मध्य प्रदेश
राजभवन में गणतंत्र दिवस पर हुआ स्वागत समारोह
26 Jan, 2024 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : गणतंत्र दिवस पर राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन योदन ने आगंतुकों के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। स्वागत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजभवन पहुँच कर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर महापौर भोपाल मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, पद्मश्री से सम्मानित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र प्रहरी, न्यायाधीश, आयोग, निगम-मंडलों के अध्यक्ष, विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा सेना, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, प्रतिभावान स्कूली बच्चे, पदक विजेता सामान्य, दिव्यांग खिलाड़ी, सिविल सेवा के प्रतियोगिता के पदक विजेता अधिकारी और प्रतियोगी परीक्षाओं के मेरिट होल्डर्स उपस्थित थे।
प्रज्ञा बोलीं- अयोध्या के बाद अब काशी-मथुरा में मंदिर बनने में विलंब नहीं, कांग्रेस ने किया पलटवार
26 Jan, 2024 08:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मथुरा और काशी में मंदिर को लेकर सियासत गरमा गई है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अयोध्या के बाद अब काशी-मथुरा में मंदिर बनने विलंब नहीं है। इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। भोपाल में सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि ज्ञानवापी में मंदिर था और मंदिर ही रहेगा। मुगलों ने आकर मंदिरों पर आक्रमण किए। मुगलों ने मंदिर में मूर्ति खंडित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुओं के साथ न्याय हो रहा है। मंदिरों के भाव पुनर्जागत हो रहे हैं। कांग्रेस ने कभी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस ने सदैव आक्रमणकारियों का साथ दिया है। अयोध्या के बाद काशी मथुरा में मंदिर बनने में अब कहीं कोई विलंब नहीं होगा।
धर्म के नाम पर धंधा कर रही भाजपा
वहीं, सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस धर्म उत्सव प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रिचा गोस्वामी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर भजपा धंधा कर रही है। सर्वे के बहाने काशी मुथरा के लिए भाजपा महौल बना रही है। पुराने मंदिरों के संरक्षण के बजाए नए स्थल खोज रही है। उन्होंने कहा कि सुपर कॉरिडोर के नाम पर पहले की कई मंदिर मस्जिद हटाए गए हैं।
दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आए व्यक्ति की सिटी बस की टक्कर से मौत
26 Jan, 2024 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। बैरागढ़ थाना इलाके में सड़क पार करते समय सिटी बस ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में गंभीर रुप से घायल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दिल्ली के रहने वाले थे, जो अपने दोस्त की बहन के शादी समारोह में शामिल होने के लिये यहॉ आए थे। मिली जानकारी के अनुसार 41 वर्षीय दीपक रिषि पिता कंचन किशोर रिषि निवासी दिल्ली में रहते हुए वही निजी कंपनी में नौकरी करते थे। दीपक की शादी नहीं हुई थी, उनके परिवार में दो बड़ी बहने और एक एक बड़ा भाई हैं। राजधानी में रहने वाले रोहित शर्मा से उनके करीबी संबध थे, जिसके चलते वह रोहित की बहन की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बीती 17 जनवरी को भोपाल आए थे। शादी के बाद 22 जनवरी को उनकी वापसी के लिये ट्रैन टिकट की बुकिंग थी, लेकिन लेकिन कोहरे के कारण ट्रेने लेट होने के चलते रिषि ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी थी। बुधवार को वह पुराने भोपाल में खरीददारी करने आये थे, शॉपिंग के बाद रात करीब 8 बजे वह बस से वापस बैरागढ़ लौटे। बैरागढ़ में मेन रोड पर बस से उतरने के बाद रिषि सड़क क्रॉस कर रहे थे, उसी समय दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आ रही सिटी बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर रोहित के परिवार वाले मौके पर पहुंचे गए वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये मर्चूरी भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर रिषि के परिजन गुरुवार सुबह भोपाल पहुंच गए थे, उनकी मौजूदगी में पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौंपं दिया है। पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
बहू की मारपीट से आहत वृद्व द्वारा खुदकुशी करने के मामले में आयोग ने लिया संज्ञान
26 Jan, 2024 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी में बहू की पिटाई से आहत बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना पर मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर को जांच के निर्देश देने के साथ ही आयोग ने की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। जानकारी के मुताबिक आयोग के संज्ञान में आया है कि शाजहांनाबाद इलाके में एक 55 वर्षीय परवेज उल्ला की जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परवेज के भाई तबरेज की पत्नी परवेज को प्रताड़ित करती थी, जहर खाने के दिन भी उसके साथ बहू ने मारपीट की थी। इस के साथ ही आयोग ने शहर के ऐशबाग थाना इलाके में रायसेन रोड़ पर स्थित अप्सरा कांप्लेक्स के पास दो युवकों पर बदमाशों द्वारा चाकू से जानलेवा हमला करने की घटना को भी गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब तलब किया है।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मदिरा क्रय - विक्रय पूर्ण प्रतिबंधित
26 Jan, 2024 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मध्ययप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानों को बंद रखने एवं जिले में मदिरा का क्रय, विक्रय एव परिवहन पूर्णत: बंद रखे जाने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश राजपत्र (असाधारण) अनुसार राज्य शासन द्वारा 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
26 पुलिस अफसरों, कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक
26 Jan, 2024 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । 43 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को मार गिराने वाले मध्यप्रदेश के तीन पुलिस कर्मचारियों को गैलेंट्री अवार्ड मिलेगा। इसके साथ ही चार आईपीएस अफसरों को विशिष्ट सेवा और 19 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा। 15 अगस्त को दिए जाने वाले इन पुरस्कारों की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कर दी है।
इनको मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के जामसेहरा में 43 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को मार गिराने वाले अंशुमान सिंह चौहान इंस्पेक्टर, अनिल कुमार शुक्ल हेड कांस्टेबल, मनोज कुमार कापसे हेड कांस्टेबल को गैलेंट्री अवार्ड (वीरता पदक) के लिए चुना गया है। इन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।
इन्हें विशिष्ट सेवा के लिए चुना गया
विशिष्ट सेवा पदक के लिए जिन चार अफसरों को चुना गया है, उनमें मो शाहिद अबसार एडीजीपी ईओडब्ल्यू, योगेश चौधरी एडीजीपी लोकायुक्त, डिप्टी कमांडेंट भारत भूषण राय तथा निरीक्षक शारदा प्रसाद चौधरी के नाम शामिल हैं।
इनको सराहनीय सेवा पद के लिए चुना
राष्ट्रपति वीरता पदकों की श्रेणी में सराहनीय सेवा पद के लिए मध्य प्रदेश के जिन अफसरों के नाम चुने गए हैं, उनके नाम आईजी सुशांत कुमार सक्सेना, आईजी डॉ आशीष, कमांडेंट अतुल सिंह, एसएसपी प्रशांत खरे, सत्येंद्र कुमार शुक्ला एआईजी, दिनेश कुमार कौशल एआईजी, मनीषा पाठक सोनी एडिशनल डिप्टी कमिश्रर, सुमन गुर्जर एसपी, वेदांत शर्मा असिस्टेंट कमांडेंट शामिल हैं। इनके अलावा रेवाधर पंथ सब इंस्पेक्टर, विष्णु प्रसाद व्यास सब इंस्पेक्टर, सैय्यद अशफाक अली सब इंस्पेक्टर, रामकुमार मोरंदानी सूबेदार, सी डेनियल हेड कांस्टेबल, नंद किशोर कोशरकर हेड कांस्टेबल, अमर नाथ यादव हेड कांस्टेबल, रामचंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, भंवरलाल जायसवाल सब इंस्पेक्टर, तिलकराज प्रधान इंस्पेक्टर को भी इस पदक के लिए चुना गया है।
मप्र वन विकास निगम अध्यक्ष पद से माधव सिंह डाबर को हटाया, विधानसभा चुनाव में बागी होकर लड़े थे
