मनोरंजन (ऑर्काइव)
रैपर बादशाह ईशा रिखी के साथ जल्द करने वाले है शादी..
2 Apr, 2023 02:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर-रैपर बादशाह एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले कुछ महीनों से बादशाह का नाम पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी के साथ जुड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल से बादशाह और ईशा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब इस कपल को लेकर एक अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है जल्द दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।पिछले काफी समय से रैपर अपनी एक्ट्रेस और अपनी गर्लफ्रेंड ईशा रिखी के साथ रिलेशनशिप में हैं। अब खबरें आ रही हैं कि कपल अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। बादशाह और ईशा जल्द शादी करने वाले है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल गुरुद्वारे में इसी महीने शादी की प्लानिंग कर रहा हैं।
ईशा को हाल ही में शादी की खरीदारी के लिए स्पॉट किया गया था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बादशाह और ईशा अपने रिश्ते के बारे में घरवालों को भी बता चुके हैं। कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि इन खबरों पर बादशाह और ईशा की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।बता दें, बादशाह ने साल 2015 में जैस्मीन संग शादी रचाई थी। दोनों की एक बेटी है जिसका जन्म 11 जनवरी 2017 में हुआ था। सिंगर ने खुद इसका खुलासा किया था। हालांकि साल 2019 में वाइफ संग अलग होने की खबरें भी सामने आई थी।
खबरों की माने तो दोनों काफी सालों से अलग रह रहे हैं। जैस्मीन अपनी बेटी जेसी के साथ लंदन में शिफ्ट हो चुकी हैं। वहीं बादशाह मुंबई रह रहे हैं।ईशा रिखी पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। ईशा ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू पंजाबी फिल्म से किया था। उन्होंने अब तक ‘जट्ट बॉयज पुट जट्टन दे’, ‘हैप्पी गो लकी’ और ‘मेरे यार कमीने’ जैसी फिल्मों में काम किया है। पंजाबी सिनेमा में बेहतरीन अभिनय करियर के बाद साल 2018 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म नवाबजादे से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया।
राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी ने दुबई में मनाया बेबी शॉवर..
2 Apr, 2023 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्लोबल स्टार राम चरण के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं। एक्टर की पत्नी उपासना कामिनेनी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही है।ये कपल अपनी शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहा है। हाल ही में राम वाइफ के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। वहीं अब उपासना की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है वह दुबई में बेबी शॉवर का सेलिब्रेशन करती नजर आ रही हैं।उपासना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। इस दौरान उपासना के करीब दोस्त और फैमिली मेंबर्स नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में, हम उपासना को अपने दोस्तों के साथ नेचर के बीच एक एक खूबसूरत जगह पर बैठे और कुछ प्यारे मोमेंट्स को एंजॉय करते दिखाई दे रही है।इस मौके पर उपासना सफेद कलर की वर्क मैक्सी ड्रेस में नजर आ रही है।
अपने लुक को हल्का रखते हुए उन्होंने इसे टिंटेड सनग्लासेस और फ्लैट सैंडल के साथ स्टाइल किया। अपने दोस्तों के साथ लेंस के लिए पोज देते हुए होने वाली मां ने अपनी प्रेग्नेंसी की चमक बिखेरी।राम चरण और उपासना की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी। साथ-साथ पढ़ते हुए राम और उपासना बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। साल 2011 में दोनों ने अपने परिवार की उपस्थिति में सगाई की और अगले ही साल 2012 में राम चरण और उपासना ने सात फेरे लिए। राम चरण और उपासना की जोड़ी फैंस को कपल गोल्स देती है। दोनों आज भी मेड फॉर ईच अदर लगते हैं।बता दें, ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर ऐतिहासिक जीत का क्रेडिट अपनी पत्नी को दिया था। एक इंटरव्यू में राम चरण ने कहा था, मेरी पत्नी हमेशा मेरे लिए भाग्यशाली रही हैं। उनके अंदर पल रहा साढ़े पांच महीने का बच्चा मेरे लिए और भी भाग्यशाली है।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर साथ आए नजर..
2 Apr, 2023 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जब से आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पहली बार साथ नजर आए हैं, तब से दोनों के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों की शादी की भी चर्चा हो रही है।रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों रोका कर सकते हैं। उसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। इसी बीच दोनों एक बार फिर से साथ में नजर आए हैं।रविवार की सुबह राघव और परिणीति मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उस दौरान की दोनों की कई तस्वीरें सामने आई हैं। फोटोज में राघव जींस और शर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं परिणीति ने जींस और ब्लैक टीशर्ट पहन रखी।अपने रिश्ते पर परि़णीति या फिर राघव, दोनों में से किसी की तरफ से भी अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि हाल ही में आप नेता संजीव अरोड़ा और सिंगर हार्डी संधू ने दोनों को बधाई भी दे दी है, जिसके बाद से दोनों की शादी की चर्चा और भी तेज है।रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि परिणीति पंजाब में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। और वहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई, जिसके बाद सिलसिला आगे बढ़ा।
मनीषा कोइराला का वर्षों बाद तलाक को लेकर छलका दर्द....
1 Apr, 2023 05:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनीषा कोइराला को 90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल किया जाता है। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हिंदी के अलावा वह तमिल, तेलुगू भाषाओं की फिल्में भी कर चुकी हैं। साउथ की बॉम्बे, इंडियन और मुधालवन जैसी सुपरहिट फिल्मों में वह अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में मनीषा ने बताया कि कि शादी के बाद उन्होंने कितना दर्द झेला था।
तलाक को लेकर छलका दर्द
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने लंबे समय के बाद फिल्मों में कमबैक किया है। अभिनेत्री आज अपना जीवन अकेले ही गुजार रही हैं। मनीषा के फिल्मों को तो फैंस का खूब प्यार मिला, लेकिन असल जिंदगी में मनीषा को हमेशा अकेले ही रहना पड़ा है। गौरतलब है कि मनीषा ने नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी, लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों की बीच तलाक हो गया। अब काफी समय के बाद अभिनेत्री ने अपनी शादी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
शादी के दो साल बाद हुए अलग
अपने हालिया इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए मनीषा ने बताया कि सम्राट से उनकी मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। दोनों एक दूसरे से मिलने लगे और फिर शादी करने के बारे में भी सोच लिया था। अभिनेत्री का कहना है कि शादी के छह महीने बाद ही उनके और सम्राट के बीच कहासुनी शुरू हो गई थी। काफी कोशिशों के बाद भी चीजें नहीं संभली तो दोनों नो शादी के दो साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया था।
पति ही बना दुश्मन
मनीषा ने आगे कहा, 'शादी को लेकर मैंने बहुत से सपने देखे थे, जो कभी भी पूरे नहीं हुए। हालांकि, इसके लिए मैं किसी को दोष नहीं देती हूं, जो भी गलती थी वह बस मेरी ही थी। अगर आप अपनी शादी से खुश नहीं हैं तो एक-दूसरे अलग होना ही आखिरी ऑप्शन बचता है। शादी के बस छह महीने बाद ही मेरा पति मेरा दुश्मन बन गया। एक पत्नी और औरत के लिए इससे ज्यादा बुरा क्या होगा।'
मनोज बाजपेयी ने उठाया 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज से डेट से पर्दा....
1 Apr, 2023 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी वेब सीरीज‘द फैमिली मैन’को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेता की इस सीरीज के दोनों सीजन लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुए थे। दर्शकों ने मनोज के अभिनय की खूब सराहना की थी। फैंस अब मनोज की इस सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब अभिनेता ने अपने फैंस को इस सीरीज से जुड़ी एक बड़ी जानकारी साझा की है।
बॉलीवुड अभिनेता मनोज के ‘द फैमिली मैन’ के दोनों सीजन को बेहद पसंद किया गया है। हाल ही में, एक इंटरव्यू में मनोज ने अपनी आगामी वेब सीरीज‘द फैमिली मैन 3’के बारे में जानकारी देते हुए और सीरीज में अपनी खुद की स्टाइल को कॉपी करते हुए अभिनेता ने कहा,‘आज ही सुबह एक चिड़िया उड़ते हुए मेरी खिड़की पर बैठी और हमने कहा, शायद हम लोग शूटिंग इस साल के अंत में कर सकते हैं और अगर पैसे बचाने के बाद सब सही हो गया, तो शायद कर ही लेंगे।’
मनोज के इस बयान के बाद उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अपने इस बयान में मनोज ने जिज्ञासु फैंस के कई सवालों का जवाब भी दे दिया था। फैंस बहुत दिनों से यह कयास लगा रहे थे कि आखिर कब उनके फेवरेट अभिनेता अपनी सीरीज का अगला पार्ट लेकर आएंगे। ऐसे में मनोज की यह जानकारी उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं।
बता दें कि साल 2022 में‘फैमिली मैन सीजन 2’का प्रीमियर हुआ था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। इस सीरीज में सामंथा के अभिनय ने भी लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचा। तभी से फैंस इस वेब सीरीज के सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह वेब सीरीज एक अच्छे पिता, एक अच्छे पति और एक रॉ एजेंट के दोहरे जीवन के बीच संघर्षों पर आधारित है।
आपको बता दें कि‘द फैमिली मैन’के पहले सीजन में मनोज ने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। वहीं, दूसरे सीजन में साउथ अभिनेत्री सामंथा के एक्शन सीन्स के फैंस कायल हो गए थे। अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज के दूसरे चैप्टर के अंत में यह संकेत दिया गया कि इस बार श्रीकांत कोरोना जैसी किसी महामारी से निपटते नजर आने वाले हैं। अब यह देखना वाकई में दिलचस्प होगा कि चैप्टर 3 में मेकर्स दर्शकों के लिए क्या कुछ खास करने वाले हैं।
गौहर खान का पलटवार, जस्टिन और हैली बीबर के रोजा को मूर्खता कहने पर....
1 Apr, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री और 'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर गौहर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में, गौहर ने इस्लाम में रमजान में रोजा रखने के बारे में आपत्तिजनक कमेंट करने पर जस्टिन और हैली बीबर को लताड़ा है। गौहर के इस बयान का कई लोग तो समर्थन कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग गौहर को बेफालतू की नसीहत देना कह रहे हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
हाल ही में, हॉलीवुड के दिग्गज सिंगर जस्टिन बीबर और हेली बीबर ने रमजान में रोजा के उपवास के बारे में सेंसिटिव कमेंट किया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जस्टिन और हैली उपवास के पहलू पर हंसते हुए पकड़े गए और दावा किया कि यह आपके शरीर को पोषण से दूर करता है।
इसी क्रम में गौहर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया और इसके कैप्शन में लिखा, ‘यह साबित करता है कि वह कितने मूर्ख हैं। बशर्ते उन्हें इसके पीछे के साइंस के बारे में पता हो और इससे स्वास्थ्य लाभ होता है! कहीं से ज्ञान लें जस्टिन बीबर और हैली बीबर। एक राय होना ठीक है बीटीडब्ल्यू, लेकिन इतना समझदार बनो कि सही ढंग से लोगों को बता सके।’
हाल ही में, एक इंटरव्यू में जस्टिन बीबर ने कहा, ‘मुझे वाकई में इसके बारे में सोचना पड़ेगा क्योंकि मैंने कभी भी ऐसा नहीं किया है। मुझे ऐसा लगता है कि हमारे शरीर को बेहतर तरीके से काम करने के लिए एनर्जी और पोषण की जरूरत होती है, जो उपवास से नहीं मिल सकता है। हैली ने यह भी खुलासा किया कि उपवास रखना कभी भी उनकी समझ में नहीं आया है।’
हैली ने आगे कहा, ‘अगर आप एक बार को टीवी बंद करना चाहते हो या फिर अपने फोन को फास्ट करना चाहते हो तो वह मुझे फिर भी ठीक लगता है और समझ में भी आता है, लेकिन सब कुछ छोड़ छाड़ कर उपवास करना मेरी समझ में नहीं आता है। हमारे शरीर को पोषक तत्वों की जरूरत होती है और वह बिना खाना खाए कैसे मिल सकता है। यह मेरे लिए कभी मायने नहीं रखता था’।
बेटी आदिरा को लेकर रानी मुखर्जी ने कही यह बात....
1 Apr, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की यह फिल्म काफी शानदार रही है। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद भी आई है। बॉलीवुड सितारो से लेकर दर्शकों ने भी फिल्म पर जमकर प्यारा लुटाया है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। सभी जानते हैं कि रानी एक बेहद प्राइवेट सेलिब्रिटी हैं। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी अदिरा को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है, कि कैसे उन्होंने अभी तक उसकी कोई भी तस्वीर सार्वजनिक नहीं होने दी है।
आदिरा को लेकर करीना से रानी ने की बात
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्म निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। कपल की एक बेटी है अदिरा, जो कि अब आठ साल की हो चुकी है। हालांकि बीते आठ वर्षों में एक्ट्रेस की बेटी की कोई भी फोटो सार्वजनिक रूप से खींची नहीं गई है। हां, लेकिन एक बार जरूर ऐसा हुआ था। जैसा कि फिल्म इंडस्ट्री में होता है। पैपराजी अक्सर सितारो के बच्चों की तस्वीरों को क्लिक करने के पीछे भागते हैं। आदिरा की तस्वीर खींचने को लेकर एक्ट्रेस ने करीना कपूर के शो व्हाट वीमेन वांट में बात की है।
पैपराजी को फोटो खींचने से कर दिया था मना
करीना के साथ इंटरव्यू के दौरान रानी ने कहा कि कैसे वह इतने वर्षों से अपनी बेटी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने में कामयाब रही हैं। इस पर करीना ने कहा कि जरूर ऐसा करने के लिए एक सुपर पावर की जरूरत है, तो रानी ने कहा कि नहीं सुपर पावर नहीं। मैंने उन्हें (पैपराजी) को बहुत प्यार से कहा था, कि प्लीज बच्चे की तस्वीरें न ले और वह भी मान गए। वो भी बहुत प्यार से, और वह शुरू से ही ऐसे रहे हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि क्योंकि वह जानते हैं कि आदित्य एक निजी व्यक्ति हैं, मै भी एक निजी व्यक्ति हूं।
रानी ने बेटी आदिरा को लेकर कही यह बात
रानी ने यह भी बताया कि कैसे वह और उनके पति आदिरा को एक सामान्य बचपन देने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए आदिरा के लिए स्कूल में एक सामान्य परवरिश करना बहुत जरूरी था, क्योंकि जब आप फेमस माता के बच्चे होते हैं, तो, सामान्य रूप से एक बच्चे पर इतना ध्यान दिया जाता है। मेरे लिए आदिरा को यह महसूस करवाना जरूरी था कि वह इसलिए स्पेशल नहीं कि वह हमसे पैदा हुई है। उसे खुद को खास बनाना होगा कि वह अपनी लाइफ में क्या करेगी।
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में नजर आईं थी रानी
आपको बता दें कि एक्ट्रेस हाल में आशिमा छिब्बर की निर्देशित मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में नजर आईं थी। फिल्म में रानी ने कमाल का अभिनय किया है, जिसकी काफी प्रशंसा हुई है।
इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे पर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साझा किया शानदार वीडियो....
31 Mar, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ट्रांसजेंडर समुदाय को हमारे समाज में कभी सम्मानजनक स्थान हासिल नहीं हुआ। सामान्यता यह समुदाय ताली बजाकर और बधाई देकर मिली राशि से अपना गुजारा करता है। लेकिन अब धारणा टूट रही हैं। वक्त बदल रहा है। कई क्षेत्रों में इस समुदाय के लोगों ने सफलता का परचम लहराया है। अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर डे पर सेलिब्रिटी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री एक ट्रांसजेंडर गौरी के साथ दिख रही हैं। और दुनिया को अधिक समावेशी होने के लिए संदेश देती नजर आ रही हैं।
सुष्मिता का यह ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें एक ट्रांसजेंडर ताली बजाते हुए सवाल खड़े करती हैं कि ताली क्यों बजती है? क्या पैसे मांगने के लिए? अपना गुस्सा निकालने के लिए या घुटन छिपाने के लिए? जिस पर वीडियो में सुष्मिता की एंट्री होती है और वह बड़े ही यूनिक अंदाज में इन सवालों का जवाब देती हैं।
सुष्मिता कहती हैं कि ताली बजती है हौसला बढ़ाने लिए, नई पहचान दिलाने के लिए, आसमान हिलाने के लिए और दिल से दिल को मिलाने के लिए। इस तरह सुष्मिता दिल छू लेने वाली कई बातें करते हुए ट्रांसजेंडर समाज के ताली बजाने का मतलब समझाते नजर आती हैं। अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर डे पर सुष्मिता का यह वीडियो ट्रांसजेंडर समाज के लिए एक शानदार गिफ्ट है।
बता दें कि सुष्मिता सेन की अपकमिंग मूवी ताली इसी समुदाय के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक एक्टिविस्ट गौरी शिंदे का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म को रवि जाधव डायरेक्ट कर रहे हैं। जाधव मराठी सिनेमा में एक जाना माना नाम हैं।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
नानी की फिल्म 'दसरा' का ओपनिंग डे पर इतने करोड़ से खुला खाता....
31 Mar, 2023 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार श्रीकांत ओडेला (नानी) ने पैन इंडिया फिल्म 'दसरा' के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार तरीके से वापसी की है। 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को लेकर लोगों में बराबर का क्रेज देखने को मिला। इसी दिन बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की 'भोला' भी रिलीज हुई। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन इन दोनों फिल्मों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। चलिये जानते हैं कि 'भोला' के सामने 'दसरा' ने टिकट विंडो पर कितने करोड़ से अपना खाता खोला।
कोल माइन्स पर आधारित है 'दसरा'
पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का डंका बजा है। बॉलीवुड की फिल्मों के मुकाबले साउथ जोन से आई फिल्मों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 'कांतारा' और 'पुष्पा' इसका सटीक उदाहरण हैं। वहीं, हाल ही में तेलुगू मूवी 'दसरा' रिलीज हुई, जिसके पहले दिन की कमाई इस बात का इशारा करती है कि यह फिल्म आगे चलकर कमाल करेगी।
'दसरा' टिपिकल साउथ इंडयिन फिल्म है, जिसकी कहानी सिंगरेनी कोल माइन्स पर आधारित है। मूवी में श्रीकांत यानी कि नानी लीड रोल में हैं। फैंस को नानी की एक्टिंग बहुत आई है। बिना किसी तामझाम के बनाई गई इस फिल्म का हर सीन अगले सीन की कड़ी को कमाल के तरीके से जोड़ता है। फर्स्ट हाफ से लेकर अंत तक, फिल्म कहीं भी अपनी पकड़ नहीं छोड़ती। यही वजह है कि फिल्म ऑडियंस का मनोरंजन करने में कामयाब रही है।
ओपनिग डे पर 'दसरा' की कमाई
इस बीच बात करें 'दसरा' के पहले दिन के कलेक्शन की, तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 17 करोड़ कमाए हैं। ये सभी भाषाओं को मिलाकर सामने आए आंकड़े हैं। इनमें हिंदी भाषी आंकड़ों की बात करें, तो फिल्म ने 6.78 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इन आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर ले जाएगी। टिकट विंडो पर साउथ हिट फिल्मों की लिस्ट में एक और मूवी का नाम शामिल हो जाएगा।
'दसरा' पर फैंस के रिएक्शन
'दसरा' फिल्म को श्रीकांत ओडेला ने ही डायरेक्ट किया है। इस मूवी को लेकर अब तक लोगों के पॉजिटिव रिस्पांस सामने आए हैं। एक यूजर ने नानी की परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्हें तेलुगू सिनेमा का सबसे वर्सटाइल स्टार बताया है।
'दसरा' की स्टारकास्ट
इस मूवी की स्टारकास्ट में नानी के अलावा कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, साईं कुमार, झांसी और शामना कासिम शामिल हैं। दसरा फिल्म के हिंदी वर्जन में नानी के डायलॉग्स को शरद केलकर की आवाज में डब किया गया है।
'कॉफी विद करण 8' का नया अपडेट आया सामने
31 Mar, 2023 11:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करण जौहर बतौर फिल्ममेकर तो मशहूर ही हैं। साथ ही वह अपने चर्चित टॉक शो 'कॉफी विद करण' के लिए बतौर होस्ट भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं। वहीं, अब इसके अगले सीजन यानी 'कॉफी विद करण 8' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो यह शो इसी साल के अगस्त या सिंतबर महीने में स्ट्रीम हो सकता है। मेकर्स अब इसके डेट लॉक करने की तैयारी कर रहे हैं।
सेलिब्रिटी बेस्ड इस टॉक शो में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के सितारे शिरकत करते नजर आते हैं। जहां ये सितारे अपने काम पर काफी चर्चा करते हैं। वहीं, करण अपने सवालों के जरिए उनसे कुछ ऐसा निकलवा लेते हैं, जो सुर्खियां बन जाती हैं। इस शो में सितारों को कभी दूसरे स्टार की तारीफ करते, तो कभी उन्हें लेकर विवादित बयान देते देखा जाता है। यही कारण है कि इस टॉक शो को लोग बड़ी ही बारीकी के साथ फॉलो करते हैं।
शाहरुख खान होंगे शो के पहले मेहमान
करण जौहर के टॉक शो के आने वाले सीजन 'कॉफी विद करण 8' की बात करें तो इसे लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। गौरतलब हो कि 'कॉफी विद करण 7' में शाहरुख खान नहीं दिखाई दिए। इसी को लेकर अब रिपोर्ट है कि 'पठान' की सफलता को भूनाने के बाद एक्टर, करण के शो के लेटेस्ट सीजन में शिरकत करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं रिपोर्ट तो यह भी है कि किंग खान इस शो के पहले मेहमान होंगे।
करण जौहर देंगे इन साउथ सितारों को न्योता
खबरों की मानें तो इस सीजन में साउथ सितारों को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण के सितारे अब अखिल भारतीय स्टारडम का हिस्सा हैं। इसी को लेकर करण जौहर, यश, अल्लू अर्जुन, ऋषभ शेट्टी जैसे सितारों को अपने काउच पर बैठकर बातचीत करने के लिए आमंत्रित करेंगे। हालांकि, अबतक इन रिपोर्ट्स की ना तो करण जौहर और ना ही मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है।
विदेश में फिर बजा प्रियंका चोपड़ा के नाम का डंका....
31 Mar, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। साथ ही एक्ट्रेस हॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचाती हुई ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं। एक्टिंग के साथ ही प्रियंका ने सिंगिंग में भी अपना सफल हाथ आजमाया। इसके अलावा वह एक लेखक और सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं। हाल ही में एक यूके स्थित सौंदर्य तुलना मंच की एक रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें हालिया सालाना रेवेन्यू के आधार पर 2023 के सबसे धनी सेलिब्रिटी ब्यूटी ब्रांड की सूची शामिल है। इस लिस्ट में रिहाना के कॉस्मेटिक ब्रांड के ठीक बाद प्रियंका चोपड़ा का हेयर केयर ब्रांड है।
रिहाना के कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट 'रिहाना फेंटी ब्यूटी' ने 477.2 मिलियन पाउंड के साथ 2023 के सबसे धनी सेलिब्रिटी सौंदर्य ब्रांड की कॉस्मेटिफाई की सूची में पहला पायदान हासिल किया है। वहीं, प्रियंका चोपड़ा अपने हेयर केयर ब्रांड के 429.9 मिलियन पाउंड के साथ सूची में दूसरे स्थान पर आ गई हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर काइली जेनर हैं, जिनके कॉस्मेटिक ब्रांड का 301.4 मिलियन पाउंड राजस्व है।
चौथे नंबर पर एरियाना ग्रांडे का ब्यूटी ब्रांड 70.3 मिलियन पाउंड के साथ है। सेलेना गोमेज की रेयर ब्यूटी ने 50.2 मिलियन पाउंड राजस्व के साथ सूची में पांचवां पायदान हासिल किया है। गौरतलब हो कि प्रियंका के हेयर केयर ब्रांड की शुरुआत साल 2022 में हुई थी। बिजनेस के क्षेत्र में कदम रखने के बारे में बोलते हुए देसी गर्ल ने एक इंटरनेशनल मैगजीन को बताया, 'मैंने अभी हाल ही में सौंदर्य और मनोरंजन इंडस्ट्री दोनों के बिजनेस पक्ष में हाथ आजमाया है।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' का दूसरा ट्रेलर जारी हुआ है। ट्रेलर में प्रियंका धाकड़ एक्शन करती नजर आई हैं, जिसे देख 'सिटाडेल' के लिए फैंस का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है।
गौरतलब हो कि 'सिटाडेल' का प्रीमियर 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा, जिसके नए एपिसोड हर शुक्रवार जारी किए जाएंगे। सीरीज में मुख्य किरदार में रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा जोनस हैं, जो एजेंट मेसन केन और नादिया सिंह की भूमिकाओं में हैं। रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित 'सिटाडेल' एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन के इर्द-गिर्द घूमती है।
होश उड़ा देगा 'मिसेज अंडरकवर' का ट्रेलर....
30 Mar, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राधिका आप्टे फिल्मों में अपने ऑफबीट किरदार के लिए जानी जाती हैं। राधिका की अपकमिंग फिल्म मिसेज अंडरकवर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में राधिका बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस एक अंडरकवर एजेंट बनकर धांसू एक्शन करती दिख रही हैं।
फिल्म 'भीड़' की कम कमाई होने पर खुलकर बात की अनुभव ने....
30 Mar, 2023 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुभव सिन्हा अपनी फिल्म 'भीड़' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते शुक्रवार 24 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धीमी पड़ गई थी। हालांकि, फिल्म की कहानी और कलाकारों की अदाकारी को दर्शकों का प्यार मिल रहा है, लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। अब इस फिल्म को लेकर अनुभव सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में दिए इंटरव्यू में अनुभव सिन्हा ने फिल्म की कमाई के बारे में बात की। अनुभव ने कहा कि कभी-कभी हम ऐसी फिल्म बनाते हैं, जिसे अस्वीकार कर दिया जाता है, तब हम अपने आप से कहते हैं कि हो सकता है कि हमने अच्छी फिल्म बनाई हो, लेकिन लोग इस फिल्म से खुद को जोड़ नहीं पाए हों। इस वजह से फिल्म को कमाई के मामले में फायदा नहीं हुआ।
अनुभव सिन्हा का कहना है कि 'भीड़' को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग व्हाट्सएप और फेसबुक पर इस फिल्म के बारे में लंबे-लंबे पोस्ट लिख रहे हैं, लेकिन सिनेमाघरों में कोई नहीं जा रहा। यह बात थोड़ी अजीब है। इस पर मैं थोड़ा खुश भी हूं और हैरान भी हूं। 'भीड़' को लोगों से ऑनलाइन प्यार तो मिल रहा है, लेकिन इसे देखने थिएटर तक कोई नहीं जा रहा।
'भीड़' फिल्म की कहानी की बात करें तो यह कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन की पृष्ठभूमि पर आधारित है, फिल्म में प्रवासियों के संघर्ष को दिखाया गया है कि कैसे उन्हें लॉकडाउन के दौरान पैदल चलकर अपने घर जाना पड़ा। साथ ही फिल्म के जरिए प्रशासन के कुप्रबंधनों को भी उजागर किया गया है। फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, दिया मिर्जा, आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अब तक महज दो करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस किया है।
यशराज फिल्म्स ने की थ्रिलर सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' की घोषणा....
30 Mar, 2023 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यशराज फिल्म्स ने पठान जैसी दमदार फिल्म देने के बाद एकबार फिर धाकड़ एनाउंसमेंट की है। यशराज फिल्म्स अपनी नई वेब सीरीज मंडाला मर्डर्स की घोषणा की है। इस सीरीज को मर्दानी 2 के डायरेक्टर गोपी पुत्रन निर्देशित करेंगे। सीरीज में वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनके साथ को-स्टार वैभव राज गुप्ता होंगे।
पूरे दिन किया था आदित्य कपूर ने कटरीना का इंतजार....
30 Mar, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर अपनी आने वाली फिल्म गुमराह को लेकर दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है। पर्दे पर पहली बार इस मूवी में आदित्य और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की जोड़ी नजर आएगी। ऐसे में दोनों जमकर फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं।
घंटों किया था आदित्य ने कटरीना का इंतजार
इसी बीच आदित्य और मृणाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। दोनों सितारों से उनके ऑक्वर्ड मोमेंट और पहले प्रोजेक्ट के बारे में भी सवाल किया गया। इस दौरान एक्टर ने अपना और कटरीना कैफ का एक किस्सा शेयर किया। आदित्य ने खुलासा किया कि कटरीना कैफ ने उन्हें पूरा दिन इंतजार करवाया था।
दरअसल, अपने पहले प्रोजेक्ट को याद करते हुए आदित्य ने बताया कि उन्होंने पहली बार कटरीना कैफ के साथ एक कमर्शियल एड शूट किया था। जहां उनके अलावा 10 और लड़के भी मौजूद थे। वह सारा दिन बाकि लड़कों के साथ कटरीना के इंतजार ही करते रह गए। हालांकि अपनी बातों में एक्टर ने ये भी कहा कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि वह देर से आई थीं।
'थडम' का हिंदी रीमेक है गुमराह
बीते दिनों पहले ही ‘गुमराह’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। इसके अलावा फिल्म में आदित्य का डबल रोल है। यह फिल्म 7 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की गुमराह भी तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थडम’ का हिंदी रीमेक है। ये कहानी एक मर्डर के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आने वाली है। फिल्म में मृणाल खाकी पहने हुए नजर आएंगी।