मध्य प्रदेश
अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में, जम्मू से श्रीनगर के बीच जल्द शुरू होगी वंदे भारत
31 Mar, 2025 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: USBRL परियोजना के पश्चात अब कई सालों का इंतजार खत्म हो जाएगा। जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत चलने से कई घंटों की समय बचत होगी। कटरा से श्रीनगर कि यात्रा अब केवल 3 घण्टे में होगी। अभी सड़क से यात्रा में 6 से 7 घंटे लगते है। फिलहाल वंदेभारत को कटरा से श्रीनगर के बीच चलाने की योजना बनायी गयी है। अभी वैली में श्रीनगर से लेकर संगलदान तक ट्रेनों का आवागमन होता है। अब , संगलदान से कटरा तक रेललाइन चालू होने के बाद इन ट्रेनों को कटरा तक चलाया जा सकता है।
USBRL परियोजना: वर्ष 2009 में काजीगुंड-बारामूला सेक्शन शुरू हो गया था। वर्ष 2013 में 18 किलोमीटर बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन, वर्ष 2014 में 25 किलोमीटर ऊधमपुर-कटरा, वर्ष 2023 में बनिहाल से संगलदान और अब संगलदान से कटरा के बीच शुरू होने वाली है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज- चिनाब ब्रिज इस परियोजना का हिस्सा है। टनल, पुल और वैली से अब रेल सफर और आनंदमय होगा।
1 अप्रैल 2025 से महंगी होगी बिजली:MP में 3.46% दर वृद्धि को मिली मंजूरी; कंपनी ने 7.52% बढ़ाने की मांग की थी
31 Mar, 2025 06:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जबलपुर. मध्य प्रदेश में बिजली की नई दर तय हो गई है। मप्र विद्युत नियामक आयोग ने मौजूदा बिजली की दर में 3.46 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह दर अप्रैल 2025 से लागू होगी। शनिवार की देर शाम आयोग ने नई दर को लागू करने का आदेश जारी किया है। बिजली कंपनी ने अपनी याचिका में औसत 7.52 प्रतिशत बिजली की दर बढ़ाने की मांग की थी।
स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता को छूट
आयोग ने निम्न दाब उपभोक्ताओं व मौसमी उच्च दाब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए न्यूनतम प्रभार खत्म कर दिया है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को मीटरिंग प्रभार भी नहीं देना होगा। जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवाया है, उन्हें सोलर अवधि के दौरान ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
10 किलोवाट से अधिक भार वाले निम्न श्रेणी के घरेलू व सामान्य जल प्रदाय व सड़क बस्ती व एचवी-6 श्रेणी के उपभोक्ता को टाइम ऑफ डे टैरिफ में लाया गया है। प्रीपेड उपभोक्ता की छूट को आयोग ने बरकरार रखा हुआ है। बिजली कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 58,744 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसके विरुद्ध आयोग ने 57,732.6 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
100 रुपये पर 24 रुपये बढ़ेंगे दाम
घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक के बिल पर 24 रुपये तक बढ़ाये गये हैं, परंतु इन उपभोक्ताओं को अटल ग्रह ज्योति योजना के तहत पहले की तरह मात्र 100 रुपये का ही भुगतान करना है। बढ़ी हुई राशि राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में भुगतान की जाएगी।
गैरघरेलू उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य सभी निम्न-दाब उपभोक्ता श्रेणी की न्यूनतम दर बिलिंग (टैरिफ मिनिमम बिलिंग) पहले ही समाप्त की जा चुकी है।
नवरात्रि पर MP में मांस बिक्री पर बैन, भोपाल-इंदौर समेत दूसरे शहरों में भी लागू नियम
31 Mar, 2025 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश के मैहर में नवरात्रि के दौरान मांसाहारी खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मैहर में शक्तिपीठ मां शारदा का मंदिर है. 'मां शारदा चैत्र नवरात्रि मेले' के दौरान हजारों श्रद्धालु मैहर आते हैं. अधिकारियों के मुताबिक इसके अलावा, राज्य के भोपाल और इंदौर शहरों में मीट की दुकानें चैती चांद (30 मार्च), रामनवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) के मौकों पर बंद रहेंगी. नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दुकानें प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करती हैं तो उनके लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं।
नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी
दोनों शहरों में प्रतिबंध को लागू करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर वे आदेश का उल्लंघन करते हैं तो दुकानों के लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं. इससे पहले, लोकसभा में पार्टी के पूर्व सचेतक और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह सहित कई भाजपा सांसदों ने मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान राज्य में मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया जाए. वहीं, राज्य सरकार ने घोषणा की है कि एक अप्रैल से मैहर समेत प्रदेश के 17 शहरों में शराब की दुकानें स्थाई रूप से बंद कर दी जाएंगी। वहीं, एमपी के सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को यहां 'वीर भारत संग्रहालय' की आधारशिला रखी। हेरिटेज बिल्डिंग कोठी महल में 20 करोड़ रुपये की लागत से यह संग्रहालय 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि संग्रहालय भारत की महान हस्तियों की वीरता और प्रतिभा को प्रदर्शित करेगा और देश की परंपराओं, दर्शन और मूल्यों को दर्शाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य संग्रहालय को राष्ट्र के सभी सकारात्मक पहलुओं का प्रतिनिधित्व करने वाला बनाना है।
भोपाल और इंदौर में भी नहीं बिकेगा मीट
राजधानी भोपाल और इंदौर में मीट की दुकानें चैती चांद (30 मार्च), रामनवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) के त्योहारों पर बंद रखने का आदेश दिया गया है। दोनों शहरों में प्रतिबंध को लागू करने के लिए नगर निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने पर दुकानों का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। लोकसभा में पार्टी के पूर्व सचेतक और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह सहित कई भाजपा विधायकों ने मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान राज्य में मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए जाएं। सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 1 अप्रैल से मैहर सहित राज्य भर के 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें स्थायी रूप से बंद हो जाएंगी।
लोकसभा में पार्टी के पूर्व सचेतक और मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह सहित कई भाजपा विधायकों ने मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान राज्य में मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए जाएं। सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 1 अप्रैल से मैहर सहित राज्य भर के 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें स्थायी रूप से बंद हो जाएंगी।
भोपाल में हर दिन 80 टन मीट बिकता है
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हर दिन 80 टन मीट बिकता है। इसमें 40 टन मटन, 20 टन भैंस का मीट और 20 टन चिकन शामिल है। भोपाल शहर में करीब 500 दुकानों पर मीट बेचा जाता है। इनमें से 70 से ज्यादा दुकानें ऐसी हैं जिनके पास कोई लाइसेंस नहीं है। किसी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन या गुमास्ता नहीं है। इन दुकानों पर नगर निगम के स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण में अवैध मीट का कारोबार चलता है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 'वीर भारत संग्रहालय' का शिलान्यास, वीर महापुरुषों की गौरव गाथाएँ होंगी संकलित, बोले सीएम मोहन
31 Mar, 2025 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उज्जैन: भारत के कालजयी महानायकों की गौरवगाथा को बयां करने वाले "वीर भारत संग्रहालय" का शिलान्यास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कोठी पैलेस में किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अर्जुन राम मेघवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन का इतिहास अत्यंत प्राचीन है। हर युग में उज्जयिनी का अपना इतिहास रहा है। इस संग्रहालय में प्राचीन भारत के वीर महापुरुषों की गौरवगाथा की जानकारी दी जाएगी। संग्रहालय का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाएगा। प्राचीन काल की सभी प्रमुख घटनाओं की जानकारी दी जाएगी।
संग्रहालय का निर्माण करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर और धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी विरासत पर गर्व करने का एक और अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संग्रहालय के निर्माण के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सांसद उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र अनिल फिरोजिया, सांसद राज्यसभा बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक उज्जैन-उत्तर अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, महापौर नगर निगम मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष नगर निगम श्रीमती कलावती यादव एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित चंदन व्यास एवं उनकी टीम द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
स्वागत भाषण देते हुए श्रीराम तिवारी ने कहा कि भारत के गौरवशाली एवं वीरतापूर्ण अतीत से परिचय एवं प्रेरणा हमारे समय की अपरिहार्य आवश्यकता है। यह एक राष्ट्रव्यापी, महत्वाकांक्षी स्वप्न है, जिसे साकार करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार भारत के तेज एवं शौर्य के विविध आयामों को वीर भारत संग्रहालय में व्यापक रूप से प्रस्तुत करने के लिए कृतसंकल्पित है। तेज एवं शौर्य हमारे जीवन, परम्परा, दृष्टिकोण, चिन्तन की प्रकृति, दर्शन, जीवन मूल्यों, आस्था एवं विश्वासों का स्वर है।
हमारा प्रयास है कि वीर भारत संग्रहालय में राष्ट्र के सभी शुभ दर्शन प्रतिबिंबित हों। भारत का प्रागितिहास-पुरापाषाण काल, पूर्व वैदिक, वैदिक/उपनिषद, सरस्वती सिंधु घाटी सभ्यता, उत्तर वैदिक, श्री राम के पूर्वज, श्री कृष्ण के पूर्वज, रामायण काल, महाभारत काल, प्राचीन भारत की जनजातियाँ, महाजनपद काल, गौतम बुद्ध, महावीर, आदि शंकराचार्य, चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट विक्रमादित्य काल, सातवाहन, गुप्त साम्राज्य, चोल, पल्लव, भोजदेव, मध्यकाल, भक्ति काल, भारत के नायक, गुलामी के खिलाफ दहाड़ते हुए, भारत की लंबी परंपरा में तेजस्वी नायकों, विचारकों, दार्शनिकों, ऋषियों, ऋषियों, संतों, बुद्धिजीवियों, कवियों, लेखकों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, उद्यमियों के अद्वितीय योगदान को उजागर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वीर भारत संग्रहालय युगों के महान नायकों की महाकाव्य कथाओं का अनूठा केंद्र बनने जा रहा है बाबा महाकाल और उनकी प्रिय उज्जयिनी सृष्टि के आरंभ से ही, सनातन परंपरा से विद्यमान हैं। प्रागैतिहासिक-पुरापाषाण काल से ही भारत मानव सभ्यता और संस्कृति के विकास की कर्मभूमि रही है।
वीर भारत संग्रहालय में चाहे वैदिक युग हो, उपनिषद युग हो, रामायण महाभारत युग हो, हमारे ऋषि वैज्ञानिक हों, हमारे राष्ट्र के महानायक हों या फिर वे राजा, वैज्ञानिक, साहित्यकार, इतिहासकार, खगोलशास्त्री, योद्धा, संन्यासी, उद्यमी रहे हों, ऐसे सभी प्रेरक चरित्रों को स्मरण करने का प्रयास किया जाएगा, जिन्होंने भारत को तेजस्वी भारत बनाने का काम किया है। मैंने निर्देश दिए हैं कि यह संग्रहालय, जो दुनिया में अपनी तरह का एकमात्र संग्रहालय होगा, समय सीमा के भीतर पूरा हो, इसे सिंहस्थ से पहले पूरा किया जाए। विक्रमादित्य भारत में परिवर्तन और पुनर्जागरण की महत्वपूर्ण धुरी रहे हैं, और उनके द्वारा प्रवर्तित विक्रम संवत हमारी बहुत ही मूल्यवान धरोहर है। कार्यक्रम में वीर भारत संग्रहालय की रूपरेखा पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान अतिथियों ने कोठी महल का भी अवलोकन किया।
सीएम मोहन के आदेश, एक अप्रैल से उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों में शराबबंदी लागू
31 Mar, 2025 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विक्रम संवत चैत्र प्रतिपदा नववर्ष पर पवित्र अवंतिका में शपथ ग्रहण महोत्सव में शामिल होने आए देश भर से आए सभी अतिथियों का स्वागत है। भगवान महावीर स्वामी ने उज्जैन में तपस्या की है। तपस्या का मार्ग सही होने पर शपथ सफल होती है। मानव जीवन छोटा है, इसलिए जितना भी समय है, उसे दान-पुण्य और सभी जीवों की सेवा में लगाना चाहिए। दान-पुण्य करने से मनुष्य महापुरुष बनता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को उज्जैन में जैन समाज के शपथ ग्रहण महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार सांस्कृतिक समन्वय के साथ विकास कार्य कर रही है। इसी क्रम में एक अप्रैल से उज्जैनी और प्रदेश की अन्य धार्मिक नगरियों में शराबबंदी लागू की जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आयोजकों ने पूरे देश और प्रदेश में उज्जैन का नाम रोशन करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, देवेन्द्र काशल, अश्विन कोशलीवाल, सचिन कासलीवाल एवं जैन समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर उज्जैन विक्रम व्यापार मेले की अवधि बड़ी
31 Mar, 2025 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर विक्रम व्यापार मेले की अवधि 9 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में परिवहन सचिव मनीष सिंह ने आदेश जारी किए हैं। राज्य शासन ने मध्य प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परिवहन विभाग की अधिसूचना दिनांक 14 जनवरी 2025 के द्वारा वर्ष 2024-25 में उज्जैन विक्रम व्यापार मेले की मेला अवधि के दौरान समस्त ऐसे गैर परिवहन वाहनों (मोटरसाइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग हेतु ओमनी बस) एवं हल्के परिवहन वाहनों के विक्रय पर आजीवन देय मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट 30 मार्च 2025 की मेला अवधि तक प्रदान की है।
राज्य शासन ने अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना के माध्यम से दी गई छूट की समय-सीमा को अधिसूचना में निर्धारित शर्तों के अधीन वर्तमान में चल रहे विक्रम व्यापार मेले की मेला अवधि तक 9 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया है।
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! MPPSC ने निकाली 120 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करे अप्लाई...
31 Mar, 2025 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: एमपीपीएससी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 120 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो चुकी है, जो 27 अप्रैल 2025 तक चलेगी। अगर आप अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के लिए चयन के बाद वेतन 36,200 से 1,14,800 तक हो सकता है।
बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थी https://www.mponline.gov.in/portal/ पर जाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 500 रुपए देने होंगे। एससी/एसटी या ओबीसी अभ्यर्थी, जो मध्य प्रदेश में रहते हैं। इन सभी को 250 रुपए देने होंगे। इसके अलावा फॉर्म त्रुटि सुधार के लिए 50 रुपए और एमपी पोर्टल चार्ज के लिए 40 रुपए देने होंगे।
इस पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी या डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों की 3 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित एहम बैठक, बैठक से पहले अध्यक्षों को मिली ट्रेनिंग
31 Mar, 2025 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया गया है. गुजरात में होने वाले अधिवेशन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में बैठक होगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी बैठक करेंगे. इस बैठक से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देगी।
जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि प्रदेश में कितने बूथ हैं, कितने ब्लॉक अध्यक्ष हैं और इसके अलावा अगर राहुल गांधी के सामने बोलने का मौका मिलता है तो क्या बोलना है. यानी यह कहा जा सकता है कि एमपी कांग्रेस जिला अध्यक्षों को पहले ही बता देगी कि राहुल गांधी के सामने क्या बोलना है और आलाकमान के सामने अपनी मर्जी की कोई बात नहीं बोलनी है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों के कामकाज को लेकर एक प्रारूप भी तैयार किया है. जिला अध्यक्षों को हर 2 महीने में अपने कामकाज की रिपोर्ट देनी होगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों को एक टास्क दिया है. टास्क की रिपोर्ट एमपी कांग्रेस को भेजनी होगी. आपको बता दें कि दिल्ली ने 16 साल बाद जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है।
मौसम विभाग अलर्ट: 1 अप्रैल से फिर होगा बदलेगा में मौसम, ओलावृष्टि के साथ गिरेगी बारिश
31 Mar, 2025 10:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के कारण मौसम बदल सकता है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन में दिन का तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। रात में भी तापमान कम रहेगा। सोमवार 31 मार्च को दिन में मौसम बदलेगा। दिन में धूप निकलेगी लेकिन तेज गर्मी की संभावना नहीं है।
अप्रैल के पहले सप्ताह में बारिश का अलर्ट है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, बड़वानी, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खरगोन, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट और मंडला में हल्की बारिश, गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। खंडवा, बुरहानपुर और हरदा में ओलावृष्टि हो सकती है। बुधवार 2 अप्रैल को छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, मंडला, हरदा और सिवनी में ओलावृष्टि संभव है।
भोपाल, इंदौर, सिंगरौली, सीधी, सतना, सीहोर, रीवा, मऊगंज, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, बैतूल, राजगढ़, शाजापुर, देवास, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम में गरज के साथ बारिश हो सकती है।
एमपी में हर 20 मिनट में एक रेप’: जीतू पटवारी
31 Mar, 2025 09:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सौरभ शर्मा से जुड़े मुद्दे पर जांच एजेंसी पर सवाल उठाए। साथ ही प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर भी सरकार को घेरा।
लगातार बन रहे भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड
जीतू पटवारी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हर दिन भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं। मोदी की पांच गारंटी दी गई थी, जिसमें 3000 रुपए बहनों को देने की बात हुई थी, 2700 गेहूं के, 3100 धान और 6000 रुपए सोयाबीन के देने की बात कही गई थी। ढाई लाख नौकरियां देने का वादा किया गया था। सरकार ने इस दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया।
सौरभ शर्मा केस में छोटी मछली पर कार्रवाई
जीतू पटवारी ने आगे कहा, सौरभ शर्मा इतना बड़ा भ्रष्टाचारी है। उसका इतना बड़ा जखीरा पकड़ा गया। नरेंद्र मोदी के नए भारत में तीन-तीन एजेंसियों ने कार्रवाई की, पर तालाब में सबसे छोटी मछली पर करवाई की। इसके पीछे कौन-कौन था, पता नहीं चला।
विजयपुर उपचुनाव को लेकर कही ये बात
विजयपुर उपचुनाव पर जीतू पटवारी ने कहा कि वादा खिलाफी करने वाले और धोखा देने वाले लोगों को जनता शाखा सबक सिखाना चाहती है। ऐसा यहीं नहीं, महाकौशल की नगरी अमरवाड़ा में भी हुआ और बुधनी में भी हुआ।
भोपाल में पत्रकार पर फर्जी केस पर भी बोले पटवारी
जीतू पटवारी ने भोपाल में पत्रकार पर झूठी एफआईआर के मामले पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “पत्रकार साथी को जिस तरीके से जलील किया गया, हमारे चौथी स्तंभ के लोग थाने पर जाकर बैठे रहे। नेताओं के घरों पर गए, बीजेपी के ऑफिस में गए, प्रवक्ताओं को बुलाया, मुख्यमंत्री से बात कर रहे थे। मैं समझता हूं उससे दयनीय स्थिति नहीं हो सकती। मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि आपकी ताकत आपकी कलम है। इस सरकार को बेनकाब करो। विपक्ष की ताकत तभी बढ़ेगी जब आप सभी का हमें साथ मिलेगा। हम आपके लिए लड़ें यह जरूरी है, जेल जाना, लड़ाई लड़ना हमारा दायित्व है। आपका काम है सरकार को बेनकाब करना।
जीतू बोले- एमपी में हर 20 मिनट में एक रेप
जीतू पटवारी ने कहा, “एक विधायक ने विधानसभा में प्रश्न पूछा कि कितनी बहनों के साथ बलात्कार हुए हैं? इस पर जवाब मिला कि हर 20 मिनट में बलात्कार हो रहे हैं। हर दूसरी बहन इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। क्राइम, कमीशन और करप्शन से ध्यान हटाना होगा।
'कड़ी से कड़ी सजा...', गर्वनमेंट TRS कॉलेज की छात्राओं के वायरल वीडियो पर सख्त प्रिंसिपल
31 Mar, 2025 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा के गवर्नमेंट ठाकुर रणमत सिंह (TRS) कॉलेज की प्रिसिंपल अर्पिता अवस्थी ने छात्राओं के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. प्रिंसिपल ने कहा कि उन्हें छात्राओं के वीडियो वायरल होने की खबर अभी ही मिली है कि इस तरह से लड़कियों के द्वारा रील बनाकर पोस्ट की गई है.
उन्होंने कहा कि इस चीज को बहुत गंभीरता से लेते हुए जो इन लड़कियों के फोटोग्राफ्स हैं उसका पूरा मिलान करके पता करेंगे कि किस क्लास की हैं ये लड़कियां और इन्होंने इस तरह की हरकत क्यों की है.
उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला हम अनुशासन समिति को देंगे. इस मामले में हम अभिभावकों को भी बुलवाएंगे और हम चाहेंगे कि इस तरह की लड़कियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. जिससे कि ये इस तरह की हरकतें कॉलेज में न करें क्योंकि हमलोगों ने बहुत मुश्किल से अपने कॉलेज में अनुशासन स्थापित किया है और इस तरह की घटनाओं से बहुत ही प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा.
प्रिसिंपल ने कहा कि हम चाहेंगे कि इनकी पहचान की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में ब्लू और ब्लैक का कॉम्बिनेशन किसी भी कक्षा का नहीं है इसलिए पहले इस बात की तहकीकात करेंगे कि ये हमारे यहां की हैं या नहीं और यदि ये हमारे यहां की पाई जाती हैं तो कड़ी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई हम करेंगे.
सऊदी अरब में चांद दिखते ही मध्य प्रदेश में भी ईद की नमाज की तैयारियां पूरीं. नवरात्रि के चलते पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम
31 Mar, 2025 07:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: देश भर में मुस्लिमों के पवित्र माह रमजान में आज चांद दिखाई देने की पूरी उम्मीद है और इस तरह 31 मार्च को भोपाल, इंदौर सहित देश भर में ईद मनाई जाएगी. मुस्लिम धर्मावलंबियों के मुताबिक साउदी अरब में शनिवार को चांद का दीदार हो गया है और आमतौर पर इसके एक दिन बाद भारत में भी चांद का दीदार हो जाता है. यदि किसी कारण से चांद दिखाई नहीं दिया तो 1 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. उधर एमपी के शहरों में ईद की नमाज का संभावित समय भी तय हो गया है.
भोपाल ईदगाह में सुबह 7:30 बजे होगी नमाज
ईद के लिए शाम ढलते ही हर मुस्लिम धर्मावलंवियों की नजरें आसमान पर टिक जाएंगी, इस उम्मीद के साथ कि आसमान में चांद का दीदार हो जाएगा. रविवार को चांद दिखने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. उधर ईद के लिए एमपी के कई शहरों में विशेष नमाज का वक्त भी तय हो गया है.
भोपाल की ईदगाह में सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर ईद की नमाज.
जामा मस्जिद में 7 बजकर 45 मिनट पर नमाज.
ताजुल मस्जिद में 8 बजे ईद की नमाज.
मोती मस्जिद में 8 बजकर 15 मिनट पर नमाज.
बिलकिस मस्जिद में 8 बजकर 30 मिनट पर नमाज.
इंदौर में सुबह 10 बजे ईद की नमाज
इंदौर में भी ईद पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. शहर की सभी मस्जिदों में नमाज के बाद सभी लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देंगे. शहर में ईद की मुख्य नमाज सदर बाजार स्थित ईदगाह में होगी. जहां हाजी इशरत अली मुख्य नमाज अदा करेंगे. सुबह 10 बजे होने वाली इस ईद की नमाज में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. सदर बाजार ईदगाह के अलावा छोटी ग्वालटोली स्थित ईदगाह में भी ईद की नमाज अदा कराई जाएगी. जिसमें सभी मुस्लिम धर्मावलंबी हिस्सा लेंगे. हालांकि शहर की अलग-अलग मस्जिदों में ईद की नमाज अलग-अलग समय अनुसार होगी.
मंदसौर मसाला फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, कई प्रकार के मसाले होने से आग की लपटों में तेज दुर्गंध भी फैली
31 Mar, 2025 05:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंदसौर. मंदसौर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मसाला फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया. आग ने देखते- देखते विकराल रूप धारण कर लिया. कई प्रकार के मसाले होने से आग की लपटों में तेज दुर्गंध भी फैली. दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू में आई. एसडीएम शिवलाल शाक्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग की चपेट में आकर उपकरण और उत्पाद जलकर खाक हो गए. अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में सुबह साढ़े आठ बजे आग लगी थी. फैक्ट्री से निकलता धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहा था.
राहत की बात है कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. शिवलाल शाक्य ने बताया कि आस-पास से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. दो घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया. आग से फैक्ट्री मालिक को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में कर्मचारी नहीं थे.
मसाला फैकट्री में लगी भीषण आग
सुरक्षा कारणों से एहतियातन ‘फायर अलार्म’ बजाकर आसपास की फैक्ट्रियों को सतर्क किया गया. पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि आग से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए जांच जारी है. फैक्ट्री के मालिक मनोहर मूलचंदानी ने बताया कि मिर्च, हल्दी और धनिया जैसे मसालों को प्रसंस्कृत और पीसने का काम होता है.
लाखों रुपये के नुकसान की आशंका
उन्होंने दावा किया कि 70 लाख रुपये से अधिक मूल्य की मशीनें और करोड़ों रुपये मूल्य के तैयार मसाले नष्ट हो गए. मूलचंदानी ने बताया कि घटना के वक्त परिसर में कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात नहीं थे. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि फैक्ट्री से धुआं निकल रहा है.
1 अप्रैल से लगने वाला है बड़ा झटका, मध्य प्रदेश में बढ़ गई बिजली की दरें
30 Mar, 2025 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश में लोगों पर 1 अप्रैल से बिजली का झटका बिल के रूप में लगने जा रहा है. 1 अप्रैल से बिजली की दरों में 3.46 फीसदी की बढ़ोत्तरी होने जा रही है. विद्युत नियामक आयोग ने बढ़ी हुई दरों का 2025-26 का टैरिफ आदेश जारी कर दिया है. हालांकि न्यूनतम प्रभार खत्म कर बिजली उपभोक्ताओं को मामूली राहत भी दी गई है. वहीं पीक ऑवर्स में बिजली जलाने पर उसके ज्यादा बिजली भुगतान करना होगा.
26 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देने होंगे
बिजली की नई दर 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी, यानी मई माह को बिजली बिल बढ़ी हुई दरों के साथ आएगा. महीने में 50 यूनिट तक बिजली जलाने वालों को 18 पैसे यूनिट ज्यादा देने होंगे. वहीं 150 यूनिट तक खपत करने पर 26 पैसे प्रति यूनिट महंगी बिजली बिल देना होगा. बिजली कंपनियों ने औसतम 7.52 फीसदी बिजली बिल बढ़ोत्तरी की मांग की थी. आयोग ने न्यूनतम प्रभार खत्म कर दिया है. इससे निम्न दाब और मौसमी उच्च दाब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. इसके अलावा उपभोक्ताओं को कोई मीटरिंग प्रभार भी अब नहीं देना होगा.
अब प्रति यूनिट इतना देना होगा बिल
0 से 50 यूनिट
इस स्लैब के बिजली उपभोक्ताओं को पहले 4.27 प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होता था, उन्हें अब 4.45 प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा.
51 से 150 यूनिट
इस स्लैब के बिजली उपभोक्ताओं को पहले 5.23 यूनिट के हिसाब से बिल भुगतान करना होता था, उन्हें अब 5.41 यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा.
151-300 यूनिट
इस स्लैब के उपभोक्ताओं को पहले 6.61 यूनिट के हिसाब से बिल भुगतान करना होता था, अब 6.79 प्रति यूनिट के हिसाब से बिल भुगतान करना होगा.
300 यूनिट से ज्यादा
जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत हर माह 300 यूनिट से ज्यादा है. उन्हें पहले 6.80 यूनिट के हिसाब से बिल देना होता था, अब 6.98 यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा.
यह मिली नए टैरिट में राहत
बिजली कंपनियां अब स्मार्ट मीटर लगा रही हैं, लेकिन स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को टैरिफ में आंशिक छूट मिलेगी. इसी तरह सोलर अवधि में ऊर्जा प्रभार में 20 फीसदी की छूट मिलेगी.
प्रीपेड उपभोक्ताओं को छूट और प्रोत्साहन की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी.
10 किलोवाट से ज्यादा भार वाले निम्न दाब श्रेणी को घरेगी एवं सामान्य जल प्रदाय, स्ट्रीट लाइट एवं एचवी-6 के उपभोक्ताओं को टाइम ऑफ डे डैरिफ में लाया जाएगा.
उच्च दाब उपभोक्ताओं को रात में उपभोग पर पहले की तरह आंशिक संशोधन के साथ राहत मिलती रहेगी. ऊर्जा प्रभार में जून से सितंबर तक 10 फीसदी और बाकी महीनों में 7.50 फीसदी की राहत मिलने का प्रावधान है. उच्च दाब, अति उच्च दाब उपभोक्ताओं को छूट और प्रोत्साहन की व्यवस्था रहेगी.
दिग्विजय सिंह का सरकार पर निशाना, बोले- अस्पतालों में जांच मशीन नहीं, एयर एम्बुलेंस क्या देंगे
30 Mar, 2025 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को मुरैना पहुंचे. जहां वे पुलिस परेड मैदान पर आयोजित रोटरी मेडिकल मिशन राहत शिविर-2 में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया की मध्य प्रदेश सरकार की एक ही उपलब्धि रही है, इसके राज में बजरी माफिया ही नहीं ठेकेदार भी करोड़पति और अरबपति बन गए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा एयर एंबुलेंस को लेकर भी निशाना साधा.
दिग्विजय सिंह का सरकार पर आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कहा कि, "मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से कमीशन खोरी में लिप्त है. जिला अस्पतालों में जांच मशीन की सुविधा तो है नहीं, और बात एयर एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने की करते हैं. यह सब कमीशन का चक्कर है. एयर एम्बुलेंस के लिए सरकार हवाई जहाज खरीदेगी, इसमें उसको मोटा कमीशन मिलेगा. उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि, अव हवाई जहाज खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है. किसी भी एयर लाइन से टाई-अप करके यह व्यवस्था शुरू की जा सकती है."
एंदल सिंह कंसाना पर साधा निशाना
उन्होंने कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना पर निशाना साधते हुए कहा कि, "इनको में बहुत अच्छी तरह से जनता हूं. सरकार की एक ही उपलब्धि रही है, रेत कारोबारी व ठेकेदार अरबपति बन गए. मैंने ये भी सुना है की ऐदल सिंह कंषाना के घर के पास से गांजे से भरा ट्रक पकड़ा था. उन्होंने कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि, बीजेपी के किसी कार्यकर्ता को पुलिस पकड़ लेती है, तो उस पर छोड़ने के लिए दबाव बनने लगता है. इससे पुलिस का लॉ कमजोर हो जाता है. यदि पुलिस स्वतंत्रतापूर्वक कार्य करे तो कानून व्यवस्था में सुधार हो सकता है.