छत्तीसगढ़
मां-बेटी की हत्या कर आरोपी ने फिर डेड बॉडी के ऊपर रखा सैंकड़ों फिनाइल
26 Feb, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। रविवार (25 फरवरी) को एक मकान में मां और बेटी की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और रायपुर से फोरेंसिक टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची। 38 वर्षीय बेटी का नाम वसुंधरा वैष्णव और मां का नाम पार्वती वैष्णव है।
आरोपी ने बदबू छुपाने के लिए फिनाइल का किया इस्तेमाल
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला शव दो दिन पुराना है। आरोपी ने सैकड़ों की संख्या में डामर गोली (फिनाइल) को शवों के ऊपर रख दिया था ताकि बदबू न फैले। हालांकि, कुछ समय के बाद बदबू आने लगी, आसपास के लोगों ने छानबीन शुरू की। लोगों ने देखा कि जिस घर से बदबू आ रही है, वहां ताला लगा हुआ है। दरवाजे पर खून भी जमा हो चुका था।
हत्या की आशंका जताई जा रही
लोगों ने तुरंत कवर्धा थाना को जानकारी दी। पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला। लोगों को आशंका है कि मां-बेटी की हत्या कर दी गई है। पुलिस इस घटना से जुड़े हर पहलू की जांच में जुट चुकी है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
रायपुर एसपी ने पांच घंटे तक थाना प्रभारियों की ली क्लास, कहा.....
26 Feb, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम में मासिक क्राइम बैठक ली। एसपी संतोष सिंह की जिला में नियुक्ति के बाद यह क्राइम की पहली बैठक थी। लगभग पांच घंटे से अधिक समय तक चली। इस बैठक में एसपी संतोष सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए थाना क्षेत्र के पेंडिंग अपराधों को लेकर समीक्षा की।
इस दौरान एसपी ने कई थानों में पांच से सात माह बाद भी घटनाओं में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। वहीं पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द निकासी करने के निर्देश दिए।
वहीं विशेष तौर पर कांबिंग गश्त व रोड गश्त पर फोकस करने के निर्देश बैठक में दिए गए। साथ ही महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बाउंड ओवर की कार्रवाई करने के लिए कहा और ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर विभाग नजर रखने के लिए कहा गया है।
पीड़ित की तत्काल हो सुनवाई
एसपी ने कहा कि थाने-चौकी पर नियुक्त प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी पीड़ित की बातों-समस्याओं को संयमित होकर ठीक ढंग से सुनें। पीड़ित को इसका अहसान होना चाहिए। नशा तस्करी रोकने पर भी फोकस किया। नशा तस्करों के प्रति सख्त कार्रवाई करने जन सहभागिता से अभियान चलाने का निर्देश दिया।
वहीं चेन, पर्स, मोबाइल छीनने, बाइक चोरी जैसी घटनाएं रोकने ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए। गैंग बनाकर जमीन धोखाधड़ी करने वालों पर कार्रवाई करने कहा गया। ट्रैफिक में जमा पर नियंत्रण के सतर्कता बढ़ाने लिए कहा। गंभीर अपराधों का तेजी निस्तारण और जांच कर चार्जशीट फाइल करने के निर्देश दिए।
स्टॉफ नर्स निलंबित, जीवनदीप समिति के दो कर्मचारी बर्खास्त
25 Feb, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । अस्पताल में प्रसव पीड़ा के दौरान डिलीवरी के लिए भर्ती होने वाली महिलाओं व उनके परिजनों से पैसे की मांग करने वाले तीन कर्मचारियों का एक विडिओ वायरल हुआ था। जिला कलेक्टर अवनीश कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीएमएचओ डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने कार्रवाई के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर जेपी आर्या को पत्र प्रेषित किया। इसके बाद संयुक्त संचालक ने कार्रवाई करते हुए परिजन से पैसा लेने पर स्टॉफ नर्स को निलंबित किया गया है। वहीं जीवनदीप समिति के अंतर्गत काम करने वाले दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है।
सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शिकायत मिली थी कि वहां संचालित 50 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल में उपचार करने वाली प्रसूता और उनके परिजनों से पैसे की मांग की जाती है। इस संबंध में शिकायत के साथ एक वीडियो भी प्राप्त हुआ। इसमें एमसीएच में कार्यरत स्टॉफ नर्स संध्या तिग्गा के द्वारा बच्ची के जन्म होने पर उसके परिजन से पैसे लेती हुई नजर आ रही है। जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरित है। ऐसे में स्टॉफ नर्स संध्या तिग्गा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय जिला अस्पताल बिलासपुर किया गया है। इसके साथ ही खण्ड चिकित्सा अधिकारी बिल्हा द्वारा जीवनदीप समिति में कार्यरत उदल पटारे और सीता बाई पर भी पैसा लेने पर कार्रवाई करते हुए दोनों को सेवा से पृथक किया गया है।
34 वाँ बिलासा महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज
25 Feb, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । लोकसंस्कृति का जीवंत दर्शन करना हो आइये बिलासा महोत्सव में, जहाँ बिखरी है लोक के गीत संगीत और इसकी सौंधी महक।बिलासा कला मंच लगातार 34 वर्ष तक आम जनता तक स्वस्थ मनोरंजन के रुप में बिलासा महोत्सव लेकर आती रही है।स्थानीय लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में 34 वाँ बिलासा महोत्सव की शुरुआत ईष्ट देवों की आराधना के पश्चात प्रयास एकेडमी के स्कूली बच्चों के द्वारा शानदार नृत्य से माहौल शानदार हो गया। मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने बताया कि लोक संस्कृति हमारी जीवनशैली को लेकर हमारी बिलासा कला मंच की टीम ने हरेली तिहार, अरपा बचाओ अभियान, शरदोत्सव, मूर्खाधिराज अभिषेक आदि आयोजनों से जनता को लोक संस्कृति से परिचय कराती है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर विधानसभा ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में बिलासा महोत्सव की धूम रहती है, ऐसा आयोजन जहां मुझे अनेकों बार आने का अवसर मिला है।स्थानीय और अंतरराज्यीय कलाकारों का प्रदर्शन देखने को मिलता है।अध्यक्षता करते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि वह अपने को भाग्यशाली मानते हैं कि वे इस मंच के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं, इसलिए वे इस आयोजन के महत्व को अच्छे से समझते हैं।विशिष्ट अतिथि शुशांत शुक्ला ने कहा कि उन्हें इस मंच में आने का अवसर मिला यह मेरा सौभाग्य है।वे स्थानीय कलाकारों और इस मंच की उन्नति के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।आज के कार्यक्रम में बिलासा साहित्य सम्मान से केदार दुबे,बिलासा कला सम्मान मेहत्तर सिंह, बिलासा सेवा सम्मान से संतोष महतो और नवजागृति दुर्गोत्सव समिति भकुर्रा नवापारा को मंच द्वारा सम्मानित किया गया। मंच के संचालक राजे द्वारा लिखित पुस्तक हिंदुस्तान की रामलीला का विमोचन अतिथियों ने किया।वी एम एकेडमी के स्कूली छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये।गंडई खैरागढ़ से आये दुधमोंगरा की पार्टी ने संदेश परक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को सोचने के लिए विवश कर दिया।वहीं बिलासपुर के हिलेन्द्र ठाकुर की टीम ने रंगझाझर कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लुटे।पंडवानी गायक दिनेश गुप्ता ने दूजन बाई के रूप धारण कर बेहतरीन पंडवानी प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का संचालन रश्मि रामेश्वर गुप्ता और महेंद्र ध्रुव ने किया।इस अवसर पर डॉ विनय पाठक, चंद्रप्रकाश बाजपेयी, बुधराम यादव, जी आर चौहान,जी डी पटेल,महेश श्रीवास,सतीश पांडे,डॉ सुधाकर बिबे,रामेश्वर गुप्ता,यश मिश्रा, दिनेश्वर राव जाधव, अश्विनी पांडे,मनीष गुप्ता, विनोद गुप्ता, अनूप श्रीवास,महेश भार्गव, नरेंद्र कौशिक,अनिल व्यास, महेंद्र साहू,ओमशंकर लिबर्टी,सतीश ठाकुर,सुधीर दत्ता,प्रदीप कोशले, रामायण सूर्यवंशी,नीलकमल, चतुरसिंह उमेद यादव,श्यामकार्तिक,सहित मंच के सदस्य और स्थानीय दर्शक उपस्थित रहे।
बिना अनुमति सेंट्रल जेल से ऊंचा खड़ा कर दिया मकान
25 Feb, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । केन्द्रीय जेल बिलासपुर के खण्ड सी बाहरी दीवार के पीछे रोटरी क्लब मार्ग राजेन्द्र नगर बिलासपुर में लगभग 15 मीटर पर पांच मंजिला भवन का निर्माण भवन मालिक सैय्यद रज्जाक द्वारा बिना अनुमति के कर लिया गया था। उक्त निर्मित मकान अधिक ऊँचा होने के कारण जेल की सुरक्षा और गोपनीयता पर बाधा उत्पन्न हो रही थी। जिस हेतु केन्द्रीय जेल अधीक्षक ने जेल की गोपनीयता व सुरक्षा की हवाला देते हुए आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर को पत्र प्रेषित किया गया था।
गौरतलब है कि भवन मालिक सैय्यद रज्जाक द्वारा उक्त भवन को बिना भवन अनुज्ञा के निर्मित किया गया था तथा उक्त भवन के नियमितिकरण हेतु नगर पालिक निगम बिलासपुर को आवेदन दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने तत्काल संज्ञान में लिया। उन्होंने भवन शाखा से जानकारी प्राप्त कर संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश बिलासपुर को जेल अधीक्षक से प्राप्त पत्र के साथ संलग्न कर पत्र प्रेषित किया गया।
