मध्य प्रदेश
यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल पहल: यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप बना लोकप्रिय विकल्प
12 Feb, 2025 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल मंडल में अनारक्षित टिकट बुकिंग को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप तेजी से यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। यह ऐप यात्रियों को समय बचाने और टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने की परेशानी से राहत प्रदान करता है। जनवरी 2025 में, भोपाल मंडल के 2,03,551 यात्रियों ने इस ऐप के माध्यम से अपने अनारक्षित टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को ₹43,43,155/- का राजस्व प्राप्त हुआ। यह सफलता भोपाल मंडल द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियानों और डिजिटल तकनीक के उपयोग को प्रोत्साहन देने का परिणाम है।
यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के लाभ
समय की बचत: लंबी कतारों से बचने का आसान समाधान।
पेपरलेस और कैशलेस यात्रा: पर्यावरण संरक्षण में योगदान।
ऑफलाइन टिकट दिखाने की सुविधा: नेटवर्क न होने पर भी टिकट मान्य।
तेजी से टिकट बुकिंग: कुछ ही मिनटों में बुकिंग।
3% बोनस: रेलवे आर-वॉलेट रिचार्ज पर अतिरिक्त लाभ।
भोपाल मंडल में ऐप की उपलब्धता और उद्देश्य
भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग संभव है। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देना, कतारों से मुक्ति प्रदान करना, और यात्रियों को तनावमुक्त यात्रा अनुभव देना है।
ऐप का उपयोग कैसे करें
गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर या विंडोज स्टोर से “UTS” ऐप डाउनलोड करें।
साइन अप करके मोबाइल नंबर पंजीकृत करें।
आर-वॉलेट का उपयोग करके टिकट बुक करें।
आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या यूटीएस काउंटर के माध्यम से रिचार्ज करें।
ऐप पर उपलब्ध सुविधाएं
अनारक्षित टिकट बुकिंग।
सीजन टिकट जारी और नवीनीकरण।
पेपर और पेपरलेस टिकट दोनों विकल्प।
बुक किए गए टिकट का विवरण।
आर-वॉलेट बैलेंस और रिफंड की सुविधा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का अधिकाधिक उपयोग करें और इसके माध्यम से डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठाएं। यह ऐप न केवल टिकट खरीदने को आसान बनाता है, बल्कि यात्रियों के समय और ऊर्जा की भी बचत करता है।
इंवेस्ट एमपी का मोटो लिए सीएम मोहन आज दिल्ली दौरे पर, इन्वेस्टरों से होगी विशेष चर्चा
12 Feb, 2025 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को दिल्ली दौरे पर हैं। यहां होटल ताज महल में इन्वेस्ट एमपी जीआईएस-2025 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम के तहत वे देश-विदेश के निवेशकों से चर्चा कर उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री निवेशकों से वन-टू-वन मीटिंग और इंटरेक्टिव राउंडटेबल करेंगे और उन्हें आगामी ग्लोबल समिट के नवाचारों से अवगत कराएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और सरकार की औद्योगिक नीतियों के साथ-साथ प्रतिबद्धता से भी अवगत कराएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के चेयरमैन माधवकृष्ण सिंघानिया, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और जेके सीमेंट के सीईओ के स्वागत भाषण से होगी। इसके बाद इन्वेस्ट एमपी जीआईएस-2025 पर एक विशेष कर्टेन रेजर वीडियो प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की प्रमुख झलकियां दिखाई जाएंगी।
इंटरेक्टिव राउंडटेबल भी होंगे आयोजित
कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण इंटरेक्टिव राउंडटेबल भी आयोजित किए जाएंगे। प्रथम गोलमेज बैठक में दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि तथा द्वितीय गोलमेज बैठक में विभिन्न देशों के राजदूत भाग लेंगे। इसमें निवेश एवं साझेदारी की नई संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
निवेश अवसरों की दी जाएगी डिटेल जानकारी
मुख्य सचिव अनुराग जैन एवं प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों एवं निवेश अवसरों की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे। प्रबंध संचालक मप्र औद्योगिक विकास निगम चंद्रमौली शुक्ला निवेशकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करेंगे।
24 से भोपाल में जीआईएस का शुभारंभ
