मध्य प्रदेश
इसी माह मिल जाएंगे कांग्रेस को नए जिलाध्यक्ष
23 Mar, 2025 10:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार बदलाव कर रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी जमीन पर काम करने वाले युवाओं को मौका दे रहे हैं। जब से प्रदेश के नए प्रभारी हरीश चौधरी ने पद संभाला है, इसमें और तेजी आ गई। हरीश चौधरी पटवारी के साथ लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, और संगठन को मजबूत करने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की कवायद तेज कर दी गई है। जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के साथ चर्चा हो चुकी है। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह तक जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी हो सकती है। इसके लिए अपने स्तर पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने मौजूदा नेताओं और इस पद के दावेदारों को लेकर अपने स्तर पर पड़ताल भी कराई है।
ब्लॉक अध्यक्ष के लिए 45 और जिला अध्यक्ष 60 साल आयु तय
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश प्रभारी और पीसीसी चीफ ने मिलकर युवा और ऊर्जावान नेताओं को ब्लॉक और जिले की कमान सौंपने की तैयारी कर ली है। तय किया गया है कि ब्लॉक अध्यक्ष 45 और जिलाध्यक्ष 60 साल से ज्यादा उम्र के नहीं होंगे। जिला व ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर पटवारी और सिंघार ने अलग-अलग प्रदेश के अधिकतर जिलों का दौरा कर लिया है। जिला अध्यक्षों के नामों का पैनल तैयार कर लिया है। अब जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी करेगी।
देरी पर केंद्रीय नेतृत्व नाराज
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पद संभाले एक साल से ज्यादा का समय बीत गया है , लेकिन अभी तक पूरी तरह से उनकी टीम तैयार नहीं हुई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मप्र कांग्रेस के संगठन का विस्तार नहीं होने से कांग्रेस हाईकमान नाखुश हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह को हटाए जाने के पीछे इसे भी एक कारण माना जा रहा है। यही वजह है कि नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शुरुआत से संगठन के गठन पर फोकस कर रहे हैं। चार महीने पहले एमपी कांग्रेस कमेटी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और प्रदेश कार्यसमिति समिति की बैठक हुई थी। बैठक में संगठन के विस्तार करने के संबंध में विस्तृत चर्चा हो चुकी है। मोहल्ला एवं पंचायत कमेटी बनाने का भी निर्णय हुआ था, लेकिन अभी तक किसी भी जिले में इनका शत-प्रतिशत गठन नहीं किया जा सका है।
प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस वसूलने पर बनेंगे नियम
23 Mar, 2025 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस वसूली पर लगाम कसने चार माह पहले मंजूर विधेयक पर स्कूल शिक्षा विभाग ने नियम तैयार करने की शुरुआत कर दी है। इसके लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव का प्रारूप तैयार कर एक माह में दावे-आपत्ति बुलाए गए हैं। इसके बाद नए शिक्षा सत्र से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए नियम जारी किए जाएंगे। इसमें यह प्रावधान किया गया है कि प्रदेश में 25 हजार रुपए से अधिक फीस वसूलने वाले प्राइवेट स्कूलों को फीस वृद्धि के पहले जिला समिति से परमिशन लेनी होगी। जिला समिति के फैसले पर आपत्ति होने पर राज्य समिति से अपील की जा सकेगी। जिन स्कूलों 25 हजार से कम फीस वसूली जा रही है, वहां भी फीस में दस फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की जा सकेगी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे लेकर 11 मार्च को जारी नोटिफिकेशन में प्रस्ताव किया है। इसके अनुसार अधिक फीस वसूली को लेकर मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल फीस तथा संबंधित विषयों का विनिमयन नियम 2020 में संशोधन के लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए एक माह की अवधि में दावे-आपत्ति मांगे गए हैं। इसके बाद नियम जारी किए जाएंगे।
यह कहता है 2024 में बना कानून
प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने को लेकर दिसम्बर 2024 में कानून बनाया गया है।
इसमें कहा गया है कि 25 हजार रुपए सालाना फीस वसूलने वाले स्कूल दस प्रतिशत तक फीस बढ़ा सकेंगे।
15 प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ाने पर जिला विभागीय समिति और फिर राज्य समिति की परमिशन लेना होगी।
इसका फायदा 25 हजार से कम फीस वसूलने वाले स्कूलों को मिलेगा।
वे 10 प्रतिशत की लिमिट के आधार पर इस सीमा तक अपनी फीस बढ़ा सकेंगे।
अपलोड करना होगा एफिडेविट
जो स्कूल 25 हजार रुपए वार्षिक फीस के दायरे से बाहर हैं उन्हें एक नोटरी एफिडेविट देना होगा। इसे पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा। इसके लिए विभागीय समिति और राज्य समिति के माध्यम से प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राज्य समिति को यह अधिकार दिए गए हैं कि वह विभागीय समिति के द्वारा लगाई गई पेनल्टी को घटा या बढ़ा सकेगी।
45 दिन में करना होगा निराकरण
प्रस्ताव में कहा गया है कि विभागीय समिति अपील आवेदन मिलने के 45 दिन के भीतर निर्णय करेगी। किसी प्राइवेट स्कूल द्वारा 15 प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ाने संबंधी निर्णय के अलावा शेष सभी मामलों में विभागीय समिति का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा। प्रस्ताव में कहा गया है कि राज्य समिति को यह अधिकार होगा कि 45 कार्यदिवस के भीतर इस मामले में फैसला करे।
प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल नरोत्तम ने बिहार दिवस के उपलक्ष्य में प्रबुद्धजन सम्मेलन को किया संबोधित
23 Mar, 2025 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भारती जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल नरोत्तम ने बिहार दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बिहार ने सनातन काल से दुनिया को लोकतंत्र की शिक्षा देने का कार्य किया है। आपातकाल के बाद लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने की शुरूआत भी बिहार से हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के छात्र आंदोलन से निकली सोच को आगे बढ़ाकर देश की सेवा कर रहे हैं। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल नरोत्तम ने कहा कि मध्यप्रदेश में रहने वाले हमारे पूर्वांचल और बिहार के लोग बिहार राज्य को विकसित बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। जन्मभूमि और कर्मभूमि में समन्वय बनाकर राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देते रहे। सम्मेलन को जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति ने भी संबोधित किया। प्रबुद्धजन सम्मेलन से पहले छठ समितियों की बैठक आयोजित की गयी।
प्रधानमंत्री राज्यों के संस्कृति व उत्सवों को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रहे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारत वसुधैव कुटुंबकम के साथ आगे बढ़ रहा है, लेकिन आजादी के बाद के सालों में राज्यों की संस्कृति और उत्सवों को दूसरे राज्यों में मनाना कुछ कम हो गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस परंपरा को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है। इसके लिए भाजपा ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ नाम का अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत वाराणसी में तमिल संगम का आयोजन किया गया और अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरों में बिहार राज्य के स्थापना दिवस को बिहार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भाजपा आज शनिवार को बिहार स्थापना दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश सहित देश के 25 राज्यों में 75 स्थानों पर पूर्वांचल और बिहार के लोगों के साथ बिहार का स्थापना दिवस मना रही है। प्रधानमंत्री संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रहे हैं। राज्यों की संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है।
बिहार के लोग जहां हैं उस राज्य को अपने कर्मठता व कर्मशीलता से आगे ले जा रहे हैं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बिहार के लोग अपनी कर्मठता और कर्मशीलता से देश-विदेश में जहां भी हैं, उस राज्य व देश को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। जब मैंने छात्र राजनीति में कदम रखा तो मुझे किसी पर सबसे अधिक भरोसा था तो वह बिहार का रहने वाला एक भाई था। यह भरोसा बिहार के लोग अपनी मेहनत और ईमानदारी से जहां रहते हैं, वहां बना लेते हैं। बिहार के लोग कठिन परिस्थितियों में भी रहकर खुद को वहां की परिस्थिति में ढालकर उस शहर व राज्य के विकास के लिए दिन रात-प्रयासरत रहते हैं। मध्यप्रदेश के विकास में भी बिहार के लोगों का अमूल्य योगदान है। आप सभी मध्यप्रदेश के विकास में योगदान देने के साथ बिहार राज्य को भी और आगे ले जाने के लिए अपनी-अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बिहार के लोगों को हमेशा आदर और सम्मान के भाव से देखा जाता है। बिहार ने मध्यप्रदेश में भाजपा को कई नेता दिए हैं। स्वर्गीय प्रभात झा हमारी पार्टी के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रहे हैं, वे बिहार के रहने वाले थे। भोपाल के तीन बार जिला अध्यक्ष और विधायक रहे स्वर्गीय सुरेन्द्रनाथ सिंह भी पूर्वांचल के रहने वाले थे। भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति भी वहीं से आते हैं। यह सभी भाजपा कार्यकर्ता मध्यप्रदेश के विकास को आगे ले जाने का कार्य किया है। आप सभी को एक बार पुनः बिहार दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
भोपाल को देखकर ऐसा लग रहा, जैसे मिनी बिहार आए हैं - सत्यपाल नरोत्तम
बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल नरोत्तम ने कहा कि बिहार दिवस के उपलक्ष्य में मैं भोपाल आया तो हमें यहां लग ही नहीं रहा कि मैं बिहार से बाहर हूं। आप सभी लोगों की भीड़ और उत्साह देखकर लग रहा है कि भोपाल मिनी बिहार है। यहां छठ पर्व के लिए सवा सौ से अधिक समितियां हैं, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के लोग पूर्वांचल और बिहार के लोगों और हमारे त्यौहार व उत्सवों को कितना आत्मीयता के साथ मनाते हैं। वर्ष 2005 से पहले बिहार की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी। 2005 के बाद बिहार फिर से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार राज्य के विकास को आगे बढ़ा रही है। आप सभी बिहार के मूल निवासी अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि में समन्वय बनाकर बिहार को विकसित राज्य बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व बिहार दिवस के प्रभारी रणवीर सिंह रावत, सह प्रभारी विजय दुबे, पूर्व मंत्री रामनिवास रावत सहित भोपाल में निवासरत बिहार के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
वंशिका हुई गुम: सीहोर से भोपाल तक साइकिल से यात्रा करती लड़की की तलाश शुरू
22 Mar, 2025 10:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल, 22 मार्च 2025: 21 मार्च को सीहोर से भोपाल तक साइकिल से यात्रा कर रही वंशिका अचानक गुम हो गई है। सीहोर रेलवे स्टेशन से भोपाल रेलवे स्टेशन तक साइकिल से यात्रा करते हुए, वंशिका के साथ एक युवक था, लेकिन उसके बाद से वंशिका का कोई पता नहीं चल पाया है।
यह घटना उस समय सामने आई जब वंशिका भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची और फुट ओवरब्रिज पर एक लड़की से बात करते हुए नजर आई। इसके बाद, वह प्लेटफार्म क्रमांक 6 की तरफ जाते हुए देखी गई, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया।
वंशिका की गुमशुदगी के बाद, पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता चला है कि वंशिका के साथ आ रहा युवक कौन था, इस बारे में कोई जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है।
पुलिस ने वंशिका के परिवार से संपर्क किया है और उनकी तलाश तेज कर दी है। यदि किसी को वंशिका के बारे में कोई जानकारी हो या उन्होंने उसे कहीं देखा हो, तो वे कृपया नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
वंशिका की सुरक्षा और उसकी तलाश में मदद के लिए किसी भी प्रकार की सूचना बहुत महत्वपूर्ण होगी।
प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के पर महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, बोली- सुरक्षा देने में सरकार विफल
22 Mar, 2025 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर सियासत गरमा गई है. विधानसभा में हंगामे के बाद महिला कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। शनिवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महिला कांग्रेस ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध और अत्याचार कम नहीं हो रहे हैं. इसको लेकर सिलसिलेवार अभियान और आंदोलन चलाए जाएंगे. प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. इसी कड़ी में कांग्रेस बेटी बचाओ पखवाड़ा भी शुरू करेगी।
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि प्रदेश के सतना जिले में ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी समेत प्रदेश में महिलाओं, युवतियों, नाबालिगों के खिलाफ हो रही अत्याचार की घटनाओं पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आज महिला कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा करने में विफल प्रदेश की अक्षम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और महिला उत्पीड़न के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि प्रदेश के सतना जिले में ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी समेत प्रदेश में महिलाओं, युवतियों और नाबालिगों के साथ हो रही दरिंदगी की घटनाओं पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आज महिला कांग्रेस नेत्रियों ने महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा करने में विफल प्रदेश की अक्षम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर महिला उत्पीड़न का विरोध किया।
प्रदेश में हर दिन 20 बलात्कार की घटनाएं
विभा पटेल ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं, युवतियों और मासूम बच्चियों के शोषण और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। प्रदेश में हर दिन बलात्कार की करीब 20 अमानवीय घटनाएं सामने आ रही हैं, जो मानवता को शर्मसार कर रही हैं। प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के चलते आपराधिक मानसिकता वाले लोगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर अपराध करने से नहीं हिचक रहे हैं।
घटनाओं से महिलाओं और बच्चियों में भय
पटेल ने कहा कि सतना में हुई घटना साबित करती है कि प्रशासन बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रहा है। प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों से सभ्य समाज कलंकित हो रहा है। इन घटनाओं से महिलाओं व बालिकाओं में भय तथा आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जो स्वयं गृहमंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं, वे न तो मुखिया की कुर्सी संभाल पा रहे हैं और न ही गृहमंत्री का दायित्व ठीक से संभाल पा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे गृहमंत्री का दायित्व किसी अच्छे, योग्य व जिम्मेदार व्यक्ति को सौंपें, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो सके, अपराधियों पर लगाम लग सके, जिससे प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा व सम्मान मिल सके, आम जनता को आपराधिक प्रवृत्ति वाले असामाजिक तत्वों से राहत मिल सके।
भारतीय जनता पार्टी बिहार के वरिष्ठ नेता सत्यपाल नरोत्तम ने बिहार दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मीडिया से की चर्चा
22 Mar, 2025 06:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
-बिहार को अतीत की तरह गौरवशाली बनाने में योगदान दें प्रवासी बिहारी
-देश के लगभग हर कोने को बिहारियों ने अपने श्रम से सजाया और सुंदर बनाया है
-श्री सत्यपाल नरोत्तम
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी बिहार के वरिष्ठ नेता श्री सत्यपाल नरोत्तम ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बिहार दिवस के अवसर पर पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने अपने काम से पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है। देश के लगभग हर कोने को अपने श्रम से सजाया और सुंदर बनाया है। देश की आर्थिक प्रगति के शिल्पकार प्रवासी बिहारियों को मैं बिहार दिवस के अवसर पर अपनी पार्टी की ओर से बधाई देना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार उसे लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रही है। बिहार की मिट्टी में आपका इतिहास है और हम सभी का सपना है कि बिहार एक बार फिर अतीत की तरह गौरवशाली बने। लेकिन इसके लिए आपके सहयोग और आशीर्वाद की आवश्यकता है। आप बिहार को मजबूत और बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। बिहार दिवस के अवसर पर भोपाल में 23 मार्च को स्नेह मिलन सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। पत्रकारवार्ता को जिलाध्यक्ष श्री रवींद्र यति ने भी संबोधित किया।
अटलजी की भावना को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी
पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सत्यपाल नरोत्तम ने कहा कि 22 मार्च 1912 को बिहार को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला और देश के 12वें राज्य के रूप में बिहार अस्तित्व में आया, तभी से बिहार की यात्रा जारी है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि ‘भारत एक जमीन का टुकड़ा भर नहीं है, बल्कि एक जीता-जागता राष्ट्रपुरुष है।’ स्व. अटलजी की इस भावना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आगे बढ़ा रहे हैं। पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि विभिन्न राज्यों के बीच बेहतर संबंध और समन्वय स्थापित हो सके। इसी के अंग के रूप में बिहार दिवस पर बिहार की संस्कृति और एनडीए शासन में हुए विकास का उत्सव मनाने के लिए पूरे देश में 9 दिवसीय अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विगत वर्षों में देश को तेज गति से आगे बढ़ाने का काम किया है और इस काम के लिए बिहार के लोगों ने भी अपना पसीना बहाया है। बिहार सदियों से सृजनकर्ता राज्य रहा है, जो स्वयं तपता है, लेकिन उसका लाभ समाज के हर वर्ग और हर प्रदेश को मिलता है। देश की प्रगति में योगदान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अनेक बार बिहार के लोगों की प्रशंसा कर चुके हैं। बिहार के सम्मान में बजट प्रस्तुत करते समय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने भी मिथिला प्रिंट की साड़ी पहनी थी। यह बिहार के लिए, बिहार वासियों के लिए और मिथिला पेंटिंग का काम करने वाले लोगों के लिए गौरव का विषय है।
बिहार को समृद्धि की ओर ले जा रही एनडीए सरकार
पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सत्यपाल नरोत्तम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में एनडीए सरकार के कार्यकाल में बिहार बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर निकल चुका है। बिहार सुशासन और समृद्धि के रास्ते पर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। एनडीए सरकार ने लालू यादव सरकार की तुलना में बिहार के वार्षिक बजट में 15 गुना वृद्धि की है एवं प्रति व्यक्ति आय में आठ गुना बढ़ोतरी हुई है। चारा घोटाले के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सरकार की तुलना में बिहार में कृषि विकास दर 10 प्रतिशत ज्यादा एवं औद्योगिक विकास दर लगभग 13 प्रतिशत ज्यादा हो गई है। तेजी से विकास के लिए हमारी सरकार ने बिहार में सड़कों सहित रेलवे और हवाई मार्गों का तेज गति से विकास किया, ताकि बिहार आर्थिक रूप से खुशहाल और सशक्त बन सके। बिहार में महिलाओं, कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। बिहार के विकास को जारी रखने के लिए आप सभी का योगदान और आशीर्वाद जरूरी है।
भोजपुरी समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम रविवार को- श्री रवींद्र यति
बिहार दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे 9 दिवसीय अभियान की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रवींद्र यति ने कहा कि रविवार, 23 मार्च को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में भोजपुरी समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री राजू कुमार सिंह, बिहार के वरिष्ठ नेता श्री सत्यपाल नरोत्तम उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में दौरान बिहार के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी तथा स्नेह भोज भी होगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व बिहार दिवस के प्रभारी श्री रणवीर सिंह रावत, सह प्रभारी श्री विजय दुबे, प्रदेश प्रवक्ता श्री पंकज चतुर्वेदी, श्री अनिल सिंह एवं श्री गंगा यादव उपस्थित रहे।
बोहरा समाज बना मिसाल: 15 साल से कम उम्र के बच्चों का मोबाइल इस्तेमाल करना बंद
22 Mar, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: राजधानी में बोहरा समाज के 15 वर्ष और उससे कम उम्र के 1500 बच्चों ने मोबाइल का उपयोग बंद कर दिया है। यह बदलाव बोहरा धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन के निर्देशों के तहत मोबाइल के नकारात्मक प्रभावों से बच्चों को बचाने के लिए किया गया। बच्चों की इनडोर और आउटडोर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बैंडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है, साथ ही उनकी काउंसलिंग भी आरंभ की गई है। भोपाल में बोहरा समाज के सदस्यों की संख्या लगभग 10 हजार है। चार महीने पहले, मोबाइल के आदी हो चुके बच्चों की विशेषज्ञों के साथ काउंसलिंग की गई, जिसमें यह सामने आया कि छोटे बच्चे मोबाइल देखे बिना खाना नहीं खाते और मोबाइल गेम्स के कारण उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया है। इसके परिणामस्वरूप, वे सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों से दूर हो गए हैं और उनकी आस्था में कमी आ रही है।
धर्मगुरु ने दिए निर्देश
धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफ़द्दल सैफुद्दीन ने बच्चों की बिगड़ती सेहत को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखा जाना चाहिए और उन्हें अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
सभी को पालन करने की सलाह
बोहरा समुदाय के सदस्य केवल देश में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर फैले हुए हैं। इस दिशा-निर्देश का पालन करने के लिए सभी को सलाह दी गई है, ताकि बच्चों को मोबाइल के नकारात्मक प्रभावों से सुरक्षित रखा जा सके।
ताकि बड़ो की आदतों में भी हो सुधार
बच्चों में मोबाइल की लत को कम करने के लिए अब वे घर पर कैरम, शतरंज और अन्य खेलों में भाग ले रहे हैं, जिससे उनकी शारीरिक गतिविधियों में वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही, बाहरी खेलों में भी रुचि बढ़ी है। समाज के एमएसबी एजुकेशन इंस्टीट्यूट में नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक 350 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, और ये सभी बिना मोबाइल के समय बिता रहे हैं। अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले समाज के बच्चे भी मोबाइल से दूर रह रहे हैं। समाज के अलीकदर के अनुसार, बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी अपने मोबाइल उपयोग को सीमित किया है, जो रमजान के महीने से पहले की पहल है।
सौरभ शर्मा केस: अनुकंपा नियुक्ति पाने दिया झूठा शपथ पत्र, मां-बेटे पर FIR दर्ज
22 Mar, 2025 02:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसकी मां उमा शर्मा ने नौकरी पाने के लिए धोखाधड़ी की। पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति के लिए झूठा शपथ पत्र दिया। सौरभ और उसकी मां उमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उप परिवहन आयुक्त किरण शर्मा ने सिरौल थाने में आवेदन दिया था।
आखिर क्या था शपथ पत्र में
दोनों ने 29 अक्टूबर 2016 को शपथ पत्र में कहा था- सौरभ का भाई सचिन शर्मा सरकारी या अर्धसरकारी नौकरी में नहीं है। जांच में पता चला कि सचिन छत्तीसगढ़ में सीनियर मैनेजर फाइनेंस रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पद पर है। वह प्रतिनियुक्ति पर एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में पदस्थ है।
कायस्थम प्रसिद्ध कानूनविद, समाजसेवी और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आनंद मोहन माथुर जी का निधन
