खेल
पेरिस ओलंपिक : भारत के बलराज नौकायन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
28 Jul, 2024 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस । भारत के बलराज पवार नौकायन के मेंस स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। बलराज इससे पहले पुरुष एकल स्कल्स हीट में चौथे स्थान पर रहे थे। हीट में बाहर होने के बाद बलराज को रेपचाज में खेलने का अवसर मिला जिसका उन्होंने पूरा लाभ उठाया। बलराज ने नौकायन के मेंस स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर एक नई उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले केवल नौकायन खिलाड़ी ही ये कारनाम कर पाये हैं। बलराज मुकाबले में चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 7:07.11 का समय निकालते हुए 2000 मीटर की दूरी तय की और रेपेचेज राउंड के लिए जगह पक्की की।
पुरुष एकल स्कल्स इवेंट में कुल 33 नौकायन खिलाड़ी छह अलग-अलग हीट में भाग लेते हैं। प्रत्येक इवेंट के शीर्ष तीन खिलाड़ियों को सीधे ही क्वार्टरफाइनल में खेलने का अवसर मिलता है। वहीं चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए रेपेचेज दौर के जरिए एक और अवसर दिया जाता है।
रिंकू से पहले रियान को उतारने पर भड़के प्रशंसक
28 Jul, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पल्लेकेले । भारत और श्रीलंका के बीच हुए पहले टी20 मैच में भी रिंकू सिंह को निचले क्रम पर उतारा गया जबकि रिंकू टी20 में भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। इससे प्रशंसकों को लग रहा है कि आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते समय जिस प्रकार का व्यवहार कोच गौतम गंभीर उनके साथ करते थे अब भी वही कर रहे हैं। 17वें ओवर में जब हार्दिक पंड्या का विकेट गिरा तो सभी को उम्मीद थी कि रिंकू को भेजा जाएगा पर उनकी जगह रियान पराग को भेज दिया।
वहीं रिंकू जब बल्लेबाज करने उतरे तो केवल 11 ही गेंद बचीं थीं। रिंकू को रियान के बाद बल्लेबाजी के लिए उतारने की वजह से सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने गंभीर के तरीके पर नाराजगी जतायी है। आईपीएल 2024 के दौरान भी केकेआर की ओर से रिंकू को काफी कम गेंदें खेलने का अवसर मिला था। अभी तक उनका बल्लेबाजी क्रम भी तय नहीं हुआ है जबकि रिंकू ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
डोपिंग में फंसे नाइजीरियाई मुक्केबाज ओगुनसेमिलोर को ओलंपिक से बाहर किया गया
28 Jul, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस । नाइजीरियाई मुक्केबाज सिंथिया ओगुनसेमिलोर को पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है। ओगुनसेमिलोर को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद खेलों से बाहर कर दिया गया। आयोजन समित का कहना है कि खेलों को डोपिंग से मुक्त रखना उसका लक्ष्य है।
अंतरराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के अनुसार लाइटवेट चैंपियन ओगुनसेमिलोर का गुरुवार को परीक्षण किया गया था। इसमें उनके मूत्र के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ फ्यूसोरेमाइड पाया गया था। ये एक मास्किंग एजेंट है जो अन्य दवाओं की उपस्थिति को छिपाने के काम आत है। अब ओगुनसेमिलोर को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और वह ओलंपिक के किसी मुकाबले में शामिल नहीं हो पायेंगे।
