.39 अरब डॉलर रहा है। भारत सरकार के बॉन्ड को जेपी मॉर्गन इंडेक्स में शामिल किए जाने की वजह से यह निवेश आया है। जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी ने पिछले साल सितंबर में घोषणा की थी कि वह जून, 2024 से भारत सरकार के बॉन्ड को अपने उभरते बाजार के बेंचमार्क में जोड़ेगी। इस ऐतिहासिक कदम से इसके बाद के डेढ़ से दो साल में भारत को 20 से 40 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित करने में मदद करेगी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में घोषणा की है कि वित्त वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटे को कम कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5.1 प्रतिशत पर लाया जाएगा। यह घोषणा भी बॉन्ड बाजार की दृष्टि से सकारात्मक है। कुल मिलाकर, 2023 में एफपीआई ने शेयरों में 1.71 लाख करोड़ रुपये और ऋण या बॉन्ड बाजार में 68,663 करोड़ रुपये डाले थे। इस तरह पूंजी बाजार में उनका कुल निवेश 2.4 लाख करोड़ रुपये रहा था।
सेंसेक्स की प्रमुख 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 2.90 करोड़ बढ़ा
4 Feb, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बीते सप्ताह स्थानीय शेयर बाजार में उछाल के बीच सेंसेक्स की प्रमख 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। सेंसेक्स की प्रमुख 10 कंपनियों में से आठ रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं भारती एयरटेल और आईटीसी का मूल्यांकन घट गया। प्रमुख 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के संयुक्त बाजार मूल्यांकन में कुल 2,90,267.98 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,38,290.85 करोड़ रुपये बढ़कर 19,72,028.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सप्ताह के दौरान 57,867.9 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 14,51,307.84 करोड़ रुपये हो गया। एसबीआई की बाजार हैसियत 33,467.29 करोड़ रुपये बढ़कर 5,80,456.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 26,153.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,97,490.91 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 10,522.67 करोड़ रुपये बढ़कर 7,19,033.83 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का पूंजीकरण 9,566.79 करोड़ रुपये बढ़कर 7,03,024.44 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 8,771.34 करोड़ रुपये बढ़कर 10,98,772.65 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 5,627.27 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,76,601.44 करोड़ रुपये हो गई। इस रुख के विपरीत आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 18,931.64 करोड़ रुपये घटकर 5,49,330.64 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल के मूल्यांकन में 5,231.18 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,47,176.65 करोड़ रुपये पर आ गया। प्रमुख 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।
आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा और वैश्विक रुझान तय करेंगे बाजार की चाल
4 Feb, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की चाल बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणामों, वैश्विक रुझान और ब्याज दर पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्णय से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों का कहना है कि अंतरिम बजट और अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीतिगत निर्णय के बाद अब बाजार भागीदारों का ध्यान केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा पर है। घरेलू मोर्चे पर मौद्रिक नीति समिति की बैठक छह-आठ फरवरी को होने वाली है। कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर भी सभी की नजरें रहेंगी। इस सप्ताह भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, नेस्ले, ल्यूपिन और टाटा पावर अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजार भागीदार डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजर रखेंगे। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की गतिविधियां भी महत्वपूर्ण रहेंगी। बाजार के जानकार कहते हैं कि अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों और अंतरिम बजट के बाद सभी की नजरें इस सप्ताह आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर होंगी। एक अन्य बाजार विशेषज्ञ कहते हैं कि अब बाजार का ध्यान चालू वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगा। आने वाले दिनों में अशोक लेलैंड, भारती एयरटेल, अपोलो टायर्स, नेस्ले, ग्रासिम, एलआईसी जैसी कई कंपनियां अपने नतीजे घोषित करेंगी। हमारा अनुमान है कि इस सप्ताह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा। सभी की निगाह कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर रहेंगी। वैश्विक मोर्चे पर हमारा अनुमान है कि अमेरिकी बाजार में उछाल से स्थानीय शेयर बाजारों को भी मजबूती मिलेगी।
देश को मैन्यूफैक्चरिंग महाशक्ति बनाना उद्देश्य: गोयल
