छत्तीसगढ़
विधायक ईश्वर साहू ने पुत्र की हत्या को लेकर सदन में मांगा न्याय
22 Feb, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने अपने पुत्र की हत्या को लेकर बुधवार को सदन में न्याय मांगा। जब वह अपनी बात कह रहे थे तब पूरा सदन उन्हें मौन रहकर सुन रहा था। पीड़ा बताते समय ईश्वर साहू का गला रुंध गया। उन्होंने कहा कि पुत्र की हत्या में 34 लोग जिम्मेदार हैं, पर पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। केवल 12 लोगों की गिरफ्तारियां की गईं।उन्होंने सवाल किया- मैं भुनेश्वर साहू का पिता हूं, मुझे न्याय कब मिलेगा। उन्होंने सीबीआइ जांच की मांग की। प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैं अभिभूत हूं कि ईश्वर साहू जैसे पराक्रमी पिता हमारे सामने इस सदन में उपस्थित हैं। मैं एक पिता के दुख को समझ सकता हूं। मैं मामले की जांच सीबीआइ से कराने की अनुशंसा करता हूं।बता दें कि बीते वर्ष आठ अप्रैल को साजा विधानसभा के बिरनपुर गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। इसके बाद क्षेत्र सांप्रदायिक हिंसा की आग में जलने लगा था। इस मामले में पुलिस-प्रशासन और तात्कालीन कांग्रेस सरकार और साजा के तत्कालीन विधायक और मंत्री रविंद्र चौबे पर मुस्लिम समुदाय को संरक्षण देने का आरोप लगा। इसके बाद विधानसभा चुनाव आ गए। तब भाजपा ने भुनेश्वर साहू के पिता, जोकि श्रमिक का काम करते थे, उनको साजा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में हुआ जनचौपाल का आयोजन
21 Feb, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आज कलेक्टोरेट परिसर के सभाकक्ष में जन चौपाल का आयोजन हुआ। जन चौपाल में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आम जनों ने अपनी मांग और समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।
आज चौपाल में जिले के धरमपुरा गांव के सरपंच ने तालाब की सफाई हेतु राशि की किश्त प्रदान करने, धनेली निवासी सुधीर कुमार वर्मा ने अपने मकान के सामने वाले रास्ते को पड़ोसी द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत, छछानपैरी के सरपंच ने गांव की शासकीय भूमि को आबादी घोषित भूमि घोषित करने, गुढ़ियारी निवासी मधु लहरे ने मजदूर कार्ड बनवाने, गुढ़ियारी के ही सुरेखा नागदेव ने अपने पति की मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी प्यारेलाल साहू ने कॉलोनी स्थित अपनी जमीन के बटांकन करने और समता कॉलोनी निवासी पल्लवी हरपाल ने अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने आवेदन दिया। इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी अपनी मांग और समस्याओं से संबंधित आवेदन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। आज जनचौपाल में कुल 67 आवेदन आए जिन पर यथासंभव निराकरण करने के आदेश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए।
काव्य भारती द्वारा बसन्तोत्सव पर भव्य आयोजन
21 Feb, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । काव्य भारती कला संगीत मंडल द्वारा संस्थापक दादा मनीष दत्त जी की स्मृति में भव्य आत्मीय आयोजन विकाश नगर 27 बिलासपुर स्थित पूर्व पार्षद अखिलेश बाजपेयी निवास में डॉ विनय पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग एवं कुलपति के मुख्य अतिथि एवं काव्य भारती के अध्यक्ष पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ट साहित्यकार डॉ विजय सिन्हा की उपस्थिति में सोत्साह सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में सबसे पहिले माँ सरस्वती का पूजन अर्चन व दीपप्रज्वलन के पश्चात दादा मनीष दत्त के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ।
मुख्य अतिथि डॉ विनय पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनीष दत्त ने काव्य को संगीत बद्ध करके जो अनुपम कार्य कर दिखाया है,वह स्मारक व धरोहर के रूप में हमारे समक्ष है । डॉ पाठक ने आगे कहा कि काव्य को जब संगीत का पुट मिलता है तब वह जन जन के मन -मन में बसकर लोकप्रियता की दलहीज पर प्रभावी बन जाता है । इस परम्परा को प्रौन्नत करना आज की आवश्यकता है । इसी दृष्टि से बसंत पंचमी को मनीष दादा के स्मरण में प्रत्येक वर्ष उत्सव धर्मिता के रूप में मनाये जाने की परम्परा प्रचलित है ।
संस्था के महासचिव डॉ. विजय सिन्हा जी ने दादा के संस्मरणों को याद करते हुये संस्था का प्रतिवेदन रखा उन्होंने कहा कि मनीष दत्त संत थे तथा उनका आवास गुरुकुल व आश्रम के रूप में अवस्थित था । अव्हान किया जो भी साथी दादा की कार्ययोजना को करना चाहते है उन्हें हर स्तर पर सहयोग दिया जावेगा । उन्होंने समाज सेवी बाजपेयी परिवार के योग्यदान की भूरी भूरी प्रशंसा की । संस्था के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक ने आश्वस्त किया की मनीष दादा की इच्छा अनुसार हम सब मिलकर कार्य करेंगे । इस वर्ष का मनीष दत्त पुरस्कार गेड़ी कलाकार अनिल गढ़ेवाल को देने की घोषणा की ।
काव्य भारती के वरिष्ठ कलाकार प्रो डॉक्टर किरण बाजपेयी, उपाध्यक्ष डॉ.सुप्रिया भारतीयन,श्रीमती सविता कुशवाहा,डॉक्टर अजिता मिश्रा,कान्हा सोनी,इच्छित मुखर्जी, कनक लता मिश्रा ,रीना पाल,एवं एस भारतीयन ने मनीष दत्त जी द्वारा संगीतबद्ध किये गए काव्य गीत-सखि बसंत आया,पिया आया बसंत,हाथ वीणा, आ रही हिमालय से पुकार ।वीरों का कैसा हो बसंत सुभद्रा कुमारी चौहान,सरस्वती वंदना सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, प्रिया आया बसंत फूल रस के झरे,गिरजा कुमार माथुर,विद्या पति,शिव मंगल सिंह सुमन हम उपवन का तुम जन मन का मधु कण कण देखो मालिन मुझे न तोड़ो,मेरे आँगन में भीड़ लगी है किसको कितना प्यार करूँ डॉ किरण बाजपेयी,सुमित्रा नंदन पंत रचित बना मधुर मेरा जीवन एवं शहीदों के श्रद्धांजलि गीत श्री कृष्ण सरल,महादेवी वर्मा,डॉक्टर सियाराम सक्सेना द्वारा रचित उपासमयी गायता एवं आओ आओ हे सत्य जैसे गीतों से बसंतोत्सव कार्यक्रम को भावमय कर दिया।इस अवसर पर पच्चीस बच्चों ने बसंत गीतों पर अभिनय,नृत्य की अनुपम प्रस्तुति बिखेर दी । काव्यभारती के सदस्यों से काव्यभारती के यूट्यूब चैनेल काव्य भारती मनीष दत्त को सब्सक्राइब करने की बात कही गयी।
अंत में संस्था के सदस्यों ने एक साथ पूजा,अर्चना,पुष्पांजलि कर पुलाव,झोझो पापड़ भोजन का आनंद लिया। अंत में आभार संस्था के कार्यालय सचिव गौरव गुलहरे ने व्यक्त किया । उक्त अवसर पर संस्था के अनेक सद चन्द्र शेखर बाजपेयी,जे पी सिंग,प्रभात मिश्रा.डॉ उषा किरण बाजपेयी,योगेश तिवारी,भुवनेश्वर चंद्राकर,रिखेंद्र तिवारी,अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,मनोज शुक्ला,राजीव दीक्षित,रूपेश त्रिवेदी,मनहरन पूरी,ओम प्रकाश,डॉ रश्मि बाजपेयी,भावना बाजपेयी,श्रीमती उर्मिला सिन्हा,अंजली बाजपेयी,सुनील चिपड़े,अमितेश त्रिवेदी,चन्द्र शेखर देवांगन,एस कपूर,देवेंद्र सिंह ठाकुर,अभिषेक जायसवाल.बद्री प्रसाद कैवत्र्य,अर्पिता मुखर्जी, पूर्वी यादव, पल्लवी, साक्षी, आराधना, लावण्या, प्रज्ञा, सृष्टि, स्पर्शी, सुहास पाल, शेलेश सिंह चौहान, जितेन्द्र सिंह, रिया, प्रिया, रागनी,सरस्वती,रीती,आशी,बी पी सिंह. पंकज, आनंद,आँचल श्रीवास्तव,धीरेंद्र तिवारी,धरम कुमार सहित काफ़ी संखिया में कला प्रेमी नगर वासी उपस्थित रहे । उपस्थित जन समुदाय ने ऐसे साहित्यिक आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं
21 Feb, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण ने आज जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में जिले के दूर-दराज से आए ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं एवं बुजुर्गो की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। इस दौरान उन्होंने जनदर्शन में आयी महिलाओं से महतारी वंदन योजना के फार्म भरने की जानकारी ली। उन्होंने महिलओंं से पूछा कि फार्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत तो नही आ रही है। जनदर्शन में आज लगभग सवा सौ लोगो ने कलेक्टर से मुलाकात कर निजी और सामुदायिक मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया।
