खेल
मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक से चूकीं, एक पायदान से रह गया पदक
3 Aug, 2024 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनु भाकर (Manu Bhaker) पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल की हैट्रिक से चूक गईं. पहले दो मेडल जीत चुकीं मनु भाकर इस बार वुमेंस 25 मीटर पिस्टल इवेंट के लिए मैदान पर थीं. मनु ने इवेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. पहले दो ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं मनु से इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि वह 25 मीटर के पिस्टल इवेंट में मेडल लाने से सिर्फ एक पायदान दूर रह गईं.
इवेंट का फाइनल खेल रहीं मनु ने कुल 28 के स्कोर के साथ चौथे पायदान पर फिनिश किया. वह मेडल पर कब्ज़ा जमाने से सिर्फ एक पायदान दूर रहीं. अगर मनु तीसरा पायदान हासिल कर लेतीं, तो वह पेरिस ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक लगाते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा जमा लेतीं. हालांकि इस इस बार वह मेडल नहीं जीत सकीं.
इस इवेंट में दक्षिण कोरिया की जिन यांग (Jiin Yang) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा फ्रांस की केमिली जेद्रजेजेव्स्की (Camille Jedrzejewski) ने दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर पर और हंगरी की वेरोनिका मेजर (Veronika Major) ने तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज पर कब्ज़ा जमाया. गोल्ड मेडल जीतने वाली जिन यांग का टोटल स्कोर 37 का रहा. इसके अलावा सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाली केमिली जेद्रजेजेव्स्की ने भी 37 का स्कोर किया. हालांकि वह दूसरे नंबर पर रहीं. फिर तीसरे नंबर की वेरोनिका मेजर ने 31 का स्कोर किया.
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने जीते 2 मेडल
बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में कुल 2 मेडल अपने नाम किए. मनु ने पहला मेडल वुमेंस सिंगल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था, जो ब्रॉन्ज था. इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु ने ब्रॉन्ज पर कब्ज़ा किया था. मिक्स्ड टीम में मुन भाकर के साथ सरबजोत सिंह शामिल थे.
गौरतलब है कि वुमेंस सिंगल 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु का ब्रॉन्ज मेडल पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक था. अब तक भारत के खाते में तीन मेडल आ चुके हैं और तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं
"Paris Olympics 2024: Manu Bhaker का चौंकाने वाला खुलासा—पीवी सिंधू को बचाने के लिए बनाई फेक प्रोफाइल"
2 Aug, 2024 02:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक-2024 में दो मेडल अपने नाम किए हैं। इसी के साथ वह भारत के लिए दो ओलंपिक पदक जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले ये काम पुरुष पहलवान सुशील कुमार और महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने किया है। सिंधू वो खिलाड़ी हैं जिनको मनु आदर्श की तरह मानती हैं और एक बार तो मनु ने सिंधू को ऑनलाइन ट्रोलर्स से बचाने के लिए फेक प्रोफाइल तक बनाई थी। मनु ने पेरिस ओलंपिक-2024 में महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इससे बाद मनु ने मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज पर कब्जा किया।
सिंधू, नीरज की हैं फैन
दूसरा मेडल जीतने के बाद सिंधू ने स्पोर्ट स्टार से बात करते हुए कहा कि वह सिंधू और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपडा की बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा, "मैं भारतीय इतिहास के कई बड़े नामों को जानती हैं। मेरे समय में पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा हैं। मैं उनको काफी मानती हूं और दोनों जो मेहनत करते हैं उसकी कायल हूं। एक बार तो मैंने सिंधू को ऑनलाइन हेटर्स से बचाने के लिए फेक प्रोफाइल बनाई थी।"
सिंधू ने जताई खुशी
मनु को ओलंपिक में मिली दोहरी सफलता से सिंधू भी खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए मनु का अपने क्लब में स्वागत किया है। उन्होंने लिखा, " बेहतरीन स्वीटहार्ट!!! दो ओलंपिक मेडल वाले क्लब में आपका स्वागत है। अभी और आगे जाना है।"
Olympics 2024, Hockey: हरमनप्रीत का शानदार गोल: 58 मिनट की पिछड़ने के बाद भारत ने अर्जेंटीना के खिलाफ खेला ड्रॉ
2 Aug, 2024 02:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कप्तान हरमनप्रीत सिंह के आखिरी मिनटों में किए गए गोल के दम पर भारत ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक में अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ कर लिया। 58वें मिनट तक टीम इंडिया एक गोल से पीछे चल रही थी। यहीं भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से हरमनप्रीत ने तीसरे प्रयास में गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। इसके बाद गोल नहीं हो सका और मैच बराबरी पर खत्म हुआ।भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। अब उसे आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। अगले दौर में जाने के लिए भारत को आगे के मैचों में बेहतर खेल दिखाना होगा। ओलंपिक खेलों के इतिहास में ये भारत और अर्जेंटीना के बीच दूसरा ड्रॉ मैच है। इससे पहले दोनों टीमों ने 2004 में 2-2 से ड्रॉ खेला था। अर्जेंटीना को उम्मीद थी कि वह भारत को हराकर अपना खाता खोल लेगा लेकिन हरमनप्रीत के गोल ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया।