नगर निगम आयुक्त द्वारा भेजे पत्र पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए भवन मालिक सैय्यद रज्जाक के नियमितिकरण आवेदन को छ.ग. अनधिकृत विकास के नियमितिकरण के बारे में 21 फरवरी को नियमितिकरण समिति में लिये गये निर्णय अनुसार आवेदन में अन्तर्विष्ट जानकारी छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण अधिनियम, 2002, संशोधन 2022 की धारा 7 के उपबंधों के अधीन नियमितिकरण की शर्तो के अनुसार नही है। एवं छ.ग. भूमि विकास नियम 1984 के नियम 62 के अनुसार भवन निर्मित नही होने तथा निर्मित भवन लोक हित में नही होने से तथा जेल की सुरक्षा में बाधा उत्पन्न करने की संभावना के कारण नियमितिकरण समिति द्वारा भवन मालिक सैय्यद रज्जाक के नियमितिकरण आवेदन को नामंजूर कर दिया गया। आवेदक भवन मालिक सैय्यद रज्जाक को इसकी सूचना दे दी गई है। नियमितिकरण समिति द्वारा भवन मालिक सैय्यद रज्जाक का नियमितिकरण आवेदन नामंजूर किये जाने पर नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा भवन मालिक सैय्यद रज्जाक को नोटिस देकर 3 दिवस के भीतर केन्द्रीय जेल के चारदीवारी से 02 मीटर नीचे तक स्वयं हटाने हेतु नोटिस जारी किया गया है तथा समयावधि में भवन निर्धारित ऊँचाई तक नही हटाने पर नगर पालिक निगम बिलासपुर के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
अवैध नशे के विरूद्व पुलिस की बडी कार्रवाई
25 Feb, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । अवैध नशे के विरूद्व बिलासपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर गांजा तस्करी कर रहे 04 आरोपीयों से 45 किलो गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। आरोपीगण द्वारा गांजा तस्करी हेतु उपयोग किये जा रहे ब्रेजा कार को भी मामले में जप्त किया गया है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये है।‘‘
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) द्वारा अवैध धंधो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश कुमार गुप्ता एवं नोडल अधिकारी सायबर सेल कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
दिनांक 24.02.2024 को सूचना संकलन के दौरान मुखबीर के माध्यम से जानकारी मिला की भारतीय नगर मुक्तिधाम के पास पीले रंग के ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 10 एमएस 2345 में कुछ संदिग्ध लडके बैठे हुए हैं, जो बडी मात्रा में गांजा लेकर आये हैं, ग्राहक की तलास कर रहे हैं। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को बताकर थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू की टीम द्वारा भारती नगर मुक्तिधाम के पास घेरा बंदी कर पीले रंग के ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 10 एमएस 2345 को पकडा गया। कार में आरोपीगण गोलू खटिक निवासी टिकरापारा खटिक मोहल्ला, अभिषेक खटिक निवासी टिकरापारा खटिक मोहल्ला, सुन्दर तेवर निवासी जूना बिलासपुर एवं डेविड डिसूजा निवासी राजीव गांधी चैक कुम्हारपारा के बैठे हुए मिले, जिनसे पुछताछ करने पर गुमराह करने लगे। कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 03 बडे ब्रीफकेस एवं 02 प्लास्टिक बोरी के भीतर छिपाकर रखा गया गांजा जो 01 किलो एवं 02 किलो साईज के प्लास्टिक के पैकेटो में पैक किया हुआ था बरामद हुआ जिसका कुल वजन 45 किलो ग्राम है। बरामद गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य 4 लाख 50 हजार रूपये है। आरोपीगण के विरूद्व नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। पुछताछ पर आरोपीगण द्वारा बलांगीर उडीसा से गांजा खरीदकर लाना बताया गया है। आरोपीगण का बलांगीर उडीसा के संपर्क सुत्रों की जांच की जा रही है। जांच बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जावेगा।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य, सहायक उपनिरीक्षक दिलाराम मनहर, प्रधान आरक्षक नवीन सोनकर, आरक्षक सोनू भार्गव एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू, सहायक उपनिरीक्षक शोभनाथ यादव, प्रधान आरक्षक देवमून पुहूप, आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, सत्या पाटले, बोंधुराम कुम्हार, विरेन्द्र गंधर्व, निखिल राव जाधव, संतोष यादव, प्रशांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।
बदला मौसम का मिजाज, रायपुर में आज बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी
25 Feb, 2024 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण से आ रही ठंडी हवाओं के कारण राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। रायपुर में रविवार को बारिश होने की संभावना है। शनिवार को रायपुर में मौसम शुष्क रहा। दोपहर की तेज धूप के साथ ही ठंडी हवाएं भी चली। इसके कारण गर्मी का प्रभाव नहीं है। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका मराठवाड़ा से दक्षिण छग होते हुए तटीय आंध्रप्रदेश तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से रविवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार है। साथ ही हवा की दिशा भी बदलकर दक्षिणी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
10 वर्षों में सबसे कम ठंडे रहे जनवरी-फरवरी
फरवरी का महीना अब समाप्त होने वाला है। यह देखा जा रहा है कि इस वर्ष 10 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि जनवरी व फरवरी माह में ठंड काफी कम पड़ी है। उत्तर छत्तीसगढ़ को छोड़ दिया जाए तो मध्य छत्तीसगढ़ में तो इस वर्ष शीतलहर नहीं पड़ी है, बल्कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनम तापमान में बढ़ोतरी रही है। ठंड कम पड़ने के चलते इस वर्ष गर्म कपड़ों का कारोबार भी काफी कम रहा है।
