मध्य प्रदेश
मुरैना में सिंधिया ने कहा, यह इंडिया गठबंधन नहीं.. घमंडी और अहंकारी गठबंधन है
24 Jan, 2024 09:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । मुरैना में बुधवार को भाजपा विधायकों के समर्थन में आभार सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडी गठबंधन पर कहा कि आइ डाट इन डाट डी डाट आइ डाट ए... यह इंडिया गठबंधन नहीं है। यह घमंडी गठबंधन है, यह अहंकारी गठबंधन है, यह भ्रष्टाचारी गठबंधन है। आप लोगों ने स्वयं देख लिया, एक तरफ रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। अखण्ड भारत और आत्मनिर्भर भारत की स्थापना हो रही थी, और दूसरी ओर असम में लाठी, डंडा व पत्थर चल रहे थे, यह इनकी भारत जोड़ो यात्रा है? इनकी सारी सच्चाई जनता के सामने आ रही है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जीवन में राजनीति महत्वपूर्ण नहीं है। राजनीति आएगी, राजनीति जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण है लोगों का विश्वास। हम लोगों को मंच पर बैठने का मौका मिला है तो जनता की वजह से। जनता के सामने हमेशा नतमस्तक रहेंगे। सिंधिया ने कहा कि जल्द ही ग्वालियर से एक बड़ा हवाई जहाज शुरू होगा, जो बेंगलुरू से ग्वालियर आएगा, ग्वालियर से दिल्ली जाएगा। दिल्ली में उसी प्लेन में बैठे रहोगे, उसी प्लेन से सीधा भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या जाओगे। एक फरवरी को देश में शुरू हो रही नई आकाश एयर लाइन का बड़ा हवाई जहाज 737 ग्वालियर से गुजरात के अहमदाबाद तक जाएगा।
मुरैना में सिंधिया ने कहा, यह इंडिया गठबंधन नहीं.. घमंडी और अहंकारी गठबंधन है
24 Jan, 2024 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । मुरैना में बुधवार को भाजपा विधायकों के समर्थन में आभार सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडी गठबंधन पर कहा कि आइ डाट इन डाट डी डाट आइ डाट ए... यह इंडिया गठबंधन नहीं है। यह घमंडी गठबंधन है, यह अहंकारी गठबंधन है, यह भ्रष्टाचारी गठबंधन है। आप लोगों ने स्वयं देख लिया, एक तरफ रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। अखण्ड भारत और आत्मनिर्भर भारत की स्थापना हो रही थी, और दूसरी ओर असम में लाठी, डंडा व पत्थर चल रहे थे, यह इनकी भारत जोड़ो यात्रा है? इनकी सारी सच्चाई जनता के सामने आ रही है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जीवन में राजनीति महत्वपूर्ण नहीं है। राजनीति आएगी, राजनीति जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण है लोगों का विश्वास। हम लोगों को मंच पर बैठने का मौका मिला है तो जनता की वजह से। जनता के सामने हमेशा नतमस्तक रहेंगे। सिंधिया ने कहा कि जल्द ही ग्वालियर से एक बड़ा हवाई जहाज शुरू होगा, जो बेंगलुरू से ग्वालियर आएगा, ग्वालियर से दिल्ली जाएगा। दिल्ली में उसी प्लेन में बैठे रहोगे, उसी प्लेन से सीधा भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या जाओगे। एक फरवरी को देश में शुरू हो रही नई आकाश एयर लाइन का बड़ा हवाई जहाज 737 ग्वालियर से गुजरात के अहमदाबाद तक जाएगा।
उज्जैन आने-जाने के लिए हवाई सेवाएं प्रारंभ की जाएंगी - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
24 Jan, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सभी क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल से महाकाल लोक के निर्माण के बाद से स्थानीय पर्यटन बढ़ा है। उज्जैन आने-जाने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिये आवागमन के अन्य साधनों को बढ़ाने के साथ बेहतर हवाई सेवाएं भी प्रारंभ की जायेंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन में महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने के बाद इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं के अवलोकन के दौरान संबंधित अधिकारियों से कार्यों की गुणवत्ता और पूर्णता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेशवासी प्रधानमंत्री जी के आभारी है, क्योंकि उज्जैन के महाकाल लोक के निर्माण के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना बढ़ा है। हाल ही में अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी हवाई सेवाओं की आवश्यकता अनुभव की जा रही है। उन्होने कहा कि इसके लिये कार्ययोजना बनाई जायेगी ताकि उज्जैन में सुविधायुक्त हेलीपेड एवं एयरपोर्ट बन सके।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मालवा क्षेत्र में आने वाले पर्यटक अनिवार्य रूप से महाकाल दर्शन के लिये उज्जैन आते हैं। आगामी सिंहस्थ के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाएं आवश्यक हैं। प्रयास है कि बाबा महाकाल के दर्शन आसानी से कम समय में संभव हो, विशेष रूप से दिव्यांगजन, वृद्ध और बच्चे शीघ्र दर्शन कर सकें। धार्मिक-आध्यात्मिक मान्यताओं में विश्वास रखने वाले और जिज्ञासुजन महाकाल लोक के साथ ही विभिन्न संग्रहालय देखें। सनातन संस्कृति को समझें। पर्यटकों और श्रद्धालुओं को नई व्यवस्थाओं का लाभ देने के प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार विकास के साथ ही सनातन संस्कृति के संरक्षण और अन्य धर्मों के लिए भी आवश्यक कार्यों के साथ आगे बढ़ रही है।
