छत्तीसगढ़
निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त कोचिंग का सुनहरा अवसर
19 Mar, 2025 08:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोहला : श्रम विभाग के अंतर्गत छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को स्वयं अथवा उनके आश्रित संतानों/दत्तक संतानो को नि:शुल्क कोचिंग दिया जाएगा। ऐसा बच्चें जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद आर्थिक सहायता के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं को पूर्ण करने असमर्थ होते है, उन्हें उनकी योग्यता के अनुरूप शासकीय सेवाओं में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कोचिंग की सुविधा दिया जाएगा। जिससे उनके जीवन स्तर मे सुधार किया जा सके। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके संतानों को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा जैसे PSC लोक सेवा आयोग, CG VYAPAM छ.ग.व्यावसायिक परीक्षा मंडल, SSC कर्मचारी चयन आयोग, IBPS बैंकिंग, RAILWAY रेल्वे, POLICE ENTRANCE पुलिस भर्ती परीक्षा, के अंतर्गत समय-समय पर जारी होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु न्यूनतम 04 से अधिकतम 10 माह तक की अवधि के लिए आवश्यकतानुसार नि:शुल्क ऑनलाइन/आफलाइन कोचिंग का अवसर प्रदान किया जावेगा। यह सहायता वर्ष में एक बार ही प्रदाय किया जाएगा। पंजीकृत श्रमिक एवं उनके संतानों को चयनित किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात उक्त योजना का लाभ दोबारा नहीं दिया जावेगा। कोचिंग सहायता योजना हेतु अधिकतम 01 बार ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
लाभार्थियों की कोचिंग सेंटर में अथवा ऑनलाइन कक्षाओं मे न्यूनतम 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है, प्रत्येक माह 15 दिवस से अधिक अनुपस्थिति पाये जाने मे लाभ से स्वत: पृथक कर दिया जायेगा। इसका लाभ लेने के लिए एक वर्ष पुराने श्रमिक कार्ड होना चहिये। योजना के तहत् पंजीकृत श्रमिक अथवा उनके प्रथम दो संतानों को ही योजना का लाभ प्रदाय किया जावेगा। पंजीकृत श्रमिक अथवा उनके संतान संबंधित प्रतियोगी परीक्षा हेतु निर्धारित न्यूनतम अर्हता/आयु सीमा रखता-रखती हो योजनांतर्गत पात्र होंगे। निम्नलिखित दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। श्रमिक पंजीयन कार्ड, हितग्राही/बच्चों के आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र/अंकसूची की प्रति, हितग्राही का स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन के साथ केवल मूल दस्तावेज ही स्कैन कर अपलोड किया जाना है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन स्वयं या चॉइस सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में गूंज उठी बीजापुर के युवाओं की बुलंद आवाज – ‘नक्सलवाद से मुक्ति और विकास की राह पर आगे बढ़ने का है इरादा’
19 Mar, 2025 08:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल बीजापुर जिले के युवाओं ने आज लोकतंत्र के मंदिर—विधानसभा परिसर में इतिहास रच दिया।
राज्य की ‘स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना’ के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे बीजापुर के इन युवा प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सामने एकजुट होकर अपनी मंशा व्यक्त की – "हम अपने गांव, जिले और प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त देखना चाहते हैं और विकास की मुख्यधारा में शामिल होकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं।"
इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं की इस मजबूत इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए कहा, "आपका संकल्प ही हमारा संकल्प है। यदि क्षेत्र के युवा ठान लें, तो हम सभी के सहयोग से जल्द ही नक्सलवाद के अंधकार को समाप्त कर छत्तीसगढ़ को समृद्धि और विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।"
‘नियद नेल्ला नार योजना’ से विकास की नई रोशनी
मुख्यमंत्री साय ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार ‘नियद नेल्ला नार योजना’ के माध्यम से उनके गांवों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि निरंतर खुल रहे सुरक्षा कैंपों और सुदूर अंचलों में प्रशासन की बढ़ती पहुंच से नक्सली दायरा सिमटता जा रहा है, जिससे अब विकास को नई गति मिल रही है।