बता दें कि 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। समिट के दूसरे दिन समापन समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियों के साथ ही राज्य सरकार देश-विदेश के निवेशकों से लगातार संपर्क एवं संवाद कर रही है। इसी के चलते आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में इन्वेस्ट एमपी जीआईएस-2025 का कर्टेन रेजर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
नए प्रवेश नियमों के कारण कॉलेजों में नर्सिंग कोर्सेस की 18 हजार सीटें खाली
12 Feb, 2025 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग (एमपीपीएनआरसी) द्वारा सेंट्रलाइज्ड काउंसिलिंग प्रक्रिया अपनाई है। नर्सिंग के कोर्स जैसे बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, पीबीएससी, एमएससी नर्सिंग, एएनएम की कुल 21,762 सीटों में से 18,078 सीटें खाली रह गईं। बीएससी नर्सिंग में 7,963 और जीएनएम में 8,219 सीटें अब भी खाली हैं।
सरकारी कॉलेजों में कुछ सीटें भरी गईं, लेकिन निजी कॉलेजों में ज्यादातर सीटें खाली हैं। कॉलेजों का कहना है कि प्रवेश नियम जल्दबाजी में तैयार किए गए हैं, जिससे छात्रों को पर्याप्त अवसर नहीं मिला है। एमपीएनआरसी ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) के नियमों में बदलाव कर जीएनएम नर्सिंग में प्रवेश के लिए विज्ञान (बायोलॉजी) विषय अनिवार्य कर दिया है। इस कारण अन्य संकायों के छात्र प्रवेश नहीं ले सके, जिससे सीटें खाली रह गईं।
नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि 2023-24 का सत्र शून्य कर दिया गया था, जिससे संस्थानों को आर्थिक और शैक्षणिक नुकसान हुआ। अब 2024-25 में भी प्रवेश न होने से कई कॉलेज बंद होने की कगार पर हैं। एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर प्रवेश की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की है।
अब खुल सकता है जंगल से कार में मिले 52 किलो सोने और11 करोड़ कैश का राज
12 Feb, 2025 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थे। अब ईडी ने तीनों से पूछताछ के लिये उनका रिमांड मांगा था। ईडी ने विशेष न्यायाधीश के समक्ष याचिका लगाकर प्रोटेक्शन वारंट मांगा था, ईडी का कहना है, कि तीनों जेल में बंद हैं, उनसे पूछताछ के लिए ईडी के सुपुर्द किया जाए। इसके बाद कोर्ट ने ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय जेल अधीक्षक को आरोपियों को पहले कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद तीनो को अदालत मे पेश किया गया। लंबी बहस के बाद कोर्ट ने सौरभ, चेतन और शरद को 17 फरवरी तक रिमांड पर सौंप दिया है। अब तीनों से अवैध संपत्ति के मामले में पूछताछ की जायेगी। गौरतलब है की सौरभ शर्मा शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर से लोकायुक्त की टीम लंबी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है। वहीं कई सवाल ऐसे हैं, जिनका खुलासा होना बाकी है। इनमें सबसे अहम मेडोंरा के जंगल में मिली कार में सोना और कैश के संबध में जानकारी जुटाना है। अनुमान है की ईडी की पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। ईडी तीनों से मेंडोरी के जंगल से कार में मिले 52 किलो सोना, 11 करोड़ रुपए कैश समेत अन्य करोड़ों रुपए की संपत्ति के मामले में पूछताछ करेगी। ईडी द्वारा सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल की गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X )पर पोस्ट के माध्यम से दी गई। यह गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 (पीएमएलए) के तहत की गई है।
लिव-इन में रख शारीरिक शोषण किया
12 Feb, 2025 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी में रहने वाले एक युवक ने कॉमन फ्रेंड के जरिये रायसेन की रहने वाली युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में आरोपी ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए उसे रायसेन से भोपाल आकर रहने को कहा। पीड़िता जब भोपाल आ गई तब युवक ने उसे शादी का झांसा देते हुए लिव-इन में रख शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। बीते दिनो आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार किया जिसके बाद मामला पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह रायसेन