25 Jan, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पद से माधव सिंह डाबर को हटा दिया है। डाबर ने भाजपा से बगावत कर विधानसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ा था। वन विभाग ने मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड भोपाल के संचालक मंडल के संचालक एवं अध्यक्ष पद से माधव सिंह डाबर को हटा दिया है। इस संबंध में वन विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर डाबर बागी हो गए थे। इसके बाद पार्टी ने उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया था। माधव से दो बार जोबट से विधायक रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में जोबट से पार्टी ने सुलोचना रावत के बेटे विशाल रावत को टिकट दिया था। इसके बाद माधव सिंह डाबर बागी हो गए थे।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल गणतंत्र दिवस पर भोपाल में और सीएम उज्जैन में करेंगे ध्वजारोहण
25 Jan, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल गणतंत्र दिवस-26 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना जिले में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संदेश का वाचन करेंगे। 30 जिला मुख्यालयों पर मंत्री और शेष 22 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंदसौर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा, मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह खंडवा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर और मंत्री राकेश सिंह जबलपुर, मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर, मंत्री उदय प्रतापसिंह नर्मदापुरम, मंत्री सम्पतिया उईके मंडला, मंत्री तुलसीराम सिलावट देवास, मंत्री एदल सिंह कंषाना श्योपुर, मंत्री निर्मला भूरिया झाबुआ, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, मंत्री विश्वास सारंग विदिशा, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर, मंत्री नागर सिंह चौहान अलीराजपुर, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, मंत्री राकेश शुक्ला भिंड, मंत्री चैतन्य काश्यप रतलाम, मंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर हरदा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र भाव सिंह लोधी छिंदवाड़ा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल अनूपपुर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल राजगढ़, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन सिंह पटैल दमोह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार बैतूल, राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल रायसेन, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी सतना, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार छतरपुर एवं राज्य मंत्री राधा सिंह सिंगरौली जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। जिला मुख्यालय धार, खरगौन, बड़वानी, बुरहानपुर, आगर-मालवा, नीमच, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, सीधी, मैहर, मऊगंज, शहडोल, उमरिया, पन्ना, निवाड़ी, कटनी, टीकमगढ़, सिवनी, डिण्डोरी, बालाघाट और पांढुर्णा में जिला कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
रिटायर्ड बीएमओ ने करोड़ों की संपत्ति के बाद दान कर दिया शरीर, जानिए कौन हैं दमोह के ये दानवीर कर्ण
25 Jan, 2024 03:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दमोह । तेंदूखेड़ा में रिटायर्ड बीएमओ रहते हैं, जिनकी तुलना दानवीर कर्ण से की जाती है। कर्ण को दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर कहा जाता है। कर्ण के समान ही एक दानवीर दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में भी हैं। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के सेवानिवृत्त बीएमओ डॉ. जेपी खरे ने अपनी जीवन भर की कमाई से जुटाई करोड़ों की संपत्ति के साथ ही अपना शरीर भी दान कर दिया, ताकि छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर सकें। ये बुजुर्ग चिकित्सक आज पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा का लिया संकल्प
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के सेवानिवृत्त बीएमओ डॉ. जेपी खरे की आयु 83 वर्ष हो गई है। वे तेंदूखेड़ा से सात किलोमीटर दूर धनगोर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने तेंदूखेड़ा में उच्च शिक्षा हासिल की उसके बाद वे डॉक्टर बने। शासकीय सेवा के दौरान उन्होंने कई जिलों में सेवाएं दीं और सेवानिवृत्ति के पूर्व उनका स्थानांतरण हो गया, लेकिन वे नई जगह ज्वाइन करने नहीं गए और शासकीय नौकरी से इस्तीफा देकर वीआरएस ले लिया।