मुख्यमंत्री साय ने हाल ही में अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई महत्वपूर्ण चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भी बीजापुर और बस्तर संभाग के अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दूरस्थ इलाकों की स्थिति पर लगातार नजर रखते हैं और वहां हो रहे विकास कार्यों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनके गांवों में मोबाइल टावर लगाने, पक्की सड़कें बनाने, हर घर तक बिजली पहुंचाने और परिवहन सुविधाओं का विस्तार करने की योजनाएं सरकार की प्राथमिकता में हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है ताकि सुदूर अंचल के ग्रामीणों को भी शहरी सुविधाओं का लाभ मिल सके।
बीजापुर के युवाओं के लिए ऐतिहासिक दिन – विधानसभा और राजधानी का अनुभव मिला
बीजापुर जिले के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों युवाओं के लिए यह दिन एक ऐतिहासिक अनुभव से कम नहीं था। राजधानी रायपुर में आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन, छत्तीसगढ़ विधानसभा और वनवासी कल्याण आश्रम का दौरा किया।
राजधानी में आगमन के दौरान युवाओं ने विधानसभा परिसर का दौरा किया और दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही देखी। वे पहली बार लोकतंत्र के इस मंच से जनप्रतिनिधियों की बहस और नीतिगत चर्चाओं को देखकर रोमांचित हो उठे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक धर्म कौशिक, अनुज शर्मा और सुलता उसेंडी ने भी युवाओं से भेंट कर चर्चा की।
'सरकार आपके साथ है' – उपमुख्यमंत्री का आश्वासन
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने युवाओं से उनके गांव की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार आपके गांवों में पक्की सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल, राशन, चिकित्सा और आवास जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सशक्त युवा – सशक्त छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर युवाओं को यह संदेश दिया कि शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र है। जब युवा सही दिशा में आगे बढ़ेंगे, तो कोई भी ताकत क्षेत्र के विकास को बाधित नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी अब बदलाव के लिए तैयार है। बीजापुर के युवाओं की यह मजबूत आवाज पूरे प्रदेश के लिए एक नई रोशनी लेकर आई है।
नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ – विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को जल्द पूरा करने की प्रतिबद्धता के साथ मुख्यमंत्री साय ने बीजापुर के युवाओं से कहा कि हम आपके साथ हैं, आपके गांव के विकास और आप सभी के स्वर्णिम भविष्य को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने युवाशक्ति से आह्वान किया कि इस बदलाव का हिस्सा बनें, अपने सपनों को साकार करें, और छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। उन्होंने युवाओं से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की और कहा कि हम सभी मिलकर छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त, विकसित और समृद्ध राज्य बनाएंगे।
मां बनने की आशा में महिला हुई ठगी का शिकार, दो डॉक्टरों ने महिला से ठगे 18 लाख रुपये, मामला दर्ज
19 Mar, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: मां बनने की चाहत में एक महिला ने आईवीएफ क्लीनिक का सहारा लिया, लेकिन यह सपना उसके लिए दर्द और आर्थिक नुकसान में बदल गया। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने एक आईवीएफ क्लीनिक और दो डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मां बनने के नाम पर उससे 18 लाख रुपये ठगे गए, लेकिन क्लीनिक की लापरवाही के कारण उसके 11 भ्रूण नष्ट हो गए।
18 लाख खर्च, फिर भी नहीं मिला मातृत्व का सुख
पीड़िता का आरोप है कि उसने संतान प्राप्ति के लिए आईवीएफ प्रक्रिया कराई और अस्पताल को मोटी रकम चुकाई। इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई और उसके 11 भ्रूण नष्ट हो गए, जिससे उसकी उम्मीदें टूट गईं। यह आर्थिक ही नहीं, मानसिक और भावनात्मक रूप से भी बड़ा झटका था। महिला आयोग ने अस्पताल को निर्देश दिया कि वह एक महीने के भीतर भ्रूण प्रत्यारोपित कर महिला को मां बनने का अवसर दे। ऐसा नहीं होने पर अस्पताल को 18 लाख रुपये लौटाने होंगे और 2.80 लाख रुपये अतिरिक्त मुआवजा देना होगा।
महिला आयोग का सख्त रुख