कोचिंग टीचर के घर हुई चोरी, आभूषण और नकदी ले भागे चोर, दो गिरफ्तार
25 Feb, 2024 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चोरी की घटना को अंजाम देने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गौतम पात्रे और अमर कुमार बेहरा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी के जेवर जब्त किए गए हैं।
प्रार्थी मुकेश कुमार प्रजापति ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोती नगर टिकरापारा में किराए के मकान में रहता है। 17 फरवरी की सुबह करीबन आठ बजे मकान में ताला लगाकर कोचिंग पढ़ाने भांठागांव गया था। रात में वापस आया तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर आलमारी में रखे चांदी का चेन और नकदी रकम गायब थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबिर लगाकर भी अज्ञात आरोपित की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। प्रकरण में महासमुंद बसना निवासी गौतम पात्रे को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी अमर कुमार बेहरा के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरी बार बढ़ाई राशनकार्ड नवीनीकरण की तारीख
25 Feb, 2024 10:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में जो लोग राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं, उन्हें सरकार ने बड़ी राहत दी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राशनकार्ड के नवीनीकरण की तारीख 15 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
खाद्य विभाग एप के जरिये कर सकते हैं आवेदन
राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाइल एप तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाइल में इस एप के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन आनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है अथवा जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर आनलाइन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।
माघी पूर्णिमा के मेले में विधायक कुंवर सिंह निषाद ने गाया गाना
25 Feb, 2024 10:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
माघी पूर्णिमा मेले की शुरुआत हो चुकी है और जिले के गौरैया मेले में लोगों की भीड़ लगी हुई है। इस बीच उद्घाटन समारोह में पहुंचे विधायक कुंवर सिंह निषाद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह हाथ में माइक थामे गाना गा रहे हैं और थिरकते भी नजर आ रहे हैं।
गुंडरदेही विधानसभा में दूसरी बार जीत कर आए विधायक कुंवर सिंह निषाद अपने अलग अंदाज के लिए हमेशा जाने जाते हैं। वह कला और संगीत से गहरा ताल्लुक रखते हैं। शायद इसीलिए जब भी उन्हें मौका मिलता है वह अपनी प्रतिभा दिखाने से पीछे नहीं हटते। यह वीडियो मां की पूर्णिमा के पहले दिन का है।
वायरल वीडियो में जिले के विधायक का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। माघी पूर्णिमा के विख्यात मेले में विधायक ने 'का तय मोला मोहनी डाल दिए गोंदा फूल' नाम के संगीत को खुले मंच पर गायन किया और थिरकते भी नजर आए।
अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, थाना - चौकी चिखली, व सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही
24 Feb, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रकरण सदर में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.02.2024 को सुबह 10:00 अपने घर पर ताला लगा कर ऑफिस गया था शाम को घर आकर देखा तो घर का ताला तोड़ कर कोई अज्ञात चोर घर में रखे सोने के जेवरात व नगदी रकम को चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,तत्काल ही सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर , श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में राजनांदगांव सायबर सेल और चिखली चौकी पुलिस की संयुक्त टीम गठित किया गया, टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर, तरीका ए वारदात का परिकल्पना कर पतासाजी की जा रही थी, इस दौरान शहर के सीसीटीवी फुटेज के अलावा महाराष्ट्र बॉर्डर क्षेत्र के फुटेज भी कलेक्ट कर चेक किए गए व सतत निगरानी रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबीर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य आधार पर संदेही के घर दबिश देकर संदेही आरोपी अनिल चुन्नीलाल बोरकर पिता चुन्नीलाल बोरकर उम्र 37 साल निवासी शिवाजी वार्ड साकोली, थाना साकेली जिला गोंदिया महाराष्ट्र हाल - कृष्णा वार्ड पैराडाईज स्कूल के पास सौदड दुग्गीपार (महाराष्ट्र) के किराया मकान पर दबिश देकर पकड़ा गया और पुछताछ किया गया जिसने पहले घटना के संबंध में टालमटोल जवाब दिया फिर