इस मुक्केबाज को 60 किग्रा भार वर्ग में चौथी वरीयता दी गई थी और उन्हें अपना पहला मुकाबला सोमवार को खेलना था। वह डोपिंग के कारण पेरिस ओलंपिक से बाहर होने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। इससे पहले इराकी जुडोका सज्जाद सेहेन का परीक्षण डोप जांच में पॉजिटिव पाया गया था।
पेरिस में भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा मनपसंद खाना, स्वयं बनाने को मजबूर हुए
28 Jul, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस । पेरिस ओलंपिक शुरु होने से पहले दावा किया जा रहा था कि इस बार खिलाड़ियों को उनकी पसंद का खाना परोसा जाएगा पर ये सही साबित नहीं हुआ। यहां विभिन्न खेलों में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को स्वयं ही खाना बनाना पड़ा रहा है। भारत की ओर से 117 खिलाड़ियों का दल इस बार के ओलंपिक में भाग लेने पहुंचा है। खिलाड़ियों के लिए यहां दो एथलीट गांव’ हैं पर दोनों में ही भारतीयों को अपना पसंदीदा भोजन नहीं मिला। कुछ निशानेबाज स्थानीय दक्षिण एशियाई रेस्तरां पर निर्भर हैं जबकि कुछ ने अपना खाना स्वयं बनाया है। खिलाड़ियों का कहना है कि किसी प्रकार उनका खाना हो रहा है।
वहीं पिस्टल कोच जसपाल राणा ने कहा, ‘‘हम तो खुद बनाते हैं। कल मैंने राजमा चावल खाया। किराने की दुकान से जरूरी सामान खरीदा और अपने अपार्टमेंट में बनाया।’’ वहीं कुछ अन्य निशानेबाज खेल गांव की जगह पर पेरिस में ही रहना पसंद करते. एक भारतीय निशानेबाज ने कहा, ‘‘शूटिंग रेंज खूबसूरत है पर मैं मुख्य खेल गांव से दूर रहकर थोड़ा परेशान हूं। यहां रहने की व्यवस्था ऐसी नहीं है जैसी मैंने सोची थी हालांकि मेरा लक्ष्य यहां प्रतियोगिता जीतना है।’’
पेरिस में अर्जेंटीना टीम पर हमला, विवादास्पद मैच से पहले बवाल
27 Jul, 2024 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जेंटीना के फुटबॉल कोच जेवियर माशेरानो ने बताया कि मोरक्को के विरुद्ध विवादास्पद मैच से पूर्व उनके ओलंपिक ट्रेनिंग बेस में लूटपाट हो गई। अर्जेंटीना के ओलंपिक दल ने गुरुवार को लियोन में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
माशेरानो ने बताया, "ओलंपिक मैच से कुछ ही देर पहले ट्रेनिंग के दौरान बेस में लूटपाट हुई। ऐसे घटनाक्रम नहीं होने चाहिए। मिडफील्डर थिआगो अल्माडा की घड़ी भी लूटे गए सामान में शामिल है।"
अच्छी नहीं रही शुरुआत
2004 और 2008 की स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना टीम के लिए ओलंपिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बुधवार को मैच के दौरान स्टापेज टाइम के 16वें मिनट में क्रिस्टियन मेडिना के आए बराबरी वाले गोल के बाद मोरक्को के प्रशंसक मैदान में घुस गए थे। उन्होंने लगभग दो घंटे हंगामा किया और इस बीच मैच रुका रहा। अंत में प्रशंसकों को बाहर निकालने के बाद मैच पूरा हो सका।
हालांकि, यह गोल वीएआर जांच के बाद खारिज कर दिया गया और मोरक्को ने मैच 2-1 से जीत लिया। अर्जेंटीना के फुटबॉल महासंघ ने बुधवार को फीफा से विरोध जताते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे।
सुरक्षा पर सवाल
अर्जेंटीना के साथ पेरिस में जो हुआ है उससे टीम की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। पेरिस में हजारों खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं और ऐसे में ट्रेनिंग में इस तरह की घटना हो जाना बहुत बड़ी बात है। पेरिस ओलंपिक के आयोजकों के लिए ये चिंता की बात है। साथ ही ये दूसरी टीमों में भी डर का माहौल पैदा कर सकता है।
पेरिस ओलंपिक 2024 उद्घाटन समारोह में लेडी गागा की प्रस्तुति से सजेगी से शाम.....