4 Feb, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना उद्योगों के लिए केवल शुरुआत होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएलआई लागू करने का उद्देश्य भारत को मैन्यूफैक्चरिंग महाशक्ति बनाना है और इसके लिए अभी एक लंबी यात्रा तय करनी है। उन्होंने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से कहा कि हम आपको पीएलआई के जरिये सरकारी सब्सिडी पर निर्भर नहीं बनाना चाहते हैं। यह सिर्फ एक शुरुआत की तरह है। केंद्रीय मंत्री ने सुझाव दिया कि उद्योग धीरे-धीरे वैश्विक बाजारों पर ध्यान केंद्रित करे और भारत के बड़े घरेलू बाजार के आराम से बाहर आए। उन्होंने कहा कि अधिक दूरदर्शी प्रयास से पैमाना, मात्रा और लागत प्रभावशीलता बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम आपके सहयोगी और साझेदारों की भी तलाश कर रहे हैं। बैठक में औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के एक अधिकारी ने कहा कि पीएलआई को लेकर कुछ समस्याएं सामने आई हैं और सरकार इनको लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से घरेलू स्तर पर मोबाइल और व्हाइट गुड्स जैसे क्षेत्रों में मूल्यवर्धन हुआ है। बैठक में उद्योग जगत के 1,200 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैजूस के कर्मचारियों को नहीं मिला जनवरी महीने का वेतन
4 Feb, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय एडटेक स्टार्टअप बैजूस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। भारी दिक्कतों से जूझ रही बैजूस के कर्मचारियों को पिछले महीने जनवरी का वेतन अब तक नहीं मिला है। सूत्रों के अनुसार लिक्विडिटी की खराब स्थिति के बीच कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है जबकि बैजूस ने पिछले महीने दिसंबर में आश्वासन दिया था कि हर महीने के पहले दिन उनके खाते में वेतन आ जाएगा। कंपनी ने कर्मचारियों को जो मेल भेजा था, उसमें कहा था कि दिसंबर का वेतन 2 जनवरी को आएगा और जनवरी का 1 फरवरी को। हालांकि 1 फरवरी भी बीत गया और कर्मचारियों को वेतन अब तक नहीं मिला है। इस मामले में बैजूस से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। बैजूस के अमेरिकी यूनिट ने डेलावेयर की अमेरिकी अदालत में चैप्टर 11 बैंकरप्सी प्रोसिडिंग्स के लिए अप्लाई किया है। इस यूनिट पर 1 अरब से लेकर 10 अरब डॉलर तक की देनदारियों होने की बात कही गई है। अदालत में दायर याचिका के अनुसार बैजूस की अल्फा यूनिट ने अपने एसेट्स 50 करोड़ से 1 अरब डॉलर की रेंज में लिस्ट किए हैं। अनुमानित लेनदारों की संख्या 100 से 199 के बीच दिखाई गई है।
पेटीएम से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रहे ग्राहक
4 Feb, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों का पालन नहीं करने के कारण पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है। इससे पेटीएम पेमेंट बैंक का उपयोग करने वाले बहुत से ग्राहक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। ग्राहकों को दिक्कत ना हो इसके लिए पेटीएम के प्रतिनिधि व्यापारियों तक पहुंच रहे हैं और उनकी जमा राशि को अन्य बैंकों में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। हालांकि आरबीआई के फैसले से पेटीएम के प्रतिद्वंद्वियों को फायदा हो रहा है। पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ आरबीआई के कार्रवाई का फायदा गूगल पे और फोनपे जैसी उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां उठा रही हैं। ये दोनों ही कंपनियां बिना किसी लागत के पेटीएम अकाउंट को अपने प्लेटफॉर्म पर पोर्ट करने के अवसर का उपयोग कर हैं। गूगल पे पर भी ऐसे यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पेटीएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 1 फरवरी को शेयर बाजार विश्लेषकों को बताया था कि लगभग 4 करोड़ व्यापारियों को अन्य बैंकों में ट्रांसफर करने की आवश्यकता होगी और यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अकाउंट होल्डर परिवार के सदस्यों को जमा राशि भी ट्रांसफर कर रहे हैं। कई मोबाइल फोन खुदरा विक्रेताओं ने पेटीएम से पेमेंट स्वीकार करना बंद कर दिया है।
Rupay क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल तो जाने इसके फायदे
3 Feb, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। भले ही हमें इसे इस्तेमाल करना आसान लगता होता है। मगर जितना ज्यादा आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च करते हैं, उतना ही अधिक आप कर्ज के जाल में फंसते जाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें।इस स्थिति में रुपे क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट तरीके से उपयोग करना आपको कई लाभ दे सकता है। आपको बता दें कि RuPay क्रेडिट कार्ड नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा पेश किया था। बैंक एनपीसीआई के साथ साझेदारी में रुपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी कर सकते हैं।
RuPay क्रेडिट कार्ड के फायदे
RuPay क्रेडिट कार्ड पर ट्रांजैक्शन शुल्क वीजा और मास्टर कार्ड के मुकाबले कम होता है। इसका कारण ये है कि बैंक विदेशी क्रेडिट कार्ड कंपनियों के लिए ट्रांजैक्शन शुल्क डॉलर में तय करते हैं। वहीं RuPay के स्वदेशी कार्ड होने के कारण इसपर शुल्क रुपये में लगता है।NPCI ने इस कार्ड को सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी मजबूत बनाया है, ताकि कस्टमर्स को धोखाधड़ी और स्कैम से सुरक्षा मिल सकें।RuPay कार्ड की मदद से पेमेंट या ट्रांजैक्शन करने पर ये काफी तेज और स्मूथ होता है। इसका कारण ये है कि इसके सर्वर भारत में स्थित हैं।रुपे कार्ड का इस्तेमाल करके अलग अलग यूपीआई ऐप्स की मदद से पेमेंट करना बहुत आसान है, क्योंकि आप आराम से इसे अपने UPI लिंक कर सकते हैं।RuPay कार्ड पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी काफी कम लगता है, इसके साथ ही इसकी ज्वाइनिंग फीस 500 रुपये से भी कम है।RuPay क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल आप रेस्तरां, बिजनेस, होटलों पर भी आसानी से तक सकते हैं।