अर्जेंटीना के गोलकीपर ने खड़ी की परेशानी
अर्जेंटीना इस मैच में भारत को लंबे समय तक गोल से महरूम रका और इसका कारण उसके गोलकीपर रहे, जिन्होंने कई शानदार बचाव करते हुए भारत के तमाम प्रयासों को नाकाम कर दिया। अर्जेंटीना ने इस मैच की तेज शुरुआत की और आक्रामक हॉकी खेली। हालांकि टीम इंडिया भी पीछे नहीं रही। दोनों ही टीमों की डिफेंस लाइन ने मुस्तैदी दिखाते हुए अटैकिंग लाइन को ज्यादा करीब नहीं आने दिया और नह ही फिनिश करने दिया।सातवें मिनट में भारत ने एक मौका बनाया था और बाएं छोर से अर्जेंटीना की डी में प्रवेश करने की कोशिश की थी। टीम इंडिया को हालांकि सफलता नहीं मिली थी। इसके बाद अगले कुछ मिनटों तक भारत ने लगातार अर्जेंटीना की डी के पास अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और विपक्षी टीम को परेशानी में डाला। टीम इंडिया वन टच और शॉर्ट पास से अर्जेंटीना की डिफेंस लाइन पर दबाव बना रही थी। भात को इसका फायदा मिला और उसे नौवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला था। इस समय हालांकि हरमनप्रीत मैदान पर मौजूद नहीं थे। भारत इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सका।कुछ देर बाद अभिषेक ने राइट कॉर्नर से रिवर्स हिट पर गोल करने की कोशिश की लेकिन काफी करीब से चूक गए। 13वें मिनट में अर्जेंटीना को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला। यहां डर था कि कहीं अर्जेंटीना गोल न कर दे। लेकिन श्रीजेश नाम की दीवार ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया। पहले क्वार्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं।
दूसरे क्वार्टर में दमदार शुरुआत
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया। इस बार टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत ने पूरी कोशिश जो असफल रही। गेंद अर्जेंटीना के गोलकीपर के पैर से टकराकर बाहर चली गई। तुरंत ही भारत को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बार भी टीम का खाता नहीं खुल सका। लंबी कोशिश के बाद अर्जेटीना ने आखिरकार इस मैच का पहला गोल करते हुए अपना खाता खोल लिया। लुकास मार्टिनेस ने फील्ड गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 से आगे कर दिया। ये उनके करियर में भारत के खिलाफ दूसरा गोल है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला गोल किया था। दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनटों में दोनों टीमों ने धैर्य दिखाया और कोई हड़बड़ी नहीं की क्योंकि दोनों ही टीमों की कोशिश काउंटर अटैक से बचने की थी। नतीजा ये रहा कि अर्जेंटीना ने इस क्वार्टर का अंत 1-0 की बढ़त के साथ किया। तीसरे क्वार्टर में भारत को गोल की सख्त जरूरत थी। उसने आते ही कोशिश करना शुरू किया। शुरुआत में एक करीबी मौका भारत के पास आया जो अर्जेंटीना के गोलकीपर की मुस्तैदी से चला गया। उन्होंने अपने पैर से गेंद को बाहर कर दिया। अर्जेंटीना भी अटैक करना शुरू किया और भारत की डी में प्रवेश किया। श्रीजेश के पास गेंद आई जिसे उन्होंने बाहर कर दिया। यहां हालांकि अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर मिला। माइको कासेला का शॉट अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल नहीं ला सका। अर्जेटीना ने इस पर पेनल्टी स्ट्रोक की मांग की जो उसे मिल गया लेकिन माइको गेंद को को बाहर मार बैठे। अभिषेक ने 40 मिनट में एक बेहतरीन मौका बनाया। वह गेंद को लेकर गोलपोस्ट के सामने आए और घूमकर शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बाहर चली गई। अर्जेंटीना को 42वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिल और दोनों ही मौकों पर वह फेल रहा। दो मिनट बाद भारत को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार भी भारत के पास से मौका चला गया। हरमनप्रीत सिंह गेंद को गोलपोस्ट में डाल नहीं पाए। दोनों टीमों आखिरी मिनट में पूरी कोशिश के बाद भी गोल नहीं कर पाईं और अर्जेंटीना ने इस क्वार्टर का अंत भी 1-0 की बढ़त के साथ किया।
आखिरी क्वार्टर में पलटा मैच
लग रहा था कि भारत इस मैच को हार जाएगा। लेकिन आखिरी दो मिनट में भारत को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले और तीसरे मौके पर कप्तान हरमनप्रीत ने गेंद को नेट में डाल स्कोर बराबर कर दिया।
"कैसे Swapnil Kusale ने रेलवे नौकरी से शूटिंग में ओलंपिक मेडल तक का सफर तय किया"
2 Aug, 2024 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि ऐश्वर्या प्रता सिंह तोमर चूक गए। फाइनल में पहुंचने के साथ ही कुसाले ने इतिहास रच दिया और वह इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले निशानेबाज बन गए। कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे, जबकि तोमर 589 का स्कोर करके 11वें स्थान पर रहे। चीन के लियू युकून 594 स्कोर करके शीर्ष पर रहे जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का रिकॉर्ड है।
