छत्तीसगढ़
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी और पत्नी मनिंदर कौर द्विवेदी को मिला प्रोफार्मा प्रमोशन
20 Mar, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी और उनकी पत्नी मनिंदर कौर द्विवेदी को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। यह प्रमोशन उन्हें प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव के पद पर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। गौरव द्विवेदी वर्तमान में केंद्र सरकार के अधीन प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर कार्यरत हैं। वहीं मनिंदर कौर द्विवेदी केंद्रीय कृषि विभाग के एक उपक्रम में प्रबंध निदेशक (एमडी) हैं। प्रोफार्मा प्रमोशन का नियम उन अधिकारियों पर लागू होता है जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे हैं।
दोनों 1995 बैच के आईएएस अधिकारी
गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 2021 में भारत सरकार ने अपर सचिव के पद के लिए 43 आईएएस अधिकारियों को सूचीबद्ध किया था। इस सूची में छत्तीसगढ़ कैडर से सिर्फ गौरव द्विवेदी और उनकी पत्नी मनिंदर कौर द्विवेदी का नाम शामिल था। छत्तीसगढ़ में 1995 बैच के सिर्फ दो आईएएस अधिकारी थे और दोनों अब उच्च पदों पर कार्यरत हैं। गौरव द्विवेदी की गिनती तेज तर्रार और अनुभवी अफसरों में होती है। वे छत्तीसगढ़ में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं और फिलहाल केंद्र में अहम जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं।
नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
20 Mar, 2025 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर: बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बीजापुर पुलिस ने जानकारी दी कि बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया है। बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं। वहीं कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सली मारे गए। सभी 30 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा के पास गंगालूर थाना क्षेत्र में एक संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज सुबह 7 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
बीजापुर मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए
मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्मम रुख के साथ आगे बढ़ रही है और उन नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है जो आत्मसमर्पण से लेकर समावेश तक की तमाम सुविधाओं के बावजूद आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त होने जा रहा है। मुठभेड़ स्थल से 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। वहीं मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित वन क्षेत्र गंगालूर थाना क्षेत्र के तोड़का एंड्री के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की खबर है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त होगा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, आज हमारे जवानों ने 'नक्सल मुक्त भारत अभियान' की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के दो अलग-अलग ऑपरेशन में 30 नक्सली मारे गए।
गौरेला पेंड्रा मरवाही में 166 पंचायत सचिवों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल, कामकाज पर असर
20 Mar, 2025 02:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर जीपीएम जिले के 166 पंचायत सचिव संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पंचायत सचिवों की मुख्य मांग शासकीय करण है और यह मांग मोदी की गारंटी में होने के बाद भी आज तक अमल नहीं होने व बजट में भी किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं होने के कारण दुखी होकर हड़ताल में चले गए। पंचायत सचिवों के हड़ताल के चलते अब ग्राम पंचायतों के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। हड़ताली सचिव अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के 166 पंचायत सचिव अपने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से ग्राम स्तर के काफी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गए हैं। पंचायत सचिवों के द्वारा शासन से शासकीय कारण की मांग मुख्य है, जो मोदी की गारंटी में थी, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद भी उसमें अमल नहीं हुआ।
यहां तक कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार के बजट में भी सचिवों को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई, जिसके बाद इनकी नाराजगी काफी बढ़ गई और प्रदेश पंचायत संघ के बैनर तले ये हड़ताली पंचायत सचिव अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं। पंचायत सचिवों का कहना है कि पंचायत सचिव संघ मोदी की गारंटी को पूरा नहीं होने के चलते पिछले दिनों विधानसभा घेराव के बाद अब जनपद मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं और एक अप्रैल को मंत्रालय घेराव किए जाने की बात कही है। हालांकि अब तक पंचायत सचिव संघ के लोगों से शासन प्रशासन के द्वारा बातचीत भी नहीं की गई है, जिसके चलते सचिव काफी नाराज हैं और आर-पार की लड़ाई के मूड में है।
रायपुर पुलिस ने दो साल से फरार लुटेरें को गिरफ्तार किया, आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर किया था लूट