बाल अधिकारों पर केंद्रित राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा,मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
24 Jan, 2024 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी के टीटी नगर में स्थित समन्वय भवन (अपेक्स बैंक) में बुधवार को बाल अधिकारों पर केंद्रित राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। मुख्यमंत्री थोड़ी देर में समन्वय भवन पहुंचेंगे और बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2005, किशोर न्याय अधिनियम-2012 एवं पॉक्सो अधिनियम-2015 की जागरूकता के लिये आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यशाला में प्रदेश के स्कूल शिक्षा तथा परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र मोरे भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यशाला का उद्देश्य
आयोजकों ने बताया कि इस राज्यस्तरीय कार्यशाला के माध्यम से जिला स्तर पर कार्यरत प्रशासनिक, सामाजिक एवं न्यायिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इन अधिनियमों के विषय में जागरूक कर उनके मध्य आपसी समन्वय स्थापित करना है। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा बाल शिक्षा का अधिकार, किशोर न्याय एवं पाक्सो अधिनियम की जागरूकता के लिये प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य तथा सामाजिक क्षेत्र से सेवा भारती, वनवासी कल्याण परिषद, जन-अभियान परिषद और रेडक्रास सोसायटी के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा में मप्र से तीन छात्रों का चयन
24 Jan, 2024 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए प्रदेश से करीब तीन और जिले से दो विद्यार्थी और एक शिक्षिका का चयन किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश से करीब 20 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से तीन विद्यार्थी और शिक्षक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को रवाना हो रहे हैं। बता दें कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर नई दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी को किया जा रहा है। इसमें देश भर से करीब 800 विद्यार्थी शामिल होंगे।भोपाल जिले के उत्कृष्ट विद्यालय के 11वीं के छात्र तीर्थ सोनी व छात्रा वंशिता माहेश्वरी और शिक्षिका योगिता नायक का चयन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हुआ है। ये तीनों बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। तीर्थ सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मेरे आदर्श हैं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं उनसे मिलकर उनकी सफलता के बारे में पूछूंगा, ताकि मैं भी प्रेरित हो सकूं। मेरे पिता ड्रायवर हैं और मैं न्यूरो सर्जन बनना चाहता हूं। वहीं वंशिता माहेश्वरी ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहती है। वह प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करेंगी कि कैसे सभी प्रतियोगिता में सफल हो सकती हैं। णतंत्र दिवस में भी होंगे अतिथि परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने वाले विद्यार्थी और शिक्षक गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित लाल परेड मैदान में आयोजित समारोह में भी अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद 28 जनवरी को बीटिंग रीट्रिट के दौरान भी ये विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे। मालूम हो कि मध्यप्रदेश और सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं अगले माह शुरू होने वाली है। ऐसे में हर साल नई दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें देश भर के विद्यार्थियों से सवाल मंगाए जाते हैं और इनमें से बेस्ट सवालों का चयन किया जाता है। इस दौरान चयनित विद्यार्थियों को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछने मौका मिलता है। इसमें हर राज्य से तीन या पांच बच्चों का चयन होता है, जिन्हें दिल्ली बुलाया जाता है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक एचएन नेमा का कहना है कि मप्र से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 20 लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। अभी तक प्रदेश से तीन विद्यार्थियों के चयन होने की सूचना है, जो नई दिल्ली में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें भोपाल के दो विद्यार्थी हैं।
