मध्य प्रदेश
मप्र कांग्रेस चुनाव समिति और लोकसभा प्रभारियों की बैठक 3 को
2 Feb, 2024 10:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में आगामी 3 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति (मध्यप्रदेश) और दोपहर 2 बजे मप्र कांग्रेस लोकसभा प्रभारियों की आवश्यक बैठक अभा कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मध्यप्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती रजनी पाटिल के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बैठक की अध्यक्षता में आहूत की गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि उक्त दोनों बैठकों में दोनों समितियों के सदस्यगण अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
राजीव सिंह ने बताया कि श्रीमती पाटिल उक्त बैठकों के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ही कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगी।
बाटियां सेकते समय आग से झुलसी महिला की 12 दिन बाद मौत
2 Feb, 2024 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी के निशातपुरा इलाके में बाटी सेंकते समय आग की चपेट में आकर झुलसी महिला की 21 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में मेरी जानकारी के मुताबिक पलासी शंकर नगर में रहने वाली 38 वर्षीय रामबाई जाटव मुन्नी लाल जाटव पलासी के घर मेहमान आए हुए थे। उनके परिवार में पति सहित चार बेटे बेटियां हैं, जो मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। 21 दिसंबर 2023 को वह मेंहमानों के खाने के लिए बाटियां बना रही थीं। बाटी को सेकते समय आग बढ़ाने के लिए उन्होंने अंगारों पर केरोसिन तेल छिड़क दिया। तेल डालने से अचानक आग का भभका उठा जिससे राम बाई जाटव के कपड़ों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर राम भाई जाटव बुरी तरह से झुलस गई थीं। परिवार वाले ने उन्हें आग की चपेट से छुड़ाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। चार दिन बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान विवाहिता की हालत लगातार नागरिक होती गई आखिरकार गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंपते हुए जांच शुरू कर दी है।
नाले में मानव अंग मिलने से फैली सनसनी
2 Feb, 2024 09:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके में उसे समय सनसनी फैल गई जब यहां लोगों को नाले में मानव का कटा हुआ पैर पड़ा नज़र आया। जानकारी के मुताबिक निशातपुरा इलाके में विश्वकर्मा नगर से बेरसिया मोड पर स्थित नाले के पास बच्चे खेल रहे थे। खेलते समय बच्चों को कटा हुआ पैर नजर आया। बच्चों ने इसकी सूचना बड़े लोगों को द, इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की लेकिन उसे पैर को छोड़कर कोई अन्य मानव अंग नहीं मिला। बताया जा रहा है, कि पैर का हिस्सा घूटने के नीचे का है, वही पंजे के ऊपर का हिस्सा जानवरो ने खा लिया है। पुलिस ने मानव अंग को जांच के लिए फॉरेंसिक डिपार्टमेंट भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार बरामद पैर किसी महिला का हो सकता है, क्योंकि उसमें पायल पहनने के बाद होने वाले निशान नजर आ रहे हैं। इस बात की आशंका भी है, कि किसी की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके अंगों को काटकर अलग-अलग फेंका गया होगा फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।
सीमेंट गोदाम में हुआ हादसा, बोरियों के नीचे 8 मजदूर दबे
2 Feb, 2024 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी भोपाल छोला थाना इलाके में स्थित शंकर नगर में बने एक सीमेंट के गोदाम में बोरियों के नीचे 8 मजदूर दब गए। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम गोदाम से सीमेंट की बोरियों को ट्रक में लोड किया जा रहा था। बोरिया चढ़ाते समय ये हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को निकालकर इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। घटना में तीन से चार मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है, कि किसी की ओर से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को और अधिक मजबूत बनाया जायेगा
1 Feb, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि सहकारिता आंदोलन समाज के हर व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। समाज, परिवार, प्रदेश और देश समन्वय और परस्पर सहयोग के बगैर नहीं चल सकते हैं। सहकारिता की समाज में अहम भूमिका है। प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को और अधिक मजबूत बनाया जायेगा। सहकारिता के माध्यम से समृद्धि की ओर आगे बढ़ेंगे। रोजगार के नए अवसर सृजित किये जायेंगे। यह बात मंत्री सारंग ने आज इंदौर में सहकारिता और इससे जुड़े विभागों के अधिकारियों की संभागीय समीक्षा बैठक में कही।