जिले की रहने वाली है, करीब एक साल पहले उसकी पहचान एक कॉमन फ्रेंड के जरिये अमीन अली नामक युवक से हुई थी। जल्द ही उनके बीच खासी दोस्ती हो गई। बाद में आरोपी ने युवती को नौकरी दिलाने का कहते हुए भोपाल आकर रहने को कहा। पीड़िता उसके कहने पर भोपाल आ गई, यहॉ अमीन ने उसे ऐशबाग इलाके में किराए का कमरा दिला दिया। इसी दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ी और प्रेम-प्रसंग शुरु होने के बाद उसने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया। जुलाई 2024 में आरोपी काम के बहाने से युवती के कमरे पर पहुंचा और जल्द शादी करने का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। इसके बाद आरोपी ने उसे लिव- इन में रख लिया और लगातार उसका दैहिक शोषण करने लगा। बाद में जब पीड़िता उससे शादी करने के संबध में बात करती तब वह कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टाल देता था। उसका बदला व्यवहार देख युवती ने उस पर जल्द शादी करने का दबाव बनाना शुरु किया तब आरोपी ने शादी करने से मना करते हुए दुरियां बना ली। इसके बाद पीड़िता ऐशबाग थाने जा पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के नए कुलपति विजय मनोहर तिवारी बनाए गए, चार साल का होगा कार्यकाल
12 Feb, 2025 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: वरिष्ठ पत्रकार विजय मनोहर तिवारी को माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के महापरिषद के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अनुमोदन के बाद जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किया। विश्वविद्यालय के कुलपति का पद करीब छह महीने से खाली था। विजय मनोहर तिवारी मध्य प्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त भी रह चुके हैं। उन्हें पत्रकारिता का 25 साल का अनुभव है। वे प्रदेश के विभिन्न प्रमुख मीडिया हाउस में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। विश्वविद्यालय में कुलपति के तौर पर तिवारी का कार्यकाल 4 साल का होगा।
एक ही ठेकेदार पर डीएफओ ने दिखाई मेहरबानी
12 Feb, 2025 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल / बालाघाट । ठेकेदार को नियम विरुद्ध भुगतान और कार्यादेश देने के मामले में डीएफओ अभिनव पल्लव फंस गए हैं। डीएफओ ने एक ही ठेकेदार (एवन कंस्ट्रक्शन कंपनी) पर मेहरबानी दिखाई। ठेकेदार को नियम विरुद्ध सप्लाई और नल कूप खनन का आर्डर दे दिया। इतना ही नहीं संबंधित कार्यों का भुगतान भी कर दिया। इस मामले की शिकायत वन सुरक्षा समिति लामटा के अध्यक्ष शत्रुघ्न असाटी ने की थी। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई। जांच में शिकायत सही पाई गई है। बावजूद इसके डीएफओ अभिनव पल्लव पर अभी तक विभागीय स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार बालाघाट वन मंडल में सामग्री सप्लाई और निर्माण कार्य का ठेका एक ही ठेकेदार को दिया गया था। डीएफओ अभिनव पल्लव ने नियम विरुद्ध कार्य कर संबंधित ठेकेदार को भुगतान भी कर दिया। इस मामले में मुख्य वन संरक्षक ने शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए। जांच समिति का गठन किया। टीम ने जांच कर प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी को सौंप दिया है।
- नलकूप खनन में हुआ भ्रष्टाचार
वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला लघु वनोपज संघ उत्तर बालाघाट में नलकूप खनन के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है। डीएफओ अभिनव पल्लव ने नलकूप खनन का नियम विरुद्ध एक वर्ष बाद भुगतान किया है। जांच में पाया गया है कि जून 2023 में 13 नलकूप खनन कार्य के आदेश दिए गए थे। जिसमें से 7 नलकूप खनन कार्यों का 7 लाख 75 हजार 800 रुपए का भुगतान एक वर्ष बाद 27 जून 2024 को किया गया है। प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण सामान्य वनमंडल बालाघाट ने 12 नवंबर 2024 को एक पत्र जारी किया था, जिसमें उल्लेख किया था कि जून 2024 में डीएफओ अभिनव पल्लव 18 से 28 जून 2024 तक अतिरिक्त प्रभार पर थे। इसी अतिरिक्त प्रभार में ही डीएफओ अभिनव पल्लव ने जून 2023 में कराए गए खनन कार्यों का भुगतान कर दिया।
- बगैर निविदा के एवन कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया ठेका
जांच में पाया गया कि वर्ष 2020-21 में आंमत्रित निविदा को आपसी सहमति से अगले वित्तीय वर्ष तक नियम विरुद्ध बढ़ा दिया गया। वर्ष 2021-22 में बगैर निविदा के एवन कंस्ट्रक्शन कंपनी को पुरानी दर पर ही मार्च 2023 तक सामग्री प्रदान किए जाने का ठेका दिया गया। ठेकेदार से सामग्री क्रय की गई, जो कि नियम विरुद्ध है।
- ठेकेदार फहीम खान को पहुंचाया वित्तीय लाभ
