व्यापार
वित्त वर्ष 2024-25 में महंगाई दर के 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान: आरबीआई
9 Feb, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 में मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। जो चालू वित्त वर्ष 2023-24 के 5.4 प्रतिशत के अनुमान की तुलना में कम है। केंद्र ने आरबीआई को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रहे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने पाया कि घरेलू आर्थिक गतिविधियां अच्छी है।
निवेश की मांग में तेजी, आशावादी व्यापारिक भावनाओं तथा बढ़ते उपभोक्ता विश्वास से इस पूरा समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ मुद्रास्फीति के मोर्चे पर बड़े तथा बार-बार आने वाले खाद्य मूल्यों के झटके महंगाई में कमी की गति को बाधित कर रहे हैं जो मुख्य मुद्रास्फीति को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा, अगले साल मानसून के सामान्य रहने पर 2024-25 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसके पहली तिमाही में पांच प्रतिशत, दूसरी तिमाही में चार प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.6 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। जोखिम दोनों तरफ बराबर है। दास ने महंगाई को कम करने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि एमपीसी ने रेपो दर को 6.50 प्रतिशत पर यथावत रखने का फैसला किया है।
ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने की जाने प्रोसेस
9 Feb, 2024 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नेशनल सेविंग्स ऑर्गेनाइजेशन ने वर्ष 1968 में पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम शुरू की थी। यह एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है। इसमें ब्याज दर के साथ यूजर्स को इनकम टैक्स बेनिफिट का लाभ भी मिलता है।अगर आप भी पीपीएफ में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए अकाउंट ओपन करना होगा।अब पीपीएफ अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस काफी आसान हो गया है। इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट कैसे ओपन करें
आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपना बैंक अकाउंट लॉग-इन करें।
अब ‘Open a PPF Account’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आप ‘Self Account’ पर क्लिक करें। अगर आप माइनर के लिए अकाउंट ओपन कर रहे हैं तब ‘Minor Account’ को सेलेक्ट करें।
अब आपको फॉर्म में सभी डिटेल्स भरना है।
आप 1 साल में कितना अमाउंट भरना है वो भरकर फॉर्म को सबमिट करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को भरें।
इस तरह आपका पीपीएफ अकाउंट ओपन हो जाएगा। आपको स्क्रीन पर पीपीएफ अकाउंट शो होगा और रजिस्टर्ड ई-मेल पर अकाउंट की डिटेल्स आ जाएगी।
पीपीएफ अकाउंट की पात्रता
भारतीय निवासी ही पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
18 वर्ष से कम उम्र के माइनर का अकाउंट कोई व्यस्क द्वारा ही खोला जा सकता है।
पीपीएफ अकाउंट से पैसे विड्रॉ कैसे करें
पीपीएफ अकाउंट से पैसे विड्रॉ करने के लिए आपको सभी डिटेल्स के साथ Form C भरना होगा। इस फॉर्म को आप पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। Form C को भरने के बाद जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है वहां जमा कर दें। इसके बाद आप पीपीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 71,200 अंक पर पहुंचा