राज्य महिला आयोग ने साफ किया कि अगर अस्पताल इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उसका लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी। यह अनुशंसा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद, छत्तीसगढ़ राज्य आयुर्विज्ञान परिषद और स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी। महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि यह मामला उन महिलाओं के लिए सबक है जो संतान प्राप्ति की चाह में आईवीएफ का सहारा लेती हैं। आयोग ने दोषी क्लीनिक और डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत बताई, ताकि भविष्य में कोई और महिला इस तरह की ठगी का शिकार न हो।
पॉलिसी रिन्यूअल के नाम पर कारोबारी से लूट लिए 7 लाख 12 हजार रुपए, अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज
19 Mar, 2025 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: चौबे कॉलोनी निवासी व्यवसायी राजकुमार बोथरा के साथ एलआईसी बीमा के नाम पर ऑनलाइन ठगी की घटना सामने आई है। जालसाजों ने पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर व्यवसायी से करीब 7 लाख 12 हजार रुपए की ठगी कर ली। सरस्वती नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोथरा ने अपनी 5 पॉलिसियों को 10 साल पूरे होने पर रिन्यू कराने के लिए ऑनलाइन लिंक के जरिए जालसाजों से संपर्क किया था।
जालसाजों ने पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर उनसे पैसे जमा कराने को कहा और व्यवसायी ने उन पर विश्वास करके 7 लाख 12 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब पॉलिसी रिन्यू नहीं हुई तो उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। व्यवसायी ने इस मामले को लेकर सरस्वती नगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होली के दिन महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़, आरोपी ASI के खिलाफ FIR दर्ज हुई
19 Mar, 2025 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: शहर के एक थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही विभाग के एक एएसआई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घटना होली के दिन उस समय हुई जब महिला पुलिसकर्मी किसी काम से सीएसपी ऑफिस पहुंची थी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने माफी मांग ली।
बताया जा रहा है कि एएसआई सोबंत सिंह रावत ने होली के दिन महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ की। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने माफी मांग ली, लेकिन पीड़िता ने अपने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम पंचायत के सचिवों अनिश्चितकालीन हड़ताल, अपनी मांगों को लेकर पहुंचे विधानसभा, समस्या जस की तस बनी
19 Mar, 2025 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्त होते ही ग्राम पंचायत के सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। सोमवार 17 मार्च को विधानसभा का घेराव करने के बाद 18 मार्च को सभी ब्लॉक और जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सचिवों को दिया गया शासकीयकरण का आश्वासन
इसी कड़ी में विकासखंड के सभी सचिव विकासखंड मुख्यालय फरसगांव के अस्पताल मैदान के मंच पर एकत्रित हुए और हड़ताल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सचिवों ने कहा कि राज्य सरकार ने मोदी गारंटी के तहत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया था, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को ज्ञापन भी सौंपा है। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले 1995 से कार्यरत सचिवों को शासकीयकरण का आश्वासन दिया गया था। सचिवों का कहना है कि इस मांग को लेकर पहले भी कई आंदोलन और हड़ताल हो चुके हैं, लेकिन हर बार सरकार की ओर से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। समस्या जस की तस बनी हुई है।
सरकारी काम हो रहा प्रभावित
हड़ताल के कारण पंचायतों में चल रहे सरकारी काम प्रभावित हो रहे हैं। खास तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण सर्वे और अन्य योजनाओं का काम ठप हो गया है। कांग्रेस के कद्दावर नेता रवि घोष और कांग्रेस युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य जय लाल नेताम ने सचिवों के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर सचिवों की मांगों को जायज ठहराया और हड़ताल का समर्थन किया। इस दौरान रवि घोष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को मोदी की गारंटी के तहत पंचायत सचिवों को सरकारी बनाने का वादा पूरा करना चाहिए। ये फील्ड कर्मचारी हैं, इनके बिना पंचायत का सारा काम ठप है, सरकार को जल्द से जल्द इनकी मांगों को पूरा करना चाहिए।
कवासी लखमा से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, शराब घोटाला मामले में सेन्ट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री
