उत्तर प्रदेश
लेंटर गिरने से 3 वर्षीय मासूम की मौत
6 Jan, 2025 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथरस । नगला मलू में लेंटर गिरने से नीचे दबकर 3 वर्षीय मासूम बच्ची दीक्षा पुत्री मानवेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन फानन में गंभीर रूप से घायल 3 वर्षीय मासूम बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
झूठी लूट की सूचना देने वाला फाइनेंस कर्मी पकड़ा
6 Jan, 2025 10:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़। थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़-पलवल हाईवे पर एक फाइनेंस कर्मी ने शराब के नशे में कार और मोबाइल लूटे जाने की झूठी सूचना पुलिस को दे दी। लूट की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया और पुलिस फाइनेंस कर्मी को थाने ले आई और पूछताछ शुरू कर दी। पता चला कि गोंडा निवासी सौरभ पुत्र संतोष की कार उसके जीजा मथुरा के थाना सुरीर के गांव सिकंदरपुर निवासी विक्रम ले गए थे। वह कार से अपने रिश्तेदार की पत्नी का हाल जानने जीवन ज्योति अस्पताल गए थे। इसी दौरान अग्रसेन चौराहे पर फाइनेंस कर्मी मिल गए। कार की एक दो किस्तें जमा नहीं होने पर कार में सवार महिलाएं बीच रास्ते में उतार दीं और जबरन कार ले गए। कार स्वामी से कहा कि कार को मडराक के यार्ड में खड़ा करा दिया जाएगा। बौनेर तिराहे पर उसी कार में फाइनेंस कर्मियों ने शराब पी। इस बीच कार स्वामी फाइनेंस कर्मियों की तलाश करते हुए बौनेर पहुंचे। कार स्वामी को देख कर फाइनेंस कर्मी हड़बड़ा कर भागने लगे। स्वामी कार ले गए। इन्हीं में से एक फाइनेंस कर्मी ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी। इस पर पुलिस ने कार को लोधा में रोक लिया। लूट की झूठी सूचना देने वाले फाइनेंस कर्मी थाना बन्ना देवी क्षेत्र के युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
धोखाधड़ी और जालसाजी में फंसे पति-पत्नी
6 Jan, 2025 09:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़ । थाना गोंडा के गांव पीपली खुर्द निवासी एक व्यक्ति ने गांव निवासी एक फौजी और उसकी पत्नी पर जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि पति-पत्नी ने दानपत्र की गई जमीन जालसाजी से उसे बेच दी है। पीपली खुर्द गांव निवासी ज्ञान सिंह के अनुसार फौजी रोहिताश से छह बीघा जमीन का बैनामा 18 अगस्त 2021 को कराया था। तभी से वह खेतों को जोत-बो रहा है। बाद में पता चला कि जिस जमीन का बैनामा उन्होंने कराया है उसे रोहिताश अपनी पत्नी के नाम 11 फरवरी 2020 को दानपत्र कर चुका है। फौजी के पास उनका डेबिट कार्ड है, इससे फौजी ढाई लाख रुपये निकाल चुका है। उन्होंने पति-पत्नी पर षड़यंत्र कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। कहा कि तीन नवंबर को वह अपने खेत में बुवाई करने पहुंचे तो आरोपी ने दंपती ने गाली-गलौज करते हुए पीटा।
यूपी-बिहार में ठंड से 10 लोगों की मौत
6 Jan, 2025 08:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर तेज हो रहा है। पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में ठंड से 8 लोग और बिहार में 2 लोगों ने जान गंवाई।
देश के 14 राज्यों में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा देखने को मिल रहा है। विजिबिलिटी घटने के कारण दिल्ली में रविवार को 160 फ्लाइट लेट हुईं। 7 कैंसिल भी हुईं। वहीं, 60 से ज्यादा ट्रेनें भी निर्धारित समय पर नहीं पहुंचीं। दिल्ली में 3 दिनों में कुल 900 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।
राजस्थान और मप्र में ठंड से फिलहाल राहत है। राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, मप्र में 2 दिन बाद सर्दी बढऩे की संभावना है। कई जिलों में तापमान 2 से 3 डिग्री गिर सकता है। मौसम विभाग ने कश्मीर और चिनाब घाटी में भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के भी 7 जिलों में भारी बर्फबारी के आसार हैं।
मुस्लिम बनकर दी महाकुंभ में एक हजार हिदुओं को उड़ाने की धमकी
5 Jan, 2025 07:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी पुलिस ने शनिवार को उसे बिहार के पूर्णिया से दबोचा। आरोपी 11वीं का छात्र है। उसने नसर पठान नाम की आईडी बनाकर महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी दी थी। पूछताछ में आरोपी छात्र ने बताया कि उसने दोस्त को फंसाने के लिए ऐसा किया।
आरोपी छात्र हिंदू है उसने बताया कि उसका कुछ दिन पहले दोस्त से झगड़ा हो गया। उसे फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और धमकी भरा पोस्ट शेयर कर दिया। यूपी पुलिस की टीम उसे प्रयागराज लेकर आ गई है। एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी छात्र ने बताया कि 31 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर उसने नसर पठान नाम की आईडी बनाकर उससे धमकी दी थी। धमकी में लिखा था- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। एक हजार हिंदुओं को मारेंगे। उसी दिन विपिन गौर नाम युवक ने पोस्ट के स्क्रीनशॉट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए शेयर किया। इसके बाद यूपी पुलिस सक्रिय हो गई थी।
लखनऊ के यूपी-112 मुख्यालय के ऑपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन ने पुलिस महानिदेशक अभिसूचना (लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था (लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा (लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस (लखनऊ) और एसएसपी कुंभ को पत्र भेजा और जांच करने को कहा।
महाकुंभ मेला कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गईं। सर्विलांस, आईपी एड्रेस ट्रेस करने पर पता चला कि जिस नंबर से यह आईडी बनाई गई है। वह बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज का है। फिर टीमें बिहार पहुंचीं। बिहार पुलिस की मदद से आरोपी छात्र को पकड़ लिया है।
ऑटोरिक्शा चालक की मौत मामले में, तीन लोग गिरफ्तार
5 Jan, 2025 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंहभूम । झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के सोनारिया इलाके में ऑटोरिक्शा चालक की हत्या में कथित तौर पर शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय व्यक्ति की पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान एकत्र साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की एक टीम ने दो आरोपियों को डोबो पुल के पास से गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य को एक मंदिर के पास से पकड़ा गया। कौशल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बिना पंजीकरण वाला दोपहिया वाहन बरामद किया है।
झोला छाप डॉक्टर दुष्कर्म नहीं कर पाया तो महिला का चाकू से पेट फाड़ डाला
5 Jan, 2025 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्णिया। दुष्कर्म में असफल एक झोला छाप डॉक्टर ने महिला का चाकू से पेट फाड़ डाला। जिससे उसकी आंत बाहर निकल आई। परिजनों ने उसे पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना केनगर के काझा नहर के समीप की बताई जा रहा। केनगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपी का महिला के घर आना-जाना था। मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है।
महिला के पिता ने बताया कि आरोपी गांव में ही झोलाछाप डॉक्टर के रूप में काम करता है। गुरुवार संध्या उनकी लड़की काझा बाजार शाक-सब्जी खरीदने आई थी। बाजार में आरोपी उसे मिला और बाइक पर घर छोड़ने की बात कह उसे साथ लेकर चल पड़ा। काझा नहर के समीप जब वह पहुंचा तो वह घर की ओर नहीं जाकर उत्तर दिशा में एक खेत की ओर मुड़ गया। महिला ने ऐसा करने से मना भी किया, परन्तु वह नहीं माना। खेत ले जाकर उसने दुष्कर्म की नीयत से महिला को जमीन पर पटक दिया।
महिला ने उसका जमकर विरोध किया। दुष्कर्म में असफल होने पर चाकू निकाल आरोपी ने महिला का पेट फाड़ दिया, जिससे उसकी आंत बाहर निकल आई। आरोपी ने महिला का गला काटने की भी कोशिश की, लेकिन महिला ने हाथों से चाकू की वार को रोक लिया। जिससे उसका हाथ भी घायल हो गया। शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी वहां से भाग गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पहले तो महिला को जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां से उसे भागलपुर रेफर किया गया। भागलपुर से महिला को पटना रेफर किया गया। आखिरकार पूर्णिया के एक प्राइवेट सर्जन के अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
