मध्य प्रदेश
टीटी नगर थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी दुकानों में आग लगी
29 Jan, 2024 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । टीटी नगर थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी दुकानों में आग लग गई। सबसे पहले वहां गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने इस आग को देखा और नगर निगम के फायर कंट्रोल रुम को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर अग्निशमन वाहनों को भेजा गया। करीब दो घंटे में यह आग बुझा ली गई, लेकिन तक तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। निगम के अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर नील ने बताया कि कंट्रोल रुम में आग लगने की सूचना करीब 2.51 बजे टीटी नगर थाना स्टाफ द्वारा दी गई थी। इसके बाद माता मंदिर, फतेहगढ़ व बोगदा पुल से एक ब्राउजर, तीन फायर फाइटर और तीन वाटर टैंकर भेजे गए। तब आग ने सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। वहीं सूचना मिलते ही दुकानदार भी अपने परिवारजनों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन बड़ी आग होने से इसे बुझाने में करीब दो घंटे का समय लगा। सुबह पांच बजे तक आग पूरी तरह बुझा ली गई।
दमकल में रस्सी बांधकर तोड़ा शटर
दमकलकर्मी राजपाल खरे ने बताया कि हनुमान मंदिर जवाहर चौक में दो किराने, एक मैकेनिक, एक मोबीआइल और एक आटा चक्की समेत सात दुकानों में आग लगी थी। लेकिन शटर पुराना होने की वजह से इसे तोड़ने में परेशानी आ रही थी। ऐसे में शटर में रस्सी बांधकर उसे दमकल से बांधा गया और इसे तोड़ा। जिसके बाद आग बुझाई।
शार्ट सर्किट से लगी आग, आइल से भड़की
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सबसे पहले बिजली के खंबे में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। कुछ ही देर में यह आग दुकानों के अंदर पहुंच गई। आसपास मैकेनिक दुकान होने से आइल-पेट्रोल दुकानों के बाहर फैला था। इससे आग और भड़क गई। पास ही आइल की दुकान में लगने की वजह से इसे बुझाने में भी देरी हुई।
10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर नई दिल्ली में पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देश भर से करीब 800 विद्यार्थी शामिल
29 Jan, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश और सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं फरवरी माह शुरू होने वाली है। ऐसे में हर साल नई दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के सातवें एपिसोड में देश के विद्यार्थियों से बात कर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित सजीव प्रसारण में विद्यार्थियों के साथ शामिल हो परीक्षा पर कार्यक्रम देख रहे हैं इस अवसर पर प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी एवं आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव सहित अधिकारी एवं शिक्षकगण भी उपस्थित हैं। इसमें देश भर के विद्यार्थियों से सवाल मंगाए जाते हैं और इनमें से बेस्ट सवालों का चयन किया जाता है। इस दौरान चयनित विद्यार्थियों को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछने मौका मिलता है। इसमें हर राज्य से तीन या पांच बच्चों का चयन होता है, जिन्हें दिल्ली बुलाया जाता है।
प्रदेश से करीब तीन और जिले से दो विद्यार्थी और एक शिक्षिका का चयन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश से करीब 20 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। बता दें कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर नई दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देश भर से करीब 800 विद्यार्थी शामिल होंगे। भोपाल जिले के उत्कृष्ट विद्यालय के 11वीं के छात्र तीर्थ सोनी व छात्रा वंशिता माहेश्वरी और शिक्षिका योगिता नायक का चयन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हुआ है।
