उत्तर प्रदेश
नालंदा में 5 साल के बच्चे की दर्दनाक हत्या, शव मिला पुआल के ढेर में
7 Jan, 2025 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहारशरीफ। नालंदा के बिहारशरीफ के नूरसराय थाना के डोईया गांव में सोमवार की सुबह 5 साल के बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में मृतक के पिता सोनू पासवान ने बताया कि रविवार की देर शाम से ही दीपांशु कुमार अपने घर के पास से गायब हो गया था। गायब होने के बाद स्वजन ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की। परिजनों ने शाम में ही किसी अनहोनी की आशंका जताई थी।
बच्चे की उंगलियां कटी पाई गईं
परिजनों ने घटना के पीछे हत्या की आशंका जताई है। क्योंकि बच्चे की उंगलियां कटी हुई है और पास में खून के धब्बे भी पाए गए हैं। गांव के ही कुछ दूरी पर टावर के पास पुआल की ढेर में दीपांशु के शव को ग्रामीणों ने देखा। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ संजय जयसवाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं, इस मामले में एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है।
फिलहाल एफएसएल और डाग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी भी घटनास्थल पर मुस्तैद दिखाई दिए।
बिहार में अगले दो दिन तक रहेगा शीतलहर का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
7 Jan, 2025 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी से प्रदेश में घने कोहरे छाए रहने के साथ शीत दिवस की स्थिति बीते चार दिनों से बनी हुई थी। सोमवार को मौसम में थोड़ा बदलाव होने से खिली धूप से लोगों को कनकनी से राहत मिली। हालांकि, आने वाले दो दिनों में फिर से शीतलहर से लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी।
बिहार के इन जिलों में शीतलहर का कहर
बिहार के पटना, बेगूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, खगड़िया, कटिहार में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है। गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। बच्चों को ठंड में अधिक निकलने से परहेज करने के लिए कहा गया है।
बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पटना सहित कई जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से सात डिग्री वृद्धि के साथ 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 27.1 डिग्री सेल्सियस के साथ पुपरी सीतामढ़ी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
वहीं, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
11.4 डिग्री सेल्सियस के साथ पटना का न्यूनतम तापमान व 7.7 डिग्री सेल्सियस के साथ छपरा प्रदेश में सबसे ठंडा शहर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में घना कोहरा सुबह के समय छाए रहेगा। घना कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
चार दिनों बाद फिर बढ़ेगी ठंड
चार दिनों के बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है।
सोमवार को प्रदेश के 33 जिलों में अत्यंत घना कोहरा छाए रहने के साथ शीतलहर का प्रभाव बना रहा। खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई में घना कोहरे का प्रभाव बना रहा।
सिवान में 8 दिनों से ठिुठरन भरी ठंड से लोगों को परेशानी
सिवान के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 8 दिनों से ठिुठरन भरी ठंड से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं, ठंड से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
ठिठुरन भरी ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
कनकनी बढ़ने से लोग अपने घरों में दुबके रहना उचित समझ रहे हैं। ठंड से बच्चे, महिला व बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही पशुपालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार में भूकंप के झटके किए महसूस; रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.36, दहशत में आए लोग
7 Jan, 2025 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बिहार में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। पटना सहित कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। ये झटके सुबह 6.38 बजे महसूस किए गए हैं।
इसका केंद्र नेपाल में था। नेपाल के कई इलाकों में भी तेज भूकंप के झटके महसूस हुए। जानकारी के मुताबिक, नेपाल का गोकर्णेश्वर, भूकंप का केंद्र था।
बिहार के इन जिलों में महसूस किए गए झटके
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेगूसराय, मुंगेर, शिवहर और सारण में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
असम में भी महसूस हुए झटके
