उत्तर प्रदेश
अखिलेश यादव ने महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर सरकार पर साधा निशाना
26 Dec, 2024 08:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी महाकुम्भ मेले के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सत्तारूढ़ भाजपा पर तैयारियों में कुप्रबंधन का आरोप लगाया। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था, स्थानीय निवासियों की चिंताओं व प्रशासन के संबंध में कई मुद्दे उठाए और सरकार से तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यह है भाजपा सरकार में प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की तैयारी की सच्चाई। कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा प्रबंधों के लिए अंतिम दिन तक प्रतीक्षा नहीं की जा सकती।” उन्होंने लिखा, “प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी, पर वैसी तेजी प्रशासनिक प्रबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही। प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के लिए आसपास के निवासियों की जरूरतों और समस्याओं को नजरअंदाज करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए।” अखिलेश यादव ने लिखा, “कोई आपात स्थिति होने पर आवागमन और परिवहन को लेकर प्रयागराज के निवासियों के मन में जो चिंता है, उसके निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए। हम चाहते हैं कि महाकुम्भ आयोजन भी हो और प्रयागराज भी गतिमान रहे।” सपा प्रमुख ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “अगर शासन-प्रशासन महाकुम्भ की तैयारी में विफल हो गया तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं क्योंकि भाजपा वाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे।”
नोएडा में लिव-इन में रहने वाली लड़की पर केस
25 Dec, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । राजधानी दिल्ली से नोएडा में कुछ दिनों पहले एक इंजीनियर ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी थी। लड़के की पहचान मयंक चंदेल (27) के रूप में हुई। दरअसल, मयंक प्रीति सागर नाम की एक लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। इस सुसाइड केस को लेकर पुलिस ने बुधवार को बताया कि मयंक की लिव-इन पार्टनर प्रीति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मयंक चंदेल मूलरूप से शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद का रहने वाला था। उसने 13 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर-73 में महादेव अपार्टमेंट के एक फ्लैट में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। फ्लैट में वह प्रीति सागर नाम के साथ लिव-इन में रहता था। सेक्टर-113 के थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मयंक की मां ने मंगलवार रात शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने प्रीति पर उनके बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रीति, मयंक को ताने मारती थी। इससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मयंक और प्रीति करीब चार सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस को मयंक और प्रीते के फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा था कि लिव-इन पार्टनर उसे लेकर हमेशा टोका-टाकी करती है। ताने मारने की भी बात लिखी गई थी। इस मामले में अब मयंक की मां ने प्रीति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से बताया कि प्रीति उनके बेटे को प्रताड़ित करती थी।
पति से मिलने जाती थी जेल वहां किसी और से हो गया मेल
25 Dec, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । ग्रेटर नोएडा सेक्टर ईकोटेक-1 पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली स्थित मंगोलपुरी में रहने वाली महिला सुमन की हत्या का खुलासा किया। पुलिस का दावा है कि महिला की हत्या उसकी बेटी के प्रेमी ने अपने एक नाबालिग कर्मचारी और दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने प्रेमी और नाबालिग को पकड़ लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है। बेटी से शादी का विरोध करने पर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र में 25 नवंबर को महिला का शव पड़ा मिला था। महिला की शिनाख्त दिल्ली स्थित मंगोलपुरी की रहने वाली सुमन के रूप में हुई थी। महिला के बेटे ने दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में मां की गुमशुदगी की शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इसके बाद सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने महिला की बेटी एकता की शिकायत पर 12 दिसंबर को हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर महिला की बेटी एकता के प्रेमी विक्की उर्फ सतीश निवासी राजीव नगर एक्सटेंशन बैगमपुर दिल्ली को गिरफ्तार कर उसके एक नाबालिग कर्मचारी को अभिरक्षा में लिया। पुलिस घटना में शामिल अंकुश की तलाश में जुटी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी विक्की ने बताया कि वह महिला सुमन की बेटी एकता से विवाह करना चाहता था, लेकिन सुमन इसका विरोध कर रही थी। वह चाहती थी कि उसकी बेटी अपने पहले पति के साथ रहे। पुलिस के मुताबिक करीब दो साल पहले एकता का पति दुष्कर्म के एक मुकदमे में जेल गया था। इसी जेल में आरोपी विक्की का भाई हत्या के मुकदमे में बंद था। आरोपी विक्की जेल में अपने भाई से मिलने जाता था। एकता अपने पति से मिलने जाती थी। जेल में दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम परवाना चढ़ गया। एकता विक्की के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। विक्की का एकता के घर आना-जाना हो गया, लेकिन जब यह बात एकता की मां सुमन को पता चली तो वह इसका विरोध करने लगी। उधर एकता का पति अनिल जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आ गया। सुमन अपनी बेटी एकता को पूर्व पति के साथ भेजना चाहती थी, लेकिन आरोपी विक्की एकता से शादी करने का दबाव बना रहा था। इसका विरोध करने पर विक्की ने सुमन को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अपने नाबालिग कर्मचारी और दोस्त अंकुश के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने के लिए की मांग
25 Dec, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Giriraj Singh: BJP के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं आज अटल जी की जन्म जयंती पर इतना ही कहूंगा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किसी को कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू जी लाख तुंबा फेरी कर लें, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA का चुनाव होगा और बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. आज के बच्चे जो 30 साल के हो गए हैं. उन्होंने लालू यादव के उस जंगलराज को नहीं देखा है.
