मध्य प्रदेश
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पार्किंग प्लान
23 Feb, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हो रहे अतिथियों के वाहनों के लिये पहले ही पार्किंग की व्यापक व्यवस्था की गई है। साथ ही आयोजन स्थल से वाहनों के निकास की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है। वाहनों की पार्किंग जारी किए गए पास के मुताबिक की गई है। अतिथियों के वाहन पार्किंग में रोक दिए जाएंगे और वहां से आयोजन स्थल तक जाने के लिए ई-बस और कार की व्यवस्था की गई है। तीन प्रकार की ई-बस के अतिरिक्त 973 कार भी इसमें शामिल हैं।
पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार होगी
गवर्नमेंट ऑफिशियल्स : स्मार्ट सिटी पार्किंग और वीआईपी पार्किंग नंबर 2 में व्यवस्था होगी। अधिकारी अपने वाहन से आयोजन स्थल तक जा सकेंगे।
गेस्ट ऑफ़ ऑनर (फाइव स्टार कैटेगरी) : वीआईपी पार्किंग नंबर वन। यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।
गेस्ट ऑफ़ ऑनर (अन्य): 23वीं बटालियन ग्राउंड। अपने वाहन से जा सकेंगे।
स्पेशल इनवाइटीः रीजनल कॉलेज, डेमोंसट्रेशन स्कूल और पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) यहां से ई-बस और ट्रैवलर से आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
मीडियाः पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) और मैरिज गार्डन (पुलिस रेडियो ग्राउंड के पास)। यहां से ई-बस और ट्रैवलर से आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
फॉरेन डेलीगेटः सैर सपाटा में पार्किंग, फिर यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।
एनआरआई/ओसीआई / पीआईओ / एमपी डायस्पोराः पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास)। यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।
डेलिगेट्स (जो होटल में ठहरे हैं या स्थानीय) दशहरा मैदान की पार्किंग में परिवर्तन कर टीटी नगर मल्टी लेवल कार पार्किंग एवं राम मंदिर अटल पथ पर डेलीगेट्स के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गयी है। यहां से ट्रैवलर एवं अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा डेलिगेट्स को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट - (इंदिरा गाँधी मानव संग्रहालय) तक ले जाया जाएगा। डेलीगेट्स जो कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिये आमंत्रित हैं, उन्हें सुबह 8:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा।
ऑर्गेनाइजर के लिए डीटीई पार्किंग, इवेंट टीम, सर्विस प्रोवाइडर और वॉलिंटियर के लिए दशहरा मैदान और स्मार्ट सिटी गवर्नमेंट हाउसिंग पार्किंग में व्यवस्था होगी।
सभी को पार्किंग में सुबह 6:30 बजे तक पहुंचना होगा, जहां से आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए सुबह 7:30 बजे तक का समय निर्धारित है।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिये मुख्य सभागार में गेस्ट ऑफ़ ऑनर (फाइव स्टार कैटेगरी) मुख्य हाल के द्वार क्रमांक 1 से प्रवेश करेंगे एवं अन्य गेस्ट ऑफ़ ऑनर, फॉरेन डेलीगेट, गवर्नमेंट आफिशियल्स एवं ऑर्गेनाइजर को द्वार क्रमांक-2 से प्रवेश दिया जायेगा।
स्पेशल इन्वाइटीस, मीडिया एवं NRI (डायस्पोरा) के प्रवेश की व्यवस्था द्वार क्रमांक 3 एवं 4 से की गई है। डेलिगेट्स (सुबह 7:30 बजे ) के प्रवेश की व्यवस्था द्वार क्रमांक 5 एवं 6 से की गई है। सम्मानित अतिथिगणों से अनुरोध किया गया है कि उच्च सुरक्षा मानकों के अनुपालन में कृपया कम से कम सामान लेकर चलें। सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
23 Feb, 2025 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को श्यामला हिल्स स्थित राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में 25 फरवरी (मंगलवार) दोपहर 2 बजे से अर्बन समिट का आयोजन होगा। इसमें शहरी विकास से जुड़ी प्रमुख नीतियों और निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी। मध्यप्रदेश में 72 हजार करोड़ रुपये की लागत से नगरीय विकास की विभिन्न परियोजनाएँ प्रगति पर हैं, जबकि 88 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएँ प्रक्रियाधीन हैं।
समिट में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, और केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव कटिकिथला श्रीनिवासन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला के स्वागत उद्बोधन से होगा।
