मनोरंजन (ऑर्काइव)
मोनिका चौधरी ने कंगना की तारीफ में पढ़े कसीदे....
27 Mar, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद अभिनेत्री मोनिका चौधरी ऑडियंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है। फिल्म में मोनिका के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया था। मोनिका ने अरविंद गौर के निर्देशन में थियेटर सिखा है। थियेटर सीखने के बाद ही मोनिका ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। अब हाल ही में, मोनिका ने साझा किया कि उनके गुरु अरविंद गौर हमेशा कंगना के बारे में बात करते हैं और उनके अभिनय की तारीफ करते हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी अपने थियेटर की शुरुआत अरविंद गौर के सानिध्य में की थी। एक्ट्रेस मोनिका ने भी उन्हीं के निर्देशन में काम सिखा है। अब हाल ही में, मोनिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके गुरु अरविंद गौर ने कंगना जैसी अभिनेत्रियों को अभिनय की शिक्षा दी है। यही नहीं, वह आज भी कंगना के टैलेंट की जमकर तारीफ करते हैं।
कंगना ने कहा, ‘कंगना चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रही थीं और अभिनय की क्लास वह चोरी छिपे लेती थी। गौर सर हमेशा कहते हैं कि कंगना बहुत ही मेहनती हैं और काफी टैलेंटेड हैं। मोनिका ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि एक बार एक नाटक करते वक्त एक अभिनेता बीमार पड़ गया और उसकी जगह कंगना ने ले ली। किसी भी और कलाकार ने इस किरदार की प्रैक्टिस नहीं की थी और ना ही उनके डायलॉग याद किए थे। ऐसे में कंगना आगे आईं और बेहतरीन तरीके से मूंछे लगाकर इस किरदार को निभाया।’
मोनिका ने आगे कहा, ‘कंगना ने हमें यह शिक्षा दी कि हर अभिनेता को अवसर हासिल करने आना चाहिए, जब भी मौका मिले, उसपर चौका मारना आना चाहिए, क्योंकि तकदीर बार-बार मौके नहीं देती है। आज कंगना उस मुकाम पर पहुंच गई हैं, जहां उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। जाहिर है कि उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में खुद को काफी तराशा होगा।’
आपको बता दें कि मोनिका 'तू झूठी मैं मक्कार' फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल....
27 Mar, 2023 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म आरआरआर दुनियाभर में चर्चा बटोर रही है। पैन इंडिया स्टार बन चुके राम चरण दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के बेटे हैं, लेकिन आगे बढ़ने के लिए उन्होंने कभी भी अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया। एक्टर ने साउथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनके हिंदी डब को भी खूब सराहना मिली। इन फिल्मों ने राम चरण को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया।
राम चरण 27 मार्च को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं एक्टर की ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में, जो उनके करियर की शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल है और अब ओटीटी पर भी उपलब्ध है।
चिरुथा
राम चरण ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म चिरुथा के साथ की थी। इस फिल्म में फीमेल लीड में नेहा शर्मा थीं। फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था। साल 2021 तक, चिरुथा के पास किसी डेब्यू एक्टर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग तेलुगु फिल्म होने का भी रिकॉर्ड था।
मगधीरा
मगधीरा दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म है। साल 2009 में आई मगधीरा सबसे महंगी तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने कई सारे अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। इनमें बेस्ट कोरियोग्राफी और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी शामिल है। इसके अलावा मगधीरा ने 6 फिल्म फेयर अवॉर्ड और 9 नंदी अवॉर्ड भी अपने नाम किए। मगधीरा ने सिनेमाघरों में 1000 दिनों तक टिके रहने का रिकॉर्ड भी बनाया। मगधीरा से पहले ये रिकॉर्ड साउथ फिल्म चंद्रमुखी के नाम था, जिसमें रजनीकांत ने लीड रोल निभाया था।
रंगस्थलम
पीरियड एक्शन ड्रामा रंगस्थलम में राम चरण ने एक ऐसे इंसान का किरदार निभाया था, जिसे सुनाई नहीं देता, लेकिन वो इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने देता। फिल्म में राम चरण के साथ सामंथा रुथ प्रभु फीमेल लीड में थीं। रंगस्थलम हाईएस्ट ग्रॉसिंग तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। साल 2018 में आई इस फिल्म ने बेस्ट ऑडियोग्राफी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था।
नायक
राम चरण, काजल अग्रवाल और अमाला पॉल स्टारर नायक एक एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। 2013 में आई नायक साल की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार थी। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
ध्रुव
राम चरण की ध्रुव तमिल फिल्म थानी ओरुवन की रीमेक है। फिल्म में एक्टर ने IPS अधिकारी ध्रुव का किरदार निभाया था, जो वैज्ञानिक सिद्धार्थ अभिमन्यु को गिरफ्तार करना चाहता है, क्योंकि वो पैसों के लिए अवैध काम कर रहा है। ध्रुव में राम चरण के अपोजिट रकुल प्रीत सिंह हैं। फिल्म को जी5 पर देखा जा सकता है।
गोविन्दुडु एंडरिवडेले
राम चरण और काजल अग्रवाल स्टारर गोविन्दुडु एंडरिवडेले एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। साल 2014 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी थी। गोविन्दुडु एंडरिवडेले प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
सामंथा को फैन ने दी डेटिंग करने की सलाह....