डीएफओ अभिनव पल्लव ने एवन कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार फहीम खान को वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताक पर रख दिया। उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट द्वारा वर्ष 2022-23 में जेम पोर्टल में निविदा निकाली गई थी। लेकिन व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की मंशा से डीएफओ ने अन्य निविदाकारों से ऐसे दस्तावेज मांग लिए जो कि तकनीकी रुप से ठेकेदार उपलब्ध नहीं करा पाए। जिसके चलते पूर्व में प्रचलित दर पर निविदा की अवधि में वृद्धि कर एक ही ठेकदार को सामग्री आपूर्ति का ठेका दे दिया गया।
- 31 लाख रुपए का टेंडर, 1 करोड़ 87 लाख रुपए कार्यादेश
जांच में यह भी पाया गया कि वर्ष 2023-24 में जेम पोर्टल में बिड टेंडर 31 लाख रुपए का था। लेकिन 1 करोड़ 87 लाख 89 हजार रुपए (जिसमें सामग्री 1 करोड़ 31 लाख 52 हजार रुपए और मजदूरी 56 लाख 37 हजार रुपए) में ही 18 निर्माण कार्यों के लिए ठेकेदार से सामग्री क्रय करना दिखाया गया है। जो कि बिड टेंडर राशि से काफी अधिक है।
पुरानी दर पर ही बढ़ाई ठेका की अवधि
शिकायत जांच में यह भी पाया गया कि वर्ष 2024-25 के लिए पुराने दर पर ही ठेका की अवधि बढ़ा दी गई। जांच प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है कि डीएफओ उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट ने 16 जुलाई 2024 को मियाद वृद्धि के लिए कार्यवाही की थी। जिसमें जेम पोर्टल पर सफल प्रदायकर्ता एवन कंस्ट्रक्शन, मेसर्स आनंद अग्रवाल और मेसर्स सौरभ अग्रवाल की फर्म ने वर्ष 2024-25 में भी वर्ष 2023-24 की दरों पर सामग्री प्रदाय करने के लिए लिखित सहमति दी थी। जिसके आधार पर पुराने दर पर एक ही फर्म की ठेका अवधि बढ़ा दी गई।
- इनका कहना है
इस मामले में जो जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है, उसे सरकार को भेज दिया गया है। प्रतिवेदन में जो तथ्य आए हैं, उसका परीक्षण कराया जा रहा है। परीक्षण का कार्य जारी है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मांग पूरी न होने पर शादी से किया इंकार, मामला दर्ज
12 Feb, 2025 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। शहर की महिला थाना पुलिस ने गांधी नगर इलाके में रहने वाली युवती की शिकायत पर सगाई के बाद शादी से पहले दहेज की मांग करने वाले युवक और उसके चार भाइयों के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला कायम किया है। आरोप है कि शादी से थोड़े दिनो पहले वर पक्ष ने दहेज में कार के साथ ही बारात में आने वाले लोगों के लिए सोने चेन देने की डिमांड की थी। पीड़ित परिवार ने कहा की उनकी हैसियत इतना दहेज की नहीं है, तब वर और उसके भाइयों ने शादी करने से इंकार कर दिया।
थाना पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है, वहीं उसके पिता जीएसटी में इंस्पेक्टर है। युवती का रिश्ता कमला नगर इलाके में रहने वाले पवन चौरे नामक युवक से तय हुआ था। पवन शासकीय नौकरी में है। दोनो परिवार के बीच हुई बातचीत के बाद युवती और पवन की सगाई हो गई। सगाई में युवती के परिवार वालो ने अपनी हैसियत के मुताबिक मेहमानों का स्वागत किया था। बाद में उनकी शादी 10 दिसंबर को 2024 को होना तय हो गई थी। लेकिन शादी से पहले पवन और उसके भाइयों अखिलेष चौरे, प्रशांत चौरे और अनुराग चौरे ने युवती के परिवार से बातचीत करने की बात कही। बातचीत में उन्होनें कहा कि उन्हें दहेज में कार चाहिए इसके साथ ही युवती के परिजनो को बारात में आने वाले सभी करीबी रिश्तेदारो का स्वागत करते हुए उन्हें सोने की चेन भी देनी होगी। युवती के परिवार वालो ने कहा कि सभी को सोने की चेन और कार देना उनकी हैसियत से बाहर है। थोड़े दिनो बाद पवन और उसके भाइयों ने कहा कि पंडित जी ने शादी करने से मना कर दिया है। पीड़िता के परिवार वालो ने अपने स्तर पर बातचीत करते हुए उन्हें समझाइश देने का काफी प्रयास किया लेकिन जब वह अपनी मांग पूरी होने के बाद ही शादी करने पर पर अड़े रहे तब पीड़िता पुलिस के पास जा पहुंची। महिला थाना पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद वर सहित उसके तीनो भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
प्रदेश सरकार सुनिश्चित कर रही है हर श्रद्धालु की यात्रा सुखद और सुरक्षित हो : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
11 Feb, 2025 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने महाकुंभ के पावन अवसर पर रीवा के ग्राम हरिहरपुर, मनगवां एवं जोगिनहाई में विभिन्न प्रदेशों से प्रयागराज जा रहे तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद किया और व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं से कुशल-क्षेम पूछा और उनकी सुरक्षा तथा सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे पुनीत आयोजन में श्रद्धालुओं की सेवा हमारा सौभाग्य है और कर्तव्य है। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर तीर्थ यात्री की यात्रा सुखद और सुरक्षित हो।
