मध्य प्रदेश
भोपाल के करोद क्षेत्र में एक टैक्सी ड्राइवर को कूड़े में मिला नवजात
24 Mar, 2025 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्चे के मिलने से करोद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुराने शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सुनसान जगह से गुजर रहे टैक्सी ड्राइवर को नवजात के रोने की आवाज सुनाई पड़ी. उसने जब गाड़ी से उतर कर देखा तो कचरे के ढेर में एक बोरी में नवजात शिशु रोता हुआ मिला. उसने मामले की सूचना निशदपुरा थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
टैक्सी ड्राइवर को करोद क्षेत्र में कूड़े में मिला नवजात
निशातपुरा थाने के थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया "थाने में सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के करोद में एक टैक्सी ड्राइवर को एक बच्चे के रोने की आवाज आई. आवाज सुनकर उसने जब वहां जाकर देखा तो वहां कचरे के ढेर में एक बोरी में जीवित अवस्था में एक नवजात रो रहा था. जिसकी सूचना उसने तत्काल थाने में दी." सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को नवजात के शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. हालांकि बच्चे की पीठ पर हल्की खरोच लगी है. बच्चे को फिलहाल कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है. डॉक्टर के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन में उसकी हालत पूरी तरह से स्थिर हो जाएगी. पुलिस इस पूरे मामले में घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नवजात को वहां किसने फेंका.
लोकायुक्त के प्रभारी महानिदेशक जयदीप प्रसाद हटाए गए
24 Mar, 2025 10:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों के तबादले के साथ-साथ नवीन पद स्थापना की गई है. मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश में 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. पिछले कई दिनों से इस सूची को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अब यह सूची जारी हो गई है. इसमें सबसे चौंकाने वाला ट्रांसफर लोकायुक्त के प्रभारी महानिदेश जयदीप प्रसाद का है, जिन्होंने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले में कार्रवाई की थी. वहीं रीवा जिले को गौरव राजपूत के रूप में नए आईजी मिले हैं. देखें पूरी लिस्ट.
आदर्श कटिहार बने विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्यालय भोपाल
1992 बैच के आदर्श कटिहार जो कि वर्तमान में विशेष पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय भोपाल में थे उन्हें विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है. इसके अलावा 1993 बैच की सोनाली मिश्रा जो कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संचालक मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी भंवरी भोपाल के पद पर अतिरिक्त प्रभार में थीं, उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं 1993 बैच के रवि कुमार गुप्ता जोकि संचालक खेल एवं युवा कल्याण में पदस्थ थे उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है. 1993 बैच के संजीव समिति जो अभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई का अतिरिक्त प्रभात संभाल रहे थे, उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय भोपाल में स्थानांतरित किया गया है.
राजा बाबू सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ
1994 बैच के आशुतोष राय जो कि अभी तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अग्निशमन सेवाएं भोपाल मुख्यालय में संभाल रहे थे, उन्हें अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हजार पुलिस मुख्यालय भोपाल में स्थानांतरित किया गया है. इसके साथ ही 1994 बैच के राजा बाबू सिंह जो अभी तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे, उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है.
1995 बैच के ए साई मनोहर जोकि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 1995 बैच के चंचल शेखर जोकि अभी तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एससीआरबी संभाल रहे थे उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.
इसके साथ ही 1995 बैच के जगदीश प्रसाद को भी लोकायुक्त से हटकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है. 1995 बैच के योगेश देशमुख को भी अब प्रभारी महानिदेशक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन का काम दिया गया है. 1999 बैच के राकेश गुप्ता को भी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष कर्तव्य से अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय से संचालक खेल एवं युवक कल्याण मध्य प्रदेश को भेजा गया है.
2004 बैच के गौरव राजपूत को विशेष कर्तव्य अधिकारी से पुलिस महानिदेशक रीवा जोन में भेजा गया है. 2007 बैच की कृष्णावेनि को अब विशेष कर्तव्य अधिकारी गृह विभाग में प्रदर्शित किया गया है. 2009 के साकेत प्रकाश को पुलिस महानिदेशक रीवा रेंज से बदलकर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल किया गया है. इसके साथ ही 2010 बैच के राकेश सिंह को पुलिस महानिरीक्षक 25वीं बटालियन से तबादला कर यूपी पुलिस महानिदेशक रीवा रेंज बनाया गया है.
मूल्यांकनकर्ता समय से समन्वयक केंद्र नहीं पहुंच रहे
24 Mar, 2025 10:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में इस बार काफी सख्ती बरती है। कई मूल्यांकनकर्ता समय से समन्वयक केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं। निर्धारित नियम के अनुसार, प्रत्येक शिक्षक को हर दिन कम से कम 30 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। इस कारण मंडल ने इस बार मूल्यांकनकर्ताओं की उपस्थिति को आनलाइन दर्ज करने की व्यवस्था की है। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जो सभी समन्वयक केंद्रों के पास होगा। सबसे पहले शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसके लिए मंडल ने सभी समन्वयक केंद्रों को निर्देश जारी किए हैं कि एक कंप्यूटर सिस्टम और एक ऑपरेटर की व्यवस्था की जाए। 24 मार्च से सभी मूल्यांकनकर्ताओं को उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करनी होगी। बता दें कि 10वीं व 12वीं के 17 लाख विद्यार्थियों की 90 लाख उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए करीब 40 हजार शिक्षकों को लगाया गया है।
जांची गई उतरपुस्तिकाओं की संख्या भी ऑनलाइन दर्ज करनी होगी
मंडल ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता मूल्यांकन केंद्र पर उपस्थित होने पर सर्वप्रथम मूल्यांकन केंद्र पर निर्धारित स्थान पर उक्त लिंक के माध्यम से अपने आईडी सिस्टम में दर्ज कराकर अपने आने का समय पंजीकृत कराएंगे। इसी तरह निकलने से पहले प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता फिर आईडी से निकलने का समय ऑनलाइन दर्ज कराएंगे। साथ ही एक दिन में कितनी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। इसकी संख्या भी दर्ज करानी होगी। यह भी निर्देशित किया है कि अगर किसी मूल्यांकनकर्ता ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराई तो उसे उस दिन अनुपस्थित मान्य किया जाएगा।
दूसरे चरण का मूल्यांकन कार्य शुरू
दूसरे चरण का मूल्यांकन कार्य शनिवार से शुरू हुआ है। सुबह 10.30 बजे से साढ़े पांच बजे तक मूल्यांकन कार्य संचालित किया जा रहा है। वहीं तीसरे चरण का मूल्यांकन कार्य 31 मार्च से शुरू होगा। अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक मूल्यांकन पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बार मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित होने की संभावना है।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
24 Mar, 2025 09:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर, केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 24 मार्च को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री सिंधिया इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 24 मार्च को प्रात: 10.30 बजे विजयाराजे शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरार के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे और विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से कल्याणी – छीमक होते हुए अपरान्ह 1.15 बजे भितरवार पहुँचेंगे और वहाँ पर भितरवार व डबरा क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। श्री सिंधिया इस कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग द्वारा ग्वालियर में कोटेश्वर पैलेस गार्डन पहुँचकर होली मिलन समारोह में शामिल होंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 24 मार्च को ग्वालियर में रात्रि विश्राम करेंगे और 25 मार्च को दोपहर 12.20 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल से वायुमार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
ग्वालियर कोर्ट में छेड़छाड़ और मारपीट के मामले के दौरान पीड़िता ने किया दुष्कर्म की घटना का खुलासा
24 Mar, 2025 09:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर : कोर्ट में छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में बयान दे रही नाबालिग ने अचानक दुष्कर्म की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने जब नाबालिग को कोर्ट में पेश किया था तब वह हाल ही में हुई छेड़खानी के मामले में बयान देने पहुंची थी. लेकिन बयान देते-देते लड़की ने अपनी साथ 1 साल पहले हुई दुष्कर्म की वारदात का कोर्ट में खुलासा कर दिया, जिसके बाद छेड़खानी करने वाले युवक पर अब दुष्कर्म का मामला भी दर्ज हो गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 11वीं में पढ़ने वाली 16 साल की एक नाबलािग ने परिवार के साथ जनकगंज थाने में मामला दर्ज कराया था. उसने बताया कि उसे भूपेंद्र उर्फ अंकित नामक युवक काफी समय से परेशान कर रहा है. 19 मार्च को कोचिंग से लौटते वक्त आरोपी ने उसे धमकाते हुए स्कूटर पर बिठाया और एकांत में ले जाकर बातचीत नहीं करने पर थप्पड़ मारे और फिर छोड़छाड़ की. नाबालिग इसी मामले में कोर्ट में बयान दे रही थी कि तभी उसने दुष्कर्म का खुलासा कर दिया.
जबरन दोस्ती की, फिर किया दुष्कर्म
नाबालिग ने कोर्ट को बताया कि आरोपी उसे पिछले दो सालों से परेशान कर रहा है. वहीं एक साल पहले उसने धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म भी किया था. दुष्कर्म का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अब आरोपी पर पॉक्सो एक्ट वे छेड़छाड़ के साथ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
बदनामी के डर के छिपा रखी थी ये बात
नाबालिग ने कोर्ट को बताया कि पिछले 2 सालों से आरोपी उसके पीछे पड़ा था और किसी तरह से उससे दोस्ती कर ली. दोनों के बीच दोस्ती का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया लेकिन लड़की ने बदनामी के डर से यह बात छुपाए रखी. जब अंकित उसे बार-बार प्रताड़ित करने लगा और सार्वजनिक स्थान पर बुरी तरह परेशान करने लगा तब लड़की ने एक साल पहले हुई दुष्कर्म की वारदात के बारे में कोर्ट को बताया. कोर्ट ने इस मामले में आरोपी को सीधे जेल भेज दिया है, मामले में सुनवाई जारी है.
12 साल के एक बच्चे ने दी जान ,जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का आरोप
24 Mar, 2025 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर: लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ी में अपने साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने से आहत होकर एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली. बच्चे के परिवार का आरोप है कि अंशु अहिरवार(12) गांव के राम शुक्ला की दुकान पर सामान लेने गया था. वहां उसने कुछ सामान छू लिया तो राम शुक्ला उसके लिए जाति सूचक शब्द कहते हुए उसे बुरी तरह से पीट दिया. जिससे आहत बच्चे ने घर पहुंचकर आत्मघाती कदम उठा लिया.
परिजनों का आरोप, दुकान पर सामान छूने पर बच्चे के साथ की गई बुरी तरह मारपीट
वहीं मृतक के पिता किशोर अहिरवार ने बताया "मेरा बेटा राम शुक्ला की दुकान पर समान लेने गया था. वहां उसने दुकान के समान को छू लिया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई. घर आकर उसने जान दे दी."घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सन्नाटा पसर गया. इस खबर को सुनकर समाज के लोग जुटने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया है. बच्चे के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनके बताए अनुसार बयान दर्ज नहीं किया है. वहीं घटना को लेकर भीम आर्मी के लोगों ने छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर प्रदर्शन कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की.
इस दौरान छत्रसाल चौक पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संतोष रेदास, चंदला के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति सहित भारी संख्या में समाज ओर भीम आर्मी के लोग एकत्रित होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे छतरपुर CSP अमन मिश्रा ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया. इस दौरान मौके पर सिटी कोतवाली TI अरविंद दांगी, सिविल लाइन TI बाल्मीक चौबे, लवकुशनगर थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे.
पुलिस कर रही मामले की जांच, लिए जा रहे बयान
वहीं भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संतोष रैदास बताते है, "बच्चे के समान छूने के चलते उसके साथ मारपीट की गई और जातिसूचक शब्द बोला गया. परिजन जब पुलिस थाने पहुंचे तो सही रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. हम मामले में सही कार्रवाई की मांग करते हैं."छतरपुर सीएसपी अमन मिश्रा ने कहा, "बच्चे की मौत के मामले में भीम आर्मी के लोगों ने प्रदर्शन किया है. कार्रवाई की मांग की है. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. सबके बयान दर्ज किए जा रहे हैं."
मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
23 Mar, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 32 गुना बढ़ी है, जिससे भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश बन गया है। उन्होंने वर्ष 2030 तक कुल नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन 500 गीगावाट तक करने का लक्ष्य तय किया है। प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है।प्रदेश की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता पिछले एक दशक में 14 गुना से अधिक बढ़ी है। राज्य सरकार की ठोस नीतियां, निवेश अनुकूल माहौल और तकनीकी नवाचार इसे ‘सूर्य देव का वरद प्रदेश’ बना रहे हैं।
जीआईएस-भोपाल में मध्यप्रदेश की टेक्नोलॉजी एग्नोस्टिक रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी के कारण नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भारी निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जीआईएस-भोपाल के उद्घाटन अवसर पर कहा कि विगत दशक में भारत के ऊर्जा क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 70 बिलियन डॉलर (5 ट्रिलियन रुपये से अधिक) का निवेश हुआ है। इससे स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में 10 लाख से अधिक रोजगार सृजित हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस विकास में मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और बताया कि मध्यप्रदेश वर्तमान में लगभग 31,000 मेगावाट की विद्युत उत्पादन क्षमता रखता है, जिसमें से 30% हरित ऊर्जा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि सौर ऊर्जा भविष्य की अर्थव्यवस्था का केंद्र बनेगी। मध्यप्रदेश ने अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य को प्राप्त करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। वर्तमान में राज्य की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता राज्य की कुल ऊर्जा क्षमता का लगभग 21% है।
मध्यप्रदेश सरकार नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 5,21,279 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित कर रही है, जिससे 1,46,592 नौकरियाँ सृजित होंगी। जीआईएस-भोपाल में नवकरणीय ऊर्जा सेक्टर में अवाडा एनर्जी, एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, एक्सिस एनर्जी वेंचर, एनएसएल रिन्यूएबल पॉवर प्राइवेट लिमिटेड, टोरेंट पॉवर और जिंदल इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने निवेश प्रस्ताव दिए हैं। इस निवेश से राज्य में अक्षय ऊर्जा उत्पादन को गति मिलेगी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
वर्ष- 2030 तक 20 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य
राज्य सरकार के ठोस प्रयासों से मध्यप्रदेश ग्रीन-एनर्जी हब के रूप में उभर रहा है। वर्तमान में राज्य में 5 बड़ी सौर परियोजनाएँ हैं, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 2.75 गीगावाट (2,750 मेगावाट) है। सरकार वर्ष-2030 तक नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता को 20 गीगावाट (20,000 मेगावाट) तक करने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए कार्य कर रही है।
नीमच और मुरैना: वैश्विक स्तर के सौर पार्क
प्रदेश में बड़ी सौर परियोजनाएं आकार ले रही हैं, जिनमें नीमच 170 मेगावाट सौर परियोजनाऔर मुरैना हायब्रिड उत्पादन और स्टोरेज पार्क शामिल हैं।
नीमच सौर परियोजना में अब तक 100 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है और परियोजना क्रियाशील हो चुकी है। भारतीय रेलवे और मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी (एमपीपीएमसीएल) के लिए ये परियोजना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्तमान में भारतीय रेल को ऊर्जा की आपूर्ति मध्यप्रदेश से ही की जा रही है।
मुरैना हायब्रिड उत्पादन और स्टोरेज पार्क में दिन में सौर ऊर्जा उत्पादन कर संग्रह किया जाएगा, जबकि रात में पीक-ऑवर में इस संगर्हित विद्युत ऊर्जा की आपूर्ति की जाएगी। इस पार्क में उन्नत ऊर्जा प्रबंधन तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।
किसानों के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता
मध्यप्रदेश सरकार किसानों को अतिरिक्त आय और ऊर्जा आत्मनिर्भरता देने के लिए कुसुम योजनाको बढ़ावा दे रही है। इस योजना के अंतर्गत कुसुम-ए योजना में अब तक 1490 मेगावाट क्षमता के संयंत्र स्वीकृत कर उनमें से 570 मेगावाट क्षमता के संयंत्रों का चयन किया जा चुका है। इनमें से अब तक 39 मेगावाट क्षमता के संयंत्र स्थापित भी किये जा चुके हैं।
कुसुम-सी योजना में अब तक 3000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं क्रियान्वित हो चुकी हैं। इनमें से 529 मेगावाट क्षमता की चयनित परियोजनाओं में से 40 मेगावाट क्षमता के संयंत्र स्थापित हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
मध्यप्रदेश में इस योजना में आगामी तीन वर्ष में (प्रति वर्ष 10 लाख) 30 लाख किसानों को सौर पम्प उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में वर्ष 2026 तक देश के 1 करोड़घरों में सौर संयंत्र लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। अब तक देश के 10 लाख से अधिक घर सौर ऊर्जा से रोशन हो चुके हैं। मध्यप्रदेश इसमें अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है। इस योजना में रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी मॉडल सेसरकारी भवनों के सौर ऊर्जीकरण के लिए निजी निवेशकों की भागीदारी से तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। योजना में उच्च आय वर्ग की कॉलोनियों में सौर संयंत्र लगाकर बिजली बिल में बचत को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
तेजी से बढ़ते निवेश, कम लागतऔरबेहतर नीतियों से मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा का राष्ट्रीय केंद्र बन कर उभर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य ऊर्जा सरप्लस राज्य बन चुका है। राज्य सरकार प्रदेश को अक्षय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर देश में नवकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति का केन्द्र बनाने के प्रयासों में जुटी हुई है।
मध्यप्रदेश: भारत के 'नेट ज़ीरो कार्बन' लक्ष्य में प्रमुख योगदानकर्ता
भारत के ‘नेट ज़ीरो कार्बन’ लक्ष्य वर्ष-2070 को प्राप्त करने में राज्य सरकार की यह पहल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मध्यप्रदेश तेजी से नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति लाने वाला राज्य बन चुका है। आने वाले वर्षों में यह न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी करेगा, बल्कि अन्य राज्यों को भी ऊर्जा आपूर्ति करने में सक्षम बनेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल पर चिकित्सक डॉ. शर्मा को एयर एंबुलेंस से उपचार के लिए भेजा चेन्नई
23 Mar, 2025 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि एम्स, भोपाल में प्राध्यापक के पद पर पदस्थ प्रो. (डॉ.) जेपी शर्मा को गंभीर अवस्था में हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अंतर्गत 'पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा' के माध्यम से चेन्नई भेजा जा रहा है। वे अति गंभीर स्थिति में कन्जेस्टिव कॉर्डियक फेलियर से पीड़ित हैं, जिसमें हार्ट ट्रांसप्लांट ही अंतिम विकल्प होता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डॉ. शर्मा की गंभीर स्थिति संज्ञान में आते ही, तत्काल प्रभाव से उन्हें भोपाल से चेन्नई भिजवाने के लिए 'पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा' उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा के लिए राज्य सरकार तत्पर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 'पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा' ऐसी गंभीर स्थितियों में देवदूत सिद्ध हो रही है। गंभीर मरीजों के लिए यह सेवा संकट मोचक बन रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से डॉ. शर्मा के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर में आयोजित बिहारी समाज स्नेह मिलन कार्यक्रम में हुए शामिल
23 Mar, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को इंदौर में बिहारी दिवस के उपलक्ष्य में वृहद बिहारी समाज स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बिहार और बिहार के निवासियों की योग्यता, बुद्धिमत्ता और श्रमशीलता की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बिहार और मध्यप्रदेश का प्राचीन काल से ही गहरा नाता रहा है। भारत देश के वैभवकाल में पाटलिपुत्र और अवंतिका सत्ता के दो केंद्र हुआ करते थे। सम्राट अशोक की राजधानी पाटलिपुत्र रही, लेकिन उनकी संतति ने मध्य प्रदेश से ही श्रीलंका में बौद्ध धर्म के प्रचार की नींव रखी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि माँ गंगा के पावन जल में मध्यप्रदेश की नदियों का जल भी समाहित है। मध्यप्रदेश से निकलने वाली अनेक नदियाँ अंततः गंगा में जाकर समाहित होती है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बिहार ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं और आने वाले दिनों में विकास का यह पहिया और भी तेज़ी से घूमेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर में बिहारी समाज की माँग पर यहाँ छठ पूजन के लिए घाट विकसित करने और छठ मेला आयोजित किए जाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में बिहार से आए सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक सुगायत्री देवी, प्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य सुकविता पाटीदार सहित विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में विकास के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 12, 13 और 14 अप्रैल को सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन दिल्ली में होने वाला है। आगामी 30 मार्च को गुढ़ी पड़वा है। ऐसे में गुढ़ी पड़वा के बाद नये वर्ष में विक्रम संवत् का प्रवर्तन करने वाले महानायक के जीवन के विविध गुणों से आज पूरा देश गौरवान्वित है। उन्होंने बताया कि महानायक विक्रमादित्य के विक्रम संवत के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
स्वामी कृष्णानंद महाराज ने गौशाला से गायों के लापता होने पर जताई नाराजगी, मामले में न्यायिक जांच की मांग की गई
23 Mar, 2025 09:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक गौशाला से 498 गायों के लापता होने के मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। बगलामुखी मंदिर के संत स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कार्रवाई न होने से नाराज होकर आश्रम छोड़ने और हिमालय जाने का फैसला किया है। उन्होंने अपनी 3 बीघा जमीन में से आधी श्मशान और आधी कब्रिस्तान को दान करने का भी ऐलान किया है। स्वामी कृष्णानंद महाराज 23 मार्च 2025 को हिमालय के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने यह कदम गौशाला से गायों के लापता होने के मामले में न्याय नहीं मिलने के कारण उठाया है।
स्वामी कृष्णानंद महाराज मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से लगभग 75 किलोमीटर दूर मां बगलामुखी मंदिर के पीठाधीश्वर हैं। उन्होंने लेकोडिया गांव की गौशाला से 498 गायों के लापता होने के मामले में न्यायिक जांच की मांग की थी। साथ ही, उन्होंने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की थी। इस मामले को लेकर वे लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इससे दुखी होकर उन्होंने आश्रम छोड़ने का फैसला किया है।
संत समाज में नाराजगी
आश्रम छोड़ने और अपनी जमीन दान करने की घोषणा करते हुए स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कहा कि वे अपनी जमीन का आधा हिस्सा कब्रिस्तान और आधा श्मशान को दान करेंगे। उन्होंने कहा कि वे 23 मार्च 2025 को हिमालय के लिए रवाना होंगे। कार्रवाई नहीं होने पर देश भर से आए संतों ने नाराज़ होकर मुंडन भी करवाया था। गौशाला से गायों के लापता होने के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से संत नाराज थे।
1028 गायों में से 530 ही मिलीं
संत ने दावा किया कि गौशाला में 1028 गाय रजिस्टर्ड हैं, लेकिन मौके पर सिर्फ 530 गायें ही मिलीं। उन्होंने 14 जनवरी को पशुपालन मंत्री लखन पटेल को पत्र लिखकर मामले की न्यायिक जांच और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गायों के लापता होने से स्वामी कृष्णानंद महाराज बहुत दुखी हैं। इसी वजह से उन्होंने हिमालय जाने का फैसला लिया है।
सम्राट विक्रमादित्य के जीवन और शासन व्यवस्था से जन-जन को अवगत कराना है विक्रमोत्सव का उद्देश्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
23 Mar, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय ज्ञान परम्परा से “विरासत से विकास’’ के ध्येय को देश में साकार कर रहे हैं। भगवान श्रीराम के बाद सम्राट विक्रमादित्य का शासन ही सुशासन की मिसाल स्थापित करता है। प्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों में विक्रमोत्सव अंतर्गत हो रहे कार्यक्रम सम्राट विक्रमादित्य के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनकी शासन व्यवस्था से जन-जन को प्रेरित कराने का एक अभूतपूर्व प्रयास है। आगामी 12-13 और 14 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य पर केन्द्रित भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसमें राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विक्रमोत्सव के संबंध में नई दिल्ली में मीडिया के लिए जारी संदेश में ये विचार व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि न्यायप्रियता, ज्ञानशीलता, धैर्य, पराक्रम, पुरूषार्थ, वीरता और गंभीरता जैसी विशेषताओं के लिए सम्राट विक्रमादित्य का संपूर्ण भारत के साथ ही विश्व में आदर के साथ स्मरण किया जाता है। सम्राट विक्रमादित्य द्वारा विदेशी आक्रांताओं को पराजित कर 2082 वर्ष पहले विक्रम संवत का प्रवर्तन किया गया था। उन्होंने सुशासन के सभी सूत्रों को स्थापित करते हुए अपने सुयोग्य 32 मंत्रियों का चयन किया, इसीलिए उनके सिंहासन को “सिंहासन बत्तीसी’’ कहा जाता है। सम्राट विक्रमादित्य ने गणराज्य की स्थापना कर लोकतांत्रिक व्यवस्था का क्रियान्वयन आरंभ किया। साथ ही जनता के लिए जवाबदेह नवरत्नों का मंत्री-मंडल गठित कर ऐसी व्यवस्था की जिसमें राजा नहीं बल्कि नौ मंत्रियों द्वारा लिए गए निर्णयों का शासन द्वारा क्रियान्वयन किया जाता था। सुशासन के लिए वर्तमान में क्रियान्वित मापदंड सम्राट विक्रमादित्य के काल की याद दिलाते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य ने शून्य प्रतिशत ब्याज पर राशि देकर व्यापार-व्यवसाय को प्रोत्साहित किया और हर व्यक्ति के लिए आशियाने की बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने भी शहरी हो या गरीब सभी के लिए पक्के मकान की व्यवस्था के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। उनके द्वारा बिना ब्याज के धन राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है। शिक्षा, न्यायप्रियता प्रत्येक क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाने के लिए सम्राट विक्रमादित्य का काल और आज के इस काल में अनेकों समानताएं हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विक्रमोत्सव भारतीय ज्ञान परम्परा के विभिन्न पहलुओं के प्रकटीकरण का एक माध्यम है। सम्राट विक्रमादित्य का व्यक्तित्व और शासन पद्धति, विभिन्न पक्ष हैं। उनके शासन काल में प्रत्येक मंत्री अलग विषयों के विशेषज्ञ थे जो देश के अलग-अगल क्षेत्रों से आकर सम्राट विक्रमादित्य की शासन व्यवस्था से जुड़कर, व्यवस्था को सुशासन में बदलने का कार्य कर रहे थे। माना जाता है कि तीन भाईयों की जोड़ी विश्व में प्रसिद्ध है, इनमें प्रथमत: भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की, भगवान श्रीकृष्ण और बलराम की तथा तीसरी जोड़ी सम्राट विक्रमादित्य और भृतहरि की है। यह तीसरी जोड़ी मध्यप्रदेश से है। यह सौभाग्य का विषय है कि सम्राट विक्रमादित्य की राजधानी उज्जैन रही।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुड़ी पड़वा पर सम्राट विक्रमादित्य के जीवन चरित्र पर केन्द्रित आयोजन सम्पूर्ण प्रदेश में होंगे। राज्य के बाहर भी सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित महानाटिका के माध्यम से उनके जन-हितैषी कार्यों की जानकारी जन-जन को देने का प्रयास किया जा रहा है। गत वर्ष हैदराबाद में इसी प्रकार का आयोजन किया गया था, यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
विक्रमोत्सव के शुभारंभ के लिए राष्ट्रपति मुर्मु को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया आमंत्रित
23 Mar, 2025 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट कर विक्रमोत्सव के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया। विक्रमोत्सव आगामी 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के दिन से प्रारंभ होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि गुड़ी पड़वा विक्रम संवत परिवर्तन का दिन है और वर्षों से इसका आयोजन मध्यप्रदेश में किया जाता है। मुख्यमंत्री ने उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य के शासनकाल के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि उन्होंने आदिकाल में ही गणराज्य की स्थापना की और उनका शासनकाल न्याय, पराक्रम और सुशासन के लिए जाना जाता है। उनके मंत्रिमंडल को सिंहासन बत्तीसी के नाम से जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि आगामी 12, 13 और 14 अप्रैल को नई दिल्ली में विक्रमोत्सव का आयोजन किया जाएगा। राज्य शासन का ध्येय है कि युवा पीढ़ी विक्रमादित्य के सिद्धांतों को पढ़े, समझे और अंगीकार करें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इसी दिन से जल गंगा अभियान पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा जो 3 महीने तक चलाया जाने वाला है। उन्होंने बताया कि इसी समय विक्रम विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया जाना है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मु ने निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि सुविधानुसार कार्यक्रम बनाकर सूचित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित के लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एमओयू के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को 9% से बढ़कर 20% तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। सहकारिता के माध्यम से प्रदेश के छोटे और मझोले किसानों तक भी इस योजना की जानकारी पहुंचे, जिससे वे लाभान्वित हो सकें।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने सहकारिता मंत्री अमित शाह को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया है। केंद्रीय मंत्री ने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आने का आश्वासन दिया है।
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री शाह का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
संस्कृति के सरंक्षण और संवर्धन में शिक्षक समाज का महत्वपूर्ण योगदान है : राज्य मंत्री गौर
23 Mar, 2025 05:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि शिक्षक समाज का संस्कृति के सरंक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान है । शिक्षकों के प्रयास से एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण हो, जिसमें राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल हो और जो राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का आधार बने। राज्य मंत्री श्रीमती गौर रविवार को महारानी लक्ष्मी बाई कन्या महाविद्यालय भोपाल में मध्यप्रदेश शिक्षण संघ द्वारा आयोजित दायित्व बोध/ शपथ समारोह को संबोधित कर रही थी।
राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि मध्यप्रदेश शिक्षक संघ बीते 55 वर्षों से पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र हित, शिक्षा हित, शिक्षक हित और छात्र हित में सतत कार्यरत है।
राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई। राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार, विधायक श्री भगवानदास सबनानी, डॉ. छत्रवीर सिंह राठौर, श्री राजीव शर्मा, नागेश पांडे सहित मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के नगर, महानगर विकासखंड, तहसील और जिलों से आए हुए सभी निर्विरोध निर्वाचित सामान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
शिवपुरी में डॉक्टर दंपतियों का एक्सीडेंट, अयोध्या से जा रहे थे महाकाल, दो की मौत 4 घायल
23 Mar, 2025 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाने की लुकवासा चौकी क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया. अयोध्या से उज्जैन दर्शन करने जा रहे डॉक्टर दंपतियों से भरी अर्टिका कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि चार घायल हैं. चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में दो डॉक्टर की मौत
डॉक्टर अतुल आचार्य ने बताया कि उनकी टीम दस दिन पहले महाराष्ट्र से तीर्थ यात्रा के लिए निकली थी. वे अयोध्या दर्शन के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जा रहे थे. लुकवासा चौकी के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और नीचे गिर गई. इस सड़क हादसे में डॉक्टर तन्वी आचार्य (50) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, डॉक्टर नीलम पंडित (55) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई है.
चार गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
इस घटना में डॉ. उदय जोशी (64), निवासी दादर, डॉ. सुबोध पंडित (62) निवासी बसई महाराष्ट्र, डॉ. अतुल आचार्य (55), निवासी भिवंडी महाराष्ट्र, डॉ. सीमा जोशी (59), पत्नी डॉ. उदय जोशी घायल हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही लुकवासा चौकी पुलिस व पूरनखेड़ी टोल प्लाजा एंबुलेंस पहुंच गई थी. सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके परिजनों को सूचना दी गई है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.
एक बार फिर टली नर्सिंग परीक्षा
23 Mar, 2025 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में नर्सिंग छात्रों का भविष्य खतरे में है। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने बीएससी, एमएससी और पीबीबीएससी नर्सिंग परीक्षाओं की तारीखें मार्च से आगे बढ़ा दी है। जिसके बाद अप्रैल-मई महीने में परीक्षाएं होंगी।
बता दें कि 2020-21 और 2021-22 के बैच की परीक्षा पहले ही 4 साल देरी से हो रही हैं। 2019-20 बैच के बीएससी नर्सिंग चौथे वर्ष के छात्रों के तो अब एग्जाम ही नहीं हुए हैं। परीक्षा में देरी होने से छात्रों की नौकरी और इंटर्नशिप पर खतरा मंडराने लगा है। स्टूडेंट्स के अनुसार इन परीक्षाओं की तारीखें 4 बार बदली जा चुकी हैं। जिससे उनकी डिग्री अटक गई है।