छत्तीसगढ़
जगदलपुर में देर रात संवेदनशील थानों का किया दौरा
15 Feb, 2024 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोण्डागांव जिला के पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार ने बुधवार की देर रात जिले के संवेदनशील माने जाने वाले पुलिस थाना उड़न्दाबेड़ा, बड़ेडोंगर समेत फरसगांव थाने का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा कोण्डागांव नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर ड्यूटी में तैनात जवानों के स्थिति का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील थानों में तैनात जवानों का हाल-चाल भी जाना।
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले विजिबल पुलिसिंग से खुद ही कानून व्यवस्था तगड़ी हो जाती है। इसी उद्देश्य से कोण्डागांव के पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार देर रात जिले के संवेदनशील थाना उड़न्दाबेड़ा और बड़ेडोंगर पहुंचे।
औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने उड़न्दाबेड़ा और बड़ेडोंगर थाना में तैनात जवानों से मुलाकात करते हुए उनका हाल-चाल जाना। इधर नेशनल हाईवे 30 पर स्थित फरसगांव थाना का भी औचक निरीक्षण किया गया।
इसके अलावा कोण्डागांव नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात पुलिस जवानों की स्थिति का देर रात जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार ने कहा है कि कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रति सप्ताह इसी तरह से औचक निरीक्षण जिले के विभिन्न थाना और पुलिस तैनात पॉइंट में की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में आज बारिश के आसार
14 Feb, 2024 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बंगाल की खाड़ी से राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में ठंडी और नमीयुक्त हवा आ रही है। बुधवार को रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि तापमान में विशेष बदलाव नहीं होंगे।
मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 66 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में ठंडी और नमीयुक्त हवाओं का आगमन लगातार जारी है।
छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना
इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में आज एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वर्षा के क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर संभाग के पश्चिमी जिले तथा उससे लगे दुर्ग और रायपुर संभाग के जिले होंगे। प्रदेश में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
नारायणपुर रहा प्रदेश भर में सबसे ठंडा
वहीं मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। नारायणपुर प्रदेश भर में सबसे ठंडा रहा, एडब्ल्यूएस नारायणपुर का न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा।
सड़क हादसा : बाइक चला रहे युवक की मौके पर हुई मौत
14 Feb, 2024 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिर्री क्षेत्र के अमसेना चौक पर ट्रेलर के ड्राइवर ने बिना सिग्नल दिए अचानक वाहन मोड़ दिया। इसके कारण पीछे से आ रही बाइक का चालक हड़बड़ा गया। अनियंत्रित बाइक सीधे ट्रेलर ने नीचे चली गई। बाइक के पीछे बैठा बुजुर्ग दूर जाकर गिरा। वहीं, उनका बेटा ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वहां से भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।
सकर्रा में रहने वाले घनाराम साहू किसान थे। सोमवार की रात करीब नौ बजे वे अपने बेटे परसराम के साथ बाइक पर अमसेना चौक की ओर गए थे। चौक के पास ही छतौना की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने बिना सिग्नल दिए ही वाहन को मोड़ दिया। इससे सामने से आ रहा परसराम हड़बड़ा गया। अनियंत्रित बाइक ट्रेलर के नीचे घुस गई। इस दौरान बाइक के पीछे बेटे घनाराम दूर जाकर गिरे। बाइक चला रहा परसराम ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया। हादसे में युवक की मौके की पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना हिर्री पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम ने घायल घनाराम का उपचार कराया। साथ ही शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। मंगलवार को शव का पीएम कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रामलला के दर्शन कराने आज दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या होगी रवाना, CM विष्णुदेव साय दिखाएंगे हरी झंडी