9 Feb, 2024 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी 9 फरवरी 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। पिछले कारोबारी सत्र में भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।कल भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान किया था। इस बार भी बैठक ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है। बता दें कि रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। फरवरी 2023 में रेपो रेट में बदलाव किया गया था।आज सेंसेक्स 100.94 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 71,327.49 अंक पर खुला और निफ्टी 14.00 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,704 अंक पर पहुंच गया।निफ्टी पर लगभग 1536 शेयर हरे और 750 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।निफ्टी पर आज पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सिप्ला, ओएनजीसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, आईटीसी, भारती एयरटेल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर रहे।सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, भारती एयरटेल, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक लाल निशान पर हैं।
एचडीएफसी बैंक ने सस्टेनेबल बांड इश्यू से जुटाए 300 मिलियन डॉलर
8 Feb, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एचडीएफसी बैंक ने कहा कि उसने अपने पहले सस्टेनेबल वित्त डॉलर-मूल्य वाले बांड इश्यू के माध्यम से 300 मिलियन डॉलर जुटा लिए हैं। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश के सबसे बड़े निजी ऋणदाता ने अपने तीन साल के स्थिरता बांड की कीमत 5.196 फीसदी यील्ड रखी थी। यह तीन-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी उपज पर 95 आधार अंक (बीपीएस) है। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि यूएस ट्रेजरी पर 108 आधार अंकों के अंतर के साथ पांच साल की अवधि के लिए अतिरिक्त 450 मिलियन डॉलर जुटाए गए हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जो सरकार के स्वामित्व में है, ने जनवरी की शुरुआत में अपने 10 बिलियन डॉलर के मध्यम अवधि के नोट कार्यक्रम के हिस्से के रूप में पांच साल का पेपर जारी करके अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के एक समूह से 600 मिलियन डॉलर जुटाए। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वह सबसे पहले इस रकम का इस्तेमाल हरित और सामाजिक ऋणों के वित्तपोषण के लिए करेगा और बाकी का उपयोग सामान्य बैंकिंग गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए करेगा। एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड-ट्रेजरी अरूप रक्षित ने छोटे और मध्यम उद्यमों का जिक्र करते हुए कहा कि स्थायी वित्त बांड के माध्यम से जुटाए गए धन को इलेक्ट्रिक वाहनों, एसएमई और किफायती आवास के लिए ऋण देने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक नीति के मुख्य बिंदू
8 Feb, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा घोषित द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के मुख्य बिंदू इस प्रकार हैं:
* नीतिगत दर या रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार।
* वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो चालू वित्त वर्ष के 7.3 प्रतिशत के अनुमान से कम है।
* चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति औसतन 5.4 प्रतिशत रहेगी। 2024-25 में यह घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ जाएगी।
* ब्याज दरों में कटौती का लाभ अभी पूरी तरह उपभोक्ताओं को नहीं मिली है।
* मौजूदा आर्थिक गति अगले वित्त वर्ष में भी बरकरार रहेगी।
* रबी बुवाई में सुधार, विनिर्माण क्षेत्र में निरंतर लाभप्रदता, 2024-25 में आर्थिक गतिविधि का समर्थन करने के लिए सेवाएं मजबूत।
* निवेश चक्र गति पकड़ रहा है, निजी क्षेत्र के पूंजीगत व्यय में सुधार के संकेत।
* भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, निरंतर वृद्धि पथ पर आत्मविश्वास से प्रगति कर रही है।
* सरकार राजकोषीय के सुदृढ़ीकरण पथ पर कायम है; घरेलू आर्थिक गतिविधियां मजबूत।
* खाद्य पदार्थों की कीमतों में अनिश्चितता का मुख्य मुद्रास्फीति पर प्रभाव जारी है।
* भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से आपूर्ति शृंखला पर असर पड़ रहा है, जिससे जिंस की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है।
* विदेशी मुद्रा भंडार 622.5 अरब अमेरिकी डॉलर; विदेशी दायित्वों को पूरा करने के लिए संतोषजनक।
* घरेलू वित्तीय प्रणाली स्वस्थ बही-खाते के साथ मजबूत बनी हुई है।
* विनियमित संस्थाओं को अनुपालन, उपभोक्ता हित संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।
* आरबीआई खराब या सीमित इंटरनेट संपर्क वाले क्षेत्रों में लेनदेन के लिए सीबीडीसी-रिटेल में एक ऑफ लाइन कार्यक्षमता शुरू करेगा।
* चालू वित्त वर्ष में भारतीय रुपये की विनिमय दर काफी स्थिर रही।
* मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक तीन से पांच अप्रैल को होगी।
पेटीएम मुद्दे से निपटना आरबीआई का काम: वित्तीय सेवा सचिव
8 Feb, 2024 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी का कहना है कि पेटीएम मुद्दे से निपटना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का काम है और सरकार का वर्तमान में इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पेटीएम पेमैंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) एक छोटी वित्तीय इकाई है और इसमें कोई प्रणालीगत स्थिरता संबंधी चिंता नहीं है। गैर-अनुपालन पर चिंताओं के बीच आरबीआई ने पीपीबीएल के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। उसे 29 फरवरी के बाद जमा, प्रीपेड उपकरणों और ई-वॉलेट से संबंधित कोई भी सेवा प्रदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उसे नए ग्राहकों को जोड़ने से भी रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह नियामक द्वारा की गई कार्रवाई है। वे बैंकों को विनियमित करते हैं। जहां तक पेटीएम के खिलाफ कार्रवाई की बात है तो सरकार के पास अब तक करने के लिए कुछ नहीं है। उनका मानना है कि आरबीआई ने उपभोक्ता तथा अर्थव्यवस्था के समग्र हित में कार्रवाई की होगी।
भारतीय रिजर्व बैंक का पेटीएम को लेकर आया बड़ा बयान, इस वजह से हुई कार्रवाई
8 Feb, 2024 03:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुश्किलों में घिरे पेटीएम को लेकर रिजर्व बैंक का बड़ा बयान सामने आया है। गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक की बैठक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेटीएम का नाम लिए बगैर इसे लेकर केंद्रीय बैंक का नजरिया सबके सामने रखा।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पेटीएम का नाम लिए बगैर सवालिया लहजे में कहा कि अगर नियमों का पालन किया गया होता, तो आरबीआई को एक विनियमित इकाई के खिलाफ कार्रवाई क्यों करनी चाहिए? उन्होंने कहा कि सिस्टम को लेकर कोई चिंता नहीं है, हम केवल पेमेंट बैंक विशेष की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा जोर हमेशा विनियमित संस्थाओं के साथ द्विपक्षीय जुड़ाव पर होता है, जिसमें इकाई को सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।
वहीं रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर स्वामिनाथन जे. ने कहा, लगातार नियमों के उल्लंघन की वजह से पेटीएम के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आरबीआई ने कुछ ऐसे मुद्दों की पहचान की है, जिन पर उनका ध्यान देने और दखल देने की आवश्यकता है। जिन नियमों का उल्लंघन किया गया उनका विस्तृत विवरण सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया गया है।
आरबीआई की पेटीएम पर कार्रवाई
पेटीएम पेमेंट्स बैंक मार्च 2024 से अपने खातों या डिजिटल वॉलेट में नए डिपॉजिट नहीं ले सकेगा।
आरबीआई ने संकेत दिया है कि वह जरूरत के अनुसार आगे भी कार्रवाई करेगा।