20 Mar, 2025 02:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर पुलिस ने दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवक के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लुट की घटना को अंजाम दिया था। मोबाइल फोन और आवश्यक दस्तावेज के साथ पैसे लेकर फरार हो गए थे। पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
प्रार्थी चेतन नेताम ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्रायवेट नौकरी करता है। मई 2022 को कंपनी के कुछ कागजात लेकर कुरियर करने कोटा गया था। कुरियर कर वापस कंपनी जाते समय बजरंग चौक गुढ़ियारी के पास पब्लिक चेयर में बैठा था। इस दौरान शाम करीबन 05:45 बजे एक एक्टिवा में दो लड़के आए और एक मोटर सायकल में अन्य लड़के थे।
इसी दौरान एक्टिवा सवार दोनों प्रार्थी के पास आकर एक लड़का प्रार्थी के चेहरे में मिर्ची पाउडर लगा दिया। उसके हाथ से मोबाइल फोन को लूट लिया। दूसरा लड़का प्रार्थी का बैग छीन लिया। इसमें कंपनी के अन्य दस्तावेज थे। लुट की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।
दो साल बाद पुलिस ने आरोपी फैज ईसा उर्फ फैजु 23 साल और शाबिर खान 20 साल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की मोबाइल फोन, बैग, दस्तावेज तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किया गया था।
प्रकरण में संलिप्त आरोपी जमन अली घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था कि आरोपी जमन अली की रायपुर उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा आरोपी के ईरानी डेरा स्थित निवास से आरोपी जमन अली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जमन अली को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा गया।
आरोपी जमन अली थाना पंडरी का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग - अलग थानों में हत्या का प्रयास, नारकोटिक एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों के लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार लंबे समय से फरार स्थायी वारंट के आरोपी यासीन अली को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी यासीन अली थाना पंडरी का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग - अलग थानों में हत्या का प्रयास, नारकोटिक एक्ट, बलवा, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
डिप्टी सीएम अरुण साव का आदेश, खुड़िया जलाशय से जल्द छोड़ा जाए पानी
20 Mar, 2025 02:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने खुड़िया जलाशय जिला मुंगेली से जल्द से जल्द पानी छोड़ने को कहा है। इससे ग्रामीणों को निस्तारी के साथ खड़ी फसलों को बचाने में मदद मिलेगा। लोरमी क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने आज देर शाम बिलासपुर स्थित उप मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने साव को ज्ञापन सौंपकर खुड़िया जलाशय से निस्तारी के लिए पानी छोड़ने का आग्रह किया।दरअसल पानी की समस्या लेकर लोरमी क्षेत्र के लगभग 200 प्रभावित गांवों के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव के सामने अपनी समस्याएं रखी व जलसंसाधन विभाग को पानी छोड़ने के लिए निर्देशित करने की मांग की। उपमुख्यमंत्री ने समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए।ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही अनेक गांव में निस्तारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। फसलों के साथ ही मवेशियों के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता नहीं हो पा रही है इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि जलसंसाधन विभाग द्वारा खुड़िया जलाशय से पानी छोड़ा जाए। जिससे उनकी समस्या का निराकरण हो सके। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि लोरमी क्षेत्र के लोगों द्वारा खुड़िया जलाशय से निस्तारी के लिए पानी छोड़ने की मांग पर सहमति जताते हुए विभाग के उच्च अधिकारियों को ग्रामीणों की मांग के अनुरूप पानी तत्काल छोड़ने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
20 Mar, 2025 02:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. गंगालूर पीएस लीमिट के पास बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. बीजापुर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.
गंगालूर पीएस लीमिट के पास गुरुवार को बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच सुबह 7 बजे से मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ मुहीम चला रहा है और इनका खात्मा करने के लिए तलाशी अभियान जारी है.
दोनों तरफ से गोलीबारी जारी
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों को सबक सिखाने के लिए फोर्स नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. इसी बीच अब तक 22 नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है.
एक जवान भी हुआ शहीद
अभियान के चलते सुबह 7 बजे से नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 22 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इसी के साथ इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG का एक जवान भी शहीद हो गया है.
मुठभेड़ स्थल से बरामद हुए हथियार
मुठभेड़ स्थल से AK 47, SLR जैसे बड़े ऑटोमैटिक राइफल बरामद हुए हैं. नक्सली कमांडर पापा राव इस इलाके में सक्रिय है. 40 से 45 नक्सलियों को जवानों ने घेरा था. नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिविजनल कमिटी सक्रिय थी. हालांकि, इस इलाके को नक्सलियों की यूनिवर्सिटी कहा जाता है.