कड़ाई व, हिकमत अमली से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुछताछ किये तब आरोपी अनिल चुन्नीलाल बोरकर ने बताया कि वह अपने दोस्त अक्षय गुप्ता के साथ मोटर सायकल से चोरी करने की तैयारी कर घटना दिनांक को साकोली महाराष्ट्र से राजनांदगांव आए और चोरी करने की लिए कॉलोनियों में घूम रहे थे , इसी समय मुदलियार कॉलोनी के सुनसान रोड पर प्रार्थी के सुने मकान का चयन कर, दरवाजा का ताला तोड़कर ,सोना जेवरात और नगदी चोरी करना स्वीकार किया और चोरी की मशरूका सोने के जेवरात 02 नग सोने की अंगूठी, 01 नग सोने का लॉेकेट, 01 नग सोने का चैन, 01 जोडी सोने का टप्स कुल वजनी 20.5 ग्राम कीमती 123000/- को अपने घर से पेश किया जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 454,380 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। मामले के सह आरोपी विजय गुप्ता की पतातलाश पर टीम रवाना किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र वर्मा चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, प्र0आर0 सुनील वर्मा, आर0 सिंधु सिन्हा, सायबर सेल से प्र0 आर0 अवध किशोर साहू,हरीश ठाकुर, हेमंत साहू, का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का हो रहा सर्वांगीण विकास: अमर
24 Feb, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में वीसी के जरिए छत्तीसगढ़ के लिए बटन दबाकर 34 हजार 427 करोड़ रूपए की दस परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 303 करोड़ की लागत से 10.5 किलोमीटर बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर का कार्य भी शामिल है। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम मुंगेली नाका चौक मैदान पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम बहतराई इण्डोर स्टेडियम में, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम मण्डी परिसर बिल्हा, कोटा में डीकेपी हाई स्कूल मैदान, मस्तुरी में हाई स्कूल मैदान खैरा (जयरामनगर) तथा तखतपुर में मण्डी प्रांगण में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व महापौर किशोर राय, कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, रामदेव कुमावत, अशोक विधानी, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गरीब, किसान, युवा और नारी सशक्तिकरण से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा। यह आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से बनेगा। इसलिए आज छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी लगभग 35 हजार करोड़ रूपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनमें कोयले से जुड़े, सौर उर्जा से जुड़े और कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट हैं। इनसे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। रोजगार बढ़ता है शिक्षा, स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधाएं भी बनती है। आज जो चौड़ी सड़के, रेल लाईन बन रही है। यह हमारे सुशासन का नतीजा है, ऐसे ही कामों से विकसित छत्तीसगढ़ का सपना पूरा होगा। छत्तीसगढ़ विकसित होगा तो भारत को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता। आने वाले पांच वर्षों में जब भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत होगी तो छत्तीसगढ़ भी विकसित होगा। यह सबके लिए बहुत बड़ा अवसर है। विकसित छत्तीसगढ़ उनके सपनों को पूरा करेगा। राजधानी रायपुर से कार्यक्रम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने आपकी गांरटी पर भरोसा किया। आपकी गारंटी के सारे कामों को हम अग्रसर हुए है। 18 लाख से अधिक आवास स्वीकृत हुए है। 3 हजार 716 करोड़ रूपए की दो साल की बोनस राशि किसानों को दी गई है। साथ ही 3100 रूपए धान की कीमत देने का वायदा था, इसे भी पूरा किया।
बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने मुंगेली नाका मैदान में विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले लगभग 10 साल में मोदी की सरकार देश सेवा में लगी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। देश का सम्मान और ताकत बढ़ा है। आम व्यक्ति के जीवन में शासकीय योजनाओं के माध्यम से कैसे परिवर्तन किया जा सकता है। इसे मोदी जी ने कर दिखाया है। स्वच्छता को एक वीजन बनाते हुए पूरे देश में स्वच्छता के लिए एक अलख जगाई है। गरीबों को उनका पूरा पैसा डीबीटी के जरिए मिल रहा है। अब कोई बिचैलियां बीच में उनका पैसा नहीं ले पा रहा है। मोदी जी ने धुआंरहित वातावरण में खाना पकाने के लिए उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेण्डर प्रदान किए। महिलाओं के सशिक्तकरण के लिए प्रधानमंत्री जी ने कई योजनाएं चलाई। इन सबका असर गांव, घर में दिख रहा है। लोग आश्वस्त है कि सरकार उनके साथ है। आयुष्मान कार्ड से अब गरीब व्यक्ति भी 5 लाख तक नि:शुल्क इलाज करा सकता है। उन्होंने