छत्तीसगढ़
रायपुर में खुलेगा छत्तीसगढ़ का पहला आयुर्वेद विश्वविद्यालय : शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
28 Jan, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : प्रदेश का पहला आयुर्वेद विश्वविद्यालय राजधानी रायपुर में खुलेगा। राज्य के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को नारायण प्रसाद अवस्थी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में 2 दिवसीय आयुर्वेद एलुमनी मीट ‘‘स्वर्ण कुंभ‘‘ का शुभारंभ करते हुए यह घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज से पढ़कर निकले और देश-विदेश में सेवाएं दे रहे, ऐसे पुराने डॉक्टर्स को सम्मानित भी किया।
आयुर्वेद एलुमनी मीट ‘स्वर्ण कुंभ‘ का शुभारंभ
शिक्षा मंत्री अग्रवाल ने कहा कि आयुर्वेद हमारे जीवन पद्धति का एक अंग है। हमारे घरों का रसोईघर अपने आप में एक आयुर्वेदिक औषधि केंद्र है। एक जानकर व्यक्ति इनका सही प्रयोग करके निरोगी काया पा सकता है। उन्होंने कहा कि, आयुर्वेद आदिकाल से है। जब लंका में लक्ष्मण जी मूर्छित हुए थे तब भी वैद्यराज सुषेण ने आयुर्वेद के जरिए उनकी जान बचाई थी उस वक्त एलोपैथ का नामोनिशान नहीं था। लेकिन अंग्रेजों के समय से भारतीय चिकित्सा प्रणाली को हाशिए पर ला दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आयुर्वेद और आयुष को बढ़ावा दिया जिसके बाद आज पूरी दुनिया में आयुर्वेद को अलग पहचान मिली। कोरोना काल में आयुर्वेदिक काढ़े और दवाईयों ने लाखांे लोगों की जान बचाई। लोगों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता लाने का भी सुझाव अग्रवाल ने दिया।
शिक्षा मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम में पुराने दोस्तों से मिलकर सभी लोगों को अपने छात्र जीवन के दिन की यादें ताजा करने का अवसर मिला होगा। ऐसे लोगों से भी मुलाकात हुई होगी, जिन्होंने आयुर्वेद को एलोपैथी के बराबर का दर्जा दिलाने के लिए बहुत संघर्ष किया था। कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ भूषणलाल जांगड़े, कवि डॉ सुरेंद्र दुबे, प्राचार्य डॉ जी. आर चतुर्वेदी, संयुक्त संचालक, आयुष डॉ सुनील कुमार दास, आयोजन समिति के अध्यक्ष, डॉ पतंजलि दीवान, डॉ शिव नारायण द्विवेदी, डॉ हरेंद्र शुक्ला समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
समाज को विकास की नई दिशा देने संगठित प्रयास जरूरी : राजस्व मंत्री वर्मा
28 Jan, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करना होगा। समाज की एकता, तरक्की और भलाई के लिए आपसी समन्वय से काम करना है। समाज की शक्ति संगठन से होती है। समाज के विकास के लिए सभी को संगठित होना आवश्यक है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने आज अभनपुर विकासखंड के ग्राम क़ुर्रु में मनवा कुर्मी चंदखुरी राज के 78 वें वार्षिक राज अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होनें स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ स्कूल को शैक्षणिक एवं अन्य विकास कार्याे के लिए 25 हज़ार रुपए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की।
राजस्व मंत्री क़ुर्रु में कुर्मी राज अधिवेशन में हुए शामिल
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि राज्य के विकास के कुर्मी समाज का महत्वपुर्ण योगदान है। कुर्मी समाज मुख्यतः कृषि कार्य से जुड़ा हैं। कृषि की उन्नति से ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था गतिमान होती है। उन्होंने समाज के लोगों से उन्नत कृषि के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान देने की अपील की है। वर्मा ने कहा कि अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। हमें प्रभु राम के आदर्श और चरित्र केवल सुनना ही नही अपितु अपने जीवन में उतारना भी हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए रामलला दर्शन योजना प्रारंभ किया है। कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ के बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
राजस्व मंत्री क़ुर्रु में कुर्मी राज अधिवेशन में हुए शामिल
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता वर्मा, तिल्दा जनपद सभापति शिव शंकर वर्मा, भूतपूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी बघेल, चंदखुरी राज प्रधान चिंता राम वर्मा, समस्त राज के राजप्रधान, सामाजिक पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
अमेरिका से भी इलाज के लिए हेमराज मांझी के पास आते हैं मरीज