5 Jan, 2025 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए यह पांचों बिहार के गिरोह के लिए हैंडलर का काम करते थे। गांव के लोगों का खाता खुलवाने के नाम पर आधार कार्ड ले लेते थे।
इसके बाद उन अकाउंट और आधार कार्ड के जरिए खोले गए खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर करवाते थे। आधार कार्ड, खाते की डिटेल मुहैया कराने पर गैंग के लीडर से मोटी रकम हासिल करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 32 नए एटीएम, 41 पासबुक, 23 चेकबुक, 7 पैन कार्ड, 4 कोटक महिन्द्रा बैंक का भरा हुआ फार्म व 20 कूटरचित आधार कार्ड बरामद किए हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह गांव के लोगों को बैंक खता खुलवाने के बदले पैसे देने का लालच देकर उनसे आधार कार्ड ले लेते थे। उनमें कूटरचना कर फर्जी आधार कार्ड बनाकर कई बैंकों में खाता खुलवाते थे। उन खातों को बिहार में साइबर ठगी करने वाले गिरोह को महंगे दाम में बेचा करते थे। पकड़े गए आरोपियों में आलोक राज कुर्मी पुत्र महेन्द्र प्रसाद, सुखवेन्द्र कुमार पुत्र बनारस प्रसाद कुर्मी, निखिल शुक्ला पुत्र दुर्गा प्रसाद, संदीप कुमार सरोज पुत्र लाल बहादुर सरोज, मो मुकीम सलमान पुत्र मो मोईन शामिल हैं। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यूपी में पर्यटन के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी आया बूम
5 Jan, 2025 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पर्यटन के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर भी बूम पर है। हॉस्पिटैलिटी और इससे जुड़े सेक्टर्स में लगातार रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के नाते स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश सर्वाधिक लाभान्वित राज्य है। ग्लोबल हायरिंग इनडीड की एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की रिक्तियों में 50 फीसद की वृद्धि देखी गई। अगले कुछ वर्षों तक इसमें 24 फीसद तक की और वृद्धि संभव है। इसका स्वाभाविक लाभ अयोध्या, वाराणसी, ब्रज और जेवर आदि और इनके आसपास के शहरों को मिलेगा। मसलन, राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद से ही अयोध्या हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का पसंदीदा स्थल बन कर उभरा है। कई नामचीन ब्रांड वहां होटल बनाने को लालायित हैं। ताज सहित दो दर्जन से अधिक होटलों के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है। स्थानीय होटल भी अपनी क्षमता के अनुसार अपनी प्रॉपर्टी के विस्तार और बेहतरी में लगे हैं। अयोध्या तो इसका उदाहरण मात्र है। पर्यटकों की पसंद की अन्य जगहों पर भी कमोबेश यही स्थित है। एशिया का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी तेजी से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के पसंदीदा स्थल के रूप में उभरा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा तो पर्यटन को स्थानीय लोगों से जोड़कर इसे जन उद्योग बनाने की है। इसीलिए वह प्रयागराज के महाकुंभ और मकर संक्रांति से लेकर करीब महीने भर तक गोरखनाथ मंदिर परिसर में चलने वाले खिचड़ी मेले तथा ऐसे ही अन्य अवसरों के लिए कह चुके हैं कि स्थानीय लोग पर्यटकों, श्रद्धालुओं की सेवा सत्कार से इसे ब्रांड बनाएं। सरकार अपनी ओर से इस बाबत जो संभव है, वह कर रही है। प्रदेश में हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म के सेक्टर में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए योगी सरकार अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी सहित प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में होटल्स के निर्माण में कुछ और छूट देने की भी सोच रही है। जगह के मानकों को लेकर कुछ छूट दी भी गई है। होम स्टे को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
महाकुम्भ में सुरक्षा बढ़ी, पुलिस सतर्क, चार विदेशियों से पूछताछ