जनदर्शन में चिंगराजपारा शासकीय स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के पालक शिकायत लेकर पंहुंचे। पालकों का कहना था कि स्कूल में न ही पढ़ाई हो रही है और न ही किसी तरह का अनुशासन है स्कूल में बच्चों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है जिससे बच्चे परेशान हैं। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर तत्काल प्रतिवेदन सौपने के निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत आमगांव के आश्रित गांव आमकोनी के ग्रामीणों ने जनदर्शन में अपने गांव को ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग की है। ग्राम खजुरी थाना हिर्री के मनीराम यादव ने बेटे को पंजाब में बंधुआ मजदूर बनाए जाने की शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई। आवेदक का कहना है कि अच्छी मजदूरी का झांसा देकर बेटे को ले जाने के बाद उसका शोषण किया जा रहा है और उसे मजदूरी तो दूर ठीक से खाने को भी नही दिया जा रहा, न ही उसे छत्तीसगढ़ आने दिया जा रहा। कलेक्टर द्वारा प्रकरण को पुलिस अधीक्षक के पास जांच के लिए भेजा गया है।
घोंघा जलाशय बांध के डूब प्रभावित गांव परसदा, मानपुर, कोरी के ग्रामीणों ने गरीबों की भूमि पर असामाजिक तत्वों के जबरिया कब्जे की शिकायत कलेक्टर से करते हुए अवैध कब्जा रोकने की मांग की है। तखतपुर ब्लॉक के विचारपुर गांव के किसान नारद प्रसाद ने सहकारी बैंक के खाते से अवैध तरीके से राशि आहरण की शिकायत कर कलेक्टर से मदद मांगी है। कलेक्टर ने मामले को जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी को सौंप कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
स्कूलों में अब दो बार होगी हाजिरी, कलेक्टर ने दिए आदेश
21 Feb, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । समय सीमा बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने स्कूलों में हो रहे हादसों को गंभीरता से लिया। उन्होने इस दौरान लापरवाही करने वालों पर सख्त कदम उठाने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि अब स्कूली बच्चों की हाजिरी दिन में दो बार होगी। दूसरी हाजिरी मध्यान्ह भोजन के समय लिया जाएगा। कलेक्टर ने दो टूक कहा महतारी वंदन योजना में मिले लाखो आवेदनों की सूची हर सूरत में 21 फरवरी को प्रकाशित किया जाएगा।
साप्ताहिक समय सीमा बैठक मे कलेक्टर ने स्कूली बच्चों की विशेष सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होने शिक्षकों आदेश दिया कि स्कूलों में बच्चों की अब दो बार हाजिरी होगी। पहली हाजिरी परम्परानुसार स्कूल खुलने पर प्रथम पीरियड में लिया जाएगा। दूसरी बार मध्यान्ह भोजन के बाद ली जायेगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने साप्ताहिक टीएल बैठक में शिक्षकों को निर्देश दिया कि स्कूल अवधि में एक-एक बच्चे की निगरानी समुचित तरीके से किया जाए। इस दौरान अवनीश शरण ने लंबित मामलों के साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति को विचार विमर्श किया। इस दौारन बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार समेत विभागीय वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन लेने का सिर्फ एक ही दिन बचा है। प्रथम चरण के लिए आवेदन लेने की अंतिम तारीख 20 फरवरी है। 18 फरवरी तक जिले में योजना के तहत 3 लाख 38 हजार आवेदन मिल चुके हैं। 90 प्रतिशत की आनलाईन एण्ट्री हो चुका है। आज तक प्राप्त आवेदन सहित सभी आवेदनों की सौ फीसदी एण्ट्री कर लेने को कहा। अन्होने बताया कि बताया कि 21 तारीख को आवेदनों की सूची प्रकाशित कर दावा-आपत्ति मंगायी जाए। सूची को गांव एवं वार्डों में सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करने को कहा। मुनादी का निर्देश भी दिया। कलेक्टर ने बताया कि 24 फरवरी को विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगायी जायेगी।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने बनाएं मैनेजमेंट प्लान: कलेक्टर
21 Feb, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। कलेक्टर ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक के मददेनजर ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाने कहा। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के दौरान बीच में आने वाले बिजली पोल की भी शिफ्टिंग करने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि हाईवे के किनारे जो मवेशी घूमते रहते हैं. उनकी लगातार निगरानी करते हुए उनके मालिको के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.