मंत्री सारंग ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने तथा उसको विस्तारित करने के लिये सहकारिता विभाग अब नए कलेवर और नयी सोच के साथ कार्य करेगा। इसके लिये बहुवर्षीय रोडमैप बनाकर सहकारिता आंदोलन में नयी तकनीक को शामिल करते हुए प्रक्रिया सुधार के कार्य किये जायेंगे। सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार किया जायेगा।
मंत्री सारंग ने कहा कि अधिकारी विभाग में नवाचार करते हुए नयी सोच, पारदर्शिता एवं पूर्ण ईमानदारी से निष्ठावान होकर कार्य करें। भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करें। को-ऑपरेटिव बैंकों को प्रायवेट बैंकों के अनुरूप बनायें। इसे नए कलेवर में कॉर्पोरेट सेक्टर की तरह प्रस्तुत करें। समय की आवश्यकता के अनुसार कार्य एवं व्यवहार में बदलाव लाये। जन-कल्याण के अधिक से अधिक कार्य करें। सहकार से समृद्धि की ओर प्रदेश को आगे बढ़ाये।
मंत्री सारंग ने कहा कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों के रिक्त सभी पदों की पूर्ति सुनिश्चित करें। सहकारी समितियों में अधिक से अधिक महिला सदस्यों को जोड़ें। एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत सहकारी सोसायटियों का गठन करें। इन्हें आर्थिक मदद देकर आगे बढ़ायें। को-ऑपरेटिव संस्थाओं के माध्यम से मोबाइल साँची पार्लर की स्थापना कराई जाये। स्पोर्ट्स सेक्टर में भी सहकारिता को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि गेहूं खरीदी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि गेहूं खरीदी कार्य पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ईमानदारी से हो। उन्होंने कहा कि समय पर पूर्ण ऋण चुकाने वाले कृषकों और सदस्यों को सम्मानित किया जाये।
बैठक में सहकारिता आयुक्त आलोक कुमार सिंह, अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम सावन सोनकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इंडस्ट्री को आकर्षित करते हैं रेलवे और एयरपोर्ट-उप मुख्यमंत्री शुक्ल
1 Feb, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गुरूवार को जबलपुर सर्किट हाउस में पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विंध्य क्षेत्र में रेलवे विस्तार के कार्यों के संबंध में चर्चा की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के लिए रीवा- सिंगरौली, सीधी - सिंगरौली रेल लाइन विकास की लाइफलाइन है। इंडस्ट्री रेलवे और एयरपोर्ट को आकर्षित करते हैं, इस दिशा में प्रभावी कदम उठायें।
बैठक में रीवा- सिंगरौली, सीधी- सिंगरौली, गोविंदगढ़-सीधी रेललाइन और कटनी- चोपन रेल डबलिंग कार्यों में आ रहे व्यवधानों, भू-अधिग्रहण की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, डॉ. जितेंद्र जामदार सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
1 Feb, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। अहमदाबाद-ग्वालियर हवाई सेवा से गुजरात से व्यापारिक रिश्ता बनाने में ग्वालियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्यसिंधिया के सहयोग से हम बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। उनके नेतृत्व में उड्डयन के क्षेत्र में देश को नई गति मिली है। मध्यप्रदेश को भी नई उड़ानें मिल रही हैं। बैंगलोर के बाद अहमदाबाद केलिए मिली हवाई सुविधा प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अकासा एयर फ्लाइट की ग्वालियर-अहमदाबाद विमान सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में मुरैना से वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश को मिली सौगात के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़े। ग्वालियर हवाई अड्डे पर हुए उद्घाटन कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह तथा विधायकगण उपस्थित थे।
दूरस्थ अंचलों में टूरिज्म विकसित करने के लिए निजी निवेश से वायुसेवा का विस्तार किया जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 26 हवाई पट्टियां हैं, जिनमें से 22 राज्य शासन की तथा 4 निजी क्षेत्र की हैं। हमारा प्रयास है कि संभाग स्तर के बाद सभी जिलों में भी हवाई पट्टियां हों और इस दिशा में हम केन्द्र सरकार के सहयोग से आगे बढ़ेंगे। दतिया और रीवा में हवाई अड्डा विकसित करने की दिशा में राज्य सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। इसके साथ ही उज्जैन में केन्द्र शासन के सहयोग से एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा, इससे देश विदेश से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने एवं प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में पर्यटन को विकसित करने में भी हवाई सेवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। अत: एविएशन और टूरिज्म को जोड़ते हुए निजी निवेश को आकर्षित करने की दिशा में भी केन्द्र सरकार के सहयोग से कदम बढ़ाए जाएंगे।
ग्वालियर की देश के सात शहरों से एयर कनेक्टिविटी हुई है स्थापित - केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सहजता, कर्मठता और प्रगति तथा विकास के प्रति उनकी संकल्पबद्धता से मध्यप्रदेश में नया दौर आरंभ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की मंशा के अनुरूप देश में आम आदमी को हवाई यात्रा सुविधा का लाभ देने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्वालियर अब देश के सात प्रमुख शहरों क्रमश: बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, अहमदाबाद, मुम्बई और अयोध्या से हवाई मार्ग से जुड़ा है। उन्होंने अकासा एयर लाइंस को ग्वालियर-अहमदाबाद सेक्टर में हवाई सेवा आरंभ करने के लिए शुभकामनाएं दीं। ग्वालियर हवाई अड्डे पर मौजूद विमान को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मंत्रालय में हुआ राष्ट्र-गीत एवं "राष्ट्र-गान" का सामूहिक गायन
1 Feb, 2024 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राष्ट्र-गीत ''वंदे-मातरम'' एवं राष्ट्र-गान "जन गण मन" का सामूहिक गायन सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुन प्रस्तुत की। वंदे-मातरम् गायन में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्ध-घुमन्तु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव डॉ. ई. रमेश कुमार, एवं मंत्रालय सहित सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
पारंपरिक कारीगरों तक पहुंचे आधुनिक तकनीक युक्त व्यावसायिक शिक्षा: उच्च शिक्षा मंत्री परमार
1 Feb, 2024 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : भारतीय पारंपरिक कौशल को आधुनिक तकनीक के अनुप्रयोग एवं व्यावसायिक पद्धति के साथ नवीन आयाम देने की आवश्यकता है। गांव के कारीगरों के पास परंपरागत प्रतिभा है, लेकिन तकनीक तथा व्यावसायिक कौशल के अभाव में काम की तुलना में उनकी आमदनी कम होती है। उन कारीगरों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से उनके कार्य में तकनीक को शामिल करें, जिससे वे अपनी पारंपरिक प्रतिभा के अनुरूप लाभ प्राप्त कर सकें। यह बात उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने गुरुवार को पं. सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान (पीएसएससीआईवीई) भोपाल के निनाद सभागार में "व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के परिप्रेक्ष्य एवं प्रथाएं" विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के शुभारंभ अवसर पर कही।
उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम, केवल अध्यापन तक सीमित न होकर मानव जीवन को बेहतर बनाने की दिशामूलक हो जिससे लोगों की प्रगति और जीविकोपार्जन के लिए बेहतर स्त्रोत उपलब्ध हो सकें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप व्यावसायिक शिक्षा के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा के सामंजस्य और तालमेल के लिए अपने कला, पारंपरिक कौशल और प्रतिभा को गर्व के भाव के साथ प्रसारित करने की आवश्यकता है। परमार ने प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत की संकल्पना अनुरूप युवा पीढ़ी को विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति और सफलता की दिशा में व्यावसायिक शिक्षा के महत्वपूर्ण योगदान की आवश्यकता की बात कही।
उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री परमार ने शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों पर संकलित पुस्तिका का विमोचन किया। संस्थान परिसर में आयोजित कौशल आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान परमार ने परंपरागत कौशल "माटीकला" के संवर्धन के लिए स्वयं मिट्टी के दीपक बनाने का प्रत्यक्ष प्रायोगिक प्रयास कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार परंपरागत कौशल को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
छात्रों के लिए चार दिवसीय बूटकैंप एवं कौशल प्रदर्शनी
प्रो. विनय स्वरूप मेहरोत्रा ने बताया कि इस संगोष्ठी के दौरान शोधार्थियों द्वारा विभिन्न थीम पर लगभग 80 शोधपत्र प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिसमें पाठ्यचर्या में उभरती प्रौद्योगिकियों का एकीकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण में उभरते रुझान, उद्यमिता विकास और लघु व्यवसाय प्रबंधन, समावेशी शिक्षा और विविध कार्यबल, योग्यता-आधारित मूल्यांकन और व्यावसायिक शिक्षा में तकनीकी प्रगति, एनसीएफ-2023 के अनुसार स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा का एकीकरण, व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण में सर्वोत्तम अभ्यास, हरित कौशल और सतत अभ्यास, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में डिजिटल कौशल थीम शामिल हैं।
प्रो. मेहरोत्रा बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ संस्थान में चार दिवसीय ड्रोन प्रौद्योगिकी में नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमिता जागरुकता निर्माण को लेकर स्कूली छात्रों के लिए एक बूटकैंप का शुभारंभ किया गया, जिमसें ड्रोन का परिचय, हैंड्स-ऑन ड्रोन पायलटिंग, ड्रोन रखरखाव, ड्रोन बिल्डिंग चैलेंज, ड्रोन रेसिंग प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।संस्थान परिसर में कौशल आधारित विभिन्न प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें मिट्टी से बर्तन, जूट से वस्तु निर्माण, 3डी प्रिंटिंग, ड्रोन तकनीक, रोबोटिक्स, हस्त कसीदाकारी, गोबर से वस्तु निर्माण जैसे कौशल का प्रदर्शन तथा स्कूलों बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. दीपक पालीवाल ने संस्थान के कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर चाणक्य विश्वविद्यालय बेंगलुरु के कुल सचिव डॉ. संदीप नायर, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल के प्राचार्य प्रो. जयदीप मंडल सहित व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल के क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञ, प्राध्यापक गण और शोधार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संगोष्ठी समन्वयक प्रो. सौरभ प्रकाश ने आभार व्यक्त किया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिटी कप में शामिल हुए मंत्री पटेल
1 Feb, 2024 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत बगासपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिटी कप के अन्तर्गत राज्य स्तरीय टेनिस टूर्नामेंट के समापन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कुल 55 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया। कार्यक्रम में विधायक महेंद्र नागेश, पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल, हाकम सिंह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर पात्र जरूरतमंद व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि गांव में गौशाला का निर्माण कर नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए गायों को गौशालाओं में रखा जाये, इसके लिए हम सबको आगे आना होगा। हमें आज लोगों को समझाना होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों को नई ऊंचाइयों पर लाने के लिए सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। ग्रामों में पेयजल एवं स्वच्छता की अलख जगानी होगी। गंदे पानी को स्वच्छ जल स्त्रोतों में मिलने से रोकना होगा। इसके लिए जल प्रबंधन की महती आवश्यकता है। इस पानी का हम पुनः उपयोग कर सकते हैं। हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करना होगा।
बच्चों एवं युवाओं के मनोवैज्ञानिक और सामाजिक विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है
मंत्री पटेल ने कहा कि बच्चों की मोबाइल की आदत को छुड़ाकर उन्हें खेल के मैदान में पहुंचाना होगा जिससे उनका विकास हो सके। युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए खेल के मैदान मददगार साबित होंगे। खेल हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखता है। यह हमारे स्वास्थ्य, मनोविज्ञानिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एक संपूर्ण उपाय है। खेलने से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है और हमें ऊर्जा से भर देता है। खेल हमें नैतिकता और संयम की महत्वपूर्ण शिक्षा भी प्रदान करता है। जब हम खेल में भाग लेते हैं, तो हमें नियमों और नियमितता का पालन करना पड़ता है। इससे हमारे अनुशासन, संयम और नैतिक मूल्य विकसित होते हैं। खेल हमें टीम के साथ काम करने, उच्चतम मानकों की प्राप्ति करने और दूसरों के साथ सहयोग करने की क्षमता देता है।