प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाजसेवी संगठन सेवा कार्यों में दे रहे हैं योगदान
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा और विंध्य क्षेत्र सेवा, संस्कृति और समर्पण की भूमि है। यहां के लोग महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करके अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। यह सहयोग और समर्पण की भावना ही हमारी ताकत है। प्रशासन के साथ समाजसेवी संगठन कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कार्यों में योगदान दे रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि भोजन, पानी, ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को सक्रिय रखने और विश्राम स्थलों पर पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद और सुरक्षित बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।
श्रद्धालुओं ने लगाए “मध्यप्रदेश जिंदाबाद" के नारे
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने यात्रियों को फल एवं भोजन का वितरण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की। इस दौरान विभिन्न प्रदेश से आये श्रद्धालुओं ने सरकार और प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और "मध्यप्रदेश जिंदाबाद" के नारे लगाए। महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एनएच-30 में विभिन्न स्थलों में चाय, नाश्ता, स्वच्छ पेयजल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है। विधायक नरेंद्र प्रजापति, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कर्मियों के लिये आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय कार्यशाला
11 Feb, 2025 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस (टी.एल.एम.) कर्मियों की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में प्रदेश के टी.एल.एम. उपसंभाग के 40 कर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में लाइन कर्मियों को नेतृत्व कौशल, टीम वर्क के साथ सहायक एवं समावेशी तरीके से कार्य करने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि इस तरह की प्रशिक्षण कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य ट्रांसमिशन कंपनी में नये टीम लीडर तैयार करना है, जो पावर सेक्टर में बदलती परिस्थितियां और बढ़ती चुनौतियों का सफलता पूर्वक सामना कर सकें। उन्होंने कहा कि एम.पी. ट्रांसको को देश की सर्वश्रेष्ठ ट्रांसमिशन कंपनी बनाये रखने के लिये वर्तमान कार्यशैली में बदलाव की आवश्यकता है। इस तरह की प्रशिक्षण कार्यशालाएं कर्मियों के आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाने में सहायक हो रही है। सभी ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कर्मियों को बेयरहेंड मेंटेनेंस के साथ-साथ हॉट लाइन मेंटेनेंस की ट्रेनिंग लेना चाहिए, ताकि वो लाइन मेंटेनेंस की सभी विधाओं में पारंगत हो सके। उन्होंने कर्मियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उन्हें दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
पहली बार वरिष्ठ लाइन कर्मियों ने भी दिया प्रशिक्षण
मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड़ की परिकल्पना पर एम.पी. ट्रांसको के ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कर्मियों के लिये पहली बार इस तरह की कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें मुख्य बात यह रही वरिष्ठ लाइन कर्मियों गप्पू सिंह इटारसी एवं जबलपुर के मंगल पनिका, राजेन्द्र कुशवाहा आदि ने न केवल प्रशिक्षण प्राप्त किया बल्कि उन्होंने साथियों को जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य के साथ किस तरह विभिन्न परिस्थितियों में संयम के साथ कार्य निष्पादित करना है, इस संबंध में अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने मेंटेनेंस के महत्वपूर्ण गुर भी सिखाये।
मढ़ई कोर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित
11 Feb, 2025 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के पर्यटन स्थल मढ़ई को प्लास्टिक मुक्त कर दिया गया है। मढ़ई में जंगल सफारी करने वाले पर्यटक प्लास्टिक की बोतल में पानी और पॉलिथिन में सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। जंगल सफारी पर जाने वाले टूरिस्ट को टिकिट काउंटर या गेट पर ही प्लास्टिक और पॉलिथिन को जमा करना होगा।