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा बयान
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में अस्पतालों और स्कूलों की स्थिति जर्जर थी. आज उसको एक ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. उड़ीसा में नवीन पटनायक ने भी वर्षों तक सेवा की. ऐसे व्यक्तियों को देश में पुरस्कृत किए जाने की जरूरत है. चाहे वह जिस भी रुप में रहा हो. ऐसे लोगों को भारत रत्न जैसे पुरस्कारों से नवाजा जाना चाहिए. इसके साथ ही दिल्ली सहित देश में बांग्लादेश से घुसपैठियों के आगमन के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को समाज भी चिन्हित करें और सरकार भी चिन्हित करने की कोशिश करें और बांग्लादेशियों को चिन्हित करके उन्हें सरकार के हवाले करना चाहिए.
बिहार में सामाजिक समरसता खतरे में
गिरिराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकलना चाहिए, क्योंकि सामाजिक समरसता के लिए बांग्लादेशी बिहार और तमाम राज्यों में खतरा हैं. बिहार की बांग्लादेश और नेपाल से जुड़ी 800 किलोमीटर की सीमा बनीं मस्जिदों को भी चिन्हित किया जाए. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की फ्री वाली योजनाओं पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसे भ्रष्ट अब वह कोई भी नौटंकी कर ले, लेकिन दिल्ली उन्हें स्वीकार नहीं कर सकती है.
NH-57 पर कार दुर्घटनाग्रस्त: साइकिल सवार की मौके पर मौत, कार में लगी आग
25 Dec, 2024 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर: जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के भुसाही चौक के पास NH-57 पर भयानक हादसा हुआ। मंगलवार की देर रात एक अनियंत्रित कार एक साइकिल सवार को रौदते हुए बिजली के खंबे से टकरा गई। इस दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कार में आग लग गई। इसके बाद कार जल गई। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बोचहां थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे से ज्यादा देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सड़क पर अचानक सामने आया था साइकिल सवार
पुलिस ने कार सवार 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान रामदास मझौती के श्रीनारायण पंडित के रूप में हुई है। वह ग्रामीण चिकित्सक बताए जा रहे हैं। कार सवार नीलेश कुमार और अक्षत पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह दोनों सगे भाई हैं। दोनो मूल रूप से गया जिले के मैसकौर थाने के मैसकोर गांव के रहते वाले हैं। वह सिल्लीगुड़ी से अपने फरीदाबाद स्थित घर लौट रहे थे। इसी बीच अचानक से एक साइकिल सवार सामने आ गया। जब तक वह बचाने का प्रयास करते, गाड़ी से उन्हें ठोकर लग गई और कार सड़क से उतर कर किनारे में हाईटेंशन तार के खंबे से टकरा गई। इस कारण खंबे में स्पार्क हुआ और उसकी चिन्गारी से कार में आग लग गई। किसी तरह भागकर दोनों ने अपनी जान बचाई।
किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3,710 लीटर विदेशी शराब जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार
25 Dec, 2024 03:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किशनगंज: किशनगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर 3,710 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इन कार्रवाइयों में पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। तस्करी की यह गतिविधि सब्जी लदे वाहनों की आड़ में चल रही थी। पुलिस के इन ऑपरेशनों से शराब माफियाओं में खलबली मच गई है।
पाठामारी थाना पुलिस ने पकड़ी 1,769.6 लीटर शराब
पाठामारी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर NH-327E पर कार्रवाई की। यहां एक सब्जी लदे पिकअप वैन की तलाशी के दौरान 1,769.6 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान सुनील कुमार, संतोष कुमार और गोपाल कुमार के रूप में हुई है। ये सभी तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं।
सुखानी थाना पुलिस ने जब्त की 909 लीटर शराब
