मनोरंजन (ऑर्काइव)
हाई कोर्ट ने आराध्या बच्चन पर छपी फेक न्यूज को हटाने का आदेश दिया.....
20 Apr, 2023 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली हाई कोर्ट ने अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन की सेहत को लेकर जारी फेक न्यूज पर सख्ती दिखाई है। हाई कोर्ट ने बच्चन परिवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यू-ट्यूब से तत्काल आपत्तिजनक जानकारी हटाने का आदेश दिया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गूगल पर भी सख्ती दिखाई और पूछा कि क्या इस कंपनी द्वारा देश के आईटी नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं।
जानिए क्या है आराध्या बच्चन का फेक न्यूज मामला
आराध्या बच्चन की तबीयत को लेकर यूट्यूब टैब्लाॅइड ने अफवाहें उड़ाईं, जिसे देख परिवार गुस्सा हुआ और उन्होंने सख्त कदम उठाया है। इस बारे में बच्चन परिवार की ओर से कहा गया है कि आराध्या के स्वास्थ्य को लेकर कुछ फेक जानकारी एक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लगातार दिखाई जाती है, जो कि काफी आपत्तिजनक है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वादी (आराध्या) को 11 साल की छोटी उम्र में ही उन बातों से गुजरना पड़ता है जिनका उल्लेख मुकदमे में किया गया है। कोर्ट ने कहा, गूगल Inc अपनी नीति को विस्तारित करे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह आईटी नियम 2021 के नियम 3(1)(b)के अनुपालन में है। अदालत ने पूछा कि आईटी नियमों में संशोधन के बाद गूगल ने अपनी नीति में कोई बदलाव किया है या नहीं और क्या यह आईटी नियमों में लाए गए संशोधनों के अनुरूप है।
कोर्ट ने कही ये बातें
इसके आगे कोर्ट ने कहा कि वादी की शिकायत यह है कि वह मुंबई के एक स्कूल में पढ़ने वाली एक स्वस्थ स्कूली बच्ची हैं, लेकिन कुछ दुष्ट लोग केवल प्रचार के लिए कुछ समय से यूट्यूब पर यह कहते हुए वीडियो प्रसारित कर रहे हैं कि वादी गंभीर रूप से बीमार है। यहां तक कि एक वीडियो में तो यह भी दावा किया गया कि वह अब नहीं रही। जाहिर तौर पर मॉर्फ्ड तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया है। इस तरह के वीडियो वादी के निजता के अधिकार का उल्लंघन करते हैं और आइटी (मध्यस्थ दिशानिर्देश डिजिटल मीडिया नैतिकता) नियमों का उल्लंघन है।
कोर्ट ने कहा कि इस अदालत ने मामले से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो क्लिप देखी हैं और यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की भ्रामक जानकारी मशहूर हस्तियों के लिए प्रसारित की जाती है, लेकिन जब ऐसी जानकारी किसी बच्चे के संबंध में प्रसारित की जाती है तो यह ऐसा करने वालों की विकृति को दर्शाता है। सेलिब्रिटी से लेकर सामान्य बच्चे को सम्मान पाने का अधिकार है, विशेष रूप से बच्चे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में भ्रामक जानकारी का प्रसार कानून में पूरी तरह से असहनीय है।
सलमान खान के बाद राखी सावंत को मिले धमकी भरे ईमेल.....
20 Apr, 2023 02:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की ड्रामा गर्ल राखी सावंत अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसी बीच अब अदाकारा को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसमे कहा जा रहा है कि राखी सावंत को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें उन्हें 'इस मामले से बाहर रहने' के लिए कहा गया है।
राखी को मिला धमकी भरा मेल
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा किया था कि वह सलमान खान को मारना चाहते है। बिश्नोई के इस खुलासा के बाद हर तरह अफरा-तफरी का माहौल है। सलमान खान की सिक्योरिटी भी काफी बढ़ा दी गई है। बीते दिनों सलमान को कई धमकी भरे मेल मिले थे। वहीं अब राखी सावंत को कुछ ऐसे ही धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें उन्हें 'इस मामले से बाहर रहने' के लिए कहा गया है। मेल में लिखा गया है कि गैंग मुंबई में सलमान को मारने की योजना बना रहा है।
प्रिंस मावी के नाम से आए दो ईमेल
राखी ने खुलासा किया कि उन्हें जो ईमेल मिला है, उसके लिए वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं कोई लीगल एक्शन नहीं ले रही हूं। मैं डरी हुई हूं और कन्फ्यूज भी हूं। मुझे समझ नही आ रहा कि क्या करूं। मैं इसे भगवान पर छोड़ रही हूं।' राखी को प्रिंस मावी नाम के एक व्यक्ति से दो ईमेल मिले। राखी को पहला ईमेल 18 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर भेजा गया था और दूसरा ईमेल 18 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 19 मिनट पर आया था।
राखी ने बिश्नोई समाज से मांगी थी माफी
बता दें, बीते महीने राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमे उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए बिश्नोई समाज से कान पकड़कर माफी मांगी थी। राखी सावंत ने कहा था- 'सलमान खान एक नेक इंसान है। गरीबों के दाता है और लेजेंड है। उनके लिए दुआ करो। वो लोगों के लिए इतना करते हैं। मैं चाहती हूं कि सलमान भाई के दुश्मनों की आंख फूट जाए। मैं बिश्नोई समाज से कान पकड़कर माफी मांगती हूं। सलमान खान को छोड़ दो।
रोनित रॉय ने पोस्ट साझा कर किया अपने साथ हुए धोखे का खुलासा....
20 Apr, 2023 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता रोनित रॉय अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। अपनी फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं। इस बार वह फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, अब अभिनेता ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने दर्द को साझा किया है।
रोनित रॉय ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा था कि 'भाई और ब्रो, ये शब्द अपना अर्थ पूरी तरह खो चुके हैं। जब मुझे कोई यह कहकर बुलाता है तो मैं इसे गंभीरता से लेता हूं और फिर वह मेरे साथ ऐसा करते हैं, जो मैं अपने दुश्मन के साथ भी नहीं कर सकता। इससे तकलीफ होती है, लेकिन पता चलता है कि इससे उनका स्तर गिर रहा है, मेरा नहीं।'
इस पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, 'पैसा, रुतबा, खोई हुई सभी चीज वापस प्राप्त की जा सकती है। समय, प्यार, सम्मान और रिश्ते एक बार खो जाने के बाद कभी नहीं मिल सकते। जब आपको रियल होने की आवश्यकता है तो नकली क्यों बने रहना।
रोनित के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर तमाम सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेत्री से केंद्रीय मंत्री बनीं स्मृति ईरानी ने कमेंट कर पूछा कि 'क्या हुआ'। वहीं, रुपाली गांगुली ने रोनित के साथ संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, 'मैं आपका दर्द समझ सकती हूं।' वहीं, कुछ फैंस रोनित की पोस्ट पर दुख जताते हुए पूछ रहे हैं कि क्या हुआ? कई फैंस ने कमेंट कर कहा कि आजकल ऐसा ही होता है, सब भाई बोलकर काम करवा लेते हैं, फिर मतलब खत्म और रिश्ता भी।
बात करें रोनित रॉय के अभिनय करियर की तो उन्होंने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कसौटी जिंदगी की', 'अदालत' से घर-घर में पहचान बनाई। अब वह फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं। आखिरी बार रोनित रॉय 'गुमराह' में नजर आए थे। वहीं, अब वह शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' में भी दिखेंगे।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की रोमांटिक तस्वीरें हुई वायरल.....
20 Apr, 2023 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'लव इज इन द एयर' प्रियंका चोपड़ा पर ये लाइनें बिल्कुल फिट बैठती हैं। लव बर्ड्स निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा और उनके फोटोशूट से कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। फिलहाल ये कपल एक्ट्रेस के अपकमिंग शो सिटाडेल के लंदन प्रीमियर में शामिल हुआ था। इन तस्वीरों में प्रियंका एक ऑफ-शोल्डर रेड गाउन में नजर आईं और निक ने टर्टलनेक के साथ पेयर किए गए ब्लैक सूट में उनका साथ दिया।
निज जोनास संग रोमांटिक नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
निक जोनास ने जो तस्वीरें शेयर की है, उनमें ये कपल लिफ्ट में रोमांटिक होता नजर आ रहा है। तो किसी तस्वीर में निक-प्रियंका बालकनी में रोमांस फरमा रहे हैं। पहली तस्वीर में निक का हाथ प्रियंका की कमर पर हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका निक के गाल पर उंगली घुमाती दिख रही हैं, जब वे बालकनी में खड़े हैं।
कभी लिफ्ट तो कभी बालकनी में हुए कोजी
प्रियंका और निक की तस्वीर लिफ्ट की भी है, जहां दोनों कोजी होते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए निक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरी (हार्ट इमोटिकॉन) प्रियंका चोपड़ा और सिटाडेल ऑन प्राइम की पूरी कास्ट को वर्ल्ड प्रीमियर के लिए बधाई। 28 अप्रैल को amazon prime पर स्ट्रीमिंग!
झूम उठे फैंस
एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा-" रेड की प्रियंका फेवरेट कलर, आप दोनों ही अमेजिंग लग रहे हो।" एक अन्य ने लिखा, "ऐसा बहुत कम होता है कि आप सेलेब्रिटी जोड़ों को देखते हैं, जो ऐसा लगता है कि वे सच में प्यार में हैं। सभी जोनास ब्रदर्स में साफ तौर पर सच्चा प्यार करते है और मुझे यह पसंद है।" एक और ने कहा, "आप दोनों का प्यार देखकर मुझे बहुत जलन हो रही है।" एक और यूजर ने लिखा, " देखकर अच्छा लगता है कि आप इतने सपोर्टिव है"।
सिटाडेल जल्द होगी रिलीज
प्रियंका के सिटाडेल के को-स्टार रिचर्ड मैडेन, उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा, वरुण धवन, सामंथा रुथ प्रभु और निर्देशक जोड़ी राज और डीके उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने सिटाडेल के लंदन प्रीमियर में भाग लिया।
सोनाक्षी सिन्हा बनीं दबंग, लोगों को पसंद आया सोनाक्षी का ये लुक....
20 Apr, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में अपनी जर्नी की शुरुआत करने वालीं सोनाक्षी सिन्हा अब तक कई अलग-अलग किरदारों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने रज्जो के सीधे-सादे किरदार से लेकर अकीरा शर्मा तक का धाकड़ किरदार निभाया है।
अब बॉलीवुड की 'रज्जो' बिल्कुल नए लुक और नए अंदाज में ओटीटी पर अपना डेब्यू करने की तैयारी कर चुकी हैं। उनकी पहली ओटीटी सीरीज 'दहाड़' का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसमें वह अपने पहले को-स्टार सलमान खान को अपने दबंगई लुक से कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही हैं।
सोनाक्षी सिन्हा बनीं दबंग
सोनाक्षी सिन्हा की पहली सीरीज 'दहाड़' का पोस्टर अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। हाथ में घड़ी पहने, आंखों में गुस्सा भरे सोनाक्षी सिन्हा का ये लुक देखते ही बन रहा है।
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। 'दहाड़' में उनके किरदार का नाम अंजलि भाटी है। एक्ट्रेस के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'एक पावरफुल शेरनी ही छुपी हुई सच्चाई को उजागर कर सकती है। नई सीरीज, 12 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
लोगों को पसंद आया सोनाक्षी का दबंग लुक
सोनाक्षी सिन्हा के अलावा इस सीरीज में डार्लिंग एक्टर विजय वर्मा, गुलशन देवैया भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज को रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय डायरेक्ट कर रहे हैं और जोया अख्तर, फरहान अख्तर, रीमा कागती और रितेश सिधवानी 'दहाड़' को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा के इस पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अब किसी को थप्पड़ से डर नहीं लगेगा'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'सोनाक्षी सिन्हा मैं इस सीरीज के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता'।
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल लेडी दबंग हो आप'। सोनाक्षी सिन्हा की फिल्मों की बात करें तो बीते साल उनकी फिल्म 'डबल एक्सेल' में नजर आई थीं। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन समीक्षकों ने काफी सराहना मिली थी।
यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में हुआ निधन......
20 Apr, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बाॅलीवुड के दिवंगत निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है। पामेशा एक मशहूर गायिका थीं। उन्होंने अपने पति यश की कई फिल्मों में संगीत दिया है। बता दें कि पामेला आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा की मां थीं। पामेला चोपड़ा के निधन से बाॅलीवुड में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार पामेला चोपड़ा का निधन आज सुबह ही हुआ है। पामेला एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सास थीं। पामेला अपने पति यश चोपड़ा के निधन के करीब 11 वर्ष बाद इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
यश चोपड़ा की फिल्मों के लिए गाए गाने
पामेला चोपड़ा आखिरी बार यशराज की डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोमांटिक्स में नजर आई थीं। इस सीरीज में उन्होंने अपने पति यश चोपड़ा की जर्नी और यशराज फिल्म्स पर बात की थी। पामेला चोपड़ा एक फेमस सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं।
पामेला चोपड़ा ने कभी-कभी, दूसरा आदमी, त्रिशूल, चांदनी, लम्हे, डर, सिलसिला, काला पत्थर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और मुझसे दोस्ती करोगे समेत यश चोपड़ा की कई फिल्मों में गाने गाए। पामेला ने यश चोपड़ा से 1970 में पारंपरिक तरीके से शादी की थी। दोनों ने अरेंज मैरिज की थी।
कई हिट फिल्में लिखीं
पामेला ने कई फिल्मों में गाने गाए, लेकिन उन्होंने सभी गाने अपने पति की फिल्मों के लिए ही गाए हैं। साल 1993 में आई फिल्म को पामेला ने फिल्म आईना को अकेले ही प्रोड्यूस किया था। पामेला ने अपने पति यश चोपड़ा, बेटे आदित्य चोपड़ा और प्रोफेशनल राइटर तनुजा चंद्रा के साथ 1997 की हिट फिल्म दिल तो पागल है कि स्क्रिप्ट लिखी थी।
पामेला के निधन से पूरी फैमिली को गहरा सदमा लगा है। यश राज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पामेला के निधन की जानकारी दी है।
उम्मीद से कम रही सलमान खान के फिल्म की एडवांस बुकिंग.....
20 Apr, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान चार साल बाद पर्दे पर बतौर लीड एक्टर अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से दस्तक देने वाले हैं। चार साल पहले वाले हालात अब नहीं रहे, कोरोना महामारी के बाद से दर्शकों को सिनेमाघरों तक पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल हो गया है। लेकिन एक चीज जो नहीं बदली, वह है सलमान खान की फैन फॉलोइंग। प्रशंसकों पर उनकी अभी भी मजबूत पकड़ है और उनकी फिल्म रिलीज को अभी भी लोग एक्साइटेड हैं।
एडवांस बुकिंग में धीमी पड़ी 'किसी का भाई किसी की जान'
सलमान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे तक तीन राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स में 23000 टिकट बेचने में सफल रही है। सैकनिक डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म की टोटल ग्रॉस बुकिंग एक से दो करोड़ के बीच में रहने की उम्मीद है। बुक किए गए कुल टिकट 50 हजार से 1 लाख के बीच रह सकते हैं। कुछ लोग इसे धीमी शुरुआत कह रहे हैं। हालांकि ट्रेंड एनालिस्ट का कहा है कि इसका सीधा सा मतलब है कि सलमान स्टारर बंपर ओपनिंग पाने के लिए टिकट खिड़की पर उमड़ी भीड़ पर निर्भर होगी।
फैंस लगाएंगे बेड़ा पार!
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भूल भुलैया 2 और आरआरआर जैसी हिट फिल्मों के साथ तुलना करें तो भाईजान की एडवांस बुकिंग उनके बराबर ही है। यह संख्या तू झूठी मैं मक्कार, लाल सिंह चड्ढा और विक्रम वेधा जैसी फिल्मों के बराबर है। तो वहीं भोला, शमशेरा, भेड़िया और सम्राट पृथ्वीराज जैसी हालिया रिलीज फिल्मों की तुलना में प्री-बुकिंग का रुझान बेहतर दिख रहा है। इन सबका सीधा सा मतलब है कि फिल्म को औसत शुरुआत मिलने की उम्मीद है।
सिंगल स्क्रीन पर है बेहतर परफॉर्मेंस
ट्रेंड एनालिस्ट का कहना है कि और बॉक्स ऑफिस की सफलता वर्ल्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी। सलमान खान के फैंस को 'किसी का भाई किसी की जान' को हिट कराने के लिए काफी जोर लगाना होगा। हालांकि रिपोर्ट में राहत की बात ये है कि फिल्म ने सिंगल स्क्रीन और मास पॉकेट्स में बहुत अच्छी एडवांस बुकिंग नंबर दर्ज की है, जो कि पठान के बाद दूसरे स्थान पर है।
ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने कोर्ट में दायर की याचिका
20 Apr, 2023 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महानायक अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय बच्चन की आराध्या बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 11 साल की आराध्या ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ये सारा मामला फेक न्यूज से जुड़ा है, जिसके चलते बच्चन परिवार ने कोर्ट का रुख किया है।सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन की तबीयत को लेकर यूट्यूब टैब्लॉयड ने अफवाह उड़ाई है, जिसके बाद बच्चन परिवार खासा गुस्सा हुआ और उन्होंने अब सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। इस बारे में बच्चन परिवार की तरफ से कहा गया है की आराध्या के स्वास्थ्य को लेकर कुछ फर्जी जानकारी इस यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लगातार दिखाई जाती हैं जो कि बेहद आपत्तिजनक हैं।
एस्ट्रो मेंबर मूनबिन का 25 साल की उम्र में निधन.....
20 Apr, 2023 10:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ कोरियाई सिंगर, एक्टर, डांसर और मॉडल मूनबिन का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्रो मेंबर मूनबिन अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। पुलिस का मानना है कि मूनबिन ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मौत की जांच कर रही है।
मैनेजर ने पुलिस को दी जानकारी
खबरों के मुताबिक, मूनबिन 19 अप्रैल को रात करीब 8:10 बजे अपने घर में मृत पाये गए थे। उनके मैनेजर ने फौरन पुलिस को खबर की। मूनबिन के निधन की खबर के बाद उनके फैंस हैरान हो रहे है।
मूनबिन का फैन कॉन टूर हुआ कैंसिल
बता दें, मूनबिन ने एस्ट्रो यूनिट ग्रुप के साथ अपना कमबैक किया था। इतना ही नहीं वह अगले महीने यानी 13 मई को एक फैन कॉन टूर को होस्ट करने वाले थे। इसके लिए उनके फैंस काफी खुश थे, लेकिन अब उनकी मौत की खबर के बाद इस टूर को कैंसिल कर दिया गया है।
आयोजकों ने अब एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है, 'भारी मन से हम आपको कन्फर्म करना चाहते हैं कि 2023 मूनबॉन एंड सान्हा फैन कॉन टूर: जकार्ता में 13 मई को होने वाला डिफ्यूजन कैंसिल किया जाता है। लंबी चर्चा और विचार के बाद हमें इस इवेंट को हमारे कंट्रोल से बाहर की अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण रद्द करना पड़ा।
2016 से जुड़े थे बॉय बैंड एस्ट्रो से
साल 2016 में कोरियन बॉय बैंड एस्ट्रो में शामिल होने से पहले मूनबिन एक अभिनेता और मॉडल थे। यह फंटाजियो द्वारा बनाया गया यह छह सदस्यों का ग्रुप था, जिसमें मूनबिन के अलावा एमजे, जिनजिन, चा उन-ऊ, यून सान-हा और रॉकी थे। हालांकि 28 फरवरी, 2023 में रॉकी ने ग्रुप छोड़ दिया था।
इरफान खान की आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज.....
19 Apr, 2023 05:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार इरफान खान का निधन 2020 में हो गया था। मगर, फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा कलाकार को पर्दे पर अभिनय करते हुए देख सकेंगे। उनकी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इसके ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया।
'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है। बता दें, 29 अप्रैल को इरफान के निधन को तीन साल पूरे हो जाएंगे।' द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है। यह फिल्म 2017 में 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जा चुकी है।
राजस्थान में सेट है कहानी
'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' स्विस, फ्रेंच और सिंगापुरियन प्रोडक्शन में बनी फिल्म है। इरफान के साथ फिल्म में ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्तेह फरहानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रस वहीदा रहमान भी एक अहम किरदार में दिखेंगी।
कहानी राजस्थान के जैसलमेर में दिखायी गयी है, जो एक लोक आस्था पर आधारित है। माना जाता है कि बिच्छू के डंक मारने के 24 घंटों के अंदर इंसान की मौत हो जाती है, लेकिन उसे बिच्छू के गाने से बचाया जा सकता है। कहानी के केंद्र में नूरान है, जो बिच्छू गायिका है। उसे यह हुनर अपनी दादी जुबैदा से विरासत में मिला है। इरफान ने एक ऊंट व्यापारी का किरदार निभाया है। पहले फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली थी।
आखिरी हिंदी रिलीज 'अंग्रेजी मीडियम'
इरफान ने अनूप के साथ किस्सा फिल्म बनायी थी, जो काफी चर्चित रही थी। बॉलीवुड की बात करें तो इससे पहले सिनेमाघरों में इरफान की आखिरी रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' है, जो 2020 के मार्च महीने में रिलीज हुई थी। वहीं, 2021 में जी5 पर उनके निधन के बाद 'मर्डर एट तीसरी मंजिल 302' स्ट्रीम हुई थी। यह 2007 की फिल्म है, जो रिलीज नहीं हो सकी थी।
'एक्सट्रैक्शन 2' में भी दिखेंगी गोलशिफ्तेह
गोलशिफ्तेह नेटफ्लिक्स की फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में फीमेल लीड में नजर आयी थीं। इसके सीक्वल में भी उनका किरदार नजर आएगा। गोलशिफ्तेह ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम किया है। इनमें 'द पैशेंस स्टोन', 'जस्ट लाइक अ वुमन', 'माइ स्वीट पेपरलैंडस', 'रोजवाटर', 'ईडन' शामिल हैं।
रोनित रॉय बोले- 'भाई, ब्रो जैसे शब्दों ने खो दिया है मतलब'.....
19 Apr, 2023 05:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टेलीविजन इंडस्ट्री के नामी एक्टर रोनित रॉय ने एक्टिंग के जरिये लोगों के दिलों में अलग पहचान बनाई है। आज वह किसी परिचय के मोहताज बनकर नहीं रह गए हैं। रोनित रॉय ने अपनी अदाकारी का जादू सिर्फ छोटे पर्दे पर ही नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर भी दिखाया है। फैंस ने हमेशा ही रोनित रॉय के काम की सराहना की है।
अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में सोशल मीडिया पर फैंस को अपडेट जानकारी देने वाले रोनित रॉय ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद हर ओर यही चर्चा है कि आखिर हुआ क्या है।
रोनित रॉय ने जाहिर किया गुस्सा
'मिस्टर बजाज' और 'मिहीर' के नाम से घर-घर में फेमस हुए रोनित रॉय के जैसी अदाकारी कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। वह अक्सर खुश मिजाज अंदाज में नजर आते हैं, लेकिन इस बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर सरेआम उन्होंने गुस्सा जाहिर किया है।
रोनित रॉय ने किया ये पोस्ट
रोनित रॉय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा, 'भाई...ब्रो। इन शब्दों ने पूरी तरह से अपना मतलब खो दिया है। जब कोई मुझे इन शब्दों से पुकारता है, तो मैं उसे गंभीरता से लेता हूं और फिर वह मेरे साथ कुछ ऐसा करते हैं, जो मैं अपने दुश्मन के साथ भी न करूं। यह बहुत बुरा लगता है...लेकिन चलता है...ऐसा करके वह अपना स्तर गिरा रहे हैं, मेरा नहीं।'
स्मृति ईरानी को हुई चिंता!
रोनित रॉय ने जैसे ही यह पोस्ट किया, कमेंट सेक्शन में इसका कारण जानने वालों की बाढ़ सी आ गई। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में उनकी को-स्टार रहीं स्मृति ईरानी ने इस पोस्ट पर कमेंट कर पूछा कि क्या हुआ है।
हालांकि, रोनित रॉय ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। स्मृति के अलावा रुपाली गांगुली, अनुज सचदेवा सहित कई सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने भी रोनित रॉय के साथ क्या हुआ, यह जानने के लिए सवाल किया।
'ब्लडी डैडी' में नजर आएंगे रोनित
रोनित रॉय 'बंदिनी', 'अदालत', 'कसौटी जिंदगी की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे शो में काम करने के लिए चर्चित हैं। बड़े पर्दे पर उन्होंने 'टू स्टेट्स' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी फिल्मों में काम किया है। एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में अली अब्बास ज़फर की 'ब्लडी डैडी' है। यह एक्शन पैक्ड थ्रिलर फिल्म है, जो कि इसी साल 9 जून को रिलीज हो रही है।
एक साल में ही खत्म हुआ हनी सिंह-टीना थडानी का रिश्ता.....
19 Apr, 2023 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड और पंजाबी रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। पिछले कुछ महीनों से रैपर का नाम मॉडल और एक्ट्रेस टीना थडानी के साथ जुड़ रहा था। इसी साल जनवरी में उन्होंने खुले आम अपने प्यार का इज़हार किया था। वहीं अब खबर है कि ये कपल अलग हो गया है।
हनी सिंह और टीना थडानी का ब्रेकअप !
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हनी सिंह और टीना पिछले एक साल रिलेशनशिप में थे, जो अब खत्म हो गया है। कहा जा रहा है दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। इतना ही नहीं, दोनों ने एक दूसरे की सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है। रैपर के इंस्टा पर टीना संग आखिरी पोस्ट 6 अक्टूबर 2022 का नजर आ रहा है। ये पोस्ट एक गाना का है।
दोनों की आपस में नहीं बनी
हनी और टीना पिछले साल अप्रैल में डेट करना शुरू किया था। करीब एक साल दोनों का ये रिश्ता चला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दोनों जिंदगी में काफी अलग हैं। दोनों की आपस में नहीं बन रही थी तो इसलिए टीना और हनी ने मैच्योर तरीके से अलग होने का फैसला लिया।' बता दें, टीना की हनी सिंह से मुलाकात हुई थी, तब वह पूरी तरह से सिंगल थे। पहली मुलाकात में हनी सिंह उन्हें स्वीट और अच्छे लगे थे।
दुबई में हुई थी पहली मुलाकात
बीते दिनों बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह कहा था कि, टीना संग उनकी दुबई में पहली मुलाकात हुई थी, लेकिन उस दौरान दोनों अपने-अपने दोस्तों के साथ थे, इसलिए तब ज्यादा बात नहीं हो पाई थी। हनी सिंह ने कहा था, 'इसके बाद टीना से मेरी मुलाकात सेट पर हुई और तब मुझे लगा कि जैसे कुछ तो अलग बात है, जैसे वह मेरी है। इसलिए मुझे उससे दोस्ती करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े और आखिरकार मेरी मेहनत सफल हुई और उसने हां कहा।'
कौन है टीना थडानी
टीना पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं जो कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं। एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा उनका इंटरेस्ट डायरेक्शन में भी है। वह शॉर्ट फिल्म The Leftovers को डायरेक्ट कर चुकी हैं।
हनी ने बचपन के प्यार से लिया तलाक
हनी सिंह ने साल 2011 में शालिनी तलवार से शादी की थी। मगर पिछले साल दोनों ने तलाक ले लिया। रैपर पति को एलिमनी के तौर पर एक्स वाइफ को एक करोड़ रुपये भी देने पड़े थे। शालिनी तलवार ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध के आरोप लगाए थे।
प्रियंका चोपड़ा ने आरआरआर (RRR) के लिए ट्रोलिंग पर जताई निराशा....
19 Apr, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड से अपना करियर शुरू करने वालीं प्रियंका चोपड़ा आज के समय में ग्लोबल स्टार हैं। क्वांटिको सीरीज से उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा था। पिछले काफी समय से बॉलीवुड और अपनी निजी जिंदगी को लेकर किये गए खुलासे के बाद से प्रियंका सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
हालांकि, इस बीच प्रियंका चोपड़ा को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' को तमिल फिल्म बता दिया था, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
आपको लोग नीचे गिराने का कारण ढूंढते हैं- प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने आरआरआर को तमिल फिल्म बताने पर ट्रोल करने वालों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उनकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'मैं जो भी करती हूं, लोग उसमें गलतियां निकालने की कोशिश करते हैं। मुझे लगता है लोगों को ऐसा करने में मजा आता है।'
'मैं हमेशा से एक फ्री-स्पिरिट रही हूं, लेकिन अब, मैं इन सब चीजों को लेकर थोड़ी सतर्क हो गई हूं, क्योंकि अब मेरा एक परिवार है, जिसके बारे में मुझे सोचना है। जितना ज्यादा आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हैं, उतना ज्यादा लोग आपको नीचे गिराने पर कारण ढूंढते हैं। हालांकि, मेरे पास मेरे परिवार का, दोस्तों का और फैंस का समर्थन है और मैं उसी पर फोकस करना जरूरी समझती हूं।'
आरआरआर को प्रियंका ने बताया था तमिल फिल्म
आपको बता दें कि बीते महीने प्रियंका चोपड़ा ने डैक्स शेपर्ड के पॉडकास्ट में 'आरआरआर' पर बातचीत की। इस दौरान जब अमेरिकन एक्टर ने आरआरआर को बॉलीवुड फिल्म बताया तो प्रियंका ने उनकी गलती सुधारने के चक्कर में उसे तेलुगु की जगह तमिल फिल्म बताया दिया था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर ग्लोबल स्टार को बुरी तरह से ट्रोल किया गया था।
प्रियंका चोपड़ा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही अमेजन प्राइम की सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी, जिसके प्रमोशन के लिए वह कुछ दिनों पहले ही इंडिया आई हुई थीं। इसके अलावा वह हॉलीवुड प्रोजेक्ट लव अगेन में नजर आएंगी।
गुनीत मोंगा से छीना स्पीच का मौका तो चंद्रबोस को दिया सिर्फ 1 सेकेंड.....
19 Apr, 2023 02:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स का बोला-बाला रहा। दोनों ही फिल्मों ने अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा। हालांकि, अकादमी अवॉर्ड्स को लेकर थोड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी देखने को मिली।
चंद्रबोस को नहीं दिया बोलने का मौका
द एलिफेंट व्हिस्परर्स की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा को अवॉर्ड मिलने के बाद स्पीच नहीं देने दिया गया, जिसे लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी भी जताई थी। अब नाटू-नाटू गाने के लेखक चंद्रबोस को लेकर भी कुछ ऐसी ही जानकारी सामने आई है, लेकिन उन्होंने अकादमी से कोई शिकायत न होने की बात कही है।
कीरावानी को मिले सिर्फ 45 सेकेंड
दरअसल, आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में विजेता घोषित किया गया। स्टेज पर अवॉर्ड लेने के लिए एमएम कीरावानी और चंद्रबोस गए। इस दौरान स्पीच देने के लिए कीरावानी को 45 सेकेंड दिए गए। वहीं, चंद्रबोस को सिर्फ एक सेकेंड का वक्त दिया गया और उन्होंने सिर्फ नमस्ते बोला। हालांकि, चंद्रबोस को इस बात को लेकर कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि उनके लिए एक पल भी इतिहास रचने के लिए काफी है।
अकादमी से नहीं कोई शिकायत
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रबोस ने कहा, "कीरावानी सर को 45 सेकेंड दिए गए, लेकिन उन्होंने सिर्फ 30 सेकेंड तक स्पीच दी और इसके बाद म्यूजिक शुरू हो गया। जबकि मुझे बोलने के लिए सिर्फ एक सेकेंड दिए गए और मैंने सिर्फ नमस्ते कहा और इतिहास रचने के लिए इतना काफी है।"
इतिहास रचने के लिए एक शब्द काफी
उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि ऑस्कर जीतना ही काफी है, लेकिन मेरे लिए शब्द मेरी ताकत और खजाना दोनों है। एक शब्द कहना भी मेरे लिए खुशी की बात है। नमस्ते इतिहास बन गया। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि इतिहास रचने के लिए कई घंटे की जरुरत नहीं होती है, एक सेकेंड भी काफी है।"
नाटू-नाटू ने जीते कई अवॉर्ड
ऑस्कर 2023 के अलावा नाटू-नाटू ने इस साल कई और अवॉर्ड अपने नाम किए। इनमें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जैसे बड़े सम्मान भी शामिल है। ऑस्कर समेत इन सभी अवॉर्ड्स को जीतने के लिए नाटू-नाटू ने लेडी गागा और रिहाना जैसे पॉपुलर सिंगर्स के गानों को मात दी है।
सेट पर इस तरह के कपड़े पहनकर आते हैं सलमान खान.....
19 Apr, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टर इन दिनों 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ईद के मौके पर रिलीज होने वाली यह फिल्म थिएटर में दस्तक देने से बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है। ऐसे में पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में तेजी से जुट गई है।
जहां सलमान खान आए दिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट शेयर करते रहते हैं, वहीं बाकी की स्टार कास्ट इंटरव्यू के जरिये मूवी को प्रमोट करने में लगे हैं।
पलक तिवारी कर रहीं 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू
मल्टीस्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से श्वेता तिवारी की बेटी पलक डेब्यू कर रही हैं। वहीं, शहनाज गिल की भी हिंदी सिनेमा में यह पहली मूवी होगी। इसके अलावा फिल्म की स्टार कास्ट में राघव जुयाल और जस्सी गिल भी नजर आने वाले हैं। जस्सी गिल वैसे को एंटरटेनमेंट की दुनिया में नया नाम नहीं हैं, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अदाकारी कम ही देखने को मिली है।
चप्पल और शॉर्ट्स में आते हैं सलमान
हाल ही में पलक तिवारी और जस्सी गिल ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान का असल व्यक्तित्व कैसा है। उन्होंने बताया कि सलमान खान सेट पर बहुत ग्राउंडेड रहते हैं। उनके साथ काम करके लगता ही नहीं कि किसी सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हैं। जस्सी गिल ने खुलासा किया कि सलमान खान सेट पर चप्पल और शॉर्ट्स पहनकर तक आ जाते हैं।
फटे जूते पहनकर आते हैं सलमान खान
इसी इंटरव्यू में पलक तिवारी ने बताया कि इतने अमीर होने के बाद भी सलमान खान सिंपल तरीके से सेट पर आते हैं। उन्होंने कहा, ''लोगों को लगता है सलमान इतने बड़े स्टार हैं, इतना पैसा है, ये है वो है। कभी-कभी उनके जूतों में छेद होता है।''
इस पर हामी भरते हुए जस्सी ने कहा कि सलमान अक्सर लेदर शूज पहनते हैं, वो फटे हुए हैं। उन्हें पहनकर वह कभी-कभी शूट भी करते हैं। उनका कहना है कि वह सबसे ज्यादा कंफर्टेबल इन्हीं जूतों में होते हैं, इसलिए इन्हें पहनते हैं।
फिल्म में दिखेगी साउथ की भी स्टार कास्ट
फरहाज सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बॉलीवुड के साथ ही साउथ जोन के भी एक्टर्स की झलक देखने को मिलेगी। साउथ स्टार्स में वेंकटेश दग्गुबाती और राम चरण की एक्टिंग दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। यह फिल्म लगभग 100 करोड़ के बजट से बनी है। मूवी को लेकर जिस तरह की उत्सुकता फैंस में बनी हुई है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि पहले दिन 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए थिएटर्स फुल हो सकते हैं।