27 Jul, 2024 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होना है, जिसका समापन 11 अगस्त को होगा। 100 साल बाद पहली बार पेरिस इसकी मेजबानी करेगा। सबसे पहले 1900 में और दूसरी बार 1924 में पेरिस में ओलंपिक का आयोजन हुआ था। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 33 खेल खेले जाएंगे, जिसमें 10 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे है।
इस समारोह की योजना और तैयारी ने खेल प्रेमियों के बीच एक अलग लेवल का जोश तैयार किया है। पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी ऐतिहासिक होने वाली है, क्योंकि इसका आयोजन स्टेडियम में नहीं, बल्कि बाहर सीन नदी पर होना है। ये नदी पेरिस शहर के बीचों-बीच बहती है और यहां पर कई ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है। ऐसे में पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्म करेगी।
Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्म करेगा?
दरअसल, हॉलीवुड सिंगर सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस लेडी गागा Lady Gaga) पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024 Opening Ceremony) की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती हुई नजर आएंगी। हॉलीवुड की मीडिया ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि 'शैलो' सिंगर पेरिस में रिवर सीन पर सेलीन डायोन, दुआ लिपा, एरियाना ग्रांडे और फ्रांसीसी सिंगर आया नाकामुरा के साथ स्टेज परफॉर्मेंस देंगे। हालांकि, सेरेमनी में आर्टिस्टों की लिस्ट को ज्यादातर गुप्त रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह अटकलें तब शुरू हुईं जब गागा और डायन को ओलंपिक से पहले पेरिस में उतरते देखा गया, जो एक वर्ल्डवाइड मल्टीस्पोर्ट इवेंट है। सोशल मीडिया फुटेज के अनुसार, 'ए स्टार इज बॉर्न' की एक्ट्रेस को पेरिस में अपनी कार के बाहर फैंस को हाथ हिलाते हुए देखा गया।
ग्रैमी और ऑस्कर विजेता लेडी गागा अपनी आगामी फिल्म 'जोकर: फोली ए ड्यूक्स' की शूटिंग में बिजी थीं, जिसमें वह जोकिन फीनिक्स के आर्थर फ्लेक/जोकर के साथ हार्ले क्विन की भूमिका निभा रही हैं.। इसके अलावा वह अपने लास वेगास रेजीडेंसी शो, एनिग्मा + जैज एंड पियानो में भी अहम भूमिका में हैं।
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट NBC पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग पीकॉक में की जाएगी।
भारत के एथलीट्स का पूरा खेल और शेड्यूल जारी, जाने 25-27 जुलाई का शेड्यूल
25 Jul, 2024 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस ओंलपिक्स की शुरुआत हो चुकी है. भारत के कुल 117 एथलीट्स इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, पारुल चौधरी जैसे एथलीट्स भी ओलंपिक्स में दिखाई देंगे. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत 25 जुलाई को तीरंदाजी के साथ अपनी जर्नी शुरू करेगा. आइए जानते हैं ओलंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल. हम जानेंगे कि कौन से एथलीट किस खेल में हिस्सा ले रहे हैं और वो कब और कितने बजे से परफॉर्म करते हुए दिखेंगे.
25 जुलाई, गुरुवार
तीरंदाजी: वुमेंस व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड (दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, भजन कौर) दोपहर 1:00 बजे.
तीरंदाजी: मेंस के व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड (बी धिराज, तरुंडीप राय, प्रवीण जाधव) शाम 5:45 बजे.