5 Jan, 2025 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुम्भनगर । महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में महाकुम्भ पुलिस ने चार विदेशी नागरिकों से भी पूछताछ की है। रूस, जर्मनी और बेलारूस के रहने वाले इन चारों नागरिकों के सभी जरूरी कागजात जांचे गए। जिसके बाद तीन विदेशियों के सभी कागज पूरे होने पर उन्हें छोड़ दिया गया और एक को वीजा डेट समाप्त हो जाने के कारण वापस भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षित महाकुम्भ को लेकर अफसरों को सभी जरूरी इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से यहां सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद किया गया है। महाकुम्भनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। महाकुम्भ पुलिस 24 घंटे सतर्क है। स्थानीय के साथ साथ विदेशी नागरिकों पर भी पैनी नजर रख रही जा रही है। महाकुम्भनगर की पुलिस कई स्तरों पर जांच कर रही है। यहां मेले में एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा चाक चौबंद की जा रही है। इसी क्रम में संदिग्ध पाए जाने पर चार विदेशियों से भी पूछताछ की गई। इनमें एक रूसी नागरिक, एक जर्मनी निवासी के साथ ही बेलारूस के दो नागरिकों को संदिग्ध पाया गया। इन सभी के जरूरी दस्तावेज जांचे गए, जिनमें बेलारूस और जर्मनी के नागरिकों के सभी प्रमुख कागजात दुरुस्त पाए गए। इसके बाद तीनों को छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि चौथे व्यक्ति रूस के मास्को निवासी आंद्रे के पास से वीजा और पासपोर्ट मिला। जिसमें डेट समाप्त होने के कारण उसे वापस रूस भेज दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मेला क्षेत्र के एक एक कोने पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
डिप्रेशन की शिकार महिला ने फांसी लगाकर दी जान, वीडियो बनाकर बहन को भेजा
5 Jan, 2025 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र में डिप्रेशन की शिकार महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फांसी लगाने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा था, जिसमें उसने कहा था कि अपने जीजू को मत फंसाना।बहन दीपा को भेजे गए वीडियो में महिला कह रही है कि अगर कुछ होता है तो अपने जीजू या किसी पर कोई केस नहीं करना। यह मेरी आखिरी इच्छा है। बच्चे को अपने पास रखना। अपने जीजू को कहना कि बच्चे का ध्यान रखें। तुम्हारे जीजू को मुझसे जरा सा भी प्यार होगा, तो वो इसका ध्यान रखेंगे। इसके लिए वह स्टैंड लेंगे। मुझसे अब नहीं हो पा रहा है। मैंने बहुत मेहनत की। दुनिया से बहुत लड़ी। आगे दामिनी कहती है कि मुझे माफ कर दो। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मैं बहुत थक गई हूं। अब बर्दाश्त नहीं होता। यह तो एक मामला है, बिहार में 2024 में बिहार में 85 लोगों ने आत्महत्या की, इसमें 18 से 40 साल की उम्र के 52 युवक थे। सिर्फ दिसंबर 2024 में 13 लोगों ने आत्महत्या की थी।
श्रद्धालुओं को गौरव की अनुभूति दे रही महाकुम्भ की सजावट
5 Jan, 2025 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुम्भ नगर । संगम नगरी प्रयागराज में सनातन धर्म के सबसे बड़े समागम महाकुम्भ 2025 को भव्य बनाने के लिए राज्य की योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। देश और दुनिया से करोड़ों श्रद्धालुओं का यहां पहंचना शुरू हो गया है और जो चीज उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित और गौरव की अनुभूति प्रदान कर रही है वो है यहां सी सजावट। महाकुम्भ के लिए पूरे प्रयागराज को विभिन्न माध्यमों से सजाया गया है। विभिन्न भाषाओं में साइनेजेस लगाए गए हैं, जबकि थीमैटिक लाइटिंग, फसाड लाइटिंग, स्तंभ, थीमैटिक इस्टॉलेशन समेत कलाकृतियों और म्यूरल पेंटिंग्स से शहर की सजावट की जा रही है। महाकुम्भ के दौरान त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे श्रद्धालुओं को यह सजावट एक यादगार अनुभव प्रदान कर रही है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे प्रयागराज में बड़ी संख्या में साइनेजेस लगाए गए हैं, जो विभिन्न भाषाओं में हैं। इनमें सिटी एरिया में 610 तो मेला एरिया में 800 साइनेजेस लगाए जा रहे हैं। सिटी एरिया में साइनेज लगाने का काम पूरा हो चुका है, जबकि मेला एरिया में भी 90 प्रतिशत से ज्यादा साइनेज लगाए जा चुके हैं और तेजी से साइनेजेस लगाने का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। यह साइनेजेस पीडब्ल्यूडी की ओर से लगाए जा रहे हैं। इनके माध्यम से समस्त भाषायी पर्यटक और श्रद्धालु अपने नियत स्थान पर पहुंचने में सक्षम हो रहे हैं।
