छत्तीसगढ़
किसानों को बोनस का पैसा नहीं आने की फैली अफवाह
1 Jan, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । किसानों को दो साल का धान का बोनस साय सरकार ने दिया है. कई किसानों के खाते में पैसे आने का मैसेज मोबाइल पर आया जबकी कई किसानों का नहीं आया है. जिन किसानों के मैसेज नहीं आएं हैं वो बैंक में लाइन लगाकर पैसे की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में किसानों के बैंक पहुंचने से बैंक में भारी भीड़ जमा हो गई है. बिलासपुर में किसानों को बोनस का पैसा नहीं आने की फैली अफवाह, किसानों ने लगाया बैंक के बाहर लाइन
किसानों को धान का बकाया बोनस
भाजपा सरकार ने पिछले दिनों जारी किया था. बोनस मिलने वाले किसानों को उनके मोबाइल पर मैसेज भी आया, जबकी कई किसानों को मैसेज नहीं भी आए. जिन किसानों को फोन पर पैसे के मैसेज नहीं मिले वो अब बैंक में पहुंचकर पैसों की जानकारी ले रहे हैं. किसानों के बड़ी संख्या में बैंक पहुंचने से बैंक में भारी भीड़ जमा होने लगी है. कई किसान बैंक इसलिए भी पहुंच रहे हैं कि उनको शक है कि पूरा पैसा आया भी है या नहीं।
किसान पैसे निकालने के लिए पहुंच रहे बैंक
साल का धान बोनस मिलने के बाद किसान बड़ी संख्या में पैसे निकालने के लिए भी बैंकों में पहुंच रहे हैं. बैंकों में किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बैंकों ने भी अलग से व्यवस्था की है. जानकारी लेने और बैंकों से पैसा निकालने वाले किसानों की संख्या इतनी जायदा है कि बैंकों के बाहर तक लाइन लगी है. किसान बैंक खुलने से पहले ही लाइन लगाकर खड़े हो जा रहे हैं. किसानों की शिकायत है कि किसी ने अफवाह उड़ा दी है कि कुछ लोगों का बोनस आया है कुछ का नहीं. इसी वजह से हर किसान अपना खाता चेक कराना चाहता है. जिन किसानों के खाते में पैसे आने के मैसेज आया वो काफी खुश हैं. किसानों का कहना है कि उनको याद नहीं है कि उनके खाते में कब सरकार ने पैसे डाले हैं.
किसानों के खाते में जल्द बैंक डालेगा पैसा
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आशीष दुबे ने बताया कि बोनस की राशि सभी के खाते में डाली जा रही है. बैंक ने कहा कि पैसा और मैसेज बल्क में डाला जा रहा है इस लिए कुछ को मैसेज मिल रहा है कुछ को नहीं. जिन लोगों के खाते में तकनीकी दिक्कत है उनके नाम और बंद हो चुके खाते को ठीक किया जा रहा है. दोबारा खाता चालू होते ही पैसे भी खाते में आ जाएंगे. बैंक ने कहा है कि किसी भी किसान को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
छत्तीसगढ़ में भी सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की मांग
1 Jan, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। अपना भागीरथी प्रयास करते हुए बिलासपुर रेलवे क्षेत्र के भाजपा नेता सुधीर ललपुरे भाजपा शासित कुछ अन्य राज्यों की ही भांति छत्तीसगढ़ में भी अति पिछड़े समाज में से एक डोमार समाज से जुड़े सफाई कामगारों के उत्थान के लिए प्रदेश में सफाई कर्मचारी आयोग बनाने की मांग सभी संभावित मंचों पर कर रहे है। इसी मामले में एक बार फिर भाजपा रेलवे मंडल के मंत्री और डोमार समाज बिलासपुर के पदाधिकारी सुधीर ललपुरे न छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस मुद्दे पर सुधीर ललपुरे पहले ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग से अवगत करा चुके हैं। सुधीर ललपुरे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की रणनीति पर कार्य करती है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं। उनके ही प्रयास से जम्मू कश्मीर में आजादी के बाद पहली बार सफाई कार्य से जुड़े वर्ग को न्याय मिल सका है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनने के बाद डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में सफाई कामगारों की समस्याओं के सम्पूर्ण निराकरण के लिए प्रदेश में सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करेंगी, ताकि स्थाई रूप से उनके लिए रीति-नीति का निर्माण किया जा सके।