27 Mar, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ हसीना सामंथा रुथ प्रभु अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस, मूवी का हैदराबाद और मुंबई दोनों जगहों पर जोरो-शोरों से प्रमोशन करती देखी जा चुकी हैं। वहीं, अब सामंथा ट्विटर पर अपने फैन को दिए एक जवाब की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, एक फैन ने सामंथा से किसी को डेट करने की अपील की। इस पर दिया गया एक्ट्रेस का बयान दिल जीत रहा है।
26 मार्च को एक फैन ने ट्वीट के जरिए सामंथा से व्यक्तिगत तौर पर एक अनुरोध किया। फैन ने कहा कि यह पूछने का उनका हक नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने सामंथा को जिंदगी में आगे बढ़ते हुए किसी को डेट करने को कहा। सामंथा भी अपने इस फैन के ट्वीट का जवाब देती नजर आईं। एक्ट्रेस ने लिखा, 'कौन मुझे प्यार करेगा जैसे आप करते हैं।' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दिल वाला इमोजी भी जोड़ा।
सामंथा रुथ प्रभु अपनी बीमारी की वजह से ब्रेक पर थीं। हालांकि, वह अब दमदार वापसी करने को पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस फिल्म 'कुशी' में भी नजर आएंगी। साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग शुरू कर दी हैं, जिसमें उन्हें बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के अपोजिट देखा जाएगा।
टीवी पर दस्तक देने जा रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'....
26 Mar, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड इंडस्ट्री के चहीते कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी के बाद पहली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में स्क्रीन साझा करते देखा गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने के साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़े। वहीं, अगर आप इसे दोबारा देखने के लिए उत्सुक हैं, तो आपको बता दें कि यह फिल्म जल्द ही टेलीविजन पर दस्तक देने जा रही है। मूवी किस दिन टीवी पर आएगी आइए जान लेते हैं।
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा, अयान मुखर्जी के जरिए निर्देशित और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी स्टारर फिल्म है। इसमें बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान का भी कैमियो है। बताते चलें कि इस मूवी को आप आज यानी 26 मार्च को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर देख सकेंगे।
'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी। वहीं, अयान मुखर्जी ने इसके टेलीविजन प्रीमियर के लिए अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि यह अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचेगा।' फिल्म में शिवा की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर ने कहा कि कहानी, विजुअल इफैक्ट्स और म्यूजिक लोगों को एक शानदार ऑन-स्क्रीन अनुभव देगा।
रणबीर कपूर ने हाल ही में फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए इसके सीक्वल 'ब्रह्मास्त्र 2' पर बात की। रणबीर का कहना है कि अयान मुखर्जी 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल पर पहले से ही काम कर रहे हैं। एक्टर ने यह भी कहा है कि इस साल के अंत तक इस फिल्म पर काम शुरू होने की उम्मीद है। स्टार ने बातचीत के दौरान बताया कि हम 'ब्रह्मास्त्र' 2 और 3 बनाने की तैयारी में हैं। निर्देशक अयान मुखर्जी अभी फिल्म लिख रहे हैं और उम्मीद है कि हम इस फिल्म पर काम इस साल के अंत या अगले साल तक शुरू कर देंगे। ब्रह्मास्त्र 2 से जुड़ने के लिए दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आ गया है। हालांकि, अबतक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सोनू सूद के साथ जैकलीन ने शुरू की अमृतसर में फिल्म 'फतेह' की शूटिंग....
26 Mar, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज इन दिनों महाठग चंद्रशेखर के साथ अपने कथित अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सुकेश ने जेल से एक्ट्रेस के नाम चिट्ठी लिखी है। हालांकि, जैकलीन ने बिना कुछ कहे ही यह जता दिया है कि उन पर सुकेश की चिट्ठी का कोई फर्क नहीं पड़ रहा। इस समय उनका पूरा ध्यान अपने करियर पर है। बता दें कि जैकलीन ने अपनी आगामी फिल्म 'फतेह' की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इसकी जानकारी साझा की है।
जैकलीन ने किया पोस्ट
बता दें कि जैकलीन और सोनू सूद ने पंजाब के अमृतसर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग से पहले दोनों ने गुरुद्वारा जाकर मत्था टेका। जैकलीन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने सोनू सूद के साथ तीन फोटोज पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में दोनों गुरुद्वारे में नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में सोनू सूद बाइक पर बैठे हैं तो जैकलीन उनके साथ पोज देती नजर आ रही हैं। तीसरी फोटो में जैकलीन सिर पर पल्लू डाले बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
फैंस ने दी बधाई
इस पोस्ट के साथ जैकलीन ने लिखा है, 'फतेह की शूटिंग का पहला खूबसूरत दिन।' पोस्ट में जैकी ने सोनू सूद को भी टैग किया है। जैकलीन के इस पोस्ट पर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप बेहद खूबसूरत हो जैकलीन।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रब ने बना दी जोड़ी 2 बन रही है क्या?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जैकलीन आप किस्मत वाली हो जो असली हीरो के साथ फिल्म बनाने का मौका मिला है।'
साइबर क्राइम पर आधारित है फिल्म
आपको बता दें कि यह फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है। इसकी कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। सोनू सूद काफी वक्त से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। इसके लिए वह कुछ प्रोफेशनल हैकर्स से भी मिले, ताकि कहानी में सच्चाई दिखाई जा सके। जैकलीन भी अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
बिना मेकअप के ऐसी दिखती है आपकी फेवरेट एक्ट्रेस....
26 Mar, 2023 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को लेकर एक बात तो तय है कि बिना मेकअप आपने इन्हें बहुत कम ही देखा होगा। करीना से लेकर आलिया तक सभी पूरी तरह से टिप-टॉप होकर ही घर से बाहर निकलती हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी तस्वीरें फिल्टर के बाद ही शेयर की जाती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आपकी फेवरेट वाली भी क्या बिना मेकअप के इतनी ही हसीन लगती है। तो चाहिए आपकी ये दुविधा हम दूर करते हैं और दिखाते हैं कि टॉप एक्ट्रेसेस का नो मेकअप लुक...
अलिया भट्ट नो-मेकअप लुक
तो थाम लीजिए अपना दिल क्योंकि जिसकी तस्वीर हम सबसे पहले दिखाने जा रहे हैं, वो हैं डिम्पल गर्ल आलिया भट्ट। करोड़ों दिलों की धकड़न और कपूर खानदान की बहू बिना नेकअप भी उतनी ही ठांय लगती हैं। उनकी सादगी पर कोई भी अपना दिल हार बैठे, फिर रणबीर कपूर क्या चीज है...। 30 की उम्र में भी आलिया की स्किन किसी टीनएज लड़की जैसी है।
जैकलीन फर्नांडिज नो-मेकअप लुक
कॉमन मैन सुकेश की महबूबा रह चुकी लंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिज का नो मेकअप लुक, चाहने वालों की जान ले लेगा। पिलाटेज वर्कआउट के बाद कि उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग लगा रही है।
शनाया का जुदा अंदाज
संजय कपूर की लाडली शनाया अपने डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लोग उनकी एक झलक के दीवाने हैं, हाल ही में उन्होंने अपना नो मेकअप लुक शेयर किया जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं।
अनुष्का पर हार बैठेंगे दिल
बेटी वामिका के जन्म के बाद कमबैक करने वाली अनुष्का शर्मा की नो मेकअप और नो फिल्टर लुक देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
कटरीना कैफ भी है बेहद हसीन
कटरीना कैफ को भी सुंदर दिखने के लिए मेकअप की कोई जरूरत नहीं। रियल लाइफ में भी वो मिनिमल मेकअप करना ही पसंद करती हैं।
बुर्का पहन इफ्तार पार्टी में पहुंचीं राखी सावंत, यूजर्स ने किया ट्रोल....
26 Mar, 2023 10:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री राखी सावंत लगातार सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों वह अपनी निजी जिंदगी और आदिल खान दुर्रानी से शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। आदिल के साथ शादी के बाद उन्होंने इस्लाम कबूल किया था और अपना नाम राखी से बदलकर फातिमा रख लिया था। आदिल के साथ भले ही उनका विवाद चल रहा हो, लेकिन वह पहले ही साफ कर चुकी हैं कि वह मुस्लिम धर्म का पालन करेंगी। हालांकि, वह अपनी हरकतों के कारण अक्सर यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। वह अक्सर नमाज पढ़ने को लेकर ट्रोल होती हैं। एक बार फिर राखी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
दरअसल, राखी सावंत ने पहले ही यह कहा था कि भले ही आदिल उनके साथ बुरा व्यवहार करें, लेकिन वह रोजा जरूर रखेंगी। अब रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में राखी ने भी रोजा रखा है। इस बीच अभिनेत्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपना रोजा खोलने इफ्तार पार्टी में पहुंचीं, जहां उनके दोस्त भी शामिल हुए थे।
वायरल वीडियो में राखी बुर्का पहने नजर आईं और उन्होंने नकाब हाथ में ले रखा था, लेकिन नकाब उनके हाथ से नीचे गिर जाता है। वहीं, एक अन्य वायरल वीडियो में राखी जमीन पर बैठी हुई थीं और उनके सामने कई तरह के फल कटे हुए रखे थे। राखी ने रोजा खोलने से पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर अल्लाह की इबादत की और खजूर के साथ अपना रोजा खोला। हालांकि, राखी का यह अंदाज यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने अभिनेत्री को जमकर ट्रोल किया।
एक यूजर ने राखी को ट्रोल करते हुए लिखा, 'इन्हें हर बात में पब्लिसिटी चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नौटंकी इनसे कितनी भी करवा लो, कभी इनका मन नहीं भरता।' एक ने लिखा, 'नौटंकीबाज।' एक यूजर ने लिखा, 'अमर, अकबर, एंथनी।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह कभी हिंदू होती हैं। कभी क्रिश्चियन और कभी मुस्लिम।' एक ने लिखा, 'मुझे लगता है कि आप नकाब की इज्जत नहीं करतीं, इसलिए ये सब नाटक करने से कुछ नहीं होगा। आपको दुआ नहीं मिलेगी।'
ट्रोल्स के निशाने पर आए मलाइका और अर्जुन....
25 Mar, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शुक्रवार की रात को एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी। समारोह में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर, और मलाइका अरोड़ा जैसे कलाकार नजर आए थे। मलाइका और अर्जुन दोनों ही कलाकार एक साथ पोज देते हुए नजर आए थे। कपल एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। कपल का पोज देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर मलाइका और अर्जुन को जमकर ट्रोल किया गया है।
एक साथ शानदार दिखे मलाइका और अर्जुन
दरअसल, इवेंट के दौरान मलाइका और अर्जुन पैपराजी के सामने पोज दे रहे थे। साथ ही पैपराजी भी उनकी अलग-अलग पोज में तस्वीरें क्लिक कर रहे थे। कपल एक साथ काफी अच्छे लग रहे थे। इस दौरान अर्जुन कपूर ने पर्पल रंग का कोर्ट पैंट और काले रंग की टी शर्ट पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस लगाए हुए थे। अर्जुन इस लुक में काफी शानदार लग रहे थे। वहीं, मलाइका ने काले रंग की लॉन्ग लाइन ड्रेस पहनी हुई है और बालों की चोटी बनाई हुई है। एक्ट्रेस इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
मलाइका और अर्जुन कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट रखने की कोशिश करते हैं। कपल अक्सर पब्लिक अपीयरेंस से बचने की कोशिश किया करते हैं। हालांकि इसके बाद भी दोनों चर्चा का विषय बने रहते हैं। कपल के इस फिल्मी इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमकर ट्रोल किया गया है।
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
एक यूजर ने लिखा-इसने (मलाइका) अपनी सांसे क्यों रोकी हुई हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया-दोनों फ्लॉप बीएफ और जीएफ हैं। एक और यूजर ने कमेंट किया पकाउ कपल। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ इसी तरह के कमेंट देखने को मिले हैं। हालांकि कुछ ऐसे यूजर्स भी थे, जिन्होंने मलाइका और अर्जुन को शानदार कपल बताया है।
2019 में किया था अपने रिश्ते को ऑफिशियल
आपको बता दें कि अर्जुन और मलाइका साल 2019 से पहले से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि 2019 में कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। मलाइका ने साल 2017 में अरबाज खान से तलाक लिया था और उसके कुछ वक्त बाद से ही वह अर्जुन को डेट कर रही हैं।
इस एक्ट्रेस ने फिल्मों में पार कर दी थी बोल्डनेस की हदें....
25 Mar, 2023 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी को उनकी एक्टिंग से ज्यादा फिल्मों में दिए गए बोल्ड सीन्स के लिए याद रखा जाता है. उदिता ने ‘पाप’ और ‘जहर’ जैसी फिल्मों में बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दी थीं. हालांकि, फिल्मों में बोल्डनेस का तड़का लगाकर अच्छी खासी लाइम लाइट बटोरने वाली उदिता आज बड़े पर्दे से पूरी तरह दूर हैं. बहरहाल, बात आज हम उदिता गोस्वामी की करेंगे और जानेंगे कि एक्ट्रेस अब कहां हैं ? और उनकी शादी किसके साथ हुई थी ?
दिल्ली की सुपर मॉडल थीं उदिता गोस्वामी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उदिता गोस्वामी को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था. अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए उदिता 16 साल की उम्र में उत्तराखंड से दिल्ली आ गईं थीं. दिल्ली आकर उदिता ने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई और जल्द उन्हें कई बड़ी ब्रांड्स जैसे पेप्सी और टाइटन वाच आदि के विज्ञापन भी मिल गए थे. ऐसे ही किसी विज्ञापन में उदिता को देखकर पूजा भट्ट ने उन्हें फिल्म ‘पाप’ के लिए साइन कर लिया था. इस फिल्म में पूजा के अपोजिट जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे. हालांकि, ये फिल्म कुछ ख़ास नहीं चली थी.
डायरेक्टर मोहित सूरी से की उदिता ने शादी
फिल्म ‘पाप’ के बाद उदिता की एक और फिल्म आई थी ‘जहर’ जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था.फिल्म में उदिता और इमरान हाशमी पर जबरदस्त बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे. कहते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उदिता और मोहित करीब आ गए थे. उदिता ने ‘जहर’ के बाद कई और फिल्मों में भी काम किया लेकिन वो फ़िल्में कुछ खास चली नहीं. बहरहाल, साल 2013 में उदिता ने डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी कर ली थी और इनके आज दो बच्चे हैं.
क्या प्लास्टिक सर्जरी करवा चुके हैं राजकुमार राव? सवाल पूछने पर एक्टर ने दिया मजेदार जवाब....
25 Mar, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' में राजकुमार राव एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो शुक्रवार 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान राजकुमार राव से उनकी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसके जवाब में एक्टर ने बड़ा ही मजेदार रिएक्शन दिया।
राजकुमार राव ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी
राम गोपाल वर्मा की रण (2010) में एक छोटी सी भूमिका के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और बाद में उन्हें दिबाकर बनर्जी की एलएसडी (2010) में लीड रोल प्ले करने का मौका मिला। मीडिया के साथ पिछली बातचीत में राजकुमार ने अपने लुक्स, कद और यहां तक कि बिल्ड के कारण अक्सर हीरो के रूप में खारिज किए जाने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उन्हें अपनी आइब्रो के शेप की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था।
एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, अभिनेता को रेडिट पर एक कमेंट दिखाया गया जिसमें उन्होंने कहा गया था, "क्या राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है?" राजकुमार ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने कोई प्लास्टिक सर्जरी करवाई और इसके बजाय कहा, "नहीं भैया, कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई।" अब जब एक्टर से इन खबरों पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "कुछ नहीं मुस्कान आती है चेहरे पे। अच्छा है, लोग बात कर रहे हैं।"
24 मार्च को रिलीज हुई भीड़
राजकुमार राव की भीड़ ने इस शुक्रवार ही सिनेमाघरों में दस्तक दी है। अनुभव सिन्हा की इस फिल्म ने पहले दिन सिनेमाघरों में कुछ खास परफॉर्म नहीं किया और पहले दिन 20 लाख से भी कम का कलेक्शन किया है। भीड़ में कोरोना त्रासदी के बाद लगे लॉकडाउन के दौर को दिखाया गया है। जब लाखों करोड़ों मजदूरों और कामगारों का पलायन हुआ था। फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद ही विवादों में छा गई थी।
'भीड़' के मेकर्स की बढ़ी चिंता, रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हुई फिल्म....
25 Mar, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'भीड़' रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म कोविड महामारी की दस्तक के बाद देश में लगे लॉकडाउन के बाद के हालातों पर आधारित है। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर इस फिल्म में लीड रोल में हैं। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस फिल्म को लेकर अब जो एक और खबर आ रही है, उसने मेकर्स की चिंता और बढ़ा दी है।
कलेक्शन पर पड़ेगा असर
फिल्म 'भीड़' को लेकर चिंताजनक खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'भीड़' ऑनलाइन लीक हो गई है। खबरों के मुताबिक यह फिल्म भी पायरेसी का शिकार हो गई है। अनुभव सिन्हा की 'भीड़' कई टोरेंट साइट्स पर फुल एचडी क्वालिटी में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। गौरतलब है कि पाइरेसी एक बड़ा मुद्दा है जिससे बॉलीवुड फिल्में सालों से जूझ रही हैं। फिल्मों के रिलीज होने के कुछ ही घंटों में ऑनलाइन लीक होने का सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता है।
यह फिल्में भी हुईं लीक?
बता दें कि 'भीड़' से पहले 'तू झूठी मैं मक्कार', 'दृश्यम 2', 'ब्रह्मास्त्र', 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' जैसी कई बड़ी फिल्में हाल के दिनों में पायरेसी की चपेट में आई हैं। आपको बता दें कि 'भीड़' को ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में लॉकडाउन के दौरान शहरों से पलायन करने वाले लोगों की दुर्दशा को पर्दे पर दिखाया गया है। यूं भी 'भीड़' का ओपनिंग डे कलेक्शन खास नहीं रहा, उस पर इसके लीक होने से मेकर्स की चिंता बढ़ना लाजमी है।
पहले दिन की कमाई निराशाजनक
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की काफी चर्चा थी। मगर, इसके पहले दिन की कमाई निराशाजनक है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन महज 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि राजकुमार राव और भूमि के अलावा इस फिल्म में दीया मिर्जा, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, वीरेंद्र सक्सेना और कई दूसरे कलाकारों ने भी अहम अहम भूमिका निभाई है
नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली का शुक्रवार को मुंबई में निधन....
25 Mar, 2023 10:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी जगत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। कई हिट टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया। गुरुद्वारे से घर वापस लौटने के बाद हरमिंदर बाथरूम गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई।घर में उस वक्त केवल हेल्पर मौजूद था। काफी देर होने के बाद जब उसने देखा तो वह अचेत अवस्था में थे, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।घर
पर केवल मौजूद था हेल्पर
नीलू ने करीब दोस्त ने इस फोन पर बातचीत के दौरान इस दुखद घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे हरमिंदर गुरुद्वारा से घर लौटे थे। इसके बाद वह बाथरूम गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई। घटना के दौरान घर पर केवल उनका हेल्पर मौजूद था, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आए तब उनके हेल्पर ने देखा तो वह अचेत अवस्था में बाथरुम में गिरे थे।
रविवार को होगा अंतिम संस्कार
इसके अलावा नीलू की दोस्त ने बताया कि उन्हें डायबिटीज की बीमारी थी, लेकिन वह गंभीर बीमारी रुप से बीमार नहीं थी। सबकुछ अचानक ही हो गया साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को होगा, क्योंकि उनका बेटा अभी बाहर है। बेटे के आने के बाद पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी जाएगी।
इन फिल्मों में आईं नजर
नीलू कोहली साल 1999 में आई फिल्म 'दिल क्या करे' में सपोर्टिंग रोल किया था। इसके बाद उन्होंने पंजाबी सीरियल 'निम्मो ते विम्मो' में भी काम किया। टीवी सीरियल 'जय हनुमान' में भी उन्होंने काम किया। इसके अलावा वह साल 2022 में आई पीरियड ड्रामा मूवी 'जोगी' में दिखाई दी। एक्ट्रेस 'हिंदी मीडियम', 'हाउसफुल 2' और 'रन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
जस्टिन बीबर की वाइफ हैली के सपोर्ट में सेलेना गोमेज ने शेयर किया पोस्ट....
25 Mar, 2023 09:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड की मशहुर सिंगर सेलेना गोमेज और जस्टिन बीबर की प्रेम कहानी से हर कोई वाकिफ है। एक समय था, जब दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। दोनों की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। दोनों ने अपने रिश्ते को संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन इसके बावजुद भी दोनों अलग हो गए।
हैली के सपोर्ट में किया पोस्ट
इसके बाद जस्टिन आगे बढ़ गए और हैली से उन्होंने शादी कर ली, लेकिन उनके फैंस उनके इस रिश्ते से खुश नहीं है। आज भी लोग हैली को कोसने से पीछे नहीं हटते हैं। लोगों के दिलों में उनके लिए नफरत इस हद तक बढ़ गई है कि अब उन्हें जाने से मारने की धमकी तक मिलने लगी है, जिसके बारे में हैली ने सेलेना बताया है और मामले की गंभीरता को समझते हुए सिंगर ने सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
मिल रही जान से मारने की धमकी
सेलेना गोमेज ने हैली बीबर के सपोर्ट में एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से उनके कथित चल रहे झगड़े के बीच उनसे नफरत न करने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि हैली बीबर मेरे पास पहुंची और मुझे बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां और ऐसी नफरत भरी निगेटिविटी मिल रही है। ये वो नहीं है, जिसके लिए मैं खड़ी हूं। किसी को भी नफरत या धमकी का एक्सपीरियंस नहीं होना चाहिए और मैं यह सब रोकना चाहती हूं।'
साल 2018 में रचाई शादी
बता दें कि जस्टिन बीबर ने साल 2018 में हैली बीबर से शादी की थी। वहीं, सेलेना ने निक जोनस को डेट किया था, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अब निक जोनस बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति हैं। इसके बाद सिंगर जस्टिन संग रिलेशनशिप में रहीं।
जूनियर एनटीआर और जान्हवी को साथ देख यूजर्स ने बनाया मजाक....
24 Mar, 2023 03:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म NTR30 में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म को लेकर जान्हवी बेहद उत्साहित है, जिसके चलते एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं। साथ ही एक्ट्रेस की कुछ और तस्वीर है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वह जूनियर एनटीआर के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर को देख कर यूजर्स दोनों कलाकारों को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
जान्हवी ने फिल्म को लेकर कही यह बात
हाल ही में जान्हवी ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा कि सचमुच मैं दिन गिन रही हूं। मैं हर दिन डायरेक्टर को मैसेज करती हूं। जूनियर एनटीआर के साथ काम करने का एक सपना रहा है। मैंने हाल ही में आरआरआर को एक बार फिर से देखा था। उनके साथ बड़े पर्दे पर नजर आना मेरी लाइफ की सबसे बड़ी खुशियों में से एक है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैंने इसके लिए हर दिन प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा ही सकारात्मक रह कर काम को सीखा है।
जान्हवी और एनटीआर का यूजर्स ने उड़ाया मजाक
जैसा कि फिल्म NTR30 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। दोनों ही कलाकार फिल्म के सेट पर मिले थे, जिसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में दोनों ही कलाकार हाथ
मिलाते हुए और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। कलाकारों की इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स ने इन्हें जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने कमेंट किया है-नेपोटिज्म कपूर जॉइनिंग हैंड विद नेपोटिज्म एनटीआर इन नेपोटिज्स इंडस्ट्री। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया है-उम्मीद मत छोड़िए अगर आपको लगता है कि आपके पास कोई टैलेंट नहीं है, बल्कि जान्हवी कपूर भी एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आने वाली हैं।
नेपो किड्स सुनने पर जान्हवी को लगता है बुरा
इस तरह की ट्रोलिंग को लेकर एक्ट्रेस का कहना है कि यह देखकर काफी बुरा लगता है, जब आप बहुत मेहनत करते हैं, खून पसीना बहाते हैं और मानसिक तौर पर भी जुड़े होते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग लगातार आपको कहते हैं कि आपको अभिनय नहीं आता है, तो कोई आपको नेपोटिज्म किड कहता है। कोई आपको नेपो बेबी कहता है, तो यह सब काफी बुरा है।
दोस्ताना 2 और बॉम्बे गर्ल में नजर आएंगी जान्हवी
आपको बता दें कि NTR30 का निर्देशन एसएस राजामौली और केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील कर रहे हैं। वहीं, NTR30 के अलावा एक्ट्रेस दोस्ताना 2 और बॉम्बे गर्ल में नजर आने वाली हैं।
14 साल बाद आएगा थ्री इडियट्स का सीक्वल....
24 Mar, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की फेवरेट फिल्मों में से एक 3 इडियट्स रही है। राजकुमार हिरानी की फिल्म ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नहीं तोड़े थे बल्कि सीधा ऑडियंस के दिलों में घर कर गई थी। अब 3 इडियट्स के सीक्वल की खबर ने लोगों में एक्साइटमेंट की लहर दौड़ा दी है। जी हां...कुछ ही देर पहले करीना कपूर खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस3 इडियट्स के सीक्वल पर बात करती नजर आ रही हैं. करीना कपूर ने साफ-सीधे शब्दों में तो फिल्म का सीक्वल नहीं अनाउंस किया है लेकिन एक्ट्रेस की बातों से लोगों ने 3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
फिल्म '3 इडियट्स' को लेकर करीना कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है। वो एक प्रैंक है या हकीकत ये तो अभी साफ नहीं है। मगर वह '3 इडियट्स' का ही जिक्र करती हैं। वह शिकायत करती हैं कि जब वह शिकायत पर थीं तो सबने एक प्लानिंग की। उन्होंने एक वायरल क्लिप भी देखी जहां आमिर, शरमन और आर माधवन इस फिल्म को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। करीना ने कहा कि ये तीनों जरूर कुछ छिपा रहे हैं। उन्होंने उनसे भी छिपाया। फिर उन्होंने बोमन ईरानी को इस बारे में कॉल लगाया।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राजकुमार हिरानी ने मीडिया से बातचीत में इस खबर की पुष्टि की थी कि वह 3 इडियट्स का सीक्वल बनाएंगे। फ्रेंचाइजी को लेकर उन्होंने कहा था कि अभी राइटिंग का काम चल रहा है। वह अपने को-राइटर अभिजात जोशी के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि इसके सीक्वल में कास्ट क्या होगी क्या प्लॉट होगा और कब तक ये फ्लोर पर आएगी। इस बारे में डायरेक्टर ने डिटेल साझा नहीं की थी।
बता दें, फिल्म 3 इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान रैंचो के किरदार में, आर माधवन फरहान कुरैशी और शरमन जोशी को राजू रस्तोगी के किरदार में देखा गया था। वहीं फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।