उद्घाटन सत्र के बाद "डेवलपिंग सिटीज ऑफ टुमॉरो" विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रमुख सचिव शुक्ला एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त सी.बी. चक्रवर्ती अपने प्रेजेंटेशन देंगे। इसके बाद, निवेशकों के साथ नगरीय विकास से जुड़ी परियोजनाओं में निवेश के अवसरों पर परिचर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर ईवी पोर्टल का लोकार्पण भी किया जाएगा, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, नगरीय विकास एवं आवास विभाग की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें निवेशकों को शहरी विकास परियोजनाओं में निवेश की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अर्बन समिट निवेशकों के लिए राज्य में शहरी विकास की अपार संभावनाओं को जानने और उसमें भागीदारी करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से आईटीसी के चेयरमैन पुरी एवं सीआईआई और एक्सिस बैंक के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य भेंट
23 Feb, 2025 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से रविवार को आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं भारतीय उद्योग परिसंघ (कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज - सीआईआई) के प्रेसिडेंट संजीव पुरी, सीआईआई के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बैनर्जी, रीजनल डायरेक्टर राजेश कपूर एवं अनिरुद्ध चौहान ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में सौजन्य भेंट की। इस दौरान औद्योगिक विकास और परस्पर व्यापारिक सहयोग से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से एक्सिस बैंक, मुंबई के वाइस प्रेसिडेंट संदीप ओतुरकर व अन्य अधिकारियों ने भी समत्व भवन में ही मुलाकात की। बैठक में वित्तीय क्षेत्र में सहयोग और प्रदेश में बैंकिंग सुविधाओं के आवश्यकतानुसार विस्तार पर विचार-विमर्श किया गया।
आस्था का यह केंद्र अब बनेगा आरोग्य का भी केंद्र
23 Feb, 2025 07:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास कर कहा,
वीरों की इस धरती पर बहुत कम दिनों में दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला
छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी भगवान के दर्शन किए और बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बालाजी भगवान के दर्शन किए और इसी दौरान उन्होंने कहा, आज हनुमान दादा की कृपा मुझ पर हुई है और मैंने भी पहली पर्ची निकाली है। यह सुनना था कि वहां मौजूद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुस्कुरा उठे। पीएम मोदी ने कहा कि बहुत कम दिनों में दूसरी बार वीरों की धरती पर आने का सौभाग्य मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि बागेश्वर धाम में अब भजन, भोजन और निरोगी जीवन मिलेगा। उन्होंने यहां पर कुछ नेताओं और विदेशी ताकतों पर निशाना साधा और कहा, कि आजकल कुछ लोग धर्म का मजाक उड़ाते हैं, सनातन और संस्कृति पर कीचड़ उछालते हैं। गुलामी की मानसिकता से ग्रसित ये लोग परंपराओं को तोड़ना ही अपना एजेंडा बना चुके हैं। उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा कि वो एकता का मंत्र लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
मठ, मंदिर और धाम विज्ञान व सामाजिक चेतना के केंद्र
पीएम मोदी ने कहा, कि हमारे मठ, मंदिर और धाम केवल पूजा और साधना के केंद्र नहीं, बल्कि विज्ञान और सामाजिक चेतना के केंद्र भी हैं। योग हमारी परंपरा का हिस्सा है और आज पूरी दुनिया इसका अनुसरण कर रही है। उन्होंने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक करोड़ों लोग वहां आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
कैंसर अस्पताल का शिलान्यास
पीएम मोदी ने बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया, जो 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा होगी, जिससे बुंदेलखंड के लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।
सीएम यादव और वीडी शर्मा ने की अगवानी
बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इससे पहले प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की।
पीएम मोदी करेंगे जीआईएस का शुभारंभ
बागेश्वर धाम में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी भोपाल रात विश्राम करेंगे। यहां वे सांसदों की बैठक भी लेंगे। 24 फरवरी को पीएम मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे।