सरपंच से ध्वजारोहण न कराने पर रोजगार सहायक निलंबित, दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद हुई कार्रवाई
29 Jan, 2024 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजगढ़ । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाली ब्यावरा जनपद की ग्राम पंचायत तरेना में गणतंत्र दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में दलित सरपंच को ध्वजारोहण के कार्य से वंचित रखने वाले रोजगार सहायक की सेवाएं दिग्विजय सिंह के ट्वीट करने के बाद समाप्त की गई हैं। दरअसल मामला ब्यावरा जनपद की ग्राम पंचायत तरेना का है। यहां के दलित सरपंच मान सिंह वर्मा ने एक वीडियो जारी सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में वे कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'मान सिंह सरपंच बोल रहा हूं तरेना 86 ब्यावरा तहसील जिला राजगढ़ से। आज झंडा वंदन का दिन था, मैं वर्मा हूं, इस चक्कर में रोजगार सहायक ने किसी और दूसरे से झंडा वंदन करा दिया और मेरा हक छीन लिया।' उक्त वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रोफाइल से ट्वीट और मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा कि, 'देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, लेकिन हालात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे। मान सिंह वर्मा जी को राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील की ग्राम पंचायत तरेना में सरपंच के ओहदे पर होने के बावजूद रोजगार सहायक लाखन सिंह ने झंडा वंदन नहीं करने दिया। मेरा सीधा सवाल है, क्या अनुसूचित जाति का होना गुनाह है? क्या पंचायत भवन में सरपंच को झंडा फहराने का अधिकार नहीं है? मेरा मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि ऐसे दोषी रोजगार सहायक लाखन सिंह को तत्काल निलंबित करना चाहिए व STSC Atrocity क़ानून के अंतर्गत कार्रवाई करनी चाहिए।'
उक्त ट्वीट के बाद बवाल मचा। आनन फानन में जिला प्रशासन ने प्रेसनोट जारी करते हुए कहा कि ध्वाजारोहण सरपंच के स्थान पर अन्य व्यक्ति से कराते हुए सरपंच को अपने अधिकार से वंचित किए जाने संबंधी मामला संज्ञान में आया है। उक्त प्रकरण में ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण सरपंच को करना था। रोजगार सहायक लखनसिंह सौंधिया ने शासन प्रावधानों के विरुद्ध जाकर अन्य व्यक्त्ति से ध्वजारोहण करा दिया। इस कारण रोजगार सहायक की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई हैं। उक्त कारवाई के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट राजगढ़ कलेक्टर को टैग करते हुए धनवायद लिखा। उक्त मामले में जिला पंचायत सीईओ अक्षय तेमरवाल ने कहा कि उक्त प्रकरण में रोजगार सहायक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा चुकी है।
पीएम यशस्वी योजना की छात्रवृत्ति के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी
29 Jan, 2024 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम यशस्वी योजना में पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विद्यार्थियों हेतु टॉप क्लास एजुकेशन योजना में छात्रवृत्ति के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है।
सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण अनिल कुमार सोनी ने बताया कि इस योजना में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रदेश के चयनित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं एवं 11वीं के पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। पात्र विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर चयनित कर कक्षा 9 वीं एवं 10वीं के विद्यार्थी को अधिकतम 75 हजार रुपए तथा कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों को अधिकतम एक लाख 25 हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से संबंधित विद्यार्थियों के एकल बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
पर्यटन विकास निगम के होटल में सेना के जवानों को 25 फ़ीसदी की छूट