कलेक्टर ने स्कूल और कॉलेज के बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करने अभियान चलाने कहा। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाने की जरूरत है। परिवहन, नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर यह प्लान बनाया जाए। कलेक्टर ने चैक में बाईं ओर रोड फ्री रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रेड सिग्नल होने पर जेब्रा क्रॉस मुक्त वाहन खड़ी करने और हेल्मेट के प्रति लोगों को जागरूक करने कहा। बैठक में परिवहन अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया कि जिले में पांच ब्लैक स्पॉट सेंदरी चौक कोनी, रानीगांव चैक मदनपुरी, मस्तूरी हाईवे तिराहा, गमंजू मोड़ तखतपुर और मटियारी बेलतरा मोड़, सीपत है। इसी प्रकार 02 ग्रे स्पॉट मंगला चैक और तिफरा यदुनंदन नगर मोड़ है। यातायात डीएसपी ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों, यातायात संकेत उल्लंघन करने वालों, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर में चार प्रमुख स्थानों पर ओवर स्पीड संबंधी कैमरे लगाए गए हैं जिनके जरिए जल्द ही गति सीमा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन स्थानों में गति सीमा के सूचनात्मक बोर्ड भी लगाए जाएंगे। विभिन्न चौक-चौराहों में लगाए गए कैमरों के जरिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब तक 11317 प्रकरण ई चालान के जरिए भेजे गए हैं. जिनमें से चार हजार प्रकरण में 36 लाख 59 हजार रूपए का चालान शुल्क काटा गया। नशे में वाहन चलाने वाले 1530 लोगों पर विगत वर्ष कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि ब्लैक स्पॉट्स जो चिन्हित किए गए हैं .उनमें रंबल स्ट्रीप लगाना, सूचनात्मक बोर्ड, ब्लैक स्पॉट सिम्बॅाल लगाना और कैट आई लगाना जैसा कार्य किया जाना है। लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 22 चौक -चौराहों एवं प्रमुख मार्गो में जिंगल द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी पहुंचाई जा रही है। बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार सहित सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
भुनेश्वर साहू की हत्या को लेकर डिप्टी सीएम ने की सीबीआई जांच की सिफारिश
21 Feb, 2024 05:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार पिछले साल राज्य के बेमेतरा जिले में 22 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू की सांप्रदायिक हिंसा में हुई हत्या की सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को इसकी घोषणा की। यह कदम तब उठाया गया है जब ईश्वर साहू द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सदन में इस घटना को उठाने के बाद डिप्टी सीएम ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की घोषणा की।ईश्वर साहू ने कहा कि उनके बेटे की पिछले साल 8 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी और इस मामले में केवल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि घटना में आरोपी 36 लोगों के नाम अधिकारियों को सौंपे गए थे। अपने जवाब में डिप्टी सीएम शर्मा ने सांप्रदायिक हिंसा के बारे में संक्षेप में बात की और कहा कि यह अद्भुत संयोग है कि भुनेश्वर के पिता अपने बेटे की हत्या के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते हुए सदन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि 13 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और मामले की जांच चल रही है, उन्होंने जोर देकर कहा कि आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ईश्वर साहू ने पूछा कि क्या इस घटना की सीबीआई जांच का आदेश दिया जाएगा।
विष्णुदेव साय ने सीएम बनने के बाद पहला जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया
21 Feb, 2024 03:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, सीएम बनने के बाद यह उनका पहला जन्मदिन हैं, ऐसे में इस खास मौके पर वह अपने गांव पहुंचे और बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया, जिससे यह दिन न केवल सीएम के लिए खास हो गया बल्कि मुख्यमंत्री को अपने पास देखकर बच्चे भी खुश हो गए. इस दौरान सीएम ने कहा कि वह अपने जिले में आज से एक नई परंपरा की शुरुआत करने वाले हैं, यह परंपरा पीएम मोदी ने शुरू की थी, जिसे वह आगे बढ़ाएंगे.
बच्चों के साथ काटा केक
सीएम साय जशपुर जिले में आने वाले अपने पेतृक गांव बगिया पहुंचे, जहां उन्होंने बालक आश्रम के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान आश्रम के बच्चे भी सीएम को अपने बीच पाकर काफी खुश थे. मुख्यमंत्री ने कहा 'अपने जन्मदिन को बच्चों को साथ मनाना और अपने गांव बगिया में सत्यनारायण की कथा कराना उनकी पुरानी परंपरा रही है. वह लंबे समय से अपने घर पर भगवान सत्यनारायण की कथा का पाठ कराते हैं, ऐसे में आज भी यह परंपरा जारी है. सीएम ने कहा कि वह कथा में अपने सभी रिश्तेदारों, गांव के बच्चों और लोगों को भी शामिल कराते हैं.'
न्योता भोज की होगी शुरुआत
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा 'वे अपने जन्मदिन पर गृह जिले जशपुर से एक नई परंपरा की शुरुआत भी करने जा रहे हैं, जो न्योता भोज कार्यक्रम है, उन्होंने कहा कि न्योता भोज योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, इसलिए वह अपने जन्मदिन के साथ इस परंपरा को और आगे बढ़ाएंगे. जबकि लोगों से भी अपील करते हैं कि वह इस परंपरा को जारी रखे. इसलिए आज उन्होंने बच्चों के साथ न केवल केक काटा बल्कि उनके साथ भोजन भी किया. ग्रामीणों ने भी सीएम विष्णुदेव साय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.'
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
सीएम ने कहा 'अपने जन्मदिन पर उन्हें लगातार पार्टी के बड़े नेताओं की बधाई मिल रही है, आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी फोन पर बधाई दिया. उन्होंने कहा कि पूरी छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद उनपर बना रहे ताकि वे छत्तीसगढ़ के विकास के लिये निरंतर कार्य करते रहें. प्रदेश सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के विकास में बड़े निर्णय लेगी और विकास कार्य करेगी.'
पहली बार सीएम बने हैं विष्णुदेव साय
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में विष्णुदेव साय बहुत बड़ा नाम है, 2023 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलने के बाद बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. सीएम साय चार बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. इसके अलावा वह छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं, जिससे उनके पास संगठन में भी काम करने का पुराना अनुभव है. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आने वाले सीएम साय ने गांव के सरपंच बनने के साथ अपनी राजनीति शुरू की थी, जिसके बाद वह लगातार आगे बढ़ रहे हैं. उन्हें बीजेपी साफ स्वच्छ छवि का नेता माना जाता है.
प्रधानपाठक की करतूत आई सामने, रोजाना शराब के नशे में धुत्त होकर आता है स्कूल
21 Feb, 2024 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिले के पखांजुर क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला पीवी 20 में पदस्थ प्रधानपाठक रोजाना शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल आता है। शिक्षक 13 साल से यहां पदस्थ है। आज तक एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब वह बिना शराब पीए स्कूल आया हो। शराब के नशे में साथी शिक्षकों, रसोइया को परेशान करता है। छात्रों की पिटाई भी करता है।
इस बार तो शिक्षक ने स्कूल में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा मनाने छात्रों द्वारा किए चंदे के पैसे शराब में उड़ा दिए। इस मुद्दे को लेकर आयोजित बैठक में भी प्रधानपाठक शराब पीकर पहुंचा तो ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। शराबी प्रधानपाठक का वीडियो बना वायरल कर दिया गया। इसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आचक तथा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय दल को स्कूल भेजा।
प्राथमिक शाला पीवी 20 में प्रधानपाठक सुनील करभाल 13 सालों से पदस्थ है। रोज शराब पीकर आने की शिकायत ग्रामीण तथा छात्र करते रहे, लेकिन शिक्षा विभाग ने शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर उल्टे उसका प्रमोशन करते प्रधान पाठक बना दिया। प्रधानपाठक बनते ही उसका अत्याचार और बढ़ गया।
14 फरवरी को स्कूल में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा करने छात्रों और स्टाफ ने आपस में चंदा कर पैसे प्रधानपाठक के पास जमा कराए। पूजा के पैसों को भी उक्त शिक्षक ने शराब में उड़ा दिए। इस मुद्दे को लेकर स्कूल में बैठक आयोजित की गई तो बैठक में भी प्रधानपाठक शराब के नशे में पहुंचा।
इसके बाद ग्रामीणों ने शराबी प्रधान पाठक का वीडियो बना लिया। जिसमें प्रधानपाठक मुंह छुपाता और माफी मांगता नजर आ रहा है। इस घटना के बाद प्रधानपाठक ने स्कूल आना बंद कर दिया तो ग्रामीणों ने वीडियो को गांव के वॉट्सएप ग्रुप में डाल दिया। इस वीडियो को अपलोड करने के बाद शिक्षक ने भी वॉट्सएप ग्रुप में एक दिन के आकस्मिक अवकाश का आवेदन पोस्ट किया है।
मामले की जांच करने दल को भेजा स्कूल: सिन्हा
खंड शिक्षा अधिकारी केजूराम सिन्हा ने कहा शराबी प्रधान पाठक का वीडियो मिलने के बाद मामले की जांच करने तीन संकुल समन्वयकों की टीम बनाई गई। टीम को जांच करने स्कूल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
मध्याह्न भोजन के पैसों को शराब में उड़ाता है: रसोइया
प्राथमिक शाला में मध्याह्न भोजन संचालन भी इसी शराबी प्रधानपाठक द्वारा किया जाता है। स्कूल में खाना बनाने वाली रसोइया ने बताया कि शिक्षक उसे खाना बनाने पूरा सामान नहीं देता। कभी दाल देता है तो कभी सब्जी। मध्याह्न भोजन का पैसा भी शराबी प्रधानपाठक डकार जाता है।
शिक्षक की हरकत से घटी छात्रों की संख्या
इस स्कूल में पांच साल पहले छात्रों की दर्ज संख्या 60 थी। उक्त शराबी प्रधानपाठक के अत्याचार से परेशान होकर हर साल स्कूल में दर्ज संख्या घटती जा रही है। वर्तमान में यहां छात्रों की दर्ज संख्या घटकर मात्र 20 रह गई है।
स्कूल जा रही छात्रा को चलती गाड़ी से कुत्ते ने काटा
21 Feb, 2024 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा ।स्टेटस सिंबल के साथ-साथ आजकल सुरक्षा की दृष्टिकोण से आर्थिक रूप से सक्षम लोगों में कुत्ता पालने का शौक कुछ ज्यादा ही बना हुआ है। समस्या तब होती है जब शौकीन लोग कुत्तों को खुला छोड़ देते हैं। खरमोर क्षेत्र में इसी चक्कर में एक स्कूली छात्र कुत्ते के हमले का शिकार हो गई। यह मामला सिविल लाइन थाना पहुंच गया। पीड़ित पक्ष ने कुत्ते के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की है।वफादारी के किस्सों की जब बात होती है तो उसमें कई चीजे शामिल की जाती हैं और इस दौरान कुत्तों का जिक्र भी होता है। इसलिए शहरी क्षेत्र में कुत्ता पालने का शौक कुछ ज्यादा ही बढ़ा हुआ है। इस मामले में सुरक्षा से कही ज्यादा स्टेटस सिंबल का जोर है। इसलिए विदेशी नस्ल वाले महंगे कुत्ते कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में नजर आ रहे हैं।
कई मामलों में देखने को मिल रहा है कि लोग अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर जरूर है। लेकिन कुत्तों से दूसरे लोगों की सुरक्षा को लेकर उदासीन बने हुए हैं। खरमोरा में हुई एक ऐसी घटना में विश्राम सिंह पटेल की सुपुत्री को स्कूल जाने के दौरान कुत्ते ने जख्मी कर दिया। बालिका के चिल्लाने पर उसके पिता हरकत में आए और उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया।विश्राम पटेल ने बताया कि उसकी बेटी क्लास तीन की छात्रा है और निर्मला स्कूल में पढ़ती है और रोज की तरह उसे बाइक पर स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान कुत्ते के मालिक संजय साही ने अपने पालतू कुत्ते को खुला छोड़ दिया। जो चलती बाइक से उसकी बेटी को दौड़ते हुए पैर को काट नीचे घसीट दिया। बच्ची ने तुरंत चिल्लाना शुरू कर दिया।
शहर के मकानों और स्ट्रीट को जल्द मिलेगी यूनिक डिजिटल पहचान
21 Feb, 2024 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर स्मार्ट सिटी जल्द ही शहर की गलियों और मकानों को यूनिक पहचान देने जा रही है। इसके तहत शहर के वार्ड, गली और मकान की एक श्रृंखला तैयार कर घरों में डिजिटल डोर नेम प्लेट लगाया जाएगा, जिसमें क्यू आर कोड भी होगा। इससे पते को ढूंढना और अपना पहचान बताना काफी आसान हो जाएगा।निगम के अलावा अन्य किसी भी ऑनलाइन सर्विस का लाभ आसानी से उठाया जा सकेगा। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी कारगार साबित होगा। आपातकालीन परिस्थिति में पुलिस और स्वास्थ्य सेवा तत्काल पहुंचाई जा सकेंगी। शहर को स्मार्ट बनाने की दिशा में बिलासपुर स्मार्ट लिमिटेड की यह अभिनव पहल काफी उपयोगी और कारगार साबित होगी।
स्मार्ट सिटी द्वारा इसके लिए जानकारी जुटाने जल्द ही सर्वे शुरु किया जाएगा। सर्वे दल मोहल्लों और घरों में जाकर इसकी जानकारी जुटाएगी। घरों में डिजिटल डोर नेम प्लेट लगाया जाएगा, जिसमें उस वार्ड के नंबर के साथ गली का नंबर अंकित होगा और फिर मकान को एक नंबर प्रदान किया जाएगा, जो उस प्लेट में अंकित होगा। डिजिटल नेम प्लेट में क्यू आर कोड भी होगा, जिसमें संबधित मकान और मकान मालिक की जानकारी उपलब्ध रहेगी। जैसे वार्ड क्रमांक एक गली क्रमांक एक और मकान नंबर एक का एक नेम प्लेट तैयार होगा, फिर दूसरे मकान का नंबर बदल कर मकान नंबर 2 उस सीरीज में जुड़ते चला जाएगा।
ऐसे ही नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मकानों और गलियों को यूनिक पहचान देते हुए डिजिटल डोर नेम प्लेट लगाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के इस अभिनव पहल से रहवासियों को स्थायी और सटीक पहचान तो मिलेगी ही साथ ही सभी प्रकार के ऑनलाइन सर्विस, पोस्टल एड्रेस जैसी सेवाओं का लाभ काफी आसानी से मिल सकेगा। शहर के सभी मकानों की सटीक जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। जिससे भविष्य में योजना तैयार करने में सटीक डाटा मिल सकेगा। इसके अलावा वर्तमान समय में सुरक्षा भी काफी महत्वपूर्ण है।
यूनिक और सटीक पता होने से किसी भी आपात परिस्थिति में पुलिस और स्वास्थ्य जैसी सेवा तत्काल पहुंचाई जा सकेंगी। एमडी अमित कुमार ने इसके सर्वे के लिए जल्द ही टीम गठित कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।बाक्स रहवासियों को मिलेगा लाभ-एमडी एमडी अमित कुमार ने बताया की डिजिटल डोर नाम प्लेट से लोगों को परफेक्ट पहचान मिलेगा, जिससे पते से संबंधित समस्या दूर होगी।इसके अलावा डिजिटल डाटा प्रशासन के पास होने से भविष्य में किसी भी सेवाओं का लाभ नागरिकों को आसानी से मिल सकेगा। निगम कमिश्नर ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा की सर्वे टीम जब जानकारी लेने जाएं तो उनका सहयोग करें।
सीएम साय आज क्षेत्रीय सरस मेला की करेंगे शुरुआत
20 Feb, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर में आप भारतीय कलाओं का आकर्षण अनुभव कर सकेंगे। यहां के साइंस कॉलेज मैदान जीई रोड के खेल परिसर में क्षेत्रीय सरस मेला 2024 का 19 से 28 फरवरी तक आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 20 फरवरी को शाम 7 बजे मेले का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। मेले में महिला स्व सहायता समूह एवं कलाकारों उत्पादों का प्रदर्शन, विक्रय और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। मेला सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा, जिसमें आप भारतीय कलाओं का अनुभव कर सकते हैं।क्षेत्रीय सरस मेला 2024 में मध्यप्रदेश, झारखंड, पंजाब, कश्मीर समेत 11 राज्य की महिलाएं शामिल होंगी। मेले में 200 से ज्यादा स्टालों में देशभर से समूहों के सदस्य अपने हथकरघा उत्पादों को विक्रय के लिए प्रदर्शित करेंगे। सरस मेले का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन 'बिहान' की ओर से किया जा रहा है। क्षेत्रीय सरस मेले का आयोजन महिलाओं के सशक्तीकरण और स्वयं सहायता समूहों की ओर से उत्पादित वस्तुओं को बाजार देने के उद्देश्य से किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित सरस मेला 28 फरवरी तक चलेगा।।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया
20 Feb, 2024 02:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ के रूप में सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। आर्मी हॉस्पिटल, दिल्ली के पूर्व निदेशक और कमांडेंट रहे जिंदल ने चिकित्सकों और अधिकारियों के साथ बैठक में रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा। लेफ्टिनेंट जनरल जिंदल ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कालेज, पुणे से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने एएफएमसी पुणे से ही कम्युनिटी मेडिसिन में एमडी और इंडस्ट्रियल हैल्थ में डिप्लोमा किया। उन्होंने जेएनयू से पीएचडी किया है। श्री जिंदल प्रथम चिकित्सक हैं जिन्हें 1987 में सियाचिन में 19000 फुट की ऊंचाई पर पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में घायल सैनिकों को विशिष्ट चिकित्सा सेवा प्रबंधन के लिए राष्ट्रपति की ओर से 'युद्ध सेवा मेडल' प्रदान किया गया। उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल बीडी वर्मा सिल्वर मेडल, बेस्ट पेपर के लिए आर्मी कमांडर्स अवार्ड और सरोज झा अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उनके 30 से अधिक रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। उन्हें यूनीसेफ द्वारा महाराष्ट्र में एचआईवी/एड्स पर बनाई गई टास्क फोर्स का सदस्य भी नामित किया गया है।
जिंदल डब्ल्यूएचओ फैलोशिप के एंटोमालॉजी, रिसर्च मैथ्डोलॉजी और एपिडिमियोलॉजी के शिक्षक भी हैं। वह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रकाशित 'स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट गाइंडलाइंस-मेडिकल मैनेजमेंट एंड कॉस्टिंग ऑफ सलेक्ट कंडीशन्स' के संपादक हैं। इसके साथ ही 'मैन्युअल ऑफ हैल्थ ऑफ द आर्म्ड फोर्सेज' के संपादक भी हैं। 39 वर्ष के भारतीय सेना में करियर के दौरान उन्होंने एएफएमसी, पुणे और आर्मी कालेज ऑफ मेडिकल साइंसेंज, दिल्ली में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया है। उन्होंने कंबोडिया में यूएन के अंतर्गत भी सेवाएं प्रदान की। उन्हें 2022 में कश्मीर और लद्दाख में कोविड-19 के दौरान चिकित्सा संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के लिए 'अति विशिष्ट सेवा मेडल' भी प्रदान किया गया। लेफ्टि जनरल जिंदल दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में लीवर ट्रांसप्लांट प्रोग्राम, अर्ली इंटरवेंशन सेंटर फॉर स्पेशल चिल्ड्रन के लिए सेंटर बनाने और अत्याधुनिक एक्सीडेंट और इमरजेंसी में अपना विशेष योगदान दिया है। 2024 में उन्हें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। जिंदल ने डीन और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
पीएम मोदी नए केन्द्रीय विद्यालय भवन का करेंगे लोकार्पण
20 Feb, 2024 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कबीरधाम।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को 20.56 करोड़ रुपये से निर्मित कबीरधाम जिले के ग्राम महराजपुर स्थित नवीन केन्द्रीय विद्यालय भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। भवन के वर्चुअल लोकार्पण की तैयारियों पूरी कर ली गई है।इस लोकार्पण समारोह में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा, संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य की आधारशिला वर्ष 2017 में रखी गई थी।वर्तमान में केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 11वीं तक संचालित है। जिसमें 486 विद्यार्थी अध्यनरत है। अध्यनरत विद्यार्थियों में 248 छात्र और 238 छात्राएं शामिल हैं। नवीन केन्द्रीय विद्यालय भवन में सभी कक्षाएं उच्च स्तरीय तरीके से बनाएं गए हैं।परिसर में खेल, संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त जगह तैयार की गई है। केन्द्रीय विद्यालय वर्तमान में आउटडोर स्टेडियम परिसर कवर्धा में संचालित हो रही है। नए भवन में शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है।
पारिवारिक विवाद में प्रधानाध्यापिका ने लगाई फांसी
20 Feb, 2024 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर।परपा थाना क्षेत्र कस तोकापाल बेडागुड़ा में रहने वाली प्रधानाध्यापिका ने मंगलवार की सुबह अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और शव को नीचे उतारा। वहीं उसे पीएम के लिए डायल 112 की मदद से मेकाज लाया गया। वहीं प्रधानाध्यापिका की मौत की खबर लगते ही घर से लेकर स्कूल में शोक की लहर छा गई।मामले के बारे में जानकारी देते हुए मृतिका कांति नागेश के मौसा जीतू ठाकुर ने बताया कि बुरुंगपाल के स्कूल में प्रधानाध्यापिका के पद में पदस्थ कांति नागेश 37 वर्ष अपने मां, पिता के अलावा एक छोटे भाई के साथ रहती थी। घर के पास ही रहने वाले रिश्तेदारों से विगत कई वर्षों से किसी न किसी बात को लेकर आये दिन विवाद होने का आरोप भी लगाया।