मनोरंजन (ऑर्काइव)
जानकी बनीं कृति सेनन, सीता नवमी पर सामने आया आदिपुरुष का नया पोस्टर....
29 Apr, 2023 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में मेकर्स एक-एक कर फिल्म से जुड़ी अन्य कड़ियां दर्शकों के सामने रखते जा रहे हैं।
इसी सिलसिले में सीता नवमी के पावन मौके पर 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने नया मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इसके साथ ही 'राम सिया राम' बोल के साथ फिल्म का ऑडियो टीजर भी दिखाया गया है।
रिलीज हुआ आदिपुरुष का ऑडियो टीजर
ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' से प्रभास और कृति सेनन के अलग-अलग ऑडियो और वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। इस बीच सीता नवमी के मौके पर प्रभास और कृति सेनन के साथ ही 'राम सिया राम' का ऑडियो टीजर रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर दर्शकों के सामने रखे गए इस ऑडियो टीजर को रिलीज करने के साथ इसके कैप्शन में मां सीता का वर्णन किया गया है।
जानकी के रोल में कृति सेनन
वीडियो पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में कृति सेनन ने माता सीता की निस्वार्थता और पवित्रता का वर्णन किया है। उन्होंने कैप्शन में 'जय सिया राम' को छह अलग भाषाओं में लिख कर इस ऑडियो टीजर को शेयर किया।
यह ऑडियो टीजर वीडियो फॉर्मैट में है, जिसमें देखा जा सकता है कि जानकी बनीं कृति सेनन की आंखों से आंसू निकल रहे हैं। वहीं, प्रभास, श्रीराम के रूप में हाथ में धनुष लिए खड़े हैं। इसके साथ ही देवी सीता के रूप में कृति सेनन का पोस्टर भी रिलीज किया गया है।
'आदिपुरुष' की रिलीज में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। फिल्म 16 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी। मूवी में प्रभास और कृति सेनन के अलावा देवदत्त गजानन नागे और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। देवदत्त गजानन भगवान हनुमान के रोल में तो सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते देखे जाएंगे, जो कि रावण का कैरेक्टर होगा। वहीं, लक्ष्मण का रोल अभिनेता सनी सिंह निभाते नजर आएंगे।
ऐश्वर्या की PS 2 की हुई धांसू ओपनिंग, पहले ही दिन कमाए इतने करोड़....
29 Apr, 2023 10:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय संस्कृति और अतीत की कहानी को दिखाते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में बनी हैं। हाल ही में बॉलीवुड क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन की 'पोन्नियन सेल्वन 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। पिछले कुछ वर्षों साउथ जोन से रिलीज होने वाली कई फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
सामने आए फिल्म के ओपनिंग डे के आंकड़े
चाहे 'कांतारा' हो या फिर हो 'दसरा'। अलग-अलग जॉनर से आई साउथ की फिल्मों ने हिंदी वर्ग की ऑडियंस पर अपना अलग जादू चलाया है। कुछ ऐसा ही हाल मणिरत्नम की निर्देशित फिल्म 'पीएस 2' का भी रहा। पिछले साल इस फिल्म का पहला भाग 'पीएस 1' रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा-खासा प्यार मिला।
पीएस 1 के बाद दर्शक पीएस 2 का सिनेमाघरों में बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पीएस 2 को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फर्स्ट डे फर्स्ट रिव्यू शेयर किया। वहीं, फिल्म के ओपनिंग डे के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
पहले दिन चियान-ऐश्वर्या की फिल्म ने की इतनी कमाई
आजकल की अधिकतर फिल्मों में वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। मणिरत्नम की निर्देशित फिल्म 'पीएस 2' भी ऐसे ही शानदार परिदृश्यों से भरपूर है, जो कि फिल्म के हर एक सीन को रियल दिखाते हैं। यह मूवी तमिल के साथ ही हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती आंकड़ों में फिल्म ने 32 करोड़ का कारोबार किया है। यह आंकड़े सभी भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म को मिलाकर हैं।
यूएई में 'पीएस 2' नंबर 1
फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने 'पीएस 2' की सफलता को लेकर यह जानकारी दी है कि यूएई, मलेशिया और सिंगापुर में फ्राइडे टॉप 10 बॉक्स ऑफिस में फिल्म पहले पायदान पर है।
कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल पर आधारित है कहानी
'पोन्नियिन सेल्वन' के पहले और दूसरे भाग की कहानी इसी नाम से आई कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल पर आधारित है। पीएस 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां से नंदिनी ने चोल साम्राज्य को खत्म करना ही अपना एकमात्र लक्ष्य रखा है। फिल्म में चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय के अलावा तृषा कृष्णन, जयम रवि और कार्थी भी अहम भूमिका में हैं। मूवी में एआर रहमान का म्यूजिक है।
'पोन्नियिन सेल्वन 2' को फैंस ने बताया 'बाहुबली' से भी बेहतर....
28 Apr, 2023 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है। सितंबर 2022 में रिलीज हुई पोन्नियिन सेलवन 1 ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े। यह बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर थी। माना जा रहा है फिल्म का दूसरा भाग भी उसी नक्शेकदम पर चलेगा। फिल्म देखने के बाद फैंस ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू शेयर कर रहे हैं। कई लोगों ने अपने ट्विटर रिव्यू में पीएस 2 को 'भारतीय सिनेमा का एक पूर्ण गौरव' कहा। वहीं, कई यूजर्स को लगा कि यह एसएस राजामौली की बाहुबली 2 से बेहतर है। बता दें कि निर्देशक मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन 2 आज दुनिया भर में रिलीज हुई है।
चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की मूवी पोन्नियिन सेल्वन 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, रिलीज के बाद अब फिल्म को लेकर फैंस का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। ट्विटर पर पोन्नियिन सेल्वन 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आइए एक बार ट्विटर रिएक्शन पर नजर डालते हैं।
फैंस से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
फिल्म का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने कहा, "ये देश का असली गर्व है। टॉलीवुड फैंस माफ करना। पोन्नियिन सेल्वन ओवर रेटेड बाहुबली 2 से कहीं ज्यादा बेहतर है। बॉक्स ऑफिस खतरे में है।"
एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक शब्द में पोन्नियिन सेल्वन का रिव्यू- विजेता। मणिरत्नम ने कमाल का सिक्वेल बनाया है। चियान विक्रम हाईलाइट हैं। फेस ऑफ सीन शानदार है। पूरी कास्ट ने अच्छा काम किया है। म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी और आर्ट वर्क टॉप नॉच है। ओवरऑल पोन्नियिन सेल्वन 2 एक अच्छी पीरियड ड्रामा फिल्म है'।
ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए एक तीसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फिल्म का बेस्ट किरदार नंदनी का है। जितनी अच्छे से इसे ऐश ने निभाया है कोई और नहीं कर सकता। मेरी तरफ से ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए। नंदिनी की आंखें किसी भी एक्टर को अपना बना लेंगी'।
बता दें कि 'पोन्नियिन सेलवन' में साल 2010 की फिल्म 'रावण' के बाद ऐश्वर्या और विक्रम दूसरी बार साथ दिखे हैं। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, चियान विक्रम, तृषा और जयम रवि भी हैं। प्रकाश राज, प्रभु, ऐश्वर्या लिक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, जयराम, अश्विन काकुमानु, मोहन रमन, सरथकुमार और पार्थिबन जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा हैं।
हॉलीवुड डेब्यू को लेकर प्रियंका चोपड़ा को सुननी पड़ी थी खरी-खोटी....
28 Apr, 2023 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय किया है। अभिनेत्री की मचअवेटेड वेब सीरीज 'सिटाडेल' आज यानी 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। प्रियंका ने अपनी पूरी टीम के साथ अलग-अलग देशों में जाकर सीरीज का प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान अभिनेत्री ने अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के कई राज खोले हैं।
इस बीच एक मीडिया संस्थान से बातचीत करने के दौरान एक्ट्रेस ने अपने हॉलीवुड करियर को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा था, लेकिन उन्होंने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया।
प्रियंका ने कहा कि बेशक मैंने सब कुछ सुना है मैं इसका जवाब देने की जरूरत महसूस नहीं करती क्योंकि मैं अपनी सच्चाई जानती हूं। मुझे एक अस्थायी माना जाता था। मुझे काम मिल गया था क्योंकि किसी ने मेरी सिफारिश की थी और इसलिए नहीं कि मैंने चार बार ऑडिशन दिया था, लेकिन आप जानते हैं 'लोगों का काम है कहना।'
प्रियंका ने 'बेवॉच', 'इजंट इट रोमांटिक', 'द व्हाइट टाइगर' और 'द मैट्रिक्स रिसुरेक्शन' जैसे प्रोजेक्टस में अभिनय किया। उनसे पूछा गया कि क्या कई साल से उनकी सफलता ने नस्लीय रूढ़िवादिता को तोड़ने में मदद की है। इसपर उन्होंने कहा, "हां, निश्चित रूप से। एक बदलाव के लिए एक नेता की जरूरत होती है और फिर आप देखेंगे फिर चार और फिर अचानक यह एक समुदाय बन जाता है। मैंने उस समुदाय को देखा। मैंने पिछले साल साउथ एशियन प्री-ऑस्कर पार्टी करना शुरू किया था। यह छोटा था, लेकिन वास्तव में काफी दिलचस्प था।
उन्होंने कहा, “मैं न केवल हॉलीवुड में, बल्कि हॉलीवुड को एक उद्योग के रूप में प्रदर्शित करने में सक्षम होना चाहती थी कि संख्या में शक्ति है। हम सिर्फ चार या पांच लोग नहीं हैं, हम 400 लोग हैं। हम कैमरे के पीछे से आते हैं, कैमरे के सामने, हम निर्माता हैं, हम दुनिया के सभी हिस्सों से आते हैं…”
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो द रुसो ब्रदर्स की सीरीज 'सिटाडल' आज रिलीज हो गई है। छह एपिसोड की इस सीरीज के पहले दो एपिसोड का प्रीमियर आज अमेजन प्राइम वीडियो पर हो चुका है। इसके बाद एक-एक एपिसोड को 26 मई तक हर हफ्ते रिलीज किया जाएगा। हाल ही में लंदन में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था।
जब शाहरुख ने ऑन कैमरा अमिताभ की महानता पर किया था कमेंट....
28 Apr, 2023 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने नाम हैं। फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। बड़े पर्दे पर जब भी इनकी एंट्री होती है, तो फैंस सिटियां और तालियों से इनका स्वागत करते हैं। दोनों ही दिग्गज एक दूसरे को काफी पसंद भी करते हैं। अमिताभ और शाहरुख के कई किस्से लोगों के बीच काफी मशहूर हैं, एक बार शाहरुख ने अमिताभ को ऐसा कुछ बोल दिया था जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी और यह सब ऑन कैमरा हुआ था।
शाहरुख खान के मन में जो आता है उसे बोलने से वह कभी हिचकिचाते नहीं। वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अपने शुरुआती दौर में शाहरुख ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ को लेकर ऐसा कुछ कहा था कि उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ी थी।
दरअसल शाहरुख से इंटरव्यू के दौरान अमिताभ की महानता को लेकर सवाल किया गया था। जिस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि वो ग्रेटेस्ट हो सकते हैं लेकिन मैं ग्रेटेस्ट से थोड़ा बेहतर हूं। इसके बाद जब दोबारा से शाहरुख उसी मीडिया हाउस को इंटरव्यू देने पहुंचे तो उनके सुर बदल गए। उनसे जब फिर से इस मसले पर बात की तो उन्होंने पलटी मार दी।
इसी मसले पर शाहरुख ने कहा कि बचपना था उस समय और बचपन में ऐसी बातें हर कोई कर देता है। बच्चा समझ कर माफ कर दें। मैं सबको को बोलूंगा की अपने ऊपर भरोसा रखें लेकिन उस जवानी की उम्र में ऐसा थोड़ा बहुत ओवर कॉन्फिडेंस होता है और आदमी गलती कर देता है। लैक ऑफ एजुकेशन के चलते मैंने शायद ऐसा कहा होगा।
बता दें कि पठान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद शाहरुख बेहद खुश हैं। काफी वक्त के बाद उनकी कोई फिल्म हिट हुई। इसके बाद लोग उनकी फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक बार फिर दमदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से जुड़ी कईं जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जिन्होंने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।
एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर की खुलकर बात....
28 Apr, 2023 10:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं। दरअसल, एक्ट्रेस इशिता इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और इसी बीच वह एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई हैं। कपल अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलकर बात की है।
इशिता ने प्रेग्नेंसी को बताया सुंदर फेज
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इशिता ने कहा कि मेरे जीवन का यह फेज बहुत सुंदर, रोचक और अलग रहा है। उसका सबसे अच्छा हिस्सा किक महसूस करना है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने हमेशा इसके बारे में कई लोगों से सुना था, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप खुद इस चीज को महसूस करते हो, तो लगता है कि यह बहुत अच्छा अहसास है। इन सभी में मजे की बात यह है कि ज्यादातर रात के वक्त होता है, इसलिए में रात के समय ठीक से सो नहीं पाती हूं, क्योंकि छोटे बच्चे को रात में सोना पसंद नहीं हैं।
चीजों में हो रहे हैं बदलाव
एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के बाद के बदलाव को लेकर बात करते हुए कहा है कि इस बीच बहुत सारी चीजें हैं जो बदली हैं। आपका शरीर बदल रहा है, आपकी पसंद और नापसंद बदल रही है, जो चीजें मुझे पहले पसंद हुआ करती थीं, वो अब मुझे पसंद नहीं है, मैं इस दौरान कई नई चीजें ट्राई करने लगी हूं। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें कभी भी फल पसंद नहीं थे, लेकिन अब उन्हें फल पसंद हैं। इसलिए ताकि उनका बच्चा स्वस्थ हो।
साल 2017 में कपल ने की थी शादी
आपको बता दें कि कपल का शादी साल 2017 की 28 नवंबर को हुई थी। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी। वहीं, कपल की शादी को पांच साल बीत चुके हैं, जिसके बाद वे अब अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करेंगे।
सातवें दिन में थमी 'किसी का भाई किसी की जान' की रफ्तार, कमाए इतने करोड़....
28 Apr, 2023 10:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किसी का भाई किसी की जान के लिए बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करना मुश्किल होता जा रहा है। फिल्म को रिलीज हुए अभी सात दिन ही हुए है, लेकिन KKBKKJ की रफ्तार धीमी पड़ गई है। गुरुवार को फिल्म ने एक हफ्ते में अब तक की सबसे कम कमाई की है।
फैंस को था KKBKKJ का इंतजार
सलमान खान के फैंस के लिए ईद बेहद स्पेशल होती है। भाईजान इस खास मौके पर फिल्म रिलीज कर अपने फैंस को ईदी देते हैं। हालांकि, कोविड की वजह से पिछले कुछ सालों से वो ऐसा नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में किसी का भाई किसी की जान का लोगों को बेसब्री से इंतजार था।
ओपनिंग थी शानदार
21 अप्रैल को फिल्म रिलीज हुई और पहले दिन ठीक-ठाक कलेक्शन भी कर लिया। हालांकि, वर्क डेज में KKBKKJ को सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। किसी का भाई किसी की जान ने ओपनिंग डे पर 15.81 करोड़ का बिजनेस किया था।
मंडे टेस्ट में हुई पास
वहीं, दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन में तेजी आई। इसके साथ ही फिल्म ने शनिवार को 25.75 करोड़ और रविवार को 26.61 करोड़ का बिजनेस किया। मंडे टेस्ट में भी KKBKKJ ने ठीक-ठाक कलेक्शन करने की पूरी कोशिश की।
वर्क डेज में नहीं झेल पाई प्रेशर
देशभर में किसी का भाई किसी की जान ने सोमवार को 10.17 करोड़, मंगलवार को 6.12 करोड़ और बुधवार को 4.25 करोड़ का बिजनेस किया। अब फिल्म के सातवें दिन यानी गुरुवार के कलेक्शन को लेकर जानकारी सामने आई है।
सातवें दिन कमाए इतने करोड़
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, किसी का भाई किसी का जाने ने 27 अप्रैल को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 2.50 से 3.50 करोड़ के बीच का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही KKBKKJ ने सात दिनों में देशभर में लगभग 90 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
वीकेंड पर बढ़ेगा कलेक्शन
किसी का भाई किसी की जान के कलेक्शन में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है। बॉक्स ऑफिस पर लगभग सभी फिल्मों को वर्क डेज की मार झेलनी पड़ती है, लेकिन वीकेंड पर कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। ऐसे में सलमान खान की KKBKKJ से भी यही उम्मीद की जा रही है।
द केरल स्टोरी का ट्रेलर किया जारी....
27 Apr, 2023 03:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म द केरल स्टोरी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे आईएसआईएस आतंकवादी संगठन ने 32000 केरल की हिंदू लड़कियों को अगवा कर लव जिहाद का ना सिर्फ शिकार बनाया बल्कि उनसे आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े काम भी करवाएं।
द केरल स्टोरी का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया
बुधवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। इसे लेकर काफी सनसनी मची हुई है। अदा शर्मा ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा है, 'जो सच होता है, वह आपको स्वतंत्र करता है। हजारों बेगुनाह महिलाएं सिस्टमैटिकली कन्वर्ट की गई। रेडिकलाइज की गई और उनका जीवन खत्म किया गया। यह उनकी कहानी है। द केरल स्टोरी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह समय हमारी बेटियों को बचाने का है।'
द केरल स्टोरी के ट्रेलर पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है
कई लोगों ने ट्रेलर पर प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा है, 'यह इस समय का सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसे हाईलाइट किया जाना चाहिए।' एक ने लिखा है, 'यह सच कहानी है। मैं एक लड़की को जानती हूं जो इससे गुजर चुकी है, जिसका ब्रेनवाश किया गया था। 1 दिन उसे किडनैप कर लिया गया और मल्लापुरम भेजा गया। इसके बाद उसे सीरियाई भाषा सिखाई गई। कम उम्र के चलते उसे घर वापस भेज दिया गया। ब्रेनवाश होने के चलते वह हिंदू धर्म और कल्चर को लेकर लगातार अनाप-शनाप बकती रही। एक दिन उसे आईएसआईएस वाले उठाकर ले गए और इसके बाद वह नहीं मिली। केरल की सरकार भी उनके पक्ष में है। गरीब आदमी इनसे कानूनी लड़ाई नहीं ले सकता। इस प्रकार के कई केसेस है।'
द केरल स्टोरी का निर्माण और निर्देशन विपुल शाह ने किया है
द केरल स्टोरी का निर्माण और निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा की मुख्य भूमिका है। अदा शर्मा फिल्म में फातिमा बा की भूमिका निभा रही है जो हिंदू मलयाली नर्स है और केरल की 32000 गुमशुदा महिलाओं में से एक है, जिन्हें आईएसआईएस ने भर्ती कर रखा है।
विपुल शाह ने कहा, 'फिल्म का मकसद लोगों में जागरूकता बढ़ाना है'
फिल्म के बारे में बताते हुए विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, 'इस फिल्म का मकसद लोगों में जागरूकता बढ़ाना है ताकि हमारे देश के खिलाफ जो षड्यंत्र रचा जा रहा है। उसे उजागर किया जा सके। यह फिल्म वर्षों की रिसर्च और सच्ची कहानियों पर आधारित है।
खूबसूरती को लेकर अनुष्का शर्मा ने पूछा था ऐश्वर्या राय से ऐसा सवाल....
27 Apr, 2023 02:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती का डंका बजाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिनके फैंस हर जगह मौजूद हैं। ऐश्वर्या ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
इन दिनों ऐश्वर्या राय फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस वक्त पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी है। वहीं, फिल्म रिलीज के पहले ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या की ब्यूटी को लेकर अनुष्का शर्मा ने ऐसा सवाल किया की एक्ट्रेस भी कुछ पल के लिए सोच में पड़ गईं।
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कौन है?
सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन का एक पुराना वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या से पूछती हैं, ‘आपको दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है। क्या आप मानती हैं कि आप दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं और अगर नहीं तो आपके मुताबिक कौन है? आप अपनी मां का नाम नहीं ले सकती हैं या और न ही अपने किसी परिवार में किसी का।'
ऐश्वर्या ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
अनुष्का शर्मा के इस सवाल पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेहद ही समझदारी के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘आपने इस सवाल पर मेरी मां का नाम पहले ही हटवा दिया। ऐसे सवाल के लिए आप मुझसे मेरी मां को नहीं हटा सकती हैं। मेरा मानना है कि खूबसूरती सिर्फ देखने वालों की आंखों में होती है। मैं एक चेहरे और आंखों में उस खूबसूरती को देखती हूं। मैं अपनी बेटी के प्यार में हूं, तो मेरे लिए इस वक्त वो नाम आराध्या है।' उनके इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया। ये वीडियो एक बार फिर से खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर फैंस के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के कॉन्सर्ट में मचाया धमाल....
27 Apr, 2023 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर चर्चा में है। यह सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी। प्रियंका फिलहाल अपनी इस सीरीज को लेकर जगह-जगह प्रमोशन कर रही हैं। वहीं, बीती रात एक्ट्रेस अपने काम से कुछ समय निकालकर न्यूयॉर्क में अपने पति निक जोनस के म्यूजिक कंसर्ट में पहुंची थी।
पति निक के कॉन्सर्ट में पहुंची प्रियंका
कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो निक और प्रियंका के फैन पेज पर साझा किया है। इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा निक के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी हुई है और हमेशा की तरह वह खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस के साथ कॉन्सर्ट में सीरीज सिटाडेल के शो रनर डेविड वील और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जो रूसो भी पहुंचे हुए थे।
प्रियंका निक की नंबर वन चीयरलीडर
वहीं, दूसरे वीडियो में निक स्टेज पर नजर आ रहे हैं और हमेशा की तरह वह उस दौरान अपनी पत्नी प्रियंका का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने कहा- यहां मेरे घर में, हमारा घर, मेरी पत्नी यहां हैं। निक के इस वीडियो पर तमाम यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- निक का अपनी खूबसूरत पत्नी के लिए इतना प्यार और प्रशंसा दिखाना बहुत प्यारा है। दूसरे यूजर ने लिखा- एक बेहद प्यार करने वाले पति के लिए एक बहुत ही सपोर्टिव वाइफ। वहीं एक और यूजर ने लिखा - वह हमेशा उनकी नंबर एक प्रशंसक और चीयरलीडर हैं।
प्रियंका ने साझा की स्टोरी
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह अपने डॉगी डायना के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- और हम वापस आ गए हैं, न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क।
सलमान खान की फिल्म का 6वें दिन लुढ़का किसी का भाई किसी की जान का कलेक्शन....
27 Apr, 2023 11:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के कलेक्शन में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। वीकेंड पर शानदार कलेक्शन करने वाली KKBKKJ ने छठवें दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है।
कई एक्टर्स ने की शुरुआत
किसी का भाई किसी की जान के साथ सलमान खान ने कई यंग एक्टर्स को मौका दिया। शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसी पॉपुलर एक्ट्रेसेस ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया है। किसी का भाई किसी की जान की रिलीज से पहले फिल्म को लेकर भाईजान के फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट था।
KKBKKJ का रिव्यू
हालांकि, रिलीज के बाद किसी का भाई किसी की जान को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। अब फिल्म की कमाई में भी गिरावट नजर आ रही है। पहले वीकेंड के बाद से KKBKKJ का कलेक्शन लगातार लुढ़कता जा रहा है।
KKBKKJ की शुरुआती कमाई
ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन यानी 21 अप्रैल को 15.81 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दो दिनों तक लगातार फिल्म का कलेक्शन तेजी से बढ़ा।
वीकेंड पर कमाए इतने करोड़
किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन यानी शनिवार को 25.75 करोड़ और रविवार को 26.61 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही पहले वीकेंड पर फिल्म ने देशभर में 68.17 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया।
मंडे टेस्ट में पास हुई फिल्म
वर्क डेज आते ही ज्यादातर फिल्मों की तरह KKBKKJ का बिजनेस भी थोड़ा प्रभावित हुआ। किसी का भाई किसी की जान ने सोमवार को 10.17 करोड़ और मंगलवार को महज 6.12 करोड़ का कलेक्शन किया।
6वें दिन लुढ़का कलेक्शन
वहीं, बुधवार को फिल्म की कमाई और गिर गई। शुरूआती आंकडों के अनुसार, KKBKKJ ने भारत में बुधवार को 5 से 6 करोड़ के बीच का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही किसी का भाई किसी की जान ने 6 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 90 करोड़ का टोटल बिजनेस कर लिया है। फिल्म की कमाई में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन वीकेंड पर KKBKKJ के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल आ सकती है।
दुबई इवेंट में मलाइका अरोड़ा को देख बेकाबू हुई भीड़....
27 Apr, 2023 10:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की दीवा कही जाती हैं। वह अपनी अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। अभिनेत्री का स्टाइल स्टेटमेंट देखते ही बनता है। इतनी ज्यादा उम्र हो जाने के बाद भी अभिनेत्री इतनी फिट हैं कि फैंस उनको देखकर कहते हैं कि सबकी उम्र बढ़ती है लेकिन मलाइका की घटती जा रही है। मलाइका अपने डांसिंग मूव्स के जरिए भी फैंस को दीवाना बनाने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में मलाइका जब दुबई के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची तो फैंस उनके ग्लैमरस अवतार को देख क्रेजी हो गए और अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे मलाइका काफी असहज हो गईं।
हाल ही में दुबई से मलाइका अरोड़ा के इवेंट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मलाइका शिमरी ब्लैक कलर के गाउन में ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। उन्होंने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड की इसके बाद अभिनेत्री अपने फैंस से रूबरू हुईं। इस दौरान वह सभी के साथ फोटोज भी खिंचाने लगीं। जबकि सिक्योरिटी भीड़ को कंट्रोल करने में लगी हुई है। फैंस ने मलाइका को चारों तरफ से घेर लिया।
मलाइका के सारे फैंस उनके साथ सेल्फी खिंचाने के लिए बेचैन नजर आए। इस दौरान भीड़ में से किसी शख्स ने अभिनेत्री को धक्का भी दे दिया। इस दौरान थोड़ा परेशान हो गईं और झल्लाते हुए बोलीं कि प्लीज धक्का मत दीजिए। हालांकि मलाइका के सिक्योरिटी गार्ड उनको बचाते हुए नजर आए।
बता दें कि इससे पहले मलाइका अपने शो मूविंग विद मलाइका में भी इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि वह कई बार पैपराजी से परेशान हो जाती हैं। उन्होंने कहा था कि मैंने आजतक किसी को डांटा नहीं है और मैं तब परेशान हो जाती हूं जब ये लोग मेरे साथ फोटो लेने के बजाय मेरे ब्रेस्ट और हिप्स पर फोकस करने लगते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों अपने ओटीटी शो मूविंग विद मलाइका में नजर आई थीं। इसके अलावा वह गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो तेरा की ख्याल में भी नजर आ चुकी हैं। इस वीडियो में गुरु और मलाइका की केमिस्ट्री देखने लायक थी।
आलिया संग मेट गाला 2023 में शामिल होंगी प्रियंका....
27 Apr, 2023 10:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। अभिनेत्री ने अपने अभिनय के दम पर न केवल बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी वह मुकाम हासिल किया है, जिसे सभी सलाम करते हैं। इन दिनों अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' का जमकर प्रचार-प्रसार कर रही अभिनेत्री की चर्चा चारों तरफ हो रही है। जहां एक तरफ प्रियंका एक के बाद एक प्रोजेक्ट अनाउंस कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी चीज की पुष्टि हो गई है जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि देसी गर्ल 'फैशन की सबसे बड़ा नाइट आउट' कहलाए जाने वाले मेट गाला 2023 में शिरकत करेंगी।
भारत के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है क्योंकि पहले ही इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि बॉलीवुड की गंगुबाई यानी आलिया भट्ट मेट गाला 2023 में डेब्यू करने वाली हैं। इसके बाद अब खबर आई है कि प्रियंका चोपड़ा भी इस फैशन इवेंट के रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आएंगी। प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' का प्रमोशन करते हुए अलग-अलग अवतार में नजर आ रही हैं। अब मेट गाला में शामिल होने की खबर के बाद फैंस उनके अलग-अलग अंदाज देखने के लिए उत्सुक हैं।
इन दिनों रूसो ब्रदर्स की आगामी एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 'सिटाडेल' में रिचर्ड मैडेन के साथ स्क्रीन पर साझा करती दिखाई देने वाली प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए यह खबर किसी ट्रीट से कम नहीं है। सीरीज का प्रचार-प्रसार पूरा करने के बाद हाल ही में प्रियंका न्यू यॉर्क लौटी हैं और अब एलान हो गया है कि ग्लोबल आइकन मेट गाला 2023 में भाग लेती नजर आएंगी। एक इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट रिपोर्टर ने ट्वीट में लिखा, 'कन्फर्म! प्रियंका चोपड़ा ने अभी बताया कि वह सोमवार को मेट गाला में हिस्सा लेंगी।'
आगे कहा कि मेट गाला के लिए अभिनेत्री का लुक किसी थीम पर होगा क्योंकि वह इसे ऐसा ही पसंद करती हैं। इस साल की मेट गाला थीम के जरिए कार्ल लेगरफेल्ड को श्रद्धांजलि दी जाएगी। ऐसे में हॉलीवुड के सभी स्टार्स को बेहतरीन फैशनेबल आउटफिट्स में देखा जाएगा। प्रियंका ने यह भी खुलासा किया कि उनके लुक में कुछ स्पेशल होने वाला है। देसी गर्ल के मेट गाला में शामिल होने के एलान के बाद अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनके साथ पति निक जोनस भी इवेंट में शामिल होंगे।
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री जल्द ही एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आने वाली हैं। इसके बाद वह एक रोमांटिक ड्रामा 'लव अगेन' में काम करती नजर आएंगी, जिसका निर्देशन जेम्स सी स्ट्रॉस ने किया। इतना ही नहीं प्रियंका के पास बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' भी हैं, जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में होंगी।
दीपिका पादुकोण लेटेस्ट लुक को लेकर आई ट्रोलर्स के निशाने पर....
26 Apr, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस अवसर पर वह पीले रंग की टी-शर्ट और ब्लू कलर की पैंट पहने नजर आई थी। इसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया है। दीपिका पादुकोण के बाल खुले हुए हैं उन्होंने ब्लैक कलर का गॉगल भी लगा रखा है उनके हाथ में बैग भी था।
दीपिका पादुकोण का स्टाइल स्टेटमेंट ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहता है
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, कई बार उनका स्टाइल स्टेटमेंट ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहता है। अब मंगलवार को दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वह दुबई में होने वाले फिल्मफेयर अवार्ड में भाग लेने पहुंची थी। इस अवसर पर दीपिका पादुकोण ने पीले रंग की टी शर्ट और ब्लू पैंट पहन रखी थी। वहीं, उन्होंने सफेद जूते पहन रखे थे, जहां कुछ फैंस उनके इस लुक से काफी खुश हुए।
दीपिका पादुकोण को लुक के लिए कई लोगों ने ट्रोल किया है
वहीं, कई लोगों ने दीपिका पादुकोण को ट्रोल भी किया है। विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है। इसमें दीपिका पादुकोण को मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट पर जाते हुए देखा जा सकता है। एक ट्रोल ने वीडियो पर लिखा है, 'कौन सी स्कूल की यूनिफार्म है? एक ने लिखा है, 'यह तो मेरा स्कूल यूनिफॉर्म था।' एक ने लिखा है, 'सबसे घटिया, बेटे का स्कूल यूनिफॉर्म एकदम सेम है।' वहीं, कई लोगों ने उनके लुक की सराहना भी की है। दीपिका बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस है।
दीपिका पादुकोण ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगी
दीपिका पादुकोण हाल ही में भूटान में थी। वह वेकेशन मना रही थी। उनकी उम्र 37 वर्ष है। वह जल्द ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगी। उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के में भी नजर आने वाली है। दीपिका पादुकोण फिल्म एक्ट्रेस है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती है। वह कई कलाकारों के साथ काम कर चुकी है।
आवारा पागल दीवाना 2 में संजय दत्त-अक्षय कुमार और अरशद वारसी आएंगे नजर....
26 Apr, 2023 05:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार एक बार फिर कॉमेडी फिल्मों में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। जहां वह हेरा फेरी 4 में नजर आने वाले हैं। वहीं, वह आवारा पागल दीवाना 3 और वेलकम 3 में भी नजर आएंगे। इस बात को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित है।
आवारा पागल दीवाना 2 में संजय दत्त और अरशद वारसी भी नजर आएंगे
ई टाइम्स में छपी खबर के अनुसार आवारा पागल दीवाना 2 के मेकर्स ने फिल्म में दो नए किरदार इंट्रोड्यूस करने का मन बनाया है। जहां फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और जॉनी लीवर की अहम भूमिका होगी। वहीं, फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी भी नजर आएंगे। फैंस में इस खबर से खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी इसे लेकर काफी उत्साहित है।
फिरोज नाडियाडवाला कलाकारों के साथ बैठकर डेट पर काम करेंगे
यह भी कहा जा रहा है कि निर्माता इन लोगों के अलावा और भी कई लोगों को फिल्म में लेने का मन बना रहे हैं। इस समय सभी टेक्निकल क्रू पर काम कर रहे हैं ताकि लोकेशन पर शूट अच्छी हो। फिरोज नाडियाडवाला कलाकारों के साथ बैठकर डेट पर काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग इस वर्ष या अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी।
संजय दत्त और अरशद वारसी ने मुन्नाभाई सीरीज में काम किया है
गौरतलब है कि संजय दत्त हेरा फेरी 4 में नजर आने वाले हैं। संजय दत्त और अरशद वारसी ने मुन्नाभाई सीरीज में काम किया है। दोनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया है। फिलहाल, मुन्ना भाई को लेकर कोई नया अपडेट नहीं है। संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी पर्दे पर काफी पसंद की जाती है। दोनों मुन्ना भाई और सर्किट के नाम से फेमस है।
अक्षय कुमार कॉमेडी भी अच्छी करते हैं
फैंस के बीच अक्षय कुमार एक्शन फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, वह कॉमेडी भी अच्छी करते हैं। उनकी फिल्मों के चयन को देखकर लगता है कि वह एक बार फिर कॉमेडी फिल्मों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में घर करने का प्रयास कर रहे हैं। अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार नहीं किया है।