इसी तरह, शहर को सजाने के लिए विभिन्न कार्य पूरे हो रहे हैं। इसमें नगर निगम द्वारा थीमैटिक लाइटिंग के कार्य को पूरी गति से अंजाम दिया जा रहा है। पूरे शहर में कुल 3540 थीमैटिक लाइटिंग के पोल्स में से 95 प्रतिशत को लगा दिया गया है। बाकी कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसकी चमक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। वहीं, पर्यटन विभाग द्वारा सभी 8 लोकेशंस पर फसाड लाइटिंग का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इस फसाड लाइटिंग से धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों की आभा दोगुनी हो गई है। सीएंडडीएस द्वारा 84 स्थलों पर स्तंभ लगाए जा रहे हैं, जो 90 प्रतिशत से ज्यादा लग भी चुके हैं। यह स्तंभ सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत कर रहे हैं। वहीं विभाग द्वारा सभी चार स्थलों पर थीमैटिक इंस्टॉलेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।
मेला क्षेत्र को अद्भुत छवि देने के लिए प्रयासरत प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से भी विभिन्न सौंदर्यीकरण के कार्य कराए गए हैं। इसमें 15 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा एरिया में कलाकृतियां लगाई गई हैं। कलाकृतियों के साथ-साथ म्यूरल पेंटिंग की जिम्मेदारी भी मेला प्राधिकरण की है, जिसे प्राधिकरण सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है। पूरे मेला क्षेत्र समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर कुल 0.33 लाख स्क्वायर फीट में म्यूरल पेंटिंग का कार्य समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। इससे पूरे मेला क्षेत्र की आभा अलग ही दिखाई दे रही है, जो श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बना रही है।
हथियार के बल पर किशोरी से रेप की कोशिश
5 Jan, 2025 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बांका में एक किशोरी के साथ हथियार के बल पर बलात्कार करने की कोशिश का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत करने पर किशोरी के परिजनों के साथ मारपीट भी की गई और उसके बार आरोपी फरार हो गया।
जानकारी अनुसार टाउन थाना क्षेत्र में शराब के नशे में युवक ने हथियार दिखाते हुए किशोरी के साथ रेप का प्रयास किया। उक्त किशोरी शौच करने बहियार की ओर गई थी। इसी बीच नशे की हालत में वहां मौजूद आरोपी मंगनी लाल ने हथियार के बल पर किशोरी से दुष्कर्म करने की कोशिश की। किशोरी ने किसी तरह खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और भाग कर अपने घर पहुंची। मामले की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच के साथ ही कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं दूसरी तरफ शिकायत किए जाने के बाद आरोपी की तरफ से किशोरी के परिजनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी मंगनी लाल को पकड़ने दबिश दी, लेकिन वह घर छोड़कर फरार हो गया।
रेल ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी से महिला के कटने से दर्दनक मौत
5 Jan, 2025 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर | जिले के पीरपैंती रेलवे स्टेशन दो नंबर प्लेटफॉर्म पर आज शनिवार को रेल ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी के चपेट में आने से चंदा देवी, उम्र 35 साल कट गई ! जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनक मौत हो गई ! मृतका कटिहार जिला के बरारी थाना के ढकना टोला की थी।
मृतका के साथ मृतका की मां राधा देवी थी। ये दोनो मां- बेटी मिर्जाचौकी से पीरपैंती आ रही थी। यह लोग रेल ट्रैक पार कर रही थी, हांलाकि मालगाड़ी को देख मां राधा देवी रूक गई, जबकी बेटी चंदा देवी आगे बढ़ गई ,जिससे कि यह घटना घट गई !