28 Jan, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : आयुर्वेद में एक कहानी बताई जाती है। तक्षशिला विश्वविद्यालय में जब चरक और साथियों की गुरुकुल में शिक्षा पूरी हुई तो उनके गुरु ने अंतिम परीक्षा के लिए उन सभी को बुलाया। उनसे कहा कि ऐसे पौधे लाकर दें जिसमें औषधीय गुण हों और जिसके बारे में अब तक बताया न गया हो। सभी विद्यार्थी कुछ पौधे लेकर आये, केवल चरक कुछ नहीं लाये। जब चरक से गुरू ने पूछा कि पौधे क्यों नहीं लाए। चरक ने कहा कि मुझे सभी पौधों में कुछ न कुछ औषधीय गुण मिले, चूंकि सभी को लाना संभव नहीं था, इसलिए मैं खाली हाथ आया। गुरु जी ने कहा कि परीक्षा में केवल चरक उत्तीर्ण हुए। संसार में हर पौधे में कुछ न कुछ औषधीय गुण मौजूद हैं। यह कहानी बताती है कि जड़ी-बूटी के क्षेत्र में अनुसंधान की बड़ी गुंजाइश होती है।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रहने वाले वैद्य हेमराज मांझी ने अपना पूरा जीवन इन्हीं जड़ी-बूटियों की खोज की और लगभग पांच दशकों से हजारों लोगों को ठीक किया है। आम जनता की इस अहर्निश सेवा के चलते केंद्र सरकार ने इन्हें पद्मसे सम्मानित करने का निर्णय लिया है। आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य अतिथि गृह पहुना में मांझी का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने छत्तीसगढ़ का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है। आपने परंपरागत जड़ी-बूटियों के माध्यम से अनेक बीमारियों में लोगों का उपचार किया है। अमेरिका जैसे देशों से भी पेशेंट आपके पास आये हैं। यह ऐसी विद्या है जिसे अगली पीढ़ी तक पहुँचाना है।
उल्लेखनीय है कि मांझी ने छोटे डोंगर में ऐसे समय में लोगों का जड़ी बूटियों से इलाज करने का निर्णय लिया जब यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल नहीं थी। परिवार में किसी के वैद्य के पेशे में नहीं होने के बावजूद उन्होंने सेवाभाव के चलते यह निर्णय लिया। उनके अनुभव के चलते उनका ज्ञान बढ़ता गया और नारायणपुर के अलावा दूसरे जिलों के मरीज भी उनके पास आने लगे।
वैद्य मांझी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम तो सेवा का कार्य कर रहे थे। लोगों का उपचार कर रहे थे और खुश थे। जब पता चला कि मोदी जी ने पद्मके लिए चुनने का निर्णय लिया है तो पहले तो आश्चर्य हुआ। हमें लगा कि दिल्ली में भी बैठकर मोदी जी की सरकार पूरे देश में हो रहे अच्छे कामों पर नजर बनाये हुए हैं और सेवा का काम करने वालों को सम्मानित करते जा रही है।
मांझी ने बताया कि बस्तर की वनौषधियों में जादू है। हम जंगल से अलग-अलग तरह की जड़ी-बूटी इकट्ठी करते हैं। इन्हें उचित अनुपात में मिलाते हैं और अलग-अलग तरह की बीमारियों का इस तरह से उपचार करते हैं। नाड़ी देखकर मर्ज का पता लगाते हैं और इसके मुताबिक इलाज करते हैं। कई बार जब एलोपैथी से लोग कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज के संबंध में हतोत्साहित हो जाते हैं तब वे यहां आते हैं और ईश्वर की अनुकंपा से हमारी औषधियों के कमाल से वो ठीक हो जाते हैं।
मांझी के पास हर दिन अमूमन सौ से अधिक मरीज पहुँचते हैं। कल भी असम और आंध्रप्रदेश से कुछ मरीज पहुंचे थे। मांझी यह सब मामूली शुल्क में करते हैं। जो खर्च वे लेते हैं वो दवाइयों के बनाने में लगता है। उन्होंने बताया कि वनौषधियों में उपयुक्त मात्रा में शहद, लौंग एवं अन्य मसाले डालने होते हैं। उनका खर्च हम मरीजों से लेते हैं। उन्होंने बताया कि जब तक साँसों में साँस हैं तब तक यह सेवा का काम करता रहूँगा।
मुख्यमंत्री ने मांझी से कहा कि आप सेवा का काम कर रहे हैं। ये बहुत पुण्य का काम है। आपकी विद्या से बहुत सारे लोग ठीक हो रहे हैं। आपको पद्ममिलने से आपकी ख्याति और भी फैलेगी। आप आने वाली पीढ़ी को इसकी शिक्षा दें। यह बहुत मूल्यवान विद्या है इसे आपकी पीढ़ी में ही समाप्त नहीं होना चाहिए। मांझी ने कहा कि आपसे मिले सम्मान से मेरा उत्साह और बढ़ गया है। अभी नई पीढ़ी को नाड़ी से मर्ज जानना सिखा रहा हूँ अब जड़ी-बूटी के गुणों के बारे में भी बताऊंगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संबोधन : 'कंवर गौरव' सम्मान समारोह कंवर जनजाति
28 Jan, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : आज मोर बर बड़े खुशी के दिन हे कि आज कंवर समाज यहां कंवर महोत्सव में मोला बुलाइन और कंवर रत्न से सम्मानित करिन, मैं बहुत बहुत आभारी हों और धन्यवाद ज्ञापित करत हों
आज ये जो सम्मान मिला है भाजपा की तरफ से या देश के प्रधानमंत्री की तरफ से कि एक छोटे से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा है मैं समाज की तरफ से धन्यवाद देता हूं
ये विष्णुदेव का सम्मान नहीं है बल्कि पूरे कंवर समाज का है। इसके साथ ही हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है। आज एक बहुत बडा विश्वास देश के प्रधानमंत्री ने किया है
मैं जीवन भर समाज का आभारी रहूंगा