29 Jan, 2024 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल और रिसॉर्ट में भारतीय सेना के तीनों अंगों के जवानों और अधिकारियों के लिए पर्यटन विकास निगम ने 25 फ़ीसदी की छूट देने का निर्णय लिया है। सेवानिवृत्ति जवानों और अधिकारियों को भी यह छूट दी जाएगी।
75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक ने इसकी घोषणा की है। सेना के किसी भी अधिकारी या सैनिक को अधिकतम दो कमरे और छह लोगों के बिल पर 25 फ़ीसदी की छूट देने का निर्णय लिया गया है।
मेडिकल कालेजों में सीट के बदले बांड नीति को हो खत्म
29 Jan, 2024 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । रेजिडेंट डाक्टरों पर मानसिक दबाव कम करने के लिए सीट छोड़ने पर जुर्माने की व्यवस्था खत्म होना चाहिए। मेडिकल कालेजों में सीट के बदले बांड नीति को खत्म किया जाए। राज्य सरकारों को पत्र लिख कर यह सिफारिश की है राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने। आयोग ने यह भी कहा है कि राज्य सरकार चाहे तो संबंधित छात्र को एक वर्ष के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल न होने का प्रतिबंध लगा सकती है, लेकिन लाखों रुपये की जुर्माना राशि छात्रों को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करती है। एनएमसी के अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड की अध्यक्ष डा. अरुणा वी वणिकर ने कहा कि आयोग को कई शिकायतें मिली हैं, जो विभिन्न संस्थानों में छात्रों के बीच तनाव, चिंता और अवसाद के खतरनाक स्तर का संकेत करती हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए कई बार मानसिक राहत पाने में सबसे बड़ी बाधा यही जुर्माने की राशि होती है। यह भारी भरकम रकम न केवल छात्रों पर वित्तीय दबाव बढ़ाती है, बल्कि आगे बढ़ने में बाधा भी बनती है। इस सिफारिश को करने से पहले आयोग ने सात केस स्टडी की है। इनमें प्रदेश के तीन केस को शामिल किया गया है। इसमें भी दो केस गांधी मेडिकल कालेज के हैं, जिसमें स्टूडेंट ने बांड के दबाव में सुसाइड कर लिया था। इसमें शिशु रोग विशेषज्ञता कर रही भोपाल से मेडिकल छात्र, एमएस सर्जरी कर रहे स्टूडेंट पर काफी मानसिक दबाव बनाया गया। वहीं, एमएस सर्जरी करने आई एक मेडिकल छात्रा ने दबाव में सुसाइड किया था। इस बारे में फाइमा के एग्जीक्यूटिव मेंबर डा. आकाश सोनी का कहना है कि एनएमसी की तरफ से अच्छी पहल है, डाक्टरों को इसका इंतजार है। मध्य प्रदेश सरकार को इसे सबसे पहले लागू कर उदाहरण बनना चाहिए। वहीं भोपाल डीएमई डा. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि हम केंद्र के काउंसलिंग के नियमों के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उसके आधार पर ही प्रदेश मेडिकल एजुकेशन के काउंसलिंग नियम तय होंगे। उसी में बांड को लेकर नियम होते हैं। केंद्र के अनुसार हमारे बदलाव भी होंगे।
सप्ताह भर के प्रवास पर आ रहे हैं डॉ भागवत
29 Jan, 2024 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत लगभग एक सप्ताह के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। डॉ भागवत उज्जैन में छह से आठ फरवरी तक छोटी टोली की बैठक लेंगे। इसमें संघ प्रमुख के अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सहसरकार्यवाह मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, कृष्णगोपाल सहित सात पदाधिकारियों की बैठक होगी। नौ फरवरी को भागवत मुरैना जाएंगे, जहां वे 10 और 11 फ़रवरी को मध्यभारत प्रांत के प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे। प्रचारक बैठक में शाखाओं खासकर सायंकालीन शाखाओं का विस्तार,मतांतरण पर भी वह चर्चा कर सकते हैं, जिसमें गतिविधियों पर नजर रखने खासकर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की बात होगी। वे संघ का समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार, समाज जागरण जैसे विषयों पर सरसंघचालक प्रचारकों का मार्गदर्शन करेंगे।
55 से अधिक मामलो में 4 सालो से फरार भु-माफिया सुनील टिबड़ेवाल जयपुर से गिरफ्तार
28 Jan, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी की क्राईम ब्रांच टीम ने भोपाल में 55 से अधिक मामलों में करोड़ो रुपये का जमीन घोटाला कर बीते चार सालो से फरार भूमाफिया सुनील टिबड़ेवाल को आखिरकार जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। फरार जालसाज जयपुर में चाय-वाय कैफे तथा स्मैक कैफे संचालित कर फरारी काट रहा था। ठग सुनील टिबड़ेवाल ने जहॉ भोपाल के कोलार, रातीबढ, बाबड़िया कलां इलाको में कई कालोनियों में सैकड़ो प्लाटों को फर्जीवाड़ा कर बेचते हुए करोड़ो की धोखाधड़ी की थी, वहीं वह धोखाधड़ी, बलात्कार, मारपीट एवं चैक बाउस जैसे करीब 60 मामलों,स्थाई वारंटों में फरार चल रहा था। शातिर आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने के लिये लगातार अपना ठिकाना बदल-बदल अन्य राज्यों में रह रहा था। अति.पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान
ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवबंर 2019 को फरियादी चंदन सिंह वर्मा ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसने कृष्णा बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के प्रोपराईटर सुनील पिता ओमप्रकाश टिबड़ेवाल से रातीबड़ थाना इलाके में स्थित ग्राम खुरचनी में उसकी कालोनी में तीन प्लाट 6 लाख 80 हजार रुपये में खरीदे थे। फरियादी ने आरोपी का पूरा पैमैंट कर दिया लेकि इसके बाद भी सुनील ने रजिस्ट्रियां नहीं कराईं। कई महीनों तक फरियादी उसके सागर होम्स कोलार रोड के आफिस में जाकर रजिस्ट्री कराने के लिये चक्कर काटता रहा। लेकिन सुनील टिबड़ेबाल और उसके पार्टनर विवेक शर्मा ने रजिस्ट्री तो नहीं कराई बल्कि फरियादी से गाली गलौच कर उसे जाती सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने धारा 420, 406, 506, एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु की। मामला दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी सुनील भुमिगत हो गया था, पुलिस ने आरोपी विवेक शर्मा को गिरफ्तार कर जॉच के बाद कोर्ट में चालान पेश कर दिया था। तब से ही भूमाफिया सुनील टिबड़ेबाल फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। अधिकारियो ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम सुनील की सुरागशी के लगातार प्रयास कर रही थी, और करीब 3 महीनो की मेहनत कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपी की लोकेशन की जानकारी हाथ लग सकी। इसके बाद उसे दबोचने के लिये पुलिस पार्टी जयपुर राजस्थान रवाना की गई थी। वहॉ पहुंची टीम ने तकनीकी जॉच के आधार पर आखिरकार फरार आरोपी सुनील पिता ओमप्रकाश टिबड़ेवाल (55) निवासी- जी-1/274, ए सेक्टर सागर होम्स, सर्वधर्म कालोनी हुजूर, कोलार रोड, भोपाल (म.प्र.)
वर्तमान पता, 1301, यूडीवी, मानसरोवर, गोपालपुरा बायपास, जयपुर (राजस्थान) को तलाश करते हुए मानसरोवर कालोनी जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया की आरोपी फरारी के दौरान जीरकपुर, चंढीगढ़, पंजाब, दिल्ली, खाटूश्याम, सालासर मंदिर, झुंझनू, नीमराणा तथा जयपुर (राजस्थान) में रहा। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर उसके फायनेसरों, पार्टनरों के बारे में पूछताछ कर रही है। पकड़े गये जालसाज सुनील की शहर के कोलार, चूनाभट्टी, शाहपुरा, हबीबगंज, एमपीनगर सहित रातीबड़ थाना पुलिस को भी बीते चार सालो से तलाश थी।
24 घंटे भी फरार नहीं रह सके मंगलसूत्र लूटने वाले बदमाश, क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया
28 Jan, 2024 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवारा थाना इलाके में महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने वाले बदमाशो को 24 घंटो में ही गिरफ्तार करते हुए लूट का खुलासा कर दिया है। पकड़ाये गये दोनो बदमाश आदतन अपराधी है, जिनके खिलाफ लूट, चोरी, अवैध हथियार जैसै गंभीर अपराध पहले से दर्ज है। टीम ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन सहित लूटा गया मंगलसूत्र पुलिस ने बरामद कर लिया है। अफसरो से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादिया पुष्पा मीणा पति रामनारायण मीणा (53) ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बैरागढ़ कला थाना खजूरी सडक में रहती है। वह अपनी पडोसन रुकमणी के साथ किसी काम से गई थी। जैसै ही वह मंगलवारा इलाके में मोड़ो की बगिया गेट के पास पहुंची तभी इतवारा चौराह की तरफ से उनके पीछे से आये दो पहिया वाहन सवार दो अजात युवको ने उनके गले पर झपट्टा मारकर गले में पहना सोने का मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गये। मंगलवारा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉच शुरु की। अफसरो ने लूटेरो की धरपकड़ के लिये क्राइम ब्रांच टीम बनाई। टीम को छानबीन के दौरान अहम सुराग हाथ लगे जिसके आधार पर पुलिस ने बरखेड़ी जहांगीराबाद में किराये से रहने वाले जुबेर पिता मेहफूज खान (22) और उसके साथी अजीम मेवाती पिता नसीम मेवाती (22) निवासी मोरारजी नगर थाना ऐशबाग को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपी बैटरी ऑटो चलाते है। पूछताछ में आरोपियो ने लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। दोनो आरोपी पूर्व के रिकार्डशुदा है, जुबैर के खिलाफ थाना जहांगीराबाद, ऐशबाग, एमपी नगर, टीटी नगर और निशातपुरा थाने में 14 मामले वही अजीम के विरुद्व थाना जहांगीराबाद, एमपी नगर, निशातपुरा, कोहेफिजा, ऐशबाग पर भी चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट के दर्जन भर से अधिक प्रकरण दर्ज है।
बदमाशो को आगे की कार्यवाही के लिये मंगलवारा पुलिस को सौंपा गया है
राजनांदगांव की चिकन सप्लाई करने वाली कंपनी को ब्रांच मैनेजर ने लगाया 9 लाख का चूना
28 Jan, 2024 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। देशभर में चिकन सप्लाई करने वाली राजनांदगांव की कंपनी को कंपनी के ही ब्रांच मैनेजर ने कंपनी को लाखो रुपये की चपत लगा दी। इस कंपनी का ब्रांच ऑफिस शहर के पिपलानी थाना इलाके में जे के रोड पर है। यहॉ काम संभालने वाले आरोपी मैनैजर ने एक चिकन शॉप संचालक से नगद रकम तो ले ली लेकिन उस रकम को कंपनी में एकांउट में जमा नहीं किया। जालसाजी का खुलासा तब हुआ जब कंपनी ने चिकन शॉप संचालक पर 9 लाख की उधारी निकली।
पिपलानी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाफना कॉलोनी में रहने वाले 40 वर्षीय रईस खान ने बताया कि वह काजी कैप इलाके में बांबे चिकन शॉप नाम से दुकान सचांलित करते है। वह देशभर में चिकन सप्लाई करने वाली कंपनी एबिस प्राइवेट लिमिटेड से चिकन मंगाते थे। इस कंपनी का ब्रांच ऑफिस जेके रोड इन्द्रपुरी में है, जहॉ अजीत सिंह ब्रांच मैनेजर है। फरियादी ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि उन्होनें बीती 1 सितंबर 2021 से 31 मार्च 2023 के बीच कंपनी से चिकन मंगाया था। माल लेने पर वह पैमेंट समय पर कर दिया करते थे। बीते दिनों कंपनी की ओर से उनके नाम पर 9 लाख से अधिक की उधारी निकालते हुए यह पैसा जमा करने को कहा गया। इस पर रईस खान ने कंपनी के हैड ऑफिस में संपर्क कर बातचीत की तब खुलासा हुआ की उनकी पैमैंट की हुई रकम कंपनी के भोपाल ब्रांच ब्रांच मैनेजर अजीत सिंह ने हड़प ली है। बाद में फरियादी ने इसकी लिखित शिकायत पिपलानी पुलिस से की थी। पुलिस जॉच में सामने आया कि आरोपी अजीत सिंह ने कंपनी की और से फर्जी दस्तावेज तैयार कर फरियादी रईस खान को बताया कि उसे चिकन सप्लाई की रकम में से प्रति किलो पर 50 पैसे नगद देना होगें और बाकी की रकम वह कंपनी को ऑनलाइन भेज सकता है। कागजात में हुई लिखा-पढ़ी के बाद रईस ने प्रति किलो के हिसाब से 50 पैसै नगद अजीत सिंह को देना शुरू कर दिये थे। सितंबर 2021 से मार्च 2023 के बीच नगद दिये जाने वाली 50 पैसै की रकम 9 लाख 5 हजार 159 रुपए हो गई थी। अजीत सिंह ने यह पैसा कंपनी में जमा न करते हुए खुद हड़प लिया था। जॉच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला कायम कर लिया है।
