मनोरंजन (ऑर्काइव)
नहीं रहे मनोरंजन जगत के ब्रिजेश त्रिपाठी, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से आयी दुखद खबर...
18 Dec, 2023 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। अपनी एक्टिंग से लोगों का एंटरटेनमेंट करने वाले एक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी का निधन हो गया है। 'ओम' और 'घरवाली बाहरवाली' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले ब्रिजेश त्रिपाठी की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। उन्होंने मुंबई के कांदिवली में अपने घर में अंतिम सास ली।
नहीं रहे भोजपुरी सिनेमा के 'भीष्म पितामह'
72 की उम्र में ब्रिजेश त्रिपाठी ने अंतिम सास ली। उनका अंतिम संस्कार आज शाम किया जाएगा। ब्रिजेश त्रिपाठी भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम थे। मगर उनकी प्रतिभा सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं थी। ब्रिजेश त्रिपाठी ने भोजपुरी के अलावा कुछ चुनिंदा हिंदी फिल्मों में भी काम किया। वह इंडस्ट्री के सीनियर कलाकारों में से एक रहे हैं। भोजपुरी में अपने योगदान के लिए उन्हें 'भीष्म पितामह' कहा जाता था।
'ओम' से मिली पहचान
ब्रिजेश त्रिपाठी कई नामी फिल्मों का हिस्सा रहे, मगर उन्हें पहचान फिल्म 'ओम' से मिली थी, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स से लोगों का दिल जीत लिया। भोजपुरी सिनेमा में उन्होंने 'सईंया तोहरे कारण' से डेब्यू किया था। वहीं, हिंदी में उनकी पहली मूवी 1980 में रिलीज हुई 'टैक्सी चोर' थी। भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले वह हिंदी सिनेमा जगत का हिस्सा थे। उन्होंने सलमान खान सहित कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। ब्रिजेश त्रिपाठी 'नो एंट्री', 'गुप्त: द हिडेन ट्रूथ' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे थे।
रवि किशन ने जताया शोक
ब्रिजेश त्रिपाठी के निधन पर रवि किशन ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, ''ब्रिजेश त्रिपाठी जी के साथ लगभग 100 फिल्मों में काम किया है। उनका जाना भोजपुरी इंडस्ट्री के एक युग का अंत है।'' बता दें कि ब्रिजेश त्रिपाठी वो व्यक्ति थे, जिनकी वजह से रवि किशन को भोजपुरी सिनेमा में ब्रेक मिला था।
कॉफी विद करण के अपकमिंग एपिसोड में पहुंचे 'सिंघम' अजय देवगन और रोहित शेट्टी, कौन बने 'बली का बकरा'
18 Dec, 2023 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करण जौहर के साथ इस बार कॉफी पीने सिंघम की टीम पहुंची है। कॉफी विद करण के अपकमिंग एपिसोड में गेस्ट के काउच पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी नजर आएंगे। सोमवार को शो का प्रोमो रिलीज किया गया है।
कॉफी विद करण के प्रोमो इस बार बली का बकरा काजोल और रणवीर सिंह बनते हुए नजर आ रहे हैं। शो में अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने दोनों का खूब मजाक उड़ाया।
फिल्म के बिजनेस से अजय को नहीं पड़ता फर्क
करण जौहर ने शो की शुरुआत अजय देवगन और रोहित शेट्टी के इंट्रोडक्शन के साथ किया। इसके बाद होस्ट ने एक्टर से पूछा कि क्या वो फिल्म की सक्सेस पर ओवर रिएक्ट करते हैं। इसका जवाब अजय की बजाय रोहित शेट्टी ने दिया। उन्होंने कहा, "मैं अजय और सलमान के बारे में कहना चाहूंगा कि अगर फिल्म हिट होती है, तो ये बाहर वैनिटी वैन में बैठकर चिल करते हैं और अगर फिल्म फ्लॉप होती है, तभी भी ये दोनों बाहर वैन में बैठकर चिल करते हैं।"
रणवीर और अजय की बॉन्डिंग
करण जौहर ने इसके बाद रणवीर सिंह का जिक्र किया और कहा कि वो बहुत एनर्जेटिक हैं, अजय से बिल्कुल अलग हैं, तो दोनों हैंडल कैसे करते हैं। इस पर अजय ने कहा, "या तो वो अपना मुंह बंद रखता है, या मेरे कान बंद रखता है।" इसके बाद करण ने पूछा कि अजय आप पार्टी में नहीं जाते, तो एक्टर ने कहा कि उन्हें कोई बुलाता ही नहीं। सवालों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए करण ने पूछा, "एयरपोर्ट पर आपको पैपराजी घेरते नहीं ?" अजय ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, "मैं उन्हें बुलाता ही नहीं।"
काजोल का उड़ा मजाक
करण जौहर ने काजोल को लेकर भी अजय देवगन से सवाल किया। होस्ट ने पूछा कि देवगन हाउस में वो क्या कॉमन वजह होती है, जब काजोल आपसे बात नहीं करतीं। इस पर एक्टर ने कहा, "उस दिन का तो मैं भी इंतजार कर रहा हूं।" अजय के जवाबों ने खूब हंसने का मौका दिया। प्रोमो के अंत में करण ने पूछा कि "क्या फिल्म इंडस्ट्री में कभी कोई दुश्मन रहा है, जिसे आप देखना भी पसंद नहीं करते थे, अगर हां, तो वो कौन है?" इस अजय ने करण की ओर इशारा करते हुए कहा, "एक वक्त पर वो दुश्मन आप थे।" एक्टर के इस जवाब को सुनकर करण थोड़ा शॉक्ड हो गए।
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ने एडवांस बुकिंग में दिखाया दम
17 Dec, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पठान और जवान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद शाहरुख खान अपनी तीसरी फिल्म डंकी से लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीते दिन यानी 16 दिसंबर से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई। पहले दिन इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
बुकिंग खुलते ही इसके टिकटों की बिक्री तेजी से होने लगी। महज कुछ ही घंटों में फिल्म ने एक करोड़ से अधिक की बुकिंग कर ली है। फिल्म को रिलीज होने में अभी भी चार दिन हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि एडवांस बुकिंग में डंकी कई फिल्मों को पीछे छोड़ सकती है।
लोगों को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार है। दर्शक शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। हिरानी को 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है। यह पहला मौका है जब हिरानी और किंग खान एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर डंकी की टक्कर प्रभास और प्रशांत नील की पैन-इंडिया एक्शन फिल्म सालार से होने वाली है। यह फिल्म एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। सालार को भी एडवांस बुकिंग में लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रुति हासन भी हैं। यह फिल्म भी एडवांस बुकिंग में अब तक एक करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
डंकी की बात करें तो फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी, एक्शन, इमोशन और ड्रामा भी देखने को मिलेगा। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
फिल्म 'द आर्चीज' में अदिति सहगल ने बताई डॉट नाम चुनने की वजह, संगीत से जुड़ाव को लेकर खोले राज
17 Dec, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संगीत की दुनिया में कई गायक अपना अतरंगी नाम रखते हैं। गायिका और अभिनेत्री अदिति सहगल उर्फ डॉट भी इसका अपवाद नहीं हैं। अदिति ने जोया अख्तर निर्देशित फिल्म द आर्चीज से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की है।
मैं परफेक्शनिस्ट हूं
अपना नाम डॉट रखने को लेकर वह बताती हैं, ‘यह सवाल मुझसे हर इंटरव्यू में पूछा जाता है। बचपन में मैं और मेरी माम (मां) कलर बुक में साथ में रंग भरा करते थे। मैं परफेक्शनिस्ट हूं तो मुझे लाइन के भीतर ही रंग भरना अच्छा लगता था। जैसे अगर फूल है तो उसकी पंखुड़ियों का रंग गुलाबी और पत्ती को हरा रखना होता था। उसे अंदर से ही भरती थी।
जबकि मॉम डिजाइन के किनारे पर डॉट-डॉट यानी बिंदु के निशान बना देती थी। तो मैं उनसे कहती भी थी कि खराब क्यों कर रही हो तो वह कहती थी कि छोटा सा डॉट किसी को परेशान नहीं करता है। यह चीजों को दिलचस्प बनाते हैं। मुझे यह बात अच्छी लगी कि डॉट छोटा होता है, लेकिन अहम होता है। इससे प्रेरणा लेते हुए मैंने इसे अपना स्टेज नाम बनाया।’
संगीत से जुड़ाव को लेकर अदिति ने खोले राज
वहीं संगीत से जुड़ाव को लेकर अदिति बताती हैं कि संगीत हमेशा से ही मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है। मेरे माता-पिता दोनों रचनात्मक क्षेत्रों से हैं। इसलिए मुझ पर आम भारतीय परिवारों की तरह डॉक्टर या इंजीनियर बनने का दबाव नहीं था। मैंने बचपन में ही पियानो बजाना सीख लिया था।
एक्ट्रेस रवीना टंडन की वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग का दमदार टीजर हुआ रिलीज
16 Dec, 2023 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रवीना टंडन 90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है. एक्ट्रेस अब जल्द ही ओटीटी पर एक बार फिर कदम रखने वाली हैं. रवीना 'कर्मा कॉलिंग' वेब सीरीज में नजर आएंगी. इस सीरीज का टीजर भी आज रिलीज हो गया है.
रवीना टंडन ने खुद टीजर शेयर कर अपनी वेब सीरीज का ऐलान किया है. इस टीजर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा? करमा को आने दो, मैं संभाल लूंगी'.
रवीना टंडन की वेब सीरीज का टीजर रिलीज
वहीं, टीजर की बात करें तो ये काफी दमदार हैं. इस टीजर में रवीना टंडन कहती सुनाई दे रही हैं कि, सक्सेस पाने के लिए कोई रूल नहीं होते. कुछ सही गलत नहीं होता. अपने उसूल, आदर्शों और यहां तक की परिवार...सब भाड़ में जाए. लोग कहते हैं कि जैसा करोगे वैसा भरोगे. लेकिन मैं कहती हूं अगर दुनिया आपके कदमों पर है तो कर्मा भी कुछ नहीं कर सकता.
इस प्रोमो में रवीना एकदम पावरपुल वुमन के किरदार में छाई हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का लुक भी बेहद शानदार है. हमेशा की तरह इस सीरीज के टीजर में भी रवीना ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है.
कब रिलीज होगी 'कर्मा कॉलिंग'?
वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो, इसमें रईसों की असलियत के बारे में बताया गया है. सीरीज में रवीना इंद्राणी कोठारी के रोल में है. इस सीरीज में दिखाया जाएगा की ग्लैमर और चकाचौंध की दुनिया आखिर कितने धोखे से भरी है. बता दें कि, ये सीरीज 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
रिलीज हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'इंडियन पुलिस फोर्स' का शानदार टीजर
16 Dec, 2023 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कॉप यूनिवर्स स्पेशलिस्ट डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर चर्चाओं का बाजार इस समय काफी गर्म है। सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर फैंस में काफी हाइप बना हुआ है।
इस बीच मेकर्स की तरफ इस वेब सीरीज का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। आइए एक नजर 'इंडियन पुलिस फोर्स' के इस टीजर पर डालते हैं।
रिलीज हुआ 'इंडियन पुलिस फोर्स' का शानदार टीजर
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर काफी समय से सु्र्खियां बनी हुई हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस सीरीज के टीजर को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया था, जिसके आधार पर आज 16 दिसंबर को 'इंडियन पुलिस फोर्स' का शानदार टीजर रिलीज कर दिया है।
मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस आगामी सीरीज का टीजर लॉन्च किया है। 'इंडियन पुलिस फोर्स' के इस लेटेस्ट टीजर में पुलिस फोर्स और जुर्म की दुनिया के मुजरिमों की बीच भयंकर भिडंत दिखाई जा रही है।
खासतौर पर वर्दी में पुलिस ऑफिसर के रोल में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी दमदार दिख रहे हैं। सिद्धार्थ के अलावा वेब सीरीज की अन्य स्टार कास्ट विवेक ओबरॉय, निकेतन धीर और शिल्प शेट्टी की झलक दिखाई दे रही है। टीजर से साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि इसमें पुलिस शहर को बम धमाकों से बचाती हुई नजर आएगी।
जानिए कब रिलीज होगी 'इंडियन पुलिस फोर्स'
'इंडियन पुलिस फोर्स' सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू वेब सीरीज है। इस सीरीज के साथ ही एक्टर डिजिटल दुनिया में डेब्यू करेंगे। इस सीरीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'सिंघम फ्रेंचाइजी, सिम्बा और सूर्यवंशी' जैसी कॉप स्पेशलिस्ट फिल्में बनाने वाले रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस सीरीज की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी एक बार घायल भी हो चुके हैं।
गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं उर्वशी रौतेला, लिया देवी मां का आशीर्वाद
16 Dec, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। वे खुद से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ साझा करती हैं। अब उर्वशी रौतेला ने तस्वीर साझा करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने कामाख्या माता के दर्शन किए।
उर्वशी ने किए कामाख्या माता के दर्शन
दरअसल, उर्वशी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से अपने लिए कुछ समय निकाला और असम के गुवाहाटी में प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर की भावपूर्ण तीर्थ यात्रा करने का फैसला किया। अभिनेत्री ने आशीर्वाद लेने और नए वर्ष से पहले अनुष्ठान करने के लिए पवित्र मंदिर का दौरा किया।
अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर
कामाख्या मंदिर भारत में सबसे प्रतिष्ठित और प्राचीन मंदिरों में से एक है। उर्वशी हमेशा से ही आध्यात्मिक रही हैं और वह अक्सर आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में जाती रहती हैं। कामाख्या मंदिर से आशीर्वाद लेने के बाद उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर साझा की। पारंपरिक पोशाक पहने हुए वे प्रार्थना में ध्यान लगाए हुई थीं और आगामी वर्ष के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए पूजा अनुष्ठान कर रही थीं।
उर्वशी का लुक
इस दौरान उर्वशी पारंपरिक पीले ड्रेस में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने लाल रंग की कामाख्या माता की चुन्नी पहनी हुई थी। खुले बालों और डार्क मेकअप के साथ उर्वशी ने अपने लुक को पूरा किया। इस लुक में उर्वशी बला की खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने आने वाले नए साल और अपने सफल करियर के लिए प्रार्थना की।
तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर साझा कीं स्टाइलिश फोटोशूट की तस्वीरें, फैंस बोले....
16 Dec, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म 'एनिमल' के लिए तृप्ति डिमरी की इन दिनों जमकर तारीफ हो रही हैं। संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तृप्ति का अलग ही अंदाज नजर आया है। रणबीर कपूर के साथ उन्होंने इंटीमेट सीन दिए हैं। इस फिल्म के बाद तृप्ति नेशनल क्रश बन गई हैं और उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है। अभिनेत्री भी हर दिन स्टाइलिश फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में, उन्होंने साड़ी पहने अपनी तस्वीरें शेयर की तों, यूजर्स उन्हें 'भाभी 2' कहकर बुलाने लगे।
'एनिमल' ने रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल के करियर को तो नई ऊंचाईयां दी ही हैं, लेकिन तृप्ति डमरी को भी कम फायदा नहीं हुआ है। बेशक फिल्म में उनकी भूमिका छोटी रही, लेकिन फिल्म के रिलीज के बाद उन्हें 'नेशनल क्रश' घोषित कर दिया गया। बता दें कि फिल्म में तृप्ति ने जोया का रोल अदा किया है। दर्शकों को उनका रोल इतना पसंद आया है कि वे अब 'भाभी 2' के नाम से बुलाने लगे हैं।
हाल ही में, तृप्ति ने अपने आधिकारिक सोशल मिडिया अकाउंट से अपनी एक तस्वीर साझा की। इसमें वे बैंगनी रंग की साड़ी और काले रंग की सितारों वाली ब्लाउज में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। अभिनेत्री ने बालों का मेसी-बन बांध रखा है और चेहरे पर एक सुंदर सी मुस्कान ओढ़ रखी है।
आपको बता दें तृप्ति डिमरी की वो तस्वीर शेयर करते ही कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई है। अभिनेत्री के फॉलोअर्स पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें 'भाभी 2' कह रहा है तो कोई, 'नेशनल क्रश ' और कोई 'जोया भाभी 2' और 'ये तो लैला हैं' जैसे नामों से पुकार रहा है।
दर्शकों और सोशल मीडिया फॉलोअर्स से मिल रहे प्यार को लेकर तृप्ति की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा था, 'मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि 'जोया' के किरदार को इतना पसंद किया जाएगा। इस तरह से सोशल मिडिया पर मेरे फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं, उससे समझ आ रहा है कि मैं दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुई हूं।' बता दें 'एनिमल' से पहले तृप्ति डिमरी 'कला' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों से तारीफ बटोर चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' है।
स्कूल प्ले में छाए शाह रुख खान के बेटे अबराम, किंग खान का सिग्नेचर पोज देकर जीता दिल
16 Dec, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शुक्रवार को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की शाम स्टारकिड्स की परफॉर्मेंस से भरी रही। तैमूर अली खान से लेकर आराध्या बच्चन तक, सभी स्टारकिड्स ने इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस से अपने पेरेंट्स और वहां बैठी ऑडियंस का दिल जीता। इस बीच किंग खान के लाडले अबराम ने भी फंक्शन में परफॉर्मेंस दी। अबराम की परफॉर्मेंस वीडियो वायरल हो रही है और इसी के साथ वायरल हुआ है शाह रुख खान का रिएक्शन भी।
अबराम ने दी स्किट परफॉर्मेंस
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में कई स्टार्स के बच्चों ने स्किट परफॉर्मेंस दी। इस दौरान शाह रुख खान के छोटे बेटे अबराम ने भी अपनी एक्टिंग की झलक दिखाई। इंग्लिश में बोले गए स्किट के डायलॉग्स में अबराम इतनी बढ़िया एक्टिंग करते नजर आए कि लोग बस देखते रह गए। इस परफॉर्मेंस में अबराम ने एसआरके का फेमस पोज भी दिया, जिसे देख शाह रुख की खुशी देखने लायक थी।
छोटे बेटे की परफॉर्मेंस को देखने के लिए शाह रुख, गौरी, सुहाना और सास सविता छिब्बर के साथ फंक्शन में मौजूद थे। एक्टर को क्लीन शेव लुक में देखा गया।
अबराम ने दिया शाह रुख का सिग्नेचर पोज
परफॉर्मेंस के अंत में अबराम ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से एसआरके का हिट बाहें फैलाने वाला पोज दिया। ये पोज देते वक्त उन्होंने कहा, ''मुझे गले लगा लो, मुझे लोगों से गले मिलना पसंद है।'' अबराम ने यह डायलॉग इंग्लिश में बोला था।
अबराम की परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया है। बाहें फैलाने वाले पोज पर एक ने कमेंट किया, 'ये उसके डीएनए में है।' एक अन्य ने लिखा, 'इंटरनेट पर आज का क्यूटेस्ट वीडियो है ये।' अबराम की परफॉर्मेंस को सुहाना ने कैप्चर किया।
अंबानी स्कूल इवेंट में पहुंचे ये सितारे
स्कूल इवेंट में ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अगस्त्य नंदा, अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, शाहिद कपूर, करण जौहर समेत कई अन्य सितारे पहुंचे।
विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' के 5वें दिन की कमाई में आया भारी उछाल
16 Dec, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म 'राजी' में डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ नजर आने वाले विक्की कौशल ने उनकी लेटेस्ट फिल्म 'सैम बहादुर' में भी अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी है। रिलीज के दो सप्ताह के बाद भी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए आगे बढ़ रही है।
इस बीच 'सैम बहादुर' के 15वें दिन की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि देशभक्ति की मिसाल कायम करती इस फिल्म ने बीते शुक्रवार को कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
'सैम बहादुर' के कलेक्शन में आया भारी उछाल
भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ की बायोपिक 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल ने अपना पूरा दमखम दिखाया है। एक्टिंग के मामले में इस फिल्म के जरिए विक्की ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि ऐसे ही उन्हें इंडस्ट्री का मंजा हुआ कलाकार नहीं कहा जाता है।
अभिनेता के कमाल के अभिनय ने इस मूवी की सफलता में अहम योगदान दिया है। ऐसे में एक नजर डाली जाए 'सैम बहादुर' के 15वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के आधार पर शुक्रवार को इस फिल्म ने 2.25 करोड़ का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
गुरुवार की तुलना में फिल्म की ये कमाई काफी ज्यादा है, क्योंकि 14 दिसंबर को 'सैम बहादुर' ने 1.65 करोड़ का कोराबार किया है। इसके साथ ही अब विक्की कौशल की इस मूवी की टोटल कमाई में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
70 करोड़ के करीब पहुंची 'सैम बहादुर'
'सैम बहादुर' एक ऐसी फिल्म है जो आपके अंदर देशभक्ति की भावना जगा देती है। दुश्मन देश के मनसूबे को किस तरह से सैम मानेकशॉ ने अपनी बहादुरी से ध्वस्त किया था, उसका प्रमाण आपको विक्की कौशल की इस फिल्म में आसानी से देखने को मिलेगा।
गौर करें 'सैम बहादुर' के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो 68.85 करोड़ हो गया है और जल्द ही ये फिल्म 70 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी।
एक्टर प्रतीक बब्बर ने सान्या संग अपने तालाक पर तोड़ी चुप्पी, बोले
15 Dec, 2023 03:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने कईं फिल्मों में काम किया है. हालांकि वे अभी तक बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं. वहीं पर्सनल फ्रंट पर भी एक्टर का इस साल की शुरुआत में पत्नी और फिल्म निर्माता सान्या से तलाक हो गया था. वहीं एक इंटरव्यू में प्रतीक ने अपनी एक्स वाइफ और अपने तलाक को लेकर बात की.
प्रतीक बब्बर ने अपने तलाक पर की खुलकर बात
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने इस साल की शुरुआत में जनवरी में अपनी एक्स वाइफ और फिल्म मेकर सान्या सागर से तलाक ले लिया था. इस कपल ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2019 में शादी की थी. हालांकि, दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं रहीं और वे अलग हो गए. इसके बाद प्रतीक बब्बर ने प्रिया बनर्जी को डेट करना शुरू कर दिया. वहीं बात करते हुए प्रतीक ने पहली बार अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ''हम प्यार में थे. इसलिए हमने शादी की. मैं उस रिश्ते को वह पूरा सम्मान देना चाहता हूं जिसका वह हकदार है. हम दो अलग-अलग लोग थे. हमारे पास एक-दूसरे को समझने का समय नहीं था.”
फैमिली प्रेशर के चलते की जल्दबाजी में शादी
प्रतीक ने आगे कहा,“मुझे लगता है कि शादी या किसी ठोस चीज़ में कूदने से पहले एक-दूसरे के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है. यह (शादी) जल्दबाजी में की गई थी. कुछ फैमिली प्रेशर था. मैं 32 साल का था और मैं 35 साल तक बच्चे पैदा करना चाहता था.''
प्रतीक ने आगे कहा, “हमने सोचा कि हम अपने रास्ते में प्यार और कम्पैटिबिलिटी ढूंढ लेंगे. यह उस तरह काम नहीं करता. आपको पहले सब कुछ पता लगाना होगा. मुझे अपनी शादी में धोखा महसूस हुआ. लेकिन अगर वह शादी फेल नहीं होती, तो मैं उस महिला से नहीं मिल पाता जो आज मेरी लाइफ में है.'
फिलहाल प्रतीक बब्बर एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी को डेट कर रहे हैं. वे अब तीन साल से प्रिया संग रिलेशनशिप में हैं. इस साल वेलेंटाइन डे पर इस कपल ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियली अनाउंस किया था.
ब्राजील के गॉस्पल गायक पेड्रो हेनरिक का 30 साल की उम्र में निधन, अचानक पड़ा दिल का दौरा
15 Dec, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ब्राजीलियाई गॉस्पल गायक पेड्रो हेनरिक का निधन हो गया है। गायक ने 30 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका निधन बुधवार, 13 दिसंबर को एक लाइव शो के दौरान हुआ। वे धार्मिक कार्यक्रम में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वे अचानक मंच पर गिर पड़े और दम तोड़ दिया। उनके असामयिक निधन की आधिकारिक पुष्टि उनके रिकॉर्ड लेबल टोडा म्यूजिक ने 14 दिसंबर को जारी एक बयान में की थी।
अचानक पड़ा दिल का दौरा
कथित तौर पर वे अपने लोकप्रिय गीत 'वाज सेर ताओ लिंडो' का प्रदर्शन कर रहे थे, जिसे पूर्वोत्तर ब्राजील के शहर फेइरा डी सैन्टाना के एक कॉन्सर्ट हॉल से ऑनलाइन प्रसारित किया गया था, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में हेनरिक परफॉर्मेंस के बीच में स्टेज पर अचानक गिरते नजर आ रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में हेनरिक को दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। वे अचानक अपनी पीठ के बल गिर पड़े, जिससे उनके बैंड के सदस्य और भीड़ सदमे में आ गए। कार्यक्रम में मौजूद लोग तुरंत हेनरिक की सहायता के लिए दौड़े, जिन्हें फिर पास के क्लिनिक में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रिकॉर्ड लेबल ने दी गायक को श्रद्धांजलि
हेनरिक के रिकॉर्ड लेबल, मौत का कारण एक बड़ा दिल का दौरा था। टोडा म्यूजिक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'जीवन में ये बहुत कठिन परिस्थितियां हैं, जिनके लिए हमारे पास कोई स्पष्टीकरण नहीं है। हमें बस यह समझने की जरूरत है कि ईश्वर की इच्छा प्रबल होती है।' रिकॉर्ड लेबल ने भी हेनरिक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक खुशमिजाज युवक, बच्चे, एक वर्तमान पति और एक अति समर्पित पिता, वे सभी के दोस्त थे।
'Fighter'की रिलीज से पहले फैमिली के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं दीपिका पादुकोण
15 Dec, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस साल दो सुपरहिट फिल्में देने वालीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेत्री अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने गईं।
तिरुपति बालाजी में दीपिका ने टेका माथा
दीपिका पादुकोण अपनी मां, पिता और बहन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं। वीडियो में अभिनेत्री को सुबह-सुबह भगवान के दर्शन करते हुए देखा गया। उन्होंने फैमिली के साथ मंदिर में माथा टेका।
इस दौरान दीपिका पादुकोण ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने बेज कलर का एथनिक आउटफिट पहना था। कानों में चांद बालियां, हेयर बन और लाल कलर की चुनरी ओढ़ी दीपिका पादुकोण हमेशा की तरह बेहद सुंदर लग रही थीं। दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आज रिलीज हो रहा फाइटर का पहला गाना
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' आज रिलीज हो रहा है। इस पार्टी सॉन्ग में ऋतिक और दीपिका की गजब केमिस्ट्री दिखाई दी थी। ऋतिक और दीपिका ने गाने में शानदार डांस मूव्स दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया था। अब गाने का फुल वीडियो आउट होने का इंतजार है।
कब रिलीज हो रही फाइटर?
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'फाइटर' गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले यानी 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म में दीपिका, ऋतिक और करण सिंह ग्रोवर स्क्वॉड्रन लीडर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, अनिल कपूर एक कमांडिंग ऑफिसर के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म का टीजर काफी धमाकेदार था।
एंजियोप्लास्टी के बाद कैसी है गोलमाल एक्टर श्रेयस तलपड़े की हालत
15 Dec, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते दिनों बॉलीवुड के गलियारों से एक ऐसी खबर आई थी, जिसे सुनकर फैंस बेचैन हो उठे थे। गोलमाल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबके चेहरों पर मुस्कान लाने वाले श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक की खबर सामने आई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब वह अक्षय कुमार के साथ आगामी फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग करके घर लौटे थे, तो उन्होंने अपनी वाइफ को बताया कि उन्हें बैचेनी हो रही है, जिसके बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो वह रास्ते में बेहोश हो गए। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने श्रेयस तलपड़े की एंजियोप्लास्टी सर्जरी की। अब 'ओम शांति ओम' एक्टर श्रेयस तलपड़े की हेल्थ को लेकर अस्पताल के मेम्बर्स की तरफ से जानकारी शेयर की गयी है।
कैसी हैं अभी श्रेयस तलपड़े की तबीयत?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक के बाद मुंबई में अंधेरी वेस्ट के Bellevue अस्पातल में ले जाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई। खबरों के मुताबिक, कल देर रात उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी।
श्रेयस तलपड़े की हालत में अब काफी सुधार है। अस्पताल से मेडिकल टीम के एक मेंबर ने उन्हें बातचीत में बताया,
"कल शाम को देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और करीब 10 बजे उनकी सर्जरी हुई। अब वह पहले से स्वस्थ हैं और बस कुछ ही दिनों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा"।
हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काफी एक्टिव हैं श्रेयस तलपड़े
श्रेयस तलपड़े ने सिर्फ बॉलीवुड सिनेमा में ही नहीं, बल्कि मराठी फिल्मों और टेलीविजन में भी खूब काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में सीरियल Julalya Surel Tara से की थी, इसके बाद उन्होंने 1997 में टीवी शो 'दामिनी' किया। इसके अलावा भी वह टीवी शो वोह, अमानत, अवंतिका जैसे कई टीवी शोज किये हैं।
श्रेयस तलपड़े साल 2002 में फिल्म 'आंखें' में काम किया। हालांकि, उन्हें सफलता साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'इकबाल' से मिली। वेलकम टू द जंगल के अलावा श्रेयस तलपड़े कंगना रनोट की फिल्म 'इमरजेंसी' में भी नजर आने वाले हैं।
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने बारे में वायरल अफवाह पर दी प्रतिक्रिया
14 Dec, 2023 05:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रीति जिंटा, बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं। हालांकि, शादी के बाद अभिनेत्री बेहद कम ही पर्दे पर नजर आती हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से ये अफवाह फैली हुई है कि अभिनेत्री का नाम पहले प्रीतम सिंह जिंटा था, जिसे बाद में उन्होंने बदलकर प्रीति जिंटा कर लिया। इसी अफवाह पर अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रीति जिंटा ने एक वीडियो के माध्यम से अपने नाम को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। प्रीति के अनुसार, विकिपीडिया, गूगल और कई मीडिया प्रकाशनों का कहना है कि उनका नाम पहले प्रीतम सिंह जिंटा था, जिसे बाद में उन्होंने बदलकर प्रीति जिंटा कर लिया। हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। अभिनेत्री ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने इसे लोगों को यह स्पष्ट करने के लिए बनाया है कि उनका नाम कभी भी प्रीतम सिंह जिंटा नहीं था।
प्रीति जिंटा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'आज जब मैंने एक मीडिया आर्टिकल में पढ़ा कि मेरा असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है, तो मुझसे रहा नहीं गया। मैं आपसे यह कहना चाहती हूं कि यह फेक न्यूज है। सच तो यह है कि हमारी फिल्म सोल्जर के सेट पर बॉबी देओल मुझे मजाक से प्रीतम सिंह बुलाते थे। फिल्म हिट हो गई, हमारी दोस्ती गहरी हो गई और यह नाम मेरे साथ ऐसा चिपका की अभी तक मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रहा।'
प्रीति जिंटा ने आगे लिखा, 'तब से आज तक मैं लोगों को बोल-बोल के थक चुकी हूं कि मेरा असली नाम प्रीति जिंटा है, और मैंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम नहीं बदला। आशा करती हूं कि मीडिया वाले इस सफाई के बाद अपनी गलती ठीक कर देंगे।'
प्रीति ने सभी से इस गलती को दोबारा न दोहराने और इस स्पष्टीकरण को सही तरीके से रखने का आग्रह किया। अभिनेत्री अपने पति और बच्चों जय और जिया के साथ एलए में रहती हैं। अभिनेत्री आईपीएल के दौरान भारत का दौरा करती नजर आती हैं। हालांकि, प्रीति ने पर्दे से दूरी बनाई हुई है, लेकिन उनके फैंस उन्हें फिल्मों में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।