26 जुलाई, शुक्रवार
उद्घाटन समारोह , रात के 11.30 बजे
27 जुलाई, शनिवार
बैडमिंटन: (दोपहर 12 बजे से)
मेंस सिंगल ग्रुप स्टेज (एच एस प्रानॉय, लक्ष्मण सेन),
वुमेंस सिंगल ग्रुप स्टेज (पी वी सिंधु)
मेंस डब्लस ग्रुप ग्रुप स्टेज (सत्विकसैराज रैंकर्डी और चिराग शेट्टी)
वुमेंस डबल्स ग्रुप स्टेज (तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोंनप्पा) दोपहर 12 बजे
रोइंग: मेंस के सिंगल स्कल्स हीट (बलराज पंवार) , दोपहर 12:30 बजे से
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम क्वालिफिकेशन (संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, एलावेनल वलारिवन, रमिता जिंदल) , दोपहर 12:30 बजे
शूटिंग : 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस क्वालिफिकेशन (सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा) दोपहर 2:00 बजे
टेनिस: पहला राउंड मैच दोपहर 3:30 बजे
मेंस सिंग्ल (सुमित नागल)
मेंस डब्लस (रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी)
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस क्वालिफिकेशन (रिदम सांगवान, मनु भकर) , शाम 4 बजे
टेबल टेनिस: शाम 6:30 बजे
मेंस सिंगल (शरथ कमल, हरमीत देसाई)
वुमेन सिंगल (मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला) प्रारंभिक राउंड
बॉक्सिंग: वुमेंस के 54 किग्रा (प्रीति पवार), शाम 7 बजे
हॉके: मेंस ग्रुप बी , भारत v न्यूजीलैंड , रात 9:00 बजे
Olympic Games Paris 2024: भारतीय तीरंदाजों टीम के लिए क्वालीफिकेशन दौर महत्वपूर्ण होगा
24 Jul, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस ओलंपिक की आधिकारिक तौर पर शुरुआत 26 जुलाई से होगी, लेकिन इससे एक दिन पहले गुरुवार को भारतीय तीरंदाज अपने अभियान का आरंभ करेंगे। तीरंदाजी वो स्पर्धा है जिसमें भारत अब तक कोई ओलंपिक पदक हासिल नहीं कर सका है और अब भारतीय तीरंदाज लेस इनवैलिड्स गार्डन में क्वालीफिकेशन राउंड के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। अनुभवी तरुणदीप राय और दीपिका कुमारी अपने चौथे ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। उनकी अगुआई में टीम को पसंदीदा ड्रॉ हासिल करने के लिए क्वालीफिकेशन में कम से कम शीर्ष 10 में जगह बनानी होगी।
तीरंदाजी को ओलंपिक में 1988 में शामिल किया गया था और तब से भारतीय तीरंदाज लगभग हर ओलंपिक खेल में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन अभी तक पोडियम तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद यह पहला अवसर है जब भारतीय टीम में सभी छह खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया जिसका मतलब है कि इस बार भारतीय तीरंदाज पांच स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
क्वालीफिकेशन से तय होगी वरीयता
प्रत्येक तीरंदाज 72 तीर चलाएगा और क्वालीफिकेशन दौर में भाग ले रहे 53 देश के 128 खिलाड़ियों के स्कोर के आधार पर रविवार से शुरू होने वाली मुख्य नॉकआउट प्रतियोगिता के लिए वरीयता तय की जाएगी। भारतीय टीम के लिए क्वालीफिकेशन दौर महत्वपूर्ण होगा जो अक्सर निचली वरीयता हासिल करती रही हैं और ऐसे में नॉकआउट चरण में उन्हें दक्षिण कोरिया जैसी मजबूत टीम का सामना करना पड़ता है।
टोक्यो में पुरुष तीरंदाजों का निराशाजनक रहा था प्रदर्शन
