मनोरंजन (ऑर्काइव)
अजय देवगन और काजोल की 'बेबी' ने सेलिब्रेट किया अपना 20th बर्थडे.....
21 Apr, 2023 05:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन 20 वर्ष की हो गई है। अब उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें केक काटते हुए देखा जा सकता है। वहीं, उनके बगल में अजय देवगन खड़े होकर ताली बजाते नजर आ रहे हैं। नीसा देवगन का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ है।
काजोल और अजय ने बेटी नीसा देवगन को जन्मदिन की बधाई दी थी
गुरुवार को काजोल और अजय देवगन ने अपनी बेटी नीसा देवगन की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। अब उनका एक वीडियो मौसी तनीषा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में नीसा को पिता अजय और दादी वीणा देवगन के साथ 20 लिखा हुआ केक काटते हुए देखा जा सकता है। नीसा के चेहरे पर मुस्कान है और वह ताली बजाती हुई भी नजर आ रही है। सभी लोग जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
नीसा देवगन ने जन्मदिन घर पर ही मनाया है
नीसा देवगन ने अपना जन्मदिन घर पर ही मनाया है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रेट टॉप और योगा पैंट पहन रखी है। काजोल और अजय देवगन ने 24 फरवरी 1999 को शादी की है। इसके पहले, दोनों कुछ वर्षों तक एक-दूसरे को डेट भी करते थे। दोनों को दो बच्चे हैं। बेटी का नाम जहां नीसा देवगन है। वहीं, उनके बेटे का नाम युग है।
काजोल ने बेटी की तस्वीरें शेयर की थी
गुरुवार को काजोल ने अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'ये हम हैं और हमारी कहानी है। मुझे आपका मजाक पसंद है। मुझे आप जिस तरह सोचती हैं, वह भी काफी पसंद है। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। आप हमेशा खुश रहो। मुस्कुराते रहो।'
अजय देवगन की तस्वीरों में पिता और बेटी का रिश्ता भी नजर आ रहा था
अजय देवगन ने भी अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई दी थी। उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की थी। इसमें पिता और बेटी का रिश्ता भी नजर आ रहा था। हाल ही में, काजोल ने अपनी बेटी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी अपने आपको बहुत अच्छे से कैरी करती है और वे उनके निर्णयों का समर्थन करती है।
"किसी का भाई किसी की जान" से आगे निकली रणबीर की ''तू झूठी, मैं मक्कार''.....
21 Apr, 2023 05:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ईद के मौके पर सलमान खान पूजा हेगड़े और शहनाज गिल जैसे सितारों के साथ फैंस के बीच में लौटे हैं।
आपको बता दें कि इस मूवी के साथ सलमान खान तीन साल बाद थिएटर में किसी फूल-फ्लेज रोल में नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' का बज एक लंबे समय से बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' से भाईजान पिछड गए हैं।
आखिर किस मामले में रणबीर कपूर और अन्य सितारों ने सलमान खान को पीछे छोड़ा है, हम आपको बताएंगे अपनी इस रिपोर्ट में।
तू झूठी, मैं मक्कार से पीछे रह गए भाईजान
सलमान खान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' आज ईद के मौके पर रिलीज हुई है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही लगभग 3.65 करोड़ की कमाई कर ली थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो एडवांस बुकिंग में टोटल भाईजान की फिल्म की 60 हजार टिकट बिकी थी। हालांकि, उनकी ये एक्शन थ्रिलर रणबीर कपूर की रॉम-कॉम को पछाड़ने में असफल रही है। रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म की एडवांस टिकट 1 लाख से 5 लाख के बीच में बिकी थी और टोटल कमाई 2 से 5 करोड़ तक हुई थी।
पठान शाह रुख खान ने भी दी पटखनी
चार साल बाद स्क्रीन पर लौटें शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। उनकी फिल्म ने एक ही दिन में दुनियाभर में 100 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने पर पहले ही दिन 4.16 लाख के करीब टिकट बिक गए थे।
इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही 50 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर लिया था। पठान के मुकाबले 'किसी का भाई, किसी की जान' एडवांस बुकिंग रेस में काफी पीछे रह गया है।
भोला को मात देकर आगे निकले सलमान खान
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम-2' के एडवांस बुकिंग कलेक्शन को तो सलमान मात नहीं दे पाए, लेकिन 'भोला' को उन्होंने जरूर पीछे छोड़ दिया। दृश्यम 2 ने जहां एडवांस बुकिंग टिकट कलेक्शन में 5.75 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं भोला उसका एक चौथाई भी नहीं कमा पाई।
एडवांस बुकिंग में भोला की 36 हजार के लगभग टिकट बिकी और फिल्म ने रिलीज से पहले सिर्फ 1.95 करोड़ ही कमाए।
शहजादा और सेल्फी को भी छोड़ा पीछे
साल 2023 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। पठान के साथ बॉलीवुड ने ये बता दिया था कि वह बॉयकॉट ट्रेंड से हार मानकर नहीं बैठेंगे। हालांकि चार महीनों में कुछ फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर अपना असर नहीं छोड़ पाई।
इन फिल्मों में एक फिल्म कार्तिक आर्यन की शहजादा भी है, जिसने एडवांस बुकिंग में महज 1.8 करोड़ का बिजनेस किया, जो उनकी लास्ट ईयर रिलीज हुई मूवी 'भूल-भुलैया-2' के मुकाबले बेहद कम था। भूल भुलैया 2 ने एडवांस बुकिंग में ही 6.9 करोड़ का बिजनेस कर लिया था, जो सलमान खान की 'किसी का भाई, किसी की जान' से काफी ज्यादा है।
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने सोशल मीडिया पर डाली बोल्ड फोटोज....
21 Apr, 2023 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर सोशल मीडिया पर लगातार अपने बोल्ड लुक से फैंस को दीवाना बना रही हैं. फोटोज देखकर कई बार ऐसा लगता है कि वो मलाइका अरोड़ा को बोल्डनेस और हॉटनेस में कड़ी टक्कर दे रही हैं. हाल ही में अंशुला ने सोशल मीडिया पर डॉर्क ग्रीन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस को पहनकर ऐसी फोटो शेयर की है कि उसे देखकर फैंस का अपने दिल पर काबू करना मुश्किल हो रहा है.
ब्रालेस आईं नजर
अंशुला कपूर ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें वो ब्लैक बूट्स के साथ डॉर्क ग्रीन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है. ये ड्रेस इतनी ज्यादा रिवीलिंग है कि एक नजर में आपको ऐसा लगेगा कि इन्होंने ये ड्रेस ब्रालेस होकर पहनी है. इसके साथ ही ये काफी ज्यादा एक्सपोजिंग भी है.
ढाया कहर
अंशुला कपूर की ये ड्रेस काफी ज्यादा एक्सपोजिंग है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये नीचे की ओर खिसक रही है. बावजूद इसके अंशुला इस ड्रेस को पहनकर बेबाक अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं. अपने लुक को पूरा करने के लिए अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने बालों को ओपन किया है साथ ही सटल मेकअप और रेड कलर की लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा किया.
लिखा शानदार कैप्शन
इस फोटो को अंशुला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- 'खुद के लिए नोट, अपने आपको अच्छा फील कराओ. बेहतरीन ड्रेस पहनो...जिंदगी बहुत छोटी है.'
रोहन ठक्कर को कर रहीं डेट
अंशुला कपूर आए दिन रोहन ठक्कर के साथ अपनी कोजी फोटोज शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही अंशुला ने रोहन के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप का ऐलान कर दिया. दरअसल, रोहन ठक्कर राइटर हैं और मुंबई के रहने वाले हैं. इन्होंने सोशल मीडिया मार्केटिंग एग्लीक्यूटिव के तौर पर भी काम किया है. यहां तक कि रोहन 2016 में रिलीज हुई फिल्म ''दी नॉवेलिस्ट'' का स्क्रीनप्ले भी लिख चुके हैं.
एमसी स्टैन की पहली बॉल पर सचिन तेंदुलकर ने मारा चौका.....
21 Apr, 2023 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 16 जीतने के बाद एमसी स्टैन काफी पॉपुलर हो गए हैं। उन्होंने भी अपना दायरा बढ़ाया है और अब बॉलीवुड सहित दूसरे सेलेब से मिलना जुलना शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्हें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखा गया। हालांकि फैंस ने उन्हें इसके लिए भी जमकर ट्रोल किया।
सचिन तेंदुलकर संग एमसी स्टैन ने खेला क्रिकेट
गुरुवार को एमसी स्टैन ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्हें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। रैपर को ऑल-ब्लैक आउटफिट में बॉलिंग करते देखा गया और उन्होंने ब्लैक ग्लासेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। जबकि बल्लेबाजी की तरफ सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने एक सिंपल सी रेट शर्ट और क्रीम कलर की पैंट पहनी थी। बाद में उन्होंने क्रिकेटर के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की और उन्हें कैप्शन दिया, "बॉलिंग विद द लेजेंड सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट के भगवान, बहुत आभारी... हक से।”
फैंस कर रहे तारीफ
एमसी स्टैन के फैंस ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और प्रशंसकों में से एक ने ट्वीट किया, "एमसी स्टैन विथ सचिन तेंदुलकर GOAT x GOD। उनके संबंधित क्षेत्र में दो लिजेंड। एक अन्य फैन ने ट्वीट किया, "मास्टर ब्लास्टर सचिन के साथ एमसी स्टैन देखना अद्भुत है।" बता दें कि पोस्ट में एमसी स्टैन ने बॉलिंग और विद की स्पेलिंग गलत लिखी है, जिसे लेकर उनका मजाक उड़ रहा है।
कैप्शन को लेकर ट्रोल हुए एमसी स्टैन
रियलिटी शो बिग बॉस 16 जीतने के कुछ दिनों बाद, एमसी स्टैन ने अपने भारत टूर 'बस्ती का हस्ती' की घोषणा की। जो 7 मई को खत्म होने वाला है। रैपर ने अब तक पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और इंदौर को कवर किया है, जबकि बाकी दौरे के अंत में उनका प्रदर्शन नागपुर, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता और दिल्ली में होगा।
सलमान खान की मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने ईद से पहले दी दस्तक
21 Apr, 2023 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । सलमान खान की मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने ईद से पहले सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। सलमान खान की ये फिल्म लगातार सुर्खियों में है और ईद के वीकेंड पर इसने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। किसी का भाई किसी की जान’ के साथ सलमान चार साल बाद ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। खास बात तो ये है कि ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म है, जिसके साथ सलमान खान ने अपनी शानदार वापसी सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की है। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी जैसे सितारे भी हैं।
किसी भी फिल्म की रिलीज के लिए पहला दिन काफी खास होता है, क्योंकि यही फिल्म का भविष्य तय करता है। ऐसे में हर किसी की नजर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के फर्स्ड डे कलेक्शन पर टिकी है। कोरोना के बाद कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, लेकिन शाहरुख खान की ‘पठान’ के अलावा कम ही ऐसी फिल्में रहीं जिन्होंने अच्छी कमाई की। कभी जो फिल्में 300 करोड़ तक की कमाई कर रही थीं, आज 100 करोड़ के अंदर ही सिमट के रह जा रही हैं।
सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म में देखना चाहते हैं। फिल्म रंगीन, गानों से भरी और खास बात ये है कि फैमिली के साथ देखने लायक है। पहले दिन इस फिल्म के 17 से 18 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे, लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म के थियेटर में आने के बाद ही इसका भविष्य तय हो पाएगा। अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो हर किसी की नजर इसकी पहले दिन की कमाई और रिव्यू पर टिकी है।
"किसी का भाई, किसी की जान" हुई रिलीज.....
21 Apr, 2023 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत अच्छी रही है।
सलमान खान प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में उनके और पूजा हेगड़े के अलावा कई और नए चेहरे भी नजर आए। खास बात ये है कि सुदीप किच्चा को 'दबंग' 3 में कास्ट करने के बाद एक बार फिर से उन्हें साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स का साथ मिला है।
वैसे तो सलमान खान ईद पर जब भी आते हैं, तो कुछ बड़ा धमाका ही होता है और फैंस खुशी से झूम उठते हैं। हालांकि, उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वो जादू नहीं चला पाई, जिसकी उनके फैंस को उम्मीद थी।
अब 'किसी का भाई, किसी की जान' क्या कमाल करेगी ये तो ओपनिंग के साथ पता चल ही जाएगा, लेकिन चलिए इससे पहले उनकी ईद रिलीज फिल्मों के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
वांटेड (2009)
सलमान खान का फिल्में ईद पर रिलीज करने का सिलसिला साल 2009 में प्रभुदेवा की फिल्म 'वांटेड' से शुरू हुआ था। इस मूवी में सलमान ने खुफिया पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। फिल्म में वह ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नजर आए थे।
18 सितंबर 2009 में ईद-उल-फितर के मौके पर फिल्म सिनेमाघरों में लगी थी। इससे पहले सलमान खान कई सालों से कोई बड़ी हिट नहीं दे पाए थे। 'हेलो', गॉड तुस्सी ग्रेट हो', युवराज सहित कई फिल्में उनकी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। दबंग खान की फिल्म वांटेड ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 93.23 करोड़ का बिजनेस किया था।
दबंग (2010)
सलमान खान ने भले ही अपनी शुरुआत 'मैंने प्यार किया' से रोमांटिक हीरो के तौर पर की हो, लेकिन उन्हें एक्शन अवतार में लोगों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर दबंग पुलिस के किरदार में दिखे।
उनके देसी बोलचाल और एक्शन अवतार को फैंस ने काफी पसंद किया था। सोनाक्षी सिन्हा ने इस फिल्म से डेब्यू किया था। बॉक्स ऑफिस पर भाईजान की इस फिल्म ने 221.14 करोड़ की कमाई की थी।
बॉडीगार्ड (2011)
सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। ये फिल्म भी ईद के मौके पर ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान और करीना की जोड़ी ने खोब धमाल किया था।
फिल्म की कहानी एक बिजनेसमैन की थी, जो अपनी बेटी की सेफ्टी के लिए एक बॉडीगार्ड हायर करता है। इस फिल्म के गाने भी लोगों को खूब पसंद आए थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय पर 234 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था।
एक था टाइगर (2012)
यशराज बैनर तले बनी 'स्पाई' थ्रिलर फिल्म 'एक था टाइगर' में सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी सालों बाद लोगों को देखने को मिली थी। ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। सलमान खान जब-जब दमदार एक्शन के साथ आए हैं, उन्होंने ऑडियंस का दिल जीत लिया है।
इस फिल्म में भी उनके एक्शन अवतार को देख फैंस काफी इम्प्रेस हुए। ईद रिलीज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। एक था टाइगर का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 335 करोड़ के आसपास हुआ था।
बजरंगी भाईजान (2015)
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था। इस फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम् भूमिका में थे। ये फिल्म 2015 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
एक पाकिस्तानी बच्ची कैसे हिंदुस्तान में खो जाती है और कैसे सलमान उसे उसके देश लेकर जाते हैं, ये पूरी कहानी बयां करती है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस दुनियाभर में लगभग 915 करोड़ की कमाई की थी।
सुल्तान (2016)
सुल्तान के लिए सलमान खान ने कितनी मेहनत की थी, ये स्क्रीन पर साफ दर्शकों को देखने को मिला। ईद पर रिलीज ये फिल्म फैंस के लिए परफेक्ट ईदी थी। मूवी में सलमान खान और अनुष्का शर्मा दोनों ने रेसलर की भूमिका निभाई थी।
फिल्म में सलमान शर्टलेस तो हुए ही, लेकिन देसी भाषा और देसी अवतार में उनके शानदार अभिनय ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस फिल्म ने टोटल 623.33 करोड़ का बिजनेस किया था।
ट्यूबलाइट (2017)
एक के बाद एक एक्शन फिल्म देने वाले सलमान खान ने ट्यूबलाइट में कुछ अलग करने की कोशिश की। फिल्म में वह एक ऐसे मंदबुद्धि लड़के के किरदार में नजर आए थे। सलमान खान का अलग अंदाज लोगों को बिल्कुल नहीं भाया। इस फिल्म को समीक्षकों का खराब रिव्यू मिला।
हालांकि, महंगे बजट की ये फिल्म सलमान खान के नाम पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई, लेकिन ईद पर रिलीज उनकी इस फिल्म को करियर की फ्लॉप फिल्मों में गिना जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की भारी असफलता के बाद उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसे वापिस करने की नौबत आ गई थी।
भारत (2019)
सलमान खान और कटरीना कैफ 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद भारत में भी नजर आए। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप हुई।
ईद पर सलमान अपने फैंस को ईदी देने से चूक गए। उनकी ये फिल्म ना तो फैंस को पसंद आई और ना ही समीक्षकों को। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ सलमान खान के नाम की वजह से 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
इसके अलावा भी सलमान 'किक' और 'राधे' जैसी फिल्मों के साथ आए। उनकी कुछ ईद पर रिलीज कुछ फिल्मों ने वर्क किया और कुछ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। अब देखना ये है कि क्या 'किसी का भाई, किसी की जान' के साथ सलमान खान पठान का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।
प्रियंका चोपड़ा ने म्यूजिक करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा....
21 Apr, 2023 04:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय किया है। प्रियंका इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड वेब सीरिज 'सिटाडेल' को लेकर छाई हुई हैं। अभिनेत्री न सिर्फ अपने बेहतरीन अभिनय,बल्कि अपने डांसिग और सिंगिंग स्किल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।
प्रियंका इन दिनों 'सिटाडेल' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने म्यूजिक करियर के बारे में बातें शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि अपने पहले गाने को सुनने के बाद मुझे अंदाजा हो गया था कि मेरा म्यूजिक करियर ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलने वाला है।
उन्होंने आगे कहा कि मेरे 22 साल के फिल्मी करियर में संगीत का करियर महज 2 सेकेंड जैसा था। अभी तक उनके बस चार गाने रिलीज हुए हैं, जिसपर उनका कहना है कि उनके लैपटॉप में 400 ऐसे गाने हैं, जिन्हें कोई भी नहीं सुन पाएगा।
इससे पहले पीसी ने बॉलीवुड में अपने करियर को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में काम न मिलने के वजह से उन्होंने हॉलीवुड का रुख किया। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, जिसके बाद इंडस्ट्री के कई सितारे उनके सपोर्ट में उतरे थे।
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही 'सिटाडेल' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस फरहान अख्तर निर्देशित फिल्म 'जी ले जरा' का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ, आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।
ब्लू टिक हटने पर छटपटाए अमिताभ बच्चन ने लिखा अनोखा ट्वीट......
21 Apr, 2023 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 21 अप्रैल को एक बड़ा बदलाव कर तहलका मचा दिया। शुक्रवार को ट्विटर से कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए। इस लिस्ट में राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों तक, कई अलग-अलग इंडस्ट्री के लोग शामिल है।
ब्लू टिक के लिए भरने होंगे पैसे
ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नई पॉलिसी के अनुसार, अब लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक सिर्फ उन्हें ही दिया जाएगा, जो इसकी मेंबरशिप लेंगे यानी ब्लू टिक के लिए अब लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
एलन मस्क के फैसले पर अमिताभ बच्चन का मजेदार ट्वीट
ट्विटर में हुए इस नए बदलाव को लेकर दिनभर चर्चा होती रही। कुछ लोगों ने एलन मस्क के इस फैसले पर मीम भी बनाए। वहीं, सेलेब्स भी इससे अछूते नहीं रह पाए। इनमें अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। उन्होंने ट्वीट करते हुए एलन मस्क के लिए एक अनोखा और मजेदार पोस्ट लिखा।
हाथ जोड़ने को मजबूर बिग बी
अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में ब्लू टिक वापसी करने के लिए ट्विटर से रिक्वेस्ट की, क्योंकि उन्होंने मेंबरशिप के लिए पैसे भर दिए है। बिग बी के इस ट्वीट में सबसे मजेदार उनकी भाषा रही। शहंशाह का ये अनोखा ट्वीट पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देगा।
अमिताभ बच्चन का दिलचस्प ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, "ए twitter भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम... तो उ जो नीला कमल होत है ना, हमारे नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का??"
वायरल हुआ ट्वीट
अमिताभ बच्चन का ट्विटर के लिए लिखा ये पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। बिग बी के पोस्ट शेयर करने के कुछ मिनट के अंदर इसे दो हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया। वहीं, 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले।
इनके अकाउंट से हटा ब्लू टिक
ट्विटर के लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हटाने के फैसले के बाद अमिताभ बच्चन के साथ शाहरुख खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, सलमान खान, मीका सिंह, स्वानंद किरकिरे और प्रकाश राज जैसे कई स्टार्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिए गए। इनके अलावा क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा और राजनेता सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का ब्लू टिक भी हटा लिया गया है।
विदेश में भी धमाल मचाने को तैयार 'किसी का भाई किसी की जान....
21 Apr, 2023 04:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्मी गलियारों में इन दिनों केवल किसी का भाई किसी की जान की चर्चा चल रही है। सलमान खान की यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। यही वजह है कि फैंस भाईजान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म टिकट खिड़की पर दमदार ओपनिंग करेगी। इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिल्म को देश और विदेश में कितने स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सलमान की फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है। किसी का भाई किसी की जान केवल भारत में 4500 से अधिक के स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी। वहीं, हर दिन 16000 से अधिक शो देशभर में दिखाए जाएंगे। इसके अलावा फिल्म को 100 से अधिक देश में रिलीज किया जाएगा। 1200 से अधिक विदेशी स्क्रीन पर फिल्म को प्रदर्शित करने का प्लान बनाया गया है।
इस तरह यह फिल्म वर्ल्डवाइड कुल 5700 से अधिक स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। बता दें कि यह फिल्म ईद से एक दिन पहले यानी 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। दिग्गजों के मुताबिक ईद के दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।
बता दें कि लंबे समय से सलमान खान बतौर लीड एक्टर बड़े पर्दे से दूर हैं। इस फिल्म से वह एक बार फिर साबित करने की कोशिश में हैं कि क्यों उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार कहा जाता है। ईद के मौके पर सलमान अक्सर अपनी फिल्में रिलीज करते हैं, लेकिन बीते कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस खास जादू नहीं चला पा रही हैं।
वर्क फ्र्ंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद सलमान जल्द ही टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ एक बार फिर कटरीना कैफ एक्शन रोल में दिखेंगी। इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान मनीष शर्मा के हाथ मे है। इसे दिवाली के मौके पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
किंग खान की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे अल्लू अर्जून.....
21 Apr, 2023 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'पठान' की शानदार सफलता के बाद अब सभी की निगाहें किंग की अपकमिंग फिल्म 'जवान' पर टिकी हुई हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ की दिग्गज अभिनेत्री नयनतारा भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी 'जवान' का हिस्सा हैं।
'बादशाह' के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस बीच खबर आ रही है कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी एटली कुमार की इस एक्शन फिल्म को साइन कर लिया है। वहीं, इसके पहले यह खबर सामने आई थी कि 'पुष्पा' स्टार ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।
हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अल्लू अर्जुन ने लगभग एक महीने पहले ही मुंबई में फिल्म के लिए शूटिंग की थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अल्लू अर्जुन का फिल्म में एक छोटा सा कैमियो है, जिससे फिल्म को काफी फायदा मिलने वाला है।
हालही में, फिल्म के सेट से लीक हुई एक तस्वीर ने शाहरुख खान के फैंस के बीच उत्साह का स्तर बढ़ा दिया है। पोस्टर में शाहरुख खान के किरदार का चौंकाने वाला नया लुक सामने आया है। फिल्म का टीजर मई में रिलीज होने की उम्मीद है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो 'जवान' एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो समाज में गलतियों को ठीक करने और अपने अतीत का बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके अलावा किंग खान की राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
Pushpa 2 में हुई KKBKKJ के विलेन जगपति बाबू की एंट्री......
21 Apr, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज हो गई है। फिल्म में सलमान खान के साथ कई नए एक्टर्स शामिल हैं, जो KKBKKJ के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, साउथ स्टार जगपति बाबू विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं।
KKBKKJ के प्रमोशन में बाहर आया सच
जगपति बाबू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। किसी का भाई किसी की जान के बाद जगपति तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 में नजर आएंगे। उन्होंने इस खबर को खुद कंफर्म किया है। KKBKKJ के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि वो अल्लू अर्जुन स्टारर और सुकुमार के डायरेक्शन में बनने वाली पुष्पा: द रूल में काम कर रहे हैं।
पुष्पा 2 है चैलेंजिंग फिल्म
जगपति बाबू ने कहा, "सुकू (सुकुमार) के साथ काम करना हमेशा एक्साइटिंग होता है, क्योंकि आप नहीं जानते कि आगे क्या होने वाला है। पुष्पा 2 एक चैलेंजिंग फिल्म है और मुझे चुनौतियों से प्यार है। सुकू ने मुझे हमारी पिछली सभी फिल्मों में बेस्ट कैरेक्टर्स दिए हैं और मुझे उनके साथ काम करना पसंद है। रही बात पुष्पा की तो मुझे इसका पहला पार्ट अच्छा लगा।"
अल्लू अर्जुन संग पहली मुलाकात
जगपति बाबू ने अल्लू अर्जुन के बारे में भी बताया। उन्होंने 20 साल पुरानी बात याद की जब उन्होंने अल्लू को एक जिम में देखा था। जगपति बाबू ने कहा, "मैंने हमेशा अल्लू को अच्छा करते हुए देखा है। 20 साल पहले मैंने उसे हमारे कॉमन जिम में देखा था, लेकिन जानता नहीं था कि वो कौन है। मैंने नोटिस किया कि वो जो कुछ भी कर रहा है बहुत अच्छे से कर रहा है और आज वो अल्लू अर्जुन है- हमारा बनी।"
KKBKKJ की स्टार कास्ट
किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान और जगपति बाबू के साथ पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, भाग्यश्री, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुआल, सिद्धार्थ निगम, विजेंदर सिंह, विनाली भटनागर, जस्सी गिल और वेंकटेश भी शामिल है। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
"किसी का भाई किसी की जान" का रिव्यु देते हुए फैंस बोले- KKBKKJ तो ब्लॉकबस्टर है......
21 Apr, 2023 10:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ईद के मौके पर आई इस फिल्म के भारत में 16000 से अधिक शो है और इसे 100 से अधिक देशों में रिलीज किया गया है। डायरेक्टर फरहाद सामजी की इस फिल्म में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट है, जिसमें पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, जगपति बाबू और अन्य जैसे कुछ बड़े और लोकप्रिय नाम शामिल हैं। साउथ के सुपरस्टार और 'आरआरआर' स्टार राम चरण भी फिल्म में एक स्पेशल कैमियो करते नजर आए हैं।
आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'किसी का भाई किसी की जान'
'किसी का भाई किसी की जान' से सलमान खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उनकी राधे मोस्ट वांटेड भाई ओटीटी पर रिलीज हुई थी और आयुष शर्मा की फिल्म में वो लीड रोल में नहीं थे। तो कुल मिलाकर सारी उम्मीदें टिकी हैं 'किसी का भाई किसी की जान' से। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसकी 60 हजार टिकटें बुक हो चुकी है, जिसे बहुत अच्छा नहीं तो खराब भी नहीं कहा जा सकता है।
मिल रहे मिक्स रिव्यूज
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। ज्यादातर फैंस को कोई फर्क नहीं पड़ रहा कि फिल्म की एडवांस बुकिंग कैसी है, वो बस किसी भी तरह अपने फेवरेट स्टार को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। एक यूजर ने ट्विटर लिखा- 'कुवैत में VOX Cinema में किसी का भाई किसी की जान देखी। यह है..फिल्म में आग का सीन... यह एक आश्चर्यजनक ब्लॉकबस्टर होगा.. आग लगी दी भाई ने... फिल्म जरूर देखें.'
फिल्म क्रिटिक सुमित कदेल को किसी का भाई किसी की जान बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। उन्होंने साफ लिखा- एक शब्द समीक्षा... किसी का भाई किसी की जान डिसपपॉइंटेड, यह एक कचरा है। तो दूसरे फैन ने इसे पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनर बताया।
शहनाज गिल को सलमान खान की हीरोइन बनने तक करने पड़े इतने जतन.....
20 Apr, 2023 05:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 13 की स्टार कंटेस्टेंट शहनाज गिल अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। KKBKKJ के साथ शहनाज गिल बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं।
सलमान खान और शहनाज गिल का साथ पुराना है। फिल्म से पहले दोनों ने बिग बॉस 13 में दर्शकों को एंटरटेन किया था। अब किसी का भाई किसी की जान में शहनाज और भाईजान एक बार फिर साथ नजर आएंगे।
शहनाज ने खुद को बदला
शहनाज फिल्म के फिल्म के प्रमोशन को लेकर इन दिनों बिजी चल रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने खुद को बदलने की अपनी जर्नी के बारे में बताया है। शहनाज ने भी बताया कि मोटापे को लेकर भी उन्हें हमेशा टारगेट किया गया।
इंटरव्यू में कही दिल की बात
शहनाज गिल ने प्रमोशन के दौरान अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे बॉडी शेमिंग से लेकर सलमान खान की हीरोइन बनने तक उन्होंने मेहनत की और खुद को बदलकर रख दिया।
बॉडी शेमिंग का हुईं शिकार
शहनाज ने बताया कि वजन को लेकर हमेशा उनका मजाक बनाया गया। बिग बॉस 13 में भी उनकी खूब बॉडी शेमिंग की गई, लेकिन उन्होंने निराश होने की बजाए खुदको मोटीवेट किया और पतले होने पर काम करना शुरू किया।
सलमान खान ने दी सलाह
एक्ट्रेस ने कहा, "लोगों को लगता था कि शहनाज सिर्फ एथनिक ड्रेस में अच्छी दिख सकती है, लेकिन मैंने सभी भ्रम तोड़ दिए। मुझे कुछ लोगों ने बहुत अच्छी सलाह दी। सलमान सर ने हमेशा आगे बढ़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि तुममें बहुत पोटेंशियल है और तुम अपने उपर काम करोगी तो जरुर अच्छा कर सकती हो। मैंने उनकी बातें सुनी, उनपर अमल किया और खुद पर काम किया।"
किसी का भाई किसी की जान
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान और पलक तिवारी के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और राघव जुयाल भी नजर आएंगे। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। 'किसी का भाई किसी की जान' को फरहाद सामजी ने डायरेक्टर किया है। वहीं, साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनका एक नया वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.....
20 Apr, 2023 05:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने सुसाइड क्यों किया, इस बात पर से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। आकांक्षा की मौत के बाद अब एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख सब हैरान हो रहे हैं। इस वीडियो में आकांक्षा, समर सिंह पर आरोप लगाती नजर आ रही हैं। आकांक्षा वीडियो में रोते हुए कह रही हैं कि मैंने क्या गलती की है मुझे नहीं पता, लेकिन मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहती हूं। अगर मुझे कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदारी समर सिंह ही है। इस वीडियो में पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कब का है। इस वीडियो को आकांक्षा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेट्स पर शेयर किया था।
सामने आया आकांक्षा का वीडियो
वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है। अब वाराणसी पुलिस इस वीडियो की सत्यता की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कुछ दिनों पहले आकांक्षा दुबे केस में एक्टर और सिंगर समर सिंह को गिरफ्तार किया है। उनसे एक्ट्रेस के मौत के मामले पूछताछ जारी है। बता दें कि आकांक्षा की मौत के बाद समर सिंह फरार हो गए थे। सामने आया वीडियो 38 सेकंड का है, जिसमें आकांक्षा रो रही हैं। वे रोते हुए कह रही थीं कि मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलती की है। मैं नहीं रहना चाहती हूं इस दुनिया में। ये आप लोगों से मेरी आखिरी बातचीत है। मेरे साथ अगर कुछ भी होती है तो उसका जिम्मेदार समर सिंह है।
आकांक्षा की मां ने कही ये बात
आकांक्षा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं आकांक्षा का ये वीडियो देखकर उनकी मां मधु दुबे भी रोने लगी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समर सिंह को जो लोग निर्दोष बता रहे हैं, वे मेरी बेटी का वीडियो देख लें। कितनी पीड़ा झेली। उसे तीन साल से प्रताड़ित किया जा रहा था। बेटी की हत्या की गई है। इस साजिश में कुछ और लोग भी शामिल हैं।
पामेला चोपड़ा के निधन के बाद सलमान खान ने KKBKKJ की रिलीज़ को लेकर उठाया बड़ा कदम.....
20 Apr, 2023 05:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की मम्मी और रानी मुखर्जी की सास पमेला चोपड़ा का 20 अप्रैल की सुबह निधन हो गया। पामेला ने 74 साल की उम्र में आखिरी सास ली।
पामेला के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पामेला के निधन की खबर सुन सलमान खान की काफी भावुक हो गए और उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" की स्क्रीनिंग कैंसिल करने का फैसला किया है।
सलमान खान ने कैंसिल की फिल्म की स्क्रीनिंग
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की स्पेशल सेलिब्रिटी स्क्रीनिंग को कैंसिल करने का फैसला कर लिया है। बता दें, आज यानी 20 अप्रैल की शाम मुंबई में सितारों के लिए खास स्क्रीनिंग होनी थी, लेकिन अब एक्टर ने अपना फैसला बदल लिया है।
यशराज संग काम कर चुके हैं सलमान खान
सलमान खान और चोपड़ा फैमिली संग पुराने रिश्ते है। इसके अलावा भाईजान यशराज बैनर तले कई फिल्मों में काम भी कर चुके हैं। उन्होंने 'सुल्तान ', 'पठान ' और 'टाइगर सीरीज जैसी फिल्मों में काम किया हैं।
कल होगी फिल्म रिलीज
फरहाद सामजी के द्वारा डायरेक्टर 'किसी का भाई किसी की जान ईद पर रिलीज होने जा रही है। पर्दे पर सलमान खान की तीन साल बाद वापसी है। इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, साउथ स्टार वेंकटेश, भूमिका चावला, शहनाज गिल , राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, पलक तिवारी और जस्सी गिल नजर आने वाले हैं।