इसी मांग के साथ सुधीर ललपुरे ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से बिलासपुर में उनके बंगले में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया है कि पिछले 23 वर्षों से सफाई कामगार समाज जिसमें डोमार समाज, वाल्मीकी समाज, मखीयर समाज, हेला, खटिक, सोनकर, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग में आने वाले विभिन्न समाज के लोग सफाई कामगार के रूप म कार्यरत होकर राज्य को अपनी सेवा दे रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वस्छ भारत अभियान में भी सफाई कामगारो की सबसे महत्वपूर्ण भूमिक है। खास बात यह है कि भारतीय समाज में डोमा समाज पश्तैनी रूप से सफाई कार्य से जड़ा हुआ
छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनने के बा डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में सफाई कामगारों की समस्याओं के सम्पूर्ण निराकरण के लिए प्रदेश में सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करेंगी, ताकि स्थाई रूप से उनके लिए रीति-नीति का निर्माण किया जा सके।
इसी मांग के साथ सुधीर ललपुरे ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से बिलासपुर में उनके बंगले में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया है कि पिछले 23 वर्षों से सफाई कामगार समाज जिसमें डोमार समाज, वाल्मीकी समाज, मखीयर समाज, हेला, खटिक, सोनकर, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग में आने वाले विभिन्न समाज के लोग सफाई कामगार के रूप म कार्यरत होकर राज्य को अपनी सेवा दे रहे है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वस्छ भारत अभियान में भी सफाई कामगारो की सबसे महत्वपूर्ण भूमिक है। खास बात यह है कि भारतीय समाज में डोमा समाज पुश्तैनी रूप से सफाई कार्य से जुड़ा हुआ है, शहर, प्रदेश और देश में सफाई करने वाले उपमुख्यमंत्री अरुण साव से निवेदन किया गया है कि सभी सफाई कामगार परिवारो की उन्नति के लिये तत्काल राज्य में सफाई कर्मचारी आयोग क गठन किया जाए। सुधीर ललपुरे ने बताया कि इस मुद्दे पर समाज के लोग जल्द ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी मुलाकात कर उनके समक्ष अपर्न मांग रखेंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग क गठन 1994 में किया गया था इसके बाद कई अन्य राज्यों में भी सफाई कर्मचारियों की बेहतरी के लिए सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया, जबकि छत्तीसगढ़ में अब तक सफाई कर्मचारी आयोग का गठन नहीं हुआ है, जिसे लेकर सुधीर ललपुरे भागीरथी प्रयास में जुटे हुए हैं। उन्हें जिस तरह से बड़े नेताओं से आश्वासन मिल रहा है उससे उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में भी सफाई कर्मचारी आयो का गठन संभव होगा।
एयरपोर्ट में अव्यस्था को लेकर हाईकोर्ट ने लगाई फटार
1 Jan, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। स्थानीय रेलवे क्रासिंग में बच्चों के जान के जोखिम और रायपुर के एयरपोर्ट क्षेत्र में टैक्सी वालों की गुंडागर्दी पर हाईकोर्ट ने कड़ाई की है। गुरुवार को चीफ जस्टिस सिन्हा ने बिलासपुर रेलवे क्षेत्र में पार्किंग की समस्या और अवैध वसूली को लेकर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने इस मामले में भी कलेक्टर से कहा कि रेलवे की समस्या पर कौन ध्यान देगा। इस पर कलेक्टर ने डीआरएम से चर्चा करने की बात कही। कोर्ट ने रेलवे के डीआरएम से इस मामले में शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा है। साथ ही कहा कि इस तरह की अव्यवस्थाओं को दूर करने का प्रयास करें। जनहित याचिका पर अगली सुनवाई कोर्ट ने 5 जनवरी को तय की है। कोर्ट ने रायपुर एयरपोर्ट में गुंडागर्दी को लेकर भी जवाब मांगा है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर एयरपोर्ट में एक सप्ताह पहले एक गर्भवती महिला अपने बेटे के साथ आई थी। उनकी पहले से ही कैब की बुकिंग थी लेकिन एयरपोर्ट के टैक्सी वालों ने उन्हें कैब में बैठने नहीं दिया। इस वजह से वे 6-7 साल के बेटे के साथ करीब एक किलोमीटर तक पैदल ही चलती रहीं। इस दौरान प्राइवेट टैक्सी वाला भी साथ चलता रहा। वो महिला को धमकी भी दे रहा था कि वो उसे किसी दूसरी टैक्सी में बैठने नहीं देगा। विवाद बढ़ता देख महिला राजेंद्रनगर थाने पहुंची। वहां कुछ टैक्सी वाले भी आ गए। थाने में भी टैक्सी वालों ने महिला से बहसबाजी की। इसी तरह रायपुर एयरपोर्ट में टैक्सी वालों के रोज-रोज के विवाद ने आने-जाने वाले यात्रियों को परेशान कर दिया है।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम पर मनमानी