आप सभी से मैं आशीर्वाद और सहयोग मांगने आया हूं कि हमारे प्रधानमंत्री, पार्टी और प्रदेश की जनता ने जो विश्वास किया है और मुझे जो दायित्व मिला है वो मैं अकेले नहीं निभा पाउंगा और आप सभी का सहयोग और समर्थन चाहिए, छोटे बेटा बेटी भाइ बहिनों का स्नेह चाहिए ताकि मैं इस पद की गरिमा, विश्वास और उम्मीद पर खरा उतर सकूं
मुझे आज पूरा विश्वास है कि जिस तरह से आज यहां सम्मान हुआ है समाज की तरफ से आगे इस पद का दायित्व निभाने में मुझे प ूरे समाज का सहयोग मिलेगा
परम पूज्य गहिरा गुरू जैसे संत हमारे समाज में हुए हैं जिनके लाखों अनुयाई पूरे देश में है। रामायण की शिक्षा देकर उन्होंने लोगों को मांस और मदिरा से दूर किया जिससे वनवासी समाज आर्थिक, शैक्षणिक,सामाजिक रूप से आगे बढ़ा है
लरंग साय काका की वजह से हमारा समाज राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ा है। उन्हें भी मैं प्रणाम करता हूं
प्यारेलाल कंवर जी मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम थे, वो मुझे अपने चैंबर में बुलाते थे और बातें करते थे।
आज आप सभी का भाई मुख्यमंत्री के रूप में है, सरकार को सिर्फ डेढ़ महीने हुआ है। लेकिन इस कम समय में ही मोदी की गारंटी को पूरा करने में हमारी सरकार अपना प्रयास शुरू कर दी है।
13 तारीख को सरकार ने शपथ ली और 14 तारीख को ही हमने कैबिनेट में निर्णय ले लिया कि पीएम आवास योजना से वंचित 18 लाख मकान बनाना है
दो साल का बोनस किसानों को नहीं मिला था। सुशासन दिवस के अवसर पर 12 लाख से ज्यादा किसानों को दो साल का बोनस 3716 करोड़ उनके खातों में भेज दिया गया
छत्तीसगढ़ के बेटा बेटी के साथ पीएससी में घोटाला हुआ था, मुख्यमंत्री ने नाते बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इस घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दिया गया है
छत्तीसगढ़ की जनता को सरकारी खर्च में रामलला के दर्शन कराएंगे जो मोदी की गारंटी में है। यह माता कौशल्या की धरती हैं और भगवान राम हमारे भांजे हैं
जो भी वादा है वो आने वाले पांच साल में छत्तीसगढ़ की सरकार पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री की घोषणा
टाटीबंध मे कंवर समाज के भवन में अन्य निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कंवर समाज द्वारा आयोजित कंवर महोत्सव सम्मान समारोह में शामिल होने राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचे
28 Jan, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कंवर समाज द्वारा आयोजित कंवर महोत्सव सम्मान समारोह में शामिल होने राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचे
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कंवर महोत्सव सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
कंवर महोत्सव सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा गजमाला एवं पुष्पगुच्छ से किया गया स्वागत।
'कंवर गौरव' सम्मान समारोह कंवर जनजाति
छत्तीसगढ़ में कंवर समाज मुख्यतः सरगुजा तथा बिलासपुर संभाग में पाए जाते हैं। हालांकि इनकी उपस्थिति पूरे प्रदेश में है। कंवर समाज खुद को कौरवों का वंशज मानते हैं।
इस जनजाति के प्रमुख देवता "सगराखंड" हैं । ऐसा माना जाता है कि कंवर जनजाति का मुख्य कार्य सैन्य कार्य है। इस जनजाति का प्रमुख नृत्य "बार नृत्य" है जो मनोरंजन के अवसरों पर किया जाता है।
समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय, ननकीराम कंवर, नंदकुमार साय, चिंतामणि महाराज भी उपस्थित हैं|
कंवर गौरव सम्मान समारोह में कोरबा से आए कंवर समाज के कलाकारों ने पारंपरिक "बार नृत्य" की दी प्रस्तुति।
दिन का बढ़ा तापमान, लेकिन रात में ठंड से राहत नहीं, जाने मौसम का हाल
28 Jan, 2024 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मौसम खुलते ही ठंड बढ़ गई है। दिन और रात का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। तापमान में गिरावट के साथ ही चलने वाली ठंडी हवाओं ने मौसम को और सर्द बना दिया है। लौटती ठंड ने लोगों को सुबह और रात के समय ठिठुरन से परेशान कर रखा है। हालांकि दिन में खिली धूप से लोगों को बड़ी राहत मिली लेकिन रात में लोग ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। कहीं-कहीं अलाव भी जला रहे हैं।
आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। राजधानी में सुबह काल में कोहरा रहने के बाद आकाश मुख्यत: साफ रहने के आसार हैं और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। विभाग के मुताबिक आने वाले तीन चार दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंड
पिछले 10 दिनों तक आसमान पर बादल छाया रहा। इस दौरान कहीं बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। बादल और बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट देखी गई। इसके बाद भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना रहा।