गृह मंत्री विजय शर्मा ने क्या कहा?
बीजापुर में लिए गए नक्सलियों के खिलाफ एक्शन पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा बीजापुर, दंतेवाड़ा के गंगलूर में सुबह से मुठभेड़ जारी है. 22 नक्सलियों के शव गंगलूर से बरामद किए गए हैं. एक जवान नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. छत्तीसगढ़ की पूरी सरकार शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ी है. जवानों की ताकत के बल पर बड़ा ऑपरेशन सफल हुआ है. उन्होंने आगे कहा, बीजापुर नक्सलवाद का एक बड़ा क्षेत्र है. समूचा बस्तर, बीजापुर लाल आतंक से मुक्त होगा. समूचा बस्तर, बीजापुर अब बदल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा, नक्सलियों के शव की पहचान होना अभी बचा है.
संयुक्त टीम ने चलाया ऑपरेशन
दरअसल, कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी रवाना हुई थी. सर्चिंग के दौरान सुबह कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में डीआरजी/बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
बीजापुर इलाके में पिछले महीने भी ऑपरेशन हुआ था. यह ऑपरेशन बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुआ था. सुक्षाबल और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को ढेर किया गया था. वहीं, दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है. इसी के चलते सेना को भी नुकसान हुआ था दो सुरक्षाकर्मी ऑपरेशन में मारे गए थे.
बीजापुर में माओवादी विरोधी ऑपरेशन में 2 नक्सली मारे गए, एक जवान हुआ शहीद
20 Mar, 2025 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में अब माओवाद के पांव उखड़ने लगे हैं. केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयास से बीते चार दशक से मुख्य रूप से माओवाद का दंश झेल रहे बीजापुर, सुकमा जिले के बीहड़ इलाके में सुरक्षा बलों की तेजी से बढ़ती दखल ने नक्सल संगठन को पूरी तरह से कमजोर कर दिया है. हालांकि, फिर भी माओवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग जारी है. इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया. जबकि दो नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए हैं.
फायरिंग लगातार जारी
जिला बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी. अभियान के दौरान आज सुबह 7 बजे माओवादियों ने हमला कर दिया. फिर माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. फायरिंग लगातार जारी है.
एक जवान शहीद
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया. क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्चिंग जारी है .
छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर से लगी आग
20 Mar, 2025 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा जिले के सीमावर्ती ग्राम मोरगा पुलिस चौकी के अंतर्गत केंद्ई आश्रम के पास एन एच 130 अंबिकापुर- कटघोरा मुख्य मार्ग पर भीड़क सड़क हादसा हुआ। ट्रक और बाइक के बीच दो वाहनों की टक्कर हो गई।
बुधवार देर रात करीब भीषण सड़क हादसा सामने आई। जहां ट्रक और बाइक में टक्कर के बाद आगजनी की घटना सामने आई। वहीं दोनों वाहन धू-धू कर जलता रहा। प्रत्यक्षदर्शी इरफान खान ने बताया कि मोरगा सप्ताहिक आम बाजार करके वह अपने घर की ओर लौट रहा था कि एक यू पी पासिंग वाहन ट्रक क्रमांक यू पी 67 टी 9908, के अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोरगा की ओर से आ रहे बाइक सवार दो लोगों को चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद बाइक सवार सड़क किनारे खेत में गिर गए। बाइक ट्रक के नीचे आ गई। जिसके बाद बाइक नीचे फंस गई। बाइक में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई। ट्रक भी चपेट में आ गया। इस घटना की सूचना 112 और पुलिस को दी जहा जहां मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली गई और घायल बाइक सवार को अस्पताल के लिए रवाना किया गया। जहां दोनों का उपचार जारी है।
बाइक पर दो लोग सवार थे, जो ग्राम लेपरा के रहने वाले हैं, जो रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे। चौकी प्रभारी मगतु राम ने बताया कि केंद्ई के पास एक सड़क घटना हुई है। जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें अस्पताल दाखिल किया गया है।
भाजपा की आवश्यक बैठक शुक्रवार को, मुख्यमंत्री साय और अन्य दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