प्रतिबंध के बावजूद बिक रही थी ढाबा-रेस्टोरेंट पर शराब
24 Jan, 2024 10:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बीती 22 जनवरी को प्रदेश भर में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था इसके बावजूद ढाबा-रेस्टोरेंट अवैध रुप से शराब की बिक्री हो रही थी। इस मामले में आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त कर ढाबा संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आबकारी अमले द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अयोध्या में श्रीराम भगवान के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के चलते सोमवार को जिले में शुष्क दिवस घोषित करते हुए शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था।आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को शुष्क दिवस पर अमले के द्वारा ढाबा और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान सीहोर रोड स्थित शिवहरे ढाबा से 13 बल्क लीटर बीयर और अवैध शराब बरामद कर चार प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही बावड़िया कलां स्थित रेस्टोरेंट, ढाबों, अयोध्या बायपास स्थित रेस्टोरेंट, ढाबों से 35 बल्क लीटर शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। जिला आबकारी कंट्रोलर राजेंद्र जैन ने बताया कि अंकित सेन और कमल मालवीय पर अंग्रेजी शराब और बीयर शुष्क दिवस पर बेचे जाने के चलते प्रकरण दर्ज किया गया है। इस तरह कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
मध्य प्रदेश खदान नीलामी में नंबर वन, सीएम ने लिया पुरस्कार, बोले-खनिज क्षेत्र में मध्य प्रदेश बन रह
23 Jan, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राज्यों के खनिज मंत्रियों का दूसरा सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने की। सम्मेलन में मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मध्यप्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसका भारत सरकार द्वारा जारी प्रमाण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रदान किया गया। 29 खनिज ब्लॉकों की नीलामी कर मध्यप्रदेश ने देश में प्रथम रहा है। मध्यप्रदेश की क्रिटिकल मिनरल रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव को प्रदान की गई। सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय खनन मंत्रालय द्वारा खनन क्षेत्र में किए गए सुधारों ओर नवाचारों से मध्यप्रदेश सहित सभी राज्यों को लाभ मिलेगा। हमारी समृद्ध भू-गर्भ संपदा में अनेक संभावनाएं छिपी हैं, इन सुधारों के क्रियान्वयन और नवाचारों को अपनाने से प्रदेश आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगा। खनन प्रक्रिया में लाई गई पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था से खनन क्षेत्र को लेकर समाज में विश्वसनीयता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पर्यावरण के साथ ही खनिज क्षेत्र में भी ऊंचाईयां को छुएगा। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश गान का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश वन संपदा, खनिज संपदा और प्राकृतिक संसाधनों में समृद्ध होने के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति और धार्मिक रूप से भी उन्नत और सम्पन्न है।
माइनिंग एंड बियोंड विषय पर लगाई गई प्रदर्शनी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव तथा केन्द्रीय मंत्री जोशी ने केंद्रीय खान मंत्रालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, जिला खनिज प्रतिष्ठान सहित देश की प्रमुख खनन कंपनियों, निजी एजेंसियों और स्टार्ट-अप्स द्वारा अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव तथा केन्द्रीय मंत्री ने मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कॉफी टेबल बुक बिल्डिंग ट्रस्ट-ट्रासंफोर्मिंग लाईव्ज़ का विमोचन भी किया गया। इसके साथ ही एवरेज सेल प्राईज सिस्टम प्लेटफार्म तथा स्टार रेटिंग ऑफ माइन्स का डिजिटल लोकार्पण किया गया। एक्सप्लोरेशन लायसेंस रूल्स का भी विमोचन हुआ। खनन क्षेत्र में हुए प्रक्रियागत सुधारों और नवाचारों पर लघु फिल्म का भी प्रदर्शन हुआ।
जोशी बोले- अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में माइनिंग का बड़ा हिस्सा