सभी वर्ग का ख्याल रखा है। नल-जल योजना के जरिए हर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 18 लाख आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा मिलेगा। पिछले 5 साल से आवास से वंचित गरीब परिवारों को अब अच्छा और पक्का मकान मिलेगा। उनका बरसों से संजोया हुआ सपना साकार होगा। मुख्य अतिथि ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, प्रतीकात्मक चेक देकर लाभान्वित किया। श्री अग्रवाल ने शिविर में सभी स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार स्वागत भाषण दिया। उन्होंने इस अभियान के उद्देश्य बताया। उन्होंने बताया कि विगत दो महीने में पूरे जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाएं गए। विभिन्न योजनाओं में लगभग 1 लाख नए हितग्राही जोड़े गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण फरवरी माह में आयोजित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा स्मार्ट कार्ड महा अभियान चलाया गया, जिसमें 25 हजार से ज्यादा लोगों को स्मार्ट कार्ड बनाकर वितरित किया गया। जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया गया।
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के हर कोने तक पहुंचा है विकास, छ.ग. में सुशासन का नया दौर प्रारंभ : सुशांत शुक्ला
24 Feb, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का बेलतरा विधानसभा स्थित बहतराई इंडोर स्टेडियम में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश नित निरंतर नए कीर्तिमान गढ़ रहा है,देश के हर कोने तक विकास पहुंचा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक को योजनाओं का लाभ मिल रहा है यही है मोदी की गारंटी और सुशासन। हर सेक्टर में देश आगे बढ़ रहा है और मजबूत हुआ है। छ.ग. में भी पांच साल के कुशासन के अंत के बाद पीएम मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन के एक नए दौर का प्रारंभ हुआ है जिसमें दो माह के अल्प समय में ही गांव,गरीब किसान समेत सभी वर्गों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है। 18 लाख आवासहीनों को मकान,महिलाओं को महतारी वंदन योजना की सौगात,किसान भाइयों को बकाया बोनस के भुगतान और 3100 रूपये में धान खरीदी,पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच,बीपीएल परिवारों को पांच साल तक नि:शुल्क राशन समेत कई निर्णय है जिनसे प्रदेश में खुशहाली आएगी। इससे पूर्व सभी अतिथि, हितग्राही एवं नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए संबोधन को सूना। कार्यक्रम में 12 अलग-अलग विभागों द्वारा लगाएं गए स्टालों का अतिथियों ने भ्रमण कर हितग्राहियों से संवाद भी किया। आज के कार्यक्रम में पूर्व विधायक रजनीश सिंह,बिल्हा विधानसभा उपाध्यक्ष विक्रम सिंह,जिपं सदस्य राजेश सूर्यवंशी,पार्षद ओम प्रकाश पाण्डेय,श्रीमती रूपाली गुप्ता,रमेश पटेल,सूरज मरकाम,भाजपा उपाध्यक्ष तिलक साहू अपर कलेक्टर कुरूवंशी, निगम के अपर आयुक्त राकेश जायसवाल,उपायुक्त राजेंद्र पात्रे, जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा, संदीप श्रीवास्तव,तहसीलदार विष्णु सोनी, ईई प्रमोद दुबे, सब इंजीनियर श्रीकांत नायर, विकास पात्रे, आशीष पाण्डेय, हितेश मक्कड़, विकास भारती, मीनू भगत समेत बड़ी संख्या में जिला एवं निगम प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
बेलतरा में वर्षों से लंबित कार्यों को मंजूरी
अपने संबोधन में विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा की छ.ग. में सुशासन का यह प्रमाण है की बेलतरा विधानसभा में 50 से अधिक वर्षों से कई ऐसे कार्य थे जो लंबित थे, मात्र दो महीने में ही उन्हें मंजूरी मिली है। खूंटाघाट जलाशय के स्पिल चैनल का जीर्णोद्धार,स्पिल चैनल के बांयी तट के गाइड वाल निर्माण, नेवसा सिंचाई परियोजना, पौंसरा धूरीपारा एनीकट,डंगनिया एनीकट, नहर जीर्णोद्धार समेत 100 करोड़ से अधिक की सिंचाई परियोजना और अमतरा-लछनपुर, गोंदइया-कलमीटार समेत 53 करोड़ के सड़क के कार्यों को बजट में शामिल किया गया है,ये सभी कार्य 50 सालों से अधिक समय से लंबित थे।
हितग्राहियों को कार्ड का वितरण
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभार्थी कार्ड का वितरण किया गया। पीएम आवास योजना के 23 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और चेक। पीएम स्वनिधि योजना के 15 हितग्राहियों को चेक, उज्जवला योजना के 15 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, 6 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण विधायक सुशांत शुक्ला ने किया।
खेल परिसर में महिला खिलाडिय़ों की सुविधा एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे: डॉ. किरणमयी