इस कदम से पेटीएम का व्यापार संचालन और वृद्धि प्रभावित हो सकती है। साथ ही मौजूदा ग्राहकों को अपने खातों और वॉलेट का उपयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि आरबीआई ने पिछले हफ्ते पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बंद करने का आदेश दिया था। बैंक ने कहा था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के खातों में कोई भी रकम जमा नहीं कराई जा सकेगी। हालांकि अगर उसमें कोई राशि बच जाती है तो यूपीआई के जरिए उसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
मेटा ने भारत में फेसबुक, इंस्टाग्राम से 2.60 करोड़ खराब कंटेट हटाए
8 Feb, 2024 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । मेटा ने दिसंबर 2023 में भारत में फेसबुक की 13 नीतियों में 19.8 मिलियन से अधिक कंटेंट और इंस्टाग्राम के लिए 12 नीतियों में 2 करोड़ से अधिक कंटेंट हटा दिए हैं। मेटा ने कहा कि फेसबुक को 1-31 दिसंबर के बीच भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 44,332 रिपोर्टे मिली। इसने 33,072 मामलों में इसके ग्राहकों को उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल्स प्रदान किए। मेटा ने अपनी मासिक रिपोर्ट में आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में कहा कि इनमें विशिष्ट उल्लंघनों के लिए सामग्री की रिपोर्ट करने के लिए पूर्व-स्थापित चैनल, सेल्फ-रेमेडिएशन प्रवाह जहां वे अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं, अकाउंट हैक किए गए मुद्दों को संबोधित करने के तरीके आदि शामिल हैं। अन्य 11,260 रिपोटरें में से जहां विशेष समीक्षा की जरूरत थी, हमने अपनी नीतियों के अनुसार सामग्री की समीक्षा की और कुल 6,578 रिपोटरें पर कार्रवाई की। शेष 4,682 रिपोटरें की समीक्षा की गई, लेकिन, हो सकता है कि उन पर कार्रवाई न की गई हो। मेटा ने कहा कि इंस्टाग्राम पर कंपनी को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 19,750 रिपोर्टे प्राप्त हुईं। इनमें से हमने 9,555 मामलों में उपयोगकर्ताओं को उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल्स प्रदान किए।
करीना कपूर केपीजी मसालों की ब्रांड एम्बेसडर बनीं
8 Feb, 2024 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मारवल चाय समूह के संस्थापक परवीन जैन ने अपने मसाला ब्रांड केपीजी के लिए बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। जैन राष्ट्रीय स्तर पर केपीजी ब्रांड के तहत मसालों को लाने के लिए तैयार है। केपीजी मसालों के साथ करीना की सहभागिता न केवल एक सेलिब्रिटी की हैं, बल्कि मसालों की स्टोरी टेलर के तौर पर होगी। करीना कपूर खान ने कहा कि सचमुच यह एक साथ साथ काम करने का गठबंधन है। मेरे लिए केपीजी एक ऐसा ब्रांड है जिसमे भरोसा तथा विश्वसनीयता कूट कूट कर भरी हुई है। इन्हे तैयार करते समय स्वछता, स्वास्थ के साथ स्वाद की बारीकियों का विशेष ध्यान रखा गया है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
8 Feb, 2024 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों द्वारा गुरुवार के लिए पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी की जा चुकी हैं।लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। इसी कड़ी में आज भी देश के घरेलू बाजारों के लिए तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।बता दें, सरकारी तेल कंपनियां घरेलू बाजारों के लिए रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं।
पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें ऐसे करें चेक
फोन से 92249 92249 नंबर पर RSP Dealer Code of Petrol Pump टाइप कर सेंड करना होगा।उदाहरण के लिए दिल्ली के लिए 92249 92249 नंबर पर RSP 102072 टाइप कर सेंड करना होगा। इस मैसेज को सेंड करने के तुरंत बाद आपके फोन पर पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों का मैसेज आ जाता है।अपने शहर के पेट्रोल पंप का डीलर कोड https://iocl.com/petrol-diesel-price से चेक कर सकते हैं।
आरबीआई आज करेगा मौद्रिक नीति का एलान EMI घटेगी या बढ़ेगी