मढ़ई पार्क प्रबंधन ने बुधवार 12 फरवरी से मढ़ई कोर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। पार्क प्रबंधन द्वारा पर्यटकों को पानी ले जाने के लिये स्टील, एल्युमिनियम की पानी की बोतल और कपड़े का थैला भी उपलब्ध कराया जायेगा। पर्यटक बोतल एवं कपड़े का थैला किराये से अथवा खरीद भी सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
11 Feb, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को छतरपुर में कैंसर अस्पताल का भूमि-पूजन करेंगे। अगले दिन 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे। भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी जारी हैं। समिट में विदेशों से आने वाले उद्योग और व्यापार समूहों तथा विभिन्न देशों के वाणिज्यिक दूतावासों से बेहतर तालमेल और समन्वय के लिए 12 फरवरी को नई दिल्ली में विशेष बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्र के व्यवस्थित विकास और जनकल्याण को गति प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रयागराज कुंभ पहुंच रहे जन सैलाब के संदर्भ में कहा कि मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी अधिक है। रीवा की ओर से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रीवा सहित मैहर, सतना, मऊगंज और सीधी में ठहरने, भोजन और छोटे बच्चों के लिए दूध-बिस्किट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। शासकीय एजेंसियां, स्वयंसेवी संगठनों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से व्यवस्था में लगी हैं। चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए एंबुलेंस और डॉक्टर आदि की भी व्यवस्था है। वाहनों की पार्किंग, पुलिस की हाई-वे पेट्रोलिंग और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट आदि की व्यवस्था के परिणाम स्वरुप जाम की स्थिति में तुलनात्मक रूप से कमी आई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रयागराज से आने-जाने वालों की बड़ी संख्या को देखते हुए मार्गों के नियोजन, प्रयागराज प्रशासन से तालमेल और श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान लगाते हुए व्यवस्था की जा रही है। महाराष्ट्र सीमा पर भी श्रद्धालुओं और वाहनों के आवागमन का प्रबंधन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रयागराज कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भीड़ और आवागमन की स्थिति का गूगल सहित अन्य स्रोतों से जानकारी के आधार पर कार्यक्रम बनाने के आहवान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों से भी जन-सामान्य को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधानसभा वार विजन डॉक्यूमेंट विकसित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने मंत्री और विधायकगण को क्षेत्र के लोगों से बेहतर संवाद के लिए अपने-अपने स्तर पर वर्चुअल व्यवस्था विकसित करने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ ही राजधानी से भी अधिक प्रभावी तरीके से सतत् संपर्क बनाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दिल्ली में देश-विदेश के निवेशकों को म.प्र में निवेश के लिये करेंगे आमंत्रित
11 Feb, 2025 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 फरवरी को नई दिल्ली के ताजमहल होटल में इंवेस्ट एमपी जीआईएस-2025 के कर्टेन रेज़र कार्यक्रम में देश-विदेश के निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिये आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग और इंटरैक्टिव राउंडटेबल कर आगामी ग्लोबल समिट के नवाचारों से अवगत करायेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों के साथ रू-ब-रू होकर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और सरकार की औद्योगिक नीतियों एवं प्रतिबद्धता से अवगत करायेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत माधवकृष्ण सिंघानिया चेयरमैन सीआईआई नॉर्दर्न रीजन एवं डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ जेके सीमेंट के स्वागत संबोधन से होगी। इसके बाद इंवेस्ट एमपी जीआईएस-2025 पर विशेष कर्टेन रेज़र वीडियो की प्रस्तुति दी जाएगी, जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की प्रमुख झलकियों को दर्शाएगा।
कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण इंटरैक्टिव राउंडटेबल भी आयोजित की जाएंगी। पहली राउंडटेबल मीटिंग में टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि और दूसरी राउंडटेबल मीटिंग में विभिन्न देशों के राजदूत शामिल होंगे। इसमें निवेश और साझेदारी की नई संभावनाओं पर चर्चा होगी।