विभिन्न निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन
कार्यक्रम में मंत्री पटेल ने कुल 55 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। उन्होंने 15 लाख रुपये की लागत के डीवाट्स (विक्रेन्द्रीयकृत अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली), मेन रोड से स्टेडियम तक 7.58 लाख रुपये लागत की सीसी रोड निर्माण व 3.06 लाख रुपये लागत की सीसी रोड निर्माण अन्नी साहू वाली गली के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने 4.59 लाख रुपये लागत की सीसी रोड निर्माण पानी की टंकी के पास, 4.34 लाख रुपये लागत के शांतिधाम निर्माण, 4.80 लाख रुपये लागत की मा. शाला मरम्मत और 4.50 लाख रुपये लागत की सीसी व नाली निर्माण के कार्यों का लोकार्पण किया।
गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता प्रेरणादायी उपलब्धि : राज्यपाल पटेल
1 Feb, 2024 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल से गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना के परेड दल में सहभागिता करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारियों और स्वयं सेवकों ने राजभवन में सौजन्य भेंट की। राज्यपाल को गणतंत्र दिवस के प्रसंग में नई दिल्ली में आयोजित एक माह के शिविर में प्रतिभागिता के अनुभवों का विवरण दिया। शिविर के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में प्राप्त पुरस्कारों तथा प्रमाण पत्र की जानकारी और छाया चित्रों का अवलोकन कराया। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्यपाल पटेल का अभिनंदन कर राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति एस. के. जैन, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय के अधिकारी पदाधिकारी और स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि राष्ट्र की राजधानी की गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता प्रेरणादायी उपलब्धि है। प्रतिभागी की सफलता उसके परिवार, समुदाय, क्षेत्र, प्रदेश सभी को आनन्द और जोश से भर देती है। प्रतिभागी भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन जाते है। उन्होंने स्वयं सेवकों को बधाई देते हुए कहा कि वे स्वयं भी उनकी उपलब्धि से गर्व का अनुभव कर रहे है। गणतंत्र के सर्वोच्च पद पर विराजमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के समक्ष महिलाओं की परेड देश में हो रहे सुखद बदलावों का संकेत है। राज्यपाल पटेल ने कहा कि शिविर में जो राष्ट्र के एकत्व की भावना का अनुभव स्वयं सेवकों को हुआ है। उसे समाज में फैलाना उनका दायित्व है। उनके कार्यों से राष्ट्र का नाम रोशन हो, इस भावना के साथ कार्य करना ही विकसित भारत बनाने का तरीका है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पर्यावरणीय, स्वास्थ्य तथा सामाजिक चुनौतियों और दायित्वों के प्रति जनजागृति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कुदरत ने मानव को जितनी बौद्धिक शारीरिक शक्तियाँ दी है, उतनी किसी अन्य जीव को नहीं दी है। प्रकृति की मंशा है कि मानव अन्य जीवों के विकास में सहयोगी बने। मानव जीवन की सार्थकता इसी में है।
राज्यपाल पटेल से गणतंत्र दिवस परेड के अपने अनुभवों को साझा करते हुए स्वयं सेवक स्वाति मौर्य ने बताया कि कर्तव्य पथ पर परेड का अनुभव अवर्णनीय है। राष्ट्रीय गौरव की अनुभूति और जोश रोमांच अविस्मरणीय है। स्वयं सेवक प्रियंका समुद्रे ने शिविर में समय प्रबंधन और अनुशासन के अनुभवों को उनके जीवन की धरोहर बताया।
क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना अशोक कुमार श्रोती ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि कर्तव्य पथ पर सलामी देने के लिए पूरे देश से मात्र 148 छात्राएं चयनित हुई, जिनमें प्रदेश की 8 छात्राएं शामिल थी। उन्होंने बताया कि इन बालिकाओं का चयन प्रदेश की 1 लाख 56 हजार छात्राओं में से हुआ था। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर 30 स्वयं सेवक और 10 संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाता है। प्रदेश से उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान की निदेशिका डॉ. इंद्रा वर्मा को संस्थागत और स्वयं सेवकों की श्रेणी में छात्र अंकित लखेरा और छात्रा अक्षिता शर्मा को पुरस्कृत किया गया। आभार डॉ. आर. के. विजय ने माना।
हमीदिया हॉस्पिटल में पॉच डॉक्टरो के रुम से लैपटाप, नगदी चोरी
1 Feb, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित हमीदिया हॉस्पटिल में अज्ञात बदमाशो ने दिनदहाड़े पांच डॉक्टरों के हॉस्टल के कमरों को अपना निशाना बनाकर लैपटाप, नगदी सहित अन्य कीमती माल समेटकर चंपत हो गए। घटना के समय सभी डॉक्टर अपनी-अपनी ड्यूटी पर थे। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीएमसी के ब्वॉयज होस्टल के बी ब्लाक में रहने वाले डॉक्टर मोहित कुमार (24) ने बताया कि वह 29 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे वह ई-ब्लाक में रहने वाले अपने साथियों डा. वरुण विश्वास, डॉ. राजकुमार, डॉ. कल्पित दुबे और डॉ. शिवा सामी के साथ ड्यूटी पर थे। दोपहर करीब 3 बजे जब वह वापस लौटे तो देखा की उनके और साथी डॉक्टर दोस्तों के कमरे में रखे, लैपटाप, स्मार्ट वॉच, ईयर बड, कीमती बैग, सहित करीब 10 हजार से अधिक की नगदी, तीन क्रेडिट कार्ड, दो डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सहित अन्य सामान गायब था। दिनदहाड़े घुसे बदमाशों ने दो डाक्टरों के कमरे की तलाशी लेते हुए सारा सामान बिखेर दिया था। चोरी गए सामान की कीमत एक लाख से अधिक बताई गई है। शिकायत मिलने पर जॉच के बाद पुलिस ने डॉ. मोहित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर उनकी पहचान जुटाने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं।
कट्टा- कारतूस, लोडेड पिस्टल सहित चार बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
1 Feb, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने जहॉ कार सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास कट्टा- कारतूस सहित धारदार हथियार बरामद किया है, वहीं क्राइम ब्रांच टीम ने दो हजार के फरार इनामी बदमाश को लोडेड पिस्टल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि आधा दर्जन संदेही युवक हथियारो से लैस होकर कार में सवार होकर बैरसिया की और से भोपाल आ रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस ने चैकिंग शुरू की। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए नबंर की कार को आता देख पुलिस टीम ने उसे रुकने के लिये इशारा किया। लेकिन पुलिस को देख बदमाश चकमा देकर तेज स्पीड से जेल रोड की तरफ निकल भागे। टीम ने उनका पीछा कर काफी दूर जाकर आखिरकार कार को रोक लिया। हालांकि इस दौरान कार में बैठे तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों की आड़ लेकर फरार हो गए। जबकि कार सवार 3 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास एक देशी कट्टा, कारतूस और दो बड़ी धारदार छुरियां जप्त की गई। आरोपियों के नाम अंसार उर्फ शाहरुख निवासी परेवाखेड़ा ईटखेड़ी, जुबेर बेग और श्याम बंसल निवासी गांधी नगर बताए गए हैं। पुलिस ने हथियारो सहित कार को जप्त करते हुए उनके फरार साथियो की तलाश शुरु कर दी है। बदमाशो का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही पुलिस यह जानने में जुटी है, कि वह जानलेवा हथियार लेकर किस नियत से भोपाल आ रहे थे। इधर क्राईम बांच् पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर अटल अयूब नगर केबिन के पास घूम रहे सलमान नामक बदमाश को दबोचा गया था। तलाशी लेने पर उसके पास लोडेड पिस्टल बरामद हुई। बदमाश के खिलाफ एमपी नगर थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर दो हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
ग्रामीण को महिला बाल विकास अधिकारी ने दी जेल भेजने की धमकी, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
1 Feb, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । महिला बाल विकास की एक अधिकारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अधिकारी एक युवक को शिकायत वापस लेने का दबाव बनाती हुई नजर आ रही हैं। अधिकारी युवक को धमकी दे रही है कि अगर शिकायत वापस नहीं ली तो जेल जाओगे। दरअसल, सीहोर के ग्राम मुंगावली दोराहा के राजेश रजक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा आंगनबाड़ी में पोषण आहार नहीं मिलने की शिकायत सीहोर कलेक्टर से की थी। इसके बाद इसकी जांच के लिए महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी माधवी सिंह को भेजा गया, परियोजना अधिकारी ने शिकायत की जांच तो नहीं की, बल्कि उल्टा शिकायत कर्ता राजेश को जेल भेजने की धमकी देने लगी। इसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया।
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि परियोजना अधिकारी राजेश रजक को शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रही हैं। इसके लिए राजेश को जेल भेजने की धमकी भी दे रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है इस संबंध में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि सीहोर एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, जांच उपरांत कार्रवाई की बात भी की है।
कैलारस की शुगरमिल को बंद किया जाएगा, किसानों का जो बकाया बचा हुआ है उन्हें दिलाया जाएगा
1 Feb, 2024 03:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । कैलारस की शुगरमिल को बंद किया जाएगा। किसनों का जो बकाया बचा हुआ है। उसे उन्हें दिलाया जाएगा। साथ ही शुगरमिल की जगह पर अन्य उद्योग शुरू किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कही। इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र उद्योग लगाने की परियोजनाओं के लिए संभावना तलासी जाएगी। राजस्थान से पानी को लेकर जो एमओयू साइन हुआ है उससे मुरैना को लाभ होगा। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मुरैना में संभागस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उनहेंने सभी विभागों के अफसरों को सरकार की योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि योजनाओं में गड़बड़ी न हो और सही हितग्राही तक उनका फायदा पहुंचे। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने केंद्रीय बजट को सर्वहितैषी और सर्व समावेशी बताया। साथ ही कहा कि बजट 2024-25, गरीब, महिला, युवा और किसान समेत सभी वर्गों का कल्याण करने वाला है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुरैना पहुंच गए हैं। हेलीपेड विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उनकी आगवानी की। मुख्यमंत्री सबसे पहले कलेक्ट्रेट में संभागभर के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद जनआभार यात्रा निकालते हुए कृषि उपज मंडी में पहुंचेंगे। मंडी परिसर में राज्य स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन होगा। मध्य प्रदेश के सात लाख से अधिक युवाओं को आज स्वरोजगार की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आज मुरैना में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री स्वरोजगार के लिए युवाओं को 5151 करोड़, 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि का वितरण करेंगे।रोजगार दिवस कार्यक्रम और सभा मुरैना कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होगी। मुरैना की सभा से ही मुख्यमंत्री चार जिलों के अनूपपुर, बड़वानी, दमोह एवं छतरपुर के एक हितग्राहियों से भी सीधा संवाद भी करेंगे।
एमएसएमई सचिव एवं उद्योग आयुक्त पी नरहरि के अनुसार एक साथ सात लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। सबसे अधिक 6 लाख 32 हजार 574 युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 4510 करोड़ का ऋण वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 13812 समूहों को 380 करोड़ 71 लाख रुपये का ऋण वितरण होगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 67 हजार 166 हितग्राहियों को 113 करोड़ 44 लाख रुपये, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 943 व्यक्तियों को 12 करोड़ 87 लाख से अधिक, 79 समूह को एक करोड़ 77 लाख तथा 689 समूहों को क्रेडिट लिंकेज में 13 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव मुरैना में 4 घंटे 40 मिनट रहेंगे। सबसे पहले संभाग के अफसरों के साथ कलेक्टोरेट में बैठक लेंगे। मुरैना से ही ग्वालियर-अहमदाबाद फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2 बजे शहर में जन आभार यात्रा (रोड शो) निकालेंग। इसके बाद मंडी परिसर में आयोजित सभा में शामिल होंगे। पौने चार बजे सीएम मुरैना से रवाना होंगे।
इन योजनाओं में भी स्वरोजगार देंगे सीएम
प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम में 905 को 56 करोड़ 60 लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 802 युवाओं को 54 करोड़ 44 लाख रुपये का ऋण वितरण होगा।
संत रविदास स्वरोजगार योजना में 62 को 2 करोड़ 41 लाख 36 हजार रुपये का ऋण मिलेगा।
डा. आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 65 को 13 लाख 35 हजार रुपये का ऋण बंटेगा।
सावित्री बाई फुले सहायता योजना में 18 युवाओं को 97 लाख 5 हजार रुपये का ऋण बंटेगा।
भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 61 को 2 करोड़ 12 लाख 4 हजार रुपये का ऋण मिलेगा।
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 93 को 43 लाख 73 हजार रुपये का लोन बंटेगा।
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक उद्यम तथा स्वरोजगार योजना में 27 युवाओं को एक करोड़ 16 लाख 70 हजार। मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना में 9 लाेगों को 5.89 लाख का ऋण दिया जाएगा।