19 Mar, 2025 02:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मिलने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को सेंट्रल जेल पहुंचे। पायलट आज सुबह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे सेंट्रल जेल के लिए रवाना हुए। उन्होंने जेल परिसर में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद सचिन पायलट जेल में बंद पूर्व मंत्री और विधायक कवासी लखमा से मिलने पहुंचे।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज और विधायक देवेंद्र यादव समेत अन्य कांग्रेस विधायक मौजूद रहे। जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। पायलट ने आगे कहा कि यह किसी व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है, पूरे देश में जहां भी बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, हम वहां विरोध करेंगे।
कोरबा में चोरों का आतंक, आंगनबाड़ी केंद्र को बनाया निशाना, ताला तोड़कर की चोरी
19 Mar, 2025 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा में कोतवाली थानांतर्गत चोरी की एक वारदात सामने आई है। नगर निगम के वार्ड नंबर 9 ईमलीडुग्गू बस्ती में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को चोरों ने निशाना बनाया है। केंद्र के शटर में लगा ताला तोड़कर चोरों ने दो नग सिलेंडर और चूल्हा, पंखा और करीब 140 किलो चावल की चोरी कर ली।
मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौके पर पहुंची। तब उसे चोरी की जानकारी मिली। संबंधित विभाग को सूचना देने के साथ ही कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी की सहायिका कौशल्या राठौर ने बताया कि जब वह आंगनबाड़ी पहुंचे तो सामने शटर का ताला टूटा हुआ था। उन्हें लगा ताला लगाना भूल गई होगी। लेकिन अंदर जाकर देखी तो किचन, स्टोर रूम, बच्चों के बैठने वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था। इसके अलावा एक अलमारी को भी चोरों ने तोड़ दिया था।
चोरों ने पूरा आंगनवाड़ी में रखें सामान को साफ कर दिया। इसके अलावा जो नल कनेक्शन आए हुए थे। उन्हें भी तोड़ कर ले गए। बिजली कनेक्शन के लिए लगे बोर्ड को भी उखाड़ कर ले गए। यही नहीं चोरी के दौरान रोशनी करने के लिए अंदर में आग भी लगा दी।
बताया जा रहा है कि आंगनवाड़ी में टीकाकरण था। लेकिन चोरी की घटना होने के कारण उसे बस्ती में रखा गया है। लोग टीकाकरण करने वहीं पहुंच रहे हैं। कहीं ना कहीं टीकाकरण भी प्रभावित हुआ है। असामाजिक तत्वों का वहां डेरा लगा रहता है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना किया और वापस लौट गई। फिलहाल, इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में जोगी पाली कनकी जंगल में लगी भीषण आग, कई गांव प्रभावित
19 Mar, 2025 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा के जोगी पाली कनकी जंगल में भीषण आग लग गई। रात भर धू-धू कर जंगल जलता रहा। लेकिन आग पर काबू नहीं पा जा सका। आग धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर जंगल में फैल गई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि लपटे अलग से दिख रही थी।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत जोगी पाली के ग्रामीणों द्वारा वन कर्मियों को आग लगने की सूचना दी गई। लेकिन वहां कोई भी वनकर्मी या वन अमला आग पर काबू पाने की कोशिश करता नहीं दिखाई दिया। जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आए। इस आगजनी की घटना में कनकी, जोगी जंगल के अलावा आसपास कई गांव के जंगल आग की चपेट में आए हैं।
ग्रामीणों को संदेह है कि किसी आसामाजिक तत्व ने जंगल में आग लगाइ होगी। गांव से लगे जंगल में आसपास लोग शराब खोरी भी करते हैं। जिसके चलते असामाजिक तत्व इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। इस जंगल में हर वर्ष गर्मी के मौसम में आगजनी की घटना सामने आती है।
कई छोटे-बड़े पेड़ आग की चपेट में आते हैं। वही जंगली जीव जंतु को भी काफी नुकसान होता है। ऐसे में वन विभाग को अलर्ट रहने की जरूरत है। जंगल में इस तरह की आगजनी की घटना के बाद जंगली जीव जंतु भोजन की तलाश में जंगल से भटक कर गांव की तरफ आते हैं।
जिसके चलते कई बार वह शिकार भी हो जाते हैं। कुछ दिनों पहले ही इसी क्षेत्र में एक शीतल जंगल से भटक कर गांव में आ गया था। इसके बाद कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया था। जहां ग्रामीणों की मदद से शीतल को बांधकर रखा गया था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। जहां पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया गया था।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना, अगले चार दिन रहेंगे बारिश वाले