14 Feb, 2024 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के रामभक्तों को रामलला के दर्शन कराने आस्था स्पेशल ट्रेन बुधवार को दोपहर 12 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-सात से रवाना होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस भक्तिमय आयोजन में प्रमुख रूप से संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक राजेश मूणत, रामलला दर्शन समिति के प्रदेश के संयोजक धरमलाल कौशिक, सह संयोजक लक्ष्मी वर्मा सहित रायपुर संभाग के विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता राम भक्तों का अभिनंदन और स्वागत करने उपस्थित रहेंगे।
पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने की मासूम की हत्या
14 Feb, 2024 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहर से लगे पल्लीनाका में बुधवार की सुबह एक नौ वर्षीय बच्चे का शव पाया गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर आ पहुंच गई। वहीं शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या से जोड़ रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम उसरीबेड़ा निवासी वेद वर्मा अपने घर के बाहर बैठा हुआ था कि तभी घर के पास रहने वाले नितेश कुशवाहा 19 वर्ष ने बच्चे वेद को घूमकर आने की बात कहते हुए अपने साथ जगदलपुर ले आया।
जहां जगदलपुर में खाने पीने के बाद नितेश अपने दोस्त हंसराज के साथ बच्चे वेद को पल्ली के जंगल ले गया। जहां उसके गले को घोंटने के साथ ही गले को रेतकर उसकी हत्या कर दी। रात तक जब बच्चा घर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की। जहां परिजनों ने जब आरोपी को पकड़ा तो बताया कि तीन साल पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या कर दी। शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया। वहीं आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बदला रायपुर का मौसम, आज भी हो सकती है इन इलाकों में बारिश
13 Feb, 2024 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर में सोमवार को हुई बारिश के बाद आज मौसम में बड़ा बदलाव दिखा। मंगलवार को रायपुर सहित ग्रामीण इलाकों में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। दिन की शुरुआत कोहरे से हुई। हालांकि आज भी सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार है। तापमान में अभी कोई परिवर्तन नहीं होगा।
मौसम विभाग ने दो दिन बाद रात के तापमान में कमी आने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिन में भी मौसम सामान्य बना रहेगा। यानी सूर्यदेव की तपिश अभी नहीं बढ़ने वाली। अगले दो दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा। मंगलवार को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना अवश्य है। 15 फरवरी के बाद रात के तापमान में गिरावट आ सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदला मौसम
इससे पहले सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम बदल गया। सुबह-सुबह घने कोहरे के साथ अच्छी वर्षा हुई। कई क्षेत्रों में शाम जैसा माहौल रहा।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किमी ऊंचाई पर है। इसके साथ ही प्रचुर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके प्रभाव से प्रदेश में वर्षा हुई।
सबसे गर्म रहा राजनांदगांव जिला
सोमवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों में राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। दिन का तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। रात में यह 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार रायपुर में अधिकतम तापमान 30.4 व न्यूनतम तापमान 17.4, बिलासपुर में 27.8 व 16.6 और दुर्ग में यह क्रमश: 30.6 व 15.6 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि दंतेवाड़ा में भी दिन का तापमान 33 डिग्री ही दर्ज किया गया।
अब यात्रियों के लिए मोबाइल एप से जनरल टिकट लेने की सुविधा
13 Feb, 2024 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आनलाइन टिकटिंग सुविधा के बाद मोबाइल एप से जनरल टिकट लेने की सुविधा यात्रियों को दी है। यूटीएस आन मोबाइल एप का उपयोग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 10 महीनों में 49 लाख से भी अधिक यात्रियों ने अनारक्षित टिकट बुक कराया है। इसे देखते हुए रेलवे ने एप से टिकट लेने का रेंज इस माह से बढ़ाकर 25 किलोमीटर कर दिया है।
रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि एप के माध्यम से पहले स्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे में ही टिकट ले सकते थे। टिकट काउंटरों में लाइन लगाने से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे ने घर बैठे टिकट बुकिंग व सीजन टिकट (एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कराने के लिए यूटीएस मोबाइल एप की सुविधा दी है। मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड कर त्वरित अनारक्षित टिकट, प्लेटफार्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
20 प्रतिशत से अधिक टिकट एप से खरीदें
अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक जितने अनारक्षित टिकटों की बुकिंग हुई उनमें से 20 प्रतिशत से अधिक टिकट यूटीएस आन मोबाइल एप के माध्यम से लिए गए। लगभग 49 लाख से अधिक यात्रियों ने एप के जरिए अनारक्षित टिकट लेकर ट्रेन में सफर किया।
एप से टिकट लेने के लिए ये करें
-गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर से यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें।
- लागिन आइडी, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें तथा मैसेज के द्वारा प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
- टिकटों के प्रकार यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा यात्रियों की संख्या आदि का चयन करें।
- टिकट के भुगतान के लिए क्र-वालेट का उपयोग करें।
- क्र-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआइ जैसे पेटीएम, गूगल-पे, फोन पे आदि या फिर यूटीए काउंटर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है।
- आर वालेट के अलावा डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआइ द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है।
चलती बस में लगी भीषण आग
13 Feb, 2024 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से छत्तीसगढ़ से दुर्ग जा रही है यात्री बस सुबह-सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई , चलती यात्री बस में आग लग गई जिससे बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई जबकि बस में सवार 80 से 90 यात्रियों को बस से जल्दी-जल्दी उतार कर सुरक्षित किया गया, आगके लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है।
अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन आज से, 13 फरवरी से 22 मार्च तक कर सकेंगे पंजीकरण
13 Feb, 2024 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने जज्बा रखने वाले उम्मीदवारों को अग्निवीर पदों पर आवेदन का मौका है। भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
इन पदों के लिए होगी भर्ती
अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनिकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं - 10वीं पास), महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एसएसी के पदों के लिए जारी की गई है।
अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया
सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी से 22 मार्च तक कर सकेंगे। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा।
ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा
अग्निवीर आफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 22 अप्रैल के बाद होने की संभावना है। इस साल बस्तर संभाग के लिए जगदलपुर में ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) केंद्र स्थापित किया जा रहा है।
पं दीनदयाल के चितन और विचार पीढिय़ों को प्रेरित करने वाले : अमर
12 Feb, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल ने जारी संदेश में कहा अंत्योदय के सूत्रधार पंडित दीनदयाल के व्यक्तित्व और कृतित्व भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रणेता भगवान राम की विचारधारा से साम्यता रखते है। राष्ट्रपिता ने भी राम राज्य की परिकल्पना को लेकर कहा था कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की बहुत सुनिश्चित होनी चाहिए,हमे गर्व है कि सन 2014 से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए योजनाओं और कार्यक्रमों को माध्यम बनाया है। आने वाले कुछ दिनों में देश मोदी जी की गारंटी पर मोदी जी को चुनने जा रहा है, मोदी सरकार में सपनों को हकीकत में बुनते हुए प.दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय मॉडल को राष्ट्रीय चरित्र के रूप में स्थापित किया है। अमर अग्रवाल ने कहा केंद्र सरकार की वित्तीय समावेशन की योजना आज समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है तो वह पंडित जी के अंत्योदय का ही उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना’ की शुरुआत की जो आज ग्रामीण भारत की एक नई क्रांति बन चुकी है।
अमर अग्रवाल ने कहा पं दीनदयाल जी के चितन और विचार पीढिय़ों को प्रेरित करने वाले हैं।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने 1951 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। उनका मानना ??था कि एक मजबूत राष्ट्र एक मजबूत दुनिया में योगदान देगा।इसके अलावा, उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर ध्यान केंद्रित किया और एक ऐसे भारत की कल्पना की जो न केवल कृषि में बल्कि रक्षा में भी आत्मनिर्भर होगा। अमर अग्रवाल ने कहा पंडित दीनदयाल जी का मानना था एक सरकार बहुमत पर चल सकती है जबकि एक देश आम सहमति पर चलता है।इसके अलावा देश में विभिन्न राज्यों का निर्माण भी दीनदयाल उपाध्याय की दूरदर्शिता के कारण ही हो रहा है।इसके अलावा, दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के प्रतिष्ठित प्रतीक थे।दीनदयाल जी समाजवाद और साम्यवाद को कागजी और अव्यावहारिक सिद्धांत के रूप में देखते थे। वस्तुत उनका एकात्मक मानववादकेरतीयता पर आधारित है।उनका स्पष्ट मानना था कि भारतीय परिप्रेक्ष्य में ये विचार न तो भारतीयता के अनुरूप हैं और न ही व्यावहारिक ही हैं। भारत को चलाने के लिए भारतीय दर्शन ही कारगर वैचारिक उपकरण हो सकता है।वे उस परंपरा के वाहक थे जो नेहरु के भारत नवनिर्माण की बजाय भारत के पुनर्निर्माण की बात करती है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना ??था कि मानव जाति में मन, शरीर, बुद्धि और आत्मा के 4 पदानुक्रमित गुणों से पुरुषार्थ की प्राप्ति सम्भव हैं।
अमर अग्रवाल ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी अपने पूरे जीवन काल में ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की राह पर चलते रहे, पंडित दीनदयाल जी के विचारों को आत्मसात् कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक नए भारत का सपना देखा हैं और उसे पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है, जब हम सब अपनी जिम्मेदारियों को निभायेंगे तब सही मायनों में हमारा देश सर्वश्रेष्ठ बनेगा।इसी कड़ी में 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को भाजपा समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।हालाँकि, वह 1968 में मुगल सराय रेलवे स्टेशन पर रहस्यमय तरीके से मृत पाए गए थे,उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और सदैव अनुकरणीय रहेंगे एवं जब भी मानवता के कल्याण की बात होगी, पंडित जी के एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांत लोक जगत का मार्गदर्शन करेंगे।
राहुल की यात्रा से भाजपा को फायदा: अमर
12 Feb, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । अम्बिकापुर बिलासपुर-पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर के विधायक लोकसभा के लिए क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल अंबिकापुर में लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया आठ विधानसभाओं के पदाधिकारी गण द्वितीय चरण की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में रायशुमारी के लिए एकत्र हुए हैं, कुछ दिन पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा होगी। अमर अग्रवाल ने कहा केंद्र और राज्य की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने के लिए संकल्पित होकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कर गांव चलव चलाओ अभियान में बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं।
फिर से मोदी सरकार, जनता ने बनाया मन- पत्रवार्ता में अमर अग्रवाल ने कहा पिछले दिनों मोदी जी की गारंटी के नाम पर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी। आने वाले महीना में मोदी के नाम पर मोहर लगाकर सरगुजा लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मार्जिन से जीत का लक्ष्य रखा गया है। छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए जन मानस ने धारणा बना ली है, कार्यकर्ता आधारित पार्टी होने के कारण संपर्क संवाद और परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण हमेशा तैयारी में लगे होते हैं। मोदी जी की गारंटी पर मोदी सरकार को चुनना जरूरी-अमर अग्रवाल ने कहा छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है। विगत दिवस पूर्व नई सरकार के प्रथम बजट में वादों को पूरा करने के लिए गारंटी के साथ प्रावधान किए गए हैं। 25 दिसंबर को स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल जन्म जयंती सुशासन दिवस पर भाइयों के लिए दो वर्षों के बोनस की राशि को उनके खाते में भेज दिया गया है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत माता को ?12000 की सालाना राशि दी जाएगी।
धान खरीदी हेतु 3100 रु प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य का प्रावधान किया गया है। अमर अग्रवाल ने कहा पिछली सरकार ने विरासत में हमें खाली खजाना थमाया है लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद राजस्व के स्रोतों को विकसित करते हुए किए गए वादों को 5 वर्षों में पूरा किया जाएगा। पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा बजट में अंबिकापुर के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की घोषणा की गई है, टेंडर की प्रक्रिया से लेकर अधोसंरचना विकास हेतु किसी भी प्रकार से फंड की कमी नहीं आएगी। अंबिकापुर को रिजिनल एयर कनेक्टिविटी से जोडऩे के मामले में श्री अग्रवाल ने कहा आम आदमी के लिए हवाई सेवा की सौगात मोदी सरकार की देन है, पिछली राज्य सरकार की रुचि नहीं होने से एयर कनेक्टिविटी नहीं हो पाई, हमारी सरकार के द्वारा क्रमबद्ध ढंग से इसे पूरा किया जाएगा। चिरमिरी पाराडोल रेल लाइन की राज्यांश स्वीकृति का बजट में समावेश हो जाने से मनेन्द्रगढ़ मेंन रेल लिंक से जुड़ सकेगा। जहां-जहां पग पड़े राहुल के वहां-वहां बंटाधार राहुल गांधी की यात्रा पर पूछे गए सवाल के संदर्भ में अमर अग्रवाल ने कहा राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं वहां भाजपा का वोट बैंक बढ़ता है,राहुल गांधी कांग्रेस को डूबाने वाले नायक है, भारतीय जनता पार्टी के पास कार्यकर्ता और पदाधिकारी हमारे स्टार प्रचारक है, जो सिर्फ नेतृत्व के मार्गदर्शन में सक्रियता से जनता के साथ सीधा जुड़ाव रखते हैं। चयनित नामो के पैनल भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा फैसला -क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कोरबा लोकसभा के लिए 12 फरवरी को चिरमिरी में प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई है। कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद चयनित नामो का पैनल पर्यवेक्षकों के द्वारा भेजा गया है, पार्लियामेंट्री बोर्ड के द्वारा प्रत्याशी चयन पर अंतिम मोहर लगाई जाएगी। उन्होंने कहा बिलासपुर सरगुजा कोरबा एवं रायगढ़ लोकसभा के क्लस्टर में जीत के लिए पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा एवं पर्यटन मंडल के अध्यक्ष कृष्णा सह प्रभारी है।
क्लस्टर बैठक एवं प्रेस वार्ता के दौरान लोकसभा सम्भाग प्रभारी राजा पांडे एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी पूर्व सांसद लखन साहू, सह प्रभारी श्रीमती चम्पा देवी पावले, तथा लोकसभा संयोजक कमलभान सिंह,लोकसभा सह संयोजक अखिलेश सोनी, जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे, संभाग अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मरावी, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, सूरजपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, बलरामपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, विजयनाथ सिंह, अनिल सिंह मेजर, भारत सिंह सिसोदिया, अजय गोयल, अभिमन्यु गुप्ता, अनूप सिन्हा, शिवनाथ यादव, उपेन्द्र यादव, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
गहना चमकाने के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार
12 Feb, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। जेवर सफाई का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने जेवर साफ-सफाई करने के दौरान देखते देखते चांदी के लच्छे का वजन करीबन 07-08 तोला कम कर दिया।आरोपियों के कब्जे से तेजाब, पाउडर, मोटर सायकल को जप्त किया गया।
विवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बमलेश्वरी साहू पति देवचरण साहू उम्र 21 साल निवासी कोडापुरी थाना सकरी जिला बिलासपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10.02.2024 को सुबह करीबन 10.00 बजे मोटर सायकल क्क 93 ्ररू 7018 मे सवार 02 अज्ञात व्यक्ति आये उस समय मै अपने घर के सामने में बच्चे को लेकर टहल रही थी। मेरा पति घर अंदर खाना खा रहे थे। मोटर सायकल में सवार दोनो अज्ञात व्यक्ति मुझे बोले कि हम लोग नीरमा का प्रचार कर बर्तन एवं जेवर साफ सफाई करते है कि आप के पास सोना चांदी के जेवर होगा तो दे दो उसको साफ कर देंगे। मेरे द्वारा घर में साफ सफाई हेतु पुराना जेवर नही है कहने पर दोनो व्यक्ति मेरे पैर में पहने चांदी के लच्छा को देखकर बोले की इसकी सफाई कर देते है। मेरे पैर में पहने लच्छा में कुछ लिक्वीट जैसा केमिकल लगा दिये जिससे मेरा पैर का लच्छा का पढ गया। फिर उनके द्वारा लच्छा में तांबा मिला है इसकी सफाई कर देते है कहते हुए जबरन दोनो पैर के लच्छा को निकाल कर अपने पास रखे प्लास्टिक की बाल्टी जिसमे पहले से तेल जैसा लिक्वीट था में लच्छा को डालकर ब्रस मारकर सफाई करने लगे। सफाई के समय मेरा चांदी का लच्छा का वजन कम दिखाई दिया तो मै अपने पति को आवाज देकर बुलाई, मेरे पति के आने के बाद हम लोग लच्छा का वजन कम हो रहा है कहकर लच्छा को दोनो अज्ञात व्यक्ति से ले लिये। उसी समय हम लोगो को संदेह हुआ कि हमारे चांदी का लच्छा सफाई के बहाने धोखाधडी करने आये है। पडोसियों को आवाज देकर बुलाया तो दोनो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल क्क 93 ्ररू 7018 में अपने सामान को लेकर भाग गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। फिर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई और दोनों आरोपियों रोमी कुमार शाह एवं आकाश कुमार गुप्ता को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तेजाब, पाउडर, मोटर सायकल को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी- रोमी कुमार शाह पित सतीश प्रसाद शाह उम्र 28 साल साकिन ठठरी टोला शिव मंदिर के पास सबौर, थाना सबौर जिला भागलपुर बिहार, आकाश कुमार गुप्ता पिता अशोक कुमार शाह दोनो साकिन ठठरी टोला शिव मंदिर के पास सबौर, थाना सबौर जिला भागलपुर बिहार
सराहनिय भूमिका - उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि हेमंत आदित्यए सउनि जीवन साहू, सउनि कृष्ण कुमार यादव, आरक्षक पवन सिंह, रूपेश कौशिक, संजय बंजारे, कलेश्वर यादव, इंद्रावन मरकाम, नंदझरोखा सुमन एवं थाना स्टाफ सकरी की भूमिका रही।
मोपका में 20 एकड़ सरकारी जमीन पर भूमाफियों ने कर रखा था कब्जा
12 Feb, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मोपका में निगम को आवंटित भूमि में से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। निगम आयुक्त अमितकुमार के निर्देश पर कब्जा हटाया गया। लगभग 16 एकड़ भूमि को दर्जन भर बेज़ा कब्जा धारियों से मुक्त कराया गया है। निगम द्वारा इसमें लोगों के घूमने फिरने के लिए शानदार गार्डन बनाया जायेगा। निगम की अवैध कब्जा हटाओ टीम ने राजस्व और पुलिस के साथ मिलकर अवैध कब्जा हटाया गया है। बेज़ा कब्जा धारियों ने निगम की भूमि पर झोपड़ी, बाउंड्री वाल, कॉलम, टीन शेड, बोर्ड लगा दिए थे। आर्यन बिल्डर का बैनर भी हटाया गया। सवेरे 11बजे से शाम 4 बजे तक कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है की राज्य शासन द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर को मौजा मोपका प. ह. न.29 तहसील व जिला बिलासपुर स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 993/1 रकबा 57.475 हेक्टर में से 6 हेक्टर उद्यान निर्माण हेतु शर्तों के अधीन आबंटन किया गया। उपरोक्त भूमि पर कतिपय तत्वों द्वारा बेजाकब्जा किया गया। जिसे नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर 16 एकड़ भूमि बेजा कब्जा मुक्त कराया गया। टीम में तहसीलदार ,अतुल वैष्णव, निगम के भवन अधिकारी सुरेश शर्मा,अतिक्रमण दस्ता, जोन कमिश्नर अभियंता जुगल सिंह, पटवारी हरीश जैन हल्का पटवारी आर आई कि उपस्थिति में कब्जा मुक्त कराया गया।