लोक स्वास्थ्य केंद्र का शुरू किया संचालन
डॉ. खरे को अपने क्षेत्र के लोगों की चिंता थी। उन्होंने तेंदूखेड़ा में लोक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू कर दिया। वहां कई वर्षों तक उन्होंने मरीजों का इलाज मात्र 10 रुपये में किया। कुछ समय बाद फीस 50 रुपये कर दी। वे फीस केवल इसलिए लिया करते हैं, ताकि कर्मचारियों को वेतन दे सकें। इतना हीं नहीं जबलपुर और नागपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी डॉ. खरे तेंदूखेड़ा बुलाते हैं, ताकि क्षेत्र के लोग अपना इलाज यहीं करा सकें और उन्हें भटकना न पड़े। सप्ताह में दो दिन आंख और हार्ट के विशेषज्ञ आते हैं। ये भी मामूली शुल्क में सेवाएं देते हैं। क्षेत्र के लोगों की सेवा के इरादे से डॉ. खरे यहीं बस गए हैं।
निशुल्क करते हैं इलाज
कई वर्षों से डॉक्टर खरे तेंदुखेड़ा नगर और क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों का निशुल्क इलाज करते आ रहे हैं। आज भी उनके अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले मरीजों में 50 प्रतिशत मरीजों का निशुल्क उपचार होता है। गरीब और बेसहारा लोगों से 50 रुपये भी नहीं लिए जाते।
समाज सेवा में बिताया जीवन
डॉक्टर खरे ने अपना जीवन समाज सेवा के लिए सौंप दिया है। पांच वर्ष पूर्व देहदान का संकल्प भी ले लिया। जिस अस्पताल में वे बैठकर वर्तमान समय में मरीजों का उपचार कर रहे हैं। उसका मालिकाना हक छोड़ने की प्रक्रिया भी उन्होंने शुरू कर दी है। डॉ. जेपी खरे ने बताया कि 2017 में उन्होंने अपनी देह दान करने की प्रक्रिया जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पूरी कर दी है और अब वह तेंदूखेड़ा के लोक स्वास्थ्य केंद्र के नाम से संचालित अस्पताल जो कि पांच बेड के लिए पंजीकृत है उसका मालिकाना हक भी छोड़ेंगे। वे एक ट्रस्ट बना रहे हैं। ट्रस्ट बनते ही अस्पताल ट्रस्ट को दे दिया जाएगा।
डॉक्टर जेपी खरे का कहना है कि उनकी कुछ जमीन है और भोपाल में दो बेटे भी बड़े पदों पर हैं। उन्होंने परिवार की सहमति से अपनी पूरी संपत्ति, जमीन जायदाद ट्रस्ट के नाम करने का फैसला किया है। धनगोर में उनकी पुश्तैनी जमीन पर गौ सेवा केंद्र खोला है। इसमें करीब 1500 मवेशी और 10 कर्मचारी हैं। डॉ. खरे की 40 हजार रुपये मासिक पेंशन से इन कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है।
अब भवन कर दिया सार्वजनिक
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई है। उससे पहले डॉक्टर खरे ने अस्पताल के ऊपर 20 बाय 60 का एक बड़ा हॉल तैयार किया और उसमें 22 जनवरी को सुंदरकांड कराने से साथ एक घोषणा कर दी कि यह हाल भले उनकी संपत्ति है, लेकिन इसका उपयोग सार्वजनिक और धार्मिक आयोजनों में होगा। यहां जाति विशेष का कोई महत्व नहीं होगा। सभी समाज के लोग अपने धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को यहां पर संपन्न कर सकते हैं। इसके अलावा नगर में कई बुजुर्ग और धार्मिक प्रवृत्ति के ऐसे लोग भी हैं जो भगवान के मंदिरों में जाकर साधना करते हैं और क्षेत्र में ऐसा कोई स्थान भी नहीं है, जहां बैठकर यह पूजा, पाठ कर सकें। इसको देखते हुए भी रिटायर्ट बीएमओ डॉक्टर खरे ने निर्णय लिया कि नगर के समस्त पूजा, अर्चना करने वाले व्यक्ति इस भवन में आकर अपने धर्म के अनुसार साधना कर सकते हैं। इस पर किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं होगा। उसके लिए यहां पर सभी तरह की व्यवस्थाएं भी उनके द्वारा कराई गई हैं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के 26 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को मिलेगा मेडल
25 Jan, 2024 02:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के 26 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को मिलेगा मेडल। तीन पुलिस अधिकारियों को वीरता राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है। इसके अलावा चार अधिकारियों को विशिष्ठ सेवा राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है। इसके अलावा तीसरी श्रेणी में सराहनीय सेवा के लिए 19 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में आयोजित 26 जनवरी की परेड के दौरान पूरे देश में साहसिक प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है।
मुख्यमंत्री ने मप्र लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों से कहा, अधिकारी अहंकार नहीं पाले हर दिन नवाचार करें
25 Jan, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश सिविल सेवा के वर्ष 2019 और 2020 के लिए चयनित 686 अभ्यर्थियों को गुरुवार को रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने नवागत अधिकारियों को गुड गवर्नेंस, सतत विकास का लक्ष्य एवं सरकार के विजन से अवगत कराया जाएगा। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मप्र लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों से कहा है कि अधिकारी अहंकार नहीं पाले। हर दिन नवाचार करें। अपने काम में विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुवार को यहां रवींद्र भवन में वर्ष 2019 और 2020 बैच के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देते हुए कही। उन्होंने एक अभ्यर्थी के प्रश्न पर कहा कि लोक सेवा आयोग के एक अध्यक्ष ने मित्रता में उन्हें डिप्टी कलेक्टर बनने की पेशकश की थी तभी उन्होंने कह दिया था आईएएस अधिकारी उनके नीचे काम करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश सिविल सेवा के वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 के लिये चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना कर शुभारंभ किया सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों में 187 अनारक्षित, 157 अन्य पिछड़ा वर्ग, 110 अनुसूचित जाति, 150 अनुसूचित जनजाति एवं 82 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी हैं। कार्यक्रम में प्रदेश की विगत 20 वर्षों की प्रगति यात्रा एवं प्रमुख सामाजिक एवं आर्थिक संकेतकों का प्रस्तुतीकरण होगा। सुशासन के आयाम, गुड गर्वनेंस के साथ टेक्नोलाजी इन गवर्नेंस, सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य तकनीकी इंटरवेंशन के विषय पर भी उद्बोधन होगा।
इन विभागों में होंगे पदस्थ
नवनियुक्त अधिकारी वाणिज्यिक कर, पंजीयन, आबकारी, वित्त, कार्मिक, राजस्व, स्कूल शिक्षा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, गृह, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम, जनसंपर्क, जनजातीय कार्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति , सहकारिता और जेल विभाग में पदस्थ होंगे।
टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर हादसा, बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में तीन युवक घायल
25 Jan, 2024 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीकमगढ़ । टीकमगढ़-झांसी हाईवे रोड पर दिगौड़ा गांव में बुधवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। घटना के दौरान कार में तीन युवक सवार थे। हादसे में अभि बंशकार निवासी झांसी की हालत गंभीर बताई गई है। देर रात उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। दिगौड़ा थाना पुलिस ने बताया कि टीकमगढ़ की ओर से आ रही यूपी 93 बीके 3540 नंबर कार अनियंत्रित होकर पावर हाउस के सामने लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण हुआ कि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली का खंभा भी टूट गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में गाड़ी चला रहा अभि बंशकार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। स्टाफ नर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि कार में अभी बंशकार के साथ उसके दो साथी क्रश बंशकार और प्रभात बाल्मीक भी थे। इन दोनों को मामूली चोटें आई हैं। तीनों झांसी के निवासी हैं। देर रात गंभीर हालत के चलते अभि को जिला अस्पताल रेफर किया गया। दिगौड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
गणतंत्र दिवस की भोपाल में फुल ड्रेस रिहर्सल
25 Jan, 2024 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में राजधानी के लाल परेड मैदान में सुबह नौ बजे आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास बुधवार को लाल परेड मैदान पर किया गया। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने परेड एवं समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फुल ड्रेस अभ्यास परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएएफ साजिद फरीद शापू, भोपाल के संभागायुक्त डा पवन शर्मा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य आयोजन को लेकर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने अफसरों की मीटिंग ली और व्यवस्थाएं जुटाने को कहा।
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के दौरान सातवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्द्र सिंह कुशवाहा ने प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैंड ने निरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में जन गण मन की धुन बजाई। मुख्य अतिथि के संदेश का प्रतीक स्वरूप वाचन भी किया गया। हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुनों के बीच आकर्षक संयुक्त परेड निकाली गई।
परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2020 बैच के अधिकारी खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने किया। परेड टू आई सी का दायित्व एसडीओपी बारासिवनी बालाघाट अभिषेक चौधरी ने निभाया। संयुक्त परेड में गुजरात रिजर्व पुलिस बल, अश्वारोही दल व श्वान दस्ते सहित 19 टुकडिय़ां शामिल थीं।
गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, जेल विभाग, निर्वाचन विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन बोर्ड, मत्स्य विभाग, राज्य सहकारी संघ मर्यादित विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड विभाग और वन विभाग की झांकियां प्रतिभागिता करेंगी।
मीटिंग में कमिश्नर डॉ. शर्मा ने मुख्य समारोह के लिए बैठक और पानी की व्यवस्था बेहतर करने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अतिथियों आदि की बैठक व्यवस्था बेहतर रखी जाए। ताकि किसी को भी असुविधा न हो। इस दौरान नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को आपसी समन्वय कर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. शर्मा ने कहा, गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए सभी विभाग उन्हें सौंपे गए कार्य समय से पूरे कर लें। ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार के परिवर्तन अथवा संशोधन की आवश्यकता नहीं रहे। कमिश्नर डॉ. शर्मा ने मुख्य समारोह संबंधी तैयारियों का लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का स्थल निरीक्षण भी किया।
काम का कहकर निकले मिस्त्री की रेल्वे ट्रैक पर मिली लाश
25 Jan, 2024 10:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। सूखीसेवनिया पुलिस ने इलाके में स्थित कल्याण नगर ओवर ब्रिज से बीती सुबह क्षत-विक्षत हालत में एक युवक की लाश बरामद की है। पुलिस का अनुमान है की मृतक ने आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक सुबह के समय सूचना मिलने पर कल्याण नगर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास मिले दस्तावेजो के आधार पर उसकी पहचान ग्राम ओमकारा सेवनिया में रहने वाले 40 वर्षीय गोविंद विश्वकर्मा के रूप में हुई। बाद में परिवार वालो पुलिस को बताया कि गोविंद मिस्त्री का काम करता था। हादसे की सुबह भी वह काम पर जाने का कहकर घर से निकल गया था। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया गया है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या से जुड़ा नजर आने पर पुलिस कारणो की जॉच कर रही है।
चलते-चलते गश खाकर गिरे अधेड़ की सिर में चोंट आने से गई जान
25 Jan, 2024 09:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। कोलार इलाके में चलते-चलते ही अचाकन गश खाकर गिरे अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में मृतक के सिर में घातक चोंट आई थी। पुलिस ने बताया कि बंजारी कालोर में रहने वाले 50 वर्षीय बबलू यादव निजी काम करते थे। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह घर से निकलकर मोहल्ले में रहने वाले परिचित के पास मिलने जा रहे थे। पैदल चलते समय रास्ते में अचानक ही वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। गिरने के कारण उनके सिर में आई चोट से खून बहने लगा। खबर मिलने पर पहुंचे परिजन उन्हें तत्काल ही उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है की उनकी मौत खून अधिक बह जाने के कारण हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।