मुख्य सचिव अनुराग जैन और प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह द्वारा राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों और निवेश के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे। प्रबंध निदेशक एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन चंद्रमौली शुक्ला निवेशकों का स्वागत एवं आभार प्रकट करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को भोपाल में करेंगे जीआईएस का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ करेंगे। समिट के दूसरे दिन समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। राज्य शासन द्वारा आयोजन की तैयारियों के साथ देश-विदेश के निवेशकों से निरंतर सम्पर्क एवं संवाद किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 फरवरी को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आत्थिय में इंवेस्ट एमपी जीआईएस-2025 के कर्टेन रेज़र कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।
गरीब से गरीब के जीवन में बदलाव लाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
11 Feb, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद राजनैतिक दलों की दिशा और विचार प्रक्रिया निर्धारित की। साम्यवाद और पूंजीवाद के संघर्ष के उस दौर में उन्होंने एकात्म मानववाद का दर्शन दिया और अंत्योदय की अवधारणा के माध्यम से यह स्थापित किया कि गरीब की भलाई ही सत्ता की सर्वोच्च प्राथमिकता हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विचार का अनुसरण करते हुए गरीबों को नि:शुल्क अन्न, पक्के मकान, बच्चों की बेहतर शिक्षा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अस्पतालों में 5 लाख रूपए तक नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की। राज्य सरकार पं.दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाना हमारा उद्देश्य है। प्रदेश में आरंभ की गई पीएमएयर एंबुलेंस सुविधा का लक्ष्य हर गरीब और जरूरतमंद को आवश्यक इलाज उपलब्ध कराना है। यही पं.दीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य-तिथि पर भोपाल में लाल घाटी स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिमा स्थल पर नगर निगम भोपाल द्वारा लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से विकसित हो रही नमो वन वाटिका का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 417 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, जिसमें अमृत 2.0 परियोजना के अंतर्गत 400 करोड़ रूपए लागत की सीवरेज परियोजना, तीन करोड़ रूपए की लागत से क्रय चार सीवर कम जैटिंग मशीनों और बस स्टाप के रूप में परिवर्तित की गईं पुरानी बसों का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य-तिथि पर समर्पण दिवस के अंतर्गत समर्पण निधि में योगदान भी दिया।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के माध्यम से प्रदेश औद्योगिकरण की दिशा में नई उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार है। औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार से प्रदेश की आय बढ़ेगी, जिसका लाभ गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं को होगा। भोपाल के लिए पहला अवसर है जब यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। यह सौभाग्य का विषय है कि इस महत्वपूर्ण आयोजन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए खेल विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेलों में उपलब्धि से प्रदेश का गौरव बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि राज्य सरकार कृषकों की आय बढ़ाने के लिए गौपालन और दुग्ध उत्पादन की विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है। पशुपालन और कृषि क्षेत्र में युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण आरंभ किया जा रहा है।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के कल्याण को समर्पित पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को धरातल पर क्रियान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रही है। महापौर श्रीमती मालती राय ने नमो वन वाटिका के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यहां सौर ऊर्जा के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.यादव की मंशा के अनुरूप भोपाल नगर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर द्वार विकसित किए जाएंगे, इसकी शुरूआत शीघ्र ही इंदौर रोड से होगी।