सुखानी थाना पुलिस ने सालगुड़ी इलाके में एक और सब्जी लदी पिकअप वैन की जांच के दौरान 909 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने मुजफ्फरपुर निवासी राकेश कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गलगलिया थाना पुलिस ने पकड़ी 1,031.4 लीटर शराब
गलगलिया थाना पुलिस ने बंगाल की ओर से आ रही एक पिकअप वैन की तलाशी बस स्टैंड के पास की। तलाशी के दौरान 1,031.4 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इस मामले में वैशाली जिले के अरविंद महतो नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
बंगाल से बिहार में हो रही थी तस्करी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जब्त की गई शराब बंगाल से बिहार में तस्करी के लिए लाई जा रही थी। सब्जी की आड़ में तस्करों का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था, जिसे पुलिस ने अपने सटीक अभियान से ध्वस्त कर दिया।
तस्करों में मचा हड़कंप
किशनगंज पुलिस की इन तीन बड़ी कार्रवाइयों ने शराब माफियाओं की गतिविधियों पर गहरी चोट की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई और तेज की जाएगी, ताकि तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
नालंदा में 10 मिनट में 20 लाख की चोरी, छत पर धूप सेंक रहा था परिवार
25 Dec, 2024 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. ठंड से बचने के लिए लोग अपने घर की छत पर धूप सेंकने के लिए गए थे. इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि 10 मिनट में चोर 20 लाख से अधिक की चोरी कर ले गए. वहीं दिन दहाड़े हुए चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
20 लाख के जेवर और 50 हजार नगद चोरी किए
नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छिलकापुर इलाके में छत पर धूप सेंक रहे घर वालों को देख चोरों ने 10 मिनट में ही 20 लाख की भीषण चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने घर में घुसकर लॉकर को ऐसे तोड़ा की छत पर मौजूद लोगों को भनक तक नहीं लगी. वहीं लॉकर में रखे 20 लाख के जेवर व 50 हजार नगद लेकर फरार हो गए. वहीं जब घर के सदस्य छत से नीचे उतरे तो घर की हालत देख सभी के हाथ-पैर फूल गए.
CCTV फुटेज से चोरों तक पहुंचने का प्रयास
दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना से मोहल्ले वाले दहशत में आ गए. वहीं घटना के बाद चोरों की पहचान के लिए आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया. CCTV फुटेज में 3 चोर घर की रेकी करते नजर आए. जिस घर मे चोरी हुई है, उसके बगल में ही नालंदा सांसद का घर भी हैं. फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज से चोरो की पहचान में जुट गई है.
सांसद के घर के पास हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक, जिस तरह से चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है. उससे साफ है कि पहले घर के चोरों तरफ रेकी गई है. चोरी घर के लोगों के बारे में पहले से जानते होगे. जैसे ही उन्हें मालूम हुआ होगा की घर के लोग छत पर गए हैं तो उन्होंने घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया होगा. इस घटना में कई लोगों शामिल हो सकते हैं. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, मुजफ्फरपुर में 27 दिसंबर को रैली होगी
25 Dec, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. प्रगति यात्रा को लेकर एक तरफ जहां नीतीश कुमार की तारीफों के पूल सोशल मीडिया पर बांधे जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ 4 साल में बनने वाला पुल 11 साल में भी निर्माणाधीन है. वहीं प्रगति यात्रा को लेकर इस अर्ध निर्मित पुल का रंग-रोगन किया जा रहा है, जिस तरह सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के दौरान उद्घाटन करने वाले हो. यहां काम करने वाले मजदूर भी जान जोखिम में डालकर इसका रंग-रोगन कर रहे हैं. बच्चे भी जान जोखिम में डालकर अर्धनिर्मित पुल पर चढ़ रहे हैं.