20 Mar, 2025 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी कल शुक्रवार को आवश्यक बैठक आयोजित की है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पार्टी की एक आवश्यक बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा प्रदेश के प्रभारी नितिन नबीन समेत प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में 21 मार्च को दोपहर दो बजे बुलाई गई है।
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सम्भाग प्रभारी-सह प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सहप्रभारी, जिला अध्यक्ष, निवृत्तमान जिला अध्यक्ष, सभी मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक-सह संयोजक, सभी महापौर, नपा-नपं अध्यक्ष, निगम सभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन हल्की बारिश और दिन के तापमान में गिरावट की संभावना
20 Mar, 2025 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आगामी दो दिनों में प्रदेश एक-दो जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस बीच दिन का पारा चार डिग्री तक लुढ़कने की संभावना है। वहीं 20 से 22 मार्च तक प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ तेज हवा, ओलावृष्टि और हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। आज गुरुवार को मध्य भागों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद आगामी तीन दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने का संभावना है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
मध्य भागों में 20 और 21 मार्च को बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दक्षिणी इलाकों में 22 मार्च को बारिश के आसार हैं। इस दौरान कई इलाकों में तेज हवा के साथ गरज चमक होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, आज गुरुवार को प्रदेश में एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है वही एक दो जगह पर गरज चमक के साथ वज्रपात, अंधड़ और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम की यह प्रक्रिया आगामी दो दिनों तक चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक द्रोणिका ओड़ीसा के मध्य भागों से दक्षिणी छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिणी विदर्भ तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बनी हुई है। वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण पूर्व ईरान और उसके आसपास के क्षेत्र में चक्रवर्ती परिसंचरण के रूप में अफगानिस्तान के ऊपर समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किलोमीटर ऊपर स्थित है।
बुधवार को प्रदेश में सबसे गर्म रायपुर और बिलासपुर रहा है। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 14 डिग्री दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से प्रसिद्ध कथावाचक देवी चित्रलेखा की सौजन्य भेंट
19 Mar, 2025 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में सुविख्यात कथावाचक देवी चित्रलेखा ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री साय ने उन्हें शॉल एवं श्रीफल भेंटकर आत्मीय सम्मान प्रदान किया।
प्रेरक कथाओं और भक्ति प्रवचनों के लिए विख्यात देवी चित्रलेखा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और जनकल्याण के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
मुख्यमंत्री साय ने देवी चित्रलेखा के आध्यात्मिक एवं सामाजिक योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके विचार और प्रवचन समाज को जागरूक करने के साथ नैतिक मूल्यों को भी सशक्त करते हैं। उन्होंने देवी चित्रलेखा जी की भूमिका को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली बताते हुए कहा कि उनके प्रयास जनमानस के लिए प्रेरणादायी हैं। इस अवसर पर दोनों के बीच आध्यात्मिक चेतना के प्रसार, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा और समाज में समरसता को प्रोत्साहित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
सब्जी बाड़ी के कार्य से बदली खैरवाही के महिलाओं की कहानी
19 Mar, 2025 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालोद : यह कहानी बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के छोटे से गांव खैरवाही की है। जहाॅ सीमित अवसरों और संसाधनों के बीच गांव की कुछ महिलाओं ने अपने घर की चारदिवारी से निकलकर अपने जीवन की कहानी को एक नया मोड़ दिया है। इन महिलाओं ने सब्जी बाड़ी के कार्य को चुनकर अपने जीवन को आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की राह पर लाया है। ग्राम खैरवाही की कमला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने गाॅव में की जा रही पारम्परिक रूप से धान की खेती से हटकर सब्जी बाड़ी के कार्य को चुना। जिससे उन्हें अब प्रतिमाह बेहतर आय अर्जित हो रहा है, वे अब अपनी जरूरतों के साथ ही घर का खर्च भी वहन करने में सक्षम हुई हैं। कमला स्वसहायता समूह की सीता साहू ने बताया कि उनके समूह में कुल 10 महिलाएं हैं। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़कर अपने समूह को सशक्त बनाने का कार्य किया है। घरेलु महिलाओं को घर से बाहर ले जाने के साथ ही उन्हें बैंक से ऋण लेना, गाॅव में कृषि भूमि, सिंचाई का साधन, सब्जी की बुआई, उत्पादन सहित विक्रय हेतु सब्जी मण्डी तक परिवहन का कार्य करना, यह सब कार्य उन्होंने बिहान से जुड़कर सीखा है, जिससे आज उनके जीवन की कहानी में सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता एक नया अध्याय जुड़ा है।
समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्होंने सब्जी बाड़ी के कार्य की शुरूआत छोटे स्तर से की थी, लेकिन समय के साथ आज वे लगभग 23 एकड़ कृषि भूमि में खेती का कार्य कर रहीं हैं। जिसके लिए उन्होंने गाॅव के अन्य लोगों को भी काम पर रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि मौसम के आधार पर वे सब्जी की फसल का उत्पादन करती हैं, जिससे उन्हें अच्छा उत्पादन और बेहतर मुनाफा होता है। पहले वे आसपास के बाजार में सब्जियों का विक्रय करते थे, लेकिन अब उत्पादन अधिक होने से बालोद सहित धमतरी और चारामा के सब्जी मंडी में भी उत्पादित सब्जियों का विक्रय करते हैं। वर्तमान में उनके द्वारा भिण्डी, कुम्हड़ा, लौकी, गोभी, ककड़ी आदि का उत्पादन किया जा रहा है।
समूह की सदस्य सीता साहू ने बताया कि उनके समूह की सभी महिलाओं को प्रतिमाह महतारी वंदन योजना का भी लाभ मिल रहा है। जिससे उन्हें अपने कार्य को निरंतर ही बेहतर ढंग से करने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है। महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश में महिलाओं के हित में बेहतर कार्य कर रहे हैं। हम महिलाओं को सशक्त बनाकर लखपति दीदी बनाने का कार्य किया जा रहा है। समूह की सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे महिलाओं को आगे बढ़ाने व प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने आज महिलाओं द्वारा किए जा रहे सब्जी बाड़ी उत्पादन के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने महिलाओं द्वारा उत्पादित सब्जी का अवलोकन कर उसकी सराहना की। डाॅ. कन्नौजे ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुरूप महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत महिलाओं को समय समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा उन्हें आजीविकामूलक गतिविधियों से जोड़कर सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
नक्सलवाद के खात्मे पर सीएम साय ने दिया बड़ा बयान, बोले- गोली चलाने के बजाय आत्मसमर्पण करना सही
19 Mar, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली से लौटने के बाद राजधानी रायपुर में नक्सलवाद के खात्मे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल में हमारी सरकार और हमारे सुरक्षा बल नक्सलवाद का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में लगातार सुरक्षा शिविर खोले जा रहे हैं। सुरक्षा शिविर खुलने से 100 से ज्यादा गांवों में सरकारी योजनाएं पहुंचाने में हमें सफलता मिली है। नक्सलियों को गोली-बारूद की भाषा छोड़कर आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। हमारी सरकार उनके पुनर्जीवन के लिए तैयार है। सरकार उनके साथ न्याय करेगी।
बस्तर की खुशहाली के लिए नियाद नेलनार योजना शुरू
सीएम ने कहा कि सरकार ने नियाद नेलनार योजना शुरू की है. सुंदर गांव के तहत हम करीब 17 विभागों की 51-52 व्यक्ति आधारित योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पहुंचा रहे हैं. बस्तर क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए सरकार कई तरह के उपाय कर रही है. डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बस्तर ओलंपिक का भी आयोजन किया है. फिलहाल बस्तर में बस्तर पंडुम चल रहा है. इस तरह लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। सीएम ने नक्सलियों से अपील की कि वे गोली-गोली की भाषा छोड़कर आत्मसमर्पण करें। सरकार उनके साथ न्याय करेगी। हमारी सरकार उनके पुनर्जीवन के लिए तैयार है। हमारी सरकार बस्तर में शांति और खुशहाली स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित है।
बस्तर संभाग के सुदूर इलाकों में मुख्यमंत्री टावर योजना ला रहे हैं
बस्तर संभाग के सुदूर इलाकों में मोबाइल टावर के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज संचार की बहुत जरूरत है। इसके लिए हम बजट में मुख्यमंत्री टावर योजना लेकर आए हैं। सुदूर इलाकों में भी मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। इस संबंध में कल दिल्ली में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मेरी बातचीत हुई है। उन्होंने इस संबंध में आश्वासन दिया है। हमारी सरकार राज्य के सुदूर इलाकों में बेहतर संचार सुविधा के लिए मोबाइल टावर लगाने के लिए कृतसंकल्पित है।
खनिज क्षेत्र में पारदर्शिता और नवाचार का नया अध्याय: खनिज प्रबंधन में डिजिटल युग की नई शुरुआत
19 Mar, 2025 08:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोहला : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पारदर्शी खनन नीति, ई-नीलामी, डिजिटल निगरानी और पर्यावरण-संवेदनशील खनन रणनीतियों को अपनाकर प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को नए आयाम दिए हैं।
खनिज संसाधनों के सुव्यवस्थित उत्खनन के चलते बीते वर्षों में छत्तीसगढ़ के खनिज राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य के गठन के समय की तुलना में खनिज राजस्व में 30 गुना वृद्धि हुई है, जो 2023-24 में 13,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और 2024-25 में अप्रैल से फरवरी तक ही 11,581 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जा चुका है। यह पारदर्शी खनन नीति और प्रभावी प्रशासन का परिणाम है। अब तक 44 खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी सफलतापूर्वक की जा चुकी है, जिसमें अब तक चूना पत्थर के 14, लौह अयस्क के 9, बॉक्साइट के 11, स्वर्ण के 3, निकल, क्रोमियम के 2, ग्रेफाइट के 2, ग्लूकोनाइट के 2 और लिथियम के 1 खनिज ब्लाक की निलामी की गई है।
- प्रदेश में अब तक 10 क्रिटिकल एवं डीप सीटेड मिनरल्स ब्लॉक्स की सफलतापूर्वक नीलामी
भारत सरकार द्वारा देश के आर्थिक एवं सामरिक विकास को ध्यान में रखते हुए क्रिटिकल एवं सामरिक महत्व के खनिजों के लिए राष्ट्रीय क्रिटिकल मिनरल मिशन की घोषणा जनवरी, 2025 में की गई है। इस के अनुरूप प्रदेश में विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 से ही क्रिटिकल एवं सामरिक महत्व के खनिजों के अन्वेषण / खोज पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसके तहत 56 अन्वेषण परियोजनाओं में से 31 परियोजनाओं अंतर्गत क्रिटिकल एवं डीप सीटेड मिनरल्स पर कार्य किये जा रहे है।
प्रदेश में अब तक 10 क्रिटिकल एवं डीप सीटेड मिनरल्स ब्लॉक्स जिसमें लिथियम का 1, स्वर्ण का 3, निकल, क्रोमियम का 2, ग्रेफाइट का 2 ग्लूकोनाइट के 2 मिनरल ब्लॉक की नीलामी की गई है।
देश में पहली बार खनिज लिथियम ब्लॉक की सफलतापूर्वक नीलामी की कार्यवाही भारत सरकार द्वारा की गई है जिसके तहत् जिला कोरबा के कटघोरा लिथियम ब्लॉक को मेसर्स साउथ मायकी मायनिंग कंपनी को 76 प्रतिशत प्रीमियम राशि पर आबंटित किया गया है। राज्य के सुकमा एवं कोरबा जिले में भी लिथियम अन्वेषण कार्य किया जा रहा है जिसमें लिथियम के भण्डार पाये जाने की पूर्ण संभावना है।
- बैलाडीला लौह अयस्क: भारत के खनन क्षेत्र का मजबूत स्तंभ
बैलाडीला क्षेत्र भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क भंडारों में से एक है। यहां तीन नए लौह अयस्क ब्लॉकों की ई-नीलामी प्रक्रिया जारी है, जिसे मार्च 2025 तक पूरा किया जाएगा। इसके अलावा कांकेर जिले के हाहालद्दी लौह अयस्क खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।
- पर्यावरण संतुलन और पारदर्शी निगरानी प्रणाली
पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखते हुए खनन क्षेत्र को अधिक पारदर्शी और वैज्ञानिक रूप से संचालित करने के लिए सरकार ने कई नई पहल की हैं। सेटेलाइट इमेजरी और माइनिंग सर्विलियेंस सिस्टम के माध्यम से अवैध खनन की निगरानी की जा रही है। गौण खनिज खानों में सुव्यवस्थित और वैज्ञानिक पद्धति से खनन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है। राज्य सरकार बेहतर कार्य करने वाले पट्टेधारियों को ‘स्टार रेटिंग’ प्रणाली के तहत प्रोत्साहित कर रही है।
- खनिज राजस्व से सामाजिक विकास और बुनियादी सुविधाओं में निवेश