धोनी से मिली प्ररेणा
कुसाले जब गुरुवार को फाइनल में उतरेंगे तो उनकी नजरें भारत की झोली में तीसरा पदक डालने पर होंगी। स्वप्निल कुसाले महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरणा लेते हैं जो करियर की शुरुआत में उन्हीं की तरह रेलवे में टिकट कलेक्टर थे। महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कंबलवाड़ी गांव के रहने वाले 29 वर्ष के कुसाले 2012 से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेल रहे हैं लेकिन ओलंपिक पदार्पण के लिए उन्हें 12 साल इंतजार करना पड़ा। धोनी की ही तरह 'कूल' रहने वाले कुसाले ने विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान पर बनी फिल्म कई बार देखी।
फाइनल में पहुंचने के बाद कुसाले ने कहा, "मैं निशानेबाजी में किसी खास खिलाड़ी से मार्गदर्शन नहीं लेता, लेकिन अन्य खेलों में धौनी मेरे पसंदीदा हैं। मेरे खेल में भी शांतचित रहने की जरूरत है और वह भी मैदान पर हमेशा शांत रहते थे। वह भी कभी टीसी थे और मैं भी हूं।"
स्कूल में टीचर हैं पिता
कुसाले 2015 से मध्य रेलवे में काम करते हैं। उनके पिता और भाई जिला स्कूल में शिक्षक हैं और मां गांव की सरपंच हैं। अपने प्रदर्शन पर स्वप्निल ने कहा, "मेरा अभी तक अनुभव बहुत अच्छा रहा है। मुझे निशानेबाजी पसंद है और मुझे खुशी है कि इतने लंबे समय से कर पा रहा हूं। मनु भाकर को देखकर आत्मविश्वास आया है। वह जीत सकती है तो हम भी जीत सकते हैं। कुसाले ने कोल्हापुर में पूर्व निशानेबाज तेजस्विनी सावंत से प्रशिक्षण लिया है।"
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को महाराष्ट्र सरकार देगी 1 करोड़ रुपये का इनाम
1 Aug, 2024 10:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को अब महाराष्ट्र सरकार ने 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस पुरस्कार की घोषणा की है. स्वप्निल के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ उन्हें ट्वीट कर बधाई दी बल्कि व्यक्तिगत तौर पर फोन करके भी बधाई दी. इसके अलावा महाराष्ट्र के कोने-कोने से उन्हें बधाई दी जा रही हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी टिप्पणी की है कि उन्हें स्वप्निल कुसाले पर गर्व है।
72 साल बाद महाराष्ट्र में व्यक्तिगत पदक
स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी की 50 मीटर राइफल स्पर्धा में थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता। यह पदक महाराष्ट्र के लिए खास है. क्योंकि 1952 में हेलसिंकी ओलंपिक में खाशाबा जाधव ने कुश्ती में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था. इसके बाद कोल्हापुर के स्वप्निल कुसाले ने अब पदक जीता है और वो भी 72 साल बाद. स्वप्निल के रोल मॉडल टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी हैं। ठीक वैसे ही जैसे धोनी अपने जीवन में एक टिकट कलेक्टर थे. इसी तरह स्वप्निल भी मध्य रेलवे में टिकट कलेक्टर के पद पर काम करते हैं। मैदान पर धोनी के शांत स्वभाव का असर आज उनकी शूटिंग में भी देखने को मिला. जिसके चलते वह सफलता के शिखर पर पहुंचे और स्वप्नील के सपनों के प्रदर्शन का जश्न विश्व स्तर पर मनाया गया।
रेलवे से अधिकारी पद पर पदोन्नत हुए
72 साल बाद किसी मराठी लड़के ने ओलंपिक में मेडल जीता है. स्वप्निल वर्तमान में मध्य रेलवे के पुणे डिवीजन में टीसी के पद पर कार्यरत हैं। यह मध्य रेलवे के लिए गौरव की बात है. मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राम करण यादव ने घोषणा की कि स्वप्नील को भारतीय रेलवे द्वारा उचित सम्मान दिया जाएगा और पेरिस से भारत आने पर तुरंत एक अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया जाएगा। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राम करण यादव ने घोषणा की है कि रेल मंत्री स्वप्नील के लिए नकद इनाम की भी घोषणा करेंगे, इसलिए अब स्वप्नील मध्य रेलवे के एक अधिकारी के रूप में काम करना जारी रखेंगे।
मनु भाकर शूटिंग में शानदार प्रदर्शन और शिक्षा का संतुलन
31 Jul, 2024 07:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल यानी कांस्य पदक जीता और इसी के साथ इस आयोजन में भारत के पदकों का खाता खुला। तीन साल पहले टोक्यो में अपने ओलंपिक डेब्यू में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आंसू बहाने वाली भाकर ने अब अपनी पहले से ही शानदार उपलब्धियों की सूची में दो ओलंपिक कांस्य पदक और जोड़ लिया है। उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स्ड टीम में भी कांस्य पदक हासिल किया है। 16 साल की उम्र में मनु भाकर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। वर्तमान में वह पंजाब यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री कर रही हैं। यहां जानिए ओलंपिक मेडल विजेता भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर ने कहां से और कितनी पढ़ाई की है।
ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर कौन हैं?