27 दिसंबर तक पूरा करना लक्ष्य
सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है और पहले चरण की शुरुआत भी हो गई है. पहले चरण में मुजफ्फरपुर में 27 दिसंबर को नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर पहुंचेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रसाशन पूरी तैयारी कर रहा है. उसी तैयारी में चंदवारा घाट स्थित बूढी गंडक नदी पर बना अर्ध निर्मित पुल की मजदूर रात दिन लगकर रंगाई कर रहे हैं. रंग-रोगन का काम 26 दिसंबर तक पूरा कर लेना है क्योंकि 27 दिसम्बर को मुख्यमंत्री का जिले में आगमन है.
पुल का शिलान्यास 2014-15 में हुआ
अर्ध निर्मित चंदवारा पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 14 -15 में किया था और इस चंदवारा पुल को वर्ष 2018 तक पूरा कर लिया जाना था. वर्ष 2024 बीतने वाला है लेकिन यह पुल पूरा नहीं हुआ. अब एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर आयेंगे और जिले में हुए विकास कार्यों का जायजा लेंगे. प्रशासनिक अधिकारी रात-दिन एक कर काम तैयारियों में जुटे हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों की सड़कें दुरुस्त की जा रही है.
चंदवारा पुल का उद्घाटन 2025 में होगा
चंदवारा पुल के बनने से शहर के पूर्वी इलाके के लोग एनएच 57 से आसानी से जुड़ जाएंगे. दरभंगा की ओर जाने के लिए 10-15 किलोमीटर की दूरी कम हो जाती है. पुल का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद कभी पुल का पाया धंस गया तो कभी पुल का पाया टेढ़ा हो गया. जैसे-तैसे पुल बना अप्रोच रोड के लिए भूमि अधिकरण में समस्या आ गई. 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूमि अधिग्रहण की राशि भी निर्गत कर दी. 10 माह गुजर जाने के बाद भी अब तक भूमि अधिकरण नहीं होने से पुल अर्ध निर्मित अवस्था में है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर आनन-फानन में पुल का रंग-रोगन कराया जा रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पुल निर्माण से जुड़ी सभी समस्याओं को सुलझा लिया गया है. पुल का उद्घाटन 2025 में किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि नए साल में शहर वासियों को पुल का तोहफा मिलेगा.
झारखंड में मानव तस्करी का मामला, पिता ने बेटी को बेचा 1 लाख रुपये में
25 Dec, 2024 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबगंज: साहिबगंज से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया हो. जिले के नगर थाना के अंतर्गत रहने वाले एक शख्स ने एक लाख रुपए के लिए अपनी मासूम बेटी को दरिंदे के हवाले कर दिया. पिता ने खुद ही अपनी बेटी को बिहार के कटिहार जिला के रहने वाले एक दरिंदे के हाथों सौंप दिया. जहां संतोष यादव नामक शख्स, जो बिहार के कटिहार जिला के मिरचाईबाड़ी का रहने वाला है. उस नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया.
मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना, झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र की है. नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार महतो नामक एक पिता ने इंसानियत की सारी सीमाओं को पार करते हुए अपनी नाबालिक बेटी की इज्जत का सौदा 1लाख रुपए कर दिया. बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले संतोष कुमार यादव नामक व्यक्ति के हाथों अपनी बेटी को सौंप दिया.अमित कुमार महतो खुद अपनी नाबालिग बेटी को लेकर संतोष कुमार यादव के घर पहुंचा और बेटी को उसके हवाले कर दिया. वहीं संतोष कुमार यादव ने नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इधर-उधर की शिकार पीड़िता जब अपने घर लौटी तो उसने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं को अपने साथ हुए कुकर्म की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से वह नगर थाना पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने पिता अमित कुमार महतो के साथ-साथ दुष्कर्म करने के आरोपी संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
नाबालिक के पिता अमित कुमार महतो के साथ-साथ आरोपी व्यक्ति संतोष यादव को जेल भेजने के साथ-साथ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जांच में पता चला कि नाबालिक बेटी का उसी के पिता अमित महतो ने बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले संतोष कुमार यादव से 1 लाख रुपए में सौदा किया था.