खनिज राजस्व का एक बड़ा हिस्सा प्रदेश के सामाजिक विकास में निवेश किया जा रहा है। जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 1,673 करोड़ रुपये की निधि प्राप्त हुई है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और कौशल विकास सहित 9,362 विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। इससे खनन प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में महत्वपूर्ण सुधार हो रहा है।
- खनिज अन्वेषण कार्यों का विस्तार और नई परियोजनाएँ
राज्य सरकार ने चूना पत्थर, बॉक्साइट, लौह अयस्क और ग्रेफाइट सहित कुल 13 खनिज परियोजनाओं में अन्वेषण कार्य शुरू किया है। प्रारंभिक सर्वेक्षणों में चूना पत्थर के 283 मिलियन टन, लौह अयस्क के 67 मिलियन टन और बॉक्साइट के 3 लाख टन भंडार का अनुमान लगाया गया है। स्वर्ण, ग्रेफाइट और ग्लूकोनाइट जैसे खनिजों की खोज भी की जा रही है, जिससे राज्य के खनन क्षेत्र को और मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, सूरजपुर जिले के जाजावल क्षेत्र में यूरेनियम ब्लॉक के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। कोल बेड मीथेन पूर्ववर्ती कोरिया जिले में वेदांता लिमि. एवं ऑईलमैक्स को पेट्रोलियम अन्वेषण लायसेंस स्वीकृत किया गया है। मैंगनीज ओर इंडिया लि. (मोईल) द्वारा सीएमडीसी के साथ प्रदेश में प्रथम बार बलरामपुर क्षेत्र में खनिज मैगनीज का भंडार चिन्हित किया गया है।
मुख्य खनिजों के लिए अन्वेषण हेतु केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट की स्थापना की गई है। इसी तर्ज पर खनिज विभाग द्वारा राज्य के गौण खनिजों के व्यवस्थित विकास एवं अन्वेषण के लिए राज्य खनिज अन्वेषण ट्रस्ट की स्थापना की योजना पर कार्य किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक संसाधनों की दृष्टि से छत्तीसगढ़ देश के समृद्ध राज्यों में से एक है। कोयला, लौह अयस्क, चूना पत्थर, बॉक्साइट, स्वर्ण, निकल, क्रोमियम और प्लेटिनम समूह के तत्व सहित कुल 28 प्रकार के खनिजों की प्रचुरता ने इस राज्य को देश के खनन क्षेत्र में एक अग्रणी भूमिका में ला खड़ा किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार की पारदर्शी नीतियों, सतत विकास की रणनीतियों और कुशल प्रशासनिक प्रयासों के चलते छत्तीसगढ़ भारत के अग्रणी औद्योगिक और आर्थिक केंद्र के रूप में उभर रहा है। खनिज संपदा के माध्यम से प्रदेश न केवल आर्थिक मजबूती प्राप्त कर रहा है, बल्कि हरित और सतत विकास की दिशा में भी अग्रसर हो रहा है। आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ अपनी समृद्ध खनिज संपदा और रणनीतिक पहल के साथ भारत के माइनिंग हब के रूप में अपनी पहचान और अधिक सशक्त करेगा।
नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड क्रमांक 14 में 08 अप्रैल को होगा मतदान, 11 अप्रैल को मतगणना
19 Mar, 2025 08:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : जांजगीर-चांपा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद पद के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के नामनिर्देशित अभ्यर्थी की मृत्यु दिनांक 08 फरवरी 2025 को हो गई थी। मृत्यु होने के कारण छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 38 के प्रावधानानुसार उक्त वार्ड के पार्षद पद का निर्वाचन रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रत्यादिष्ट कर दिया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड क्रमांक 14 पार्षद पद के निर्वाचन हेतु समय अनुसूची जारी कर की गई है.जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन आज दिनांक 19 मार्च को सुबह 10.30 बजे की गई तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु आज दिनांक 19 मार्च 2025 से दिनांक 26 मार्च 2025 तक की तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्र सबेरे 10:30 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक प्राप्त किया जायेगा।
इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (रिटर्निंग आफिसर द्वारा) दिनांक 27 मार्च 2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से की जाएगी.अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख दिनांक 29 मार्च 2025 को अपरान्ह 3:00 बजे तक निर्धारित की गई है.निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन (रिटर्निंग आफिसर द्वारा) दिनांक 29 मार्च 2025 को अभ्यार्थिता वापसी के बाद की जाएगी.मतदान दिनांक 08 अप्रैल 2025 को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी तथा मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा के लिये दिनांक 11 अप्रैल 2025 की तिथि निर्धारित की गई है।मतगणना सबेरे 9 बजे से प्रारम्भ की जाएगी।