उत्तर प्रदेश
झारखंड के लोहरदगा में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या, बदमाशों ने सीने में उतार दीं ताबड़तोड़ तीन गोलियां
4 Feb, 2024 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू बाजार बिजली ऑफिस के समीप रविवार की सुबह दो अज्ञात अपराधियों ने कुडू पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी उर्फ मंगलू की गोली मारकर हत्या कर दी। संतोष को चार गोली मारी गई है। संतोष कुडू पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी के पति भी हैं।
घटना की सूचना मिलने के साथ ही कुडू थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि संतोष मांझी ने चुंगी वसूली को लेकर कुडू बाजार का डाक लिया हुआ है। इसी को लेकर वह प्रत्येक दिन की तरह अपने घर से 500 मीटर दूर रांची-लोहरदगा मुख्य पथ में कुडू बिजली ऑफिस गेट के समीप चुंगी वसूली को लेकर बैठे हुए थे।
क्या है पूरा मामला
इस दौरान कुडू बाजार के अंदर से दो अपराधी पैदल ही आए और उन्होंने संतोष के सीने में तीन गोली और एक गोली सिर में मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने संतोष को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर संतोष को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद स्वजन संतोष को लेकर रांची जा रहे थे। मांडर में स्थित अस्पताल में भी चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही कुडू में संतोष को गोली मारे जाने की सूचना मिली है।
कुडू मुख्यालय में कई स्थानों पर सड़क जाम कर दिया गया है। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। पुलिस और अधिकारियों द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्शन में चंपई सोरेन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों की दी बड़ी जिम्मेदारी
4 Feb, 2024 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्शन में दिख रहे हैं। इस दौरान एक से बढ़कर एक फैसले ले रहे हैं। इसी बीच झारखंड में प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस दौरान भारतीय प्रशासनिक प्रशासनिक सेवा के तीन पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया और एक अधिकारी का स्थानांतरण किया गया है।
वहीं, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी तथा पुलिस महानिरीक्षक (संगठित अपराध), अपराध अनुसंधान विभाग सुदर्शन मंडल को कारा महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उद्योग निदेशक के पद से भोर सिंह यादव हटाए गए
उधर, कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव अरबा राजकमल को नगर विकास विभाग के साथ उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग के प्रभारी सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
उद्योग निदेशक के पद से भोर सिंह यादव हटाए गए। उन्हें भू अर्जन, भू-अभिलेख निदेशक बनाया गया है। खेल निदेशक सुशांत गौरव को उद्योग निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। जियाडा के प्रबंध निदेशक शशि रंजन को खान निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
हेमंत सोरेन की याचिका पर कोर्ट पांच फरवरी को करेगा सुनवाई
4 Feb, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दायर याचिका पर 5 फरवरी को सुनवाई निर्धारित की है। सोरेन ने कथित भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। इससे पहले, कथित भूमि घोटाला मामले में शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया था।
चंपई सोरेन बने नए मुख्यमंत्री
कथित भूमि घोटाला मामले में कई समन जारी किए जाने और बुधवार रात कई घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने झामुमो प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच झारखंड में सियासी उठापटक के बीच चंपई सोरेन ने शुक्रवार को रांची के राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
हेमेंत सोरेन की गिरफ्तारी को दी गई है चुनौती
पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें भूमि सौदा मामले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी और उन्हें अपनी याचिका के साथ संबंधित उच्च न्यायालय में जाने के लिए कहा गया था।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 22वां दिन, धनबाद के बाद बोकारो रवाना होगी यात्रा
4 Feb, 2024 03:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड के धनबाद में प्रवेश कर गई है। राहुल गांधी के नेतृत्व में धनबाद से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई। इस दौरान भारी तादात में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे।
धनबाद के बाद बोकारो रवाना होगी यात्रा
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज ये यात्रा धनबाद में हैं और हम इसके बाद इस्पात नगरी बोकारो जाएंगे। ये पंडित नेहरू द्वारा निर्मित स्मारक थे। जब लोग कहते हैं कि हमने 70 साल में क्या किया। भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, भाखड़ा नांगल, बोकारो, धनबाद, बरौनी, सिंदरी ये सभी भारत के विकास के स्मारक हैं।
मुंबई में समाप्त होगी यात्रा
आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू हुई थी। ये यात्रा नगालैंड, अरूणाचल प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल होते हुए झारखंड में प्रवेश कर गई है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा लगभग 67 दिनों तक चलेगी। इसका समापन 20 मार्च को मुंबई में होगा।
लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न, उनके अद्वितीय प्रयासों का सम्मान-योगी
4 Feb, 2024 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । भारत सरकार द्वारा शनिवार को भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की है। इस निर्णय पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर्ष जताया है और इसको उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला करार दिया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा किए गए प्रयास सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल कृष्ण आडवाणी को देश का सर्वाेच्च पुरस्कार प्रदान किए जाने के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह न सिर्फ भाजपा के संस्थापक सदस्य हैं बल्कि देश और दुनिया में भाजपा के असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत भी हैं। उन्होंने कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता झलकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने अपने राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित किए हैं। यह पुरस्कार उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मानित करने वाला है।
महिला जज का शव फंदे से लटका मिला, मिला सुसाइड नोट
4 Feb, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शनिवार सुबह सरकारी आवास में महिला जज ज्योत्सना राय का शव फंदे से लटका मिला। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर डीएम-एसएसपी समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए। घटनास्थल पर छानबीन कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक, सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय की जज ज्योत्सना राय शनिवार सुबह अपने कोर्ट में नहीं पहुंचीं। साथी जजों ने उनके नंबर पर कॉल की, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। कर्मचारियों के मुताबिक जज के आवास का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने धक्का मारकर उनके आवास का दरवाजा खोला। तब पुलिस अंदर घर में दाखिल हुई। अंदर एक कमरे में पंखे से उनका शव फंदे से लटका हुआ था। घटना की सूचना पर डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मौके पर छानबीन के दौरान कुछ अभिलेख मिले हैं, जो घटनाक्रम से संबंधित हो सकता है। सभी तथ्यों पर गहनता से जांच कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि ज्योत्सना राय मूल रूप से मऊ जिले की रहने वाली थीं। वह बदायूं में सिविल जज जूनियर डिवीजन की मुंसिफ मजिस्ट्रेट थीं। बदायूं में उनकी दूसरी पोस्टिंग थी। इससे पहले वह अयोध्या में भी तैनात रह चुकी थीं। वह वर्ष 2019 में सिविल जज बनी थीं। उनकी उम्र 29 साल बताई गई है।
आडवाणी को भारत रत्न बिखरते वोटों को सहेजने का तरीका-अखिलेश
4 Feb, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलरामपुर । समाजवादी पार्टी के गैसड़ी विधायक रहे डॉ. शिव प्रताप यादव को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक आवास पहलवारा पंहुचे पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने सपा नेता के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि एसपी यादव जमीन से जुड़े और जिम्मेदार नेता थे। इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा कि जीत व सीट के फार्मूले पर जल्द टिकट बंटवारा हो जाएगा। वहीं, भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा के लिए यह वोट बैंक साधने का तरीका है। बिखर रहे वोटों को सहेजने के लिए यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झूठ बोलती है।
सपा मुखिया ने 40 लाख करोड़ के निवेश के दावे को खारिज करते हुए कहा कि एक भी कारखाना बताएं कि कहां लगा है? गोंडा व बलरामपुर में निवेश न होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार की बात करती है लेकिन धरातल पर कहीं कुछ नहीं दिख रहा है। महंगाई और बेरोजगारी की चिंता भाजपा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं फिर दोहराता हूं कि भाजपा के सांसद संकट में हैं कि कहीं उनका टिकट तो नहीं कट रहा है। कुछ तो सीट बदलने में लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा सांसदों का टिकट काटने जा रही है। भाजपा को अपनी चिंता करनी चाहिए। सपा मुखिया ने कहा कि पुण्य कार्य में भी जमीन घोटाला हुए है, वह भी गोंडा, बलरामपुर व अयोध्या जैसी जगहों पर तो सोचिये किस पार्टी के शासन में कौन जमीन घोटाला कर रहा है। साफ कहा कि जमीन घोटाला बीजेपी वाले कर रहे हैं, जांच करके देखिए। कहीं भी जमीन कब्जा हो रही है तो भाजपा वाले शामिल हैं। बीजेपी अब भू-माफिया पार्टी बन गई है।
आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय पर सीएम योगी ने दी बधाई, कहा.....
3 Feb, 2024 05:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत सरकार द्वारा शनिवार को भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर्ष जताया है।
योगी ने इसको आडवाणी के अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला निर्णय करार दिया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स के माध्यम से लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किए जाने के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह न सिर्फ भाजपा के संस्थापक सदस्य हैं, बल्कि देश और दुनिया में भाजपा के असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत भी हैं। उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता झलकती है।
आडवाणी ने अपने राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित किए हैं। यह पुरस्कार उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मानित करने वाला है। आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय की जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दी।
सड़क हादसा : ट्रक से बचने के चक्कर में पेड़ से टकराई बरातियों भरी स्कार्पियो, एक की हुई मौत, छह घायल
3 Feb, 2024 05:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायबरेली जिले की महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में बरातियों से भरी स्कार्पियो पेड़ से जा टकराई। इससे एक बराती की मौत हो गई जबकि छह जख्मी हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहरेमऊ गांव निवासी इरफान की शुक्रवार को शादी थी। बरात क्षेत्र के ही चौहनियां गांव गई थी। उसके साथी बरात में शामिल होने के बाद घर जा रहे थे। रात करीब 12 बजे रायबरेली-महराजगंज रोड पर पहरेमऊ गांव के निकट सामने से ट्रक आने के कारण स्कार्पियो पेड़ से टकरा गई।
इसमें स्कार्पियो पर सवार पहरेमऊ निवासी असलम (20) पुत्र मोबीन अहमद की मौत हो गई, जबकि कैथालाबाद निवासी आशीष (25) पुत्र राज कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार (22) पुत्र पवन कुमार, पहरेमऊ गांव निवासी राहुल (25), मो. सलीम (30) पुत्र आसिफ अली, नदीम (25) पुत्र साबिर अली, सुफियान (26) पुत्र मो.शाकिर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम ने बताया कि स्कार्पियो के पेड़ से टकराने के चलते हादसा हुआ है।
पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर झारखंड पर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
3 Feb, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर पूरी तरह झारखंड में पड़ रहा है. रांची मौसम विभाग के अनुसार पांच व छह फरवरी को राज्य के दक्षिणी और मध्य इलाके में बादल के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं दिन भर बादल छाए रहने से तापमान में बढ़त देखी जाएगी.
एक सप्ताह के बाद मौसम में होगा बदलाव
वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से पूरे झारखंड के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक उत्तर पश्चिमी दिशा से ठंडी हवा नहीं आएगी. तब तक दिसंबर के महिने में जिस तरह के ठंड पड़नी चाहिए थी वह नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया अगले एक सप्ताह के बाद ही थोड़े बदलाव की संभावना है.
राज्य में न्यूनतम पारा की स्थिति
वहीं राज्य के मौसम की बात करे तो शनिवार रात रांची का अधिकतम तापमान 27 डिग्री औऱ न्यूनतम 18 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं जमशेदपुर का अधिकतम 31 डिग्री औऱ न्यूनतम 18.6 डिग्री, डालटनगंज का अधिकतम 30.4 डिग्री औऱ न्यूनतम 18.8 डिग्री, गढ़वा में 18.3 डिग्री, गुमला में 17.3 डिग्री, चतरा में 18 डिग्री, बोकारो में 19.5 डिग्री, देवघर में 18.7 डिग्री, धनबाद में 16 डिग्री दर्ज किया गया था.
बदलते मौसम में रखें अपने स्वास्थ्य का ध्यान
फरवरी में भी आप को लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. ऐसे में आप को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की जरूरत है. बच्चे और बुजुर्ग लोग इस मौसम में खासकर अपना ध्यान रखें. इस दौरान उन्हें जुकाम और बुखार दोनों हो सकते है.
न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना कहा...
3 Feb, 2024 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों झारखंड में है। वहीं, गोड्डा में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर खड़े थे। गोड्डा के सरकंडा चौक पर राहुल गांधी ने लोगों के साथ संवाद किया।
इस दौरान राहुल गांधी ने किसान, मजदूर, युवा और महिला के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मुखर होकर लड़ाई तेज करने का आह्वान किया।
कॉलेज मोड़ में भी हजारों लोग सड़क किनारे राहुल को देखने और सुनने खड़े है। राहुल गांधी एक जीप पर सवार होकर लोगों से संवाद करते हुए आगे बढ़ रहे है। राहुल गांधी के साथ प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, जयराम रमेश, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव आदि हैं।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सरैयाहाट में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में आइएनडीआइए की सरकार बनी तो पूरे देश में जातीय जनगणना कराया जाएगा। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी ने किसान और युवाओं को ठगने का काम है। रोजगार नहीं दिया है।
हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए धर्म और नफरत की राजनीति करने वालों को बेनकाब करने आए हैं। सबके बीच मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा कि शत प्रतिशत कांग्रेस की सरकार आएगी। भाजपा के लोग देश में हिंसा फैला रहे हैं। अडाणी-अंबानी पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया है।
पीएम मोदी से किसान-युवा नाराज- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे ये कहा कि देश के किसान-मजदूर नरेंद्र मोदी से नाराज हैं। एकजुट होकर विरोध जताया तो तीनों काला कानूनों को केंद्र सरकार ने वापस लिया। राहुल ने भीड़ को नारा देते देते हुए कहा कि अब यही नारा लगाना है भारत जोड़ो नफरत छोड़ो। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब-आदिवासियों के साथ अन्याय कर रही है।
दस अपराधियों ने 13 वर्षीय बच्ची को घर से उठाकर सुनसान आलू के खेत में फेंका, गैंग रेप की आशंका
3 Feb, 2024 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना के गीधा ओपी थाना में एक गांव में दो दिन पूर्व राष्ट्रीय लोजपा नेता की 13 वर्षीय बेटी को दस के संख्या में आए बदमाशों ने घर से जबरन उठाकर एक सुनसान आलू के खेत में ले जाकर फेंक दिया और फरार हो गए. घर से डेढ़ किलोमीटर दूर बेहोशी की अवस्था में रात के अंधेरे से बरामद किया गया. वहीं परिजनों ने बच्ची के साथ गैंगरेप होने का आरोप लगा रहे है.
इसके बाद पीड़ित बच्ची को गंभीर अवस्था में आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों के देख रेख में युवती का इलाज किया जा रहा है. जबकि मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पीड़ित छात्रा गीधा ओपी के एक गांव की रहने वाली है. वह 9वीं क्लास की छात्रा है. इधर, पीड़िता के पिता ने बताया कि घर से अपने बड़े बेटे के साथ गांव में ही शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. बच्ची अपनी मां और एक छोटे भाई के साथ घर में थी. इसी दौरान गांव के दस के संख्या में आए बदमाश जबरन घर में घुस गए. उसके बाद मेरी पत्नी से मारपीट शुरू कर दी.
उन लोगों का कहना था कि तुम लोगों की सरकार आ गई है तो हम लोगों को कोई भी कुछ नहीं कर सकता. इतना कहते ही कमरे में अपने छोटे भाई के साथ पढ़ाई कर रही बेटी को कंधे पर उठाकर बदमाश घर से डेढ़ किलोमीटर दूर लेकर चले गए. उसके बाद मेरी पत्नी हम लोगों को फोन पर घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने के बाद बेटी को गांव में काफी जगह खोजा गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसी दौरान उठाकर ले गए बदमाशों में एक बदमाश चिल्ला कर बोला कि तेरी बेटी यही है.
पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि हमलोग खेत में गए तो उन लोगों के द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई. उसके बाद मौके से सभी फरार हो गए. वहीं इस वारदात के बाद परिजनों ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में बच्ची को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां बच्ची का इलाज कराया जा रहा है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बच्ची का स्वाद एवं ब्लड सैंपल लिया गया. वही बच्ची के पिता ने गांव के आठ से दस के संख्या में बदमाशों पर बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
फिलहाल पुलिस इस घटना से कन्नी काटती हुई नजर आ रही है. जबकि घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं इस मामले में गीधा ओपी प्रभारी प्रिया शीला ने बताया कि घटना के सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. बच्ची का सैंपल लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी बताना संभव होगा.
परिवार वालों के तरफ से कुछ युवकों का नाम बताया गया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जबकि इस पूरे घटना पर लोजपा नेता और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि लड़की पर बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा है. घटना से गुस्साए लोगों ने आरा सदर अस्पताल के सामने सड़क जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. पीड़ित से किसी को नहीं मिलने दिया जा रहा है. इस बात से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. जबकि जाम कर रहे लोगों को पुलिस समझाने में लगी हुई है.
बेगूसराय में सड़क हादसों का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में अलग-अलग सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
3 Feb, 2024 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेगूसराय में सड़क हादसों का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगह पर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला बलिया थाना क्षेत्र के बालाचक बांध की है जहां तेज रफ्तार बाइक सवार युवक सड़क किनारे पोल से टकरा गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के शादीपुर दियारा निवासी अवध किशोर शाह के पुत्र मनसुख कुमार के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि मनसुख कुमार शुक्रवार की शाम अपनी बाइक से घर से किसी काम के लिए बलिया बाजार निकला था और जब वह वापस लौट रहा था उसी क्रम में उसकी तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पोल से टकरा गई जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मनसुख कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और पिछले एक महीने पहले ही वह घर वापस आया था और शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दूसरी घटना साहेवपु कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के पास किया जहां सड़क हादसे में एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान रघुनाथपुर निवासी सर्वेश यादव के पुत्र निगम कुमार के रूप में की गई है. परिजनों बताया कि निगम कुमार बाइक से बाल काटने के लिए बाजार जा रहा था. इसी दौरान श्री नगर गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. आनन फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बेगूसराय जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां बरौनी, मंसूरचक बलिया, साहेवपुर कमाल, सिंघौल और लाखों थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.
चम्पाई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री बने, अब पांच फरवरी को सदन में करना होगा बहुमत साबित
3 Feb, 2024 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में सियासी उलटफेर के बीच चम्पाई सोरेन ने शुक्रवार को राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ ही कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
चम्पाई व अन्य दोनों मंत्री हेमंत सरकार में भी मंत्री थे। चम्पाई को पांच फरवरी को सदन में बहुमत साबित करना है। इसके लिए पांच व छह फरवरी को विधानसभा के विशेष सत्र के आयोजन का निर्णय लिया गया है। बहुमत साबित होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
राज्य की कमान संभालते ही चम्पाई ने कैबिनेट की बैठक कर कई निर्णय लिए। बहुमत साबित करने व मंत्रिमंडल के गठन के बाद बजट सत्र के नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। चम्पाई सरकार के सामने अभी विधायकों को एकजुट रखने की चुनौती है।
राजनीतिक जोड़तोड़ के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को शपथ ग्रहण के तत्काल बाद कांग्रेस और झामुमो के 36 विधायकों को विमान से हैदराबाद भेज दिया गया। विधायकों को हैदराबाद के समीरपेठ स्थित लियोनिया रिसार्ट में ठहराया गया है।
राज्यपाल ने चम्पाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की दिलाई शपथ, 40 घंटे तक बिना मुख्यमंत्री रहा झारखंड
3 Feb, 2024 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दो दिनों की राजनीतिक उठापटक के बीच राज्यपाल ने चम्पाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। 31 जनवरी को हेमंत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के करीब 40 घंटे बाद झारखंड में शुक्रवार को नई सरकार बनी।
इस बीच 40 घंटे तक राज्य में कोई मुख्यमंत्री नहीं था। इस अवधि के लिए राज्यपाल की ओर से न तो किसी को कार्यवाहक सीएम बनाया गया और ना ही नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हुआ। पूर्व मंत्री सरयू राय समेत कई लोगों ने इसे संवैधानिक संकट की स्थिति बताते हुए राज्यपाल से शीघ्र निर्णय लेने या अल्पकालिक राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी की।
चम्पाई ने भी गुरुवार को शपथ ग्रहण को लेकर चल रहे असमंजस के बीच राज्यपाल को पत्र लिखकर इस स्थिति का हवाला दिया था और सरकार बनाने के लिए उन्हें शीघ्र बुलाए जाने का आग्रह किया था। झारखंड के पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि राज्यपाल को ऐसी स्थिति में निर्णय के लिए विधिक राय की जरूरत पड़ती है। राज्य में ऐसी परिस्थिति पहली बार बनी कि किसी मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर जेल जाना पड़ा।
संवैधानिक प्रविधानों के मुताबिक, राज्यपाल राज्य के प्रधान होते हैं, लेकिन वह कैबिनेट की सलाह से ही काम करते हैं। सीएम पद खाली रहने के कारण 31 जनवरी की रात से दो फरवरी के दोपहर तक झारखंड में कोई कैबिनेट भी नहीं थी।
जहां तक चम्पाई को शपथ ग्रहण के लिए बुलाने में विलंब किए जाने की बात है तो यह राज्यपाल का विशेषाधिकार है। वह निर्णयों के लिए समय ले सकते हैं और समय सीमा की बाध्यता नहीं है, लेकिन बहुत लंबे समय तक राज्य को मुख्यमंत्री के बिना खाली भी नहीं छोड़ा जा सकता है। परामर्श के बाद उन्होंने एक फरवरी को देर रात नए मुख्यमंत्री को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।