मनु भाकर, एक मशहूर भारतीय खेल निशानेबाज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिस्टल शूटिंग में अपने असाधारण कौशल से अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली, मनु का जन्म 18 फरवरी, 2002 को हुआ था, और वह शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे होनहार युवा एथलीटों में से एक बन गई हैं।
14 साल की उम्र में शुरु की निशानेबाजी
चैंपियन मनु हमेशा से ही टेनिस, स्केटिंग और बॉक्सिंग जैसे खेल खेलना पसंद करती थीं। 14 साल की उम्र में उन्होंने निशानेबाजी में हाथ आजमाने का फैसला किया।
इस समय भी जारी है पढ़ाई
मनु भाकर ने अपनी स्कूली शिक्षा यूनिवर्सल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। भाकर ने 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ऑनर्स डिग्री हासिल की। मनु भाकर इस समय पंजाब यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में डिग्री हासिल कर रही हैं।
Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3P इवेंट के फाइनल में पहुंचकर भारत का मान बढ़ाया
31 Jul, 2024 06:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग के 50 मीटर राइफल 3P इवेंट के क्वालीफाइंग राउंड में सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। आपको बता दें, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालीफाइंग इवेंट में कुल 40 निशानेबाजों ने प्रतिस्पर्धा की, जिसमें शीर्ष 8 शूटर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। स्वप्निल ने नीलिंग पोजीशन (बैठकर निशाना लगाना) की दोनों सीरीज में 99 प्वाइंट हासिल करते हुए कुल 198 अंक बनाए और छठे स्थान पर रहे। वहीं, एशियन गेम्स रजत पदक विजेता ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पहली सीरीज में 98 और दूसरी सीरीज मे 99 अंक हासिल करते हुए कुल 197 अंक के साथ 9वें स्थान पर रहे।
प्रोन पोजीशन (झुककर निशाना लगाना) के पहले राउंड में एश्वर्य ने परफेक्ट 100 पर निशाना साधते हुए स्वप्निल को पीछे छोड़ दिया। दूसरे राउंड में ऐश्वर्य और स्वप्निल दोनों ने 99 पर निशाना साधा और फाइनल की दौर में बने रहे। प्रोन सीरीज के बाद एश्वर्य कुल 396 अंकों के साथ छठे स्थान पर थे, तो वहीं स्वप्निल 395 अंकों के साथ 10वें स्थान पर काबिज़ थे। इसके बाद स्वप्निल ने स्टैंडिंग पोजीशन (खड़े होकर निशाना लगाना) के पहले राउंड में 98 अंक के साथ शुरुआत की लेकिन दूसरी ओर ऐश्वर्य ने पहले 95 अंक हासिल किया और वह 15वें स्थान पर पहुंच गए। इसके बाद स्वप्निल ने 97 तो वहीं ऐश्वर्य ने 98 अंक जुटाए। तीनों राउंड के बाद भारतीय शूटर स्वप्निनल कुसाले 590 अंकों के साथ 7वें स्थान पर रहे और प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने कुल 589 अंक हासिल किए और वह 11वें स्थान पर रहे और फाइनल की दौर से बाहर हो गए। पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन का फाइनल गुरुवार को होगा। भारत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में ओलंपिक में कभी भी शूटिंग का पदक नहीं जीता है। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय ट्रैप निशानेबाज श्रेयसी सिंह और एशियाई खेल 2023 महिला टीम की रजत पदक विजेता राजेश्वरी कुमारी महिला फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं।
Paris Olympics 2024: अमित पंघल, जैस्मिन लेम्बोरिया और प्रीति पवार पेरिस ओलंपिक से हुए बाहर....
31 Jul, 2024 02:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत के अमित पंघल मंगलवार को नॉर्थ पेरिस एरिना में जाम्बिया के पैट्रिक चिनयेम्बा से हारकर पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुषों के 51 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा से हारकर बाहर हो गए। यह भारतीय मुक्केबाज के लिए मुश्किल मुकाबला था। इसके बाद में जैस्मीन लेम्बोरिया और प्रीति पवार को भी अपने-अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
अमित पंघल को पुरुषों के 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 में हार मिली। एशियन गेम्स के चैंपियन, पंघल एक करीबी मुकाबले के बाद जाम्बिया के तीसरी वरीयता प्राप्त पैट्रिक चिनयेम्बा से 4:1 से हार गए। आपको बता दें कि भारतीय बॉक्सर ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 के सेमीफाइनल में चिनयेम्बा को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। दो बार के अफ्रीकी चैंपियन चिनयेम्बा ने पहले दो राउंड में 3:2 के स्प्लिट डिसीजन से बढ़त बनाई और उत्तरी पेरिस एरिना में अंतिम राउंड सर्वसम्मत निर्णय से जीतने के लिए आगे बढ़े। तीन बार के एशियन चैंपियनशिप पदक विजेता अमित अपने दूसरे ओलंपिक में एक्शन में थे। 28 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज टोक्यो 2020 में भी राउंड ऑफ 16 में हार गए थे।
वहीं, भारतीय मुक्केबाज जैस्मीन लेम्बोरिया को महिलाओं के 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 मैच में फिलीपींस की नेस्टी पेटेसियो से सर्वसम्मत निर्णय से हार मिली। कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता लेम्बोरिया ने आक्रामक अंदाज में मुकाबले की शुरुआत की। हालांकि, टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता पेटेसियो लचीला तीनों राउंड में प्रभावशाली पंच मारने में सफल रहीं।