दो दिन पहले मौसम खुलने के साथ ही रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक ही दिन में भारी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा।
वहीं प्रदेश में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में, जबकि अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस बीजापुर में दर्ज किया गया।
स्कूल में युवक की फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश
28 Jan, 2024 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक स्कूल में युवक की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। स्कूल परिसर में युवक की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक स्कूल से कुछ दूरी पर रहने वाला था।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को शहर के नयापारा वार्ड में संचालित शासकीय स्कूल परिसर में वार्डवासियों ने एक युवक के शव को फांसी पर लटका देखा। इससे आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। सिटी कोतवाली पुलिस में घटना की जानकारी वार्डवासियों ने दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को उमेश पवार के रूप में शिनाख्त किया। मृतक युवक उसी वार्ड का निवासी है, जो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का कार्य करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। युवक ने आत्महत्या क्यों की है, यह स्पष्ट नहीं है। स्वजन से पूछताछ व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
SECL के कोल स्टॉक में पांच दिन से लगी है आग
28 Jan, 2024 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एसईसीएल मानिकपुर के प्राइवेट स्टार्टिंग के कोल स्टॉक में पांच दिनों से आग लगी हुई है। भारी मात्रा में रखा गया कोयले का स्टॉक धू धू कर जल रहा है लेकिन किसी को इस ओर ध्यान नहीं है। रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री के पास है, यह प्राइवेट साइडिंग की घटना है। कोयला परिवहन के दौरान ओवरलोड कोयला एडजस्टमेंट का कोयले का भंडारण किया गया है। इस आगजनी की घटना के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन और न ही रेलवे सुध ले रहा है।
राहगीरों की मानें तो कुछ दिनों पहले आग लगने की सूचना पर दमकल वाहन को मौके पर बुलाया गया था। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तब से धू धू कर कोयले का स्टॉक जल रहा है लेकिन ओर किसी का ध्यान नहीं है।
एसईसीएल के कोल साइडिंग पर सुरक्षा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि वह सीसीएल द्वारा अधीन त्रिपुरा राइफल्स के जवान हैं और उनकी ड्यूटी लगी हुई है आज कब कैसे और किन परिस्थितियों में लगी है। इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है आग पर काबू पाने दमकल वाहन को बुलाया गया था लेकिन उसके बावजूद भी आप पर काबू नहीं पाया जा सका है। कोल स्टॉक में लगी आग रेलवे स्टेशन के करीब है, जहां मालगाड़ी से कुल परिवहन करने के अलावा यात्री ट्रेन कभी परिचालन किया जाता है।
हेलमेट पहनने वालों को गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया, नियमों का पालन करने की अपील की गई
28 Jan, 2024 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंगेली सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा अवैध मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर विकल एक्ट के धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। वहीं, हेलमेट का उपयोग कर दुपहिया वाहन चला कर रहे वाहन चालकों के उत्साहवर्धन के लिए गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया। पड़ाव चौक मे चेकिंग के दौरान कार्रवाई में नौ मोटरसाइकिल पर अवैध मोडिफाइड साइलेंसर और पांच वाहनों पर प्रेशर हॉर्न लगाने पर कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में सभी वाहन चालकों से अपीली की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित वाहन चलाएं। संपूर्ण कार्रवाई यातायात पुलिस मुंगेली एवं सिटी कोतवाली मुंगेली के साझा अभियान के तहत की गई। आपको बता दें कि मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न पूर्णतः गैर कानूनी है, जिसमे प्रथम अपराध पर 5000 रुपए के दंड का प्रावधान है। जिसमें पूर्णवृत्ति होने पर अर्थदंड में वृद्धि का भी प्रावधान है।
छत्तीसगढ़ से दौड़ेगी आस्था स्पेशल ट्रेनें
27 Jan, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से अयोध्या के लिए 6 आस्था स्पेशल ट्रेनें चलेगी. गोंदिया से पहली ट्रेन 31 जनवरी को रवाना होगी. ये 6 ट्रेनें गोंदिया के अलावा दुर्ग, रायपुर और अनूपपुर रेलवे स्टेशन से चलेंगी. रेलवे के जोनल मुख्यालय बिलासपुर से इस ट्रेन की सुविधा 18 फरवरी को मिलेगी. वहीं 7 और 28 फरवरी को 08201 नंबर के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी.