केंद्रीय खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के खनन मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस भोपाल में रखी गई है। उन्होंने कहा कि सीएम डॉ मोहन यादव और खनन मंत्रालय का अभार व्यक्त करता हूं। अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में माइनिंग का बड़ा हिस्सा है। एक परसेंट माइनिंग ग्रोथ से 1.4 परसेंट इंडस्ट्री ग्रोथ का अनुमान है। जीडीपी में .09 परसेंट माइनिंग की हिस्सेदारी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने 2.4 परसेंट तक बढ़ाने का संकल्प किया है। 35 ऑफशोर मिरनल ब्लॉक्स की रिपोर्ट्स को स्टेट को सौंपा है
क्रिटिकल मिनरल्स की नीलामी भारत सरकार करेगी
उन्होंने कहा कि 53 जीएसआई रिपोर्ट राज्यों को सौंपी है। 26 क्रिटिकल मिनरल्स की रिपोर्ट भी सौंपी है। राज्यों को जो मिनरल रिपोर्ट सौंपी गई हैं उन्हें जल्द से जल्द नीलाम कर सक्रिय करने को कहा है। मध्यप्रदेश पिछले साल में 29 सबसे ज्यादा मिनरल ब्लॉक नीलाम कर टॉप परफॉर्मिंग स्टेट बना है। माइनिंग को ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए एएसआई को लगातार पब्लिक डोमेन में हर महीने अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू की है। क्रिटिकल मिनरल्स की खोज अब देश में बढ़ाने के लिए जूनियर माइनर्स को बढ़ावा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल मिनरल्स की नीलामी केवल भारत सरकार ही करेगी। सस्टेनेबल माइनिंग से प्रदेश अपनी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार ला सकते हैं।
देश क्रिटिकल मिनरल्स के खनन की ओर आगे बढ़ रहा है
केन्द्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब देश क्रिटिकल मिनरल्स, रेयरैस्ट मिनरल्स के खनन की ओर आगे बढ़ रहा है। डाटा रिपोजिटरी अवलेबलिटी में वृद्धि हुई है, लायसेंस, लीज क्लीयरेंस को भी सरल और त्वरित किया जा रहा है। उन्होंने मध्यप्रदेश द्वारा खनिज मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव तथा राज्य सरकार का आभार माना।
राज्यों को सौंपी गई क्रिटिकल मिनरल रिपोर्ट्स
राज्यों के खनिज मंत्रियों के सम्मेलन में उड़ीसा के इस्पात एवं खान मंत्री श्री प्रफुल कुमार मलिक, कर्नाटक के खान मंत्री एस.एस. मलिकानुर्जन, उत्तरप्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, नागालैंड के विधायक तथा खनिज सलाहकार डब्ल्यू.सी. कोनयक, केन्द्रीय खनन मंत्रालय के सचिव वी.एल. कांताराव, अतिरक्त सचिव संजय लोहिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सम्मेलन में आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तरप्रदेश को क्रिटिकल मिनरल रिपोर्ट्स भी सौंपी गई।
टीकमगढ़ में दिखी सामाजिक सौहार्द की तस्वीर, सुंदरकांड पाठ में जमकर झूमे नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार खान
23 Jan, 2024 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीकमगढ़ । टीकमगढ़ की इकलौती मुस्लिम अध्यक्ष वाली नगर पालिका परिषद में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन में भजन पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार खान जमकर नाचते हुए दिखे। बता दें कि मध्यप्रदेश में इकलौती मुस्लिम अध्यक्ष वाली नगर पालिका टीकमगढ़ है। जहां पर मंगलवार को संगीत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें पार्षदों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक शामिल हुए।सुंदरकांड के बाद भजनों का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राम भक्त के भजन पर वह जमकर नाचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता है, जिसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जन-जन के कार्य को प्राथमिकता देना और उनका निर्वहन करना उनका मुख्य उद्देश्य हमेशा रहा है।
हेल्थ एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को मर्ज करने को मंजूरी, सभी जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्
23 Jan, 2024 08:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। मंत्रालय में हुई बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को मर्ज करने की मंजूरी दी गई। नए विभाग का नाम लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग होगा। मेडिकल कॉलेज रूटीन चिकित्सा सेवाएं देने के बजाय अति गंभीर/विशिष्ट उपचार, चिकित्सा शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे। शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर की प्रभावी निगरानी हो सकेगी। मेडिकल कॉलेजों की बेस्ट प्रेक्टिसेस का स्वास्थ्य केन्द्रों में उपयोग किया जा सकेगा। मेडिकल कॉलेजों से जिला चिकित्सालयों को संबद्ध करना आसान हो जाएगा। स्वास्थ्य नीति और विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं नियंत्रण में सुविधा मिलेगी। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप में दोनों विभागों के विलय की अनुशंसा की गई थी।
आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन
कैबिनेट ने मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2011 के प्रावधानों में संशोधन की स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय चिकित्सा, दंत चिकित्सा, नर्सिंग, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, नेचुरोपैथी आदि में पाठ्यक्रम संचालित करता है। नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थाओं और छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय को नर्सिंग एवं पैरामेडिकल को छोड़कर अन्य विषयों के पाठ्यक्रम संचालित करने का दायित्व दिया जायेगा। नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विषयो से संबंधित पाठ्यक्रम का संचालन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित अन्य विश्व विद्यालयों के माध्यम से किया जायेगा।
तलावड़ा बैराज के लिए 264 करोड़ रूपये की स्वीकृति
बैठक में रतलाम जिले में पेयजल आपूर्ति विस्तारित करने के लिए माही एवं मझोडिया समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत तलावड़ा बैराज (बांध) लागत रुपए 264 करोड़ 1 लाख रूपए की स्वीकृति दी है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत परियोजना से रतलाम जिले के 1011 ग्राम लाभान्वित होंगे। इसका निर्माण एवं रखरखाव जल संसाधन विभाग द्वारा किया जायेगा। वहीं, कैबिनेट ने अशोकनगर की तहसील मुंगावली में बेतवा नदी पर 87 करोड़ 25 लाख रूपये लागत की मल्हारगढ़ उद्वहन सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। परियोजना से मुंगावली तहसील के 26 ग्रामों के 7500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी।
जल प्रदूषण के छोटे अपराध में अब जुर्माने का प्रावधान
कैबिनेट ने जल (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम, 1974 में संशोधन के लिए संसद को भेजे जाने वाले प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। कानून में जल प्रदूषण से जुड़े छोटे अपराधों को अपराध की श्रेणी से हटाने और जुर्माने का प्रावधान करने जैसे संशोधन प्रस्तावित है।
सभी जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स खुलेंगे
कैबिनेट द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अतंर्गत प्रदेश के सभी जिलों में 1-1 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स स्थापित करने की स्वीकृति दी है। प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स स्थापित किया जायेगा। चयनित महाविद्यालयों में अतिरिक्त 1845 शैक्षणिक पदों व 387 अशैक्षणिक पदों की स्वीकृति दी गयी है। इसके लिए कुल 485 करोड़ रूपये के व्यय की स्वीकृति दी गयी।
छठवा वेतनमान की स्वीकृति
कैबिनेट द्वारा जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत अनुदान प्राप्त अशासकीय संस्थाओं के शिक्षकों/कर्मचारियों को 1 जनवरी 2006 से छठवें वेतनमान का लाभ देने एवं 206 करोड़ 80 लाख रूपये के अनुमानित व्यय का अनुमोदन दिया गया है। इसके अलावा मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश माल एवं सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2024 में संशोधन की स्वीकृति दी गई।
कांग्रेस का मौन धरना, दिग्गी बोले-यह कैसा राम राज्य,पटवारी ने बताया संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन
23 Jan, 2024 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोकने को लेकर मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों ने मौन धरना दिया। इसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा से बौखलाई भारतीय जनता पार्टी अब संवैधानिक और नागरिक अधिकारों का भी खुला उल्लंघन कर रही है। धार्मिक स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार को प्राप्त करने वाला देश का हर नागरिक स्वेच्छा से मंदिर में दर्शन भी नहीं कर सकता, क्यों? क्या भाजपा और मोदी जी को यह डर था कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राहुल गांधी की धार्मिकता सामने आने से उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान होगा? यही वजह थी कि देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर कानून और संविधान का उल्लंघन करने का आदेश दे दिया गया? वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अब गांधी नहीं सुभाष चंद्र बोस की विचारधारा पर चलना होगा। उन्होंने कहा राहुल गांधी देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी पर बात नहीं करती है।