जैस्मिन आमतौर पर 60 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं और इस डिवीजन में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता हैं। हालांकि, जब परवीन हुडा के निलंबन के बाद भारत ने महिलाओं का 57 किग्रा बॉक्सिंग पेरिस 2024 कोटा गंवा दिया, तो जैस्मीन ने कोटा हासिल करने की कोशिश करने के लिए अपने भार वर्ग को छोड़कर 57 किग्रा में प्रतिस्पर्धा की। वह जून में बैंकॉक में विश्व ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालीफायर में कोटा हासिल करने में सफल रहीं। इसके परिणामस्वरूप, उन्हें मौजूदा ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया।
महिलाओं के 54 किग्रा में प्रीति पवार का अभियान भी पहले दिन समाप्त हो गया। 20 वर्षीय भारतीय ने अपने शुरुआती मुकाबले में वियतनाम की वो थी किम अन्ह को हराया था। वह प्री-क्वार्टरफाइनल में कोलंबियाई येनी एरियास से हार गईं। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता और पूर्व पैन अमेरिकन गेम्स चैंपियन एरियस के खिलाफ करीबी मुकाबले में भारतीय युवा खिलाड़ी को 3-2 के स्प्लिट डिसीजन से हार का सामना करना पड़ा। कोलंबियाई मुक्केबाज ने टोक्यो 2020 में 57 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा की और पेटेसियो से हारने से पहले क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। दरअसल, यह वही मुक्केबाज है जिसने पहले दिन जैस्मिन को नॉकआउट किया था।
मंगलवार को इन तीनों मुक्केबाजों के बाहर होने के बाद भारत को पेरिस 2024 में बॉक्सिंग में तीन चुनौतियों का सामना करना होगा। निकहत जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में अपना राउंड ऑफ 32 का मुकाबला पहले ही जीत लिया है, जबकि टोक्यो 2020 की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (महिला 75 किग्रा) और निशांत देव (पुरुष 71 किग्रा) प्री-क्वार्टरफाइनल से अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
लवलीना बोरगोहेन, पीवी सिंधु और निशानेबाजों पर टिकी हैं सभी की नजरें
31 Jul, 2024 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लवलीना ने टोक्यो 2020 में 69 किग्रा में कांस्य पदक जीता था, लेकिन अब वह पेरिस 2024 में महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। आपको बता दें कि 69 किग्रा अब ओलंपिक भार वर्ग का हिस्सा नहीं है। लवलीना एकमात्र वरीयता प्राप्त भारतीय मुक्केबाज के रूप में पेरिस 2024 में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और दोपहर 3:50 बजे राउंड ऑफ 32 मुकाबले में नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टेड का सामना करेंगी। निशांत देव (पुरुष 71 किग्रा) अपने शुरुआती मुकाबले में इक्वाडोर के जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो से मुकाबला करेंगे। पेरिस 2024 में पीवी सिंधु के लिए यह आखिरी आसान मुकाबला हो सकता है। राउंड ऑफ 16 में उनका सामना पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की 9वीं रैंक पर काबिज़ हे बिंग जिओ से होगा और इसके बाद उनकी चुनौती और मुश्किल हो जाएगी। पुरुष एकल की बैडमिंटन रैंकिंग में 18वें स्थान पर मौजूद लक्ष्य सेन का भी दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से कड़ा मुकाबला होगा। 13वीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणॉय के लिए पुरुष एकल ग्रुप K में दुनिया के 70वें नंबर के ले डुक फाट के खिलाफ आसान मुकाबला होगा, लेकिन नॉकआउट में आगे बढ़ने के लिए उन्हें भी जीत की जरूरत है।
पिछले साल एशियाई खेलों में सबसे सफल भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर हमवतन स्वप्निल कुसाले के साथ पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के क्वालीफाइंग दौर में हिस्सा लेंगे। चार बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय राउंड ऑफ 64 में प्रतिस्पर्धा करेंगे और तीरंदाजी में भारत के लिए पहला ओलंपिक पदक जीतने की कोशिश करेंगे। महिलाओं की प्रतियोगिता में दीपिका का मुकाबला दोपहर 3:56 बजे एस्टोनिया की रीना परनाट से होगा, जबकि पुरुषों की प्रतियोगिता में तरुणदीप का मुकाबला रात 9:28 बजे ग्रेट ब्रिटेन के टॉम हॉल से होगा। मनिका बत्रा, जो सोमवार को ओलंपिक में राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं, वह महिला एकल में क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए मुकाबला करेंगी। उनके प्रतिद्वंद्वी की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
"चाय की केतली से मिली प्रेरणा: Tokyo से Paris तक मनु की सफलता की कहानी"