बता दें कि, आस्था स्पेशल ट्रेन राज्य सरकार चला रही है, ताकि भक्त अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर सकें. हालांकि, इस ट्रेन की टिकट और कैटरिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है. टिकट की बुकिंग आने-जाने दोनों की होगी. इसलिए यहां से छूटने वाली ट्रेनों के साथ वापसी की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो.
आस्था स्पेशल ट्रेन के लिए रेलवे ने शेड्यूल जारी किया है, जिसके मुताबिक गोंदिया से 31 जनवरी और 25 फरवरी को यह ट्रेन रवाना होगी, जो गोंदिया से 10:05 बजे छूटकर 11:01 बजे डोंगरगढ़, 11:25 बजे राजनांदगांव, 12:10 बजे दुर्ग, 13:00 बजे रायपुर, भाटापारा 15:25 बजे, उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों में स्टॉपेज दिया गया है. यह ट्रेन 10:25 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दो फरवरी और 27 फरवरी को अयोध्याधाम से छूटेगी.
7 और 28 फरवरी को दुर्ग से जाएगी आस्था स्पेशल
7 और 28 फरवरी को 08201 नंबर के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी. यह ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से 12:20 बजे छूटकर 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 17:35 अनूपपुर और शहडोल, उमरिया समेत कुछ और प्रमुख रेलवे स्टेशनों में ठहरते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 9 फरवरी और 1 मार्च को अयोध्या से दुर्ग के लिए रवाना होगी.
14 फरवरी को रायपुर से चलेगी आस्था स्पेशल
आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से 08203 नंबर के साथ 13:00 बजे रवाना होगी, और 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 8:59 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन होते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 16 फरवरी को अयोध्या से रायपुर के लिए रवाना होगी.
बिलासपुर से 18 फरवरी को छूटेगी ट्रेन आस्था स्पेशल
आस्था स्पेशल ट्रेन स्टेशन से 08207 नंबर के साथ 15:05 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी, जो 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 17:35 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाद अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 20 फरवरी को ट्रेन अयोध्याधाम से बिलासपुर के लिए रवाना होगी.
अनूपपुर से 21 फरवरी को चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन
अनूपपुर रेलवे स्टेशन से 08211 नंबर के साथ एक और आस्था स्पेशल ट्रेन 17:40 बजे निकलेगी, जो 18:20 बजे शहडोल, 19:42 बजे उमरिया और सुल्तानपुर होते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में अयोध्यायधाम से यह ट्रेन 23 फरवरी को छूटेगी.
अब बिलासपुर से द्वारिकाधाम के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन
द्वारिकाधाम जाने वाले भक्तों बिलासपुर से ही सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी. रेलवे ने ट्रेन नंबर 22939/22940 बिलासपुर-हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस का ओखा स्टेशन तक विस्तार कर दिया है. रेल यात्रियों को यह सुविधा बिलासपुर से 29 जनवरी और ओखा से 27 जनवरी से मिलेगी.
विधायक अमर अग्रवाल ने जांजगीर में ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
27 Jan, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जांजगीर जिले में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में हर्ष फायर के साथ शांति एवं उत्साह के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा आमनागरिको के नाम संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल ने शहीद परिवार के सदस्यों का शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया । उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान विधायक जांजगीर ब्यास कश्यप, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक नारायण चंदेल, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढेवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश पैगवार, गुलाब सिंह चंदेल, मोती लाल डहरिया, दिनेश शर्मा, देवेश सिंह, अमर सुलतानिया, कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमनागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश सिंह एवं दीपक यादव ने किया।
मुख्य अतिथि ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
परेड सीनियर में जिला पुलिस बल और जूनियर में एनसीसी
325 जांजगीर रहे प्रथम समारोह में परेड सीनियर वर्ग में प्रथम जिला पुलिस बल, द्वितीय स्थान सीसीएफ 11वीं बटालियन भारत रक्षित और तृतीय स्थान जिला महिला पुलिस बल को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनसीसी 325 जांजगीर को प्रथम स्थान, एनसीसी बालिका ज्ञानदीप द्वितीय तथा गाइड दल गट्टानी जांजगीर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पी एम केंद्रीय विद्यालय जांजगीर को प्रथम स्थान, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हरदी को द्वितीय स्थान तथा गट्टानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जांजगीर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी प्रथम
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकास की झलक का प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदर्शित झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त कृषि एवं उद्यानिकी विभाग तथा तृतीय स्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को प्राप्त हुआ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 75वां गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया
27 Jan, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मुख्यालय, बिलासपुर सहित तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में 75वां गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा व परंपरा के अनुसार आज दिनांक 26 जनवरी 2024 को मनाया गया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय एन.ई.इंस्टिट्यूट मैदान पर आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उपस्थित में हुए । कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि आलोक कुमार, महाप्रबंधक द्वारा मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । तद्उपरांत उन्होंने रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेंस, एन.सी.सी. एवं स्काउट एण्ड़ गाईड के ट्रुपों द्वारा तैयार आकर्षक मार्च- पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आलोक कुमार ने अपने सम्बोधन में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह दिन लोकतांत्रिक व्यवस्था व संविधान के प्रति हमारी आस्था को सुदृढ़ करता है तथा देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को याद कराता है । 170 वर्षो से भी अधिक समय से भारतीय रेलवे ने निरंतर देश की एकता, अखंडता तथा जन सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होनें आगे कहा कि आजादी के बाद से हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है । देश की गति, प्रगति, उन्नति तथा समृद्धि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एक महत्वपूर्ण सहभागी रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए उन्होनें कहा कि हमें इस बात पर गर्व है कि हमारा जोन देश सेवा हेतु सर्वाधिक माल लदान करने वाले जोनो में से एक है । वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 185 मिलियन टन से अधिक की लोडिंग कर ली गई है। यह सब सभी रेलकर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से ही संभव हो सका है । इसके लिए उन्होनें रेलकर्मियों के परिवारजनों का भी आभार जताया ।
यात्री सुविधाओं के बारे में बताते हुए उन्होनें कहा कि गत वर्ष हमनें हमारी रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों से 08 जोड़ी नई यात्री सेवाओं का शुभारंभ किया है तथा 06 जोड़ी ट्रेनों का विस्तार किया है । विभिन्न ट्रेनों को 18 स्टेशनों में नए ठहराव दिये गए है । यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गत वर्ष में 2800 से अधिक अतिरिक्त कोच लगाए गए, जिससे लगभग एक लाख सत्तर हजार से यात्रियों को कनफर्म बर्थ की सुविधा प्राप्त हुई । यात्रियों की सुविधा हेतु 19 ट्रेनों में परंपरागत आईसीएफ़कोच की जगह ज्यादा आरामदायक व सुरक्षित एलएचबीकोच का प्रावधान किया गया है । इसके साथ ही 18 ट्रेनों में थर्डएसी इकोनॉमी कोच लगाए गए हैं । यात्रियों को सुगमता से यात्रा टिकट की उपलब्धता, स्टेशन परिसरों और ट्रेनों में साफ-सफाई के साथ नई सुविधाओं जैसे मोबाइल से अनारक्षित टिकट,हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन से टिकट चेकिंग आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है । प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए 203 स्टेशनों पर फ्री वाई-फ़ाई की सुविधा दी गई है । 25 स्टेशनों में 604 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है । इन कैमरों की मदद से आपराधिक एवं संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के साथ स्टेशनों पर यात्रियों के छूटे हुए सामानों की बरामदगी में भी सहायता मिल रही है । आपातकालीन मेडिकल सहायता के लिए बिलासपुर स्टेशन में आज सेआपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रारम्भ किया जा रहा है ।
यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा के संबंध में बात करते हुए उन्होनें कहा कि यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेनों के 190 कोच में क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे का प्रावधान किया गया है । हमारी रेलवे के सभी एसी कोचों में फायर एण्ड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम का प्रावधान किया गया है । रेल मदद एप व हेल्पलाइन 139 तथा सोशल मीडिया के माध्यम से यात्री शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है ।
उन्होंने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना व वोकल फॉर लोकल की दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्थानीय उत्पादों तथा कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के अंतर्गत 46 स्टेशनों पर 50 स्टॉल की शुरुआत की गई है । 04 स्टेशनों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्थापित करने की योजना है, जहां से किफ़ायती मूल्य पर जेनेरिक दवाइयाँ क्रय की जा सकेगी ।
महिला यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि महिला यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा व सम्मान की सार्थक पहल के लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों में ‘अक्षिता’ सेफ बबल का सफल प्रयोग व क्रियान्वयन किया गया, जो कि प्लेटफार्म पर प्रतीक्षारत महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित व सुविधापूर्ण स्थान उपलब्ध कराता है । यात्रियों विशेषतया महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ‘मेरी सहेली’ अभियान चलाई गई है । सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने ‘ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते’ अभियान चलाकर अपने परिजनों से बिछुड़े 261 बच्चों को सकुशल परिवार से मिलाया है । ‘ऑपरेशन अमानत’ के अंतर्गत यात्रियों के 2 करोड़ से अधिक मूल्य के गुम हुए सामानों को वापस किया है । मादक पदार्थों के अवैध तस्करी के विरुद्ध ऑपरेशन नारकोस चलाकर एक करोड़ पैंतीस लाख से अधिक मूल्य के मादक पदार्थों को जब्त कर 92 आरोपियों पर कार्रवाई किया गया है ।
आधारभूत संरचना के विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्री सुविधाएं एवं आधारभूत संरचना के विकास में बढ़ोत्तरी के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं ।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने हेतु 1800 करोड़ से अधिक की लागत से हमारी रेलवे के 03 स्टेशनों बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग के पुनर्विकास व 46 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है । इन सभी 46 स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर है । इस वित्तीय वर्ष में हमनें 83 किलोमीटर नई रेल लाइन, दोहरीकरण, तीसरी व चौथी लाइन का कार्य पूरा किया । 88 किलोमीटर के सेक्शन में ऑटो सिग्नलिंगके कार्य को पूरा किया । नागपुर से बिलासपुर लाइन कीसेक्शनल स्पीड बढ़ाकर 130 किलो मीटर प्रति घंटा कर दिया गया है । बिलासपुर से झारसुगुड़ा सेक्शन की गति बढ़ाने के कार्य को पूरा कर अनुमोदनके लिए भेज दिया गया है । वर्तमान वित्तीय वर्ष में बेहतर यात्री सुविधाओं हेतु 20 फुट ओवर ब्रिज व 16 हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण प्रगति पर है । विभिन्न स्टेशनों में 24 लिफ्ट तथा 14 एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध है तथा 04 एस्केलेटर व 07 लिफ्ट के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं ।
संरक्षा के विषय में उन्होनें कहा कि संरक्षित रेल परिचालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । ट्रेन परिचालन में किसी भी प्रकार की शॉर्टकट का उपयोग न करें । हम सभी को चाहिए कि संरक्षा को अपनी दैनिक कार्य प्रणाली में शामिल करें तथा संरक्षा संबंधी नियमों का अनुपालन करें । उन्होंने आगे कहा कि महत्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत झारसुगुडा से नागपुर मेन लाइन सेक्शन को अत्याधुनिक ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन कवच के दायरे में लाया जा रहा है ।
मानव संसाधन के विषय में उन्होनें कहा कि मानव संसाधन संगठन की सबसे बड़ी ताकत होती हैं । इस वित्तीय वर्ष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 2500 नये कर्मवीरों की नियुक्ति की गई तथा 6 हजार से अधिक कर्मियों का पदोन्नति किया गया । अपने कर्मवीरों के कल्याण हेतु हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं । सेंट्रल हॉस्पिटल बिलासपुर के पैथोलॉजी लेबोटरीको नेशनल बोर्ड फॉर टेस्टिंग एण्ड कैलिब्रेशन लैबॉरेटरीज़ से मान्यता मिली है । रेल कर्मी तथा उनके परिजनों के लिए रेलवे परिक्षेत्र में प्रशिक्षण संस्थान, बैडमिंटन व टेनिस कोर्ट, इंडोर व ओपन जिम, पार्क तथा स्वीमिंग पूल की सुविधा उपलब्ध हैं ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे खिलाडियों ने राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है । मधु वेदवान, फ्लोरेन्स बारला, दीक्षा तथा हिमांशी मलिक एशिया कप के लिए चुने गए, जिसमें मधु वेदवान ने तीरंदाजी का रजत पदक जीता । कई खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की क्रिकेट, खो-खो तथा हैंडबाल टीम ने हमारी रेलवे का नाम रौशन किया है । मैं भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनायें देता हूँ । अंत में उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, सिविल डिफेंस, स्काउट एण्ड गाइड तथा सेंट जॉन एम्बुलेंस के स्वयंसेवको, ट्रेड यूनियन तथा मीडिया के प्रतिनिधियों का आभार जताया । इस अवसर पर मुख्यालय एव मण्डल के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी आयोजन सभी मंडलो, फील्ड कार्यालयो एवं वर्कशापों में भी किया गया ।
75 वें गणतंत्र दिवस पर उप मुख्यमंत्री ने फहराया झंडा
27 Jan, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। 75वां गणतंत्र पर्व जिले में गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने संभागीय मुख्यालय बिलासपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई। दर्शक अपने स्थान पर खड़े हुए तथा वर्दीधारी अधिकारियों ने सेल्यूट किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षोल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। परेड कमाण्डर के नेतृत्व में पूरे परिधान में सजे हुए 12 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया। पुलिस एवं नगर सेना द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विकास कार्यो की मनोहारी झांकी ने सबका मन मोह लिया। साव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर मुख्य अतिथि ने नक्सल हिंसा में शहीद हुए 26 जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री साव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 90 अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिनमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल है। मेजर ध्यानचंद पुरस्कार के तहत तैराकी में सुश्री अंजिक्या तिवारी और बैडमिंटन में मास्टर अभिजीत सखूजा को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, नगर निगम सभापति शेख नजरूददीन, कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, आईजी अजय यादव, कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल, एडीएम द्वय आर.ए.कुरूवंशी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
स्कूली बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह में लगभग स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र्रमों, योग प्रदर्शन एवं मास पी.टी. की प्रस्तुति दी गई। इनमें स्वामी आत्मानंद उ.मा. शाला चिंगराजपारा, स्वामी आत्मानंद उ.मा. शाला कन्या सरकंडा, कैरियर पॉइंट स्कूल ढेका, नेशनल कॉन्वेंट उ.मा. शाला भारतीय नगर, मोहन्ती हिन्दी उ.मा. शाला, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरतोरी, एवं ड्रीमलैण्ड उ.मा. शाला बंधवापारा स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहला पुरस्कार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरतोरी, दूसरा पुरस्कार स्वामी आत्मानंद उ.मा. शाला चिंगराजपारा, तीसरा पुरस्कार स्वामी आत्मानंद उ.मा. शाला कन्या सरकंडा को मिला।
झांकी का जीवंत प्रदर्शन
जिले के 19 विभागों द्वारा शासन की फ्लैगशीप योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। झांकी में राज्य शासन की उपलब्धियों को खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया। झांकी में पहला पुरस्कार जिला पुलिस को निजात अभियान के लिए, दूसरा पुरस्कार जिला पंचायत और तीसरा पुरस्कार जेल विभाग को मिला।
अब कचरे का संग्रहण एवं परिवहन निर्धारित स्थल पर किया जायेगा
27 Jan, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । सिरगिट्टी क्षेत्र में उद्योगों से निकले कचरे के प्रबंधन के लिए सीएसआईडीसी एवं नगर निगम के बीच अनुबंध किया गया है। जिसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र से कचरे का संग्रहण एवं परिवहन बाहर निर्धारित स्थल पर किया जायेगा। सीएसआईडीसी इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क अदा करेगी। गौरतलब है कि कलेक्टर अवनीश शरण ने विगत दिनों आयोजित बैठक में औद्योगिक कचरे के निपटारे के लिए स्थायी व्यवस्था करने के निर्देश सीएसआईडीसी को दिए थे।
कलेक्टर अवनीश शरण ने इस सिलसिले में आज सिरगिट्टी औद्योगिक इलाके का दौरा किया। उन्होंने उद्योगों से निकले कचरा के संग्रहण के लिए चिन्हांकित स्थल को फेंसिग कर सूचना फलक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने उस स्थल को भी देखा जहां कचरे का अंबार लगा था और नियम विरूद्ध तरीके से इसका डिस्पोजल किया जा रहा था। कलेक्टर के निर्देश के बाद इस स्थल के संपूर्ण कचरे को साफ करके मैदान का समतलीकरण किया जा चुका है। यहां पर बोर्ड भी लगाया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने सिरगिट्टी के बाद आगे पेण्ड्रीडीह बाईपास इलाके का भी भ्रमण कर कोल डस्ट एवं धूल प्रदूषण के हालात का जायजा लिया।
कलेक्टर ने अफसरों से जोर देकर कहा कि खुले हुए ट्रक में कोल अथवा अन्य खनिजों के परिवहन पर सख्त कार्रवाई किया जाये। धूल एवं वायु प्रदूषण के प्रमुख कारणों में खुले में खनिज परिवहन को माना गया हैं।
उन्होंने प्रदूषण मण्डल, आरटीओ, खनिज एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से कई धाराओं के तहत एक साथ कार्रवाई के निर्देश दिए ताकि कोई भी व्यक्ति दुबारा गलती करने से बाज आये। कार्रवाई में शिथिलता बरतने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस अवसर पर नगर निगम के प्रभारी आयुक्त आर.के. जायसवाल, एसडीएम सूरज साहू, सीजीएम डीआईसी कुसरे सहित खनिज, आरटीओ, प्रदूषण मण्डल के अधिकारी एवं जिला उद्योग संघ के पदाधिकारी शामिल थे।
वन विभाग में मचा हड़कंप; करंट की चपेट में आने से हुई बाघ की मौत, पांच आरोपी गिरफ्तार
27 Jan, 2024 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में करंट लगने से बाघ की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि आरोपियों ने जंगली सुअर के शिकार के लिए जाल बिछाया हुआ था, जिसकी चपेट में आने से बाघ की मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के गोमर्डा अभ्यारण्य में दिसंबर माह में क्षेत्र के जंगल मे एक बाघ को विचरण करते देखा गया था। जिसके बाद वन विभाग के द्वारा कैमरा ट्रैप लगाकर तथा STPF Tiger का गठन कर उक्त बाघ का सतत् निगरानी की जा रही थी। साथ ही लगातार मॉनिटरिंग एवं ट्रैकिंग किया जा रहा था। इसी बीच 12 जनवरी के पश्चात् इसके जंगल मे बाघ के फूटप्रिंट नहीं मिलने के कारण वन विभाग को हुई शंका के आधार पर विभाग ने अपने मुखबीरों को अलर्ट कर जांच शुरू कर दी।
जिसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि जंगली सुअर का शिकार करने के लिए लगाये गये बिजली तार में बाघ की मौत हो गई। पकड़े जाने के डर से शिकारियों ने बाघ के शव को नजदीक जंगल में लात नदी के किनारे दफना दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर बाघ के शव बरामद कर लिया गया।