22 Mar, 2025 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। कायस्थम ,भोपाल ने मध्य प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता ,प्रसिद्ध कानून विद, समाजसेवी और कायस्थ कुल के गौरव श्री आनंद मोहन माथुर के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है । श्री आनंद मोहन माथुर का आज सुबह इंदौर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे संतान 97 वर्ष के थे। कायस्थम के अध्यक्ष प्रलय श्रीवास्तव ने के अनुसार श्री आनंद मोहन माथुर जीवन पर्यंत समाज सेवा से जुड़े रहे । उन्होंने इंदौर शहर में अपनी दान राशि से अनेक निर्माण कार्य कराएं । जिनमें ब्रिज, आनंद मोहन मथुर ऑडिटोरियम, चित्रगुप्त मंदिर के लिए भूमि का दान आदि शामिल है । श्री आनंद मोहन माथुर एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक संस्था थे । उनके निधन से कायस्थ समाज ही नहीं मध्यप्रदेश ने भी एक प्रसिद्ध अधिवक्ता,दानवीर समाज सेवी खो दिया है।
मप्र विधानसभा: वित्तवर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ के बजट को सदन से मिली मंजूरी
22 Mar, 2025 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मप्र विधानसभा: शेष सभी विभागों की बजट अनुदान मांगें विधानसभा में एक साथ प्रस्तुत कर स्वीकृत की गईं। विनियोग विधेयक-2 भी ध्वनिमत से पारित हुआ। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए के बजट को सदन की मंजूरी मिल गई। सदन की कार्यवाही लगातार 11 घंटे चली।
24 मार्च को अंतिम बैठक
बजट सत्र की अंतिम बैठक 24 मार्च को होगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सभी अनुदान मांगों को एक साथ प्रस्तुत करने पर आपत्ति जताते हुए कहा, लोक निर्माण विभाग अभी शेष है। अध्यक्ष ने कहा, समय कम है, 4 अशासकीय संकल्प भी हैं। इन पर शुक्रवार को ही चर्चा हो सकेगी।
वित्त मंत्री ने सभी अनुदान मांगें एक साथ प्रस्तुत कीं
उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सभी अनुदान मांगें एक साथ प्रस्तुत कीं। इसके बाद राशि वापस लेने के लिए विनियोग क्रमांक 2 विधेयक प्रस्तुत किया गया। कांग्रेस विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने आपत्ति जताते हुए कहा, हम बजट पेश करते हैं और अनुमानित घाटे के बारे में बताना शुरू कर देते हैं और राजस्व संग्रहण पूरी तरह से नहीं होता है, तो आने वाले समय में प्रदेश में 2047 में 2 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य कैसे हासिल होगा।
कांग्रेस विधायकों को भी क्षेत्र के विकास के लिए 15-15 करोड़ रुपए दिए
कांग्रेस विधायकों को भी क्षेत्र के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के 15-15 करोड़ रुपए दिए जाने की मांग की गई। जवाब में देवड़ा ने कहा- मैं सदन को आश्वस्त कर रहा हूं कि सरकार का बजट सभी वर्गों के लिए है। पूरा पैसा प्रदेश के विकास के लिए खर्च किया जाएगा। इसके बाद सदन ने विनियोग संख्या 2 को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
डॉ. रिचा पांडे की मौत पर परिवार ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच
22 Mar, 2025 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: 25 वर्षीय डॉ. रिचा पांडे अपने घर में मृत पाई गईं। उनके हाथ पर इंजेक्शन का निशान था। यह घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई। उनकी शादी चार महीने पहले ही हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। डॉ. रिचा लखनऊ की रहने वाली थीं। उनके पति डॉ. अभिजीत पांडे एक डेंटिस्ट हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
गेट तोड़कर निकाला बाहर
डॉ. रिचा पांडे की लाश उनके कमरे में बेड पर मिली। उनके पति उन्हें अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को बंसल अस्पताल से सूचना मिली थी। एएसआई महेंद्र चौकसे ने बताया कि शुरुआती जांच में डॉ. रिचा के हाथ में इंजेक्शन लगाने के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध है। एनेस्थीसिया के इंजेक्शन से सुसाइड करने की आशंका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। अन्य एंगल पर भी जांच की जा रही है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।
अलग कमरे में सोए थे पति
डॉ. रिचा के पति अभिजीत पांडे ने बताया कि उन्हें बैक पैन की शिकायत थी। इसलिए वह अलग कमरे में सोए थे। उन्होंने बताया कि इससे पहले रात में दोनों ने साथ में डिनर किया था। शुक्रवार सुबह जब रिचा के कमरे का गेट नहीं खुला, तो उन्होंने मजदूरों को बुलाकर गेट तुड़वाया। उनकी पत्नी बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ी थी। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद वह तुरंत उन्हें बंसल हॉस्पिटल ले गए।
होली पर घर गई थीं डॉक्टर
डॉ. रिचा के पिता विनोद चंद्र पांडे ने बताया कि होली पर उनकी बेटी चार दिन के लिए घर आई थी। वह सोमवार को ही लखनऊ से भोपाल लौटी थी। उन्होंने बताया कि घर रहने के दौरान उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। पिता ने आगे कहा कि उनकी बेटी निडर थी। वह सुसाइड जैसा कदम कभी नहीं उठा सकती। उन्होंने कहा कि उसकी बॉडी पर निशान नीले पड़ चुके हैं। उन्हें लगता है कि उसे जहरीला पदार्थ देकर मारा गया है। वह होनहार थी। उसने जबलपुर मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई पूरी की थी। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से उसने MS किया। फिलहाल वह आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर जॉब कर रही थी।
सतना के रहने वाले हैं डॉ. अभिजीत
डॉ. रिचा पांडे की शादी चार महीने पहले सतना के रहने वाले डॉ. अभिजीत पांडे से हुई थी। उनके चाचा प्रकाशचंद पांडे ने आरोप लगाया है कि दामाद का आचरण ठीक नहीं था। उन्होंने पुलिस को गेट तोड़कर रिचा को अस्पताल पहुंचाने की बात कही है। लेकिन, उन्हें उनकी बातों पर शंका है।
लखनऊ में रहते हैं माता पिता
रिचा की मां और पिता लखनऊ में रहते हैं। एएसआई महेंद्र चौकसे के मुताबिक बॉडी का पोस्टमार्टम शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में कराया जाएगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
ग्वालियर के मैरिज गार्डन में आग से भारी नुकसान, शामियाना और सामान जलकर खाक
22 Mar, 2025 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शुक्रवार देर रात बंधन मैरिज गार्डन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। सूचना पर तत्काल दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने प्रयास शुरू किए। वहीं, जानकारी लगने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
रात एक बजे लगी आग
जानकारी के अनुसार, झांसी रोड़ इलाके में स्थित बंधन गार्डन में शुक्रवार को कोई कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान रात करीब एक बजे गार्डन में आग लग गई। आग में कंप्यूटर, साउंड सिस्टम और शामियाना समेत इंटीरियर का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सात दमकलों ने आग पर काबू पाय। लेकिन, तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से गिरी चिंगारी के कारण मैरिज गार्डन में आग लगी है।
मौसम विभाग की चेतावनी: रीवा, सीधी सहित कई जिलों में आंधी, 24 से नए सिस्टम का असर
22 Mar, 2025 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जहां पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई और ओले भी गिरे। वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस और दो साइक्लोनिक सिस्टम का असर शनिवार को कम हो जाएगा। इससे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। वहीं, रीवा, सीधी, मऊगंज और अनूपपुर में 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
24 मार्च से एक्टिव होगा नया सिस्टम
सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मौजूदा सिस्टम का असर 22 मार्च तक रहेगा। 24 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। यह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इससे मध्यप्रदेश में भी मौसम बदलेगा। अगले 24 घंटे में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। 2 से 3 डिग्री तक पारा बढ़ जाएगा। शनिवार को मौसम साफ रहेगा। कहीं भी बारिश होने का अलर्ट नहीं है।
इन जिलों में मौसम का दिखा असर
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 20 से ज्यादा जिलों में मौसम बदला रहा। मौसम विभाग के अनुसार, डिंडौरी, दमोह, मंडला, अनूपपुर के अमरकंटक, शहडोल, पन्ना और मैहर में आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि होने की खबर है। वहीं, सागर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, दक्षिण मंडला, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, उत्तर शहडोल, दक्षिण सतना, दक्षिण रीवा, मऊगंज, जबलपुर और कटनी जिलों में मौसम बदला रहा।
40 डिग्री पार जाएगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के आखिरी दिनों में प्रदेश में फिर से गर्मी का असर देखने को मिलेगा। कुछ इलाकों में लू भी चल सकती है। कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। सामान्यतः दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक हो तो हीट वेव यानी लू की स्थिति मानी जाती है। अगले 4 महीने तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा हो सकता है। इस कारण 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है।
मध्यप्रदेश में डूब चुकी कांग्रेस पार्टी की नैया को कैसे पार लगा पाएंगे राहुल गांधी
21 Mar, 2025 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । साल 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से महिलाओं की दूरी पार्टी को ले डूबी है। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार की लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजनाओं के चलते कांग्रेस से आधी आबादी का वोट दूर हो चुका है। यह चुनौती अब भी बनी हुई है। अब सबकी नजर राहुल गांधी पर है कि वे इस डूबती नैय्या को कैसे पार लगा पाएंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश के अंदर नई महिला लीडरशिप को तैयार करने की कवायद में जुट गई है। प्रदेश में 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 महिला मतदाता हैं।