एक पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ की गई हैवानियत से पूरे क्षेत्र में कलयुगी पिता के खिलाफ आक्रोश है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए साहिबगंज के SDOP ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
महाकुम्भ में आरटीआई के पहलुओं को समझेंगे श्रद्धालु, डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित
25 Dec, 2024 11:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुम्भनगर । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान छेड़ रखा है उससे पूरे प्रदेश में जहां आम जनता ने राहत की सांस ली है तो वहीं अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय हुई है। योगी सरकार का प्रयास लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ सकें। इसी क्रम में पहली बार महाकुम्भ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई) के प्रति जागरूक किया जाएगा। जनता को सूचना के अधिकार से जुड़े हर पहलू की जानकारी देने के लिए सभी सूचना आयुक्त महाकुम्भ के दौरान उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे श्रद्धालुओं को न सिर्फ आरटीआई के विषय में बताया जाएगा, बल्कि सूचना का अधिकार पाने के डिजिटल तरीके भी बताए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार महाकुम्भ का इतने बड़े स्तर पर डिजिटलीकरण कर रहे हैं। पीएम और सीएम के इस अभियान को उत्तर प्रदेश के सूचना आयोग ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसी योजना के अंतर्गत सभी सूचना आयुक्त चाहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में डिजिटल माध्यम से भी लड़ाई लड़ी जाए, तभी भ्रष्टाचारियों पर जीत हासिल करने में सुविधा होगी। इसके लिए डिजिटल माध्यम को हथियार बनाए जाने की जरूरत है। इसी क्रम में सूचना आयोग की ओर से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में एक कैंप लगाया जाएगा, जिसमें डिजिटल एक्सपर्ट्स श्रद्धालुओं को गूगल, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप के माध्यम से सूचना का अधिकार मिलने में होने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे।
उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाने में आरटीआई एक मजबूत हथियार है। आम जनता के अधिकारों का हनन कोई न करने पाए, इसके तहत महाकुम्भ में भी आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करने की तैयारी की जा रही है। वीरेंद्र सिंह वत्स ने कहा कि यह पहला मौका होगा, जब महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को उनके अधिकारों की इतने वृहद स्तर पर जानकारी दी जाएगी। संगम की रेत पर पहली बार जनता को सूचना का अधिकार के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने जा रही है। यहां आए हुए लोग जानेंगे कि किस प्रकार से अपने अधिकारों का प्रयोग किया जाए। साथ ही, किसी भी तरह से होने वाले अन्याय के खिलाफ जनता के साथ सरकार मुस्तैदी से खड़ी है, इसकी भी उन्हें जानकारी दी जाएगी। यहां जनता को सूचना के अधिकार से जुड़े हर पहलू की जानकारी मिलेगी। महाकुम्भ नगर में जागरूकता के इस कार्यक्रम में सभी सूचना आयुक्त जनता के साथ मिलकर मंथन करेंगे। इसी के साथ आम लोगों की राय भी ली जाएगी। सूचना के अधिकार के और बेहतर इस्तेमाल के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस बारे में भी मुख्य सूचना आयुक्त के साथ सभी सूचना आयुक्त श्रद्धालुओं से मशविरा करेंगे।
महाकुम्भ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन बनने जा रहा है। इसमें देश और दुनिया ब्रांड यूपी का चमत्कार देखेगी। इसके लिए श्रद्धालुओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सूचना आयोग की तरफ से भी अभियान चलाया जाएगा। इसमें विभिन्न किताबों के माध्यम से भी लोगों की रुचि जगाई जाएगी। बड़े पैमाने पर लोगों को आरटीआई के तहत मोटिवेट किए जाने की तैयारी है। वीरेंद्र सिंह वत्स ने बताया कि इन किताबों में सूचना के अधिकार से संबंधित सामग्री होगी, जिसका उपयोग करके आम लोग भी सूचना का अधिकार प्राप्त कर सकेंगे।
नाबालिग को नग्न कर पीटा, पिलाया पेशाब, अपमानित मासूम ने दी जान
25 Dec, 2024 10:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्ती । यूपी के बस्ती जिले में कुछ छात्रों ने 17 साल के दलित नाबालिग के साथ बर्बरता की हदें पार कर दी। नाबालिग छात्र को घर से बर्थ-डे पार्टी में बुलाया था। जिसके बाद आरोपियों ने उसे वहां नग्न करके खूब मारापीटा की। उसका पेशाब पिलाते हुए वीडियो भी बनाया साथ ही साथ आरोपियों पर थूककर चटाने का भी आरोप है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इससे आहत पीड़ित नाबालिगा ने खुदकुशी कर ली। पीड़ित परिवार लड़के का शव लेकर थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया। गुस्साए परिजन शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी करते हुए कहा कि बस्ती के कप्तानगंज में छात्र को बर्थडे पार्टी में बुलाकर अमानवीय हरकत की। आहत किशोर ने सोमवार को फंदे से लटक कर जान दे दी। आरोप है कि पार्टी में मौजूद मनबढ़ों ने उसके कपड़े उतरवाकर किशोर को पीटा और पेशाब पिलाया। इसके साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया। किशोर ने जब उनसे वीडियो को डिलीट करने को कहा तो आरोपियों ने मनाकर दिया औऱ थूककर उसे चटाया। किशोर के मामा के अनुसार संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला इलाके का 10वीं में पढ़ने वाले छात्र कप्तानगंज क्षेत्र में ननिहाल में रह कर पढ़ाई करता था। 