आरपीएफ के एसआई भावेश कुमार से आज शनीवार की देर शाम पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, मृतका के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम ना करने का अनुरोध किया।
घटना के बाद मृतका की मां का रो- रो कर बुरा हाल है। परिजनों में कोहराम मच गया है। -- अतीश दीपंकर/ ईएमएस •
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सेवा में लगेंगी परिवहन निगम की 40 इलेक्ट्रिक बसें
5 Jan, 2025 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकु्म्भ नगर । महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को परिवहन सेवा सुलभ कराने के लिए योगी सरकार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने जा रही है। महाकुम्भ से पहले प्रयागराज में 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा, जबकि 29 जनवरी को मौनी अवास्या के प्रमुख स्नान पर्व तक 30 और बसों को लखनऊ मुख्यालय से प्रयागराज भेज दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसें विभिन्न रूटों पर श्रद्धालुओं को परिवहन सेवा उपलब्ध कराएंगी और उनके सफर को आसान बनाएंगी। उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ में करोड़ों लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक बसें परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के जीएम प्राविधिक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि महाकुम्भ मेला के प्रारंभ होने से पूर्व 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रयागराज में शुरू हो जाएगा। वहीं, मौनी अमावस्या पर्व के पूर्व लगभग 30 से 40 बसें प्रयागराज पहुंच जाएंगी। इन बसों की सप्लाई स्विच मोबिलिटी द्वारा की जा रही है। बसों की लंबाई 12 मीटर है तथा एक चार्जिंग में यह लगभग 200 किलोमीटर से अधिक संचालित की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि नई इलेक्ट्रिक बसें जो परिवहन निगम को प्राप्त हो रही हैं उनको सीधे प्रयागराज क्षेत्र ही भेजा जा रहा है। पूर्व में इनका प्री डिलीवी इंस्पेक्शन कानपुर में किया जाता था, लेकिन महाकुम्भ मेले के दृष्टिगत इन बसों का प्रयागराज क्षेत्र में ही प्रयाग डिपो के अंतर्गत चेकिंग की जाएगी तथा रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत इनको वहीं पर संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज द्वारा मार्गाे को चिन्हित कर लिया गया है, जिन पर इनका संचालन कराया जाएगा।
प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए शहर और बाहर दोनों का रूट प्लान तैयार है। उन्होंने बताया कि नेहरू पार्क, बेला कछार और अंदावा समेत प्रयागराज में बसों की चार्जिंग की 4 जगह व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। मेला प्रशासन और पुलिस के द्वारा इनके रूट भी तय किए जा चुके हैं। पीक डेज में कुल 6 रूट्स पर बसों का संचालन होगा, जबकि सामान्य दिनों में 11 रूट्स पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। उन्होंने बताया कि बसों के आते ही उनका संचालन तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया जाएगा। परिवहन विभाग द्वितीय चरण में डबल डेकर बसें भी संचालित करेगा। विभाग को दूसरे चरण में कुल 120 इलेक्ट्रिक बसें मिलने की संभावना है। इनमें से 20 बसें डबल डेकर होंगी तथा 100 बसें 9 मीटर और 12 मीटर की होगी। 20 डबल डेकर की आपूर्ति स्विच मोबिलिटी के अलावा अन्य दो प्रकार की बसों की आपूर्ति में पिनेकल मोबिलिटी प्रा. लि. द्वारा की जाएगी। महाकुम्भ के दौरान इन बसों का संचालन मुश्किल है।