छत्तीसगढ़
बजट से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक आज
31 Jan, 2024 11:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 31 जनवरी को कैबिनेट की बैठक होगी। शाम पांच बजे मंत्रालय में यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। कैबिनेट की यह बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि पांच फरवरी से विधानसभा सत्र की शुरूआत होने वाली है। ऐसे में कैबिनेट की बैठक में महतारी वंदन योजना, रसोई गैस सब्सिडी आदि विषयों पर निर्णय लिए जा सकते हैं।
मानसिक तनाव के चलते सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
31 Jan, 2024 10:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीआरपीएफ 150 बटालियन के जवान ने मानसिक तनाव के चलते अपने साथी की सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी लगते ही अन्य जवान घायल को पास के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान दोरनापाल के 150 बटालियन में कई महीनों से केवल कैम्प में ही ड्यूटी कर रहा था, मंगलवार को अचानक जवान ने अपने साथी जवान के बंदूक को उठाकर अपने आप को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य साथी जवान भी घटनास्थल में आ पहुंचे और जवान को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कैम्प के अन्य जवानों ने बताया कि मृतक जवान कई दिनों से मानसिक तनाव में था, किसी से ज्यादा बात भी नही कर रहा था। यह पहला मामला नहीं है जब किसी जवान ने खुद को गोली मारी हो। इससे पहले भी कई जवानों ने इसी तरह आत्महत्या कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। फिलहाल जवान के शव को जिला अस्पताल में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को गृहग्राम भेजा जाएगा।
फिर बदलेगा मौसम, IMD की भविष्यवाणी, कल से गिरेगा पारा, छाए रहेंगे बादल
30 Jan, 2024 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक बार फिर मौसम करवट बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। मंगलवार तक न्यूनतम व अधितम तापमान में बढ़ोतरी के बाद बुधवार को वापस से बादलों के छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इसकी वजह से पारा भी गिरने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में फरवरी की शुरुआत फिर से सर्द भरी होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
वहीं, मंगलवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं, जबकि राजधानी में दिनभर कोहरा रहने के बाद आकाश मुख्यत: साफ रहने के संकेत हैं और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं, सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहा और सर्वाधिक तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में, जबकि सबसे कम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया।
यह बन रहा सिस्टम
दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसकी द्रोणिका 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 72 डिग्री पूर्व में तथा 32 डिग्री उत्तर में स्थित है।
वहीं, एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभ मंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 55 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 30 जनवरी तक वृद्धि होने के बाद 31 को आंशिक रूप से बादल आने के कारण थोड़ी से गिरावट संभावित है। इस अवधि में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। नया पश्चिमी विक्षोभ 30 जनवरी और तीन फरवरी को आने की संभावना बन रही है।
न्यूनतम तापमान कहीं कम कहीं ज्यादा
इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी क्षेत्र के हिसाब से औसत से कहीं कम और कहीं ज्यादा है। रायपुर, बिलासपुर व अंबिकापुर में यह सामान्य से दो डिग्री कम, दुर्ग में चार डिग्री कम, जबकि राजनांदगांव, जगदलपुर व पेंड्रा रोड में यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
अधिकतम पारा औसत से आठ डिग्री ज्यादा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री से लेकर आठ डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा है, जो कि राजनांदगांव में सर्वाधिक है। वहीं, पेंड्रा रोड और अंबिकापुर में यह तीन डिग्री सेल्सियस, जबकि रायपुर व बिलासपुर में एक डिग्री सेल्सियस और जगदलपुर व दुर्ग में यह सामान्य औसत के बराबर ही है।
रेलवे ने दी बड़ी जानकारी, छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए इस दिन से चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन
30 Jan, 2024 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीरामलला के दर्शन करने अयोध्या के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन से 14 फरवरी को स्पेशल ट्रेन नंबर 08203 दोपहर एक बजे रवाना होगी। इसकी तैयारी में रेलवे प्रशासन जुटा हुआ है। मंडल के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन दोपहर 3.25 बजे उसलापुर, 4.48 बजे पेंड्रारोड, 8.59 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन और 10.35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 16 फरवरी को अयोध्या से रायपुर के लिए रवाना होगी।
वहीं, बिलासपुर से ट्रेन 08207 नंबर के साथ दोपहर 3.05 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इसके बाद 3.25 बजे उसलापुर, 4:48 बजे पेंड्रा रोड, 5.35 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह भी उस रेलमार्ग से चलेगी, जहां से दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन चल रही है। यह ट्रेन 10.35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 20 फरवरी को यह ट्रेन अयोध्या धाम से वापस बिलासपुर के लिए रवाना होगी।
श्री रामलला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से चलेंगी पांच स्पेशल ट्रेनें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के लिए पांच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गोंदिया स्टेशन से 31 जनवरी को यह ट्रेन रवाना होकर दुर्ग, रायपुर और अनूपपुर के रास्ते चलेगी, जबकि दुर्ग स्टेशन से विश्व हिंदू परिषद की ओर से ट्रेन चार फरवरी को चलेगी। इन ट्रेनों के टिकट से लेकर कैटरिंग की व्यवस्था आइआरसीटीसी को दी गई है। टिकट की बुकिंग दोनों तरफ के लिए एक साथ होगी।
गोंदिया से 31 जनवरी और 25 फरवरी को
ट्रेन गोंदिया से सुबह 10.05 बजे छूटकर 11.01 बजे डोंगरगढ़, 11.25 बजे राजनांदगांव, 12.10 बजे दुर्ग, एक बजे रायपुर और भाटापारा स्टेशन में रुकते हुए 3.25 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसका स्टापेज पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों में दिया गया है। अयोध्या धाम पहुंचने का समय 10.25 बजे निर्धारित किया गया है। वापसी में यह ट्रेन दो फरवरी और 27 फरवरी को अयोध्या धाम से छूटेगी।
दुर्ग से चार फरवरी को रवाना होगी
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि चार फरवरी को दुर्ग से स्पेशल ट्रेन 08203 नंबर के साथ 11.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 11.45 रायपुर, 12.38 बजे भाटापारा और 1.50 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 3.25 बजे पेंड्रा रोड और कटनी, सतना, प्रयागराज और सुल्तानपुर रेल स्टेशन में ठहरते हुए पांच बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। वापसी में छह फरवरी को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
आयोध्या जाने का उत्साह, यात्री बसों में भी भीड़ बढ़ी
श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होने के बाद से रामलला का दर्शन करने श्रद्वालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश जाने वाली अधिकांश ट्रेने फरवरी तक पूरी तरह से पैक हो चुकी है। आलम यह है कि उत्तर भारत जाने वाली नवतनवा एक्सप्रेस में वेटिंग 100 के पार हो चुकी है।
यही स्थिति यात्री बसों की भी है। रायपुर से सीधे अयोध्या के लिए कोई एक भी लक्जरी बस फिलहाल नहीं चल रही है लेकिन बस संचालकों ने जरूरत पड़ने पर सीधे अयोध्या तक बस चलाने की तैयारी कर रखी है। वर्तमान में बनारस, प्रयागराज आदि शहरों के लिए रोज बस चल रही है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्वालु बसों में अपनी सीट बुक कराने में लगे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन
30 Jan, 2024 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे छत्तीसगढ़ में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ती दिख रही है। इसी क्रम में भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कस कर तैयार है। रायपुर लोकसभा में मंगलवार राजभवन के समीप भाजपा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन होने जा रहा है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोपहर 12 बजे केंद्रीय कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करेंगे।
घर से जेवर और नगदी रकम की चोरी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
30 Jan, 2024 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सक्ती जिले के मोहदी कला में अज्ञात चोरों द्वारा एक घर के अंदर अलमारी में रखे जेवर और नगदी रकम की चोरी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी किए गए नगदी रकम में 500 रुपये और चार नग मोबाइल बरामद हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, राम लाल पटेल अपने परिवार के साथ बीत 28 जनवरी की रात करीबन 11.30 बजे खाना खाकर सोए हुए थे। घर नया बना था। जिसके कारण दरवाजा नहीं लगा था। पुलिस को राम लाल पटेल ने बताया कि उसी रात करीबन 2.30 बजे मेरी पत्नी कुसुम बाई ने एक बाइक की आवाज सुनी। आवाज सुनकर उठी तो देखा कि बाइक पर कुछ लोग भाग रहे हैं। जब घर के अंदर देखा तो अलमारी में रखे 30 तोला चांदी का जेवर, 15 हजार रुपये और एक नाग मोबाइल चोरी हो गया है।
चोरों को पकड़ने पुलिस की बनाई गई टीम
थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चोरों की तलाश की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की विरकमल राठिया, दीपक बंजारे के साथ एक नाबालिग समेत तीनों संदेही हैं।
सूचना मिलने पर तीनों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। चोरी के संबंध पूछताछ की गई। सभी ने अपना गुनाह कबूल किया। चोरों के कब्जे से चार नग मोबाइल और 500 रुपये जब्त किए गए हैं। वहीं आरोपी दीपक, विरकमल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। नाबालिग किशोर को न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेषण क्रिया के लिए भेजा गया।
राहुल गांधी की न्याय यात्रा फरवरी के दूसरे सप्ताह में
29 Jan, 2024 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । राहुल गांधी की यात्रा को सफल बनाने पूर्व विधायक पांडे को बड़ी जिम्मेदारीबिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने राजधानी में कांग्रेस जनों की बैठक लेकर राहुल गांधी की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए रायशुमारी की है। राहुल गांधी फरवरी के दूसरे सप्ताह में रायगढ़ सरगुजा क्षेत्र में पांच जिलों में उनकी न्याय यात्रा पहुंचेगी । रायगढ़ जांजगीर चापा समेत पांच जिलों में उनकी सभाएं और लोगों से मुलाकात भी करेंगे। सांसद राहुल गांधी पदयात्रा के दौरान कांग्रेस जनों से मुलाकात करेंगे विभिन्न संगठनों से मिलेंगे संगठन पदाधिकारी तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि सभी जिलों से कांग्रेस के संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी संख्या में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे तथा कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की लगातार बैठक ले। आज की बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डा चरण दास महत,पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पूर्व मंत्री शिव डहरिया ,उमेश पटेल रविंद्र चौबे, ताम्रध्राज साहू के अलावा बिलासपुर जिले के पूर्व विधायक शैलेश पांडे जिला कांग्रेस कमेटी के तथा प्रदेश भर के संगठन पदाधिकारी मौजूद थे। बिलासपुर जिले से संगठन पदाधिकारी एवं विधायक भी बैठक में शामिल हुए । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा के लिए पूर्व विधायक शैलेश पांडे को जांजगीर जिले का प्रभारी बनाया गया है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में जांजगीर जिले में भी राहुल गांधी की पदयात्रा होगी तथा आम सभा भी होगी। इसके लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व विधायक शैलेश पांडे समेत सभी प्रभारी को निर्देशित किया है कि सभी अपने-अपने जिले में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को सफल बनाएं तथा अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता तथा आम जन आम जनों से राहुल गांधी मुलाकात कर सकें। बिलासपुर जिले से भी अधिक से अधिक कार्यकर्ता राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर राहुल गांधी पूरे देश में पदयात्रा कर रहे हैं। ताकि इस देश में रहने वाले आम नागरिकों को न्याय मिल सके । राहुल गांधी की न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जांजगीर-चांपा क्षेत्र के 5 जिलों में पहुंचेगी। जिसमें वे आम जनों से कांग्रेस जनों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा देश में बढ़ती महंगाई तथा देश में भाजपा के द्वारा फैलाई जा रहे जाति भेदभाव को लेकर केंद्र सरकार की जन विरोधी फैसलों को लेकर चर्चा करेंगे। शैलेश पांडे ने कहा है कि आज की बैठक में प्रदेश प्रभारी ने यह भी कहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने जो वादा किया था वह आज तक पूरा नहीं किया । सामने लोकसभा चुनाव हैं और प्रदेश की जनता अब ठगा हुआ महसूस कर रही है। भाजपा लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है । भाजपा अपने मनसुबे पर सफल नहीं होगी और केंद्र में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी। देश की जनता भाजपा के झूठ को जान गई है अब भाजपा के बहकावे में देश व प्रदेश की जनता नहीं आएगी । और राहुल गांधी की न्याय यात्रा को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है। और सभी कांग्रेस जन मिलकर राहुल गांधी की पदयात्रा तथा सभा को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुट गए हैं। यहां भी राहुल गांधी की सभा पूरी तरह सफल होगी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार होगा।
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन ने ली बैठक
29 Jan, 2024 02:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा बिलासपुर में निवासरत् राष्ट्रीय पदाधिकारी भाजपा, राष्ट्रीय मोर्चा पदाधिकारी भाजपा, प्रदेश पदाधिकारी भाजपा/प्रदेश प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष महामंत्री भाजपा, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, संभाग प्रभारी सहप्रभारी जिला प्रभारी सह प्रभारी, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चो के जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, लोकसभा के प्रभारी संयोजक, सहसंयोजक, विधानसभा के प्रभारी संयोजक की बैठक भाजपा कार्यालय बिलासपुर में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल एवं प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने ली।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कहा कि संगठन द्वारा पदाधिकारियों को जो भी दायित्व दिया जा रहा है उसे 100 प्रतिशत पूर्ण करना है। लोकसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करना है, विधानसभा स्तर पर सभी नेताओं को प्रवास करना है। विधानसभा स्तर पर चुनाव की चर्चा करना है बूथ कमेटी पन्ना प्रमुख शक्ति केन्द्र की समीक्षा करना है। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतों से भाजपा को जीताना है और केन्द्र में सरकार बनाना है।
प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से लोकसभा स्तरीय कार्यालय एवं विधानसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय जल्द से जल्द खोले। फरवरी माह में गांव चलो अभियान होना है जिसकी तैयारी करना है। बूथ स्तर पर एक बार फिर से मोदी सरकार का दिवाल लेखन करवाना है। आगामी दिनों में क्लस्टर स्तर की बैठक आयोजित किये जायेगी। मोर्चा का सम्मेलन करवाना है।
बैठक में प्रमुख रूप से बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, भाजपा जिला संगठन प्रभारी व विधायक मोतीलाल साहू, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, पूर्व विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, राजू सिंह क्षत्री, तोखन साहू, गुलशन ऋषि, राजा पाण्डेय, जिला सहप्रभारी इन्द्रजीत सिंह गोल्डी, अमरजीत सिंह दुआ, मोहित जायसवाल, कोमलगिरी गोस्वामी, गुरूमीत सलूजा, अनुज टंडन, यास्मीन खान, राकेश तिवारी, बीपी सिंह, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, दुर्गा प्रसाद कश्यप, चन्द्रप्रकाश सूर्या, सैय्यद मकबूल अली, लखन पैकरा, पवन गर्ग, चन्द्रकुमार सोनी, दुर्गा महेश्वर, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, जीवन पाण्डेय, शंकरदयाल शुक्ला, नरेन्द्र शर्मा, राकेश चतुर्वेदी सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दुकान में घुसकर जमकर की मारपीट, हुड़दंगी कैमरे में हुई कैद