कार्यक्रम में सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, सर्वराहुल कोठारी, रवीन्द्र यती, सुमित पचौरी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
समग्र मनोरंजन, सामुदायिक सहभागिता और सामाजिक सम्पर्कों का केंद्र बनेगी नमो वन वाटिका
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा नमो वन वाटिका के रूप में भोपाल को दी जा रही सौगात को एक जीवंत, बहुउद्देश्यीय मनोरंजन स्थल के रूप में परिकल्पित किया गया है, जो सभी आयु वर्ग और रुचियों के लोगों के लिए उपयोगी है। विस्तृत क्षेत्र में फैला यह पार्क प्रकृति, फिटनेस और मनोरंजन का आदर्श मिश्रण प्रदान करेगा। सुव्यवस्थित रूप से डिजाइन किए गए इस पार्क में एम्फीथिएटर, बुजुर्गों के लिए विश्राम क्षेत्र, योग व्यायाम स्थल, जॉगिंग ट्रैक, महिलाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण मैदान, फूड कोर्ट, कार पार्किंग क्षेत्र, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, जल निकाय, बत्तखों के लिए विशेष तालाब, बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट और एक क्रिकेट पिच शामिल होगी।वाटिका में व्हीलचेयर की सुविधा सहित दिव्यांग आगंतुकों की आसान आवाजाही के लिए रैंप और पक्के मार्ग बनाए जाएंगे। कैमरे और सुरक्षा कर्मी आगंतुकों की सुरक्षा सुनिक्षित करेंगे। यह शहर स्तरीय पार्क सभी आयु समूहों के लिए एक समग्र मनोरंजन और कल्याण स्थल के रूप में डिजाइन किया गया है। यह प्रकृति, फिटनेस, संस्कृति और सुरक्षा के तत्वों को एकीकृत करके शहरी निवासियों के जीवन की गुणवता को बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। यह सामुदायिक सहभागिता सामाजिक संपर्क और कल्याण के लिए प्रमुख गंतव्य के रूप में भी कार्य करेगा।
सभी अधिकारी निर्धारित लक्ष्य समय-सीमा में पूरा करें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
11 Feb, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में विभिन्न विभागों की विभागीय कार्ययोजना एवं उससे जुड़े वित्तीय प्रावधानों के संदर्भ में समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभागीय कार्य योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में विभागों को जारी किए गए बजट में वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए शत-प्रतिशत बजट का उपयोग सुनिश्चित करें। नये वित्तीय वर्ष के बजट में योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप वित्तीय प्रावधान सुनिश्चित किए जाएं। सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य समय-सीमा में पूरा करें, जिससे विकास कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया जा सके।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा को निर्देश दिए कि वे आयुष्मान निरामयम योजना की नियमित रूप से मानीटरिंग करें। सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रकरणों में तत्परता और सजगता से कार्रवाई की जाये। सभी पात्र व्यक्तियों के तेजी से आयुष्मान कार्ड बनाये जायें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी की जाए। जनहित से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए और सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंचे, इसके लिए विभागों को बेहतर तालमेल और उच्च कोटि का समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूंजीगत परियोजनाओं की स्वीकृति समय पर हो तथा इनका क्रियान्वयन भी समय सीमा में ही पूरा करें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के आर्थिक संसाधनों के न्यायसंगत वितरण पर जोर दिया और कहा कि वित्तीय नियमावली का पालन करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से रिजल्ट ओरिएंटेड कार्यशैली अपनाने और योजनाओं के समयबद्ध निष्पादन के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को राज्य के समग्र और तीव्र विकास के लिए नीतिगत निर्णय लेने की प्रक्रिया में और तेजी लाने तथा वित्तीय संसाधनों के प्रभावी व अधिकतम उपयोग पर बल दिया। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपनी विभागीय कार्य योजनाओं की जानकारी दी और आगामी वित्त वर्ष के लिए तय किये गये लक्ष्यों की रूपरेखा पर चर्चा की।
बैठक में स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डा. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन सहित लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव तथा स्कूल शिक्षा व तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव उपस्थित थे।