30 Jul, 2024 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक-2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वह ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज हैं। मनु के लिए ये पदक अहम है क्योंकि तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में वह इससे महरूम रह गई थीं। टोक्यो में मुन की बंदूक खराब हो गई थी और इसी कारण वह मेडल की रेस से बाहर हो गईं थीं। मनु इसके बाद बेहद निराश, हताश हो गई थीं। वह इतनी उदास थीं कि कुछ समय के लिए उनके मन में निशानेबाजी को छोड़ने का ख्याल तक आया था। लेकिन फिर केरल के चेरई में छुट्टियां बिताते हुए मनु को चाय की केतली से प्रेरणा मिली और वह शूटिंग रेंज में दोबारा उतरने को तैयार थीं। तब से मनु ने अपना पूरा दम लगा दिया और नतीजा ये रहा कि तीन साल बाद मनु के गले में ओलंपिक मेडल है।
वापसी की मची तलब
चेरई के अपने होटल के कमरे में मनु अकेली थीं। तभी उन्होंने चाय की केतली उठाई और फिर जो हुआ उसने मनु को अगली फ्लाइट से वापस दिल्ली आने और अपनी तैयारी को अंजाम देने को मजबूर कर दिया। मनु ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया, "अचानक से मैं सफेद दीवार के सामने केतली लेकर खड़ी थी जो पानी से भरी थी। उस समय मैं रेस्टलेस हो रही थी। मुझे वापसी की जरूरत थी।" भरी हुई केतली उठाना निशानेबाजों के अभ्यास का हिस्सा है। टोक्यो में मनु ने डेब्यू किया था लेकिन जो अच्छा नहीं रहा था। इस पर मनु ने कहा, "वो मेरे जीवन की सबसे खट्टी यादों में से है।" मनु मान चुकी थीं कि खत्म हो चुकी हैं। लेकिन जब उनको चाय की केतली पकड़ते समय परेशानी हुई तो उन्होंने तुरंद अगली फ्लाइट दिल्ली की ली और रैंज पर वापसी की।
जूनियर कॉम्पटीशन से की शुरुआत
वह इस खेल को कितना पसंद करती हैं इस बात को जानने के लिए मनु को पहले इस खेल से दूर रहना पड़ा। लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह निशानेबाजी को अब भी चाहती हैं तो उन्होंने शून्य से शुरुआत की। मनु ने कहा, "इससे पहले सभी कॉम्पटीशन में मैं एक तरह का दबाव लेती थी। लेकिन फिर मैंने ध्यान देना छोड़ दिया कि मैं कैसा खेल दिखा रही हूं। मैं बस निशाना लगाना चाहती थी। चाहे अच्छा हो या बुरा। ये बहुत रिफ्रेशिंग है।"
"Neeraj Chopra के फैन ने केरल से पेरिस तक साइकिल यात्रा की, 30 देशों का किया सफर"
30 Jul, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत के स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में एक बेहद ही खास प्रशंसक मिलेगा जो केरल से साइकिल चलाकर लगभग दो साल में फ्रांस की राजधानी में पहुंचा है। फायिस असरफ अली नाम के इस प्रशंसक ने 15 अगस्त 2022 में केरल के कालीकट से पेरिस के लिए साइकिल यात्रा शुरू की थी। वह लगभग 22,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान 30 देशों की यात्रा कर पेरिस पहुंचे हैं। अली 'शांति और एकता' के संदेश के साथ भारत से लंदन तक साइकिल चलाने के मिशन पर निकले थे।
नीरज के कहने पर पहुंचे पेरिस
इस दौरान 17 देशों में साइकिल चलाने के बाद जब वह पिछले साल एक अगस्त की दोपहर को बुडापेस्ट में रुके तो उन्हें पता चला कि नीरज वहीं रुके हैं। अली ने केरल के एक जाने-माने कोच को फोन कर भारतीय दल से मिलने की मांग की और तभी उन्हें नीरज से मुलाकात का अवसर मिला। तब नीरज ने मुझसे कहा कि जब आप लंदन जा रहे हैं तो ओलंपिक के लिए पेरिस क्यों नहीं आ रहे हैं। इसलिए मैंने अपनी योजना में थोड़ा बदलाव किया और आवश्यक वीजा प्राप्त किया।
नीरज से पदक की उम्मीद
पेरिस ओलंपिक में नीरज भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में गोल्ड मेडल जीता था। वह एथलेटिक्स में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे। इस बार भी नीरज से गोल्ड की उम्मीद की जा रही है।
"Olympics 2024: हरमनप्रीत के गोल ने भारत को दिलाया अर्जेंटीना के खिलाफ महत्वपूर्ण ड्रॉ"
30 Jul, 2024 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कप्तान हरमनप्रीत सिंह के आखिरी मिनटों में किए गए गोल के दम पर भारत ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक में अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ कर लिया। 58वें मिनट तक टीम इंडिया एक गोल से पीछे चल रही थी। यहीं भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से हरमनप्रीत ने तीसरे प्रयास में गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। इसके बाद गोल नहीं हो सका और मैच बराबरी पर खत्म हुआ।
भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। अब उसे आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। अगले दौर में जाने के लिए भारत को आगे के मैचों में बेहतर खेल दिखाना होगा। ओलंपिक खेलों के इतिहास में ये भारत और अर्जेंटीना के बीच दूसरा ड्रॉ मैच है। इससे पहले दोनों टीमों ने 2004 में 2-2 से ड्रॉ खेला था। अर्जेंटीना को उम्मीद थी कि वह भारत को हराकर अपना खाता खोल लेगा लेकिन हरमनप्रीत के गोल ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया।
अर्जेंटीना के गोलकीपर ने खड़ी की परेशानी