8 Feb, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक हर दो महीनें के बाद तीन दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक करते हैं। पिछली बैठक दिसंबर में हुई थी। बता दें कि इस बैठक में रेपो रेट के साथ कई अहम फैसले लिये जाते हैं। 1 फरवरी 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया था।अंतरिम बजट के बाद आरबीआई ने तीन दिवसीय बैठक शुरू की थी। यह बैठक 6 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। आज 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास इस बैठक में लिये गए फैसलों का एलान करेगी।पिछली 5 बैठक से रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया था। उम्मीद की जा रही है कि आज भी रेपो रट को स्थिर रखने का फैसला लिया जाएगा।बता दें कि महंगाई दर को नियंत्रण करने के उद्देश्य से रेपो रेट में बदलाव नहीं किया जाता है। आरबीआई की एमपीसी बैठक में आर्थिक आंकड़ों, महंगाई दर आदि पर फोकस रखा जाता है।देश में महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई द्वारा हर दो महीने में एमपीसी बैठक होती है। इस बैठक में सबसे मुख्य फैसला रेपो रेट होता है। बता दें कि रेपो रेट एक तरह का ब्याज दर होता है। रेपो रेट के ब्याज दर पर ही आरबीआई देश के बाकी बैंक को कर्ज देती है।
एचएसबीसी मल्टी एसेट एलोकेशन फंड खुला
8 Feb, 2024 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एचएसबीसी म्यूचल फंड का नया फंड ऑफर (एनएफओ) एचएसबीसी मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (एचएमएएएफ) गुरुवार को खुला जो 22 फरवरी को बंद होगा। कंपनी ने कहा कि यह इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रुमेंट्स, डेब्ट एवं मनी मार्केट सिक्योरिटीज़ तथा गोल्ड, सिल्वर ईटीएफ में निवेश करने के लिए एक ओपन-एंडेड योजना है। इस फंड का उद्देश्य दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि प्रदान करना, अस्थिरता कम करने में मदद करना और विविधीकरण लेकर आना है। एचएमएएएफ सबसे ज्यादा लाभ के लिए विभिन्न एसेट्स में निवेश की नीति पर काम करेगा। इस फंड में फ्लेक्सीकैप दृष्टिकोण का पालन किया जाएगा और मौजूदा मूल्यांकन सुविधा के आधार पर विभिन्न मार्केट कैप्स में निवेश किया जाएगा। निवेश की प्रक्रिया में अनेक तत्वों, जैसे व्यवसाय की गुणवत्ता, प्रतिस्पर्धी लाभ, कॉर्पोरेट प्रशासन का ट्रैक रिकॉर्ड, सस्टेनेबिलिटी की विधियों, वित्तीय शक्ति, रिस्क-रिवार्ड मूल्यांकन, आय के मुख्य ड्राइवर्स आदि पर विचार किया जाएगा। इस लांच के बारे में एचएसबीसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत में अनेक तत्व विकास की कहानी लिख रहे हैं, जिनमें बढ़ती घरेलू खपत, मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार, विनिर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान, डेब्ट बाजारों में सुधार, विदेशी निवेश, मजबूत सरकारी सुधार आदि शामिल हैं। इन तत्वों और बाजार की अस्थिरता को देखते हुए एक मल्टी एसेट एलोकेशन रणनीति की जरूरत है, ताकि विभिन्न एसेट वर्ग भिन्न-भिन्न आर्थिक स्थितियों के आधार पर अलग-अलग प्रदर्शन कर सकें।
आगामी वित्त वर्ष में देश की जीडीपी ग्रोथ में हो सकती है बढ़त
8 Feb, 2024 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी बैठक का फैसला सुनाया है। इस फैसले में उन्होंने बताया कि इस बार भी समिति ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है।आखिरी बार फरवरी 2023 को रेपो रेट में बदलाव किया गया था। फरवरी 2023 में रेपो रेट को 6.25 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी किया गया था।बता दें कि हर 2 महीने में आरबीआई की एमपीसी मीटिंग होती है। इस मीटिंग में रेपो रेट के अलावा कई और अहम फैसले लिये जाते हैं। एमपीसी मीटिंदग के फैसलों के साथ आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान है। वहीं, चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित 7.3 प्रतिशत के विस्तार से कम है।