24 Feb, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं डॉ. अर्चना उपध्याय सदस्य द्वारा आज ‘‘प्रार्थना भवन’’ जल संसाधन विभाग बिलासपुर में महिला उत्पीडन से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की। आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आज 239 वीं व जिला स्तर पर 15 वीं सुनवाई हुई। बिलासपुर में आयोजित जनसुनवाई में आज कुल 45 प्रकरण में सुनवाई की गई।
आज के सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि लगभग 10 महीने हो चुके है अबतक आंतरिक परिवाद समिति ने जांच प्रकिया पूर्ण नहीं की है जबकि 02 सुनवाई हो चुकी है फिर में आवेदिका को अपने साथ सहायक रखने की अनुमति थी परन्तु आंतरिक परिवाद समिति ने नहीं रखने दिया। अभियंता पावर ट्रासंमिशन में अधीक्षक पदस्थ है, जो आंतरिक परिवाद समिति की अध्यक्ष है, उन्हें इस प्रकरण के संबंध में दो माह के अन्दर सुनवाई करते हुए अपने रिपोर्ट को प्रेषित करने के लिए निर्देश देते हुए उसमें यह भी निर्देशित किया है कि आवेदिका सुनवाई के दौरान सहायक के रूप में अपने पति को भी साथ रख सकती है ताकि आवेदिका निडर होकर अपनी बात रख सके। प्रकरण 02 माह बाद आंतरिक परिवाद समिति की रिपोर्ट आने से पुन: सुना जायेगा।
एक अन्य प्रकरण में आवेदिका सीआईएसएफ में आरक्षक है और पहले पति के मृत्यु के बाद उसने विभाग में पदस्थ आरक्षक से दूसरा विवाह किया है। अनावेदकगण पूर्व विवाह के रिश्ते से जेठ है, दोनो पक्षों को सुना गया पूर्व पति की सम्पति का हक दोनो पक्षों के बीच सहमति से आवेदिका के बच्चों को दे दिया गया है अब दोनो पक्षों के मध्य कोई विवाद नहीं है इसलिए आयोग ने प्रकरण नस्तीबद्ध किया। एक अन्य प्रकरण में आवेदिका महिला खिलाड़ी है। जिला खेल परिसर एसईसीएल दो बैडमिंटन कोर्ट है, लेकिन वहां महिलाओं के खेलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और वहां कोई टाईम निर्धारित नहीं किया गया है जिसमें आयोग द्वारा संबंधितअधिकारी को निर्देशित किया गया कि 15 दिवस के अन्दर सुविधा एवं सुरक्षा मुहैया करवाकर आयोग को सूचित किया जाये। एक अन्य प्रकरण में अनावेदक ने जानकारी दिया है कि उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र का प्रकरण आवेदिका द्वारा न्यायालय में लगाया गया है जो कि लगभग डेढ साल से न्यायालय में लंबित है इस वजह से आयोग ने प्रकरण नस्तीबद्ध किया।
एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने प्रकरण नस्तीबद्ध करने के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया उसे अपना बकाया राशि प्राप्त हो गया है अत: आवेदिका के सहमति के आधार पर आयोग ने प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया। एक अन्य प्रकरण में अनावेदिकागण ने बताया कि आवेदिका कच्ची शराब बनाने का काम करती है और उसे शाराब बनाने से मना करने पर मार-पीट किया गया करके शिकायत करती है। आवेदिका को दोबारा शाराब न बनाने की समझाईस देते हुए आयोग ने प्रकरण नस्तीबद्ध किया। एक अन्य प्रकरण में दोनो पक्षों को सुने जाने के पश्चात् आवेदिका ने स्वीकार किया गया कि प्रकरण तहसील में चल रहा है। सम्पति दस्तावेज में आवेदिका का नाम नहीं चढाया गया है, जिसकी उसने अपील नहीं की है। प्रकरण न्यायालय में चलने योग्य होने के कारण आयोग ने प्रकरण नस्तीबद्ध किया। एक अन्य प्रकरण में आवेदिका और अनावेदक के मध्य सहमति बनी की आवेदिका अनावेदक को 4 लाख देगी और अनावेदक जमीन के सारे मूल दस्तावेज रायपुर लेकर आयेगा। राज्य महिला आयोग में दोनो पक्ष निर्धारित तिथि में उपस्थित होगें और दोनों के बीच लेन-देन की प्रकिया पूर्ण की जावेगी।
एक अन्य प्रकरण में आवेदिका के पति ने बहुत सारे लोगो से पैसा लिया था और उसकी मृत्यु के पश्चात् आवेदिका के पास अपने जीवन यापन के लिए पैसा नहीं है, लेकिन अनावेदक पक्ष को सुनने बाद पता चला कि आवेदिका के पास 01 करोड़ का घर है, जिसमें वह रहती है, और अपने सास ससुर को घर से निकाल दिया है ऐसी स्थिति में उनको आर्थिक राशि प्रदान किया जाना संभव नहीं है इसलिए प्रकरण को आयोग ने नस्तीबद्ध किया।
एक अन्य प्रकरण में सभी अनावेदकगण जानबूझकर अनुपस्थित है। थाना नवागढ टीआई को पत्र प्रेषित किया गया था, इसके बावजूद अनावेदकण को उपस्थित नहीं कराया गया है, थाना प्रभारी को शो-कास्ट नोटिस दिया जाये और थाना प्रभारी को निर्देशित करें कि कि अनावेदकगण को अगली सुनवाई में उपस्थित किया जा सके।एक अन्य प्रकरण में आवेदक और अनावेदक कमांक 02 उपस्थित इस प्रकरण में आवेदक की बहन को लेकर और अनावेदक है। 06 माह पूर्व थाना फास्टरपुर में रिपार्ट दर्ज करवाने के बाद अनावेदक गायब है। के डाटा में कोई कार्यावाही नहीं की गई। इस प्रकरण में थाना प्रभारी फास्टरपुर को प्रकरण में अनावेदक के 03 के रूप में जोड़ा जाता है और आगामी सुनवाई तिथि 26.03.2024 को रायपुर रखा जावे। थाना प्रभारी को आवश्यक रूप से उपस्थित हेतु पत्र प्रेषित किया जावे तथा इस प्रकरण में अब तक की गई कार्यवाही की पुलिस रिपोर्ट के साथ अनावेदक क 01 को भी अनिवार्य रूप से आगामी सुनवाई में उपस्थित रखा जावे।
