मनोरंजन (ऑर्काइव)
अक्षय और परिणीति की फिल्म 'मिशन रानीगंज' का पहला गाना जलसा 2.0 रिलीज
17 Sep, 2023 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' में एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के दमदार टीजर के बाद अब इसका पहला गाना जलसा 2.0 रिलीज हुआ है। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' टीजर आउट होने के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म का टीजर काबिल-ए-तारीफ था। इसने दर्शकों के बीच एक अलग लेवल की एक्साइटमेंट बढ़ा दी।
दरअसल, हाल ही में मिशन रानीगंज का गाना जलसा 2.0 रिलीज किया गया है। गाने के दौरान अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार दिख रही है। वहीं, गाने में अक्षय कुमार जसवंत गिल के लुक में दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुर्ता पायजामा और पगड़ी पहनी हुई है। वहीं, परिणीति चोपड़ा सूट सलवार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इसके साथ ही गाने के दौरान अक्षय कुमार भांगड़ा करते हुए दिख रहे हैं। वहीं, परिणीति अक्षय का पूरा साथ देती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही यूजर्स को यह गाना काफी पसंद आ रहा है और वे लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शानदार म्यूजिक और बीट्स के साथ एनर्जेटिक सॉन्ग। पूरे गाने में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के बीच की शानदार केमिस्ट्री बेजोड़ है। दूसरे यूजर ने लिखा- 56 साल की उम्र में खिलाड़ी का एनर्जी लेवल को मैच नहीं कर सकता।
पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी 'मिशन रानीगंज' की कहानी विपुल के रावल ने लिखी है। ये कहानी 1989 में हुए रानीगंज कोयला क्षेत्र का पतन पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म 5 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बात करें फिल्म की कास्ट की तो अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के अलावा फिल्म में दिब्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे।
शाह रुख खान-नयनतारा की फिल्म 'जवान' हुई 700 करोड़ के पार
17 Sep, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवान' ने कमाई के मामले में 'केजीएफ 2' और 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ दिया है। यहां तक कि सनी देओल की 'गदर 2' भी 'जवान' के आगे कछुए की चाल चलने पर मजबूर हो गई है।
'जवान' रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सबसे जल्दी 400 करोड़ पार करने वाली 'जवान' पहली फिल्म है। महज 10 दिन में मूवी ने कई फिल्मों को पीछे कर दिया है। जिस स्पीड से मूवी की कमाई हो रही है, कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन जाएगी।
जवान ने 10वें दिन कितना कमाया?
एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' ने 10 दिनों में करोड़ों पैसे छापे हैं। हालांकि, बीते कुछ दिनों में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन वीकेंड में फिल्म को फिर फायदा मिला है। 'जवान' ने दूसरे शनिवार को अच्छी कमाई की है।
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, 'जवान' ने 10वें दिन यानी दूसरे शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, शुरुआती आंकड़ा है। सही नंबर इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है। बात करें शुक्रवार की कमाई की तो फिल्म ने सिंगल डे 9वें दिन सिर्फ 19.1 करोड़ कमाए थे। अब तक टोटल कलेक्शन 440.48 करोड़ हो गया है।
जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
भारत में तो शाह रुख खान का चार्म दिख ही रहा है, दुनियाभर में भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। 9 दिनों में फिल्म ने 735.02 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ये आंकड़े साबित करते हैं कि दुनियाभर में शाह रुख खान का क्रेज कितना ज्यादा है।
बात करें फिल्म की कास्ट की तो 7 सितंबर को रिलीज हुई 'जवान' की प्रोड्यूसर शाह रुख की पत्नी गौरी खान हैं। फिल्म को एटली ने निर्देशित किया है। शाह रुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, संजय दत्त, प्रियामणि और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में हैं।
बड़े पर्दे पर फिर देखने को मिलेगी अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की जोड़ी, लेकर आ रहे हैं एक्शन थ्रिलर मूवी
16 Sep, 2023 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी की जोड़ी ने साल 2021 में कमाल कर दिया था। दोनों की जोड़ी में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म से अक्षय रोहित की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बने। दोनों के पेयर में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब दोनों कलाकार एक बार फिर साथ आ रहे हैं। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, 'आशिकी 2' फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं। जिसमें निर्माता रोहित और कलाकार अक्षय कुमार होंगे।
गणेश चतुर्थी के लिए बेस्ट हैं रश्मिका मंदाना के ये ट्रेडिशनल लुक्स, ऐसे करें स्टाइल
16 Sep, 2023 04:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । जल्द ही गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाने वाला है। हर साल गणेश उत्सव को लेकर सभी में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। अलग-अलग राज्यों में धूमधाम से गणेश उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ बप्पा के आगमन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। इस बार बप्पा का आगमन 19 सितंबर को होने वाला है। इस दिन हर घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। फेस्टिव सीजन के आने पर हर किसी को अपने लुक्स को लेकर काफी एक्साइटमेंट रहती है। गर्ल्स अपने लुक को काफी परफेक्ट रखने की कोशिश करती हैं। ऐसे में हम आपके लिए साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के कुछ ट्रेडिशनल लुक्स आइडियाज लेकर आए हैं।
ग्रैजुएशन करते-करते मॉडलिंग की दुनिया में आ गई थीं गौरी प्रधान तेजवानी
16 Sep, 2023 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गौरी ने 'नूरजहां' बनकर छोटे पर्दे पर कदम रखा और ऐसा 'कुटुम्ब' बना लिया कि लोग उनके दीवाने हो गए. फिर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की बहू बनकर लोगों को बता दिया कि 'जस्सी जैसी कोई नहीं.' जब उन्होंने लोगों को 'कैसा ये प्यार है' समझाया तो 'कसम से' फैंस भी 'पश्मीना - धागे मोहब्बत के' बताने लगे. यकीनन बात हो रही है छोटे पर्दे की बेहद काबिल छोरी यानी गौरी प्रधान की, जिन्होंने 16 सितंबर 1977 के दिन जम्मू में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको गौरी प्रधान की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
देशभर में घूम चुकीं गौरी प्रधान
जम्मू में जन्मीं गौरी मराठी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता मेजर सुभाष वासुदेव प्रधान रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं, जबकि मां आशा हाउसमेकर हैं. पिता की जॉब की वजह से गौरी ने देश के कई शहरों में पढ़ाई की. वहीं, जब उनके पिता सेवानिवृत्त हुए तो पूरा परिवार पुणे में सेटल हो गया. गौरी प्रधान अपने तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं. उनके सबसे बड़े भाई भारत पेट्रोकैमिकल इंजीनियर हैं, जबकि छोटी बहन गीतांजलि एमडी हैं. गौरी अपने परिवार की अकेली ऐसी शख्स हैं, जिन्होंने ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर बनाया.
गौरी प्रधान जब 18 साल की थीं और पुणे के सर परशुरामभाऊ कॉलेज से ग्रैजुएशन (इलेक्ट्रॉनिक्स) के सेकेंड ईयर में थीं, उस दौरान उन्हें फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला. इसी शो में उनकी मुलाकात स्मृति ईरानी से हुई थी. यह कॉम्पिटिशन तो गौरी नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने मंजिल तय कर ली थी. ऐसे में वह मुंबई शिफ्ट हो गईं.
गौरी प्रधान का करियर ऐसा रहा
फेमिना मिस इंडिया के बाद गौरी प्रधान ने मॉडलिंग शुरू कर दी और कई बड़े ब्रैंड्स के विज्ञापनों में भी काम किया. इसके बाद उन्होंने सीरियल नूरजहां से छोटे पर्दे पर पहला कदम रखा. साथ ही, कुटुम्ब, क्योंकि सास भी कभी बहू थी समेत तमाम सीरियल्स में काम किया. इस वक्त गौरी सीरियल पश्मीना - धागे प्यार के में अपने अभिनय का जौहर दिखा रही हैं.
ऐसे शुरू हुई गौरी की लव स्टोरी
टीवी शो कुटुम्ब में काम करते वक्त गौरी को अपने को-स्टार हितेन से मोहब्बत हो गई. दरअसल, इस सीरियल से पहले भी दोनों विज्ञापनों की शूटिंग के दौरान दो बार मिल चुके थे. कुटुम्ब में काम करते-करते दोनों बेहद करीब आते चले गए. उस दौरान काफी कम लोगों को हितेन के शादीशुदा होने की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने गौरी से यह बात नहीं छिपाई. दोनों काफी वक्त तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे. वहीं, 2004 के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को हमसफर के रूप में चुन लिया.
प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन को लेकर ट्रोलिंग की शिकार हुई थीं शिल्पा शेट्टी
16 Sep, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी आगामी फिल्म 'सुखी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वह 'सुखी' नाम की महिला की भूमिका निभाते हुई नजर आएंगी और एक साधारण गृहिणी की भूमिका निभाएंगी, जो अपनी उबाऊ जिंदगी से निराश होकर अपनी सहेली के साथ घूमने निकल जाती है। अपने अभिनय के अलावा शिल्पा अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं और स्वच्छ भोजन, योग और व्यायाम के लिए हमेशा दृढ़ निश्चय रहती हैं, लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस को लेकर एक बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। हाल ही में दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया है।
किसी भी गर्भवती मां की तरह शिल्पा शेट्टी का वजन तब बढ़ गया था, जब 2012 में उनके बेटे वियान का जन्म हुआ था। उन्होंने हाल ही में बताया कि कैसे उन्हें डिलीवरी के बाद तुरंत फिट न होने के लिए ट्रोल किया गया था।शिल्पा ने कहा, ''ग्लैमरस होना मेरा काम है। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि बच्चे के जन्म के बाद आठ महीने तक मेरा वजन कैसे कम नहीं हुआ, लेकिन मैं वजन कम नहीं करना चाहती थी। साथ ही मैंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिस दिन मैंने यह निर्णय लिया, मैंने इसे तीन महीने में ही खो दिया। लोगों का काम है कहना। आप लोगों के सोचने के तरीके को नहीं बदल सकते। मैं उन्हें ज्यादा गंभीरता से नहीं ले सकती।
इसके साथ ही शिल्पा ने कहा कि वह नकारात्मक ट्रोलिंग के बजाय रचनात्मक आलोचना के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि उन्होंने ये बातें कही, क्योंकि इससे मुझे पता चला कि अब समय हो गया है। अब मुझे अपना वजन कम करना चाहिए। मैं नकारात्मक ट्रोलिंग के बारे में बात नहीं कर रही हूं। मैं रचनात्मक आलोचना के बारे में बात कर रही हूं। दोनों में से सर्वश्रेष्ठ क्या है और आप जिस चीज पर ध्यान देना चाहते हैं, उसे आप अपने मुताबिक चुन सकते हैं।
शिल्पा की आने वाली फिल्में
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने यह भी बताया कि कैसे प्रशंसकों से प्यार मिलने के बावजूद, उन्हें कभी भी शीर्ष अभिनेत्री के रूप में नहीं गिना गया। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही सुखी में नजर आएंगी। ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और फिल्म 22 सितंबर को स्क्रीन पर आएगी। फिल्म में कुशा कपिला भी अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी।
जूनियर एनटीआर को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
16 Sep, 2023 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शुक्रवार को साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स, 2023 का आयोजन किया गया। इस मौके पर रीजनल सिनेमा के कई सितारे मौजूद रहे। तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से तमाम हस्तियों ने अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की। खूब सारे धूम धड़ाके के बीच एक बार फिर जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' का जलवा देखने को मिला।
जूनियर एनटीआर को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
जूनियर एनटीआर को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड को पाने के बाद जूनियर एनटीआर ने उनके रोल और उनके काम को पसंद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। वहीं, मृणाल ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ डेब्यूटेंट की कैटेगरी में सम्मानित किया गया। उन्हें फिल्म 'सीता रामम' के लिए यह अवॉर्ड मिला है।
एनटीआर ने कही ये बात
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने के बाद जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, ''मैं अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। जब भी मैं लड़खड़ाया, मुझे उठाने, मेरी आंखों में आए हर आंसू को पोंछने और मेरी मुस्कुराहट की खुशी में शामिल होने के लिए आप (फैंस) वहां मौजूद रहे। मेरे सभी प्यारे भाइयों और बहनों, आपके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।''
जूनियर एनटीआर वर्कफ्रंट
साउथ सिनेमा के इस टैलेटेंड एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो उनकी झोली में 'देवारा' है। कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी यह एक्शन ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें एनटीआर कई स्टंट करते नजर आएंगे। बॉलीवुड एक्टर्स सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर इस फिल्म का पार्ट होंगे।
सेट पर राजकुमार हिरानी के साथ नजर आए मुन्ना और सर्किट
15 Sep, 2023 02:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' लोगों को आज भी काफी पसंद आती है। इन दो सुपरहिट फिल्मों के बाद लोग आज भी संजय और अरशद की जोड़ी को साथ में देखने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं। इसी बीच अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 'मुन्ना भाई 3' की शूटिंग शुरू हो गई है।
दर्शक आज भी मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी को एक साथ देखना चाहते हैं। ऐसे में वो आए दिन एक्टर और डायरेक्टर दोनों से 'मुन्ना भाई 3' फिल्म बनाने की मांग करते रहते हैं। अब इस वायरल हो रहे वीडियो में संजय दत्त, अरशद वारसी और राजकुमार हिरानी साथ में दिखाई दे रहे हैं।
मुन्ना-सर्किट का वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि संजय दत्त मुन्ना भाई के लुक में राजकुमार हिरानी के साथ सेट पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नारंगी कलर की शर्ट पहनी हुई है। जैसे ही संजय सेट पर एंट्री लेते हैं, तो वहां पर लोगों को बोलते हुए सुना जा सकता है कि मुन्ना इस बैक। इसके कुछ देर बाद ही अरशद सर्किट के लुक में एंट्री लेते हुए दिखाई देते हैं। फिर मुन्ना और सर्किट की जोड़ी गले लगते हुए दिखाई देती है।
क्या देखने को मिलेगी मुन्ना भाई 3?
वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ऐसे कयास लगा रहे हैं कि उन्हें जल्द ही 'मुन्ना भाई 3' देखने को मिल सकती है। हालांकि, अब यह देखना होगा कि फैंस की ये उम्मीद सही साबित होती है या नहीं। इस फिल्म को लेकर अभी कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि हाल ही में मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी 'वेलकम 3' के टीजर में साथ नजर आई थी। इस टीजर में उनके साथ अक्षय, परेश रावल, सुनील शेट्टी जैसे कई सितारे दिखाई दिए थे।
वाणी कपूर के येलो बॉडीकॉन गाउन में ग्लैमरस अंदाज ने बढ़ाई दिल की धड़कनें
15 Sep, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बहुत ही कम समय में फिल्मी जगत के पर्दे पर अपनी तगड़ी पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने हाल ही में ग्लोबल स्पा अवॉर्ड में ऐसा ग्लैमरस अंदाज दिखाया कि लोगों के मुंह खुला के खुला रह गए. वाणी कपूर की खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज देखकर हर कोई बस उन्हें ही देखता रह गया. लोगों की नजरे उन पर से हट ही नहीं रही थी.
वाणी कपूर का स्टाइल और स्वैग देखकर बड़ी-बड़ी हीरोइन के मुंह पर चिंता की लकीरें छा गईं. ग्लोबल स्पा अवॉर्ड में वाणी कपूर हाल ही में पीले रंग के बॉडीकॉन गाउन में पहुंची थी. यहां पर उनके किलर और क्लासी कॉम्बिनेशन ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. वाणी कपूर का ऐसा अंदाज देखकर उनके चाहने वालों के दिल तड़प उठे.
छुट्टियों का मजा ले रहे हैं वरुण धवन
15 Sep, 2023 10:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आजकल बालीवुड अभिनेता वरुण धवन छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। वरुण ने समुद्र तट पर धूप का आनंद लेते हुए अपनी फोटो पोस्ट की।उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आकर्षक तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में वरुण ने नीले रंग की शॉर्ट्स पहनी हुई है और समुद्र तट पर बैठकर धूप का आनंद ले रहे हैं। इसमें वह अपने एब्स दिखाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में शैगी और रेवॉन का इन द समरटाइम का संगीत दिया। वरुण ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “कैप्शन दे दो। सबसे अच्छा इसे बनाता है?” इसे जैकलीन फर्नांडीज ने पसंद किया है।प्रशंसकों ने टिप्पणी करते हुए लिखा, यह कितना हॉट सोमवार है। दूसरे प्रशंसक ने लिखा, “सैंडमैन” कैप्शन में लिखा, हर मासूम चेहरे का एक जंगली पक्ष होता है। जुलाई में सिने 1 स्टूडियोज और ए फॉर एप्पल स्टूडियोज ने वरुण की मुख्य भूमिका वाली सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म के लिए हाथ मिलाया था। मुराद खेतानी और प्रिया एटली द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन और कहानी कलीस ने लिखी है।
मोनालिसा ने चढाया इंटरनेट का पारा
15 Sep, 2023 10:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। इन लेटेस्ट तस्वीरों में मोनालिसा ने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई हैं। उन्होंने अपने इस आउटफिट के साथ बालों को खुला रखा है और मेकअप भी मिनिमम ही किया है। एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- एक छोटी सी सफेद ड्रेस। मोनालिसा का ये लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। उनके फैंस ने उनकी इस पोस्ट पर ढेरों तारीफों भरे कमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- मोनालिसा दीदी, बहुत प्यारी लग रही हैं। बता दें कि मोनालिसा अब तक 125 भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं और इसके साथ ही हिन्दी, बंगाली, ओडिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। ये 2016 में बिग बॉस सीजन 10 की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं।
एल्विश यादव ने शानदार काम किया : उर्वशी रौतेला
15 Sep, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कहा कि बॉलीवुड को उनके जैसे और हीरो की जरूरत है। उर्वशी ने कहा, एल्विश यादव ने हम तो दीवाने में वास्तव में शानदार काम किया है, जिससे हर कोई हैरान रह गया। मुझे लगता है कि बॉलीवुड को एल्विश जैसे हीरो की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा, पूरी शूटिंग के दौरान, मेरा ध्यान केवल उन्हीं पर था, क्योंकि मेरा मानना है कि जब हीरो बेस्ट परफॉर्म करता है, तो ऑनस्क्रीन जोड़ी के रूप में हम बेस्ट दिखते हैं। दर्शक हमें अपना प्यार और आशीर्वाद प्रदान करें। गाना का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें उनका अलग लुक नजर आ रहा है। उर्वशी वाइब्रेंट रेड अनारकली सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, चेक्ड शर्ट, ब्लैक पैंट और लेदर जैकेट में एल्विश यादव कूल और कॉन्फिडेंट वाइब्स दे रहे हैं। यह गाना 14 सितंबर को प्ले डीएम ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है।
आयुष्मान का टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड के लिए चयन
15 Sep, 2023 10:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में एक्टर आयुष्मान खुराना को टाइम मैगजीन द्वारा प्रतिष्ठित टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड के लिए चुना गया है। आयुष्मान इस साल टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड के लिए चुने जाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। तीन साल में यह दूसरी बार है कि टाइम आयुष्मान को सम्मानित कर रहा है।
इस बड़ी घोषणा पर आयुष्मान खुराना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह दूसरी बार है कि प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने कैमरे के साथ-साथ कैमरे के बाहर भी मेरे काम को मान्यता देने के लिए चुना है। मैं टाइम मैगज़ीन के इस सम्मान से गौरवान्वित होने के साथ-साथ अभिभूत भी हूं क्योंकि यह एक कलाकार और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले एक इंसान के रूप में मेरे मूल विश्वास प्रणाली को मान्य करता है। एक्टर ने आगे कहा, “इस साल मुझे टाइम 100 इम्पैक्ट सम्मान देने के लिए मैं टाइम मैगजीन का बहुत आभारी हूं। मैं हमेशा अपने सिनेमा ब्रांड के माध्यम से भारत के कंटेंट को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा।”
उन्होंने कहा, “और मैं अपने देश में अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए यूनिसेफ के राजदूत के रूप में कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। मैं अपनी कला और अपने कार्यों के माध्यम से बदलाव लाना चाहता हूं ताकि लोग भी हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए इस देश को बेहतर बनाने में मेरे साथ शामिल हो सकें।” बता दें कि एक्टर आयुष्मान खुराना बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार हीरो हैं। इस बात को एक्टर ने खुद अपनी एक्टिंग और नेक कामों से साबित किया है। आयुष्मान न सिर्फ फिल्मों ब्लकि नेक कामों के लिए कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
एक्स-वाइफ रीना दत्ता के साथ स्पॉट हुए आमिर खान
14 Sep, 2023 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों एक्टिंग ब्रेक पर चल रहे हैं. वह आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी जिसके बाद से उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला लिया था. एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद आमिर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. आमिर अपनी फैमिली को समय दे रहे हैं. वह आए दिन अपनी फैमिली के साथ कहीं ना कहीं स्पॉट हो जाते हैं. बुधवार को आमिर अपनी एक्स-वाइफ रीना दत्ता के साथ नजर आए. आमिर और रीना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.आमिर खान और रीना दत्ता एक शॉप के बाहर स्पॉट हुए थे. उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी दिया. दोनों ही इस दौरान सिंपल लुक में नजर आए. आमिर ब्लू शॉर्ट कुर्ते में नजर आए. आमिर और रीना की वीडियो पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
आमिर-रीना की वीडियो पर यूजर्स अजीब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-आमिर खान की मां दिख रही है ये आंटी. वहीं दूसरे ने लिखा- इस आदमी ने अपनी पर्सनालिटी खराब कर दी. एक ने लिखा- सेकेंड वाइफ कहां गई.
आमिर खान का अपनी एक्स-वाइफ के साथ हमेशा से अच्छा रिश्ता रहा है. वह चाहे रीना दत्ता हो या किरण राव. दोनों के साथ ही आमिर नजर आते रहते हैं. आमिर और रीना के दो बच्चे आयरा और जुनैद हैं. जुनैद ने इंडस्ट्री में कदम रख लिया है वहीं आयरा ने एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है.
रिपोर्ट्स की माने को आमिर खान की बेटी आयरा अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वह अपने मंगेतर नुपूर शिखरे के साथ 3 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 अक्टूबर को दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे. उसके बाद उदयपुर में सारे फंक्शन होंगे.
सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी रिलीज फिल्म 'जवान' का फैंस को है बेसब्री से इंतजार
14 Sep, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। किंग खान की यह फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। फिल्म में साउथ की हसीना नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम किरदार में हैं। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। सिनेमाघरों में तो 'जवान' धमाल मचा रही है अब फैंस को इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। शाहरुख खान की जवान के ओटीटी राइट्स भी करोड़ों में बिके हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो जवान के ओटीटी राइट्स करोड़ों में नेटफ्लिक्स ने खरीदा है। खबर है कि फिल्म के राइट्स 250 करोड़ में बिके हैं। हालांकि, इस खबर पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके साथ ही जवान की ओटीटी रिलीज डेट भी अभी तय नहीं की गई है। नियम के अनुसार, कोई भी फिल्म थिएटर में रिलीज होने के 4 हफ्तों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होती है। मगर जवान के कलेक्शन को ध्यान में रखते हुए इसे ठोड़ा लेट रिलीज किया जाएगा।
एटली की इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ प्रियामणि, लहर खान, सान्या मल्होत्रा और आलिया कुरैशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सात सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सातवें दिन 368.38 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।