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नाम मनमाने पैसे लिए जा रहे हैं। यहां चारपहिया वाहनों से एक मिनट रुकने पर भी 59 रुपए वसूल किए जा रहे हैं, जबकि ड्रॉप एंड गो फ्री है। इसके बाद भी रेलवे प्रबन्धन सुधार नहीं कर रहा।
अब महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने दिया बड़ा बयान
1 Jan, 2024 07:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद अब भाजपा चुनाव के समय किए गए वादों को पूरा करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच अब महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगले महीने से महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा। इसके लिए बजट में भी प्रविधान भी किया गया है। प्रदेश में जितनी भी माताएं-बहनें हैं, उनको विधिवत रूप से फार्म भरवाया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नए कोर्स शुरू करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा है
1 Jan, 2024 05:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । वर्ष 2024 छात्रों के लिए नई उम्मीद लेकर आएगा। पिछले कई वर्षों से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अध्ययनशाला में एम.काम, होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स शुरू करने की मांग की जा रही है, जो इस वर्ष पूरी होने की संभावना है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नए कोर्स शुरू करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा है। अनुमान है इस वर्ष नए कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन इन दो विषयों को छोड़कर अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू करने की भी कार्ययोजना बना रहा है। विश्वविद्यालय अध्ययनशाला में अभी साइंस और आर्ट्स की पढ़ाई होती है। यहां पर पोलिटिकल साइंस, फैशन डिजाइनिंग कोर्स शुरू करने की भी योजना है। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रबंधन सार्टिफिकेट कोर्स भी शुरू करने जा रहा है। इसमें छात्रों को देश के राष्ट्रीय संस्थानों में पढ़ने का मौका मिलेगा। साथ ही उनकी डिग्री में भी राष्ट्रीय संस्थानों का उल्लेख रहेगा। जहां पर छात्र ने पढ़ाई की है।
नए कोर्स को लेकर अनुमति का इंतजार
पोलिटिकल साइंस विभाग में पीजी स्तर पर राजनीति विज्ञान के साथ ही लोक प्रशासन की भी पढ़ाई होगी। एम.काम कोर्स शुरू करने के साथ ही पूरे सेटअप की भी मांग की गई है। एक प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर और तीन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हैं। अध्ययनशाला में नए-नए कोर्स शुरू होने से छात्रों को लाभ होगा। पिछले कुछ वर्षों में जैमोलाजी, रिमोट सेंसिंग समेत नए कोर्स शुरू किए गए हैं। विश्वविद्यालय अध्ययनशाला में अभी सिर्फ साइंस और आर्ट्स की पढ़ाई होती है। इनमें अलग-अलग 26 अध्ययनशाला विभाग हैं, लेकिन कामर्स का डिपार्टमेंट नहीं है। इन विभागों में पीजी से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई होती है।
एम. काम शुरू करने की मांग कई वर्षों से
छात्रों की तरफ से विश्वविद्यालय अध्ययनशाला में एम.काम की पढ़ाई शुरू करने की मांग पिछले कई वर्षों से लगातार हो रही है। विश्वविद्यालय अध्ययनशाला में एम.काम की पढ़ाई नहीं होती है, लेकिन विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में एम.काम की पढ़ाई होती है। विश्वविद्यालय अध्ययनशाला में अगले वर्ष से एम.काम शुरू होने की संभावना है। एम.काम में 40 और एमए होटल मैनेजमेंट में 30 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। अभी होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म कोर्स है, इसमें डिप्लोमा दिया जाता है।
पुलिस आरक्षक की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत, मृतक 14वीं बटालियन का जवान था
1 Jan, 2024 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । राजधानी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक की मौत हो गई है। हादसा नवा रायपुर के चीचा मोड़ के हुआ है। हादसे का कारण अज्ञात है। पूरा मामला माना थाने का माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शविकांत ठाकुर नामक पुलिस आरक्षक की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।मृतक 14वीं बटालियन का जवान था और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ था।