29 Jan, 2024 02:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर | दुकान में घुसकर मारपीट करते आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए। प्राथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, सिविल लाइन थाना पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, कोनी सेन्दरी हाई स्कूल के पीछे रहने वाला हरिश कुर्रे नीरज जायसवाल के यहां हाईवा का ड्राइवर है, जो 28 जनवरी की सुबह से मंगला दारू भट्ठी के सामने सीवरेज का काम चल रहा था। उसके काम में लगा हुआ था।दोपहर करीब तीन बजे सीवरेज का काम खत्म करके वह अपने श्यामा ट्रेडर्स ऑफिस धुरीपारा मंगला जा रहा था। उसी समय लाल टी-शर्ट पहने हुए अनजान लड़के अपनी मोटर साइकिल क्रमाकं CG10 AZ 1261 से उसे ओवरटेक किया। हरिश से गाली गलौज करने लगा। इस पर ध्यान दिए बिना ही वह हाईवा को श्यामा ट्रेडर्स के सामने खड़ी करके ऑफिस में बैठ गया। उस समय उसके साथ उसके साथी दिव्यांशु बरगाह और अन्य लोग भी ऑफिस में थे।आरोपी कुछ देर बाद बाइक पर अपने साथियों के साथ दुकान में बने ऑफिस पहुंचा और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां तोड़फोड़ करने लगे। इसके साथ ही लाठी, बेल्चा और डंडे से मारपीट कर गैती को भी मारने के लिए उठाया। घटना के समय हरिश के साथी ने बीच बचाव किया तो उसे भी आरोपीयों ने पीटा। मारपीट से हरिश के हाथ, पैर, सिर, पीठ, कमर में चोंटें आई हैं। जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई। फिलहाल, पुलिस जुर्म दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
मृतक साधराम यादव के परिजनों से अचानक मिले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
29 Jan, 2024 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कबीरधाम जिले के कवर्धा में बीते रविवार को बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का धार्मिक कार्यक्रम हुआ। यहां वह 28 से 30 जनवरी को श्री हनुमान कथा सुना रहे हैं। कथा प्रवचन के बाद रात करीब नौ बजे अचानक मृतक साधराम यादव के घर पहुंच गए। एक हफ्ते पहले मृतक साधराम यादव (50) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।साधराम यादव कवर्धा के एक गौठान में चरवाहा का काम करता था। इसका घर कवर्धा शहर से लगे ग्राम लालपुरकला में है। यहीं अचानक रात करीब नौ बजे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। साथ ही शोकाकुल परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। इस मामले में पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले ही एक आरोपी के घर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चलाया गया है।
व्यापारिक परिवेश को निभाते हुए मानव सेवा बेहद सराहनीय: डिप्टी सीएम साव
29 Jan, 2024 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर हैंड्सग्रुप के साथ शहर की विभिन्न संस्थाओं के तत्वाधान में कराया गया नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के अलावा जिले के कलेक्टर अवनीश शरन व एस पी संतोष सिंह ने निभाई सहभागिता इस भव्य आयोजन को लेकर नगर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
ज्ञात हो कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में 550 लोगो ने जाँच और 66 लोगो ने रक्तदान किया नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर में। हैंड्सग्रुप के साथ शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किया गया शिविर होटल आनंदा इम्पीरियल में। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा मानव सेवा माधव सेवा है। कहा मैं निरंतर हैंड्स ग्रुप के कार्यक्रम में आता रहा हूँ , हैंड्सग्रुप और सभी सहियेगी संस्थाओं के प्रयास से आज का यह नि:शुल्क स्वास्थ और रक्तदान शिविर बहुत उपयोगी है और अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भी अपनी सेवाये दे रहे है में सभी को बधाई देता हाई सफल आयोजन की।
बेलतरा विधायक शुशांत शुक्ला ने कहा जब कोरोना महामारी का वक्त था तो हैंड्सग्रुप और बाक़ी सहियोगी संस्थाओं ने धरातल में तन मन धन से सेवा की बिलासपुर कलेक्टर अवनिश कुमार शरण, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंग,अपोलो हॉस्पिटल के सीईओ अर्नब राहा,भाजपा ज़िला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी ,आनंदा इम्पीरियल के डायरेक्टर डीआर विधानी,उप नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंग,पूर्व महापौर किशोर राय,पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष धनराज आहूजा , डॉ देवेन्द्र सिंग आदि शामिल हुवे, सभी ने सफल आयोजन की बधाई दी और स्वास्थ शिविर की सराहना की।
हैंड्स ग्रुप के अध्यक्ष अविनाश आहुजा ने बताया इस साल हमारे साथ अपोलो हॉस्पिटल,होटल आनंदा इम्पीरियल, सिंधु चेतना,भारतीय सिंधु सभा, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन,फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी, बीएनआई,कैट बीएसपी,होटल एसोसिएशन, लायंस क्लब हैप्पीनेस,एरीना मल्टीमीडिया,पुन: हरियाली,सी.ए इंडिया आदि शामिल थे। पिछले 12 वर्षों से लगातार हैंड्सग्रुप द्वारा रक्तदान एवं स्वस्थ शिविर का आयोजन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन किया जाता रहा है। उक्त परंपरा को आगे बढ़ाते हुवे विभिन्न संस्थाओं के साथ इस 26 जनवरी होटल आनंदा इम्पीरियल में नि:शुल्क स्वास्थ एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सीए कमाल बजाज ने किया।शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ:- हृदय रोग विशेषज्ञ-अभिषेक कौशलें जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ अपोलो - डॉ सुश्रुत पलगांवकर, नि:शुल्क फिजियोथेरेपिस्ट- डॉ विक्रम साहू,स्किन स्पेशलिस्ट - डॉ भव्या स्वर्णकार, स्त्री रोग विशेषज्ञ अपोलो - डॉ रश्मि शर्मा ,गेस्ट्रों लिवर पेट रोग विशेषज्ञ - डॉ एम. महेश, वेरिकोस वेन एवं सर्जन - डॉ अनुज कुमार ,जनरल मेडिसिन -डॉ मंदार गोकाते,स्पाइन सर्जन,होम्योपैथी - डॉ एस.के चाँदनी एवं डॉ नम्रता जैसवानी,डायटेशन सिद्धि उभरानी आदि उपलब्ध रहे।
विटामिन बी12,एचबी1एसी, सीबीसी,(डॉ ओम माखीजा द्वारा)175 ने करवाया , ईसीजी 50 ने , जनरल वाइटल्स 125 ने ,नेत्र जाँच 110 लोगो के करवाया , नि:शुल्क आधार कार्ड शिविर बनवाया गया 50 लोगो का एवं लगभग 550 लोगो ने नि:शुल्क जाँच करवाई और 66 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
हैंड्सग्रुप के संरक्षक अभिषेक विधानी ने कहा हैंड्सग्रुप से संरक्षक अभिषेक विधानी , सुनील तोलनी ,सुधांशु सोनी,एकता खुशलानी,पालक विधानी ,अंजलि पोपटनी,ज्योति गिदवानी,रिंकी गांधी,श्याम सुखीजा ,विकास जीवनानी,कमल हरिरामानी भारतीय सिंधु सभा से धनराज आहूजा,रमेश लालवानी, हुन्दराज जैसवानी,अध्यक्ष शंकर मनचंदा,राम सुखीजा,अमर चावला,नवीन जादवानी,अमर पमनानी, डॉ सतीश छुगानी,मोहन जैसवानी,जगदीश नागदेव,जगदीश जिज्ञासी,सोनू गांधी,मुकेश विधानी,अभिषेक विधानी,अविनाश आहूजा,इत्यादि सिंधु चेतना से प्रकाश ग्वालानी, डीडी आहूजा, हरीश भागवानी, पी एन बजाज, धीरज रोहरा, राम लालचंदानी, राम सुखीजा, रवि प्रितवानी, संतोष बुधवानी, दिनेश नागदेव, दयानंद तीर्थानी, शंकर मनचंदा, गोपाल सिंदवानी, फेरू आडवाणी, अजय बजाज, लालचंद मोटवानी, विशनदास वाधवानी, विनोद मेंघानी, अमर चावला, देवानंद पाहुजा, प्रदीप पुरी, दिलीप बहरानी, इंदर चावला, रूपचंद डोडवानी, श्रीचंद तहेल्यानी, विनोद जीवनानी आदि।
होटल आनंदा इम्पीरियल से डायरेक्टर डीआर विधानी,सुमित विधानी आदि अपोलो हॉस्पिटल से सीईओ अर्नब राहा ,अजय जाड़े,सुमोना चक्रवर्ती आदि छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स से नवदीप सिंह अरोड़ा ,अनिल वाधवानी, अमित अग्रवाल,अंकित गांधी आदि एरीना मल्टीमीडिया से संदीप गुप्ता बीएनआई बीएसपी से डायरेक्टर किरणपाल चावला , विक्की कुकरेजा आदि फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी से डायरेक्टर प्रिंस भाटिया बिलासपुर होटल एसोसिएशन से प्रकाश सोन्थलिया आदि लायंस क्लब हैप्पीनेस से विष्णु गुप्ता आदि बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन से अध्यक्ष विनोद मेघनी, अनूप ,तरुण मेघनी सीए एसोसिएशन से कमल बजाज ,रजत अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल कैट बिलासपुर से हीरानंद जयसिंघनी के साथ ही नगर के गणमान्य उपस्तिथ थे।
सड़क दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे, चालक घायल
29 Jan, 2024 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । थाना अंतर्गत बेलतरा, जाली ओवर ब्रिज एन एच 130 हाईवे रोड पर बेलतरा बस स्टैंड के पास एक कार ष्टत्र10 ्रष्ठ 9404 अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगे रेलिंग से जा टकराई और रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड के नाले पर जा गिरा, घटना इतना जबरदस्त था कि कार का इंजन नाले में फेंका गया और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर नाले में जा पलटी
घटना 27 और 28 की दरमियानी रात को कार चालक बिट्टू कश्यप पिता राकेश कश्यप निवासी गिधौरी किसी काम से बेलतरा आ रहा था जाली हाईवे पार करने के बाद उसकी कार हाईवे की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई
कार में उस वक्त अकेले बिट्टू कश्यप मौजूद था जो की खून से पूरी तरह लथपत गाड़ी के अंदर ही फंसा था जिसे राहगीरों ने निकाल कर सिम्स रेफर किया और रतनपुर पुलिस को सूचना दी रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुड़ गई
सुकमा में दो महिलाओं समेत तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर
29 Jan, 2024 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो महिलाओं समेत तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि एक महिला नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन नक्सलियों ने कहा कि वे अमानवीय और खोखली नक्सली विचारधारा से निराश थे।उन्होंने शनिवार शाम पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 50वीं बटालियन के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों की पहचान दुधी सुकड़ी (53), दुधी देवे (38) और माड़वी हड़मा (26) के रूप में हुई है।अधिकारी ने बताया कि तुमलपाड़ क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन की प्रमुख के रूप में सक्रिय रही देवे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारी के अनुसार, तीनों नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि वे जिला पुलिस के नक्सलियों के पुनर्वास अभियान से प्रभावित हैं।
सीएम विष्णुदेव साय- हम अब फिर से बनेंगे विश्वगुरु
29 Jan, 2024 11:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि रामलला आ गए हैं। अब प्रदेश और देश में रामराज्य स्थापित होगा। रामराज्य में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। हमारा देश विश्वगुरु था। मुगलों और अंग्रेजों के शासन के समय इसमें समस्याएं आईं, लेकिन अब हम फिर से विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हैं।रविवार को कचहरी चौक स्थित शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन की ओर से राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक (गुरु) तो भगवान से भी बड़े होते हैं। गुरु ही भगवान से परिचय कराते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माता शबरी की भक्ति और भगवान राम के आने की प्रतीक्षा को जिस तरह रेखांकित किया, उसने छत्तीसगढ़वासियों को द्रवित कर दिया है। छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है, इसलिए हमारी प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं है। पूरे प्रदेश में इस तिथि को रामोत्सव के रूप में मनाया गया।मुख्यमंत्री ने लिखा कि मैंने इस अवसर पर माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण से प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अवलोकन करने का निश्चय किया। अभिजीत मुहूर्त के शुभ क्षणों में जब आपने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तो यह हम सबके लिए उल्लास का, भावुकता का और गौरव का क्षण था।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा कंवर समाज के वार्षिक कैलेंडर 2024 एवं पत्रिका "हरियर मड़वा" का विमोचन
28 Jan, 2024 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा कंवर समाज के वार्षिक कैलेंडर 2024 एवं पत्रिका "हरियर मड़वा" का विमोचन