19 Mar, 2025 10:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के उत्तरी, मध्य और दक्षिणी भागों में अलग-अलग दिनों पर बारिश होने की संभावना हैं। आज बुधवार से आगामी चार दिनों तक बारिश के आसार हैं। इस बीच अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है। प्रदेश के उत्तरी भागों में आज हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आगामी दिनों में कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि प्रदेश में 48 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। आगामी तीन दिनों में दो से तीन डिग्री तक दिन का गिर सकता है।
चार दिनों तक बारिश के आसार
19 मार्च को उत्तरी भागों में वहीं मध्य भागों में 20 और 21 मार्च को बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दक्षिणी इलाकों में 22 मार्च को बारिश के आसार हैं। इसी तरह 19 से 22 मार्च तक एक दो जगहों पर मेघ गर्जन होने की संभावना है।
गरज चमक के साथ बारिश के आसार
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से उत्तरी आतंरिक कर्नाटक तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है। एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में दक्षिण-पूर्व ईरान और उसके आसपास समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किमी ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा। इसके साथ ही प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।
छत्तीसगढ़ के बालोद में रिश्तों का कत्ल, बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतारा
19 Mar, 2025 10:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम खप्परवाड़ा से जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर 10 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज मामले के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गुंडरदेही थाने की थी। मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। प्रथम दृष्टि या हत्या का मामला सामने आते ही बड़े भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ में उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया है। फिलहाल, पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि मृतक का नाम राजकुमार मानिकपुरी 42 वर्ष है और हत्यारे बड़े भाई का नाम विष्णु मानिकपुरी उम्र 57 वर्ष है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर हत्यारे भाई विष्णु राम मानिकपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इन दोनों के बीच लंबे समय से 10 डिसमिल जमीन के लिए विवाद चल रहा था और विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। अब हत्यार बड़ा भाई पुलिस के कब्जे में है।
10 डिसमिल जमीन बना हत्या का कारण
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में महज 10 डिसमिल जमीन का विवाद चल रहा था। इसे लेकर हमेशा विवाद होता था और आज विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी बड़े भाई विषणु राम मानिकपुरी ने अपने छोटे भाई राजकुमार मानिकपुरी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सहन गया। क्योंकि दोनों सगे भाई थे। अब अगर उनके बच्चे इस विवाद को नहीं सुलझा पाए उनकी दुश्मनी अनवरत जारी रहेगी। जांच करते हुए मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं हत्यारे भाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप
18 Mar, 2025 08:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर राज्य के विकास संबंधी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बस्तर विकास के मास्टर प्लान का खाका प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इस बैठक में मुख्यमंत्री साय ने बस्तर विकास का मास्टर प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं, उद्योगों और पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की रूपरेखा शामिल थी। प्रधानमंत्री ने इस योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सुरक्षा बलों की संगठित रणनीति एवं जनभागीदारी के चलते नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस और केंद्रीय बलों के संयुक्त प्रयासों से कई नक्सल गढ़ों में विकास की किरण पहुंची है, जिससे जनता का विश्वास सरकार की योजनाओं में और मजबूत हुआ है। सरकार का अब पूरा ध्यान बस्तर को नए औद्योगिक और आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने पर है, जिससे युवाओं को रोजगार और आदिवासी समुदायों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने राज्य की नई औद्योगिक नीति और निवेशकों की बढ़ती रुचि पर भी विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि निवेश को आसान बनाने के लिए सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस, टैक्स छूट और अनुकूल नीतियों को लागू किया है, जिससे बड़ी कंपनियां छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आकर्षित हो रही हैं।
