मनोरंजन (ऑर्काइव)
एडवांस बुकिंग में धीमी हुई 'भोला' की रफ्तार....
30 Mar, 2023 10:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू की फिल्म 'भोला' का दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। भोला की एडवांस बुकिंग पिछले हफ्ते शुरू हो चुकी है और सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखते हुए कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले अजय की फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। हालांकि, अब दिन बीतने के साथ आकड़ों में बदलाव देखा गया है। वहीं, अब खबर आ रही है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग ठीक-ठाक चल रही है, लेकिन यह उम्मीद के मुताबिक नहीं है।
दरअसल, जब फिल्म की एडवांस बुकिंग खुली थी, तब इसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, नेशनल चेन्स ने रिलीज के एक दिन पहले तक 'भोला' के लगभग 22 हजार टिकट बेचे हैं। अनुमान है कि दिन के अंत तक 35 हजार टिकट बिक जाएंगे, लेकिन तब भी यह 'दृश्यम 2' के आकड़ों को पार नहीं कर पाएगी। हालांकि, रिलीज के पहले दिन 'भोला' की अच्छी कमाई होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बात करें फिल्म ‘भोला’ के बजट की तो रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे लगभग 100 करोड़ रुपये में बनाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन यह फिल्म करीब 10 से 12 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म के लिए अच्छी ओपनिंग मानी जाएगी।
अजय देवगन ने 'भोला' की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। एक्टर ने एक वीडियो साझा करते हुए बताया थे कि 'भोला' के लिए IMAX 3D और 4DX 3D में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बता दें कि फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने किया है। यह फिल्म 2019 की तमिल मूवी 'कैथी' की आधिकारिक रीमेक है। 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
बात करें 'भोला' के स्टार कास्ट के बारे में तो फिल्म में तब्बू और अजय देवगन के अलावा अमाला पॉल, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह संयुक्त रूप से अजय देवगन एफफिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज फिल्म्स और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।
रामनवमी के मौके पर रिलीज हुआ प्रभास-कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' का पोस्टर....
30 Mar, 2023 10:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास ने एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है। वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर लगातार चर्चा में हैं। इस मूवी में प्रभास के साथ-साथ कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'आदिपुरुष' के पोस्टर पहले भी रिलीज हो चुके हैं, लेकिन उसकी वजह से प्रभास और मेकर्स दोनों को ही सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब रामनवमी के इस पावन मौके पर प्रभास ने अपनी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स हैरान रह गए हैं।
रामनवमी पर सामने आया 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर
प्रभास ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर आउट किया है और फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है। इस नए पोस्टर में प्रभास भगवान राम के रूप में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके पास एक तरफ माता सीता का किरदार निभा रहीं कृति सेनन खड़ीं हुई हैं, जो सिम्पल साड़ी और शॉल ओढ़ें नजर आ रही हैं।
माथे पर बिंदी लगाए उनका ये लुक देखते ही बन रहा है। इसके अलावा उनकी दूसरी तरफ धनुष-बाण लिए लक्ष्मण का किरदार निभा रहे सनी सिंह भी इस लुक में बहुत ही जम रहे हैं। इस बिल्कुल नए पोस्टर में हनुमान भी हैं।
इस खास अंदाज में प्रभास ने फैंस को दी रामनवमी की बधाई
प्रभास ने सुबह-सुबह इस पोस्टर को जारी करके अपने चाहने वालों को रामनवमी की बधाई दी। आते ही ये पोस्टर सोशल मीडिया पर छा गया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा, 'मंत्रों से बढ़कर तेरा नाम, जय श्री राम'।
इस पावन अवसर पर प्रभास की इस फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जय श्रीराम'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'रिकॉर्ड ब्लास्ट होगी ये फिल्म'। अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही अच्छा पोस्टर है, जिसमें लुक काफी अच्छा है और उसे पूरे सम्मान के साथ इसे पेश किया गया है'।
हालांकि, एक यूजर्स का एक सेक्शन ऐसा भी है, जो प्रभास और मेकर्स को एक बार फिर से अपना निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
प्रभास-कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' जैसी फिल्मों के बाद इस अवतार में प्रभास को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।
'देसी गर्ल' की कंफ्यूजन के साथ हुई थी रिश्ते की शुरुआत, ऐसे हुई थी निक की एंट्री....