विधानसभा और आम चुनाव के दौरान भी कांग्रेस पार्टी में महिलाओं की आवाज उठाने वाला कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आया। इसकारण पार्टी लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना का तोड़ नहीं निकल सकी। स्थिति अभी भी वैसी ही बनी हुई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों की बागडोर पूरी तरह पुरुष नेताओं के हाथ में ही है। वैसे देश को पहली महिला प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति देने वाली कांग्रेस महिला नेतृत्व के मामले में प्रदेश में समस्याओं से घिरी हुई है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता गर्जना खान का कहना है कि महिला नेतृत्व तैयार करने की दिशा में हम काम कर रहे हैं।
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने और लोकसभा के चुनावों में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर चुनाव जिताने में आधी आबादी का पूरा योगदान रहा है। भाजपा सरकार में मंत्री निर्मला भूरिया का कहना है कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बीजेपी सरकार ने हमेशा से काम किया। पार्टी में संगठन से लेकर सत्ता तक महिलाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और पद दिए गए हैं। आने वाले समय में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। कई जिलों में महिलाओं को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए महिला नेतृत्व को आगे करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बीते विधानसभा चुनाव में 76 क्षेत्र फीसदी से अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। आने वाले समय में ग्राफ और भी बढ़ेगा।
बैतूल के इस परिवार से कोई नहीं मिलता, इनके यहां शादी में जो गये उन पर जुर्माना
21 Mar, 2025 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल: एक पत्थर की चोरी के शक में एक परिवार को समाज की पंचायत ने सामाजिक बहिष्कार का फैसला सुना दिया. इस फैसले के बाद समाज के लोगों ने परिवार से संबंध खत्म कर दिया है. अब न कोई इस परिवार के लोगों से मिलता है और न ही किसी कार्य में बुलाता है. अगर कोई इस फैसले के खिलाफ जाकर इस परिवार से मिलता या बता करता है, तो समाज की पंचायत उनके खिलाफ भी कार्रवाई करती है. साथ ही उन पर जुर्माना लगाया जाता है.
चोरी के आरोप में समाज से बहिष्कार
यह मामला बैतूल जिले के शाहपुर थाने के भयावाड़ी गांव का है. जहां मनोहरलाल बढ़िया पर उसके भाई ने एक फर्सी (पत्थर) चोरी का आरोप लगाया था. जिसके बाद गांव में समाज की पंचायत बुलाई गई. इस पंचायत ने एक तरफा फैसला लेते हुए मनोहरलाल बढ़िया का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था. साथ ही समाज के लोगों से कहा कि न तो कोई मनोहरलाल बढ़िया के घर जाएगा और न तो कोई अपने घर किसी भी कार्यक्रम में उन्हें बुलायेगा, जो कोई भी फैसले के खिलाफ जाएगा उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
पंचायत बैठाकर लिया निर्णय
मनोहरलाल बढ़िया ने बताया कि "छोटे भाई ने मुझ पर पत्थर चोरी का आरोप लगाया था, जबकि मैं करीब 15 से 20 साल पहले पत्थर खरीद कर लाया था. छोटे भाई ने चोरी का आरोप लगाते हुए पंचायत में फैसला करने की बात कही. मैंने उससे कहा कि यहीं फैसला कर लो, लेकिन भाई नहीं माना और शाम को पंचायत बुलवाई गई. मैं किसी कारण वश पंचायत नहीं जा पाया था, जिसकी सूचना भी 4 घंटे पहले ही दी थी. इसके बाद भी पंचायत ने बिना मेरी बात सुनने मेरे परिवार के खिलाफ फैसला सुना दिया."
शादी में शामिल हुए लोगों पर लगा जुर्माना
मनोहरलाल बढ़िया के बेटे ब्रजेश ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, " पिता जी पर चाचा ने पत्थर चोरी का झूठा आरोप लगाया था. जिसकी सुनवाई करते हुए पंचायत ने मेरे परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया था. जिसके बाद से कोई हमे अपने यहां कार्यक्रम में नहीं बुलाता है और न कोई हमारे घर में आता है. करीब 3 महीने पहले मेरी बहन की शादी हुई थी. जिसमें गांव से कोई नहीं आया और जो 4 लोग आए थे. उन पर भी जुर्माना लगाया गया था."
समाज की नहीं सुनी इसलिए लिया फैसला
बनारस वर्मा ने कहा, " भैया मनोहरलाल ने पत्थर चोरी की थी. पंचायत बुलाई थी, जिसमें पंचों में बीच मनोहरलाल भैया नहीं पहुंचे थे. इसलिए पंचों ने बोल दिया कोई उसके घर नहीं जाएगा. उसने पंचों की नहीं सुनी और बैठक में नहीं आया. इसलिए उसकी बेटी की शादी में भी कोई नहीं गया था."
समाज ने लिया मिलकर फैसला
वहीं, इस संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने समाज की पंचायत के पंच प्रमुख अशोक पटेल से बात की तो उनका कहना था कि "सभी ने मिलकर निर्णय लिया है. इसलिए सभी समाज के लोग मिलकर ही कुछ कहेंगे. मैंने किसी का बहिष्कार नहीं किया है".