निगम को जमीन सौंपने के दो माह पश्चात आर आई निखिल झा द्वारा इसी जमीन को मनीष राय, कुमुद अवस्थी संदीप केडिया,अमृतलाल जोबनपुत्र का बताकर उन्हें कब्जा दिया जा रहा है। कुमुद अवस्थी के चौहदी में पूर्व में रोड है। किंतु मौके पर पश्चिम में रोड है। मनीष राय को तहसीलदार राजकुमार साहू द्वारा बेदखल किया गया था। अमृत जोबनपुत्रा को गलत तरीके से आर आई निखिल झा द्वारा सीमांकन कर दे दिया गया है। इसके अलावा सरस्वती साहू,मोहन साहू,अनिल श्रीवास,सारा खान का बेजा कब्जा हटाया गया है। शासन व निगम की लगभग 20 एकड़ भूमि भूमाफियाओं से मुक्त कराई गई है। जिसमे शासन की महती योजनाये क्रियान्वित होना है।
लम्बे समय से 20 शिक्षक स्कूलों से नदारद
12 Feb, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न शालाओं से 20 शिक्षक एवं कर्मचारी लम्बे समय से स्कूल से अनधिकृत रूप से नदारद हैं। इनमें 13 शिक्षकों की गैरहाजिरी 3 साल से अधिक अवधि की और 7 शिक्षक एवं कर्मचारी 3 साल से कम अवधि से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने आज टीएल की बैठक में जिला कलेक्टर को उनके निर्देशों के अनुरूप नदारद शिक्षकों की सूची सौंप दी। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने तीन साल से अधिक अवधि से गायब शिक्षकों की सेवा समाप्ति के लिए अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। तीन साल से कम अवधि वाले कर्मियों को भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा है। इनमें से कुछ शिक्षक तो दस-दस, ग्यारह-ग्यारह साल से बिना सूचना के स्कूल से गायब हैं। इससे स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्लीबंद (कोटा)के शिक्षक बत्तीलाल मीना 11 वर्ष से, मनोरमा तिवारी रिस्दा 10 साल से, प्रेमलता पाण्डेय नवागांव 9 साल से, राकेश उरांव दर्रीघाट 8 साल से, अल्का महतो फरहदा 7 साल से, नलिनी अग्रवाल दर्रीघाट 6 साल से, दिव्यनारायण रात्रे 6 साल से, स्टेनली मार्क एक्का तिफरा, 5 साल से, बसंत कुमार लकड़ा ओखर 5 साल से, शारदा सिंह, मोढ़े 5 साल से, यशवंत कुमार साहू डण्डासागर 3 साल से, मेघा यादव परसापानी 3 साल से, हरीराम पटेल भटचैरा 3 साल से, शिवकुमार बछालीखुर्द 2 साल से, अमन मिरी 22 महीने से, श्याम सुंदर तिवारी सीपत 18 माह से, राकेश मिश्रा बेलसरा 18 माह से, मदनलाल श्यामले कंआंजति 17 माह से, रामबिहारी ताम्रकार मस्तरी 15 माह से तथा शशिकान्त यादव सीस 11 महीने से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि लगातार तीन साल से अधिक अवधि से शासकीय सेवा से बाहर रहने पर कर्मचारी की सेवा समाप्ति के निर्देश हैं।
रायपुर में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, सुबह हुई जमकर बारिश, बढ़ी ठंड
12 Feb, 2024 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश की संभावना जताई है। रविवार को दिनभर अनुकूलता के बाद शाम को आसमान में छाए घने बादलों के बीच तेज हवा चली। देर रात कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। दिन में जहां राजधानी का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री तक रहा, वह अचानक से शाम को दो से तीन डिग्री तक नीचे चला गया। मौसम विभाग ने सोमवार को भी वातावरण इसी तरह बने रहने का अनुमान लगाया है।
मौसम विज्ञानी एपी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से पश्चिम विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं, प्रदेश में प्रचूर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त अपेक्षाकृत गर्म हवा का आगमन लगातार जारी है। यही वजह है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। साथ ही अधिकतम तापमान में 48 घंटे के बाद दो से तीन डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं, जबकि इसके बाद कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावनाएं नहीं हैं।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार के बाद न्यूनतम तापमान में क्रमिक वृद्धि का दौर शुरू हो सकता है। रविवार को जिले में दिन का तापमान 32.2 डिग्री के साथ सामान्य से छह डिग्री अधिक रहा। वहीं रात में यह 15.5 डिग्री दर्ज किया गया। राजनांदगांव में यह क्रमश: 33 व 15.6, बिलासपुर में 29.6 व 16.6 और पड़ोसी जिला दुर्ग में यह 29.4 व 13.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। कृषि विभाग ने मौसम के बदलाव को देखते हुए किसान को सब्जियों में कीट-रोगों के प्रति नियमित निगरानी करने कहा गया हैं।