असम में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। नेपाल में तो रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई गई। बता दें कि नेपाल भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है, जहां भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं, जिससे हिमालय का निर्माण होता है। नेपाल में अक्सर भूंकप के झटके महसूस किए जाते हैं।
मुजफ्फरपुर में भूकंप के 10-15 सेकंड तक झटके
मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में मंगलवार सुबह करीब 6:37 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके के बाद कड़ाके की ठंड में लोग घरों से बाहर निकल गए।
लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, हालांकि तब तक झटके खत्म हो गए। भूकंप को तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है। इसका केंद्र नेपाल के काठमांडु के पास गांकेश्वर बताया जा रहा है। भूकंप से अब तक किसी जान माल की क्षति की सूचना नहीं है। लोगों ने हिलाते पंखे का वीडियो मोबाइल में कैद किया है।
मंदिर के पास मिला गोमांस, हिंदूवादी संगठनों ने दिया धरना
7 Jan, 2025 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। इसमें देश विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसी बीच पुराने शहर की पीपल गांव चौकी के पीछे मंदिर के पास गो मांस फेंके जाने की घटना से यहां हंगामा मच गया। गो मांस की सूचना पर हिंदूवादी संगठन यहां पहुंच गए।
बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए कहा कि गोमांस के टुकड़े कैसे फेंके गए। पुलिस सफाई देती रही लेकिन हंगाम बढ़ता गया। हिंदु संगठन मंदिर के पास बैठकर धरना देने लगे। पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराते हुए पीपल गांव चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। डीसीपी ने कार्रवाई करने के बाद पूरे मामले की जांच के लिए एसीपी के नेतृत्व में टीम बना दी।
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपल गांव इलाके में सोमवार को एक मंदिर के पास गो मांस मिला। सड़क पर टुकड़ों में बंटे मांस को लेकर शिकायत की गई कि यह गो मांस है, इसकी जांच कराई जाए। पुलिस जांच में जुटी थी तभी हिंदुवादी संगठनों वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। गो मांस की सूचना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग होने लगी। चौकी पर हंगामे के बाद मंदिर के पास धरना शुरू हो गया। पुलिस अधिकारियों ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच शुरू करा दी है।
संभल के बाद फिरोजाबाद में मिला करीब 30 सालों से बंद एक पुराना मंदिर, प्रशासन ने खुलवाया
7 Jan, 2025 10:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद । संभल के बाद यूपी के कई शहरों में सालों से बंद मंदिर मिल रहे हैं। इनकी साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था करने के बाद पूजा-पाठ शुरू किया जा रहा है। फिरोजाबाद के मुस्लिम बहुल इलाके में भी करीब 30 सालों से बंद एक पुराना मंदिर मिला है, जिसका ताला प्रशासन ने खोला। हिंदूवादी संगठन बजरंग दल की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
फिरोजाबाद के शहीद चौक के सामने बेहद तंग गली में मुस्लिम बहुल इलाका है, जहां गली के कोने पर एक मंदिर में सालों से ताला पड़ा हुआ था। बजरंग दल को जब इसकी जानकारी मिली कि यह शिव मंदिर काफी समय से बंद है, तब भारी फोर्स की तैनाती के बाद जिला प्रशासन ने मंदिर का ताला खुलवाया। हालांकि इस मंदिर का ताला खुलने का विरोध किसी ने नहीं किया।
कई दशक पहले यहां हिंदू परिवार का घर था, उसमें ही गली के बाहर ये मंदिर था। वह परिवार गली को छोड़कर चला गया और मंदिर में ताला लगा हुआ है। मंदिर के अंदर की दीवारों पर धार्मिक शब्द लिखे हुए हैं और यहां खंडित मूर्तियां रखी हुई हैं। फिरोजाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण संवत 2020 (साल 1963) में हुआ था और लंबे समय से बंद पड़ा था। करीब 60 साल पुराना मंदिर है। मंदिर के खुलने से स्थानीय समुदाय को उनके धार्मिक अधिकार वापस मिले हैं। वहां का मुस्लिम समुदाय ने भी इस पहल का स्वागत किया। उनका कहना है कि मंदिर खोलने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और यहां कोई विवाद नहीं है।
महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले 11वीं के छात्र को बाल संप्रेक्षण ग्रह भेजा गया
7 Jan, 2025 09:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में आने वाले 40 करोड़ श्रद्धालुओं को टार्गेट पर लेकर बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले 11वीं के छात्र को आखिरकार हिरासत में लेकर स्पेशल टीम प्रयागराज ले आई। आरोपी नाबालिग छात्र से पुलिस की पूछताछ के बाद आईबी, एटीएस और एनआईए के अफसरों ने पूछताछ की।
