छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल-हमारे विधायकों से संपर्क कर रही भाजपा
20 Feb, 2024 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस के विधायकों से भाजपा नेता फोन पर संपर्क कर लोकसभा का टिकट और मंत्री पद का आफर दे रहे हैं। बघेल ने कहा कि विधानसभा में एक विधायक ने मुझे यह बात बताई थी। बघेल ने दावा किया कि भाजपा 2024 के चुनाव को लेकर डरी हुई है। भाजपा को अपने ऊपर भरोसा नहीं है। वह तोड़फोड़ करने में लगी हुई है। बिहार, महाराष्ट्र की घटनाएं इस बात की ओर संकेत देती हैं।बघेल ने कहा कि महतारी वंदन योजना के आवेदन तिथि को बढ़ाया जाना चाहिए। नक्सलियों से चर्चा के मामले में बघेल ने कहा कि सरकार बताएं कि वे कब चर्चा करेंगे। प्रदेश में नक्सल गतिविधियां बढ़ी हैं। नक्सली लगातार हमले कर रहे हैं।
महतारी वंदन पर बघेल के सवालों का भाजपा महामंत्री भरत लाल वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि मातृ शक्ति से जो वादा किया गया हैं। उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा, क्योंकि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई गारंटी है। भाजपा जो बोलती हैं उसे ज़रूर पूरा करती है। कांग्रेस की तरह नहीं जिसने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में हाथों में गंगाजल लेकर छत्तीसगढ़ की महिलाओं से शराबबंदी करने का वादा किया था लेकिन सरकार बनने पर वह अपना वादा भूल गई।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
बघेल इस सवाल का जवाब कभी नहीं देंगे, क्योंकि वे जानते हैं कि उनकी बातें कोरी अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। यह तो कांग्रेस का दुर्भाग्य है, कि वे अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रहे है,इसलिए एक-एक कर कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी है।पहले भी वे झीरम नक्सल घाटी का सबूत जेब में रखने की बात करते थे, लेकिन खुद मुख्यमंत्री रहते हुए पांच साल तक जेब से उस सबूत को नहीं निकाल पाए, बस मीडिया में सुर्खियां पाने के लिए कुछ भी बयान दे देते है।
सनकी आशिक ने छात्रा पर किया ब्लेड से वार, हमला करने के बाद आरोपी फरार
20 Feb, 2024 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग ।उतई थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा की छात्रा पर आरोपी ने ब्लेड कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया। छात्रा स्वामी आत्मानंद स्कूल से वापस घर आ रही थी। इसी दौरान आरोपी ने छात्रा के गले पर ब्लेड से हमला कर दिया।आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी भूमिल साहू के खिलाफ धारा 307, 341, 506 का मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।उतई थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि सोमवार दोपहर की घटना है। छात्रा के पिता ने शिकायत की है कि उसकी बेटी सोमवार को सुबह 11 बजे आत्मानंद स्कूल में पढ़ने गई थी। बेटी की सहेली ने शाम पांच बजे फोन करके सूचना दी।उसने बताया कि डूंडेरा के रहने वाले भूमिल साहू ने शनि मंदिर के पास बेटी का रास्ता रोक लिया था। उससे कहने लगा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं करती हो। जिसका छात्रा ने विरोध किया तो हत्या की नियत से ब्लेड से उसके गले पर हमला कर दिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया।
डिप्टी सीएम साव ने कहा,नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सप्ताह में तीन दिन करेंगे वार्डों का निरीक्षण
19 Feb, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा के बाद विभाग ने नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने नगर निगमों के आयुक्त तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उप मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव श्री बसवराजू एस. ने अधिकारियों को बेहतर साफ-सफाई, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने, अतिक्रमण रोकने, राजस्व वसूली, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, पेयजल तथा विद्युत व्यवस्था के संबंध में परिपत्र जारी कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सभी नगरीय निकायों में लोगों को आवश्यक सुविधाएं गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराने को कहा है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नागरिकों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त सेवा प्रदान करने प्रत्येक सप्ताह तीन दिन, संभवत: हर दूसरे दिन प्रात: किसी एक वार्ड का निरीक्षण कर स्वच्छता, निर्माण कार्य, अतिक्रमण, राजस्व वसूली, पीएम आवास, पेयजल और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। विभाग ने नगरीय निकाय के हर वार्ड के लिए आवश्यकतानुसार नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर सफाई के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। सड़कों तथा नालियों की नियमित सफाई के साथ ही गारबेज वल्नरेबल पॉइंट्स को चिन्हांकित कर ऐसे स्थानों पर विशेष सफाई की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं।
नगरीय प्रशासन विभाग ने अधिकारियों को शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन और सोर्स सेग्रीगेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निकाय में एकत्रित कचरे का निपटान वैज्ञानिक रीति से ही करने तथा खुले में कचरे का परिवहन एवं कचरा जलाने पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। शहर के चौक-चौराहों, बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया है। वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट एवं एसएलआरएम सेंटर का हर महीने निरीक्षण कर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के अनुसार सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
विभाग ने सभी नगरीय निकायों में निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने इनके निरीक्षण और प्रगति की नियमित समीक्षा करने को कहा है। निर्माण सामग्री एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के परीक्षण के लिए निकाय में कार्यरत अनुभवी तकनीकी अधिकारियों का गुणवत्ता प्रकोष्ठ गठित कर विभागीय चलित प्रयोगशाला के माध्यम से गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।
विभागीय सचिव बसवराजू एस. ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने हर निर्माण कार्य के लिए एक्शन प्लान तैयार करने को कहा है। उन्होंने एक्शन प्लान के अनुसार समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ अनुबंध के प्रावधानों के अनुसार दंडात्मक कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने शहर में भविष्य की जरूरतों को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण कार्यों की योजना बनाने और निर्माण कार्य के दौरान सभी जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
नगरीय प्रशासन विभाग ने शहरों में अतिक्रमण को रोकने नगर निगमों के आयुक्त तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी एवं निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने एक ही वार्ड या जोन में लंबे समय से कार्यरत राजस्व अमले को दूसरे वार्ड का प्रभार देने एवं आवश्यकतानुसार नियमित रूप से राजस्व कर्मचारियों के प्रभार बदलने के भी निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण रोकने एवं बेदखली की कार्रवाई की नियमित समीक्षा के भी निर्देश दिए गए हैं।
विभाग ने राजस्व वसूली के लिए निकाय की सभी संपत्तियों और भूखंडों पर करारोपण सुनिश्चित करने प्रत्येक वार्ड में सघन सर्वेक्षण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। शत-प्रतिशत कर वसूली के लिए वार्डवार राजस्व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा माहवार टारगेट निर्धारित कर वसूली की समीक्षा करने को कहा गया है। संपत्ति कर की वसूली के लिए वार्डवार विशेष कैम्पों के आयोजन के साथ ही नवनिर्मित कॉलोनियों एवं व्यावसायिक परिसरों में भी विशेष कैम्प लगाकर वसूली के निर्देश दिए गए हैं।
नगरीय प्रशासन विभाग ने आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वेक्षण कराकर शेष हितग्राहियों के लिए आवास स्वीकृत करने प्रस्ताव शीघ्रातिशीघ्र तैयार करने को कहा है। योजना के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव श्री बसवराजू एस. ने नगरीय निकायों में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने वार्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त कर इनसे संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करने को कहा है। उन्होंने पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच एवं समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाना सुनिश्चित करने के साथ ही निदान 1100 एवं अन्य माध्यमों से पेयजल और विद्युत व्यवस्था संबंधी प्राप्त शिकायतों के निराकरण की निरंतर समीक्षा के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
अब बिलासपुर में भी अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की हुई शुरूआत
19 Feb, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । अपराध पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। हत्या के आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। आरोपियों द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया गया था, जिसे अब जमीदोज कर दिया गया है। बिलासपुर में पहली बार है जब अपराध पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।