एक अन्य प्रकरण में उभयपक्ष उपस्थित अनावेदिका आयोग के सुनवाई में अब तक उपस्थित नहीं हुई थी पिछली सुनवाई में निवेदन किया था कि दोनो बच्चों से मिलने के लिए आयोग की टीम उनके निवास स्थान पर आये, जिस पर आयोग की टीम अनावेदिका के निवास पर पहुंचे थे जहां उनके द्वारा आयोग की टीम के साथ बुरा व्यवहार किया गया, जिसकी रिपोर्ट संलग्न है। इसके पश्चात् 03 बजे अनावेदिका एवं अनावेदकगण आयोग के सुनवाई पर उपस्थित हुए जहां उनको विस्तार से सुना गया अनावेदक के 01 का पुत्र 08 वर्ष का है जो डाउन सिंड्रोम से पीडि़त है, बेटी 11 वी की पढाई कर रही है। अनावेदक क्र 01 का पति जगदलपुर में साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत है। अपने दोनो बच्चो की अभिरक्षा चाहता है, बेटे का ईलाज चाहता है, जिस पर अनावेदिका क्रम 01 ने आयोग से अनुरोध किया है कि बेटी की परीक्षा के बाद मई में किसी प्रकार सुनवाई रखा जाये। दोनो बच्चों के भविष्य को लेकर आयोग के समक्ष उपस्थित होकर एवं बेटी को आयोग की आगामी सुनवाई में उपस्थित रहेगी। इस बीच आवेदिका यदि उसके दोनो बच्चों से मिलना चाहे तो अनावेदिका के निवास पर आकर मिल सकते है तथा आठ वर्ष का पुत्र का ईलाज के लिए रायपुर ले जाना हो तो पिता उसे रायपुर ले जा सकते है, चूंकि बच्चा बिना मां के रह नहीं पायेगा इसलिए उनके लिए किराये का मकान व सारी व्यवस्था करने के लिए पिता तैयार है. परन्तु बेटी की परीक्षा के कारण अनावेदिका क्र 01 द्वारा मई तक समय चाहती है। मार्च में अनावेदिका के बेटी की परीक्षा के बाद आवेदिका के घर बच्चों के दादी-दादा से मिलवाने ले जायेगी, उसका आने जाने का खर्च और पूरी व्यवस्था अनावेदक के पति के द्वारा किया जायेगा।
बेटे की थी चाह, हुई दो बेटियां पति की नजरों में खटकने लगी पत्नी
24 Feb, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । दहेज के नाम से शारीरिक आर्थिक मानसिक रूप से प्रताडना देने वाले पति समेत दहेज लोभियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। विवाहिता से 5 लाख रूपये और कार की कर रहे थे मांग।
बिल्हा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि प्रार्थीया गीता मनहर पति गिरोदधाम मनहर उम्र उम्र 26 साल निवासी मायका ग्राम मुढीपार थाना बिल्हा जिला बिलासपुर आवेदन अपने पति, सास, डेढसास के द्वारा दहेज मे 05 लाख रूपये और कार मायके से लाने की बात को लेकर शारीरिक आर्थिक मानसिक रूप से प्रताडना के संबंध मे आवेदन पेश की जो अवलोकन पर धारा 498ए, 506,34 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया पति, सास, एवं डेढ सास के द्वारा दहेज के नाम से प्रताडित करने के सम्बंध में प्रार्थिया की शादी 26 अप्रैल 2018 मे गिरोदधाम मनहर पिता धनाराम मनहर निवासी केंवाछी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुआ था। इसके माता पिता सामर्थ के अनुसार कूलर, स्कूटी, पंखा, फ्रीज, आलमारी सोफा, वाशिंग मशीन, मिक्शी, ड्रेसिंग टेबल, घरेलू बर्तन, बडा पेटा व सोने चांदी के जेवरात दिये थे मेरे दांपत्य जीवन मे दो बच्चे है एक बच्ची साढे चार साल व दूसरी बेटी तीन साल की है। दूसरी बच्ची के जन्म के लगभग एक महीने के बाद से ही इसके पति गिरौदधाम, सासं पुत्रा कुमारी, डेढसास उषा कोषले के द्वारा दूसरी बच्ची भी लडकी हो जाने के कारण मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे। जबकि दोनो बच्चियां सीजर से हुये है इसके ससुराल वाले लडकी होने से संतुष्ट नही थे ससुराल वाले को लडका चाहिये था इस कारण इसे और प्रताडित करने लगे। प्रार्थिया के माता पिता के द्वारा दहेज मे दिये सामानो को खराब है व कम सामान लाई है कहकर प्रताडित करने लगे इसके पति एवं सास के द्वारा अपने मायके से कार व पांच लाख रूपये लाकर दे तभी तेरे को रखेगे कहकर मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे। इसके पति दूसरी औरत को रखा है अपनी पहली पत्नी को पसंद नही करता है तुम अपने घर जाऔ मैं तुमको नही रखूंगा कहकर अश्लील गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने लगा इसी बीच घर से रोज बाहर रहने लगा इसके द्वारा पूछे जाने पर गाली गलौच मारपीट करने लगा और तलाक चाहिये कहकर प्रताडित करने लगा दूसरी औरत रखा है।
गिरफ्तार आरोपी गिरौधाम मनहर उम्र 26 वर्ष - किसान, सास पुत्रा बाई मनहर उम्र 52 साल -गृहणी, डेढसास उषा कोसले उम्र 30 साल - गृहणी साकीनान केंवाछी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग.। नाम प्रार्थीया- गीता मनहर पति गिरोदधाम मनहर उम्र उम्र 26 साल निवासी मायका ग्राम मुढीपार थाना बिल्हा जिला बिलासपुर। निरी.भारती मरकाम के द्वारा पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और अति. पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अपराध कायम कर आरोपितों को 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया।