देश
मौसम ने बदली करवट, मध्य प्रदेश व यूपी-बिहार में हो सकती है बारिश
11 Feb, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इस समय मौसम लगातार करवट बदल रहा है। जिसके चलते उत्तर भारत समेत देशभर में सुबह के समय ठंड महसूस होती है। हालांकि दिन के वक्त तेज धूप निकल रही है। इस बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश व यूपी-बिहार में बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी ने बताया है कि 12 फरवरी से देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश होगी। इन राज्यों में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज यानी रविवार को सुबह के समय धुंध रही है। इसके साथ ही आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। पिछले दिन यानी शनिवार को न्यूनतम तापमान 5।2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम छह बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 238 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है। हालांकि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है।
इस संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि मध्य भारत में मध्य भारत में 11 से 13 फरवरी और पूर्वी भारत में 13 से 15 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 11 से 12 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में छिटपुट बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 11 फरवरी को बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि 11 और 12 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा उत्तरी राजस्थान और गंगीय पश्चिम बंगाल में 1 या 2 स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना बन रही है।
जेल में बंद महिलाओं के गर्भवती होने पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान
11 Feb, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। महिला जेल में पुरुषों की एंट्री नहीं होने के बावजूद भी महिला कैदी गर्भवती हो रही हैं, इस पर चिंता जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज ने रिपोर्ट मांगी है। दरअसल पश्चिम बंगाल की जेलों में बंद महिला कैदियों के गर्भवती होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह इस मामले की जांच करेगा। जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस संजय कुमार की खंडपीठ ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव अग्रवाल, जो जेलों की स्थितियों पर स्वत: संज्ञान मामले में न्याय मित्र हैं, से जेलों में गर्भधारण के मुद्दे की जांच करने और अदालत को रिपोर्ट सौंपने को कहा है। पिछले दिनों जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानुल्लाह की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में आखिरी सुनवाई की थी। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के सुधार गृहों में कैद कुछ महिला कैदियों के गर्भवती होने के मामले पर संज्ञान लिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह जेलों में महिला कैदियों के गर्भवती होने के मुद्दे की जांच करेगा क्योंकि हाल ही में यह बात सामने आई थी कि पश्चिम बंगाल की विभिन्न जेलों में लगभग 196 बच्चे पैदा हुए हैं। एमिकस क्यूरी ने गुरुवार को इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस शिवगणनम और जस्टिस सुप्रतिम भट्टाचार्य की खंडपीठ के सामने दो नोट रखे थे। पहले नोट के तीसरे पैरो को पढ़ते हुए कहा था, मीलॉर्ड, यह जानकर हैरानी होगी कि हिरासत में रहने के दौरान महिला कैदी गर्भवती हो रही हैं। इसके बाद जेलों में बच्चे भी पैदा हो रहे हैं। वर्तमान में 196 बच्चे पश्चिम बंगाल की विभिन्न जेलों में रह रहे हैं। पहले भी चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली खंडपीठ से गुजारिश की थी कि सुधार गृहों में तैनात पुरुष कर्मचारियों का महिला कैदियों के बाड़ों के अंदर प्रवेश तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
असम में एचआईवी एड्स का बढ़ रहा खतरा, स्वास्थ्य मंत्री ने उठाया मुद्दा
11 Feb, 2024 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिसपुर । असम में एचआईवी एड्स का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर असम के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने विधानसभा में मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में एचआईवी-एड्स के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसका मुख्य कारण नशीली दवाओं का सेवन है। स्वास्थ्य मंत्री महंत ने कहा कि साल 2023 में दिसंबर तक 9,90,372 परीक्षण किए गए, जिनमें से 5,791 सकारात्मक पाए गए। असम के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार गैर सरकारी संगठनों की मदद से एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों के साथ काम कर रही है। हालांकि, रोगियों की पहचान को गोपनीय रखने के लिए उनके विवरण का खुलासा नहीं किया गया। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की गई। कांग्रेस विधायक सिबामोनी बोरा ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राज्य में एचआईवी यानी ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस रोगियों की व्यापकता का मामला उठाया और दावा किया कि ताजा संक्रमण में वृद्धि हुई है।
उन्होंने दावा किया कि करीब 50 फीसदी ड्रग पेडलर खुद संक्रमित हैं। बोरा ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से एचआईवी के बारे में जागरूकता फैलाने पर ध्यान देना बंद कर दिया है जिसके कारण केसिस में वृद्धि देखी गई है। इसी बीच बोरा के आरोपों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री महंत ने अपने जवाब में कहा कि राज्य में 2002 से 2023 के बीच किए गए 89,84,519 परीक्षणों में से 31,729 एचआईवी-एड्स के मामले सामने आए हैं। हालांकि राज्य सरकार सभी सरकारी और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ जेलों जैसे संवेदनशील जगहों पर परीक्षण, परामर्श और उपचार के लिए सभी सुविधाएं दे रही है।
भारत-म्यांमार बॉर्डर सील करने के विरोध में पूर्वोत्तर राज्य
11 Feb, 2024 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुवाहाटी । देश के चार राज्यों से लगी म्यांमार सीमा सील करने के केंद्र के फैसले को लेकर पहाड़ और घाटी दो हिस्सों में बंट गए हैं। घाटी के लोग खुश हैं। वहीं, पहाड़ी विरोध में हैं। यहां तक कि मिजोरम और नगालैंड के मुख्यमंत्री भी विरोध में उतर आए हैं।
मैतेई समुदाय की संस्था कोकोमी सहित घाटी के संगठनों का कहना है कि इससे शरारती तत्वों की आवाजाही रुकेगी और सीमाएं सुरक्षित होंगी। कोकोमी प्रवक्ता खुराइजम अथौउबा ने कहा कि मणिपुर में चल रहे हिंसक संकट के मूल में म्यांमार से यहां हो रहा पलायन है। दूसरी तरफ, मिजोरम के मुख्यमंत्री लल्दुहोमा का कहना है कि सीमा के दोनों तरफ रहने वाले मिजो-जो-चिन समुदाय को क्षेत्र में आने-जाने से नहीं रोका जा सकता। वे अंग्रेजों के समय एकतरफा तरीके से निर्धारित की गईं सीमाओं को नहीं मानते। इस बीच नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने भी कहा कि जहां तक नगालैंड का सवाल है तो सीमा के दोनों तरफ नगा रहते हैं। केंद्र को फैसले पर अमल करने से पहले एक सर्वमान्य फॉर्मूला बनाना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर में 10 जगहों पर एनआईए के छापे
11 Feb, 2024 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में शनिवार को एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की। एनआईए ने दोनों जगह एक्शन अलग-अलग केस को लेकर लिया। दोनों ही मामले आतंकवाद से जुड़े हैं। जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग के मामले को लेकर एनआईए जमात-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े लोगों और उनके 10 ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है। यह छापेमारी बडगाम, कुलगाम और जम्मू जिले के गुज्जर नगर, शहीदी चौक, में चल रही है। एनआईए कुलगाम में जमात के पूर्व प्रमुख शेख गुलाम हसन और एक अन्य नेता सयार अहमद रेशी के आवास पर गई है। ये दोनों नेता प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर से जुड़े हुए हैं। इस संगठन को फरवरी 2019 में गृह मंत्रालय ने टेरर फंडिंग के आरोपों के चलते बैन किया था। उधर, तमिलनाडु में एनआईए 2022 में कोयंबटूर में हुए बम ब्लास्ट को लेकर राज्य के 27 जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस ब्लास्ट में आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ था। एनआईए के अधिकारी चेन्नई, त्रिची, मदुरै, तिरुनेलवेली और कोयंबटूर में एक साथ रेड मारने पहुंचे।
पत्नी पर शक था इसलिए बुजुर्ग ने करंट लगाकर मार डाला
10 Feb, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रुड़की। एक साठ साल के बुजुर्ग ने अपनी 52 साल की बेगम की हत्या कर दी। बुजुर्ग को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और से नाजायज रिश्ते हैं। इसी के चलते उसने रात में सो रही बीबी के मुंह में बिजली का तार डाला और दूसरी तरफ से स्वीच ऑन कर दिया। इससे उसकी तत्काल मौत् हो गई। रात में बुजुर्ग ने पुलिस में जाकर सरेंडर कर दिया। घटना उत्तराखंड के रुड़की में लंढौरा की है।
उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना निवासी हामिद (60) पुत्र तालीफ परिवार के साथ लंढौरा में बस अड्डे के पास रहता है। गुरुवार रात हामिद अपनी पत्नी खातून (52) व छह साल की बच्ची शबनम के साथ एक कमरे में सोया था जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो गए। आरोप है कि रात करीब एक बजे हामिद ने बिजली के तार का एक सिरा प्लग में लगाकर, दूसरा सिरा पत्नी के मुंह में लगा दिया। करंट लगने से खातून की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हामिद ने रात में ही पुलिस चौकी पहुंच, सरेंडर कर दिया। हामिद के वारदात की जानकारी पाकर पुलिस भी हैरान रह गई। हामिद ने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था इसलिए उसने खातून की हत्या कर दी। हामिद को हिरासत में लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हामिद के पुत्र नदीम की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि हामिद को पत्नी के गलत आचरण का शक था। इसके चलते उसने पत्नी की हत्या कर दी।परिवार के लोगों का कहना है कि जब हामिद बिजली का करंट लगा कर पत्नी की हत्या कर रहा था, उसी दौरान मां के पास सोई छह साल की बच्ची शबनम की आंख खुल गई थी। हामिद ने बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया था। धमकी के डर से बच्ची कुछ नहीं बोली।
पीएम मोदी के हाथों हो सकता है दरभंगा एम्स का शिलान्यास
10 Feb, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। दरभंगा एम्स निर्माण के लिए शिलान्यास को लेकर 12 फरवरी को केन्द्रीय टीम पहुंच रही है। हो सकता है, 15 फरवरी को पीएम मोदी इसका शिलान्यास कर दें। हालांकि बिहार में एम्स निर्माण के लिए लिए यह दूसरा प्रस्ताव है। एक प्रस्ताव पिछले साल दिसंबर में भेजा गया था। पहले डीएमसीएच अस्पताल परिसर में एम्स बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने पास किया था। लेकिन, बदलते राजनीति परिवेश के बाद में राज्य सरकार ने शोभन बाईपास में बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण के लिए नया प्रस्ताव दिय गया है। दरभंगा के शोभन बाईपास में एम्स का शिलान्यास की चर्चाएं शुरू हो गयी है। फिलहाल डीएमसीएच परिसर में कई वर्षों से बनकर तैयार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन भी होना है। जानकर बताते है कि दोनों कार्यक्रम को निर्धारित करने को लेकर केंद्रीय टीम आगामी 12 फरवरी को दरभंगा पहुंचने वाली है। टीम की ओर से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के मद्देनजर डीएमसीएच परिसर में निर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया जायेगा। साथ ही एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को आगे भी बढ़ाया जायेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 15 फरवरी को प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के कार्यक्रम की तैयारियां हो रही हैं। आने वाली संबंधित टीम की ओर से भेजी गई विभागीय रिपोर्ट के आधार पर आगामी 15 फरवरी को प्रधानमंत्री सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन व एम्स का शिलान्यास कर सकते हैं। इसे लेकर प्रदेश स्तर पर विभाग को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। स्थानीय जिला प्रशासन को भी टाइम टेबल से संबंधित लेटर आगामी कुछ दिनों में प्राप्त होने की बात कही गयी है। यह जानकारी जिला प्रशासन की ओर से दी गयी है। फिलहाल तो केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के सचिव का दरभंगा आगमन हो रहा है।
इसरो लांच करेगा मौसम की सैटेलाइट
10 Feb, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 17 फरवरी को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से अपने सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी का उपयोग करते हुए मौसम विज्ञान एवं आपदा से संबंधित चेतावनी देने वाले उपग्रह इनसैट-3डीएस का प्रक्षेपण करने की तैयारी कर रहा है। इसरो ने गुरुवार को कहा कि जीएसएलवी-एफ14/इनसैट-3डीएस मिशन श्रीहरिकोटा के शार-रेंज से 17 फरवरी को 17.30 बजे उड़ान भरेगा। इसरो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जीएसएलवी-एफ14/इन्सैट-3डीएस मिशन 17 फरवरी को शाम 5:30 बजे एसडीएससी-शार, श्रीहरिकोटा से उड़ान भरने के लिए निर्धारित है। इसरो ने कहा कि अपनी 16वीं उड़ान में जीएसएलवी मौसम विज्ञान एवं आपदा से संबंधित चेतावनी देने वाले उपग्रह इनसैट-3डी को तैनात करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह मिशन पूर्ण रूप से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है।
भारत को सौंपा जाएगा आतंकी अर्श डल्ला