पीएम मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे, कैंसर अस्पताल की रखी आधारशिला
23 Feb, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बागेश्वर धाम में 100 बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी। पीएम मोदी दोपहर 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से 1:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बागेश्वर धाम पहुंचे। इस मौके पर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज और साध्वी ऋतंभरा भी धाम पहुंचे, जबकि हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पहले से मौजूद थी।प्रधानमंत्री मोदी कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने 23 फरवरी को बोगश्वर धाम पहुंचे हैं। बागेश्वर धाम में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए आस्था का केंद्र साबित होगा। बागेश्वर धाम आज आस्था और अनुकरण का केंद्र बन चुका है। यहां से पूरी दुनिया में जनकल्याण का संदेश जा रहा है। धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मंदिर परिसर में एक अस्पताल बनाने का संकल्प लिया था, ताकि दुआ के साथ दवा भी उपलब्ध हो।
पीएम मोदी का संकल्प और धाम की भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी ने इस संकल्प को मूर्तरूप देने के लिए खुद शिलापूजन किया। बागेश्वर धाम में बनने वाला यह कैंसर अस्पताल क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों को लाभ पहुंचाएगा और चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाएगा।
भक्तों में उत्साह, ऐतिहासिक दिन
पीएम मोदी के आगमन को लेकर बागेश्वर धाम में भव्य तैयारियां की गई थीं। श्रद्धालु इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने और उन्होंने प्रधानमंत्री के इस कदम का स्वागत किया। कैंसर अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिल सकेगी।
पैथालाजी केंद्रों में अमानक कैमिकल को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
23 Feb, 2025 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वरिष्ठ अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता द्वारा दायर जनहित याचिका रू
स्वास्थ्य परीक्षण के मानक निर्धारित न होने को चुनौती
भोपाल। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार क ैत व न्यायमूर्ति विवेक जैन की युगलपीठ ने पैथालाजी केंद्रों में अमानक कैमिकल प्रयुक्त किए जाने के आरोप संबंधी जनहित याचिका पर केन्द्र व राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है। इस मामले में कोर्ट ने केंद्र सरकार सहित अन्य को तीन सप्ताह की मोहलत दी है।
जनहित याचिका जबलपुर निवासी हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता ने दायर की है, उन्होंने अपना पक्ष स्वयं रखा। वरिष्ठ अधिवक्ता गुप्ता ने दलील पेश की है कि, यह मामला वर्ष 2015 से लंबित है। इसके जरिए व्यापक जनहित का मामला उठाया गया है। दरअसल, पैथालाजी में विभिन्न परीक्षणों के लिए जो कैमिकल का उपयोग किया जाता है वह कितना अमानक हैं। यह चिंता का विषय हैं।
परीक्षणों की शुद्धता के लिए यह अनिवार्य है कि कैमिकल उच्च यानि मानक गुणवत्ता के हों। इनके अभाव में परीक्षण रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 2009 में इस सिलसिले में गठित आयोग को मानक तय करने थे। लेकिन इतने वर्ष गुजरने के बावजूद मानक निर्धारण नहीं किये गये। नतीजतन पैथालाजी केंद्रों में अमानक कैमिकल से जांच किए जाने पर अपेक्षाकृत विरोधाभासी रिपोर्ट सामने आ जाती हैं। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है।
7 करोड में से सिर्फ 49 ही एनएबीएल से सम्बद्ध
अधिवक्ता गुप्ता ने अवगत कराया कि पैथालाजी केंद्रों को National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories एनएबीएल से सम्बद्धता लेनी होती है। लेकिन आलम यह है कि मध्यप्रदेश में 2017 की स्थिति में सात करोड़ के बीच मात्र 17 पैथालाजी एनएबीएल से सम्बद्ध थीं। कालांतर में यह संख्या 17 से बढ़कर सिर्फ 49 हुई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी कितनी बड़ी संख्या में असम्बद्ध पैथालाजी केंद्र संचालित हैं। लिहाजा, एनएबीएल से उठाए गए कदमों की जानकारी तलब की जानी चाहिए।
पीएम मोदी के काफिला निकले, तब छतों पर खड़े ना रहे, खिड़कियों से झांके नहीं