अर्जेंटीना इस मैच में भारत को लंबे समय तक गोल से महरूम रका और इसका कारण उसके गोलकीपर रहे, जिन्होंने कई शानदार बचाव करते हुए भारत के तमाम प्रयासों को नाकाम कर दिया। अर्जेंटीना ने इस मैच की तेज शुरुआत की और आक्रामक हॉकी खेली। हालांकि टीम इंडिया भी पीछे नहीं रही। दोनों ही टीमों की डिफेंस लाइन ने मुस्तैदी दिखाते हुए अटैकिंग लाइन को ज्यादा करीब नहीं आने दिया और नह ही फिनिश करने दिया। सातवें मिनट में भारत ने एक मौका बनाया था और बाएं छोर से अर्जेंटीना की डी में प्रवेश करने की कोशिश की थी। टीम इंडिया को हालांकि सफलता नहीं मिली थी। इसके बाद अगले कुछ मिनटों तक भारत ने लगातार अर्जेंटीना की डी के पास अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और विपक्षी टीम को परेशानी में डाला। टीम इंडिया वन टच और शॉर्ट पास से अर्जेंटीना की डिफेंस लाइन पर दबाव बना रही थी। भात को इसका फायदा मिला और उसे नौवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला था। इस समय हालांकि हरमनप्रीत मैदान पर मौजूद नहीं थे। भारत इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सका।कुछ देर बाद अभिषेक ने राइट कॉर्नर से रिवर्स हिट पर गोल करने की कोशिश की लेकिन काफी करीब से चूक गए। 13वें मिनट में अर्जेंटीना को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला। यहां डर था कि कहीं अर्जेंटीना गोल न कर दे। लेकिन श्रीजेश नाम की दीवार ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया। पहले क्वार्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं।
दूसरे क्वार्टर में दमदार शुरुआत
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया। इस बार टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत ने पूरी कोशिश जो असफल रही। गेंद अर्जेंटीना के गोलकीपर के पैर से टकराकर बाहर चली गई। तुरंत ही भारत को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बार भी टीम का खाता नहीं खुल सका। लंबी कोशिश के बाद अर्जेटीना ने आखिरकार इस मैच का पहला गोल करते हुए अपना खाता खोल लिया। लुकास मार्टिनेस ने फील्ड गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 से आगे कर दिया। ये उनके करियर में भारत के खिलाफ दूसरा गोल है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला गोल किया था। दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनटों में दोनों टीमों ने धैर्य दिखाया और कोई हड़बड़ी नहीं की क्योंकि दोनों ही टीमों की कोशिश काउंटर अटैक से बचने की थी। नतीजा ये रहा कि अर्जेंटीना ने इस क्वार्टर का अंत 1-0 की बढ़त के साथ किया। तीसरे क्वार्टर में भारत को गोल की सख्त जरूरत थी। उसने आते ही कोशिश करना शुरू किया। शुरुआत में एक करीबी मौका भारत के पास आया जो अर्जेंटीना के गोलकीपर की मुस्तैदी से चला गया। उन्होंने अपने पैर से गेंद को बाहर कर दिया। अर्जेंटीना भी अटैक करना शुरू किया और भारत की डी में प्रवेश किया। श्रीजेश के पास गेंद आई जिसे उन्होंने बाहर कर दिया। यहां हालांकि अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर मिला। माइको कासेला का शॉट अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल नहीं ला सका। अर्जेटीना ने इस पर पेनल्टी स्ट्रोक की मांग की जो उसे मिल गया लेकिन माइको गेंद को को बाहर मार बैठे। अभिषेक ने 40 मिनट में एक बेहतरीन मौका बनाया। वह गेंद को लेकर गोलपोस्ट के सामने आए और घूमकर शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बाहर चली गई। अर्जेंटीना को 42वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिल और दोनों ही मौकों पर वह फेल रहा। दो मिनट बाद भारत को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार भी भारत के पास से मौका चला गया। हरमनप्रीत सिंह गेंद को गोलपोस्ट में डाल नहीं पाए। दोनों टीमों आखिरी मिनट में पूरी कोशिश के बाद भी गोल नहीं कर पाईं और अर्जेंटीना ने इस क्वार्टर का अंत भी 1-0 की बढ़त के साथ किया।
आखिरी क्वार्टर में पलटा मैच
लग रहा था कि भारत इस मैच को हार जाएगा। लेकिन आखिरी दो मिनट में भारत को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले और तीसरे मौके पर कप्तान हरमनप्रीत ने गेंद को नेट में डाल स्कोर बराबर कर दिया।
Paris Olympics 2024: राहुल द्रविड़ ने मनु भाकर की सफलता पर की तारीफ, 'त्याग और मेहनत का नतीजा'
29 Jul, 2024 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत के 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता कोच राहुल द्रविड़ को पेरिस में स्पाट किया गया। उन्हें ओलंपिक गेम्स के बारे में बातचीत करते हुए देखा गया। यही नहीं द्रविड़ ने मनु भाकर के ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के सफर की भी प्रशंसा भी की। बता दें कि हरियाणा में जन्मी 22 साल की मनु भाकर ने 28 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत का पदक में खाता खोला। मनु ने निशानेबाजी में ओलंपिक पदक के 12 साल के सूखे को खत्म किया। मनु, अभिनव बिंद्रा, राज्यवर्धन सिंह राठौर, विजय कुमार और गगन नारंग के बाद निशानेबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली केवल पांचवीं निशानेबाज बनीं। ऐसे में द्रविड़ ने भाकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की भयावह यादों को पीछे छोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
कई सालों का त्याग...'