RuPay क्रेडिट कार्ड की सीमाएं
विदेशों में इसका इस्तेमाल थोड़ा कम ही किया जा सकता है, क्योंकि फिलहाल रुपे क्रेडिट कार्ड की विदेशों में POM पर सीमित स्वीकृति है। मगर रिजर्व बैंक भारत के बाहर इस क्रेडिट कार्ड की स्वीकार्यता का दायरा बढ़ाने के लिए RuPay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड का लॉन्च करने का विचार कर रही है।RuPay कार्ड में आपको वीजा या मास्टरकार्ड की तुलना में कम क्रेडिट लीमिट मिलती हैं। ऐसे में बड़ी खरीदारी में ये बाधा ला सकता है।अलग-अलग बैंक की रुपे कार्ड की लीमिट अलग-अलग है, ऐसे में आपको बेस्ट ऑप्शन खोजने के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है।
विदेशी मुद्रा भंडार में हुई 591 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी
3 Feb, 2024 02:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
RBI ने शुक्रवार को कहा कि 26 जनवरी को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 591 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 616.733 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।वहीं पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में, कुल भंडार 2.795 बिलियन अमेरिकी डॉलर गिरकर 616.143 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।अक्टूबर 2021 में देश की विदेशी मुद्रा निधि 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। पिछले साल से वैश्विक विकास के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की रक्षा के लिए निधि को तैनात किया था, जिससे भंडार प्रभावित हुआ।आंकड़ों में कहा गया है कि 26 जनवरी को समाप्त सप्ताह के लिए, विदेशी मुद्रा संपत्ति, भंडार का एक प्रमुख घटक, 289 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 546.144 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।डॉलर के संदर्भ में व्यक्त, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की सराहना या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है।
अमेजन के पांच करोड़ शेयर बेचेंगे जेफ बेजोस
3 Feb, 2024 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अगले 12 महीनों में कंपनी के 50 मिलियन (5 करोड़) शेयरों को बेचने की योजना बना रहे हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 171.8 डॉलर प्रति शेयर की मौजूदा कीमत पर अमेजन के इन शेयरों की कुल वैल्यू 8.6 अरब डॉलर है।कंपनी की एक नई वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, शेयरों की यह बिक्री योजना पिछले साल 8 नवंबर को शुरू की गई थी और यह प्रक्रिया 31 जनवरी, 2025 तक पूरी हो जाएगी। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उम्मीद से अधिक बिक्री दर्ज करने के बाद अमेजन के शेयर शुक्रवार को लगभग 8% चढ़ गए।
कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद बीती तिमाही में अमेजन की ऑनलाइन बिक्री में सबसे बड़ा इजाफा हुआ है। बीते साल अमेजन के शेयरों में 80 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दिखी थी और इसने बेंचमार्क इंडेक्स एसएंडपी 500 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया था। बेजोस ने 1994 में अमेजन की स्थापना की थी।ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बेजोस वर्तमान में 185 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। दूसरी ओर, जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने भी पिछले साल अमेजन में अपने 25% शेयर (6.53 करोड़ शेयर) बेटे थे। अब उनकी अमेजन में हिस्सेदारी घटकर 1.9 प्रतिशत रह गई है।
तेल कंपनी ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम
3 Feb, 2024 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नए साल का दूसरा महिना शुरू हो गया है। हर रोज की आज भी सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमत अपडेट हो गई है। आपको बता दें कि रोज सुबह 6 बजे यह कीमतें अपडेट हो जाती है।जैसा ही हम जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय होती है। देश की सरकारी तेल कंपनियों यानी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इनकी कीमतों पर टैक्स, वैट, कमीशन आदि लगाते हैं।
सरकार मध्यम आय वर्ग की मदद करने योजना शुरू करेगी
2 Feb, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वित्त मंत्री ने कहा कि विभिन्न चुनौतियों के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को लागू किए जाने से तीन करोड़ मकानों के करीब का लक्ष्य हासिल हो गया है। अगले पांच वर्षों में दो करोड़ अन्य मकानों का लक्ष्य है। सरकार मध्यम आय के लोगों की मदद करने के लिए योजना शुरू करेगी। यह योजना किराए के घरों या झुग्गी-बस्ती या चालों या अवैध कालोनी के लोगों के लिए शुरू की गई है ताकि वे अपना मकान बना सकें या खरीद सकें। इससे अवैध कब्जे वाला क्षेत्र मुक्त होगा और ऐसे क्षेत्रों का पुनर्विकास करना आसान होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि मेट्रो रेल और नमो भारत से परिवहन विशेष तौर पर सार्वजनिक परिवहन उन्मुख विकास को बढ़ावा मिलेगा और इससे शहरों में परिवर्तन तेजी से होगा। 2024-25 के अंतरिम बजट में आवासीय सुविधा के साथ महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया गया। इसके तहत पीएम आवास योजना के जरिये महिलाओं का सशक्तीकरण होगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 70 से अधिक मकान महिलों को एकल या संयुक्त स्वामित्व के तहत दिए गए गए हैं। इससे उनका स्वाभिमान बढ़ा है।