23 Feb, 2025 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में शामिल होने राजा भोज एयरपोर्ट पर 23 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से राज भवन तक का रास्ता करीब 13.8 किलोमीटर का है। इस रास्ते को 19 मिनट में तय किया जाएगा। मुख्य मार्ग के आसपास बने मकानों में रहने वाले लोगों को पीएम के काफिले के गुजरने के वक्त ताक-झांक न करने की सख्त हिदायत दी जा रही है। इतना ही नहीं आपके घर में मेहमानों के आने पर पुलिस को सूचना देना है।
इस मुख्य मार्ग में 1500 से अधिक मकान, होटल, लॉज और धर्मशाला हैं। पीएम की सुरक्षा को देखकर पुलिस यहां रहने वाले 10 हजार से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन कर चुकी है। उन्हें बताया गया है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जो लोग घर में रहे, वे सड़क पर नहीं आएं। किसी को भी छतों पर खड़े रहने और खिड़कियों से झांकने की इजाजत नहीं होगी।
इस दौरन पीएम मोदी का काफिला 5 थाना क्षेत्रों की सीमाओं से गुजरेगा। जिसमें गांधी नगर, कोहेफिजा, तलैया, श्यामला हिल्स और अरेरा हिल्स थाना शामिल हैं। पीएम मोदी के गुजरने वाले मार्ग में सबसे ज्यादा इलाका कोहेफिजा थाने का होगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार भोपाल में 23 घंटे तक रहने वाले है।
24 एवं 25 फरवरी भोपाल का नया इतिहास लिखेगी जीआईएस : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
23 Feb, 2025 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल/इन्दौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के कैपिटल सिटी भोपाल में जीआईएस का आयोजन पहली बार हो रहा है। आने वाली 24 एवं 25 फरवरी भोपाल शहर के लिए एक नया इतिहास लिखने वाली है। हम सब अतिथियों और निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार हैं । ये सिर्फ सरकार का नहीं, हम सबका आयोजन है। इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के लिए चल रही व्यापक तैयारियों का मुआयना लिया। उन्होंने कहा कि निवेशक हमारे विशेष मेहमान हैं, उनके स्वागत में हम कोई भी कमी नहीं रखेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मानव संग्रहालय के सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर जीआईएस की तैयारियों का बारीकी से मुआयना किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल में आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए जीआईएस परिसर में ही तैयार किए गए लाऊंज का मुआयना किया। इसके बाद कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए मुख्य सभागार (सबसे बड़े डोम) में पहुंचकर मंच, अतिथियों एवं निवेशकों के लिए बैठक व्यवस्था देखी। उन्होंने डोम में ही मंच के सामने निवेशकों के लिए आरक्षित सीटों पर स्वयं बैठकर दृश्य एवं श्रव्य व्यवस्था का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विदेशों से आने वाली डेलीगेट्स के लिए अलग से बैठक व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में किसी भी तरह का तकनीकी व्यवधान न आने पाए। साउंड सिस्टम और बेहतर करें। पेयजल की भी समुचित व्यवस्था करें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल की महापौर मालती राय और प्रमुख सचिव औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह कहा कि मानव संग्रहालय के आंतरिक परिसर का और अधिक सौन्दर्यीकरण किया जाए। यहां देर शाम तक इवेंट्स होने हैं, इसलिए पर्याप्त रौशनी, सूचना पट्टिकाएं और सुगम यातायात की व्यवस्था की जाए। किसी को भी परेशानी न हो। प्रमुख सचिव सिंह ने मानव संग्रहालय के सम्पूर्ण परिसर में जीआईएस के मद्देनजर की गई सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मेहमान ठहरेंगे लग्जरी टेंट में
23 Feb, 2025 09:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश से हजारों मेहमान आ रहे हैं, जिससे शहर के लगभग सभी बड़े होटल फुल हो चुके हैं. इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने कलियासोत डैम के किनारे एक शानदार टेंट सिटी तैयार की है, जहां मेहमान हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए रुक सकेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को खुद टेंट सिटी का निरीक्षण किया। यह खास इंतजाम भोपाल नगर निगम और मध्य प्रदेश पर्यटन निगम द्वारा किया गया है, जिसमें लक्जरी होम स्टे और टेंट कैंपिंग शामिल हैं.