युवक की जान बचाने में सिम्स के चिकित्सक एक बार फिर सफल हुए हैं
1 Jan, 2024 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । सिम्स कैंसर विभाग में दुर्लभ कैंसर का इलाज किया गया है। जिसमें इलाज पूरी तरह से निश्शुल्क किया गया है। विकास कुमार (परिवर्तित नाम) उम्र 23 वर्ष को शरीर के विभिन्न अंगों में गांठ एवं लगातार बुखार की समस्या हो रही थी, परंन्तु विकास कुमार 3 से 4 महीने के लगातार प्रयासों के बावजूद इस बीमारी का निदान नही पाया। आखिर में मरीज ने रेडियोथेरैपी विभाग सिम्स से परामर्श किया। विभागाध्यक्ष डा़ चन्द्रहास ध्रुव और उनकी टीम ने युवक के सभी प्रारंभिक जांच कराए, साथ में सीटी स्कैन एवं बायोप्सी की भी सलाह दी। बायोप्सी जांच में कैंसर होना बताया गया, लेकिन कैंसर का प्रकार अभी भी स्पष्ट नहीं था। सीटी स्कैन के माध्यम चौकाने वाले परिणाम मिले, जिसमें युवक के शरीर में कई गांठे मिली।
आईएचसी जांच से यह पाया गया कि यह एक प्रकार का दुर्लभ कैंसर है। जिसका नाम प्रेसिडेंट मूलेरियन डक्ट सेड्रोम विथ जर्म सेल टयूमर आफ टेस्टिस है। चूंकि स्टेज विकसित था, इसलिए तुरन्त ही कीमोथेरैपी प्रारम्भ की गई। कुल 12 कीमोथैरेपी आयुष्मान योजना के माध्यम से निश्शुल्क की गई। जिसकी कीमत प्राइवेट हास्पिटल में लगभग 5 लाख रुपये है। वहीं अब छह माह के गहन चिकित्सा के बाद सभी जांच कराए गए, जिसमें किसी भी प्रकार का कैंसर नहीं पाया गया है। साफ है कि युवक की जान बचाने में सिम्स के चिकित्सक एक बार फिर सफल हुए हैं।
पुराने की विदाई और नए वर्ष के आगमन करने एटीआर प्रबंधन ने की थी खास व्यवस्था
1 Jan, 2024 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । साल का अंतिम दिन रविवार को अचानकमार टाइगर रिजर्व का बैगा रिसार्ट देखने लायक था। आकर्षक लाइटिंग के साथ पर्यटकों के लिए प्रबंधन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें स्थानीय कलाकारों ने छत्तीसगढ़ गीत व नृत्य की ऐसी प्रस्तुति दी कि पर्यटक झूमने से खुद को नहीं रोक पाए। रात 12 बजे तक चले इस कार्यक्रम के बाद विशेष तौर पर बनाए गए केक को काटकर नए वर्ष की खुशियां बांटी गई। पुराने साल की विदाई व नए का भव्य स्वागत करने के लिए टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने शिवतराई स्थित बैग रिसार्ट में खास इंतजाम किया था। रिसार्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम की यह परंपरा कुछ साल पहले ही शुरू हुई है। अब धीरे-धीरे इस कार्यक्रम की भव्यता बढ़ती जा रही है। रविवार को यह देखने को मिला। प्रबंधन की तरफ से बैगा रिसार्ट को लाइट से सजाया गया था।
मुख्य द्वार से लेकर रिसार्ट परिसर में रंग-बिरंगी लाइटों को इस तरह लगाई गई थी कि पर्यटकों का मन गदगद हो गया। शहर से दूर जंगल के शांत वातावरण में जब इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कार्यक्रम स्थल पर अलाव भी जलाया गया, ताकि पर्यटकों को ठंड न लगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर मजा उठा सके। शिवतराई के अलावा आसपास गांव के कलाकार छत्तीसगढ़ वेशभूषा में रिसार्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। पर्यटकों ने ग्रामीण कलाकारों की हर एक प्रस्तुति पर तालियों से हौसला बढ़ाया। इतना ही नहीं प्रबंधन के साथ-साथ पर्यटकों की तरफ से भी उन्हें पुरस्कार दिया गया। रात आठ से 12 बजे तक कार्यक्रम का सिलसिला चलता रहा। जैसे ही रात 12 बजे उस विशेष को काटा गया, जिसे खास तौर में तैयार कराया गया था। इस केक में उन वन्य प्राणियों को दर्शाया गया, जो एटीआर के अंदर है। इतना ही नहीं केक में अचानकमार टाइगर रिजर्व का प्रवेश द्वार भी था। यह खास केक सभी को पसंद आया।
आज सफारी के लिए सभी गाड़ियां बुक
शहर के हो-हल्ला से दूर जंगल व वन्य प्राणियों से प्रेम रखने वाले पर्यटकों ने नए साल का जश्न एटीआर में मनाने की तैयारी की। अधिकांश पर्यटक रविवार सुबह से ही यहां पहुंच गए। दिन में सफारी की और जंगल व वन्य प्राणियों को लुत्फ उठाया। एक जनवरी को भी यही स्थिति रहेगी। सभी गाड़ियां सफारी के लिए बुक हैं।