मनोरंजन (ऑर्काइव)
पलक तिवारी ने मां श्वेता के संघर्ष को लेकर किया खुलासा....
5 May, 2023 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी अभिनेत्री पलक तिवारी इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ की गई है। एक्ट्रेस ने सलमान खान की इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस हार्डी संधू के गाने बिजली बिजली में भी नजर आ चुकी हैं। साथ ही उन्होंने हाल ही में अपनी मां श्वेता तिवारी की सफलता और उनकी कठिन यात्रा को लेकर बात की है।
चॉल जैसे एक बेडरूम में रहती थी श्वेता
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब उन्होंने बाहर निकलना शुरू किया, तो वह चॉल जैसी एक बेडरूम की जगह पर रहती थी। मेरे नाना, मेरी नानी, मेरे मामा और मेरी मां वहां रहते थे, जो सिर्फ एक बेडरूम था और वहीं से मेरी मां की शुरुआत हुई थी। पलक ने बताया कि वास्तव में वह जानती हैं कि किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह आसानी से नहीं आती है।
श्वेता के अभिनेत्री बनने के खिलाफ था परिवार
पलक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी मां के संघर्ष को लेकर खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक रूढ़िवादी परिवार से आती हैं और उनकी मां के अभिनेत्री बनने के फैसले पर परिवार वालों ने काफी नाराजगी जताई थी। हालांकि उनकी ने श्वेता के सपनों का समर्थन किया था। पलक ने कहा कि मेरी मां ने सब कुछ देखा है और उनका ग्राफ काफी शानदार रहा है। उन्होंने बहुत तेजी से ग्रोथ देखी है और जीवन की बेहतरीन चीजों में भी बढ़ोतरी देखी है।
दादी ने श्वेता का किया था समर्थन
पलक ने बताया कि मां के बारे में मुझे जो बात सबसे ज्यादा बेहतरीन लगती है, वह यह है कि उन्होंने महसूस किया है कि यह वह जीवन नहीं है जो मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए चाहती हूं और उन्होंने यह सुनिश्चित किया। साथ ही मेरी दादी, हालांकि वह मेरी मां का भरण-पोषण नहीं कर सकती थीं, फिर भी उन्होंने हर तरह से उनका समर्थन करने के लिए सभी अच्छी चीजें की, जो भी वह कर सकती हैं।
पलक के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे कई सितारे
पलक तिवारी की बॉलीवुड में पहली फिल्म किसी का भाई किसी की जान है, जो कि 21 अप्रैल यानि ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुया, जस्सी गिल जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका अदा की थी।
गजनी 2 के लिए आमिर खान और निर्माता अल्लू अरविंद साथ आ सकते है नजर.....
5 May, 2023 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद से फिल्मों से दूर हैं। एक्टर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। वहीं, इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। हालांकि इन फ्लॉप फिल्मों के अलावा एक्टर की सुपरहिट फिल्म गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। एक बार फिर से एक्टर अपनी इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं।
दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान इन दिनों, साउथ के जाने माने एक्टर अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के साथ एक प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि निर्माता अल्लू अरविंद गजनी 2 को लेकर भी सोच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अल्लू अरविंद गजनी 2 के लिए संजय सिंघानिया के किरदार को तैयार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर जल्द ही मेकर्स ऐलान कर सकते हैं।
गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल
जैसा कि सभी जानते हैं कि आमिर खान की फिल्म गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने लोगों का काफी इंप्रेस किया था। इस फिल्म में आमिर खान संजय सिंघानिया के किरदार में नजर आए थे, तो वहीं इसमें एक्ट्रेस असिन ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी। आपको बता दें कि इन दिनों आमिर खान अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। साथ ही कई फैमिली फंक्शन और पार्टिज भी अटेंड करते हुए नजर आ रहे हैं।
'द नाइट मैनेजर सीजन 2 के जरिए धमाल मचाने को है तैयार अनिल कपूर....
5 May, 2023 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुछ समय पहले अभिनेता अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर वेब सीरीज द नाइट मैनेजर रिलीज हुई थी। यह सीरीज फैंस को खूब पसंद आई थी। इस सीरीज के दूसरे पार्ट को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है। द नाइट मैनेजर, जॉन ले कैरे के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित है। इस सीरीज को भव्य लोकेशन पर शूट किया गया है। पार्ट 1 के बाद फैंस को इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। तो चलिए जानते हैं कि इसका अगला पार्ट कब रिलीज होगा।
क्या है अनिल कपूर का रोल
इस सीरीज में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर हैं, जो एक हथियार डीलर की भूमिका निभाते हैं। साथ ही आदित्य रॉय कपूर एक अंतरराष्ट्रीय आर्म सिंडिकेट के बारे में जानकारी खोजने के लिए के लिए सरकार द्वारा लगाए गए एक एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 जून को रिलीज होगी। इस बात की जानकारी डिज्नी ने दी है।
ये सितारे निभा रहे मुख्य भूमिका
इस वेब सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर अहम भूमिका में नजर आए हैं। नाइट मैनेजर पार्ट 2 के डायरेक्टर संदीप मोदी हैं और इसका निर्देशन प्रियंका घोष ने किया है। नाइट मैनेजर में शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, रवि बहल और सास्वता चटर्जी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीं नाइट मैनेजर का पहला पार्ट फरवरी 16 को ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया था।
पंकज त्रिपाठीकी फिल्म 'मैं अटल हूं' की शूटिंग का हुआ एलान....
4 May, 2023 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दमदार अदाकारी और गंभीर किरदारों के लिए पहचान पाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी जल्द अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार भी उन्होंने एक्सपेरिमेंट किया है और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को पर्दे पर उतारने का जिम्मा अपने कंधे पर उठाया है।
जल्द शुरू होगी शूटिंग
पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बीते साल 25 दिसंबर को उनकी बायोपिक मैं अटल हूं का मोशन पोस्टर जारी किया था। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया था। अब 4 मई को उन्होंने मैं अटल हूं के जल्द शूटिंग शुरू होने की जानकारी शेयर की है।
सेट से शेयर किया वीडियो
पंकज त्रिपाठी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पंकज त्रिपाठी, अटल बिहारी वाजपेयी के लुक में नजर आ रहे हैं और हाथ में स्क्रिप्ट लिए शूटिंग सेट पर घूम रहे हैं। उनके साथ वीडियो में सेट पर क्रू मेंबर्स कैमरे और लाइट्स के साथ काम करते हुए दिख रहे हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी के खूबसूरत विचार
वीडियो की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के पैरों से होती हैं और अंत में उनका पूरा लुक रिवील कर दिया जाता है। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में अटल बिहारी वाजपेयी की कविता लिखी। उन्होंने लिखा, "इंसान बनो, केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं, हृदय से, बुद्धि से, सरकार से, ज्ञान से।" - श्री अटल बिहारी वाजपेयी।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
शूटिंग की जानकारी देते हुए पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, "इंसान की परिभाषा बताकर, इंसानियत की भाषा बने थे, श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी! मैं अटल हूं की शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है। इस साल दिसंबर में फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी।" बता दें कि मैं अटल हूं का एलान बीते साल 28 जून को किया गया था। फिल्म का डायरेक्शन रवि जाधव कर रहे हैं, जो अपने काम के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।
अनुपम खेर की फिल्म ‘विजय 69’ का पोस्टर हुआ रिलीज, साइकिल चलाते नजर आए एक्टर
4 May, 2023 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यश राज फिल्म्स ने हाल ही में इस साल की अपनी तीसरी फिल्म 'विजय 69' का पहला पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म के पोस्टर में अनुपम खेर एक साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। 'विजय 69' फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होने कर ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए यश राज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- यह मजेदार होने वाली है, विशेष सवारी! हमें घोषणा करते हुए खुशी हो रही है यश राज एंटरटेंमेंट की तीसरी परियोजना Vijay 69 ओटीटी के लिए एक डिफरेंट स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म है। ये एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है।
पोस्टर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- 69 साल का युवा होना अच्छा है! में अभिनय करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं YRFEnt Vijay69 इन लीड: ओटीटी के लिए एक डिफरेंट स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। आइए शो को सड़क पर ले जाएं! मेरा 537वां!
'विजय 69' में अनुपम खेर ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो अपनी उम्र के 69वें साल में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे, जो इससे पहले वाईआरएफ के साथ मेरी प्यारी बिंदु का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने मीरा नायर की द नेमसेक, आमिर खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म तारे जमीन पर और दीपा मेहता की वाटर जैसी प्रशंसित फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है।
इलियाना डिक्रूज ने पहली बार फ्लॉन्ट शेयर किया अपना बेबी बंप....
4 May, 2023 12:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मॉम टू बी इलियाना डिक्रूज ने पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। उन्होंने बुधवार की रात को एक इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसमें अपने पेट के साथ काफी सुकून के पल बिताती नजर आईं। इलियाना के इस वीडियो में फैंस को पहली बार उनका बेबी बंप नजर आया।
मां बनने वाली हैं इलियाना डिक्रूज
एक्ट्रेस को कॉफी मग के साथ देखा जा सकता है, वो बेड पर आराम फरमा रही है और वीडियो में अपने पेट को भी दिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेबी बंप की भी झलक दिखाई। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'लाइफ लेटली'। इलियाना ने सोते हुए अपने डॉगी की एक तस्वीर भी साझा की और इसे कैप्शन दिया "जाहिरा तौर पर यह आरामदायक है?
फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
इसके साथ ही इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली क्रेविंग को लेकर भी इंस्टा स्टोरीज शेयर करती रहती हैं। एक इंस्टा स्टोरी पर इलियाना ने अपनी बहन के बनाए गए ब्लैक फॉरेस्ट केक की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। स्वादिष्ट केक की तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "प्रेगी पर्क्स। खासकर इसलिए क्योंकि आपकी बहन अब तक का सबसे अच्छा ब्लैक फॉरेस्ट केक बनाती है।"
फैंस को दिखाई झलक
हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ये बता कर चौंका दिया कि वो मां बनने वाली है। इलियाना ने एक बड़ी घोषणा की कि वह अब अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। इलियाना ने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, "कमिंग सून। मैं तुमसे मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, मेरी नन्ही जान।" हालांकि उन्होंने अपने पार्टनर का नाम नहीं बताया।
पार्टनर का नाम नहीं किया डिस्क्लोज
बता दें कि इलियाना शुरू से ही अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना ही पसंद करती हैं। इससे पहले कहा गया था कि इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। मालदीव में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के साथ छुट्टियां मनाते हुए देखे जाने के बाद दोनों के रिश्ते की अफवाहें सामने आईं थीं।
बॉक्स ऑफिस पर छाई पीएस 2, 200 करोड़ के पार हुई फिल्म....
4 May, 2023 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में रिलीज हुई दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पार्ट 1 की अपार सफलता के बाद दूसरे भाग में क्या हुआ इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम सिनेमाघरों में टूट पड़ा। फिल्म पूरी तरह से दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को आसानी से ब्रेक कर लेगी। इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर लीड एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित हो गईं है।
बॉक्स ऑफिस पर छाई पीएस 2
पोन्नियिन सेलवन 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने केवल 5 दिनों में ही दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके इतिहास रच दिया। देश में 24 करोड़ के साथ खाता खोलकर पीएस 2 ने साबित कर दिया कि सिनेमाघरों में लंबा चलने वाली है। दूसरे दिन फिल्म ने 26.2 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन ये कलेक्शन बढ़कर पहुंच गया 30.3 करोड़ के पार।
दुनियाभर में 200 करोड़ पार हुई फिल्म
चौथे दिन कमाई में गिरावट दर्ज की गई और फिल्म का कलेक्शन पहुंच गया 23.25 करोड़। पांचवे दिन इसने 10.5 करोड़ की कमाई की तो छठे दिन तो हालात थोड़े और भी बुरे हुए और फिल्म पहुंच गई 8 करोड़ के पास। इस तरह ऐश्वर्या राय बच्चन की पोन्नियिन सेलवन 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में कुल 122.25 करोड़ का कलेक्शन किया। तमिल दर्शकों की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई 26.67 प्रतिशत।
'भाईजान' का निकला दम
दूसरी तरफ सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में आखिरी सांसे ले रही है। फिल्म ने रिलीज के 14 दिनों में बामुश्किल 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय की पीएम 2 बॉक्स ऑफिस पर कुलाचे भर रही है।
मनोज बाजपेयी की पावर पैक्ड कोर्ट रूम ड्रामा 'बंदा' का पोस्टर जारी....
4 May, 2023 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनोज बाजपेयी ने हिंदी सिनेमा में बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। उन्होंने अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को हैरान कर दिया है। मनोज बाजपोयी की अगली फिल्म बंदा बहुत जल्द जी5 पर रिलीज होने वाली है। अभिनेता के जन्मदिन के अवसर पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। अब जी5 ने एकबार फिर इस फिल्म का शानदार मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी दी गई है कि इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा।
पोस्टर में क्या है
बंदा के मोशन पोस्टर की शुरूआत में स्क्रीन पर मैन वर्सेज गॉडमैन लिखा आता है और बैकग्राउंड से आवाज आती है कि ये रावण है रावण...एक जघन्य अपराध किया है। इसपर तो मैं मौत की सजा का दावा करता हूं। इसके बाद अभिनेता की तस्वीर उभरकर सामने आती है और स्क्रीन पर लिखा होता है सिर्फ एक बंदा ही काफी है। यह मोशन पोस्टर बहुत ही शानदार है। इसे देखने के बाद लोगों में इस फिल्म को लेकर क्रेज और बढ़ता नजर आ रहा है।
कैसी है इसकी कहानी
सच्ची घटनाओं से प्रेरित मनोज बाजपेयी की बंदा एक कोर्ट रूम ड्रामा है। इसकी कहानी सच्चाई की यात्रा को लेकर लड़ने वाले शख्स के इर्द-गिर्द रहती है। यह फिल्म पूनम चंद सोलंकी के जीवन पर आधारित और एक हाईकोर्ट के वकील की एक पावर पैक्ड कोर्ट रूम ड्रामा की कहानी है, जिसने अकेले दम पर भारत के सबसे प्रतिष्ठित वकीलों के खिलाफ एक असाधारण सा केस लड़ा।
कब रिलीज होगा ट्रेलर
बंदा फिल्म एक आदमी की लड़ाई की साहसी कहानी है और यह साबित करती है कि कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं हो सकता है। इस फिल्म का ट्रेलर 8 मई को रिलीज हो रहा है। जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि बहुत जल्द यह फिल्म जी5 पर रिलीज होगी।
'दहाड़' के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहीं सोनाक्षी सिन्हा....
3 May, 2023 03:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी सीरीज 'दहाड़' को लेकर सुर्खियों में हैं। आज इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च होने वाला है। इसे लेकर सोनाक्षी की खुशी का ठिकाना नहीं है। फैंस के साथ-साथ खुद सोना भी ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। एक्ट्रेस की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से तो कुछ यही अंदाज लग रहा है। बता दें कि 'दहाड़' के जरिए सोनाक्षी ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
साझा किया पोस्ट
सोनाक्षी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने ब्लैक कलर के आउटफिट में अपनी एक सेल्फी शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'मैं 'दहाड़' के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।' इसके अलावा सोना ने आज अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी सीरीज का एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'आज ट्रेलर लॉन्च होना है।'
इस दिन रिलीज होगी सीरीज
बता दें कि 'दहाड़' सीरीज में सोनाक्षी के अलावा विजय वर्मा, गुल्शन देवय्या, सोहम शाह जैसे सितारे भी नजर आएंगे। रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा निर्मित इस सीरीज में आठ एपिसोड हैं। इस सीरीज को फरवरी में बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म उत्सव-2023 में प्रसारित किया गया था। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 मई को रिलीज होने जा रही है।
पुलिस ऑफिसर बनी आएंगी नजर
सोनाक्षी 'दहाड़' के जरिए डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। इसमें एक्ट्रेस एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो एक मर्डर के केस को सुलझाती दिखेंगी। इस सीरीज के अलावा सोनाक्षी के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगी। इस फिल्म में सोना के साथ टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे।
फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए यह दिग्गज अभिनेता बना था आलिया का गुरु....
3 May, 2023 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से कदम रखा था। अभिनेत्री के कम समय में ही अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्रा में खास जगह बना ली है। इसके बाद आलिया कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनमें से एक है साल 2016 में आई शाहिद कपूर, करीना कपूर स्टारर फिल्म 'उड़ता पंजाब'। इस फिल्म में उन्होंने झारखंड की एक प्रवासी लड़की 'कुमारी पिंकी' की भूमिका निभाई थी।
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि इस किरदार के लिए उन्हें पंकज त्रिपाठी ने ही ट्रेनिंग दी थी। जी हां, अभिनेता ने आलिया को झारखंड की बोली और उससे संबंधित कई चीजें सिखाई। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने सेल-फोन छोड़ दिया। कभी होटल के कमरे से बाहर कदम नहीं रखा।
आलिया ने खुलासा किया था कि वह उनकी बॉडी लैंग्वेज में महारत हासिल करने के लिए हर दिन अभिनेता से मिलीं। झारखंडी बोली और अन्य चीजें सीखीं। यह उसके लिए एकमात्र समय है। कैरियर कि भट्ट ने स्वीकार किया कि वह खुद पर "विधि" चलाती है।
साल 2022 अभिनेत्री के लिए बेहद खास रहा है। इस साल उन्होंने एक के बाद एक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में की, जिसमें गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र और डार्लिंग्स शामिल हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आलिया एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म को 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
बड़े पर्दे पर जल्द ही कार्तिक-कटरीना कैफ की जोड़ी आएगी नजर....
3 May, 2023 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सत्यप्रेम की कथा और भूल भुलैया 2 में कियारा आडवाणी के साथ नजर आने जा रहे हैं कार्तिक आर्यन जल्द ही कटरीना कैफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिख सकते हैं। कबीर खान की इस अपकमिंग फिल्म में दर्शकों को यह नई जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल अक्तूबर से शुरू होने जा रही है।
बड़े पर्दे पर जमेगी कार्तिक-कटरीना की जोड़ी?
एक सूत्र के मुताबिक कबीर खान की फिल्म में कार्तिक पूर्ण रूप से एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। बता दें कि “कार्तिक ने अब तक एक भी एक्शन से भरपूर फिल्म में काम नहीं किया है। फिलहाल कबीर एक्शन-रोमांस के प्लॉट पर ध्यान केंद्रित कर फिल्म की कहानी लिख रहे हैं। चर्चा है कि कैटरीना कैफ कबीर की फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी।
“वे एक ऐसे सह-कलाकार की तलाश में हैं जिसने कार्तिक के साथ स्क्रीन स्पेस साझा नहीं किया है। कृति सेनन और कियारा आडवाणी निश्चित रूप से बाहर हैं। कबीर कैटरीना के बहुत करीबी दोस्त हैं, जिन्हें एक हिट की सख्त जरूरत है। फोन भूत में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ उनकी कोशिश विफल रही। उन्हें दौड़ में वापस आने की जरूरत है। यही वजह है कि वह अपने निर्देशक-मित्रों को फीलर्स भेज रही हैं।''
इस फिल्म में नजर आए थे कार्तिक
बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा में नजर आए थे। रोहित धवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पूरी तरह से धराशायी हो गई थी। फिल्म ने टिकट खिड़की पर महज 32.20 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। अभिनेता के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही सत्यप्रेम की कथा में दिखने वाले हैं।
रश्मिका संग डेटिंग की अफवाह पर श्रीनिवास ने तोड़ी चुप्पी....
3 May, 2023 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और श्रीनिवास बेलमकोंडा को लेकर डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं। दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था, जिसके बाद से यह अफवाहें और बढ़ रही हैं। जहां रश्मिका इन अफवाहों पर खामोश हैं, तो वहीं श्रीनिवास ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।
श्रीनिवास बोले- सिर्फ अच्छे दोस्त हैं
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर श्रीनिवास ने इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा है कि वह एक दूसरे को नहीं देख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह अफवाहें कैसे और किन कारणों से सामने आने लगीं है। उन्होंने कहा कि अफवाहों निराधार हैं और वह दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
एयरपोर्ट पर रश्मिका से टकरा गए थे श्रीनिवास
श्रीनिवास ने आगे कहा कि वह एयरपोर्ट पर एक दूसरे से टकरा गए क्योंकि वे दोनों हैदराबाद के हैं और मुंबई की यात्रा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह कई बार एक दूसरे से इस तरह से टकरा चुके हैं और शायद ही एक या दो बार पैपराजी ने उन्हें एक साथ देखा हो।
रश्मिका को लेकर श्रीनिवास ने कही यह बात
रश्मिका के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि जब भी वह एक कमरे में होती हैं तो एक्ट्रेस हमेशा ही बहुत एनर्जी लेकर आती हैं। उन्होंने रश्मिका को एक वाइब्रेंट व्यक्ति कहा और एक्ट्रेस को अपने इस गुण को नहीं खोना चाहिए।
छत्रपति से बॉलीवुड में श्रीनिवास करेंगे डेब्यू
इसी बीच प्रभास और निर्देशक एसएस राजामौली की एक्शन थ्रिलर छत्रपति के हिंदी रीमेक के निर्माताओं ने मंगलवार को ऑफिशियल ट्रेलर का अनावरण किया है। फिल्म के हिंदी रीमेक का नाम छत्रपति है और यह श्रीनिवास की बॉलीवुड की डेब्यू फिल्म है। एक्टर सीता, अल्लुडू अधर्स, कवचम जैसी कई फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वी.वी के निर्देशन में बनी विनायक, फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रेड कारपेट पर निक और प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक आउटफिट के साथ की ट्विनिंग....
2 May, 2023 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर साल की तरह इस साल भी सबसे बड़ी फैशन नाइट मेट गाला 2023 का आगाज हो चुका है। इस रेड कारपेट पर एक से बढ़कर एक हॉलीवुड स्टार अपने फैशन का जलवा दिखा रहे हैं। इसी बीच अब प्रियंका चोपड़ा का भी लुक सामने आया है।
प्रियंका चोपड़ा का लुक
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस कारपेट पर पति निक जोनस के साथ एंट्री की। इस फैशन नाइट में दोनों ब्लैक एंड व्हाइट लुक में नजर आए।
प्रियंका ने ब्लैक कलर का वैलेंटिनो थाई-हाई स्लिट गाउट पहना था। इस दौरान एक्ट्रेस के डायमंड नेकलेस पर सभी की निगाहें टिक गईं। तो वहीं निक ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट में नजर आए।
खास था डायमंड नेकलेस
इस ड्रेस पर पीसी ने 11.6 कैरेट से बना डायमंड नेकलेस भी कैरी किया हुआ था। खबरों के मुताबिक, नेकलेस की कीमत 2.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 204 करोड़ रुपए है। ट्वीट में लिखा है, "मेट गाला के बाद प्रियंका चोपड़ा के 25 मिलियन अमरीकी डालर बुलगारी ऑफिशियल हार की नीलामी होने जा रही है।
6 साल पहले निक संग किया था डेब्यू
आपको बता दें, पीसी ने मेट गाला के रेड कारपेट पर साल 2017 में डेब्यू किया था। इस दौरान निक भी नजर आए थे। पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस इस फैशन नाइट में अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही है।
हर बार उनका एक अलग अवतार और फैशन देखने को मिलता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। इससे पहेल प्रियंका चोपड़ा तीन बार मेट गाला इवेंट में शामिल हो चुकी हैं। साल 2023 में उनका ये चौथा अपीयरेंस है।
कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी थीम
इस साल की थीम 'कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी' है, जो दिवंगत डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को समर्पित किया गया है। साल 2019 में इनका निधन हो गया था। यह दुनिया भर के मशहूर डिजाइनर में से एक थे।
आदिल से राखी सावंत को सता रहा जान का खतरा, जेल से पति ने किया फोन....
2 May, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी की शादी, जिस दिन से दुनिया के सामने आई है उसी दिन से चर्चा का विषय बनी हुई है। पहले जहां आदिल शादी को मानने से इनकार कर रहे थे फिर चीजें ठीक हुईं, तो अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह उन्हें धोखा दे रहे हैं। इतना ही नहीं राखी ने आदिल पर मारपीट और चोरी का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद से वह जेल में बंद हैं। अब आदिल पर राखी ने एक बड़ा अपडेट साझा किया है, जिसके मुताबिक उन्होंने जेल से अभिनेत्री को फोन किया था।
आदिल संग शादी का एलान करने के कुछ ही हफ्तों बाद अभिनेत्री ने अपने पति के खिलाफ कथित घरेलू हिंसा और उनके पैसे चुराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। राखी ने आदिल पर धोखा देने का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद आदिल को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। अब राखी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें जेल से आदिल का फोन आया था। राखी ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने अपने पति से कहा कि वह बाहर आते ही उन्हें तलाक दे दे।
वीडियो में राखी सावंत बोलती नजर आ रही हैं कि, 'आदिल का फोन आया था अभी बस जेल से। मैंने बोला की फटाफट जेल से बहार आओ और मुझे तलाक दो। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे माफ कर दो, मैं तलाक नहीं दूंगा। मैंने उनसे कहा कि आपने मेरी जिंदगी खराब कर दी है और आपका भरोसा नहीं है अब। मैं थोड़ी डर गई हूं।'
राखी सावंत आगे कहती हैं, 'बात माफी मांगने से नहीं होती, जज होंगे ना तो मैं उनसे भी कहूंगी कि उनकी बहन है तो उनके बारे में भी सोच के देखें। अगर इस बार मैंने उन्हें माफ किया तो मेरी जान को खतरा है। मेरी एक ही जान है मैं खुद की अपनी जान हूं।' गौरतलब हैं कि राखी सावंत वैसे तो आदिल को तलाक देने के लिए कह रही हैं पर वह इन दिनों सोशल मीडिया पर आदिल संग गई वीडियोज शेयर कर रही हैं। अब ड्रामा क्वीन इस बार क्या ड्रामा प्लान कर रही हैं यह तो वह ही जानें।
रणबीर कपूर सुपरस्टार होने के बावजूद भी सोशल मीडिया से रहते है दूर, जाने वजह....
2 May, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आए थे। पहली बार रणबीर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ पर्दे पर नजर आए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। अब ऐसे में एक्टर अपनी आने वाली फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में है।
इस मूवी से जुड़े कई पोस्टर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा चुके हैं, लेकिन ये पोस्ट रणबीर कपूर ने नहीं बल्कि फिल्म मेकर्स की ओर से किए है। बता दें, सोशल मीडिया के जमाने में बॉलीवुड का ये सुपरस्टार इस प्लेटफॉर्म से अभी दूर है।
सोशल मीडिया से दूर क्यों है रणबीर कपूर
एक तरह जहां बॉलीवुड स्टार अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कर सकते हैं। तो वहीं रणबीर कपूर इससे कोसो दूर है। एक्टर इससे दूर क्यों के इसका खुलासा वह खुद एक इंटरव्यू में कर चुके हैं। कुछ वक्त पहले दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था कि ''उन्हें अपने फैन्स से कनेक्ट होने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं है। उनकी फिल्में ही काफी है फैन्स से जुड़ने के लिए''। इसलिए उन्हें नहीं लगता है कि सोशल मीडिया यूज करना चाहिए।
इसके अलावा हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 'एक बार जब कोई कलाकार सोशल मीडिया पर होता है तो उन्हें खुद को एक निश्चित तरीके से पेश करना होता है, जो नेटिजन्स के साथ तालमेल बिठा सकें। अगर कोई सोशल मीडिया पर होता है तो उसे खुद को एंटरटेनिंग तरीके से दिखाना पड़ता है और मेरे में वो बात नहीं है।
रणबीर ने बताया दूर रहने का फायदा
इसके अलावा रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया से दूर रहने का फायदा भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि 'मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके अपनी प्राइवेसी को बचाकर रख सकूं, ताकि जब भी मेरी फिल्म आए तो लोग सोचे कि अरे बहुत दिनों बाद इसकी फिल्म आ रही हैं। चलो देखकर आते हैं और वह लोग फिल्म देखने जाएंगे।
एक्टर की आने वाली फिल्म
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्टर जल्द संदीप रेड्डी के निर्देशन में एनिमल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में भी नजर आएंगे। साल 2022 में इसका पहला पार्ट शिवा रिलीज हुआ था। जो पर्दे पर सुपरहिट साबित हुआ।