20 दिसंबर की रात उसे जन्मदिन पार्टी के बहाने गांव के कुछ युवकों ने बुलाया। वहां पर मनबढ़ों ने उसके कपड़े उतरवाकर उसकी पिटाई की, पेशाब पिलाया और वीडियो बना लिया। किसी तरह से वह बचकर घर पहुंचा। छात्र के मामा ने थाने में तहरीर दी। उसमें उन्होंने मारपीट, हिंसा के जरिए अपमानित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराएं लगाते हुए चार आरोपियों पर केस दर्ज दिया, जिसमें तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोर ने यूवकों द्वारा उसका आपत्तिजनक वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो आरोपियों ने उसे अपना थूक चटवाया। इन सबसे आहत होकर किशोर ने फंदा लगा लिया। छात्र का शव लेकर परिजन पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लेकिन पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी तो परिजनों ने शव एसपी दफ्तर लेकर चले गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामा ने तहरीर पर विनय कुमार, आकाश और सोनल निवासी कोइलपुरा, काजू प्रसाद निवासी कैली के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने कहा कि सोनल को छोड़कर तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस की लापरवाही की भी जांच कराई जाएगी।
अखिलेश का मोदी और योगी सरकार पर तंज, ‘डबल ब्लंडर’ सरकार
24 Dec, 2024 08:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार काफी सक्रिय तरीके से काम कर रही है। किसान मामले को सुलझाने की पूरी कोशिशें हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष अपना विरोध भी दर्ज करा रहा हैं। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र और योगी सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा डबल इंजन पर कटाक्ष करते हुए दोनों सरकार की नीतियों की ढोंग कहा हैं। अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर’ (दोहरी गलतियों वाली) की सरकार है। सपा प्रमुख अखिलेश ने वंदे भारत ट्रेन की उस खबर को साझा किया जिसमें बताया कि ट्रेन को गोवा जाना था लेकिन वहां कल्याण चली गई। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा डबल इंजन की सरकार नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है। भाजपा ने देश की गाड़ी को भी गलत पटरी पर डाल दिया है।
बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में दबरई पर किया धरना प्रदर्शन
24 Dec, 2024 07:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ताओं ने आज जनपद फिरोजाबाद के जिला मुख्यालय दबरई पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस धरने का नेतृत्व बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार वरुण ने किया। बसपा कर्ताओं का आरोप था कि अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की, जो उनकी जातिवादी मानसिकता को प्रदर्शित करती है। इस टिप्पणी के विरोध में पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसे अपनी आत्मसम्मान की लड़ाई बताया और कहा कि इस बयान से बहुजन समाज के लोगों को गहरी चोट पहुंची है।
धरने में उपस्थित मंडल अध्यक्ष हेमंत प्रताप ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर के बारे में जो टिप्पणी की, वह अस्वीकार्य है। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ता आक्रोशित नजर आए और उन्होंने जय भीम के नारे लगाए। इसके साथ ही, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।
धरने के दौरान दबरई क्षेत्र का माहौल गूंज उठा, और लोग बाबा साहब के जयकारों से सड़कों पर उतरे। यह प्रदर्शन गृहमंत्री की टिप्पणी के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी की कड़ी प्रतिक्रिया का प्रतीक बना।
बिहार के समस्तीपुर में महिला शिक्षिका की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली
24 Dec, 2024 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिलसिला: बिहार में समस्तीपुर के बेलगाम अपराधियों ने दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसा के संख्या-4 में एक महिला शिक्षिका को उसके घर में घुसकर गोली मार दी. जानकारी के अनुसार, करीब 5 से 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने इस इलाके के निवासी नरेश कुमार साह की बहू के सिर में गोली मार दी. मृतका शिक्षिका थी और महिला सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मनिका में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी.