मुख्यमंत्री साय ने इस मुलाकात में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया जा रहा है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
मुख्यमंत्री ने बैठक में बस्तर की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। उन्होंने बताया कि बस्तर के महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हजारों महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लघु वनोपज, जैविक कृषि, हथकरघा, बांस उद्योग और हस्तशिल्प को प्रोत्साहित कर महिलाओं को न केवल आजीविका के साधन मिल रहे हैं, बल्कि वे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बना रही हैं। इसके अलावा, स्टार्टअप्स और छोटे उद्योगों के माध्यम से बस्तर की महिलाओं को उत्पादन और विपणन से जोड़ने की पहल की जा रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर राज्य की आर्थिक प्रगति में योगदान दे सकें।
प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा, बड़े विकास कार्यों का होगा शुभारंभ
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा साझा की। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की और प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से की मुलाकात
18 Mar, 2025 08:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका ने आज जांजगीर चापा जिले के प्रवास के दौरान नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पेण्ड्री में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित आवास का अवलोकन किया। उन्होंने मीना सूर्यवंशी व शंकरलाल के पक्के आवास का अवलोकन किया साथ ही हितग्राहियों से बातचीत की। उन्होंने हितग्राहियों को पक्का आवास मिलने से उनके जीवन स्तर में बदलाव की जानकारी ली। ग्राम पेण्ड्री में उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन के हितग्राहियों से चर्चा की एवं समय पर पेंशन मिलने के बारे में जानकारी ली।
राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे नवगठित जिला सक्ती
18 Mar, 2025 08:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका आज नवगठित जिला सक्ती के प्रवास पर पहुंचे। राज्यपाल रमेन डेका के कलेक्टर कार्यालय जेठा, सक्ती पहुचने पर कलेक्टर-एसपी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल रमेन डेका ने इस दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मौलका पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण और धरती को हरा भरा बनाने सभी को अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
राज्यपाल रमेन डेका ने सक्ति जिले के ग्राम सकरेली (बा) पहुंचकर प्रधामंत्री आवास योजना के कार्यों का किया अवलोकन
18 Mar, 2025 08:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका ने सक्ती जिला प्रवास के दौरान ग्राम सकरेली (बा) पहुंचकर प्रधामंत्री आवास योजना के कार्यों का अवलोकन किया। डेका प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित विभिन्न हितग्राहियों के घर स्वयं पहुंचे स राज्यपाल को अपने गाँव में देख ग्रामीण, महिलाए, बुजुर्ग व बच्चे बहुत ही खुश हो गए। डेका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही दाऊराम राठौर और नवधा राठौर के पक्के आवास का निरिक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने रामाशंकर चौहान के निर्माणाधीन आवास निर्माण कार्य का भी निरिक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए स इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राही ने राज्यपाल को आभार पत्र, साल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। राज्यपाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित विभिन्न हितग्राहीयों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी भी ली गई स उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहीयों के आवास पर जाकर उनके परिजनों का हाल-चाल भी जाना। डेका ने स्व-सहायता समूह की दीदियों और छोटे बच्चों के साथ फोटो भी खिचाई।