मनोरंजन (ऑर्काइव)
एक्टिंग स्कूल में एक ही लड़की को डेट कर रहे थे वरुण धवन और अर्जुन कपूर
24 Apr, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वरुण धवन बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं। एक्टर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सभी जानते हैं कि अर्जुन कपूर और वरुण धवन बेहद खास दोस्त हैं। दोनों की बॉन्डिंग अक्सर ही देखने को मिलती है। दोनों कलाकारों ने एक ही एक्टिंग स्कूल से अभिनय सीखा है। वहीं, बीते दिनों दोनों कलाकार एक शो में साथ नजर आए थे। उस दौरान एक्टर ने एक मजेदार किस्सा सुनाया था।
दोनों ही कलाकार अपनी दोस्ती की मिसाल पेश करने साजिद खान और रितेश देशमुख के फेमस शो यारों की बारात में नजर आए थे। उस दौरान वरुण धवन ने बताया कि जहां पर वे और अर्जुन एक्टिंग सीखा करते थे, वहां पर एक लड़की थी। उन्होंने बताया कि दोनों में से किसी को भी अस लड़की से प्यार नहीं था, लेकिन फिर भी उसने दोनों को घुमाया था।
सिटाडेल एक्टर ने बताया कि उन्हें इस बात के बारे में जरा भी अंदाजा नहीं था कि उस लड़की की दोस्ती अर्जुन के साथ भी है, क्योंकि वह क्लास में हमेशा ही चुप बैठती थी और सिर्फ वरुण के साथ बात किया करती थी। एक्टर ने आगे बताया कि एक पार्टी के दौरान उन्होंने उस लड़की से मजाक में पूछा कि क्या तुम्हारा और अर्जुन का कुछ चक्कर चल रहा है। वरुण ने कहा कि मुझे लगा कि इतने अच्छे दोस्त होने के बाद अर्जुन ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया।
अर्जुन करते थे सबसे ज्यादा फ्लर्ट
इस दौरान अर्जुन ने कहा कि एक्टिंग स्कूल में वरुण कुछ ऐसे थे कि इन्हें जो लड़की मिलती थी ये उनके साथ फ्लर्ट करते थे। वहीं, शो के दौरान फ्लर्ट को लेकर सवाल किया गया तो वरुण ने बताया कि अर्जुन ज्यादा फ्लर्ट करते हैं और अर्जुन ने भी इस पर हामी भरी थी।
साउथ एक्टर सरथ बाबू हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
24 Apr, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के दिग्गज कलाकार सरथ बाबू की तबीयत खराब चल रही है। रविवार के दिन दिग्गज एक्टर को लेकर खबर सामने आई कि उनकी हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें गाचीबोवली के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्टर को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे। इस दौरान सरथ बाबू को 20 अप्रैल के दिन बेंगलुरु से हैदराबाद लाया गया था और उसके बाद उन्हें एआईजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल,एक्टर मल्टी ऑर्गन डैमेज की समस्या से जूझ रहे थे, जिसका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि एक्टर सेप्सिस बीमारी का शिकार हैं। इस बीमारी के चलते किसी भी व्यक्ति की किडनी फेफड़े, लिवर और शरीर के अन्य अंगों के फंक्शन पर असर पड़ता है। समय से इस बीमारी की इलाज नहीं होने पर मल्टी ऑर्गन फेलियर होने की संभावना होती है। वहीं, बीते कुछ वक्त में एक्टर को दूसरी बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गाचीबोवली के एआईजी अस्पताल से पहले वह चेन्नई के हॉस्पिटल में थे।
आपको बता दें कि सरथ बाबू का असली नाम सत्यम बाबू दीक्षितुलु है। उन्होंने साल 1973 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। सरथ अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साउथ सिनेमा में तमाम फिल्मों की हैं। उन्होंने मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों के लिए काम किया है। हालांकि कुछ मलयालम और हिंदी फिल्में भी की हैं।
अब इस दिन दस्तक देगी आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2'
24 Apr, 2023 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सबको अपने अलग अंदाज से प्रभावित करने वाले आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब से इस फिल्म का एलान हुआ है तभी से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां हर खास मौके पर फैंस की पूजा छोटे-छोटे वीडियो के साथ उनसे मिलने आती थी और उनमें नया जोश भरकर चली जाती थी। इसी क्रम में एक बार फिर पूजा फैंस को फिल्म के बारे में एक खास जानकारी देने आई थी, लेकिन इस जानकारी से 'ड्रीम गर्ल 2' के प्रशंसकों का दिल टूट सकता है।
दरअसल, खबर यह है कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है।आयुष्मान खुराना द्वारा किए गए एलान के मुताबिक 'ड्रीम गर्ल 2' के फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। फिल्म, जो पहले 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी उसकी रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही फिल्म को नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है, जो 25 अगस्त 2023 है। रिलीज में हुई इस देरी का कारण कथित तौर पर फिल्म में वीएफएक्स पर काम करने की जरूरत है।
ड्रीम गर्ल 2 के लिए वीएफएक्स का काम महत्वपूर्ण है क्योंकि फिल्म में आयुष्मान खुराना पूजा और करम दोनों की भूमिका निभाएंगे। टीम आयुष्मान को पूजा के रूप में पर्दे पर दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है फिल्म की रिलीज डेट टाली गई है। आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल एक टेक्स्ट पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'मेरे प्रिया आशिकों, चार साल बाद आपके दिल का टेलीफोन फिर से रिंग होगा। अब इसके लिए तैयारी भी तो शानदार, धमाकेदार और स्मूदी होनी चाहिए न? तो करो थोड़ा और इंतजार, और ढेर सारा प्यार भेजते रहो। अब 7 को साथ में नहीं, पूजा की किस अगस्त पचीस पर। ड्रीम गर्ल 2, 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी - आपकी प्यारी पूजा।'
ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने की बंपर कमाई
24 Apr, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर्स में छाई हुई है। ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर ही शानदार कलेक्शन कर लिया है।सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज की। फिल्म को भाईजान के फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया। ओपनिंग डे पर KKBKKJ ने अच्छी कमाई की। अब फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सलमान खान ने लंबे ब्रेक के बाद इस साल ईद पर फैंस के लिए अपनी कोई फिल्म रिलीज की है। ऐसे में भाईजान का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज से पहले सलमान ने फिल्म के प्रमोशन में खूब पसीना बहाया, जिसका अब उन्हें फायदा भी मिल रहा है।
रैंप वॉक के दौरान हुई शहनाज गिल के साथ दिलचस्प घटना.....
23 Apr, 2023 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहनाज गिल इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। वह अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। साथ ही एक्ट्रेस अपने शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल को लेकर भी एक्ट्रेस बीते दिनों काफी छाई रही थीं। इस शो के दौरान बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थीं। वहीं एक बार फिर से एक्ट्रेस अपने रैंप वॉक को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस रैंप वॉक करते हुए नजर आईं थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत मल्टी कलर प्रिंटेड गाउन पहना हुआ था। एक्ट्रेस इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। शहनाज ने हल्का मेकअप किया हुआ था और अपने बालों को कर्ल किया था। एक्ट्रेस का गाउन जमीन तक छू रहा था। इसी दौरान एक दिलचस्प घटना घटी थी। दरअसल, रैंप वॉक के दौरान शहनाज के पीछे कई मॉडल खड़े थे, तभी किसी मॉडल के पैर के नीचे एक्ट्रेस का गाउन आ गया था। इस पर एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर देखा और वह हंसने लगती हैं। शहनाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस भी लगातार रिएक्ट कर रहे हैं।
किसी का भाई किसी की जान से की करियर की शुरुआत
शहनाज के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- गर्व है तुम पर स्वीटहार्ट। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ये जलवा। आपको बता दें कि शहनाज ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान और पूजा हेगड़े नजर आई हैं। शहनाज के अलावा फिल्म में पलक तिवारी, राघव जुयाल और जस्सी गिल जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।
सामंथा ने निर्माता चिट्टीबाबू पर कसा तंज.....
23 Apr, 2023 04:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी एक्ट्रेस खबरों में छाई रहती हैं। हाल ही में सामंथा सीरीज 'सिटाडेल' के वर्ल्ड प्रीमियर में शामिल हुईं, जिसके बाद एक बार फिर लोगों ने उनके व्यक्तिगत जीवन में ताकझांक शुरू कर दी है। पिछले दिनों सामंथा की फिल्म ‘शाकुंतलम’ के बॉक्स ऑफिस पर विफल होने के बाद निर्माता चिट्टी बाबू ने उनके करियर के बारे में टिप्पणी की थी। अब सामंथा ने उनके बयान पर पलटवार किया है।
चिट्टी बाबू ने सामंथा पर कसा तंज
पिछले दिनों चिट्टी बाबू ने अपने हालिया इंटरव्यू में सामंथा को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि सामंथा का फिल्मों में करियर खत्म हो चुका है, और अब वह दोबारा स्टारडम नहीं पा सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने यह दावा सामंथा के फिल्म प्रमोशन के तरीके को देखकर कहा। यही नहीं, उन्होंने सामंथा पर यह भी आरोप लगाया कि फिल्म को प्रमोट करने के लिए अपनी बीमारी और हेल्थ कंडीशन का इस्तेमाल कर रही हैं।
सामंथा ने भी किया पलटवार
अब सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है कि वह गूगल पर कैसे लोगों के कान से बाल उगते हैं" खोज रही थी। यह ढूंढने के बाद उन्हें यह पता चला कि यह आदमियों में बढ़े हुए टेस्टोस्टेरोन के कारण होता है। उन्होंने हैशटैग के साथ अपनी खोज का स्क्रीनशॉट साझा किया। अब सामंथा के इस पोस्ट के बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि यह उन्होंने निर्माता चिट्टी बाबू का मजाक उड़ाने के लिए पोस्ट किया है।
फिल्म 'शाकुंतलम’ में आई थीं नजर
आपको बता दें कि फिल्म 'शाकुंतलम’ कालिदास के नाटक 'शकुंतला' पर आधारित है, जो एक पौराणिक महाकाव्य कथा है। फिल्म में सामंथा के साथ देव मोहन मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। साथ ही फिल्म में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा 'भरत' के रूप में नजर आईं।
'सिटाडेल' के प्रमोशन के बाद घर लौटे प्रियंका-निक....
23 Apr, 2023 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस इस सीरीज में एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगी। इसका डायरेक्शन एंथनी रुसो ने किया है। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस और पति निक जोनस, जो हाल ही में इटली में थे, अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ पास आ गए है और बेटी के साथ खूब एंजॉय करते भी नजर आ रहे हैं।
हाल ही में, प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के साथ कुछ बेहद ही क्यूट तस्वीरे साझा की हैं, जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है। एक तस्वीर में प्रियंका मालती को हवाई जहाज का खिलौना दिखाती नजर आ रही हैं और उत्साहित मालती प्रियंका के हाथ से खिलौना छीनने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में प्रियंका मालती को रोम से लाई गई ग्रिसिनी दिखाती नजर आ रही हैं। इन वायरल तस्वीरों में निक भी नजर आ रहे थे।
अभिनेत्री ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘रोमन हॉलिडे।’ पिछले दिनों प्रियंका ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि बेटी मालती के आने के बाद कैसे उनकी जिंदगी बदल गई है। अभिनेत्री ने कहा था, ‘मेरे काम करने का वक्त बदल गए हैं, वे कम हो गए हैं। मुझे जब भी छुट्टी मिलती है मैं घर चली जाती हूं। मैं वीकएंड पर काम नहीं करती। एक तरह से मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं।
प्रियंका ने आगे कहा, ‘हम उसे भारत ले आए हैं और अब वह मेरी मां के घर साथ है और दोनों हाथों से पनीर खा रही है।’ बता दें कि प्रियंका और निक ने जनवरी 2022 में सरोगेसी के जरिए मालती मैरी का स्वागत किया ।
आपको बता दें कि सिटाडेल के बाद प्रियंका बॉलीवुड में एक बार फिर से वापसी करने जा रही हैं। वह जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ नजर आने वाली हैं।
'जोगीरा सा रा रा रा' का टीजर जारी, जुगाड़ू जोगी की भूमिका में नजर आएंगे नवाजुद्दीन....
23 Apr, 2023 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार फिल्म 'हीरोपंती' में देखा गया था, जहां उन्होंने नकारात्मक किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरीं। वहीं, अब नवाज को फैमिली कॉमेडी मूवी में देखा जाना है, जिसमें उनके अपोजिट नेहा शर्मा नजर आएंगी। इसी कड़ी में नवाजुद्दीन ने ईद के शुभ अवसर पर अपनी अपकमिंग मूवी 'जोगीरा सा रा रा रा' का टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर में जबरदस्त कॉमेडी है, जो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है।
'जोगीरा सा रा रा रा' का टीजर जारी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आने वाली फिल्म 'जोगीरा सा रा रा रा' का टीजर साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट दी। इस पारिवारिक कॉमेडी फिल्म का टीजर जारी करते हुए नवाजुद्दीन ने कैप्शन में लिखा, 'आप सभी को ईद मुबारक। आपके लिए ट्विस्ट से भरी एक साफ-सुथरी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म पेश कर रहा हूं। जोखिम, और जुगाड़।'
जुगाड़ू जोगी की भूमिका में नजर आएंगे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन ने आगे लिखा, 'हमारी आने वाली फिल्म 'जोगीरा सा रा रा रा' का आधिकारिक टीजर अभी आउट हो गया है।' मूवी में एक्टर जुगाड़ू जोगी प्रताप की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, नेहा शर्मा उनकी प्रेमिका डिंपल के किरदार में देखी जाएंगी। 'जोगीरा सा रा रा रा' का टीजर जारी होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। नवाज के फैंस कमेंट कर फिल्म के लिए अपना प्यार जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
'जोगीरा सा रा रा रा' की रिलीज डेट
एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'बॉलीवुड के दिग्गज वापस आ गए हैं।' दूसरे ने लिखा है, 'नवाज भाई की लाजवाब एक्टिंग।' वहीं, एक अन्य लिखते हैं, 'बॉलीवुड में कुछ नया आ रहा है।' 'जोगीरा सा रा रा रा' फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज होगी। इसका निर्देशन कुशान नंदी ने किया है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट गालिब असद भोपाली ने लिखी है। मूवी में नेहा शर्मा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती भी नजर आएंगे।
आलिया का चप्पल उठाने पर फैंस ने की रणवीर की तारीफ.....
22 Apr, 2023 05:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड सिंगर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। इस बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स समेत रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उन्हे श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। इस दौरान दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आलिया- रणबीर का यह वीडियो आदित्य और रानी के घर में प्रवेश करने के दौरान का है।
दरअसल, घर में एंट्री करने से पहले आलिया भट्ट दरवाजे के बाहर अपनी चप्पल उतारती नजर आईं। जैसे ही आलिया अंदर गई, रणबीर कपूर ने तुरंत आलिया के जूते उठाए और दूसरों के साथ अंदर चले गए। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ आदित्य चोपड़ा के घर चले गए। इंटरनेट यूजर्स ने आलिया के लिए रणबीर के इस जेस्चर पर प्यार की बौछार कर दी।
एक यूजर ने लिखा, "इस कपल के लिए सम्मान विशेष रूप से रणबीर, वह लगभग जितना हो सके बुजुर्गों के अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं", जबकि एक अन्य ने लिखा, "रणबीर, इस भाव के लिए आपको प्यार।" कुछ इंटरनेट यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बताया, जबकि युगल के प्रशंसकों ने रणबीर के सहज हावभाव की सराहना की।
14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। इस कपल को मुंबई में अपने निर्माणाधीन घर का काम चेक करते देखा गया। 2022 में शादी करने के अलावा, इस जोड़े ने पिछले साल अपने पहले बच्चे का भी स्वागत किया।
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म मेकर फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, और कटरीना कैफ भी दिखाई देने वाली हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर दिखेगी अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की जोड़ी....
22 Apr, 2023 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अक्षय और इमरान की जोड़ी दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में असफल रही। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म में केवल 17.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अब फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है। अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म ओटीटी पर अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं।
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब 'सेल्फी' ओटीटी पर स्ट्रीम की जा रही है। रिलीज के करीब दो महीने बाद एक्शन ड्रामा फिल्म 'सेल्फी' आज शुक्रवार 21 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इस बात की जानकारी डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए दी है। कैप्शन में लिखा है, 'एक सुपरस्टार और एक सुपरफैन के बीच जंग, आप किसके साथ खड़े होंगे?
फिल्म में अक्षय कुमार ने सुपरस्टार विजय कुमार की भूमिका निभाई है और इमरान हाशमी एक आरटीओ अधिकारी ओम अग्रवाल की भूमिका में हैं, जो सुपरस्टार विजय के बहुत बड़े फैन हैं। एक सुपरस्टार और उसके सुपर फैन के बीच जंग देखने को मिलती है और वह दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। यह जंग तब शुरू होती है, जब विजय को तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है और ओम उन्हें आरटीओ कार्यालय आने के लिए कहते हैं, ताकि वह उनके साथ एक सेल्फी ले सकें, लेकिन विजय को यह बात पसंद नहीं आती।
यह फिल्म मलयालम कॉमेडी ड्रामा 'ड्राइविंग लाइसेंस' का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजारामूडु ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं 'सेल्फी' की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ नुसरत भरूचा और डायना पेंटी जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में थे।
KKBKKJ में पलक की एक्टिंग देख भावुक हुईं श्वेता तिवारी, सौतेले पिता अभिनव कोहली ने कही ये बात....
22 Apr, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मल्टीस्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी रहने वाली इस फिल्म में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। इन्हीं में से एक पलक तिवारी भी हैं, जिन्होंने इसी मूवी से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया है।
पलक, दिग्गज एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं। ऐसे में ग्लैमर वर्ल्ड से उनका नाता नया नहीं है। चकाचौंध भरी दुनिया के माहौल के बीच पली बढ़ीं पलक तिवारी ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान से फिल्मी दुनिया में पहला कदम रखा है। बीती रात कलाकारों और क्रू मेंबर्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान कई कलाकारों में श्वेता तिवारी भी वहां मौजूद रहीं, और उन्होंने पलक तिवारी की डेब्यू परफॉर्मेंस पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है।
बेटी के डेब्यू पर श्वेता तिवारी का रिएक्शन
बड़े पर्दे पर अपनी बेटी को अभिनय करता देख श्वेता तिवारी खुशी से फूली नहीं समाई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए, जिसमें बेटी के डेब्यू की उन्होंने जमकर तारीफ की गई हो।
बेटी की एक्टिंग देख श्वेता तिवारी ने कहा, ''मैंने अपनी पीती उर्फ पलक तिवारी को मुस्कान के रोल में किसी का भाई किसी की जान में देखा। मुझे तुमपर गर्व है।'' श्वेता ने खुद तो पलक के अभिनय के लिए तारीफों के पुल बांधे ही। साथ ही उन पोस्ट को भी शेयर किया, जिसमें फैंस ने पलक की तारीफ की हो।
अभिनव कोहली ने कही ये बात
पलक तिवारी के सौतेले पिता के रूप में चर्चित अभिनव कोहली भी पलक तिवारी की परफॉर्मेंस देख खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बिलकुल सही नैचुरल परफॉर्मेंस। इंग्लिश स्पीकिंग टू दिल से हिंदी स्पीकिंग- ब्रिलियंट (लेजेंड सतीश कौशिक के साथ सीन) किसी भी शॉट में एक भी गलत इमोशन नहीं। डांस- ब्रिलियंट एवरी बीट- फेस इमोशन्स परफेक्टली ब्यूटिफुल और ऑन बीट- खासतौर पर यो यो हनी सिंह गाना। बेशक फिल्म इंडस्ट्री में आपको हीरोइन से बेहतर दिखने की इजाजत नहीं होगी। मगर इसमें किसी की गलती नहीं है।'
'सलमान सर के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा'
हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में पलक तिवारी ने बताया, ''सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का अनुभव कैसा रहा। एक्ट्रेस ने कहा कि वह शुरू से ही सलमान खान के साथ काम करना चाहती थीं। उनके साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है...ऐसे में किसी का भाई किसी की जान हमेशा स्पेशल रहेगा। वह सेट पर आते थे, अपने जोक्स से सबको हंसाते थे। वह हमेशा हम सबकी मदद करते थे। हम सब उनके साथ बैठकर खाना खाते थे। मैं सलमान सर के साथ बिताए गए वक्त को हमेशा याद रखूंगी।''
फिल्म 'रुसलान' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज
22 Apr, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की बहन के पति और अभिनेता आयुष शर्मा अब तक दो फिल्मों में नजर आए हैं। जहां एक लव ड्रामा फिल्म थी, वहीं दूसरी एक एक्शन पैक्ड फिल्म थी। दर्शकों का दोनों की फिल्मों को कुछ ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन आयुष शर्मा एक बार फिर फैंस के बीच अपना एक्शन अवतार लेकर लौट रहे हैं। 'अंतिम' के बाद आयुष शर्मा अपनी फिल्म 'रुसलान' लेकर आ रहे हैं। पिछले दिनों हुए इस फिल्म के एलान के बाद अब 'रुसलान' का पहला टीजर रिलीज हो गया है।
आयुष शर्मा एक्शन अवतार में अपनी आगामी फिल्म 'रुसलान' के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। इसका टीजर आज रिलीज हो गया है। वीडियो में आयुष शर्मा जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। 'रुस्लान' एक एक्शनर फिल्म है, जिसका निर्देशन कात्यायन शिवपुरी ने किया है। सामने आए इस टीजर को देखकर पता लग रहा है कि यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसमें आयुष शर्मा जबर्दस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
टीजर में आयुष शर्मा के साथ-साथ जगपति बाबू भी नजर आ रहे हैं। जहां आयुष शर्मा के किस किरदार में है, वो खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन जगपति बाबू फिल्म में पुलिस का किरदार निभाते दिख रहे हैं। फिल्म में सुश्री मिश्रा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म केके राधामोहन ने प्रोड्यूस की है। यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है। आयुष ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'इंपेशेंट हूं, इंपल्सिव हूं और प्रोटोकॉल तो बिलकुल फॉलो नहीं करता हूं। तभी रुसलान के नाम से जाना जाता हूं। आ रहा हूं हाथ मैं गन और गिटार लेकर आ रहा हूं क्योंकि इस बार गिटार भी बजेगा और गन भी। टीज हुआ रिलीज।'
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फैंस देख सकते हैं अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी'
22 Apr, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अक्षय और इमरान की जोड़ी दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में असफल रही। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म में केवल 17.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अब फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है। अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म ओटीटी पर अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं।
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब 'सेल्फी' ओटीटी पर स्ट्रीम की जा रही है। रिलीज के करीब दो महीने बाद एक्शन ड्रामा फिल्म 'सेल्फी' आज शुक्रवार 21 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इस बात की जानकारी डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए दी है। कैप्शन में लिखा है, 'एक सुपरस्टार और एक सुपरफैन के बीच जंग, आप किसके साथ खड़े होंगे?
फिल्म में अक्षय कुमार ने सुपरस्टार विजय कुमार की भूमिका निभाई है और इमरान हाशमी एक आरटीओ अधिकारी ओम अग्रवाल की भूमिका में हैं, जो सुपरस्टार विजय के बहुत बड़े फैन हैं। एक सुपरस्टार और उसके सुपर फैन के बीच जंग देखने को मिलती है और वह दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। यह जंग तब शुरू होती है, जब विजय को तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है और ओम उन्हें आरटीओ कार्यालय आने के लिए कहते हैं, ताकि वह उनके साथ एक सेल्फी ले सकें, लेकिन विजय को यह बात पसंद नहीं आती।
ट्विटर पर ब्लू टिक वापस मिलने पर अमिताभ बच्चन ने एलन मस्क के लिए गाया ये गाना
22 Apr, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एलन मस्क ने 20 अप्रैल 2023 से ब्लू बैज छीनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी के तहत बीते दिन ट्विटर पर तमाम सितारे आम लोगों की तरह महसूस करते नजर आए। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, किंग शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसे सितारों के नाम के आगे से ब्लू टिक हटा दिया गया। ऐसा किए जाने के बाद बी-टाउन के कुछ ऐसे सेलेब्स भी सामने आए जिन्होंने यह खुलासा किया कि पैसे भरे जाने के बाद भी उनसे ब्लू बैज छीन लिया गया है। इसमें एक नाम अमिताभ बच्चन का भी था, वहीं बिग बी की शिकायत के बाद उन्हें ब्लू बैज वापस मिल गया है, जिसके बाद शहंशाह का ट्वीट गुदगुदाने वाला है।
अमिताभ बच्चन ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। शहंशाह अक्सर अपने ट्वीट से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ गुदगुदाते नजर आते हैं। इसी कड़ी में ब्लू बैज मिलने के बाद अमिताभ खुद को ट्वीट करने से नहीं रोक पाएं और बिग बी इतने खुश हुए कि उन्होंने एलन मस्क के लिए गाना गाना शुरू कर दिया।
अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, 'ए मस्क भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका! उ, नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे! अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सुनबो का? इ लेओ सुना- 'तू चीज बड़ी है मस्क-मस्क ... तू चीज बड़ी है, मस्क।'
अमिताभ बच्चन ने ब्लू बैज छीनने के बाद जो ट्वीट किया था, वह भी खूब वायरल हुआ था। बिग बी ने लिखा था, 'ए ट्विटर भइया। सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - अमिताभ बच्चन... हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??' ट्विटर की नई पॉलिसी के अनुसार, भारतीय यूजर्स को ब्लू टिक लेने के लिए हर महीने 650 रुपये का भुगतान करना होगा। ब्लू टिक का वार्षिक प्लान 6800 रुपये का है। ट्विटर पर ब्लू बैज लेने के बाद आप चार हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे।
एंड पिक्चर्स पर इस अप्रैल, कंगना रनौत लेकर आ रही हैं ‘लिमिट-तोड़ रोमांच!’
22 Apr, 2023 10:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
“तुमने गलत लड़की से पंगा ले लिया है!” इस शनिवार एंड पिक्चर्स के साथ कंगना राणावत आपके स्क्रीन्स पर सरगर्मी बढ़ाने आ रही हैं। 22 अप्रैल 2023 को रात 10 बजे एंड पिक्चर्स पर फिल्म ‘धाकड़’ के चैनल प्रीमियर के साथ बेशुमार रोमांच, जबर्दस्त एक्शन और बेपनाह सस्पेंस का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए!
एक्शन थ्रिलर ‘धाकड़’ में कंगना रनौत ने एक तेजतर्रार महिला योद्धा, एजेंट अग्नि का दमदार रोल निभाया है। जब एक खतरनाक माफिया (अर्जुन रामपाल) दुनिया भर में अफरा-तफरी मचाने की चेतावनी देता है, तब हमारी हीरोइन को उसे मार गिराने के लिए अपनी मास्टर फाइटर स्किल्स आज़माना होगा। लेकिन अग्नि का सफर सिर्फ अपनी चुस्ती-फुर्ती और शारीरिक बल दिखाने के बारे में नहीं है, बल्कि उसे अपने अंदर चल रही कश्मकश से भी लड़ना होगा और अपने मुश्किल अतीत का सामना करना होगा।
क्या अपनी ज़िंदगी के इस सबसे मुश्किल मिशन में एजेंट अग्नि अपराधियों को मात दे पाएगी?
नवोदित डायरेक्टर रजनीश घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जापानी सिनेमैटोग्राफर टेटसुओ नगाटा ने शूट किया है। जैसे-जैसे इस फिल्म में एक्शन उभरकर सामने आता है, इसका रोमांच बढ़ता ही चला जाता है और अंत में यह एक दिल दहला देने वाले क्लाइमैक्स पर आ पहुंचता है, जो यकीनन आपको अपनी सीट से बांध लेगा। इसमें कंगना ने एक धमाकेदार एक्शन-पैक्ड परफॉर्मेंस दी है, जहां वो कुछ बेहद रोमांचक एक्शन सींस करती नजर आईं। अर्जुन रामपाल भी एक खतरनाक अपराधी के रोल में दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देंगे। अर्जुन की पार्टनर के रूप में दिव्या दत्ता ने एक वेश्यालय चलाने वाली महिला के रोल में काबिले तारीफ परफॉर्मेंस दी है।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत कहती हैं, “एक्शन फिल्में अक्सर मेल एक्टर्स से जुड़ी होती हैं, लेकिन ‘धाकड़’ के साथ हमारी कोशिश यह थी कि हम दुनिया को बताएं कि फीमेल एक्टर्स भी कुछ जबर्दस्त एक्शन स्टंट्स कर सकती हैं। दर्शकों के माइंडसेट में उतरने के अलावा मुझे इसके लिए एक बड़ा फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी करना पड़ा। रजनीश ने एक बहुत ही स्टाइलिश फिल्म बनाई है, जो किसी इंटरनेशनल फिल्म की तरह लगती है। मुझे खुशी है कि अब एंड पिक्चर्स पर इस फिल्म के चैनल प्रीमियर के जरिए यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी।”
एंड पिक्चर्स पर ‘धाकड़’ के टेलीविजन प्रीमियर को लेकर अर्जुन रामपाल ने कहा, “जिन लोगों ने भी धाकड़ को मिस किया था, अब उन सभी को इसे देखने का मौका मिल रहा है, क्योंकि इस शनिवार एंड पिक्चर्स पर इसका प्रीमियर हो रहा है। यह एक स्पेशल फिल्म है, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन डायरेक्शन और जबर्दस्त एक्शन है। तो देखना ना भूलें!”
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए दिव्या दत्ता ने कहा, “मुझे धाकड़ का हिस्सा बनने पर बेहद खुशी है, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। मैं इस फिल्म में एक बिल्कुल अलग किरदार में नजर आई और इसे बहुत-से नॉमिनेशंस और अवॉर्ड्स भी हासिल हुए। मुझे उम्मीद है कि अब एंड पिक्चर्स पर यह फिल्म देखते हुए दर्शकों को उतना ही मजा आएगा, जितना मुझे इसमें काम करते हुए आया था।”
तो ‘धाकड़’ के चैनल प्रीमियर के साथ आप भी अप्रैल के इस महीने में लिमिट-तोड़ रोमांच में शामिल हो जाइए, 22 अप्रैल को रात 10 बजे, एंड पिक्चर्स पर।