टोक्यो ओलंपिक में भारत के सभी पुरुष तीरंदाज शीर्ष 30 में जगह नहीं बना पाए थे जिससे भारतीय टीम को नौवीं वरीयता मिली थी। भारत की एकमात्र महिला तीरंदाज दीपिका ने नौवां स्थान हासिल किया था। भारत को तब अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरिया से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को पुरुष टीम से काफी उम्मीद है जिसने इस साल शंघाई में विश्व कप के फाइनल में कोरिया को हराकर इतिहास रचा था। भारतीय टीम में राय और पिछले ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रवीण जाधव के रूप में अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि युवा खिलाड़ी धीरज बोम्मादेवरा एक महीने पहले अंताल्या विश्व कप में टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता इटली के मौरो नेस्पोली को हराकर कांस्य पदक जीत कर उत्साह से लबरेज होंगे।
दीपिका पर रहेंगी नजरें
महिला वर्ग में सभी की निगाहें दीपिका पर टिकी रहेंगी। उन्होंने मां बनने के 16 महीने के अंदर शंघाई में विश्व कप के पहले चरण में रजत पदक जीत कर शानदार वापसी की थी। महिला टीम में उनके साथ देने के लिए अंकिता भकत और भजन कौर हैं। इन दोनों का यह पहला ओलंपिक होगा लेकिन वह वर्तमान ओलंपिक चक्र में भारतीय टीम का हिस्सा रही हैं और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
Paris Olympics 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के 8 छात्रों का पेरिस ओलंपिक 2024 में चयन
24 Jul, 2024 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक खेलों का शुभारंभ हो जाएगा। इस बार ओलंपिक के लिए 117 भारतीय एथलीट्स का दल रवाना हुआ है जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के 8 छात्र भी शामिल हैं। इसमें से 2 जहां मौजूदा समय में भी डीयू की छात्र हैं तो वहीं 6 पूर्व छात्र शामिल हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के 8 छात्रों में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 6 शूटिंग के इवेंट्स में हिस्सा ले रही हैं जबकि एक खिलाड़ी टेबल टेनिस और एक एथलेटिक्स के इवेंट में हिस्सा ले रही हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 2 मौजूदा छात्र जो पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने पहुंची हैं उसमें निशानेबाजी के इवेंट में हिस्सा लेने वाली रमिता जिंदल और रिदम सांगवान का नाम शामिल है। हंसराज कॉलेज से बी.कॉम के अंतिम वर्ष में पढ़ रहीं रमिता पेरिस ओलंपिक में एयर राइफल इवेंट में हिस्सा लेंगी जबकि रिदम को लेकर बात की जाए तो वह लेडी श्रीराम कॉलेज से अंग्रेजी ऑनर्स की पढ़ाई कर रही हैं और पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में हिस्सा लेंगी। वहीं अन्य खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें शूटिंग के इवेंट में हिस्सा लेने वाली मनु भाकर का नाम शामिल हैं जिन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। इसके अलावा श्रेयसी सिंह जिन्होंने साल 2012 में हंसराज कॉलेज से पढ़ाई पूरी की थी वह ओलंपिक 2024 में महिला ट्रैप निशानेबाजी के इवेंट में हिस्सा ले रही हैं। स्कीट निशानेबाज महेश्वरी चौहान और ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी भी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रही हैं।
पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा भी दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र रही हैं। उन्होंने जीसस एंड मैरी कॉलेज से समाजशास्त्र ऑनर्स की पढ़ाई की है। ट्रैक एवं फील्ड में 400 मीटर के धावक अमोज जैकब ने 2016 से 2019 के बीच श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज से बी.कॉम किया है। वह चार गुणा 400 मीटर पुरुष रिले टीम का हिस्सा हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आँसू: EURO 2024 में पुर्तगाल को स्लोवेनिया पर मुश्किल जीत
23 Jul, 2024 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विश्व रैंकिंग में 57 वें स्थान पर काबिज स्लोवेनिया ने यूरो 2024 फुटबॉल के प्री-क्वार्टर फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और कई दिग्गज खिलाड़ियों से सजी पुर्तगाल की टीम को 120 मिनट तक गोल करने से रोके रखा लेकिन टीम पेनाल्टी शूटआउट में 0-3 से हार गई।