दिग्गी बोले- यह कैसा रामराज्य
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मामले में सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसा राम राज्य? उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय एक तरफ कहा जाता है कि जो जहां है, वहां मंदिर में पूजा करें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी असम के मंदिर में पूजा करने जाते है तो उनको रोक दिया जाता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस अन्याय के खिलाफ यात्रा निकाल रहे हैं।
राहुल गांधी 6700 किमीमीटर चलेंगे
14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई यह यात्रा 20 मार्च को मुंबई पहुंचकर संपन्न होगी। राहुल गांधी की यह यात्रा मणिपुर से शुरू हुई नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और गुजरात को भी कवर करेगी। राहुल यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान भी जाएंगे। यह यात्रा 67 दिनों में 110 जिलों से होकर 6,700 किलोमीटर से अधिक की होगी।
मोहन सरकार मध्य प्रदेश के बुजुर्गों को अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर का दर्शन कराएगी
23 Jan, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मोहन सरकार मध्य प्रदेश के बुजुर्गों को अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर का दर्शन कराएगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा। फरवरी से 60 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं को भेजने की तैयारी धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने शुरू कर दी है। इसके लिए भारत सरकार से ट्रेनें भी मांगी गई हैं। कुछ श्रद्धालुओं को विमान से भी अयोध्या भेजा जाएगा।
हर संसदीय क्षेत्र से 10 हजार श्रद्धालु
भाजपा ने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र से 10 हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने की कार्ययोजना बनाई है। फरवरी से यह क्रम प्रारंभ होगा और लोकसभा चुनाव की घोषणा होने तक जारी रहेगा। बता दें कि प्रदेश में वर्ष 2012 से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना लागू की गई थी। ट्रेन के माध्यम से अब तक आठ लाख से अधिक बुजुर्गों को विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा कराई जा चुकी है।
कराई जा चुकी है प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की यात्रा
विधानसभा चुनाव के पहले मई 2023 में सरकार ने विमान से यात्रियों को तीर्थ यात्रा कराने की शुरुआत की थी। अब तक प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की यात्रा कराई जा चुकी है। अब निर्णय लिया गया है कि एक फरवरी से अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के लिए विमान से भी यात्रियों को भेजा जाएगा। इसके लिए धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग द्वारा तैयारी की जा चुकी है। विमान सेवा का संचालन करने वाली संस्थाओं से पूर्व में ही अनुबंध किए जा चुके हैं।
एमपी बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को जारी किये निर्देश
23 Jan, 2024 05:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ओर से बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा की जा चुकी है। टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक करवाया जायेगा वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक संपन्न करवाई जाएंगी।
बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है और साथ ही नकल विरोधी परीक्षा करवाने के लिए राज्य के सभी जनपदों के कलेक्टर्स को एग्जाम के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं।
स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, एमपी की ओर से छात्रों और अविभावकों से ये अपील की गयी है कि उनके पास पेपर लीक संबंधी कोई भी प्रस्ताव सोशल मीडिया या अन्य साधनों से प्राप्त होते हैं तो वे इस पर बिल्कुल भी विश्वास न करें। वे इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्ट्रेट में इसकी जानकारी दे सकते हैं।
इन सोशल मीडिया ग्रुप के खिलाफ पुलिस के माध्यम से तत्काल रूप से कार्रवाही की जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों को इस मामले में सजग रहने और विधार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
कपड़ा व्यापारी के साथ ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी, मैसेज आने के 2 मिनट बाद हिस्ट्री से गायब हुई डिटेल्स
23 Jan, 2024 05:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दमोह । ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर लगातार व्यापारियों के साथ ठगी हो रही है। अब एक और ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें घंटाघर के समीप एक कपड़ा दुकान पर पहुंचे तीन युवकों ने 11 हजार के कपड़े खरीदकर आनलाइन पेमेंट किया। लेकिन दो मिनट बाद ही वह पेमेंट का मैसेज गायब हो गया और जब दुकान संचालक ने हिस्ट्री चेक की तो कोई पेमेंट नहीं मिला। उसके बाद दुकानदार ने कोतवाली में आवेदन दिया है। बता दें, एक महीने पहले घंटाघर के समीप ही बुंदेला ज्वेलर्स के यहां भी एक लाख 40 हजार की ठगी ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर हुई थी। कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान गढ़ी मंदिर के सामने कपड़े की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी सिद्धांत जैन ने बताया कि दो दिन पूर्व शाम करीब पांच बजे तीन लड़के कपड़े खरीदने के लिए उनकी दुकान पर आए। उन्होंने जींस, टीशर्ट खरीदे, जिसका ऑनलाइन पेमेंट 11 हजार 400 रुपये किया। मेरे मोबाइल पर यह पेमेंट चेक किया तो वह आ गया था। लेकिन उन लोगों के जाते ही दो मिनट बाद मेरे मोबाइल की हिस्ट्री से पेमेंट गायब हो गया, जिस मोबाइल नंबर से अजय नाम के लड़के ने पेमेंट किया था, वह नंबर भी नहीं लग रहा है, जिस बाइक से वह युवक आए थे उसमें नंबर प्लेट भी नहीं है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों को पकड़ने की गुहार लगाई है। ताकि अन्य किसी दुकानदार के साथ इस तरह की ठगी न हो सके।
इनकम टैक्स अधिकारी बनकर की थी ठगी
22 दिसंबर को घंटाघर पर संचालित बुंदेला जेम्स एंड ज्वेलर्स के यहां भी एक युवक ने इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी की थी। दुकान संचालक शैलेंद्र स्वर्णकार ने बताया था कि एक युवक उनकी दुकान में इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर आया और कहा उसकी सगाई होने वाली है। इसलिए उसे एक चैन और अंगूठी खरीदनी है। दुकान संचालक ने उसे सोने की चैन दिखाई, जिसका वजन करीब 22 ग्राम था और इसका बिल एक लाख 41,000 रुपये से अधिक का बना था।
जब ज्वेलरी दुकान संचालक बिल बना रहा था, तब ठग ने उसे बताया कि उसने ऑनलाइन पेमेंट कर दिया है, वह अकाउंट चेक कर लें। उन्होंने उस युवक की बात पर भरोसा करके चैन दे दी और वह युवक चला गया। कुछ देर बाद जब शैलेंद्र स्वर्णकार ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें एक भी रुपये नहीं आए थे। उन्होंने तत्काल ही कोतवाली में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक इस मामले का आरोपी नहीं पकड़ा गया, तब तक एक और ठगी की घटना हो गई।
क्रिकेट खेल रहे आर्मी जवान की हार्ट अटैक से हुई मौत
23 Jan, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीकमगढ़ जिले के गांव मरगुवा के रहने वाले विनोद की मौत के बाद सूचना आर्मी को दी गई। आर्मी की एक टुकड़ी गांव पहुंची, जहां पर सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।टीकमगढ़ जिले के मरगुवा गांव का रहने वाला सेना का जवान विनोद बांधकर एक महीने की छुट्टी पर घर आया था सोमवार की सुबह क्रिकेट खेलने के बाद उसके सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उसे टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया। वहां हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्तें में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना आर्मी को दी। आर्मी की एक टुकड़ी शाम के समय मरगुवा गांव पहुंची। जिके बाद गांव में विनोद के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर LPG गैस सिलेंडर से लिखा 'जय श्री राम'
23 Jan, 2024 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूरे देश की भांति धार्मिक नगरी उज्जैन में भी अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया गया। उज्जैन में हुए धार्मिक आयोजनों के साथ एक ऐसा आयोजन भी हुआ, जिसमें 1111 एलपीजी गैस सिलेंडरों से "जय श्री राम" की आकृति का निर्माण किया गया। एलपीजी गैस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कछवाय ने बताया कि ऑल इंडिया भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन उज्जैन रीजन के द्वारा पूरे भारतवर्ष में पहली बार गैस सिलेंडर से भगवान की आकृति बनाई है। इस विशाल आकृति को बनाने में करीब 5 घंटे का समय लगा और करीब 18 लोगों की मेहनत से इसे बनाया गया है। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर कुछ नया करने का मन था। इसीलिए गैस की टंकियों से इस आकृति का निर्माण कर हमने अपने भाव भगवान श्री राम के चरणों में अर्पित करने के प्रयास किया।