"मन की बात" में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मध्यप्रदेश की तारीफ
28 Jan, 2024 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रसिद्ध कार्यक्रम मन की बात के 109 वें एपिसोड मैं मालदीव में आयोजित हुए देश के पहले मल्टी स्पोर्ट बीच गेम्स मैं मध्य प्रदेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि भारत में लगातार ऐसे नए प्लेटफार्म तैयार हो रहे है, जिसमें खिलाड़ियों को अपना सामर्थ्य दिखाने का मौका मिल रहा है। ऐसा ही एक प्लेटफार्म बना है बीच गेम्स का जिसका दीव के अंदर इसका आयोजन हुआ था। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में ही दीव में बीच गेम्स का आयोजन किया गया। यह भारत का पहला मल्टी स्पोर्ट बीच गेम्स था, इनमें टग ऑफ वॉर,सी स्विमिंग, पैनकेक सिल्ट, मलखम्ब, बीच वॉलीबॉल, बीच कबड्डी, बीच सोकर, और बीच बॉक्सिंग जैसे कंपटीशन हुए, इनमें हर प्रतियोगी को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिला।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि "इस टूर्नामेंट में ऐसे राज्यों से भी बहुत खिलाड़ी आए, जिनका दूर-दूर तक समुंदर से कोई नाता नहीं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैडल भी मध्य प्रदेश ने जीते, यहां कोई सी बीचेस नही है। खेलों के प्रति यही टेम्परामेंट किसी भी देश को स्पोर्टस की दुनिया का सरताज बनाता है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जयपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 109वां एपिसोड सुना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने "मन की बात" के माध्यम से देश को पुन: एक नई ऊर्जा प्रदान करने की नई दिशा दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल और अन्य शहरों में वॉटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाओं को देखते हुए मध्य प्रदेश को वॉटर स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए जरूरी कदम उठानेके निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के निर्माण में रमे लोगों की प्रशंसा कर समस्त भारतवासियों को देश की प्रगति एवं उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत प्रत्येक क्षेत्र में तीव्रतम गति से आगे बढ़ रहा है। हम प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश को नव शिखर पर प्रतिष्ठित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि कयाकिंग-केनोइंग और रोइंग में देश को कई बड़े खिलाड़ी दे चुके मप्र में वॉटर स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए बड़े तालाब में इंटरनेशनल हब बनाने के प्रयास चल रहे हैं। देश में पुणे के बाद भोपाल में दूसरा बड़ा हब होगा जहां इंटरनेशनल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खिलाडिय़ों की बोट पार्क हो सकेंगी। अभी दो भागों में ट्रेनिंग होती है। कुछ खिलाडिय़ों को तैयारी के लिए पुणे भी जाना पड़ता है। उन्हें बाहर नहीं जाना होगा। छोटे और बड़े तालाब में करीब 300 खिलाड़ी प्रेक्टिस करते हैं। हब के बनने से ये सभी एक स्थान पर आ जाएंगे।
भोपाल के अलावा कई अन्य जिलों और शहर में भी वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधाएं विकसित हो रही है। भिंड शहर के मध्य में बने गौरी सरोवर तालाब पर राज्य स्तरीय ड्रैगनबोट प्रतियोगिता होने लगी है। भिंड के लिए वरदान गौरी सरोवर में पानी पर दौड़ती ड्रैगन बोट, पहली बार करीब पांच साल पहले भिंड के गौरी सरोवर में देखी गई थी, उसके बाद से यहां केनो कयाकिंग की ट्रेनिंग शुरू हुई। कई नेशनल और इंटरनेशनल प्लेयर और पेराप्लेयर इसी गौरी सरोवर पर ट्रेनिंग लेकर आगे बढ़े।
कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार
28 Jan, 2024 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : भोपाल के लाल परेड मैदान में विगत दिवस हुई गणतंत्र दिवस परेड में प्रदेश की प्रगति तथा विकास हेतु संचालित योजनाओं को दर्शाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा चित्ताकर्षक झांकियां तैयार की गई थीं। सभी झांकियों में से कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार मिला है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों की सराहना की। विभाग की ओर से आयुक्त हाथकरघा एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सूफिया फारूकी वली एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया गया।
पुरस्कृत झांकी में विभाग द्वारा 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' को रेखांकित कर बड़ी खूबसूरती से अलंकृत किया गया था। झांकी का डिजाइन एवं निर्माण मेसर्स बालार्क इवेंट्स द्वारा किया गया था।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
28 Jan, 2024 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। कटारा हिल्स थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बर्रई, थाना कटारा हिल्स में रहने वाला 31 वर्षीय नरेंद्र मीणा पिता चतुर नारायण मीणा निजी काम करता था। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात वह खाना खाकर सोने चला गया था। अगली सुबह परिजन की नींद खुली तो उन्होंने नरेंद्र का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद शव को पीएम के लिये भेजा जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। जॉच टीम के अनुसार परिवार वालो के बयान दर्ज होने के बाद ही खुदकुशी के कारणो का पता चल सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
भोपाल उत्सव मेला 4 फरवरी तक बढ़ाया गया
28 Jan, 2024 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पिछले डेढ़ महिने से टी. टी. नगर दशहरा मैदान में लाखों लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन चुका भोपाल उत्सव मेला अब रविवार चार फरवरी तक बढ़ाया गया। मेला समिति उपाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि भोपाल व आसपास के लोगों द्वारा मेले में लगातार शॉपिंग, इटिंग आउट झूलों व टनल में बढ़ रही भीड़ के कारण मेला बढ़ाने की लोगों की इच्छा का मान रखते हुए ये निर्णय लिया है।
लोकसभा चुनाव के लिए 23 राज्यों में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए
28 Jan, 2024 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। भाजपा ने शनिवार को 23 राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। मध्यप्रदेश के लिए भाजपा ने डा. महेंद्र सिंह एमएलसी को प्रभारी बनाया है, वहीं सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी बनया है।
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 23 राज्यों के चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी। प्रभारी और सह प्रभारी आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने प्रभारवाले राज्यों में काम करेंगे। बिहार में विनोद तावड़े व दीपक कुमार, दमन एव दीव में पुरनेश मोदी व दुष्यंत पटेल, गोवा में अशीष सूद, हरियाणा में विप्लव कुमार देव सांसद व सुरेंद्र नागर, हिमाचल प्रदेश में श्रीकांत शर्मा विधायक व संजय टंडन, जम्मू कश्मीर में तरुण चुघ व आशीष सूद, कर्नाटक में डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल व सुधाकर रेडडी, ओडिशा में विजयपाल सिंह तोमर व लता उसेंडी, पंजाब में विजयपाल रूपाणी व नङ्क्षरदर सिंह, सिक्किम में डॉ. दिलीप जायसवाल, तमिलनाडु में अरङ्क्षवद मेनन व सुधाकर रेडड़ी, पश्चिम में बंगाल मंगल पांडे, अमित मालवीय व आश लाकड़ा, उत्तर प्रदेश में वैजयंता पांडा, उत्तराखंड में दुष्यंत कुमार गौतम, पुंडुचेरी में निर्मल कुमार राणा, केरल में प्रकाश जावड़ेकर, लद्दाख में तरुण चुघ, लक्ष्यद्वीप में अरविंद मेनन, झारखंड में लक्ष्मीकांत बाजपेयी सांसद, चंडीगढ़ में विजयभाई रूपाणी, अंडमान एवं निकोबार में वाइ सत्या कुमार और अरुणाचल प्रदेश में अशोक सिंघल को प्रभारी बनाया गया है।