अंतिम आठ में पुर्तगाल के सामने अब फ्रांस की चुनौती होगी। यह मुकाबला कप्तान रोनाल्डो के लिए काफी उतार चढ़ाव वाला रहा, जिसमें वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकें।
रोनाल्डो को हुई परेशानी
यूरो 2024 में अपने पहले गोल की तलाश कर रहे रोनाल्डो मैच में पांच-छह ऐसे मौकों पर चूक गए, जिसे वह पिछले 20 वर्ष के अपने करियर में गोल में बदलते रहे हैं। नियमित समय में मैच गोल रहित रहने के बाद आधे घंटे के अतिरिक्त समय में भी यह मुकाबला गोल रहित रहा। रोनाल्डो के पास हालांकि मैच के 105 वें मिनट टीम में बढ़त दिलाने का आसान मौका था लेकिन 39 वर्ष का यह खिलाड़ी पेनाल्टी किक पर गोल करने से चूक गया
स्लोवेनिया के गोलकीपर जान ओब्लाक ने बाईं ओर डाइव लगाकर शानदार बचाव कर पुर्तगाल को बढ़त लेने से रोक दिया। इस प्रयास के विफल होने के बाद रोनाल्डो भावुक हो गए। टीम के साथियों ने हालांकि उनका हौसला बढ़ाया, उनका माथा चूमा उन्हें मैच पर ध्यान बनाये रखने को कहा।
कोस्टा का कमाल
इस मौके पर स्टेडियम में मौजूद रोनाल्डो की मां की आंखें भी नम हो गई। अतिरिक्त समय के बाद भी मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा। पुर्तगाल के गोलकीपर डिओगो कोस्टा ने इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में स्लोवेनिया के तीनों प्रयासों को विफल कर दिया। वहीं, पुर्तगाल की ओर से रोनाल्डो, ब्रूनो फर्नांडीस और बर्नार्डो सिल्वा ने गोल दागकर पुर्तगाल को 3-0 जीत दिलाई। पहला प्रयास लेने आए रोनाल्डो ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाते हुए अपने प्रशंसकों से माफी भी मांगी।
Paris Olympics 2024 से पहले भारतीय हॉकी में हलचल, इस बड़े खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की
23 Jul, 2024 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपने करियर को अलविदा कहने का मन बना लिया है। श्रीजेश ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक-2024 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट है और इसके बाद वह हॉकी को अलविदा कह देंगे।
श्रीजेश के आखिरी टूर्नामेंट को यादगार बनाने के लिए एक स्पेशल कैम्पेन भी शुरू हो गया है। इस कैम्पेन को नाम दिया गया है 'Win it for Sreejesh'। श्रीजेश टोक्यो ओलंपिक-2020 में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। टोक्यो में भारतीय हॉकी टीम ने चार दशक बाद ओलंपिक पदक जीता था और इसमें श्रीजेश का बहुत बड़ा योगदान था। श्रीजेश ने आखिरी छह सेकेंड में पेनल्टी का बचाव किया था और भारत का पदक पक्का किया था।
ऐसा रहा करियर
श्रीजेश ने अपने करियर में कुल 328 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने तीन ओलंपिक खेलों, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। पेरिस ओलंपिक श्रीजेश का चौथा ओलंपिक होगा। उन्होंने साल 2010 में खेले गए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। श्रीजेश भारत की कई यादगार जीतों का हिस्सा रहे जिसमें 2014 एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतना, 2018 एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल, टोक्यो ओलंपिक-2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीत, जैसी जीतें शामिल रहीं।
श्रीजेश को साल 2021 में खेल की दुनिया के सबसे बड़े सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। साल 2021 में ही उन्हें वर्ल्ड गेम्ल एथलीट ऑफ द ईयर चुना गया था। वह इस अवॉर्ड को जीतने वाले दूसरे भारतीय थे। साल 2021-2022 में उन्हें लगाकार दो बार एफआईएच गोलकीपर ऑफ द ईयर चुना गया था।
श्रीजेश ने क्या कहा?