29 Mar, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बेहद खास वजह से चर्चा में है। दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी से जुड़े काफी खुलासे किये है। इसी क्रम में पॉडकास्ट शो में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी लाइफ के बारे में ढेर सारी बातें खुलकर बताई हैं।
प्रियंका ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बताया है कि जब निक जोनस ने उन्हें सोशल मीडिया पर डायरेक्ट मेसेज करके उनका नंबर मांगा था वह एक कन्फ्यूज्ड रिलेशनशिप में थीं। प्रियंका उन दिनों किन्हें डेट कर रही थी, उनका नाम न लेते हुए उन्होंने कहा, 'उसने (निक) ट्विटर पर डायरेक्ट मेसेज, उस वक्त मैं एक रिलेशनशिप में थी।
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस
निक को स्वीकार न करने की बताई वजह
प्रियंका ने कहा कि उस वक्त मैं इसे स्वीकार नहीं करना चाहती थी क्योंकि तब मैं एक रिलेशनशिप में थी। मैं बहुत ही लंबे और सीरियस रिलेशनशिप में रही थी, जो करीब 6 से 6 साल तक चला था, लेकिन जब साल 2016 में निक बार-बार मुझे डायरेक्ट मैसेज करता रहा तो हमने एक-दूसरे के साथ चैट करना शुरू किया। मैं निक की एंट्री से पहले अपने आखिरी रिलेशनशिप के अंत पर खड़ी थी।
10 साल छोटे लड़के को डेट करने पर बोली अभिनेत्री
अभिनेत्री ने खुद से करीब 10 साल छोटे लड़के को डेट करने को लेकर अपने कन्फ्यूजन पर कहा कि शुरुआत में वह निक के साथ फोन पर बातें करते हुए उनके साथ ज्यादा घुलना-मिलना नहीं चाहती थीं। प्रियंका ने बताया कि उनके फ्रेंड्स और निक के भाई केविन जोनस ने दोनों को एक-दूसरे से मिलने के लिए पुश करते थे। एक्ट्रेस कहती है की, उन दिनों वह रोमांस वाले रिश्ते में पड़ना नहीं चाहती थीं, क्योंकि अब वह सेटल होना चाहती थीं।
केजीफी सुपरस्टार यश ने दी फैंस को बड़ी खुशखबरी....
29 Mar, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने वैश्विक स्तर पर 1100 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। होम्बे फिल्म्स केजीएफ 2 पिछले साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अब कन्नड़ फिल्म उद्योग के सूत्रों का कहना है कि वह उसी डेट को अपनी अगली फिल्म की घोषणा करेंगे। यश के फैंस के लिए यह एक बड़ी खबर है, जिसका इंतजार काफी वक्त से हो रहा थे।
निर्देशक इन प्रोजेक्ट्स में हैं व्यस्त
खबरों की मानें तो यश अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी व्यस्त हैं। यश की अगली फिल्म का डायरेक्टर कौन होगा इसको लेकर भी कई खबरें सामने आ रही हैं। इस लिस्ट में शंकर, नार्थन, और अन्य निर्देशकों के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि नार्थन ने शिव राजकुमार के साथ एक फिल्म साइन की है, जिस पर वह अभी काम कर रहे हैं। शंकर इन दिनों गेम चेंजर पर काम कर रहे हैं और उसके बाद वह इंडियन 2 के लिए काम करेंगे।
अपने प्रोडक्शन हाउस तले कर सकते हैं फिल्म तैयार
सभी निर्देशकों की व्यस्तता को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यश किस निर्देशक के साथ नजर आने वाले हैं। अंदाजा लगाया जा रहा कि इस अगले प्रोजेक्ट्स के साथ यश खुद निर्देशक बनेंगे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यश इस फिल्म को अपने प्रोडक्शन हाउस तले तैयार करेंगे। आपको बता दें कि एक्टर के प्रोडक्शन हाउस का नाम उनकी बेटी आयरा के नाम के ऊपर रखा जाना था। यश अपनी बेटी आयरा को लकी चार्म मानते हैं। खबरों के अनुसार इसकी घोषणा भी 14 अप्रैल को हो सकती है।
बंदूकों का प्रशिक्षण करते नजर आए थे यश
यश की अगली फिल्म के लिए प्री प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। हालांकि इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। बीते दिनों कन्नड़ एक्टर यश को साल 2022 में जे जे पेरी के साथ बंदूकों पर प्रशिक्षण करते देखा गया था, जिसके लिए वह हॉलीवुड में थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्टर किसी एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। बंदूकों का प्रशिक्षण करते हुए एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था-लक्ष्य तक पहुंचने का हमेशा एक ही तरीका होता है, चुनौती, इसे पहचानने की होती है। धन्यवाद मेरे दोस्त जे जे पेरी, क्या शानदार दिन है। अगली बार यह कलाश्निकोव होना चाहिए।
14 अप्रैल को कर सकते हैं अगली फिल्म की घोषणा
यश के सारे फैंस की निगाहें 14 अप्रैल पर टिकी हुई हैं। कन्नड़ स्टार के करीबी सूत्रों का कहना है कि एक्टर जल्द ही किसी नई फिल्म की घोषणा अप्रैल में कर सकते हैं और वह अभी इस पर काम करने में व्यस्त हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने फेयरनेस विज्ञापन पर किया खुलासा....
29 Mar, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिटाडेल को लेकर व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर नजर आने वाली हैं। सिटाडेल में प्रियंका एक्शन करते हुए नजर आएंगी। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अपने सफर को लेकर बात की है और हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत को लेकर भी बताया है।
गोरे और काले रंग को लेकर प्रियंका ने की बात
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हुई, तो अगर आप गोरे हैं तो आपको किसी भी तरह की सफलता या कास्टिंग की गारंटी होती है, लेकिन अगर आप सांवले हैं तो, बल्कि मैं इतनी भी सांवली नहीं हूं। गहरे रंग की लड़कियों के लिए, यह ऐसा था कि ठीक है चलिए आपको गोरा करते हैं। मुझे कई फिल्मों में गोरा बनाया गया(लाइट मेकअप) किया गया। उन्होंने आगे कहा कि विज्ञापन काफी हानिकारक थे।
फेयरनेस एड होते हैं हानिकारक
एक्ट्रेस ने साझा किया कि हमें उस हानिकारक और बकवास चीज के बारे में यही सिखाया गया था। यहां तक कि मैं भी इसमें फंस गई और मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो इस तरह के विज्ञापन काफी हानिकारक लगते हैं। मैं सांवली त्वचा की हूं और यह रंग गोरा या काला इंसान के अंदर ही होता है। उन्होंने विज्ञापन को लेकर आगे कहा कि मैं इस क्रीम का इस्तेमाल करती हूं और मुझे नौकरी मिल जाती है, या मुझे लड़का मिल जाता है और मेरे सारे सपने सच हो जाते हैं। यह सारी चीजें 2000 के दशक के जैसी हैं।
कई सितारे कई चुके हैं फेयरनेस विज्ञापन
इस वक्त पर प्रियंका के अलावा सैफ अली खान, नेहा धूपिया और यामी गौतम जैसे सितारे भी इस फेयरनेस क्रीम विज्ञापन का हिस्सा थे।
फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी प्रियंका
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म सिटाडेल में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही वह फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी दिखाई देंगी।
राखी सावंत ने खुलेआम उड़ाया मलाइका अरोड़ा की चाल का मजाक....
29 Mar, 2023 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर किसी ने किसी वजह से मीडिया में छाई रहती हैं। हाल ही में रमजान की इफ्तार पार्टी में नजर आई थीं। वहीं अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राखी जानी-मानी अदाकारा मलाइका अरोड़ा की चाल का मजाक उड़ाती नजर आ रही है।
राखी ने की मलाइका की नकल
आपको याद होगा बीते साल मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमे वह अपने चलने के स्टाइल को लेकर काफी ट्रोल हुई थी। इतना ही नहीं आमजन के अलावा उनकी खास दोस्तों गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने भी मलाइका की वॉक और फोटोग्राफी पोज का मज़ाक उड़ाया था।
वहीं राखी सावंत ने भी कुछ ऐसा ही किया। विरल भयानी ने राखी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें वह पैपराजी को कहती है- भैया हमें मलाइका की वॉक बड़ी अच्छी लगती है। हम दीवाने हैं मलाइका के वॉक के आज के बाद हम ऐसे ही चलेंगे। इसके बाद पैपराजी भी उन्हें मलाइका मैम कहकर बुलाते हैं और राखी भी एक्ट्रेस की तरह रिएक्ट करती हैं।
मस्त कॉपी किया- यूजर्स
अब ये वीडियो देखने के बाद सभी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। हर कोई उनकी टांग खिंचाई कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- सच में ये अलग नौटंकी है बाबा। एक ने कहा- मस्त कॉपी किया रे। एक ने कहा- कुछ भी कहो, नकल तो एकदम बढ़िया की इसने।
राखी ने बिश्नोई समाज से मांगी थी माफी
इससे पहले राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए बिश्नोई समाज से कान पकड़कर माफी मांगी थी। राखी सावंत ने कहा था- 'सलमान खान एक नेक इंसान है। गरीबों के दाता है और लेजेंड है। उनके लिए दुआ करो। वो लोगों के लिए इतना करते हैं. मैं चाहती हूं कि सलमान भाई के दुश्मनों की आंखे फूट जाए। मैं बिश्नोई समाज से कान पकड़कर माफी मांगती हूं। सलमान खान को छोड़ दो।
इस दिन रिलीज होगा 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का ट्रेलर, ऐश्वर्या ने किया रिलीज डेट का एलान....
29 Mar, 2023 10:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की मल्टी स्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं, अब फैंस बेसब्री से इसके दूसरे भाग के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फैंस को चियान विक्रम के किरदार से जुड़ी नई अपडेट दी थी। फिल्म से अभिनेता का नया लुक सामने आया था। अब वहीं, फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।
दरअसल, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का नया पोस्टर साझा करते हुए फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी बताई है। पोस्टर साझा करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, 'उनकी आंखों में आग। उनके दिलों में प्यार। उनकी तलवारों पर खून। सिंहासन के लिए लड़ने के लिए चोल वापस आएंगे।' साथ ही ऐश्वर्या ने एक वीडियो भी साझा किया है।
मणिरत्नम ने अपनी इस फिल्म के पहले पार्ट में चोल शासकों की कहानी दिखाई थी। फिल्म का ट्रेलर बुधवार 29 मार्च को रिलीज होने वाला है। 'पोन्नियिन सेल्वन' प्रसिद्ध लेखक कल्की कृष्णमूर्ति के इसी नाम के मशहूर उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि और त्रिशा कृष्णन जैसे कई सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म के पहले भाग को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने डबल रोल निभाया है। हालांकि, इसकी जानकारी फिल्म के क्लाइमेक्स में मिली थी। जहां से पहली फिल्म की कहानी खत्म हुई थी, अब वहीं से अगली फिल्म की कहानी आगे बढ़ाई जाएगी। एक बार फिर सिंहासन के लिए महायुद्ध देखने को मिलेगा।
फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, बात करें फिल्म के रिलीज की तो 'पोन्नियिन सेल्वन 2', 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो संग डिनर करने पहुंचीं उर्वशी रौतेला हुई ट्रोल....
28 Mar, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उर्वशी रौतेला बीते कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस को बीती रात मुंबई में अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के साथ डिनर पर देखा गया। गौरतलब हो कि इन्होंने अतीत में 'जानू' नाम के गाने में साथ काम किया था, तबसे यह अच्छे दोस्त हैं। वहीं, अपनी भारत यात्रा पर डेरुलो ने उर्वशी से मिलने के लिए समय निकाला। उर्वशी-डेरुलो मुंबई स्थित बांद्रा में एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट किए गए। हालांकि, इस क्लिप में नेटिजन्स को कुछ ऐसा दिखा जिसकी वजह से उन्होंने एक्ट्रेस को आड़े हाथों ले लिया।
जेसन डेरुलो संग नजर आईं उर्वशी रौतेला
बीती रात उर्वशी को मुंबई में डेरुलो के साथ पैपराजी और मीडियाकर्मियों के जरिए क्लिक किया गया था। अमेरिकी सिंगर ने प्रिंटेड टी-शर्ट और रिब्ड जींस पहनी हुई थी। वहीं, उर्वशी ने शिमरी सिल्वर कॉर्सेट टॉप और ब्लैक ट्राउजर में कहर बरपाया। जैसे ही यह स्पॉटेड वीडियो वायरल हुआ, लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लग गए। जहां कुछ लोगों को उर्वशी की ड्रेस बिल्कुल पसंद नहीं आई। तो कुछ ने उन्हें फिर से ऋषभ पंत का नाम लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
उर्वशी रौतेला का आउटफिट देख भड़के ट्रोल्स
उर्वशी रौतेला-जेसन डेरुलो के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कपड़े खराब फिटिंग के हैं, इन्हें फैशन सेंस क्यों नहीं है।' दूसरे ने लिखा, 'यह कपड़े उवर्शी रौतेला पर जंच नहीं रहे हैं।' वहीं, एक अन्य लिखते हैं, 'इन सितारों के फैशन सेंस को क्या हो गया है।'
कमेंट सेक्शन में फिर छाए ऋषभ पंत
उर्वशी रौतेला के वीडियो पर कुछ ने ऋषभ पंत का नाम लेकर उन्हें टीज करने की कोशिश की है। एक ने लिखा है, 'कुछ तो बात है ऋषभ भाई में जो जेसन डेरुलो को दोस्त बना लिया।' दूसरे ने लिखा, 'अब ऋषभ भाई को भूल गई क्या?' हाल ही में उर्वशी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह ऋषभ पंत के सवाल पर भड़कती नजर आई थीं। क्रिकेटर का नाम सुनते ही एक्ट्रेस ने कहा था, 'आपको चाहिए टीआरपी, टीआरपी, टीआरपी...और यह मैं होने नहीं दूंगी।'
इस दिन रिलीज होगा अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का टीजर...
28 Mar, 2023 05:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन जल्द फिल्म भोला में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए एक्टर एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब सिंघम ने अपने फैंस के साथ एक और गुड न्यूज शेयर की है। फिल्म भोला के अलावा अजय की फिल्म मैदान भी काफी चर्चा में है।
इस दिन रिलीज होगा मैदान का टीजर
इसी बीच उनकी 'मैदान' को लेकर नई जानकारी सामने आई है। मंगलवार को अजय ने एलान किया कि उनकी फिल्म 'मैदान' का टीजर 'भोला' की रिलीज तारीख यानी 30 मार्च को जारी किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने 'मैदान' का नया पोस्टर साझा किया है। अजय ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, 'एक आदमी। एक विश्वास। एक आत्मा। एक सच्ची कहानी पर आधारित। मैदान में उतरेगा सारा इंडिया। 30 मार्च को टीजर जारी।'
23 जून को होगी रिलीज
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' की लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म का फैंस भी बहुत समय से इंतजार कर रहे हैं। पहले कोरोना की वजह से दो साल इस फिल्म का इंतजार करना पड़ा, लेकिन अब फैंस का ये इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है। दर्शकों को मैदान देखने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। टीजर रिलीज डेट के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है। फिल्म 'मैदान' 23 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सईद अब्दुल रहीम की है बायोपिक
'मैदान' फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म है। उन्हें भारतीय फुटबॉल जगत के पिता के तौर पर जाना जाता है। इस फिल्म में अजय के अलावा प्रियामणि, गजराज राव, बोमन ईरानी और रुद्रनील घोष जैसे कलाकार हैं।
चोट लगने के बाद पहली बार बिग बी ने फैंस से की मुलाकात
28 Mar, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेगास्टार अमिताभ बच्चन को बीते दिनों हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ही दी थी। हालांकि अब बिग बी धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस संग मुलाकात भी की। अभिनेता को देखने के लिए उनके कुछ फैंस जुहू स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे। सोमवार को अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में बिग बी हमेशा से थोड़े अलग अंदाज में नजर आए। फैंस से मिलने के लिए अमिताभ ने वाइट कुर्ता-पजामा और जूते पहने।
ट्रोल्स के निशाने पर आई दीपिका पादुकोण....
28 Mar, 2023 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सुर्खियों में रहना बखूबी जानती हैं। एक्ट्रेस को फिल्मों के अलावा अपने फैशन सेंस से भी सुर्खियां बटोरते देखा जाता है। इसी कड़ी मे दीपिका का नया एयरपोर्ट लुक हेडलाइंस का हिस्सा बन गया है। दरअसल, एक्ट्रेस गर्मी के मौसम में जैकेट पहने नजर आई हैं। साथ ही रात को काला चश्मा लगा ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गई हैं।
दीपिका पादुकोण को बीती रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उसी दौरान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट जगत में आते ही छा गई हैं। इन पिक्चर्स में दीपिका, ऑलिव ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट के ऊपर मैचिंग जैकेट पहनी नजर आ रही हैं। जैकेट की साइड में ऑरेंज लाइनिंग है, जो इसे और ज्यादा आई कैची बना रहा है। हालांकि, गर्मी के मौसम में दीपिका को यह लुक कैरी करना भारी पड़ गया है। एक्ट्रेस इसे लेकर जमकर ट्रोल हो रही हैं।
इतना ही नहीं तस्वीरों में दीपिका रात के समय काला चश्मा लगाए भी नजर आ रही हैं, जिसे देख फैंस के दिमाग का फ्यूज उड़ गया है। दीपिका के लेटेस्ट लुक पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, 'मैडम रात के समय में काले चश्मे की क्या जरूरत है।'
दीपिका के लुक पर नेटिजन्स ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा है, 'यह रेन-कोट जैसा लग रहा है...मैडम बारिश का मौसम नहीं है ये।' वहीं, एक अन्य लिखते हैं, 'इतनी गर्मी में इतनी मोटी जैकेट पहनना भी फैशन है क्या।'
गौरतलब हो कि दीपिका पादुकोण ने हाल ही में ऑस्कर्स में अपना जलवा बिखेरा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस कई फिल्मों के जरिए पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं। एक्ट्रेस की पाइपलाइन में फिल्म 'फाइटर' है, जिसमें वह ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आएंगे। इसके अलावा उन्हें ‘द इंटर्न’ और ‘प्रोजेक्ट के’ में भी देखा जाना है।
रोशनी वालिया संग पार्टी करते दिखे आर्यन खान, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल....
28 Mar, 2023 10:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जितने अपने काम के लिए जाने जाते हैं, उतने ही उनके लाडले पार्टीज करने के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन आए दिन किसी ना किसी पार्टी का हिस्सा बन ही जाते हैं। हाल ही में, आर्यन मुंबई में एक पार्टी में शामिल हुए, जिसकी कुछ तस्वीरें टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में आर्यन हमेशा की तरह बहुत गंभीर नजर आए, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
आर्यन संग रोशनी वालिया तस्वीरें की पोस्ट
आर्यन खान बी टाउन के स्टारकिड्स में से हैं, जो जाने अनजाने सुर्खियों का हिस्सा बन ही जाते हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक पार्टी में शिरकत की। इसकी कुछ तस्वीरों को टेलीविजन एक्ट्रेस रोशनी वालिया ने शेयर किया है। इन तस्वीरों के सामने आते ही हमेशा की तरह आर्यन खान को उनके स्माइल न करने की वजह से ट्रोल किया गया।
रोशनी वालिया ने जो फोटो शेयर की है उसमें उन्होंने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है। उन्होंने आर्यन खान के साथ इस पार्टी में कुछ तस्वीरें क्लिक कराईं। आर्यन खान इस पार्टी में हमेशा की तरह कूल और स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए। लेकिन इस लुक के बाद भी उन्हें ट्रोल किया गया है।
यूजर्स ने आर्यन को किया ट्रोल
एक यूजर ने फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये हंसता कब है'। एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यार आर्यन मुझे हमेशा ऐसा क्यों लगता है जैसे इसको कोई इंट्रेस्ट ही नहीं है किसी चीज में'। एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कोई इसे मुस्कुराना सिखाओ'। तो वही, एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पूरे संसार का सुख एक तरफ...आर्यन के चेहरे का दुख एक तरफ'। इस तरह से लोगों के ढेरों रिएक्शन इस पोस्ट पर आए हैं।
बता दें कि रोशनी वालिया टीवी जगत के कई शोज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने टीवी शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' में शानदार काम किया। इसके बाद रौशनी टीवी शो 'रिंगा रिंगा रोजेस' में नजर आईं। यही नहीं, उन्होंने 'भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप' में लीड रोल निभाया था। इसके अलावा रोशनी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं जैसे- 'माय फ्रेंड गणेशा-3' और 'मछली जल की रानी है'। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'आई एम बन्नी' की कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में स्क्रीनिंग भी थी, जिसे लेकर रोशनी के नाम की खूब चर्चा भी हुई थी।
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड में काम करने पर तोड़ी चुप्पी....
28 Mar, 2023 10:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा विदेशी जमीन पर अब तक कई बार देश का गौरव बढ़ा चुकी हैं। बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेस होते हुए भी उन्होंने हॉलीवुड में हाथ आजमाने का फैसला किया। अब उन्होंने अपने इस निर्णय के पीछे की असली वजह बताई है।
रिश्ते हो गए थे खराब
प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें मनचाहा काम नहीं मिल रहा था। इसके अलावा कुछ लोगों के साथ उनके रिश्ते भी खराब हो गए थे।
गाने के साथ की शुरुआत
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में काम की शुरुआत म्यूजिक के साथ की थी। साल 2012 में उन्होंने अपना पहला इंग्लिश गाना इन माय सिटी लॉन्च किया था। इस गाने में उनके साथ इंटरनेशनल सिंगर पिटबुल भी थे।
पहली बार तोड़ी चुप्पी
प्रियंका ने सालों बाद अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूर हॉलीवुड में काम तलाश करने की असली वजह पर बात की है। डैक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो पहली बार अमेरिका में काम ढूढ़ने की असली वजह के बारे में बात करने जा रही हैं क्योंकि इस बातचीत के दौरान वो सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
सात खून माफ के दौरान मिला ऑफर
प्रियंका ने बताया कि उन्हें पहली बार अंजुला आचार्य ने एक म्यूजिक वीडियो में देखा था। इसके बाद उन्होंने सात खून माफ की शूटिंग के दौरान कॉन्टैक्ट किया और पूछा कि क्या वो अमेरिका में म्यूजिक करियर बनाने में दिलचस्पी लेगी। उस वक्त एक्ट्रेस खुद भी बॉलीवुड से बाहर जाने के रास्ते तलाश रही थीं।
राजनीति से थक गई थीं एक्ट्रेस
प्रियंका ने कहा, "मुझे इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में एक किनारे कर दिया गया था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे, लोगों के साथ मेरी अनबन हो रही थी, मैं इस तरह का खेल खेलना नहीं जानती हूं इसलिए मैं उनकी राजनीति से थक गई थी और मैंने फैसला किया कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है।"
अमेरिका जाने का लिया फैसला
अपने म्यूजिक करियर के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, "गाने ने मुझे दुनिया के दूसरी हिस्से में जाने का मौका दिया, मैं उन फिल्मों के लिए तरस नहीं रही थी, जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे कुछ लोगों और क्लबों के साथ कॉन्टैक्ट बनाने की जरुरत थी। इसके लिए बहुत मेहनत करनी थी और तब तक मैं काफी काम कर चुकी थी, इसलिए मुझे ऐसा नहीं लगा कि मुझे ये सब करना चाहिए। तो जब मुझे गाने का ऑफर मिला तो मैंने कहा कि कुछ भी हो मैं अमेरिका जा रही हूं बस।”
जब नहीं चला सिंगिंग करियर
प्रियंका ने अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर न चलने पर भी बात की। एक्ट्रेस ने उन सभी सिंगर्स का नाम लिया जिनके साथ उन्होंने काम किया और कहा कि जब उनका सिंगिंग करियर ठीक नहीं चल रहा था तो उन्हें एहसास हुआ कि एक्टिंग ही उनके लिए बेस्ट है। फिर किसी ने उन्हें एक्टिंग को लेकर सलाह भी दी और एक्ट्रेस ने मेहनत के बाद कुछ समय में क्वांटिको जैसे सीरीज में लीड रोल हथिया लिया।
अजय देवगन ने साझा किया यूपी में फिल्म की शूटिंग का अनुभव....
27 Mar, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भोला' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में एक्टर लखनऊ गए। यहां फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि अजय देवगन ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इस फिल्म की शूटिंग की है। हाल ही में उन्होंने यूपी में शूटिंग करने का अनुभव साझा किया।
बोले-दिव्य अनुभव हुआ
अजव देवगन का कहना है, 'वाराणसी में फिल्म शूट करने का अनुभव बेहतर से भी बेहतर रहा। मैं पहली बार काशी विश्वनाथ मंदिर गया था। मेरा बेटा भी मेरे साथ था। यह एक ऐसा अनुभव था, जो एक इंसान के रूप में आपको बदल देता है। वह वाकई एक शानदार फीलिंग थी। हकीकत में मैं कहूंगा कि वाराणसी में शूटिंग करना एक दिव्य अनुभव था।'
निर्देशन को लेकर कही यह बात
आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ अजय देवगन ने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है। यह अजय देवगन द्वारा निर्देशित चौथी फिल्म है। एक्टर निर्देशन और एक्टिंग दोनों भूमिकाओं को निभाकर बेहद संतुष्ट हैं। दोनों जिम्मेदारियों को निभाने को लेकर जब अजय देवगन से सवाल किया गया तो वह बोले, 'यह सब टीम वर्क होता है। अगर आपके पास योग्य लोग हैं, अच्छे से प्लानिंग की गई है तो सब हो जाता है। आपको सिर्फ एक्टर्स को गाइड करना होता है, बाकी सब खुद हो जाता है।'
इस फिल्म का रीमेक है 'भोला'
अजय देवगन के अलावा फिल्म 'भोला' में तब्बू भी नजर आएंगी। गौरतलब है कि 'भोला' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का रीमेक है। 'कैथी' में कार्थी ने लीड रोल किया है। हालांकि, हिंदी रीमेक में मूल कहानी से काफी बदलाव किए गए हैं। फिल्म के किरदार पूरी तरह बदल दिए गए हैं। फिल्म का मूल आइडिया एक समान है, बाकी सभी चीजें बदल दी गई हैं।
शाहरुख खान संग गौरी खान ने शेयर की नई फैमिली फोटो....
27 Mar, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले दशकों में ऐसे कई एक्टर्स हुए हैं जिनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त थी और उन्हें आज भी याद किया जाता है. पिछले तीन दशकों से एक इंसान जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान हैं. फैंस जितना प्यार शाहरुख को देते हैं, उतना ही प्यार और सपोर्ट उनके पूरे परिवार को दिया जाता है; फिर वो चाहे एक्टर की पत्नी गौरी खान हों या फिर उनके बच्चे सुहाना खान, आर्यन खान या अबराम खान हों. कुछ समय पहले ही गौरी खान ने शाहरुख और अपने बच्चों के साथ अपनी एक अनदेखी फैमिली फोटो शेयर की है जिसको देख फैंस बहुत खुश हो गए हैं...
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, गौरी खान ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने पति शाहरुख खान और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ अपने घर 'मन्नत' के एन्ट्रेंस पर खड़ी हुई हैं. इस फोटो के साथ गौरी ने अनाउन्स किया कि वो जल्द एक खास कॉफी टेबल बुक लेकर आ रही हैं जिनमें उनके परिवार की अनदेखी तस्वीरें शेयर की जाएंगी.
Suhana Khan से नहीं हटीं किसी की नजरें!
गौरी खान की इस फोटो में आप देख सकते हैं कि पांचों लोग ब्लैक रंग के कपड़ों में कोऑर्डिनेटेड हैं. गौरी खान हाई-स्लिट ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं लेकिन इस फोटो की लाइमलाइट सुहाना खान ने लूट ली है! सुहाना खान यहां एक ब्लैक एंड व्हाइट जम्पसूट में बहुत हॉट लग रही हैं; ड्रेस कुछ ऐसी है जो उनके टोन्ड फिगर और कर्व्स को हाइलाइट कर रही है. आर्यन खान भी काफी हॉट लग रहे हैं. फैंस के तो कमेंट्स इस फोटो पर आए ही हैं, साथ ही, शाहरुख और गौरी के दोस्तों ने भी इस फोटो पर प्यार लुटाया है. डायरेक्टर फराह खान ने गौरी से नजर उतारने के लिए भी कहा है.