मनोरंजन (ऑर्काइव)
फिल्म 'भोला' के लिए अजय देवगन ने लिए इतने करोड़....
22 Mar, 2023 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी आने वाली फिल्म भोला का भी फैंस के बीच खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। जब से भोला का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से फैंस इसके दीवाने हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भोला में अजय देवगन के अलावा तब्बू भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में चलिए आपको स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताते हैं-
अजय देवगन
सबसे पहले बात करते हैं अजय देवगन की। अजय इस फिल्म में भोला के मुख्य किरदार में नजर आए हैं। सामने आए फिल्म के ट्रेलर में वह शानदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस अजय देवगन ने ली है। इसके लिए अजय देवगन ने 30 करोड़ रुपये फीस ली है।
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सामी-सामी' पर डांस करने से किया इनकार....
22 Mar, 2023 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। 2020 में आई पुष्पा द राइज के साथ एक्ट्रेस पैन इंडिया स्टार बन गई हैं।
सामी- सामी पर रश्मिका नहीं करेंगी डांस
पुष्पा से उनका गाना सामी-सामी सुपरहिट हुआ था और रश्मिका मंदाना के डांस मूव्स को लोगों ने खूब कॉपी किया। यहां तक कि रश्मिका जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती, फैंस उनसे सामी-सामी पर डांस करने की रिक्वेस्ट करते, लेकिन एक्ट्रेस ने अब इस गाने पर डांस करने से हमेशा के लिए मना कर दिया है।
फैन को किया इनकार
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में फैंस के साथ एक सेशन किया। इस दौरान लोगों ने उनसे कई सारे सवाल पूछे। एक फैन ने एक्ट्रेस से कहा कि वो उनके साथ सामी-सामी गाने पर डांस करना चाहता है। इस पर रश्मिका ने जवाब देते हुए कहा कि वो अब कभी भी पुष्पा द राइज के इस पर गाने पर डांस नहीं करेंगी।
इस वजह से लिया फैसला
रश्मिका ने लिखा, "मैं सामी-सामी पर बहुत ज्यादा डांस कर चुकी हूं...कि मुझे लगने लगा है कि बढ़ती उम्र के साथ मेरी पीठ में दिक्कत होने लग जाएगी...आप मेरे साथ ऐसा क्यों करना चाहते हैं? जब हम मिलेंगे तो कुछ और इंटरेस्टिंग करेंगे।"
रश्मिका का बॉलीवुड डेब्यू
रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका बॉलीवुड में अपने पैर रख चुकी हैं। फिल्म गुडबाय के साथ उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया, जो बीते साल रिलीज हुई थी। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी फिल्म मिशन मजनू भी आ चुकी है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया।
रश्मिका की आने वाली फिल्में
रश्मिका मंदाना के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो इन दिनों एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल की शूटिंग कर रही हैं। जिसे कबीर सिंह के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा रश्मिका की अल्लू अर्जुन संग पुष्पा 2 भी उनकी मच अवेटेड फिल्म्स में से एक है।
बगैर इजाजत आवाज इस्तेमाल करना रैपर बैड बनी को पड़ा भारी..
22 Mar, 2023 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड की तमाम हस्तियां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। इसी क्रम में एक नाम है रैपर बैड बनी का, जो अपने रैपिंग को लेकर काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में, रैपर बनी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, जिसने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला खड़ा कर दिया है। सिंगर और रैपर बनी के ऊपर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने केस किया है।हाल ही में, रैपर और सिंगर बनी की एक्स गर्लफ्रेंड ने उन पर केस दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि रैपर ने बगैर उनकी इजाजत के इनकी आवाज का इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि बैड बनी की गर्लफ्रेंड का नाम कार्लिज डी ला क्रूज है।
दोनों ने कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में अपना रास्ता अलग कर लिया था। काफी साल बाद अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनपर यह संगीन आरोप लगाए हैं।कार्लिज का कहना है कि बनी ने उनके साथ धोखा किया है और बिना उनसे पूछे अपने दो गानों में उनकी आवाज का इस्तेमाल किया है। यह दोनों ही गाने यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है। पहला गाना ‘पा टी’ को यूट्यूब पर 355 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, दूसरे गाने ‘डॉस मिल' को 60 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है।
दोनों ही गानों ने फैंस के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बनी की गर्लफ्रेंड ने उनपर इल्जाम लगाया है कि वह उन दोनों ही गानों का इस्तेमाल रिकॉर्ड्स, प्रमोशन्स और ग्लोबल कॉन्सर्ट के लिए करते थे। इन सब में उन्होंने कभी कार्लिज से इजाजत नहीं ली थी। यही नहीं, कार्लिज ने उनसे मुआवजे के तौर पर 40 मिलियन डॉलर यानी लगभग 330 करोड़ रुपये मांगे हैं। बता दें, बैड बनी और कार्लिज ने अपने रिश्ते की शुरुआत साल 2011 में थी।
फिल्म 'पुष्पा 2' में इस बॉलीवुड एक्टर की हो सकती है एंट्री....
21 Mar, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अल्लु अर्जुन की सक्सेसफुल फिल्मों में से एक 'पुष्पा: द राइज' को रिलीज हुए डेढ़ साल बीत चुके हैं। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई इस फिल्म को दुनिया के हर कोने से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। पिछले साल दिसंबर में रूस में इस मूवी को रिलीज किया गया और वहां के लोगों ने भी अल्लु अर्जुन की इस मूवी की भरपूर तारीफ की है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दूसरा भाग भी जल्द ही आने वाला है। इसी के साथ मूवी की स्टार कास्ट को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
आंध्र प्रदेश में शूट हुआ टीजर
अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना को लेते हुए बनी 'पुष्पा' का सीक्वल कुछ ही महीनों में रिलीज होगा। फिल्म के लीड एक्टर अल्लु अर्जुन के जन्मदिन (8 अप्रैल) पर इसी दूसरे भाग की टीजर जारी किया जाएगा। फिल्म का मोस्ट अवेटेड टीजर आंध्र प्रदेश में शूट किया गया है। इसी के साथ इस पैन इंडिया फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आई है।
अल्लु अर्जुन के साथ एक और कलाकार
रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर सुकुमार ने 'पुष्पा 2' का स्क्रीनप्ले फाइनलाइज कर लिया है। दूसरे भाग की कहानी में तेलुगू अभिनेता अल्लु अर्जुन के साथ ही एक बॉलीवुड सुपरस्टार के भी होने की चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पुष्पा 2' में किसी खान एक्टर या अजय देवगन की अदाकारी देखने को मिल सकती है। न सिर्फ स्टार कास्ट, बल्कि फिल्म का बजट भी पहले से दोगुना होगा।
इससे पहले अर्जुन कपूर के इस फिल्म में होने की चर्चा थी। मगर बाद में मेकर्स ने ही इस बात का खंडन कर दिया। हालांकि, यह जरूर संभव है कि फिल्म में कोई एक बॉलीवुड स्टार जरूर होगा।
'पुष्पा 2' कब होगी रिलीज
'पुष्पा 2' अगले साल मार्च तक रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक मूवी में परफेक्शन लाने के लिए किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते। वहीं, फिल्म की अन्य स्टार कास्ट की बात करें, तो पहले भाग की तरह इस भाग में भी रश्मिका मंदाना ही लीड एक्ट्रेस होंगी। इसके अलावा नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर फहद फासिल भी अहम रोल करते नजर आएंगे।
फिर एक साथ नजर आई जुबिन नौटियाल-मौनी की जोड़ी, नए गाने में दिखा रोमांटिक अंदाज....
21 Mar, 2023 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय और फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल का नया रोमांटिक सॉन्ग 'दोतारा' रिलीज हो गया है। इस गाने में मौनी बंगाली में गाना गाती नजर आ रही हैं। 'दोतारा' गाने में फिर से मौनी ने अपने हॉट लुक से फैंस को क्रेजी किया है। ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है।
गाने को खास अंदाज में किया गया प्रस्तुत
मौनी रॉय और जुबिन नौटियाल के गाने 'दोतारा' आज यानी 21 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। गाने में आप देख सकते हैं कि इसमें दो अलग-अलग वक्त को दिखाया गया है। पहले गाने में मौनी और जुबिन मॉर्डन लुक में नजर आते हैं। वहीं, बाद में इसमें दिखाया गया कि मौनी एक राज दरबार की नृत्यकी होती हैं और जुबिन एक गायक। गाने के जरिए जो कहानी दिखाई गई है वो बेहद ही खूबसूरत है।
इस फेमस फीमेल सिंगर ने दी अपनी आवाज
'दोतारा' में जुबिन नौटियाल के अलावा फेमस प्लेबैक सिंगर पायल देव ने अपनी आवाज दी है। उन्होंने न सिर्फ इसे गाया बल्कि वो गाने में वह बीच-बीच में नजर भी आ रही हैं। बता दें कि पायल देव बॉलीवुड फिल्मों के लिए न सिर्फ गाने गाती हैं बल्कि वह गाने लिखती भी हैं। उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' फिल्म का 'अब तोहे जाने न दूंगी' के साथ ही 'नमस्ते इंग्लैंड' फिल्म का 'भरे बाजार' जैसे कई गाने गए हैं।
'दोतारा' से पहले भी जुबिना संग नजर आ चुकी हैं मौनी
आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल और मौनी रॉय 'दोतारा' से पहले ‘दिल गलती कर बैठा है’में एक साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय अब अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रहास्त्र’में नजर आई हैं। फिल्म में मौनी के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखे थे।
इस दिन होगा फिल्म 'दृश्यम 2' का टेलीविजन प्रीमियर...
21 Mar, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन की मास एंटरटेनर ‘दृश्यम 2’ साल 2022 की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल है। सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई।
थिएटर के बाद अब टीवी पर ‘दृश्यम 2’
‘दृश्यम 2’ रिलीज के बाद लगभग एक महीने तक सिनेमाघरों में टिकी रही। अब फिल्म जल्द टीवी पर दस्तक देने वाली है। ‘दृश्यम 2’ के ग्रैंड वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर की घोषणा कर दी गई है। अगर फिल्म को थिएटर्स में देखने का मौका छूट गया है तो अब दर्शक घर बैठे ‘दृश्यम 2’ को देख सकते हैं।
‘दृश्यम 2’ की कहानी
‘दृश्यम 2’ साल 2015 में आई ‘दृश्यम’ की सीक्वल है। पहले पार्ट में एक मर्डर और उससे बचने के लिए विजय सलगांवकर के तिकड़म को दिखाया गया था। वहीं, ‘दृश्यम 2’ में यही केस दोबारा खुल जाता है और गोवा में रह रही सलगांवकर फैमिली सात साल बाद एक बार फिर पुलिस के चक्कर में फंस जाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण आदमी अपने परिवार को बचाने के लिए हर मुश्किल से लड़ने को तैयार हो जाता है।
कब और कहां देखें
सिनेमाघरों में लगभग दो महीनों तक राज करने के बाद ‘दृश्यम 2’ अब टीवी पर आने वाली है। फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। ‘दृश्यम 2’ का प्रीमियर 25 मार्च को रात 8 बजे कलर्स टीवी के मूवी चैनल सिनेप्लेक्स पर होगा।
‘दृश्यम 2’ की स्टार कास्ट
अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी ‘दृश्यम 2’ में मंझे हुए एक्टर्स की स्टार कास्ट शामिल है। अजय देवगन के अलावा फिल्म में तब्बू, अक्षय कुमार, श्रिया शरन और इशिता दत्ता अहम किरदारों में हैं। ‘दृश्यम 2’ का प्रोडक्शन पैनोरमा स्टूडियोज, वायकॉम 18 और टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है।
‘दृश्यम 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बीते साल 18 नवंबर को रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो ‘दृश्यम 2’ का डोमेस्टिक लाइफटाइम नेट कलेक्शन 250 करोड़ के लगभग है।
रानी मुखर्जी का फिल्मों में एक्टिंग करना नहीं था सपना....
21 Mar, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपने दमदार अभिनय, आवाज और खूबसूरती से सालों से फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू साल 1996 में आई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से किया था। हालांकि, इससे पहले रानी बंगाली फिल्म बियेर फूल कर चुकी थीं। बॉलीवुड में रानी को पहचान मेहंदी और कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्मों से मिली। उन्होंने कभी बहू तो कभी मर्दानी बन हर किसी को चौंकाया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रानी कभी फिल्में नहीं करना चाहती थीं। शुरुआत में रानी वकील या इंटीरियर डिजाइनर बनने के बारे में सोचा था।
रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वे कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि उस वक्त घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। इंटरव्यू में बातचीत के दौरान रानी ने कहा, उस वक्त मुझे एक ऑफर आया, तब मां ने कहा इसे ट्राई करो। अगर सब सही नहीं रहा तो तुम वापस से पढ़ाई कर सकती हो। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें ना चाहते हुए भी बॉलीवुड में कदम रखना पड़ा।
रानी मुखर्जी ने बताया कि अब उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री से प्यार हो गया है। लेकिन तब उन्हें इस बात की बिल्कुल भी खुशी नहीं थी। क्योंकि जिस जगह से वो आती हैं, वहां इस बारे में भी कोई बात नहीं करता। मेरी फैमिली को पैसों की काफी जरूरत थी, उस जरूरत को पूरा करने के लिए मैंने काम करने का फैसला किया। हालांकि, रानी ने यह भी बताया कि पहले उन्हें उस बात का आभास नहीं हुआ कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है। क्योंकि उनके मां-बाप ने जो लाइफ उन्हें दी उससे ऐसा कुछ कभी लगा ही नहीं।
रानी ने आगे कहा कि उस वक्त मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा। क्योंकि कोई भी बच्चा यह नहीं सोचता कि उसके पैरेंट्स अच्छा नहीं कर रहे हैं। मुझे इस बात की बहुत ज्यादा खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया। क्योंकि मुझे अपने प्रोफेशन से प्यार हो गया है। बता दें कि रानी के पिता राम मुखर्जी 'हम हिंदुस्तानी', 'लीडर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसके अलावा वह फिल्मालय स्टूडियोज के फाउंडर्स में से एक थे।
उधर, रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से प्यार भी मिलता दिख रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ लोगों की भी सराहना मिल रही है। फिल्म का ट्रेलर आउट होने के बाद से ही फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। सागरिका भट्टाचार्य के संघर्षों पर बनी इस फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। वहीं, इसका निर्माण निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी ने किया है। रानी के अलावा इसमें जिम सरभ, नीना गुप्ता और अनिर्बन भट्टाचार्य ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। दर्शकों को सभी की कलाकारों का अभिनय खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने फिल्म की जमकर सराहना भी की है।
तापसी पन्नू की लंबे गले वाली ड्रेस के साथ ज्वेलरी पर मचा बवाल.....
21 Mar, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी अदाकारी और अदाओं का जादू लाखों-करोड़ों पर चला रखा है. तापसी जब भी बड़े पर्दे पर आती हैं कमाल की अदाकारी से ऑडियंस का दिल जीत लेती हैं. वहीं जब एक्ट्रेस की अदाओं की बात आती है तो तापसी की स्माइल से लेकर उनकी खूबसूरती फैंस को इंप्रेस कर जाती है लेकिन इस बार एक्ट्रेस की वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो पर फैंस खुश नहीं बल्कि उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
क्यों हुई तापसी ट्रोल?
दरअसल, तापसी पन्नू ने लैक्मे फैशन वीक के दौरान एक रेड कलर की डीपनेक ड्रेस पहनी थी. रेड कलर की बोल्ड नेक ड्रेस के साथ तापसी ने माता लक्ष्मी की प्रतिमा वाला नेकलेस कैरी किया था. फैशन वीक की तस्वीरें जब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं तो उनके लुक की तारीफ के बजाए लोग भड़क गए और तापसी पन्नू पर हिंदू देवी के अपमान का आरोप लगा दिया.
लोगों ने पढ़ाया शर्म और हया का पाठ?
तापसी पन्नू की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं. लोग एक्ट्रेस पर भड़कते हुए उन्हें शर्म और हया का पाठ पढ़ाते दिख रहे हैं. तापसी पन्नू को फैशन वीक वाले लुक के लिए इंटरनेट पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना का है कि तापसी ने जो कपड़े पहने थे वो काफी रिवीलिंग थे ऐसे में उन्हें माता लक्ष्मी वाला नेकलेस नहीं पहनना चाहिए था...एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर भद्दे से भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर आईं कोरोना की चपेट में, एक्ट्रेस ने खुद दी जानकारी....
21 Mar, 2023 10:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा नेता किरण खेर कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। सोमवार को टेस्ट में वह कोविड पॉजिटिव पाई गईं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने ट्विटर लिखा, "मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है वे कृपया अपना टेस्ट कराएं।"
कैंसर के लड़ चुकी हैं जंग
बता दें कि साल 2021 में किरण को मल्टीपल मायलोमा नाम का ब्लड कैंसर हो गया था। इस खतरनाक बीमारी से रिकवरी के बाद वह मनोरंजन की दुनिया में वापस लौटी थीं। उन्हें रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज देखा गया था। इस शो में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया था। अपने करियर में किरण ने कई बॉलीवुड फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस दी हैं। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने मां का किरदार निभाया है। देवदास, रंग दे बसंती, हम तुम, दोस्ताना, मैं हूं ना जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी।
किरण मशहूर अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी हैं। साल 1985 में दोनों ने शादी की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम जल्द ही विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह इमरजेंसी में भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। फिल्म में कंगना रणौत लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन भी वह खुद ही कर रही हैं। फिल्म की इसी साल रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
अमिताभ बच्चन ने फैंस को दिया हेल्थ अपडेट, कहा- काम पर जल्द लौटूंगा....
20 Mar, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमिताभ बच्चन के लिए उनके फैंस खासे चिंतित हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ घायल हो गए थे। जिसके बाद से ही उनकी सेहत को लेकर फैंस अपडेट चाहते हैं। अब अमिताभ ने अपने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दी है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को उनके ठीक होने की कामना करने के लिए धन्यवाद भी दिया। अमिताभ ने अपनी एक पिक्चर शेयर करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है।
पिक्चर की शेयर
अमिताभ ने एक पिक्चर शेयर करते हुए अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दी है। इस पिक्चर में वो ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। जिस पर एंब्रॉयडरी नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने डार्क सनग्लासेस भी पहने हुए हैं। इस पिक्चर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे ठीक होने की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया... मैं रिपेयर कर रहा हूं... उम्मीद करता हूं कि जल्द ही रैंप पर वापसी करूंगा।''
चोट लगने के बाद अमिताभ को सांस लेने में हुई दिक्कत
हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शूट करते वक्त अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें रिब कार्टिलेज पॉप हो गया और दाहिनी रिब केज की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बाद उन्हें तुरंत हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका सीटी स्कैन हुआ। हालांकि अब वो घर वापस आ गए हैं।
ब्लॉग पर किया खुलासा
जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था, 'सांस लेने और हिलने-डुलने में दर्द हो रहा है। इसलिए फिलहाल काम स्थगित कर दिया गया है।' अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे लेकिन ज्यादातर बेड रेस्ट पर हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आज शाम जलसा के बाहर प्रशंसकों को देखना मुश्किल होगा और उन्हें सलाह दी कि वे उनके बंगले पर न आएं। हर रविवार को अमिताभ बच्चन के जलसा में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ती है, जहां सुपरस्टार अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं।
केबीसी 14 के सेट पर भी लगी थी चोट
पिछले साल केबीसी के सेट पर भी अमिताभ बच्चन को चोट लगी थी जिसके बाद सेट पर मौजूद लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए थे। फिर बाद में उन्होंने ब्लॉग पर जानकारी दी थी कि वो अब ठीक है। जल्द ही काम पर वापस लौटेंगे।
सोशल मीडिया पर मलाइका की आलोचना पर अरबाज ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब....
20 Mar, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। फैंस के बीच उनका आगामी शो काफी चर्चा में रहता है। सोशल मीडिया पर कभी उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर तो कभी उनकी एक्स वाइफ को लेकर आए दिन उन पर तंज कसा जाता है। हाल ही में, अरबाज ने आलोचना करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और ट्रोल्स करने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है।
अरबाज और मलाइका को एक-दूसरे को तलाक लिए हुए तकरीबन छह साल हो गए हैं। दोनों ही अपनी जिन्दगी में काफी आगे बढ़ गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग अभी भी उन्हें उनके पास्ट को लेकर जज कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों की अपने बेटे अरहान के साथ आए दिन इंटरनेट पर वीडियो वायरल होती रहती है।
हाल ही में, एक इंटरव्यू में अरबाज से पूछा गया कि जब भी आप दोनों साथ आते हैं तो पब्लिक काफी नेगेटिव कमेंट करती है। इस पर आपकी क्या राय है। अरबाज ने बेहद सीधे शब्दों में जवाब दिया है और कहा, 'लोग कुछ भी कह सकते हैं और सच कहूं तो इन सब से निपटने के बारे में अब हम नहीं सोचते हैं। अब हम दोनों को इससे फर्क नहीं पड़ता कि हमें लेकर दुनिया क्या सोचती है और लोग क्या कहते हैं। क्या कोई आदमी अपनी एक्स वाइफ से बात नहीं कर सकता है, इसमें कोई हैरानी नहीं है।'
अरबाज ने आगे कहा, ‘हम दोनों अपने बेटे के लिए साथ हैं क्योंकि वह हम दोनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मैं और मलाइका अपने बेटे की पढाई से लेकर उसके करियर को लेकर आपस में बात करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि अरहान का कॉल नहीं लगता है ऐसे में मैं मलाइका को ही सीधे कॉल करता हूं और पूछता हूं कि क्या उनकी कोई बात हुई है। मुझे नहीं लगता कि अपने बेटे के लिए अपनी एक्स वाइफ से मिलना और बात करना कोई गलत बात है। लोगों को जो कैमरे में दिखता है वे उसपर ही रिएक्ट करते हैं। उन्हे यह नहीं पता कि हमारे परिवार में क्या चल रहा है।’
आपको बता दें कि अरबाज और मलाइका अपने बेटे के साथ अक्सर मीडिया में स्पॉट होते रहते हैं। अरबाज के ना होने पर भी मलाइका कई बार अरहान हॉलिडे ट्रिप पर लेकर जाती हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के बावजूद दोनों अपने बेटे के लिए साथ नजर आते हैं।
रिसेप्शन में पाकिस्तानी डिजाइनर लहंगा पहनने पर स्वरा भास्कर हुईं ट्रोल...
20 Mar, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद से शादी कर ली है। एक्ट्रेस की शादी की खबरों ने महीने भर से जोर पकड़ रखा था। हाल ही में, स्वरा की विदाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वह अपने माता-पिता से दूर होने पर फूट फूटकर रोती हुई दिखाई दे रही थीं। अब स्वरा के रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें स्वरा की ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
स्वरा ने दिल्ली में रिसेप्शन देने के बाद सीधे बरेली में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया है। इस दौरान स्वरा के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही। स्वरा दिल्ली से सीधे बरेली पहुंचीं। बरेली के होटल में आराम करने के बाद उन्हें उनके मेकअप आर्टिस्ट ने बखूबी तैयार किया। स्वरा और फहाद ने कोर्ट मैरिज करने के बाद एक बार फिर अपनी शादी बड़े धूमधाम से की।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में स्वरा ने अपने रिसेप्शन में एक पाकिस्तानी डिजाइनर का बेज लहंगा पहना और एक बड़ी नोज रिंग और माथा पट्टी वियर किया था, जिसमें अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, उनके शौहर फहाद ने एक सफेद शेरवानी और सफेद और सुनहरे दुपट्टे के साथ एक गोल्डन कलर का कुर्ता पहना था। एक-दूसरे के साथ दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे।
स्वरा ने हाल में, अपने रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें साझा की और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेज लहंगे में अपने फोटोशूट की एक फोटो भी शेयर की। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘इस लहंगे को बेहद खूबसूरती से बनाया गया है। आप का बहुत-बहुत धन्यवाद की आपने इसे सरहद उस पार से मुझे भेजा है। इस खूबसूरत लहंगे को मेरे लिए बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके बाद स्वरा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।’
स्वरा के रिसेप्शन वाले लहंगे को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अपने देश में लहंगे की कमी हो गई थी क्या, जो सरहद के उस पार से मंगवानी पड़ गई।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैडम और क्या- क्या करने वाली हो आप।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘भाई गजब, लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए क्या-क्या करते हैं।’
मदर्स डे पर आलिया भट्ट को मिला यादगार गिफ्ट, मां सोनी ने किया विश....
20 Mar, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की क्यूट और टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बीते रविवार को यूके में मदर्स डे मनाया गया और इस अवसर पर मां सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर बेटी आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी के दिनों की अनदेखी तस्वीर शेयर की है। जिस पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं।
सोनी ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी के दिनों की अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "हर बच्चे के साथ एक माँ का जन्म होता है .. हैप्पी मदर्स डे'। इस तस्वीर में आलिया गुलाबी रंग के सूट में एक सोफे पर बेठी हुई है और साथ ही अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं।
तो वहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट की बड़ी बहन ने भी इस मौके पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह बहन आलिया के साथ नजर आ रही हैं। दोनों बहनें कैमरे के सामने स्माइल करते हुए दिख रहे हैं।आलिया भट्ट के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहीन भट्ट ने कैप्शन में लिखा, 'मां का दिन'। इसके अलावा शाहीन भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान के साथ भी तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा, 'मां का दिन'।
बता दें की, अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पिछले साल 2020 में अप्रैल के महीने में शादी रचाई थी। तो वहीं, उसी साल नवंबर में आलिया ने बेटी को जन्म दिया, जिनका नाम रणबीर की मां नीतू कपूर ने राहा कपूर रखा है। और अभी कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट ने अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट बहुत जल्द 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी। इसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ दिखेगी। इसके अलावा आलिया भट्ट के पास जी ले जरा फिल्म है, जिसमें वह कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम कर रही हैं।
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' की एडवांस टिकट बुकिंग में हुई शानदार ओपनिंग....
20 Mar, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भोला' के लिए फैंस का बज काफी ज्यादा हाई है। इस मूवी में एक्टर दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। अजय देवगन को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं, इसका अनुमान इसकी एडवांस टिकट बुकिंग से लगाया जा सकता है। बीते दिन अजय ने एक वीडियो साझा कर 'भोला' की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी। इस क्लिप में तब्बू को भी देखा गया। वहीं, महज एक दिन के अंदर भोला के कितने टिकट बुक हो चुके हैं इसकी अपडेट भी सामने आ गई है।
अजय देवगन ने रविवार को 'भोला' की अडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी। एक्टर ने शेयर की गई क्लिप में बताया कि 'भोला' के लिए IMAX 3D और 4DX 3D में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। खुद अजय के जरिए डायरेक्ट की गई यह फिल्म 2019 की तमिल मूवी 'कैथी' की आधिकारिक रीमेक है। 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं, रिलीज के 11 दिन पहले ही फिल्म के 2-3 घंटे में आईमैक्स और 4डीएक्स संस्करणों सहित पूरे देश में 1200 से ज्यादा टिकट बिक गए। इससे ये साफ होता है कि रीमेक के बावजूद भी भोला को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।
कल रात की अपडेट के मुताबिक, भोला ने एडवांस टिकट बुकिंग मामले में 7.05 लाख रुपये की कमाई की, जिसमें आईमैक्स 3डी संस्करण के लिए 4.25 लाख की कमाई शामिल है। इस रिपोर्ट से साफ होता है कि 'भोला' अच्छा कारोबार कर सकती है। साथ ही रिलीज डेट के करीब आते-आते इसकी टिकट बुकिंग संख्या में और ज्यादा इजाफा होगा।
बता दें कि 'कैथी' के हिंदी रीमेक 'भोला' को उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड पर बनाया गया है। इसमें अजय ने एक्टर के साथ-साथ बतौर डायरेक्टर भी कमान संभाली है। फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया गया है। इसमें अजय देवगन के अलावा संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, किरण कुमार और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे लीड रोल में हैं।
मलाइका संग अपने रिश्ते पर अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी....
19 Mar, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान अपनी निजी लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में चलते रहते हैं। अभिनेता इन दिनों अपने चैट शो ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान की वजह से काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्सर अरबाज से उनके और मलाइका के रिश्ते पर सवाल उठाते रहते हैं। इंटरनेट पर दोनों की उनके बेटे के साथ वीडियो भी वायरल होती रहती है। अब अरबाज ने अपने और मलाइका के रिश्ते का खुलासा करते हुए बताया है कि आखिर किस वजह से दोनों को साथ आना पड़ता है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में अरबाज ने मलाइका संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘मलाइका और मैंने हमारे बीच की अनबनों को दरकिनार कर दिया है। वह आगे बढ़ गई है, मैं आगे बढ़ गया हूं। अब हमारे बीच में दुश्मनी या गुस्सा या हताशा जैसा कुछ भी नहीं है। हम एक साथ आते भी हैं तो केवल अपने बच्चे की वजह से क्योंकि हम उसे इस दुनिया में लेकर आए हैं तो उसे बेहतर जिंदगी देना और उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।’
अरबाज ने आगे कहा, ‘लोग हमें देखकर इसे ड्रामा कह रहे हैं। हालांकि, हम इन लोगों से निपटने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इनकी बातों को हम उतना महत्व नहीं देते हैं। यह लोग हमें कैमरे पर देखकर हमें जज करते हैं। यह लोग हमारे भर आकर हमारी स्थिति नहीं देखते हैं। हम अपने बेटे अरहान का जन्मदिन एक साथ मनाते हैं। मैं अपने बेटे के काम, उसके करियर या उसकी जिम्मेदारियों और जरूरतों के बारे में मलाइका से लगातार बात कर रहा हूं।’
अरबाज ने मलाइका को लेकर यह भी कहा कि मलाइका और मैं हम दोनों ही लगातार मीडिया में स्पॉट होते रहते हैं। हम यह सब अपने बच्चे के लिए कर रहे हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मलाइका और मैं अलग हो चुके हैं। हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन हम मुख्य रूप से अभी भी अपने बेटे के लिए साथ हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। हमारा एक ही बच्चा है।
आपको बता दें कि अरबाज से ‘दबंग 4’ के बारे में बात करते हुए बताया कि इंशाअल्लाह यह जल्द ही होगा। हर कोई यह सवाल पूछ रहा है। लेकिन हां, यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है और यह जल्द ही होगा। आपको बता दें कि अरबाज फिल्हाल, अपने चैट शो को लेकर लगातार लोकप्रियता बटोरते रहते हैं।