श्रीजेश ने अपने संन्यास के एलान के बाद कहा, "पेरिस में अपने आखिरी टूर्नामेंट के लिए मैं तैयार हूं तो मैं अपने करियर को लेकर काफी गर्व महसूस करता हूं और आगे उम्मीद के साथ देखता हूं। ये सफर काफी शानदार रहा है। मेरे परिवार, मेरे साथी, मेरे कोच, फैंस और हॉकी इंडिया ने मेरा जो साथ दिया उसका मैं शुक्रगुजार हूं। मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया।"
बदलेगा मेडल का रंग
श्रीजेश की कोशिश होगी कि टीम इंडिया ने जो सिलसिला पिछले ओलंपिक खेलों में शुरू किया था वो जारी रहे और इस बार मेडल का रंग भी बदले। श्रीजेश निश्चित तौर पर ओलंपिक गोल्ड पर नजरें जमाए बैठे होंगे और इसके लिए अपना सबकुछ झोंकने को तैयार होंगे।
Paris Olympics 2024: फीफा ने प्रतिबंध पर फैसला टाला, इजरायली टीम खेलेगी पेरिस ओलंपिक
19 Jul, 2024 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस ओलिंपिक के मेंस फुटबॉल इवेंट में इजराइल को जापान, माली और पैराग्वे के साथ एक समूह में शामिल किया गया है। दो महीने पहले फलस्तीन ने इजरायरल टीम पर प्रतिबंध लगाने की अपील फीफा से की थी। अब फैसला 'खेलों के महाकुंभ' के बाद ही होगा।
फीफा ने इजरायल को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से प्रतिबंधित करने के फलस्तीन के प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया है, जिससे इजरायली फुटबॉल टीम पेरिस ओलिंपिक में खेल सकेगी। दो महीने पहले फलस्तीन के प्रस्ताव पर निष्पक्ष कानूनी आकलन की घोषणा के बाद फीफा को आमसभा की असाधारण बैठक में शनिवार को इस पर फैसला लेना था। यह फैसला ओलिंपिक की फुटबॉल स्पर्धा शुरू होने से चार दिन पहले आता, जिसमें इजरायल को जापान, माली और पराग्वे के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। फीफा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रक्रिया पूरी करने में अभी और समय लगेगा यानी फैसला अब ओलिंपिक के बाद आएगा। फीफा ने कहा कि दोनों पक्षों ने अपना अपना पक्ष रखने के लिए समय सीमा बढाने का अनुरोध किया है, इसके मायने हैं कि स्वतंत्र आकलन अब फीफा को 31 अगस्त से पहले नहीं सौंपा जा सकेगा। ओलिंपिक फुटबॉल पुरूष फाइनल नौ अगस्त को है.
Paris Olympics 2024: हॉकी में भारत का दावा कितना मजबूत?
19 Jul, 2024 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय टीम इस बार ओलिंपिक में पांच नए प्लेयर्स के साथ गई है और शायद इस वजह से सही कॉम्बिनेशन निकाल पाना भी शायद मुश्किल हो रहा है। तोक्यो ओलिंपिक 2024 में जीते ब्रॉन्ज मेडल ने भारतीय हॉकी को एक बार फिर से जिंदा करने का काम किया है। भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से है, इनसे पिछली टक्कर बीते साल भुवनेश्वर में आयोजित वर्ल्ड कप में हुई थी। तब भारत पेनल्टी शूटआउट में हारा था। वैसे ओलिंपिक जैसे महाआयोजन में टीमों के पिछले आंकड़ें ज्यादा मायने नहीं रखते। इस बात का महत्व होता है कि हम पॉजिटिव माइंड सेट के साथ पूरा मैच खेलें और आखिर तक अपना दमखम कायम रखें।
पहले मैच में जीत जरूरी
किसी भी इवेंट में पहला मैच बहुत अहम होता है। हमारी टीम को अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत होगी और वह पहले मुकाबले में जीत से मिल सकती है। प्लेयर्स को इस मानसिकता के साथ उतरना होगा कि न्यूजीलैंड को हम हराएंगे। खुद पर आत्मविश्वास रखने की जरूर है। भारत के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम जैसी मजबूत टीमें भी हैं, लेकिन एक अच्छी बात यह है कि भारत के शुरुआती मुकाबले इनसे नहीं हैं। न्यूजीलैंड से यदि पार पा गए तो फिर अर्जेंटीना और आयरलैंड सामने होंगे। हम शुरुआती तीन मैच में ही जीत के साथ नॉकआउट के लिए अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो फिर हमारे लड़के खुल कर खेल सकते हैं। कोशिश ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा ऊपर रहने की होगी ताकि नॉक आउट में दूसरे ग्रुप की थोड़ी कमजोर टीम से ही सामना हो।