इसके अलावा द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि ग्रामीण मांग में तेजी जारी है, शहरी खपत मजबूत बनी हुई है और पूंजीगत व्यय में वृद्धि के कारण निवेश चक्र में तेजी आ रही है। वह कहते हैं कि निजी निवेश में सुधार के संकेत दिख रहे हैं।आगामी कारोबारी साल 2024-25 के लिए वास्तविक जीडीपी 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। आगामी वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी कि अप्रैल-जून में जीडीपी ग्रोथ 7.2 प्रतिशत और जुलाई-सितंबर में जीडीपी ग्रोथ 6.8 प्रतिशत होगी।इसके अलावा दिसंबर और मार्च तिमाही में विकास दर क्रमश: 7 फीसदी और 6.9 फीसदी रहने का अनुमान है।दास ने कहा कि घरेलू आर्थिक गतिविधि मजबूत बनी हुई है और एनएसओ के अनुमान के अनुसार चालू वित्त वर्ष में वृद्धि 7.3 प्रतिशत है। इसके अलावा 2023-24 की आर्थिक गति 2024-25 वित्तीय वर्ष में भी जारी रहने की उम्मीद है।
पेट्रोल की कीमतों में तेजी शुरु
7 Feb, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अंतरराष्ष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 80 डॉलर के पास पहुंचने के साथ ही घरेलू बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त आनी शुरू हो गई है। इससे घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी बदलाव आने लगा है। कई जगहों पर कीमतें बढ़ीं हैं पर दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है।
हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में आज पेट्रोल की कीमतें 18 पैसे बढ़ी हैं और ये अब 96.89 रुपये लीटर बिक रहा है। इसके साथ ही डीजल भी 17 पैसे बढ़कर 89.76 रुपये लीटर हो गया है। राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 17 पैसे बढ़कर 108.28 रुपये लीटर जबकि डीजल 17 पैसे बढ़कर 93.55 रुपये प्रति लीटर पर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल लगातार दूसरे दिन बढ़ा है। ब्रेंट क्रूड एक डॉलर ऊपर आकर 78.95 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। इसके अलावा डब्ल्यूटीआई की कीमतें भी बढ़त के साथ ही 73.69 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी हैं।
आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।
पेटीएम के बाद अब भारतपे की बढ़ी मुश्किल!
7 Feb, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। पेटीएम के बाद अब भारतपे के सामने मुसीबत आ गई है। कॉरपोरेट मंत्रालय ने भारतपे को नोटिस जारी किया है। मंत्रालय ने कंपनी कानून की धारा 206 के तहत नोटिस जारी कर भारतपे से अशनीर ग्रोवर मामले में जानकारी मांगी है। कंपनी ने भी कहा है कि वह जांच में सरकार का पूरा साथ देगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉरपोरेट मंत्रालय ने भारतपे को नोटिस जारी कर पूछा है कि अशनीर ग्रोवर के खिलाफ कोर्ट में दाखिल किए आपराधिक और दीवानी मामलों से जुड़े क्या सबूत हैं। भारतपे को अशनीर ग्रोवर ने 4 साल पहले शुरू किया था। 2022 की शुरुआत में अशनीर के खिलाफ विवाद शुरू हुआ। उन्होंने कोटक ग्रुप के एक एम्पलॉयी को इसलिए धमकी दी, क्योंकि उसने नायका के आईपीओ को उनेक लिए अलॉट नहीं किया था। विवाद बढ़ने पर ग्रोवर ने भारतपे के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कंपनी ने अशनीर के खिलाफ वित्तीय हेरफेर को लेकर भी ऑडिट शुरू कर दी। गौरतलब है कि अशनीर ग्रोवर ने ही भारतपे की स्थापना की थी। बाद में अशनीर और उनकी पत्नी के खिलाफ कंपनी के पैसों में हेरफेर करने के आरोप लगे और उन्हें कंपनी के बोर्ड से बाहर कर दिया गया। नोटिस पर भारतपे ने जवाब दिया है कि मंत्रालय ने कंपनी को नोटिस जारी कर अशनीर मामले में ज्यादा जानकारी मांगी है। सरकार ने 2022 में मामले की समीक्षा शुरू की थी और इसी पूछताछ को आगे बढ़ाते हुए अतिरिक्त जानकारियां मांगी है। कंपनी ने कहा कि हम जांच एजेंसियों को हरसंभव मदद करने की कोशिश करेंगे।