108 स्विस टेंट बनाए गए
समिट के मेहमानों के लिए 108 लक्जरी स्विस टेंट तैयार किए गए हैं. पहले कलियासोत और केरवा डैम पर टेंट सिटी बनाने पर विचार किया गया था, लेकिन अंत में कलियासोत डैम को चुना गया. जीआईएस-2025 के दौरान यह अनूठा अनुभव निवेशकों और उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं से परिचित कराएगा। यह पहल न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी नए अवसर खोलेगी।
टेंट सिटी की खास सुविधाएं
फाइव-स्टार सुविधाओं से लैस टेंट (400 से 1600 वर्गफीट तक)ड्रेसिंग रूम, टॉयलेट और सिटिंग एरियाइनफार्मेशन डेस्क, डाइनिंग हॉल और किचन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. लक्जरी, प्रीमियम और दरबारी श्रेणी के टेंट बनाए गए हैं. यह टेंट सिटी न केवल निवेशकों के लिए ठहरने का विशेष स्थान होगी, बल्कि इसमें स्पेशल फूड मेन्यू भी तैयार किया गया है, जिसमें मालवा, बुंदेलखंड, बघेलखंड और निमाड़ के पारंपरिक स्वाद शामिल हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुद इन टेंट का निरीक्षण किया है।
प्रधानमंत्री मोदी छतरपुर के बागेश्वर धाम में करेंगे कैंसर अस्पताल का शिलान्यास
23 Feb, 2025 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल/इन्दौर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के छतरपुर के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा निर्मित किये जाने वाले मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र को यह दूसरी बड़ी सौगात दी जा रही है। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने खजुराहों में केन-बेतवा नदी जोड़ों परियोजना की सौगात बुन्देलखण्ड क्षेत्र की दी थी।
प्रधानमंत्री मोदी 218 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके लिये 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है। कैंसर अस्पताल 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों को नि:शुल्क उपचार किया जायेगा।
बागेश्वर धाम में शुरू होने वाली यह पहल न केवल कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक बड़ा कदम होगा, बल्कि यह समाज के हर वर्ग के लिये बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुनिश्चित करेगा। अस्पताल के निर्माण से स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञों को नए अवसर प्राप्त होंगे।
महाकुंभ मेला-2025 : ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
22 Feb, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: महाकुंभ मेला-2025 के चलते परिचालनिक कारणों से भोपाल मण्डल से होकर गुजरने वाली निम्नांकित ट्रेने अपने प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
1. गाड़ी संख्या 11033 (पुणे-दरभंगा) दिनांक 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी से चलेगी।
2. गाड़ी संख्या 11061 (लोकमान्य तिलक ट.-जयनगर) दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी से चलेगी।
3. गाड़ी संख्या 11062 (जयनगर-लोकमान्य तिलक ट.) दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी।
4. गाड़ी संख्या 12669 (पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल-छपरा) दिनांक 24 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी से चलेगी।
5. गाड़ी संख्या 12670 (छपरा-पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल) दिनांक 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी।
6. गाड़ी संख्या 20933 (उधना-दानापुर) दिनांक 25 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग इटारसी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-वाराणसी से चलेगी।
7. गाड़ी संख्या 20934 (दानापुर-उधना) दिनांक 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी।
8. गाड़ी संख्या 22132 (बनारस-पुणे) दिनांक 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग बनारस-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी।
9. गाड़ी संख्या 22183 (लोकमान्य तिलक ट.-अयोध्या कैंट) दिनांक 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ से चलेगी।
10. गाड़ी संख्या 22184 (अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक ट.) दिनांक 27 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी।
11. गाड़ी संख्या 22614 (अयोध्या कैंट-रामेश्वरम) दिनांक 26 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग अयोध्या कैंट-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी।
12. गाड़ी संख्या 22670 (पटना-एर्णाकुलम) दिनांक 25 फरवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
महाकुंभ मेला-2025 : ट्रेने निरस्त
22 Feb, 2025 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला-2025 के चलते परिचालनिक कारणों से भोपाल मण्डल से होकर गुजरने वाली निम्नांकित ट्रेने अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
1. गाड़ी संख्या 01025 (दादर-बलिया) दिनांक 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 01027 (दादर-गोरखपुर) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 11055 (लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर) दिनांक 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 11059 (लोकमान्य तिलक ट.-छपरा) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 11081 (लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर) दिनांक 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 12141 (लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र) दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 12142 (पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक ट.) दिनांक 26 एवं 27 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 12149 (पुणे-दानापुर) दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
9. गाड़ी संख्या 12321 (हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज ट.) दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
10. गाड़ी संख्या 12941 (भावनगर टर्मिनस-आसनसोल) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
11. गाड़ी संख्या 19045 (सूरत-छपरा) दिनांक 23,24,26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
12. गाड़ी संख्या 19046 (छपरा-सूरत) दिनांक 25,26,28 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
13. गाड़ी संख्या 19483 (अहमदाबाद-बरौनी) दिनांक 22 से 26 फरवरी 2025 तक निरस्त रहेगी।
14. गाड़ी संख्या 19484 (बरौनी-अहमदाबाद) दिनांक 24 से 28 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
15. गाड़ी संख्या 19489 (अहमदाबाद-गोरखपुर) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
16. गाड़ी संख्या 19490 (गोरखपुर-अहमदाबाद) दिनांक 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
17. गाड़ी संख्या 20903 (एकता नगर-वाराणसी) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
18. गाड़ी संख्या 20904 (वाराणसी-एकता नगर) दिनांक 27 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
19. गाड़ी संख्या 20961 (उधना-बनारस) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
20. गाड़ी संख्या 20962 (बनारस-उधना) दिनांक 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
21. गाड़ी संख्या 22911 (इंदौर-हावड़ा) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
22. गाड़ी संख्या 22912 (हावड़ा-इंदौर) दिनांक 24,27 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
23. गाड़ी संख्या 22948 (भागलपुर-सूरत) दिनांक 27 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
24. गाड़ी संख्या 22947 (सूरत-भागलपुर) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और CM मोहन पहुंचे कन्वेंशन सेंटर, तैयारियों का लिया जायजा
22 Feb, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: दो दिवसीय दौरे पर भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की शाम छतरपुर से भोपाल आएंगे जहां वे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सांसदों, विधायकों और संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को यादगार बनाने के लिए सरकार और संगठन दोनों ही पूरी ताकत लगा रहे हैं। शहर की साज-सज्जा हो या फिर कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में सभी जगहों पर पीएम मोदी के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। तैयारियों में कोई चूक न हो इसकी निगरानी खुद सरकार और संगठन के मुखिया कर रहे हैं।
इस मौके पर सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह के साथ कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश दिए. गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले कुछ समय से अलग-अलग राज्यों के पदाधिकारियों के साथ समय बिता रहे हैं। और वे उनसे राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर सरकार और संगठन के कामकाज की जानकारी ले रहे हैं और उन्हें जरूरी निर्देश दे रहे हैं।
इसी क्रम में वह मध्य प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ भी बैठक कर रहे हैं, इस दौरान वह सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे और संगठन को और कैसे मजबूत किया जा सकता है, इस पर भी चर्चा करते नजर आएंगे।
म.प्र. ऊर्जा विकास नि.लि के अध्यक्ष राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को ऊर्जा भवन में संपन्न हुई बोर्ड आफ डायरेक्टर की मीटिंग, समय सीमा में पर काम करने के दिए निर्देश.....
22 Feb, 2025 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को ऊर्जा भवन में मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के 194 बी संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। मंत्री राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को संचालक मंडल की बैठक में 193 बी संचालक मंडल की बैठक के कार्यवृत्त के अनुमोदन के साथ ही विभिन्न क्षमता के सौर फोटोवोल्टाइक डीसी एवं एसी सोलर पम्पों की आपूर्ति एवं स्थापना हेतु प्राप्त न्यूनतम दरों के मानकीकरण तथा पात्र इकाईयों के चयन सहित वे सभी विषय एजेंडे में शामिल किए गए, जो अध्यक्ष की सहमति से स्वीकृत किए गए।
मंत्री राकेश शुक्ला ने मंडल एवं संचालक मंडल की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिशन कुसुम "ए" "बी" "सी" योजना के माध्यम से किसानों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। उस दिशा में हमारा विभाग कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अध्यक्ष राकेश शुक्ला ने संचालक मंडल की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को ऊर्जा विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में करने के निर्देश भी दिए। संचालक मंडल की बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक अमनवीर सिंह बैंस सहित अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का डॉ. मोहन ने किया शुभारम्भ
22 Feb, 2025 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, भोपाल में आयोजित नवनियुक्त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों के 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह प्रशिक्षण न्याय प्रणाली और अभियोजन प्रक्रिया के प्रति उनकी समझ को गहराई प्रदान करेगा, जिससे वे अपने दायित्वों को प्रभावी और दक्षता के साथ निर्वहन कर पीड़ितों को न्याय दिलाकर मध्यप्रदेश में सुशासन को मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री जे. के. माहेश्वरी एवं मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय, जबलपुर श्री सुरेश कुमार कैत सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।