पिछले दिनों अटल चौक खमतराई में हुए हत्याकांड के बाद अब सरकार ने ये एक्शन लिया है। यही वजह है कि सोमवार की सुबह नगर निगम बिलासपुर ने आरोपियों के अवैध निर्माण को पूरी तरह से ढहा दिया है। इस से पहले निगम प्रशासन ने अवैध निर्माण तोडऩे नोटिस जारी किया था। दरअसल नगर निगम ने प्रदेश में अपराध को कम करने के लिए लगातार विभिन्न प्रयास करने की दिशा में पहल की है यही वजह है कि अब अपराधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के अवैध निर्माण को भी ढहाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दे की बीते दिनों सरकंडा के खमतराई में पांच युवकों ने मिलकर क्षेत्र के ही युवक पंकज उपाध्याय की निर्मम हत्या कर दी थी, और एक अन्य साथी को लहुलुहान कर दिया था। हत्या का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया था। जिसके बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही थी। मृतक के परिजनों ने डिप्टी सीएम अरुण साव से फोन पर बात करते हुए आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की मांग की थी। डिप्टी सीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिसके बाद प्रशासन की संयुक्त टीम ने आरोपियों के अवैध अतिक्रमण और निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था। उसी के अनुपालन में आज आरोपियों द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया गया।
सातों आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क,जिला प्रशासन आदेश
2 दिन पहले कोनी थाना क्षेत्र के बॉबी ढाबा में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार कोनी पुलिस को आदेश दिया गया है कि आरोपियों की अवैध संपत्तियों को कब्जे में लिया जाए। साथन ही अन्य धाराओं के तहत उचित कार्रवाई भी करे। जानकारी देते चले की बॉबी ढाबा में मारपीट करने वाले सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो दिन पहले ही जेल दाखिल कराया है। जानकारी देते चले की 3 दिन पहले रात्रि में कोनी थाना क्षेत्र स्थित बॉबी ढाबा में मारपीट का मामला सामने आया। ढाबा संचालक ने कोनी थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया।
संचालक ने बताया कि पहले दो लड़के ढाबा में आए और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज किया। बीच बचाव कर किसी तरह मामले को सुलझाया गया। दोनों आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी।
बताते चलें की घटना के दूसरे दिन नव नियुक्त पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कार्यभार संभाला। पुलिस कप्तान ने आरोपियों को धर पकड़ का निर्देश दिया ।
कोनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंडाला। फुटेज के आधार पर सात आरोपियों की पहचान कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी पांचों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया । फरार 2 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है । सोमवार को जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस प्रशासन सभी पांचो के खिलाफ एक्शन लेते हुए सभी अवैध संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया । साथ ही आरोपियों की संपत्ति की जांच पड़ताल कर बुल्डोज करने का भी निर्देश दिया है । कोनी पुलिस ने बताया कि ढाबा में घुसकर मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 102 की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही प्रशासन के निर्देश पर अवैध नईमान संपत्तियों को गिराया जाएगा।
काव्य भारती द्वारा बसन्तोत्सव पर भव्य आयोजन
19 Feb, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । काव्य भारती कला संगीत मंडल द्वारा संस्थापक दादा मनीष दत्त जी की स्मृति में भव्य आत्मीय आयोजन विकाश नगर 27 बिलासपुर स्थित पूर्व पार्षद अखिलेश बाजपेयी निवास में डॉ विनय पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग एवं कुलपति के मुख्य अतिथि एवं काव्य भारती के अध्यक्ष पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ट साहित्यकार डॉ विजय सिन्हा की उपस्थिति में सोत्साह सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में सबसे पहिले माँ सरस्वती का पूजन अर्चन व दीपप्रज्वलन के पश्चात दादा मनीष दत्त के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ।
मुख्य अतिथि डॉ विनय पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनीष दत्त ने काव्य को संगीत बद्ध करके जो अनुपम कार्य कर दिखाया है,वह स्मारक व धरोहर के रूप में हमारे समक्ष है । डॉ पाठक ने आगे कहा कि काव्य को जब संगीत का पुट मिलता है तब वह जन जन के मन -मन में बसकर लोकप्रियता की दलहीज पर प्रभावी बन जाता है । इस परम्परा को प्रौन्नत करना आज की आवश्यकता है । इसी दृष्टि से बसंत पंचमी को मनीष दादा के स्मरण में प्रत्येक वर्ष उत्सव धर्मिता के रूप में मनाये जाने की परम्परा प्रचलित है ।
संस्था के महासचिव डॉ. विजय सिन्हा जी ने दादा के संस्मरणों को याद करते हुये संस्था का प्रतिवेदन रखा उन्होंने कहा कि मनीष दत्त संत थे तथा उनका आवास गुरुकुल व आश्रम के रूप में अवस्थित था । अव्हान किया जो भी साथी दादा की कार्ययोजना को करना चाहते है उन्हें हर स्तर पर सहयोग दिया जावेगा । उन्होंने समाज सेवी बाजपेयी परिवार के योग्यदान की भूरी भूरी प्रशंसा की । संस्था के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक ने आश्वस्त किया की मनीष दादा की इच्छा अनुसार हम सब मिलकर कार्य करेंगे । इस वर्ष का मनीष दत्त पुरस्कार गेड़ी कलाकार अनिल गढ़ेवाल को देने की घोषणा की ।
काव्य भारती के वरिष्ठ कलाकार प्रो डॉक्टर किरण बाजपेयी, उपाध्यक्ष डॉ.सुप्रिया भारतीयन,श्रीमती सविता कुशवाहा,डॉक्टर अजिता मिश्रा,कान्हा सोनी,इच्छित मुखर्जी, कनक लता मिश्रा ,रीना पाल,एवं एस भारतीयन ने मनीष दत्त जी द्वारा संगीतबद्ध किये गए काव्य गीत-सखि बसंत आया,पिया आया बसंत,हाथ वीणा, आ रही हिमालय से पुकार ।वीरों का कैसा हो बसंत सुभद्रा कुमारी चौहान,सरस्वती वंदना सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, प्रिया आया बसंत फूल रस के झरे,गिरजा कुमार माथुर,विद्या पति,शिव मंगल सिंह सुमन हम उपवन का तुम जन मन का मधु कण कण देखो मालिन मुझे न तोड़ो,मेरे आँगन में भीड़ लगी है किसको कितना प्यार करूँ डॉ किरण बाजपेयी,सुमित्रा नंदन पंत रचित बना मधुर मेरा जीवन एवं शहीदों के श्रद्धांजलि गीत श्री कृष्ण सरल,महादेवी वर्मा,डॉक्टर सियाराम सक्सेना द्वारा रचित उपासमयी गायता एवं आओ आओ हे सत्य जैसे गीतों से बसंतोत्सव कार्यक्रम को भावमय कर दिया।इस अवसर पर पच्चीस बच्चों ने बसंत गीतों पर अभिनय,नृत्य की अनुपम प्रस्तुति बिखेर दी । काव्यभारती के सदस्यों से काव्यभारती के यूट्यूब चैनेल काव्य भारती मनीष दत्त को सब्सक्राइब करने की बात कही गयी।
अंत में संस्था के सदस्यों ने एक साथ पूजा,अर्चना,पुष्पांजलि कर पुलाव,झोझो पापड़ भोजन का आनंद लिया। अंत में आभार संस्था के कार्यालय सचिव गौरव गुलहरे ने व्यक्त किया । उक्त अवसर पर संस्था के अनेक सद चन्द्र शेखर बाजपेयी,जे पी सिंग,प्रभात मिश्रा.डॉ उषा किरण बाजपेयी,योगेश तिवारी,भुवनेश्वर चंद्राकर,रिखेंद्र तिवारी,अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,मनोज शुक्ला,राजीव दीक्षित,रूपेश त्रिवेदी,मनहरन पूरी,ओम प्रकाश,डॉ रश्मि बाजपेयी,भावना बाजपेयी,श्रीमती उर्मिला सिन्हा,अंजली बाजपेयी,सुनील चिपड़े,अमितेश त्रिवेदी,चन्द्र शेखर देवांगन,एस कपूर,देवेंद्र सिंह ठाकुर,अभिषेक जायसवाल.बद्री प्रसाद कैवत्र्य,अर्पिता मुखर्जी, पूर्वी यादव, पल्लवी, साक्षी, आराधना, लावण्या, प्रज्ञा, सृष्टि, स्पर्शी, सुहास पाल, शेलेश सिंह चौहान, जितेन्द्र सिंह, रिया, प्रिया, रागनी,सरस्वती,रीती,आशी,बी पी सिंह. पंकज, आनंद,आँचल श्रीवास्तव,धीरेंद्र तिवारी,धरम कुमार सहित काफ़ी संखिया में कला प्रेमी नगर वासी उपस्थित रहे । उपस्थित जन समुदाय ने ऐसे साहित्यिक आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
चलती बाइक पर युवक ने किया खतरनाक स्टंट, पुलिस ने काटा चालान
19 Feb, 2024 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई ।जिले में बाइक स्टंटबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मरोदा ओवर ब्रिज के आगे व्यस्ततम मार्ग पर एक युवक को सीट पर खड़े होकर बाइक चलाना भारी पड़ गया। युवक का स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर वीडियो पहुंचा और वीडियो के आधार पर वाहन के चालक की पहचान हुई। यातायात पुलिस ने स्टंटबाज युवक पर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का चालान काट दिया है।यातायात डीएसपी सतीष ठाकुर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को हेल्पलाइन नंबर पर युवक के स्टंट का वीडियो मिला जो कि काफी खतरनाक था। इस वीडियो में दोपहिया वाहन चालक के वाहन की पहचान की गई। न्यायालय द्वारा उस पर छह हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया।वहीं युवक को यातायात मुख्यालय में बुलाया गया और उसके बाद उसका वाहन जब्त किया गया। पकड़े गए युवक ने वाहन चालकों को समझाइश देकर छोड़ दिया। यातायात पुलिस ने बाइक पर स्टंटबाजी करने वालों लापरवाही से दूर रहने की अपील की है।
कृषि और वनों पर आधारित होगी छ्त्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति
19 Feb, 2024 02:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति कृषि उद्यानिकी एवं वनों पर आधारित होगीा। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई नीति बनाई जाएगी। जिससे प्रदेश के किसानों को और आदिवासी अंचल में रहने वाले लोगों को सीधा लाभ मिल सके। प्रदेश के कृषि उत्पादन का मूल्य संवर्धन में वृद्धि हो सके। ये बातें नई दिल्ली में आयोजित इंडियन चैंम्बर ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स के वार्षिक ग्लोबल समिट में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहीं।उन्होंने कहा कि देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है, तो निश्चित रूप से कृषि पर आधारित उद्योगों पर फोकस करना होगा। छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान प्रदेश है इसलिए इसे धान का कटोरा कहते हैं। छत्तीसगढ़ 44 फीसदी वनों से घिरा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए कृषि एवं वन की प्रमुखता से भागीदारी रहेगी। मंत्री ने कहा कि आने वाला समय डेवलपमेंट का समय है और इसे ध्यान में रखकर नीति बनानी होगी। इंडियन चैंम्बर ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स की यह पहल निश्चित रूप से अहम रोल अदा करेगी।कार्यक्रम में नारायण राणे मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम भारत सरकार भी शामिल हुए। यह समिट ग्रामीण इकोनामिक फोरम और भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ अन्य प्रतिनिधि कोरबा नगर निगम के पार्षद नरेंद्र देवांगन के अलावा प्रफुल्ल तिवारी, नरेंद्र पाटनवार, महाप्रबंधक सीएसआईडीसी ओपी बंजारे मौजूद रहे।
हत्या के आरोपियों की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
19 Feb, 2024 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर में रविवार देर शाम खमतराई रोड के पास अटल चौक में हत्या के आरोपी गोपी सूर्यवंशी के अवैध रूप से खोली गई दुकान पर बुलडोजर चलाया गया। सरकारी जमीन पर मकान बनाने पर नोटिस चस्पा किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, अतिक्रमण कर दुकान मकान बनाने वालों के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत गोपी सूर्यवंशी और अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।दरअसल, सरकंडा क्षेत्र में 15 फरवरी की रात दिपक नाम के ड्राइवर की हत्या हो गई थी। जिसके बाद डिप्टी सीएम अरुण साव से मृतक के परिजनों ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से मृतक दीपक के पिता ने मोबाइल पर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा से बात की।
पीड़ित ने रोते हुए डिप्टी सीएम और गृह मंत्री से अपने बेटे के हत्यारों के मकान में बुलडोजर चलाने की मांग की थी। इस पर गृह मंत्री ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। वहीं नगर निगम ने जब इस मामले की पड़ताल की तो आरोपी की दुकान अवैध रूप से पाई गई। जिस पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई। वहीं सरकारी जमीन पर बने मकान पर नोटिस चस्पा किया। 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण नहीं हटाने पर उसे तोडने का अल्टीमेट दिया गया है।हत्या के आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई। अवैध अतिक्रमण और निर्माण पर निगम का बुलडोजर चला। खमतराई अटल चौक के पास निगम की कार्रवाई जारी है। मृतक के परिजनों ने बुलडोजर कार्रवाई की मांग की थी। डिप्टी सीएम अरुण साव ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बीते दिनों आरोपियों ने पंकज उपाध्याय की निर्मम हत्या कर दी थी।
अराजक तत्वों ने भगवान की प्रतिमा पर तोड़ी शराब की बोतल, बजरंग दल ने किया चक्काजाम
19 Feb, 2024 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवागढ़ थाना क्षेत्र के खैरताल-कटौद गांव के बीच सड़क के किनारे हनुमान की प्रतिमा विराजित थी। असामाजिक तत्वों ने इस मूर्ति को खंडित कर दिया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रात में चक्का जाम कर दिया। मौके पर पुलिस प्रशासन और तहसीलदार ने पहुंचकर जानकारी ली है।जानकारी के अनुसार, खैरताल और कटौद गांव के बीच वर्षों से हनुमान की मूर्ति सड़क के किनारे विराजित था। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में लोगों ने मूर्ति से तोड़फोड़ की। मूर्ति को मंदिर से निकालकर खेत में फेंक दिया।
इतना ही नहीं मूर्ति पर शराब की बोतल भी तोड़ दी। जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया।चक्का जाम होने की जानकारी नवागढ़ थाना पुलिस को मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची हुई थी। मामला बिगड़ता देख एसपी और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चार घंटो तक चक्काजाम किया। पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम को समाप्त किया। इससे पहले भी आछ फरवरी को मूर्ति को खंडित कर खेत में फेंक दी थी। इसके बाद नवगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वहीं, दूसरी बार भी हनुमान की मूर्ति को खंडित कर खेत में फेंका गया।
सशस्त्र बल के कमांडर पर नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
19 Feb, 2024 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर जिले के कुटरू में पदस्थ छग सशस्त्र बल के चौथी बटालियन कंपनी कमांडर तिजऊराम भुआर्य की रविवार सुबह नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। कंपनी कमांडर की जब हत्या की खबर घर गई तो उसके कुछ घंटे बाद ही उनकी भतीजी की बरपारा भानुप्रतापपुर में सगाई थी।तैयारी और खुशी में शामिल होने पूरा परिवार जुटा था। इस खुशी के मंडप में लड़के वालों के आने का इंतजार था, लेकिन उससे पहले चाचा की शहादत की खबर आ गई और मातम छा गया। इसके बाद सगाई टाल दी गई। कुछ देर पहले तक सगाई पंडाल में दूल्हे के इंतजार में बैठे ग्रामीणों को अब उसी पंडाल में शहीद बेटे का शव आने का इंतजार है।
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर बरपारा निवासी सीएएफ की चौथी बटालियन के जवान तिजऊराम भुआर्य 45 साल वर्तमान में बीजापुर के कुटरू थाने के गांव दरभा में पदस्थ थे। 18 फरवरी रविवार को साप्ताहिक बाजार ड्यूटी करने पहुंचे थे। इस दौरान बाजार में एक जगह कुछ भीड़ थी। जानकारी लेने कंपनी कमांडर वहां पहुंचे। भीड़ में ग्रामीणों के बीच छुपे नक्सलियों ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।वे जमीन गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। हमला होते ही बाजार में भगदड़ मच गई। अन्य जवान भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक नक्सली भाग चुके थे। रविवार को ही गृहग्राम बरपारा भानुप्रतापपुर में भतीजी की सगाई कार्यक्रम होना था। पूरी तैयारी हो गई थी। बालोद जिले के गांव डेढ़िया नवागांव से लड़के वाले आने वाले थे।
स्वागत के लिए पूरा गांव जुटा था। भानुप्रतापपुर के निकट गांव नारायणपुर में शहीद की पत्नी यशोदा व बच्चे निवासरत हैं। वे भी सगाई में शामिल होने बरपारा जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंची। शहादत की जानकारी देकर परिवार को बरपारा लेकर आई और यहां भी शहादत की जानकारी दी। शहादत की खबर सुनते ही माता-पिता बिलख पड़े। पंडाल में खुशी मामत में बदल गई। वर पक्ष को भी जानकारी देते हुए सगाई कार्यक्रम स्थगित किया गया। जिस पंडाल में दूल्हे के आने का इंतजार था। वहां गांव वाले शहीद के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें
19 Feb, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। नई दिल्ली में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है। भाजपा 370 और एनडीए समेत 400 पार के नारे के साथ अपने मिशन को पूरा करने के लिए राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाएगी।छत्तीसगढ़ भाजपा भी गांव से लेकर शहरों तक पहुंचकर अयोध्या धाम में विराजित हुए भगवान श्रीराम के पीछे भाजपा और उससे जुड़े संगठनों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को भाजपा जन-जन तक पहुंचाने का रोड मैप तैयार कर रही है। अभी प्रदेश में गांव चलो अभियान चल रहा है।इसके लिए जिले में एक संयोजक और दो सह-संयोजक बनाए गए हैं। वही मंडल स्तर में एक संयोजक व एक सह-संयोजक बनाए गए हैं। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता गांव चलो अभियान में शामिल हो रहा है। देशभर के लगभग सात लाख गांवों में जाकर भाजपा कार्यकर्ता एक दिन का समय व्यतीत करने का लक्ष्य रखा है।गांव चलो अभियान का मुख्य विषय है कि गांव में जो समस्याएं हैं, वहां जाकर लोगों की समस्याओं के बारे में जानना है, आम जनता से मिलकर मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देना है साथ-ही-साथ पार्टी की जो गतिविधियां हैं, बूथ कमेटी, स्वच्छता अभियान, बूथों को किस तरह से मजबूत करने पर विचार, वरिष्ठजनों से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराना है।
भालू ने ग्रामीण पर किया हमला
18 Feb, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । शनिवार सुबह लगभग 9 बजे एटीआर में ग्रामीण पर दो भालू ने हमला कर दिया। इसके बाद आनन-फ़ानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और घायल को इलाज के लिए मुंगेली रेफर कर दिया गया है।
बताया गया कि ग्रामीण नान्हू विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में लकड़ी काटने बीनने गया था। वहीं देहानी डोंगर, 554 क्रस्न, परसवारा के जंगल में दो भालू ने हमला कर दिया है, जिससे ग्रामीण को गहरी चोट लगी। हालांकि कुछ देर तक ग्रामीण ने भी भालुओं से लड़ा है। इसके बाद घायल को तत्काल 50 बिस्तर हॉस्पिटल लोरमी में भर्ती कराया गया। इसके अलावा उनकी पत्नी को तात्कालिक 3000 की सहायता राशि प्रदान की गई है। घायल को पहले लोरमी हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से मरीज को मुंगेली रेफर कर 112 वाहन एम्बुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं परिसर रक्षक अघरिया दिनेश टंडन भी साथ मे मुंगेली गए हैं।
बीते दिनों महिला पर किया था हमला
अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व क्षेत्र के लोरमी बफर रेंज में पटपरहा गांव के रास्ते में जाते समय महिला पर भालू ने हमला किया था। महिला को जानकारी नहीं थी कि भालू उसका पीछा कर रहा है। इसके बाद अचानक से भालू सामने आ गया तो महिला डर गई और चिल्लाई, लेकिन उसे बचाने के लिए वहां कोई मौजूद नहीं था। इसकी वजह से भालू ने उसके हाथ पर हमला करते हुए काफी गहरा चोट पहुंचाया था और नाखून से हाथ को नखोड़ दिया था।
शहर को अपराध मुक्त बनाने की दुहाई देने वाले विधायक हुए फेलवर साबित : शैलेश
18 Feb, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। जिले में हो लगातार रही है अपराधिक घटनाओं को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने शहर के भाजपा विधायक अमर अग्रवाल पर तज कसते हुए कहा है कि अब अपराध मुक्त शहर और शांति का टापू बनाने की दुहाई देने वाले चुप क्यों हैं। रोज हत्या एवं लूट की वारदात हो रही है खुलेआम कत्ल हो रहे हैं कहीं चाकू बाजी हो रही है । बीजेपी सरकार के खोखले दावे दिख रहे हैं। सुशासन बाबू चुनाव के पहले ढीगे मार रहे थे कि शहर को अपराध मुक्त बना देंगे। शांति का टापू बनने की कसम खाई थी । अब अवसाद ग्रस्त हो गए हैं । बिलासपुर शहर अपराधियों और गुंडे के हवाले हो गया है। और भाजपा के बयानबाज नेता खामोश है। भाजपा शासन काल में सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाएं हो रही है । कल ही खमतराई अटल आवास के पास पांच लोगों ने मिलकर पंकज उपाध्याय नामक युवक की फावड़ा से पीट पीटकर हत्या कर दी। ढाबों में लूट एवं मारपीट हो रही है पुरातत्व की प्राचीन मूर्तियां चोरी हो रही है और बयान बाजी करने वाले भाजपा नेता चुप क्यों हैं । भाजपा की खोखली बयान बाजी तथा अपराधों पर अंकुश नहीं लगाने को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है यहां दिनदहाड़े लूट और हत्या की वारदात हो रही है, चाकू बाजी की घटनाएं रिकॉर्ड बना रही है और बालिकाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं । सरकंडा क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शहर में पुलिस ग्रस्त की पोल खुलती नजर आ रही । है अब शहर को अपराध मुक्त बनाने वाले भाजपा के बयानबाज नेता चुप क्यों है । पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश में एवं जिले में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं अब भाजपा सरकार अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रही है । विधायक अमर अग्रवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान शहर की जनता से झूठ बोलते हुए कहा था कि बिलासपुर को शांति का टापू बनाएंगे अपराध मुक्त शहर बनाएंगे । लेकिन उनके फिर से विधायक बनते ही शहर में अपराध बढने लगे जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । लोग हर दिन ठगी का शिकार हो रहे हैं। दिनदहाड़े हत्या हो रही है ।लूट एवं अपहरण की वारदात हो रही है । दिनदहाड़े घरों में चोरी हो रही है अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। 2 दिन पहले ही स्कूल में पढऩे गए दो मासूम बच्चों की मौत हो गई और प्रशासन और पुलिस और भाजपा के नेता मौन हैं। 500 साल पुरानी गणेश की प्रतिमा मल्हार के मंदिर से चोरी हो रही है । और सैकड़ो मध्यम वर्ग की परिवार ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। भाजपा सरकार आम जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है। शहर विधायक अमर अग्रवाल डींग हाक रहे हैं और अपराध को रोकने में पूरी तरह नाकाम है । आज शहर के लोग रात के घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। हर परिवार आज डर रहा है की कब उनके घर में चोरी हो जाए ,जाने कब उनका बच्चा स्कूल से गायब हो जाए और कब उनके खाते से पैसा निकल जाए। शांति का टापू बनाने वालों से जनता पूछ रही है कि आखिर कब अपराधों पर नियंत्रण लगेगा कब उन्हें शांति का टापू दिखेगा। दिनदहाड़े लूट एवं हत्या की वारदात हो रही है। एक हफ्ते में लगातार चार हत्या की वारदात हो गई इधर यातायात विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है लेकिन हर दिन दुर्घटनाएं हो रही है और सड़क दुर्घटना में युवाओं की मौत हो रही है। प्रशासन की लापरवाही से छोटे-छोटे मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो रही है। आखिर इस शहर में हो क्या रहा है कहां है प्रशासन कहां है देंगे करने वाले भाजपा के नेताओं को यह बड़े-बड़े अपराध दिखाई नहीं दे रहे हैं। शहर विधायक अमर अग्रवाल ने तो यहां तक कहा था कि किसी भी अपराधियों को संरक्षण नहीं मिलेगा अपराधों पर पूरी तरह भाजपा सरकार में अंकुश होगा लेकिन यहां तो अपराधी बैखौफ घूम रहे हैं । वारदात लगातार बढ़ रही है लोग परेशान हैं। पुलिस आखिर कहां गस्त कर रही है। तो फिर वारदात क्यों हो रहे है। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस पुलिसिंग पर भी सवाल उठाए और कहा कि इधर एसपी और आईजी लगातार वाहन चेकिंग चौक चौराहा पर गस्त एवं नाकेबंदी के लिए बयान जारी कर रहे हैं। रोज पुलिस होटल में एवं ढाबो में छापा मार रही है लेकिन यहां तो होटल एवं ढाबा में ही लूट की घटनाएं हो रही हैं आखिर पुलिस कर क्या रही है और 2 महीना पहले तक कांग्रेस को कोसने वाले भाजपा नेता चुप क्यों हैं ।
दो-चार बोतल शराब पकडऩे से नही मिलेगी नशे से निजात चलाया जाएगा अभियान: एसपी
18 Feb, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिले के नए एसपी रजनेश सिंह का कहना है कि दो चार बोतल शराब की या नशीली दवाओं को कुछ स्ट्रिप पकड़ लेने से ही नशे से निजात नहीं मिलने वाली है। अभियान तो तब सफल माना जाएगा जब बड़े डीलर पकड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि पब्लिक से जुडऩे के लिए अभियान चलाना जरूरी है। इसलिए निजात जैसा अभियान जारी रहेगा।
जिले के नए एसपी रजनेश सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। स्टाफ के अन्य अधिकारियों से मेल मुलाकात के बाद बिलासागुड़ी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की ट्रेफिक अपराध, अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस और आम जनता के लिए लोक कल्याण की भावना से अब बिलासपुर में आदर्श पुलिसिंग दिखाई देगी। उन्होंने कहा सुचारू यातायात, महिला अपराध के प्रति सख्ती, सरप्राइज चेकिंग के साथ पुलिस प्रणाली ऐसी होगी जिसमें अपराध होने से पहले ही उसे रोका जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि बेहतर ट्रेफिक व्यवस्था, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने कार्य योजना बनाई जाएगी, नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और पुराने अपराधियों द्वारा हत्या, मारपीट जैसे गंभीर अपराधो पर नियंत्रण करने अलावा साइबर क्राइम को रोकने जैसे कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने प्रेस के साथ जागरूक नागरिकों का समर्थन भी मांगा और कहा कि अपने आसपास हो रही गतिविधियों को निश्चिंत होकर पुलिस को बताएं, क्योंकि सूचना से ही कई अपराध रोकी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध के बाद अपराधियों का पकड़ा जाना, जांच में तेजी लाई जाएगी और चालान जल्द प्रस्तुत किया जाए।
कोशिश होगी कि न्यायालय में जो प्रकरण प्रस्तुत किए जाएंगे उस पर तेजी से परिणाम आए। यदि इस प्रक्रिया का पालन किया जाए तो अपराधियों को उनके कृत्य की सजा मिलेगी और उससे एक सीधा संदेश अपराधियों को जाता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि टारगेटेड स्पॉट में ही सरप्राईज चेकिंग किया जाएगा। जिस वहां में फैमली हो कोशिश होगी उसकी जांच न हो।
श्री रामलला के दर्शन को लेकर रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह
18 Feb, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । रामलला के दर्शन को लेकर शहर से लेकर गांव-गांव में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। ऐसा ही उत्साह का माहौल आज बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में भी देखने को तब मिला जब बिलासपुर संभाग के 1241 राम भक्त आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 103 श्रद्धालु इस ट्रेन में बैठेंगे। दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का स्टेशन में तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे के साथ पूरा स्टेशन परिसर राममय हो गया। रामलला के दर्शन को लेकर लोगों का उत्साह और उमंग देखते बनता था, दर्शन को लेकर उनके चेहरे की खुशी बयां कर रही थी कि यह उनके लिए अविस्मरणीय क्षण है। सभी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के कारण ही हमें रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला।
जांजगीर जिले से पहली बार अयोध्या जा रहे ज्वाला प्रसाद ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जहां देवताओं ने जन्म लिया उस अयोध्या धाम में हम दर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया। सक्ति जिले से अयोध्या जा रही रामकुंवर सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि वे भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए जा रहे हैं। बिलासपुर जिले के अमित तिवारी ने बताया कि 500 साल के बाद भगवान राम अपने स्थान पर विराजे है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस समय के साक्षी बने हैं जब भगवान राम का इतना भव्य मंदिर बना है। हमें इतनी जल्दी दर्शन करने का मौका मिला इससे सभी उत्साहित हैं। कोरबा जिले की मंजू सिंह ने बताया कि हम सभी बहुत खुश हैं कि हमें रामलला के दर्शन का अवसर मिला। बिलासपुर के दिलहरण लाल वर्मा ने कहा कि यह अविस्मरणीय क्षण है। अयोध्या जाने की खुशी को शब्दों में बयां कर पाना मुमकिन नहीं है।