5 घंटे तक पूछताछ के बाद छात्र को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट के द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह यानी बच्चा जेल भेजा गया। नाबालिग होने की वजह से जांच टीमों ने उसकी फोटो और वीडियो की अनुमति नहीं दी। बिहार से अरेस्ट कर प्रयागराज लाए गए छात्र से लंबी पूछताछ में बताया कि खुन्नस में उसने अपने दुश्मन बने नाबालिग छात्र को फंसाने के लिए यह सब किया था। दोनों एक ही स्कूल और क्लास में पढ़ते हैं। पूछताछ में बताया कि दोनों लंबे वक्त तक करीबी दोस्त रहे। कुछ विवाद हुआ। विवाद की वजह एक लड़की रही। विवाद बढ़ने पर दोनों अलग हो गए। कॉलेज में दोनों के बीच विवाद की कहानी आम है। आरोपी नाबालिग छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस प्रकार के मामले देखे और कालेज छात्र को फंसाने के लिए फर्जी आईडी पर धमकी जारी कर दी।
छात्र ने 31 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर नसर पठान नाम की आईडी से धमकी दी थी। पोस्ट में लिखा था- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट होगा, 1000 हिंदुओं को मारा जाएगा। उसी दिन विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट के स्क्रीनशॉट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए शेयर किया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।
महाकुंभ मेला से पहले लखनऊ-प्रयागराज स्टेट हाईवे की सड़क धंसी
7 Jan, 2025 08:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। महाकुंभ मेला से पहले लखनऊ-प्रयागराज स्टेट हाईवे की सड़क धंस गई। यह स्पॉट शहर के अंदर की दाखिल होने पर पड़ता है। अचानक सड़क धंसने के बाद हादसे की स्थिति बनी। लेकिन प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग करवा दी गई है। सोमवार सुबह अचानक हादसा तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 के सामने हुआ। सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा। इसमें करीब 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। उस दौरान लोग आ-जा रहे थे। मगर बड़ा हादसा टल गया।
सूचना पर पुलिस टीम ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई। इस दौरान करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आने जाने वाले वाहनों को सुरक्षित रास्ता से निकाला जा रहा है। करीब 10 किलोमीटर लंबे ब्रिज का जहां पर निर्माण हो रहा है, ठीक उसी के बगल में यह सड़क जमीन में धंस गई। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 जनवरी को इसी सड़क से होकर बगल में बन रहे स्टील ब्रिज का निरीक्षण करने के लिए गए थे।
ईको गाड़ी चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो को गोली लगी
6 Jan, 2025 05:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद, जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में मैनपुरी रोड स्थित गाँव कंथरी के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गये। घायल बदमाशों को पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह बदमाश दो दिन पहले एक ईको कार लूट कर फरार हो गए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और बदमाशों से मुठभेड़ कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपनी पहचान शकील और फहीम के रूप में बताई।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों से एक लूटी हुई ईको कार और दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं। फहीम पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
कोहरे के चलते बस ट्रैक्टर से टकराई, दर्जनों घायल
6 Jan, 2025 05:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में नेपाल से चंडीगढ़ जा रही एक निजी बस घने कोहरे के कारण आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि थाना खुटार अंतर्गत नेपाल से सवारियां भरकर चंडीगढ़ जा रही एक निजी बस जब आसाम रोड पर तिकुनिया के पास पहुंची, तभी कोहरे के कारण सामने चल रहे ट्रैक्टर से बस टकरा गई। हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की बस चालक विशाल (44) एवं एक महिला सीता (28) तथा उसका 3 वर्ष का बेटा सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे की सूचना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस तथा ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर: झारखंड में जल्द 450 रुपये में मिलेगा सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर
6 Jan, 2025 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में जल्द 450 रुपये में सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर मिल सकता है। रविवार को इस बारे में झारखंड के वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता राधाकृष्ण किशोर ने संकेत दिए। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक राज्य में उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर देने पर फैसला करेगा। वर्तमान में झारखंड के प्रमुख शहरों में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 860 रुपए है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने वादा किया था कि यदि वे सत्ता में आए तो सभी नागरिकों को रियायती दर पर गैस सिलेंडर मुहैया कराएंगे। पार्टी राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है।
मंत्री किशोर ने संवाददाताओं को बताया कि 450 रुपए में LPG सिलेंडर उपलब्ध कराने का आह्वान इंडिया ब्लॉक ने किया है। यह वादा एक राजनीतिक दल- कांग्रेस, जिससे मैं भी जुड़ा हूं, ने किया था। लेकिन अंतिम फैसला केवल गठबंधन द्वारा ही लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार केंद्र सरकार से बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपए वसूलने के लिए कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। यह बकाया राशि लंबे समय से लंबित है।
किशोर ने कहा, 'पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने 2021 में एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें केंद्र से बकाया राशि का भुगतान करने का आग्रह किया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन आज तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।' इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लॉन्च किए गए 'अबुआ पोर्टल' मोबाइल एप के बारे में बताया, जिसके जरिए राज्य बजट 2025-26 के लिए जनता के सुझाव मांगे जा रहे हैं। सुझाव देने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। हालांकि, एप लॉन्च के पहले ही दिन 23 सुझाव प्राप्त हुए। पिछले वर्ष, 721 सुझाव प्राप्त हुए थे, और 27 को अंतिम बजट में शामिल किया गया था।
कांग्रेस नेता किशोर ने कहा कि ये प्रयास राज्य सरकार की केंद्र से बकाया राशि हासिल करने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं और उम्मीद जताई कि समय पर निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार आगामी बजट के लिए विभिन्न विशेषज्ञों से राय लेने के लिए 16 जनवरी से दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित करेगी।
चक्रधरपुर-चाईबासा मार्ग पर सवारी गाड़ी का एक्सीडेंट, दर्जनों लोग घायल
6 Jan, 2025 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बोडदा पुल की रेलिंग में एक सवारी गाड़ी टकरा गई। इससे गाड़ी के ऊपर बैठा युवक पुलिया के नीचे गिर पड़ा। इस कारण उक्त युवक की स्थिति गंभीर है। इस सड़क दुर्घटना से वाहन में सवार दर्जनों लोग घायल हैं। सभी घायलों का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी लोग सवारी गाड़ी पर सवार होकर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जहां से ट्रेन पकड़कर मजदूरी करने के लिए गुजरात जाने की योजना थी, लेकिन बोडदा पुल पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों का पैर टूट गया है।
तेज रफ्तार में थी गाड़ी
बताया जाता है कि चक्रधरपुर के चांदमारी निवासी प्रेम राम वाहन चला रहा था। चालक ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण कंट्रोल से बाहर हो गई। दुर्घटना से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन चालक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल करते हुए आगे के कार्रवाई में जुट गई।
पटना के आलमगंज में मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
6 Jan, 2025 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना में भी अब खुदाई के दौरान एक सालों पुराना शिव मंदिर मिला है. यह खूबसूरत भव्य मंदिर जमीन के नीचे था, जो कि सालों से कचरे का ढेर से ढक चुका था. जमीन किसी मठ के नाम पर छोड़ी गई थी. मंदिर के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये 15वीं शताब्दी का हो सकता है जो कि लगभग 500 साल पुराना मंदिर का अवशेष है. यह मंदिरनुमा आकृति है, जिसमें एक शिवलिंग और दो पदचिह्न पाए गए हैं. आश्चर्य की बात यह है कि स्थानीय लोगों ने अधिकारी के आने से पहले ही इस स्थल की खुदाई की और साफ-सफाई करने के बाद यहां पूजा-पाठ शुरू कर दिया.
खास धातु से बना है मंदिर
यह मंदिर आलमगंज थाना क्षेत्र के नारायण बाबू की गली के पास खुदाई के दौरान मिला. रविवार दोपहर को वहां की जमीन अचानक से धंसने लगी. लोगों ने जब वहां सफाई की तो उन्हें पुराने मंदिर का ऊपरी हिस्सा दिखाई दिया. जमीन की और खुदाई करने पर करीब पांच फुट ऊंचा मंदिर निकला. इस मंदिर के अंदर काले पत्थर का एक चमकदार शिवलिंग भी स्थापित था. मंदिर के स्तंभों पर सुंदर नक्काशी भी देखी गई.