10 Feb, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कनाडा में बैठकर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे आतंकी को भारत लाया जाएगा। कनाडा ने आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का भारत लाने की इजाजत दे दी है। अर्शदीप विदेश में ही बैठकर पंजाब में खालिस्तानी अलगाववाद को हवा दे रहा था। अर्श डल्ला के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हुए हैं। अर्श डल्ला पर आरडीएक्स, आईईडी और एके 47 राइफल आपूर्ति करने का आरोप है। एनआईए ने इस संबंध में पंजाब के मोहाली स्थित विशेष न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। याचिका को न्यायालय ने मंजूर कर लिया है। अर्श डल्ला ने ही डेरा सच्चा सौदा के एक सदस्य मनोहर लाल की भी हत्या करवाई थी।
आज से फिर अनशन करेंगे जरांगे
10 Feb, 2024 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मराठा आरक्षण का चेहरा बनकर सामने आए एक्टिविस्ट मनोज जरांगे पाटिल ने महाराष्ट्र के मंत्री और ओबीसी नेता छगन भुजबल को चेतावनी दी है। मनोज ने कहा कि अगर वे मराठा समुदाय के लिए मांगे जा रहे आरक्षण की राह में बाधाएं पैदा करते हैं, तो मनोज मंडल आयोग को चुनौती देंगे। मनोज ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने पहले से ही खुद को कुनबी समुदाय का साबित कर दिया है, यदि सरकार ने उन्हें सर्टिफिकेट देने का आश्वासन लागू नहीं किया, तो वह 10 फरवरी से नए सिरे से भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
दिल्ली में किसानों को रोकने पुलिस हुई सक्रिय, उप्र, हरियाणा की सीमाएं सील
10 Feb, 2024 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । किसानों के एक और आंदोलन की तैयारी को देखते हुए दिल्ली पुलिस उत्तरप्रदेश और हरियाणा से लगी दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेड लगा रही है तथा 5,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को, उत्तर प्रदेश के किसानों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर धरना दिया । पुलिस ने दिल्ली तक उनके मार्च को रोक दिया। प्रदर्शन के परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण सड़कों पर भारी यातायात जाम देखने को मिला।
मुख्यत: उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून की मांग के लिए 13 फरवरी को एक और विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। यह उन शर्तों में से एक है जो किसानों ने तब निर्धारित की थी जब वे 2021 में कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन वापस लेने पर सहमत हुए थे। बाद में इन कानूनों को निरस्त कर दिया गया था।
एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी, पुलिस मामलों को वापस लेने और लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘‘न्याय की भी मांग कर रहे हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यह जानने के लिए हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश में अपने समकक्षों के साथ संपर्क में हैं कि कितने किसान संगठन विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे और अपेक्षित लोगों की संख्या क्या होगी। उचित समीक्षा के बाद, हम कानून और व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक योजना तैयार करेंगे।
बृहस्पतिवार को, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लगभग 100 गांवों के हजारों किसान सड़कों पर उतर आए, जिससे दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में यातायात ठप हो गया।
किसान नेता राकेश टिकैत बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शनकारियों से जुड़े जहां उनके संगठन भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के सदस्य स्थानीय प्राधिकरण कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
दोपहर 12 बजे के आसपास नोएडा में महामाया फ्लाईओवर से अपना मार्च शुरू करने वाले प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए चिल्ला सीमा पर एक तरफ नोएडा
हल्द्वानी में उपद्रव: आरोपियों की हो रही तलाश, सीएम ले रहे पल-पल का अपडेट
9 Feb, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हल्द्वानी। बीती रात हल्द्वानी में हुए उपद्रव के बाद सुरक्षा बलों पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। दंगों में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उधर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पल पल का अपडेट ले रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि एक-एक दंगाइयों की पहचान की जा रही है और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार की सुबह एक्स पर लिखा, ‘दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध करेंगे कठोरतम कार्रवाई हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है, सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा। हल्द्वानी की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।’बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को नगर निगम ने ‘‘अवैध’’ रूप से निर्मित मदरसा एवं मस्जिद को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र में पैदा हिंसक स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना में 60 लोग घायल हुए हैं। घायलों में हल्द्वानी के एसडीएम(अनुमंडलाधिकारी) भी शामिल हैं। गुरुवार की शाम को हुई हिंसा में कुल 2 लोगों की मौत हो गई और वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए। अब शहर में तनाव का माहौल है, जिसके चलते कर्फ्यू लगाया गया है।
दरिंदे ने तीन साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
9 Feb, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा। तीन साल की मासूम से रेप करने वाला दुष्कर्मी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। आरोपी ने पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की थी । इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिससे आरोपी घायल हो गया। जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस आरोपी पर तीन साल की बच्ची से रेप का आरोप है। उसने बच्ची को खेतों में ले जाकर उसके साथ रेप किया था। इसके बाद बच्ची लहूलुहान हालत में लोगों को मिली थी। लोगों की सूचना के बाद बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर देने के साथ ही बच्ची को अस्पताल ले जाया गया था। फिलहाल पुलिस बच्ची के साथ रेप के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। ग्रेटर नोएडा में 3 साल की बच्ची से रेप करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इस आरोपी ने खेतों में 3 साल की बच्ची से रेप की घटना को अंजाम दिया था।जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना इलाके की है। यहां पुलिस की रेप के आरोपी से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की। इस दौरान उसने पुलिस पर हमला कर दिया। बचाव में पुलिस ने गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में जा लगी। इससे आरोपी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस आरोपी को अस्पताल ले गई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि गलती हो गई, अब ऐसी गलती नहीं होगी।
पश्चिम बंगाल की जेलों में महिला कैदी हो रहीं गर्भवती
9 Feb, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । कलकत्ता उच्च न्यायालय के सामने एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, गुरुवार को अदालत के सामने एक जनहित याचिका दायर (पीआईएल) की गई। जिसमें जानकारी दी गई कि राज्य की जेलों में महिला कैदी गर्भवती हो रही हैं। इसमें बताया गया कि जेलों में अपनी सजा काटने के दौरान महिला कैदी गर्भवती हो रहीं हैं। यह जानकारी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस शिवगनामन और न्यायमूर्ति सुप्रतिम भट्टाचार्य की पीठ के सामने लाई गई। याचिका में अदालत से सुधार गृहों के पुरुष कर्मचारियों के उन बाड़ो में काम करने पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया, जहां महिला कैदियों को रखा जाता है। इसमें कहा गया कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है।
न्याय मित्र ने अदालत को बताया कि जेलों में अब तक कम से कम 196 शिशुओं ने जन्म लिया है। यह मामला जेल के अंदर बंद महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है। उन्होंने अदालत से आग्रह किया कि सुधार गृहों के पुरुष कर्मचारियों का उन बाड़ों में प्रवेश पूरी तरह रोका जाए, जहां महिला कैदियों को रखा जाता है।
मुख्य न्यायाधीश शिवगनामन ने इस मामले में एक आदेश पारित किया और कहा, हमारे संज्ञान में लाया गया यह मु्दा बहुत गंभीर है। हम इन सभी मामलों को आपराधिक मामलों की सुनवाई करने वाली पीठ को स्थानांतरित (ट्रांसफर) करना उचित समझते हैं।
हजारों टन बर्फ में दबे कई घर
9 Feb, 2024 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू। कश्मीर के सोनमर्ग के सरबल इलाके में एवलांच के बाद बर्फीले तूफान जैसे हालात बन गए। एवलांच का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग खुद को बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस एवलांच में बड़ी तादाद में संपत्तियों का नुकसान हुआ है। फिलहाल किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। सोनमर्ग में जोजिला सुरंग निर्माण के लिए कार्यशाला के पास हुआ। अधिकारियों ने फरवरी के पहले हफ्ते में भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। साथ ही लोगों को अगले 24 घंटों तक हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों की ओर जाने से बचने की सलाह दी गई है।