शमा बुझनी नहीं चाहिए
मुकाबले में प्लेयर्स की फिटनेस और जज्बे का भी अहम रोल रहेगा। गेम के पेस को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से फिट होना भी जरूरी है। पहले क्वॉर्टर और अंतिम क्वॉर्टर के दौरान प्लेयर्स का पेस एक समान रहने की जरूरत है। मैच आगे बढ़ने के साथ शमा बुझनी नहीं चाहिए, शमा की रौशनी बढ़ती जाए। मतलब थकान हावी ना होने पाए। थकान का इलाज डिटरमिनेशन है। तोक्यो में भी हमारे हाथ से ब्रॉन्ज फिसल रहा था लेकिन लड़कों ने जज्बा दिखाया, डिटरमिनेशन दिखाया और इतिहास रच दिया। पेरिस में भी तोक्यो वाला जज्बा चाहिए होगा। अगर लड़कों में डिटरमेशन है तो बात बन जाएगा। हालांकि मैं फिर कहूंगा कि अभी ही कोई भी भविष्यवाणा करना सही नहीं होगा। फिर भी यदि हम सेमीफाइनल तक का सफर कर लेते हैं तो हमारे लिए बड़ी बात होगी।
यह मामला थोड़ा रिस्की है
हम इस ओलिंपिक में पांच नए प्लेयर्स के साथ गए हैं और शायद इस वजह से सही कॉम्बिनेशन निकाल पाना भी शायद मुश्किल हो रहा है। दरअसल हम बैकअप के मामले में भी थोड़ा कमजोर नजर आ रहे हैं। प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट बराबरी के नहीं हैं। इन सबके अलावा सिर्फ एक गोलकीपर श्रीजेश के साथ जाना भी थोड़ा रिस्की मामला है। हालांकि, यूरोपीय देश बड़े टूर्नामेंटों में सिर्फ एक गोलकीपर के साथ उतरते रहे हैं, लेकिन भारत के लिए यह नया है।
पति आनंद साथ महिला विंबलडन फाइनल देखने पहुंची सोनम
14 Jul, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में महिला विंबलडन फाइनल देखने पहुंची थीं। अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर सोनम ने कलरफुल को-ऑर्ड सेट और ब्लैक शूज पहना था। साथ ही उनके हाथ में एक स्टाइलिश ब्लैक बैग भी था। दूसरी ओर आनंद ने ग्रे शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहना था, जिसमें वे काफीहैंडसम लग रहे थे। फैशन आइकन के रूप में जानी जाने वाली सोनम लंबे समय से अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं।
मेसी के गोल से अर्जेंटीना कोपा अमेरिका कप के फाइनल में पहुंचा
10 Jul, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बार्सिलोना । स्टार फुटबॉलर लियोनन मेसी के गोल से अर्जेंटीना की टीम कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है। अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कनाडा को 2-0 से हराया। इस मैच में मेसी ने एक गोल किया। इससे अब उनके कुल 109 गोल हो गए हैं। अब फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला उरुग्वे या कोलंबिया से होगा।
इस मैच में अर्जेंटीना की ओर से 22वें मिनट में पहला गोल जूलियन अल्वारेज़ ने किया। वहीं मैच का दूसरा गोल मेसी ने 51वें मिनट में एन्जो फर्नांडीज के शॉट से किया। इस प्रकार अर्जेंटीना की बढ़त 2-0 पहुंच गयी।
मेसी ने अर्जेंटीना के लिए अपने पिछले 25 मैचों में अबतक 28 गोल दागे हैं। उन्होंने कोपा अमेरिका में अब तक 14 गोल किये हैं जो विश्व रिकॉर्ड से तीन गोल ही कम हैं। अंतराष्ट्रीय फुटबॉल में मेसी से अधिक गोल केवल पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है। रोनाल्डो ने अबतक 212 मैचों में 130 गोल दागे हैं। मेसी 109 गोल के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं ईरान के अल देई 108 गोल के साथ ही तीसरे नंबर पर हैं।