मंदिर के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मंदिर किसी खास धातु का है. इससे लगातार पानी निकल रहा है. कितना भी कपड़े से पोछों वह रिसता ही रहता है. चिकने काले पत्थर का मंदिर है. उसी मंदिर में शिवलिंग और पदचिह्न हैं. जैसे ही लोगों ने मंदिर को देखा जयकारे लगाने लगे. स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़कर मिट्टी निकालने का काम किया. लोगों ने कहा कि मंदिर कितना साल पुराना होगा यह हमें नहीं पता लेकिन इसकी बनावट बता रही है कि ये प्राचीन शिव मंदिर है. पहले यहां पर कचरा फेंका जाता था.
पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी
जमीन के भीतर मिली मंदिरनुमा आकृति में शिवलिंग और दो पदचिह्नों की खोज से इस स्थल का ऐतिहासिक महत्व बढ़ गया है. हालांकि, इस मंदिर के अवशेषों के पुरातन होने या इसके सही समय की पहचान के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. यह मंदिर कितने साल पुराना है, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है. मगर, यह जगह अब एक धार्मिक स्थल बन चुकी है और यहां पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी है. लोगों ने आपसी सहयोग से मंदिर की सफाई और जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस प्राचीन मंदिर को फिर से अपने पुराने स्वरूप में लाएंगे.
पटना में प्रशांत किशोर गिरफ्तार, वैनिटी वैन को DTO ने जब्त किया
6 Jan, 2025 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना में पिछले 4 दिनों से अनशन पर बैठे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश होने के बाद उन्हें जमानत मिल गई है. इसके साथ ही उनकी चर्चित वैनिटी वैन को भी DTO ने जब्त किया. प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद वैनिटी वैन को परिवहन विभाग के अधिकारी ले कर गए. पूरे अनशन के दौरान प्रशांत किशोर की ये वैनिटी वैन खूब चर्चा में थी.
हालांकि से किस कारण से जब्त किया गया है, इस बारे में पुलिस या फिर DTO किसी के भी तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके प्रदर्शन से ज्यादा उनकी वैनिटी वैन के काफी चर्च थे. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके प्रदर्शन से ज्यादा उनकी वैनिटी वैन के काफी चर्चे थे. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. इस वैनिटी वैन में बेड, गद्देदार सोफा, एसी, पंखा और अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस वैनिटी वैन में आधुनिक वॉशरूम भी है.
वैनिटी वैन के सवाल पर भड़के पीके
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार ने प्रशांत किशोर से वैनिटी वैन के बारे में सवाल पूछा तो, इस प्रशांत किशोर आग बबूला हो गए. इसके साथ ही वे मीडिया पर ही सवाल खड़े करने लगे. उन्होंने कहा कि जिसको वैनिटी वैन देखनी हो वो जाकर देख आए. इसके पहले वे बाकी सवालों का नॉर्मल जवाब दे रहे थे. लेकिन जैसे ही वैनिटी वैन का सवाल आया तो वे भड़क गए थे.
तेजस्वी ने साधा था निशाना
प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन न सिर्फ आम लोगों में चर्चा का विषय थी, बल्कि नेताओं ने भी इस पर सवाल खड़े किए थे. तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि वैनिटी वैन में तो एक्टर-एक्ट्रेस बैठते हैं. प्रशांत किशोर का कौन प्रोड्यूसर है? यह सब को पता है.
झारखंड में NIA की छापेमारी में माओवादी संगठन से जुड़े दस्तावेज और नकदी बरामद
6 Jan, 2025 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंहभूम: सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने नक्सलवाद से जुड़े एक मामले में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई नक्सल संगठन भाकपा (माओवादी) से जुड़े मामलों में की गई. जिसमें कई स्थानों पर आपत्तिजनक सामग्री और धन की बरामदगी की गई है. रविवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि NIA ने शनिवार को नौ स्थानों पर छापेमारी की है जिसमे नकदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ समेत मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड जैसी वस्तुएं बरामद की गई हैं.