द्रविड़ ने कहा, टोक्यो में जो कुछ हुआ, उसकी निराशा के बाद यहां आना और उससे उबर पाना, यह अविश्वसनीय है। यहां आकर प्रतिस्पर्धा करना और कांस्य पदक जीतना। यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। इस तरह की उपलब्धियों के लिए कई सालों का त्याग, कड़ी मेहनत, दृढ़ता चाहिए होता है। मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि एथलीटों के लिए यह कितना कठिन है, उन्हें कितने बलिदान करने पड़ते हैं। मैं कल्पना कर सकता हूं कि इन खेलों में कितना दबाव होता है।
'भारत के लिए महान दिन'
पूर्व भारतीय हेड कोच ने आगे कहा, यह उनके खेल का शिखर है। इनमें से कई एथलीटों के लिए ओलंपिक से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। उनके लिए, इस स्तर पर ऐसा करने में सक्षम होना, दबाव में ऐसा प्रदर्शन करने में सक्षम होना, उन्हें बधाई। यह वास्तव में भारतीय खेल के लिए एक महान दिन है। देश भर के इतने सारे युवा लड़के और लड़कियों के लिए यह एक प्रेरणादायक कहानी है।
शूटिंग छोड़ने का बनाया था मन
गौरतलब हो कि मनु भाकर ने पिछले साल शूटिंग छोड़ने के बारे में भी सोचा था, लेकिन फिर उन्होंने फिर से इस खेल में अपनी खुशी तलाश ली। यह बात उनकी उपलब्धि को और भी प्रेरणादायक बनाती है। भाकर ने फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने कुल 221.7 अंक हासिल किए।
पेरिस ओलंपिक में रमिता जिंदल से मेडल की आस...
29 Jul, 2024 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल का खाता खुल चुका है. निशानेबाजी में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता और अब एक और निशानेबाज से आज मेडल की उम्मीद है. रमिता जिंदल ने रविवार 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में जगह पक्की करते हुए भारत को पदक दिलाने की तरफ कदम बढ़ाया. सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे सबकी नजरें इसी खिलाड़ी पर रहने वाली है.
रमिता जिंदल ने रविवार को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के क्वालीफायर में 5वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह पक्की की. कुल 631.5 अंक करते हुए टीम इवेंट में मिली निराशा को उन्होंने दूर करते हुए मेडल की तरफ कदम बढ़ाया. सोमवार को सबकी नजरें इस निशानेबाज पर टिकी होगी. सबको इस फाइनल मुकाबले का इंतजार है, हम आपको बता देते हैं कि कब और कहां इस मुकाबले का मजा फ्री में उठा सकते हैं.
कब होगा रमिता जिंदल का 10 मीटर एयर राइफल फाइनल?
रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में सोमवार 29 जुलाई को अपनी चुनौती पेश करेंगी.
कितने बजे होगा रमिता जिंदल का फाइनल?
निशानेबाज रमिता जिंदल का फाइनल मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं रमिता जिंदल का फाइनल इवेंट
रमिता जिंदल का 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का फाइनल स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देखा जा सकता है.
कहां देख सकते हैं रमिता जिंदल के इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग
रमिता जिंदल के 10 मीटर एयर राइफल फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
पेरिस ओलंपिक : भारतीय निशानेबाज रमिता 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंची
28 Jul, 2024 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस । भारतीय महिला निशानेबाज रमिता जिंदल ने ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में प्रवेश किया है। रमिता ने इस मुकाबले की शुरुआत में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। वह क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रहीं थीं। अब फाइनल में रमिता सोमवार को खिताबी मुकाबले में उतरेगी। फाइनल में रमिता का लक्ष्य देश के लिए स्वर्ण जीतना रहेगा। रमिता 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में कुल 631.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। रमिता ने पहली सीरीज में 104.3, दूसरी में 106.0, तीसरी में 104.9, चौथी में 105.3, पांचवीं में भी 105.3 और छठी सीरीज में 105.7 अंक हासिल किए।
वहीं भारत की ही इलावेनिल 10वें स्थान पर रहने के कारण फाइनल में नहीं पहुंच पाई। एलावेनिल शीर्ष-5 में बनी हुईं थी। कुछ समय के लिए तो वह शीर्ष पर भी थी पर अंतिम सीरीज में वह पीछे हो गयी। 59वें शॉट में एलावेनिल ने केवल 9.8 का स्कोर किया। इसी से वह शीर्ष-8 से बाहर हो गईं। अंत में उन्होंने 10.1 का स्कोर किया। एलावेनिल और 8वें नंबर की निशानेबाज में केवल 0.5 के स्कोर का अंत रहा।