इधर घटना के संबंध में मृतका के ससुर नरेश कुमार शाह ने कहा कि जब घर के लोग सो रहे थे. इसी बीच किसी ने घर के बाहर से आवाज लगाई. आवाज आने पर वह बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने बदमाशों के हाथ में हथियार देखा. इसके बाद वह अपने घर के अंदर भागे बेटे को जगाया. बेटे ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तब बदमाशों ने गोली चला दी.
परिवार में पहले भी हो चुकी हैं मौतें
वो गोली उनकी बहू को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा है कि भूमि विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसी परिवार में पहले भी दो लोगों की जान भूमि विवाद में जा चुकी है.
भूमि विवाद में महिला की हत्या
इधर, गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल और डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंची है. मृतका के ससुर ने यह भी कहा कि पूर्व की भूमि विवाद को लेकर उन्होंने थाने में मामला भी दर्ज कराया था. एक दिन पहले ही पुलिस ने अनुसंधान भी किया था. जमीनी विवाद को लेकर इसके पूर्व भी उनके परिवार में दो लोगों की हत्या हो चुकी है. इससे पहले बीते सोमवार को ही अपराधियों ने एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. भोजपुर में घटी इस घटना को भी अपराधियों ने घर में घुसकर ही अंजाम दिया था.
झारखंड में BJP का सदस्यता अभियान शुरू, बाबूलाल मरांडी ने खोरों गांव से की शुरुआत
24 Dec, 2024 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में BJP बहुमत हासिल करने और चुनाव जीतने में सफल नहीं हो पाई है। चुनाव के बाद अब BJP ने राज्य में व्यापक सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। झारखंड BJP के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह जिले के खोरों गांव में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। सदस्यता अभियान के तहत BJP के कार्यकर्ता लाखों लोगों को BJP से जोड़ने के लिए गांवों और प्रखंडों में हर घर का दौरा करेंगे।
60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
BJP के मुताबिक, झारखंड में 5,628 केंद्रों पर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है। BJP ने इस अभियान के तहत लगभग 60 लाख सदस्य बनाने का फैसला किया है। BJP के एक पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में BJP को 59 लाख से ज्यादा वोट हासिल हुए थे। पार्टी नेताओं के मुताबिक, पार्टी समर्थक और शुभचिंतक वेबसाइट लिंक या टोल-फ्री नंबर के जरिए ऑनलाइन भी पार्टी से जुड़ सकते हैं।
2024 में शुरू हुआ और 2025 में विस्तार होगा
BJP नेताओं ने जानकारी दी है कि व्यापक सदस्यता अभियान के बाद पार्टी 2 से 5 जनवरी 2025 तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाएगी। इसके बाद 1 से 10 फरवरी 2025 के बीच बूथ स्तर की समितियों का गठन किया जाएगा। इसके बाद 20 से 25 फरवरी 2025 तक मंडल समितियों और इसके बाद फरवरी के अंत तक जिला समितियों का गठन किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि BJP ने बीते 2 सितंबर 2024 को अपना राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान शुरू किया था। हालांकि, विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस अभियान में झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर जैसे कुछ राज्यों को शामिल नहीं किया गया था।