छापेमारी में बरामद सामग्रियां
NIA द्वारा किए गए इस ऑपरेशन में 10,50,000 रुपये की नकदी, एक वॉकी-टॉकी, एक सैमसंग टैबलेट, एक पावर बैंक, एक रेडियो सेट, एक लेवी वसूली रसीद और जिलेटिन की छड़े बरामद की गईं. इन सामग्रियों को झारखंड के हुसिपी और राजभासा गांवों के बीच स्थित जंगलों में छिपाकर रखा गया था, और ये सभी वस्तुएं आरोपी राजेश देवगम के खुलासे के बाद बरामद की गईं. इन सामग्रियों में कुछ चीजें CPI (माओवादी) के सदस्य मिसिर बेसरा से जुड़ी हुई थीं, जिनके पास से कुछ व्यक्तिगत सामान जैसे ‘नेक बैंड’, टाइटन चश्मा और अन्य वस्तुएं मिलीं.
NIA जांच की शुरुआत
मामला मार्च 2024 में झारखंड के चाईबासा जिले के टोंटो पुलिस थाने में दर्ज हुआ था. इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जो माओवादी गतिविधियों में शामिल थे. बाद में जुलाई में NIA ने मामले की जांच शुरू की और सख्त कार्रवाई की योजना बनाई. NIA का मानना है कि इन सामग्रियों का उपयोग माओवादी संगठन द्वारा वित्तीय लेन-देन और अवैध कार्यों में किया जा रहा था.
माओवादी नेटवर्क को समाप्त करने की योजना
इस छापेमारी से यह स्पष्ट है कि NIA नक्सलवाद और आतंकवाद से जुड़े मामलों में कठोर कार्रवाई कर रही है और इन अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है. NIA ने अपने अभियान में यह संदेश दिया है कि माओवादी नेटवर्क को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए वह किसी भी हद तक जाएगी. इसके साथ ही यह कार्रवाई यह भी दर्शाती है कि सुरक्षा एजेंसियां अब अधिक चौकस और तैयार हैं, ताकि नक्सलवादी गतिविधियों को पहले से ही रोका जा सके.
झारखंड की झांकी होगी खास, गणतंत्र दिवस पर रतन टाटा को श्रद्धांजलि
6 Jan, 2025 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गणतंत्र दिवस 2025 को खास बनाने के लिए झारखंड सरकार ने विशेष तैयारी की है. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में झारखंड समेत 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां का चयन हुआ है. देश की दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देशवासियों को इस बार झारखंड की अनूठी संस्कृति, झारखंड के पारंपरिक नृत्य के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में नारी शक्ति के बढ़ते कदम वाली झांकी झारखंड राज्य के तरफ से देखने को मिलेगी.
झांकी में रतन टाटा को दी जाएगी श्रद्धांजलि
इसी के साथ ही झारखंड की झांकी में देश और दुनिया के बड़े उद्योगपतियों में शुमार रतन टाटा को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से झांकियों का प्रारूप मांगा था. विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद केवल 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकी का दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रदर्शन के लिए चयन हुआ है, जिसमें झारखंड भी शामिल है.
संस्कृति और नारी शक्ति की झलक
गणतंत्र दिवस परेड 2025 में प्रदर्शित होने वाली झारखंड की झांकी के प्रारूप को काफी सराहा गया है. नई दिल्ली में जनवरी 2025 तक सभी चयनित राज्यों की झांकियों को तैयार कर लेना है और 23 जनवरी 2025 को रिहर्सल भी किया जाना है. लगातार तीसरी बार कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी देखने को मिलेगी. इस बार की झांकी में ढाणी संस्कृति को झारखंड की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा. यहां की पारंपरिक नृत्य शिक्षा में नारी शक्ति के बढ़ते कदम की झलक भी झांकी में नजर आएगी.
राज्य सरकार की तैयारियां पूरी
इस झांकी को तैयार करने की तारीख 19 जनवरी रखी गई है. झारखंड की झांकी को लेकर राज्य सरकार ने अपनी तैयारी कर ली है. लगातार तीसरी बार गणतंत्र दिवस परेड में झारखंड की झांकी का चयन होने से प्रदेश के लोग काफी खुश हो गए हैं. अब वह लोग बस अपने राज्य की झांकी को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं.