मनोरंजन (ऑर्काइव)
अथिया शेट्टी का वेडिंग आउटफिट डिजाइनर लहंगा 416 दिन में बना था...
24 Jan, 2023 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बेटी की शादी की खुशी में सुनील शेट्टी पैपराजी को बेहद खुशी से मिठाइयां खिलाते हुए नजर आए। शाम हुई तो दुल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जिनसे नजरें हटाना लगभग सभी के लिए मुश्किल हो गया।
बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल के वेडिंग आउटफिट को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने विशेष रूप से डिजाइन किया था। इस लहंगे को तैयार करने में अनामिका खन्ना को 10 हजार घंटे यानी 416 दिन का वक्त लगा। डिजाइनर ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर अथिया शेट्टी के लिए खास अंदाज में इसे तैयार किया। इसका खुलासा खुद डिजाइनर ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया।
अथिया शेट्टी ने अपनी शादी में पारंपरिक लाल रंग के जोड़े की जगह पेस्टल रंग का चिकनकारी लहंगा चुना। डिजाइनर ने अथिया शेट्टी के इस लहंगे पर बारीकी से काम किया। उनका लहंगा पूरी तरह हाथ से बुना गया था और रेशम में जरदोजी और जाली के काम के साथ बनाया गया। घूंघट और उसका दुपट्टा रेशम के धागों से बना। बता दें कि अभिनेत्री ने इस गुलाबी लहंगे के लुक को पूरा करने के लिए इसे पोलकी नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका, मैचिंग कड़े और अनोखे कलीरे के साथ पेयर किया था।
वहीं, केएल राहुल ने अपनी दुल्हनिया का साथ देते हुए पेस्टल और लाइट रंग की शेरवानी चुनी। वाइट और क्रीम कलर की शेरवानी में दूल्हे राजा भी किसी से कम नहीं लगे। राहुल की शेरवानी के साथ दुपट्टा भी था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग मोजड़ियां भी पहनीं। वहीं, गले में हरे रंग के मोतियों के हार से लुक कंप्लीट किया।
फिल्मों फुकरे 3 का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज...
24 Jan, 2023 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की चर्चित फ्रेंचाइजी फिल्मों में शुमार फुकरे 3 के दर्शकों को लिए गुड न्यूज आई है। 'फुकरे' की टोली फिर एक बार दर्शकों को हंसाने आ रही है। फिल्म मेकर्स ने 'फुकरे 3' के दो पोस्टर रिलीज किए है। साथ ही साथ इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म: पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी की फुकरे 3 सिनेमाघरों में 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने जा रही है।
2013 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट
साल 2013 में इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था। इस फिल्म की पहली पार्ट ने करीब 78 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में सभी को हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) और जफर (अली फजल) का किरदार खूब पसंद आया था। वहीं साल 2017 में दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। वहीं अब देखना होगा की तीसरा पार्ट दर्शकों को कितना पसंद आएगा।
पार्ट 3 में अली फजल नहीं आएंगे नजर
इस बार इस फिल्म में अली फजल की कमी फैंस को देखने को मिलेगी। दरअसल, अली इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। एक्टर अपने अपकमिंड प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं और डेट्स ना होने की वजह से ही उन्हें फुकरे 3 को साइन करने से मना कर दिया था।
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को लेकर खोले कई राज....
24 Jan, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते साल दोनों एक्ट्रेस का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया था।
अब इस केस से लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में नोरा फतेही ने खुलासा किया था कि सुकेश ने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनने के लिए एक बड़ा घर और लग्जरी लाइफ स्टाइल देने का वादा किया था। वहीं अब इसपर ठग सुकेश का भी बयान सामने आया है।
ईडी के पास सारे चैट और स्क्रीनशॉट भी हैं इसलिए कोई झूठ नहीं है। वास्तव में मैं उसे रेंज रोवर देना चाहता था, लेकिन चूंकि कार स्टॉक में उपलब्ध नहीं थी और उसे फौरन कार चाहिए थी तो मैंने उसे बीएमडब्ल्यू एस सीरीज दी। मेरे और नोरा के बीच कभी कोई प्रोफेशनल लेन-देन नहीं हुआ, जैसा कि वह दावा कर रही है। एक बार उसने मेरी चिंता फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसके लिए उसकी एजेंसी को ऑफिशियली पेमेंट की गई थी। सुकेश ने यह भी कहा कि वह जैकलीन फर्नांडीज के साथ 'सीरियस रिलेशनशिप' में थे। हाल ही में उन्होंने यह भी दावा किया कि नोरा ही थीं जो जैकलीन से जलती थीं।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने इस मामले में रचा इतिहास....
24 Jan, 2023 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम फिल्म पठान में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस हद से ज्यादा एक्साइटेड हैं और थिएटर्स में फिल्म को देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं. थिएटर्स में लगने से पहले ही सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब इस फिल्म ने अड्वान्स बुकिंग के मामले में इतिहास रच दिया है! बता दें कि एक्सपर्ट्स ने प्रेडिक्ट किया है कि शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी; उनका ऐसा मानना है कि 100 करोड़ का आंकड़ा यह फिल्म कुछ ही घंटों में पार कर लेगी...
'पठान' ने इस मामले में रचा इतिहास
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पठान फिल्म की अड्वान्स बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसी सेल में शाहरुख-दीपिका की मूवी ने कई फिल्मों को पीछे कर दिया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक पठान अड्वान्स बुकिंग के मामले में बॉलीवुड की टॉप फिल्म बन गई है. इससे पहले ऋतिक रोशन की वॉर के पास यह खिताब था लेकिन 23 जनवरी, 2023 की रात तक में फिल्म ने पीवीआर , आईनॉक्स और सिनेपोलिस तीन नैशनल चेन्स में 4.19 लाख टिकट की सेल कर ली है. इस तरह उन्होंने वॉर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसने 4.1 लाख टिकट की सेल की थि.
सिर्फ इतने घंटों में पठान पार कर लेगी 100 करोड़ का आंकड़ा
एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि देशभर में फिल्म के हिन्दी वर्जन से मेकर्स पहले ही दिन में 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं. दूसरे दिन, नैशनल हॉलिडे की वजह से फिल्म 60 करोड़ का आंकड़ा भी आराम से पार कर सकती है. इस तरह, 48 घंटों के अंदर शाहरुख खान स्टारर पठान 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर हुआ रिलीज..
23 Jan, 2023 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार होली के दिन रिलीज होने वाली है। रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। रणबीर बड़े पर्दे पर लंबे इंतजार के बाद रोमांस-कॉमेडी फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं। उनका अंदाज फैंस को हमेशा से पसंद आया है। इस ट्रेलर में रणबीर और श्रद्धा दोनों एक रिफ्रेशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है।
ट्रेलर देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये ऐसे कपल की कहानी है, जो प्यार जैसी उलझनों में नहीं फंसना चाहते। लेकिन इस झूठ मक्कारी से भरपूर कहानी में किस तरह से फैमिली की एंट्री होती हैं और क्या धमाल होता है, इस बात की झलक इस वीडियो में है। रणबीर और श्रद्धा की केमिस्ट्री के साथ-साथ ट्रेलर में शामिल गानों की झलक भी देखने को मिल रही है जो दिलचस्प है। साथ ही दोनों की प्यार भरी स्क्रिप्ट में कन्फ्यूजन है जो दर्शकों को थियेटर में बांधकर रख सकती है।
सारा अली खान की फिल्म ' ऐ वतन मेरे वतन ' से पहला लुक आया सामने..
23 Jan, 2023 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारा अली खान जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही फिल्म ऐ वतन मेरे वतन से पहला लुक सामने आ चुका है जिसमें वह स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में दिखाई देंगी।बॉलीवुड में अब तक कई स्टार्स ऐसे हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर चुके हैं। ओटीटी ने न्यू कमर्स से लेकर बड़े-बड़े सितारों को ये मौका दिया कि वह अपनी अभिनय कला को दुनियाभर के सामने रख सकें।
अब साल 2018 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं सारा अली खान भी अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' की एक झलक सामने आई है, जिसमें सारा अब तक के सबसे अलग किरदार में नजर आ रही हैं।सच्ची घटना पर आधारित अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज में सारा अली एक बेहद ही पावरफुल किरदार में नजर आएंगी। वह अपने अब तक के करियर में पहली बार स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाने वाली हैं।
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस फिल्म से हाल ही में एक छोटा सा टीजर आउट हुआ है, जिसमें सारा के किरदार की झलक दिखाई गई।इस टीजर में एक्ट्रेस साड़ी पहने माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए और स्वतंत्र भारत की आवाज जनता तक रेडियों के माध्यम से पहुंचाती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि फिल्म में सारा उषा मेहता के किरदार निभाते हुए नजर आएंगी, जोकि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं।
सारा अली खान को फैंस ने अब तक ज्यादातर चुलबुले किरदार में स्क्रीन पर देखा है, ऐसे में पहली बार उन्हें इस पावरफुल किरदार में देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। फिल्म से उनके पहले लुक ने ही दर्शकों को काफी इम्प्रेस कर दिया है।एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। तुम इस भूमिका में धमाल मचा दोगी'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'हां क्वीन, अब सच में इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं होता'। अन्य यूजर ने लिखा, 'ये आवाज बहुत ही पावरफुल है'।
सारा अली खान की आगामी फिल्म भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर बनी है। इस फिल्म में देश के युवाओं की दिलेरी, देशभक्ति, दूरदर्शिता और हर मामले में उनकी कुशलता को दिखाया गया है। 'ऐ वतन मेरे वतन' को देश और विदेश में 240 से अधिक देशों और शहरों में प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी मेकर्स ने शेयर नहीं की है। करण जौहर के धर्माटिक प्रोडक्शन में रिलीज होने वाली ओटीटी फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर कर रहे हैं।
Priyanka Chopra ने पति निक और बेटी मालती संग मनाया संडे..
23 Jan, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिका में अपनी बेटी मालती मैरी और पति निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।हाल ही में इस कपल ने अपनी लाडली का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था। हालांकि सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी, लेकिन इस बारे में निक जोनस ने खुलासा किया था।
इसी बीच अब प्रियंका ने बेटी संग कुछ और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। अपनी फैमिली के साथ प्रियंका चोपड़ा कैलिफोर्निया के बीच पर मस्ती करती नजर आई। देसी गर्ल ने अपना संडे अपने अंदाज में मनाया। हालांकि इस बार भी उन्होंने मालती का चेहरा नहीं दिखाया है। ऐसे में यूजर कमेंट कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द अपनी बेटी का चेहरा दिखाए।
हाल ही में पीसी ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा के लेटेस्ट फोटोशूट का बीटीएस वीडियो शेयर किया था। इस दौरान मां-बेटी की रेड ड्रेस में ट्यूनिंग करती नजर आई थी। प्रियंका की बेटी लाइमलाइट का हिस्सा बन चुके हैं। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सरोगेसी के जरिए 15 जनवरी 2022 में मालती मैरी चोपड़ा जोनस के पेरेंट्स बने थे।
सब्यासाची के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन बनेंगे राहुल-अथिया..
23 Jan, 2023 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सालों की डेटिंग के बाद आज यानी 23 जनवरी को अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं। परिवार और करीबी दोस्तों के मौजूदगी में यह कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। सोशल मीडिया पर लगातार इस वेडिंग की अपडेट सामने आ रही हैं। वहीं अब इस कपल के आउटफिट और शादी के मुहूर्त का खुलासा हुआ है।अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपनी शादी में बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर सब्यासाची के आउटफिट पहनेंगे। इस खास दिन के लिए इस कपल ने व्हाइट और गोल्डन कलर की वेडिंग ड्रेस को फाइनल किया है।
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि अथिया लहंगा पहनेंगी या फिर साड़ी।इस शादी में मेहमानों को प्लेट्स में नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में केले के पत्तों पर खाना परोसा जाएगा। ये कपल आज शाम 4 बजे सात फेरे लेंगे। इतना ही नहीं शाम 6:30 बजे के करीब ये कपल पैपराजी से मुलाकात भी करेगा। कपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में हो रही है।
रविवार को इस कपल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई थी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल हो रहे हैं। इस पार्टी में शाह रुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग और मुझसे शादी करोगी गाना बजता नजर आया है। अंदर कुछ लोग डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन किसी का चेहरा साफ तरह से नजर नहीं आया।
फिल्म रिलीज से पहले ही ट्रोल हुईं एकता कपूर....
22 Jan, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी की पॉपुलर प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने लेकप्रिय सीरियल्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। टीवी ड्रामा के अलावा एकता अल्ट बालाजी के बैनर तले कई सारी फिल्में और वेब सीरीज भी प्रोड्यूस करती हैं। एकता कपूर अक्सर बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को अपनी फिल्मों और टीवी शो का फेस बनाती हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि एकता कपूर ने 'बिग बॉस 16’ के घर में अपनी अगली फिल्म के लिए निमृत कौर अहलूवालिया को बतौर हीरोइन चुन लिया है।
बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड में एकता कपूर डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के साथ शो में नजर आएंगी। इस दौरान एकता कंटेस्टेंट्स के साथ काफी एंजॉय करती नजर आईं। एकता, प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम से 'नागिन 6' का एक लोकप्रिय सीन रिक्रिएट करवाती हैं। यही सीन निमृत कौर अहलूवालिया और शिव ठाकरे भी करते हैं। इन सभी में एकता को निमृत का एक्ट ज्यादा पसंद आता है और वह ‘लव सेक्स और धोखा’ के दूसरे सीक्वल के एक सेगमेंट के लिए निमृत को चुन लेती हैं।
एकता के निमृत को चुने जाने पर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग इस फिल्म के चलते उन्हें और निमृत को ट्रोल भी कर रहे हैं। कई यूजर्स ने तो फिल्म रिलीज होने से पहले ही उसे फ्लॉप बता दिया। सोशल मीडिया पर एकता के फिल्म की जमकर ट्रोलिंग होने लगी है। एक यूजर ने कहा, 'एकता की इस फिल्म को बॉयकॉट किया जाएगा।' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'निमृत ने यह फैसला लेकर अपना ही करियर खराब कर दिया है।'
अक्षय और इमरान की फिल्म 'सेल्फी' का ट्रेलर हुआ रिलीज....
22 Jan, 2023 03:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्सर कहा जाता है कि सुपरस्टार और प्रशंसक का रिश्ता भक्त और भगवान सरीखा होता है। फैंस अपने चहेते सितारे को पूरी शिद्दत से चाहते हैं। हमेशा उनकी इच्छा रहती है कि अपने फेवरेट स्टार से एक मुलाकात हो जाए। अब सोशल मीडिया और सेल्फी के इस दौर में फैंस अपने फेवरेट सितारों से मुलाकात के साथ ही उनके संग एक अदद सेल्फी का सपना भी संजोने लगे हैं। फिल्म 'सेल्फी' भी कुछ यही कहानी कहती है। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'सेल्फी' का ट्रेलर आज आउट हो गया है। ट्रेलर में कॉमेडी का भरपूर तड़का है, साथ ही कुछ इमोशनल सीन भी हैं। इसमें दिखाया गया है कि अपने चहेते सुपरस्टार के लिए बिछने को तैयार रहने वाले प्रशंसक के जब आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है तो उस पर क्या बीतती है।
फिल्म में अक्षय कुमार विजय नाम के एक्टर के रोल में हैं। ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'विजय सर कोई नॉर्मल स्टार नहीं, हम सबके दिलों के सुपरस्टार हैं वो।' इसके बाद अक्षय कुमार की धमाकेदार एंट्री होती है। आग की लपटों के बीच से अक्षय कुमार निकलते नजर आते हैं और सुनाई देता है, 'जंगल मेरा मुझे कहते हैं शेर।' इसके बाद विजय 'सर' (अक्षय कुमार) अपने प्रोजेक्ट्स की गिनती करते नजर आते हैं। वह कहते हैं, 'मुझे साल में दो पिक्चरें करनी होती हैं, दो ओटीटी की भी। 28 एड भी हैं और 17 शो। एक आदा रियलिटी शो भी करना होता है।' ऐसा लगता है मानो अक्षय कुमार कोई रोल अदा नहीं कर रहे, बल्कि खुद अपनी ही कहानी कह रहे हैं।
बीमारी के बाद सामंथा ने शुरु की 'सिटाडेल' की शूटिंग.....
22 Jan, 2023 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ वक्त पहले फैंस के साथ यह जानकारी साझा की थी कि वह ऑटो-इम्यून कंडीशन मायोसिटिस से जूझ रही हैं और उनका इलाज चल रहा है। इसके लिए उन्होंने काम से ब्रेक भी लिया। अपनी चहेती एक्ट्रेस के बारे में यह जानकर फैंस काफी निराश हुए। सभी ने सामंथा की सलामती की दुआ की। सामंथा के फैंस के लिए अब खुशखबरी है। एक्ट्रेस सेट पर वापस लौट आई हैं। उन्होंने अभिनेता वरुण धवन के साथ अपने बहु चर्चित प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' पर काम शुरू कर दिया है।
बता दें कि समांथा की बीमारी के चलते लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि अभिनेत्री इस प्रोजेक्ट से बाहर हो सकती हैं, लेकिन अब सामंथा ने शूटिंग शुरू कर सभी खबरों पर विराम लगा दिया है। शूटिंग से लंबा ब्रेक लेने के बाद सामंथा ने अभिनेता वरुण धवन के साथ सिटाडेल इंडिया की शूटिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शूटिंग का दो हफ्ते का शेड्यूल है। निर्माता सामंथा की फिक्शन सीरीज, 'सिटाडेल' के रुसो ब्रदर्स इंडियन स्पिनऑफ का हिस्सा होने की आधिकारिक घोषणा करने के लिए तैयार हैं। कुछ हफ्ते पहले वरुण धवन ने समांथा के साथ चार दिन लंबे शेड्यूल को पूरा किया। इसमें उन्होंने कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के लिए शूट किया था।
बता दें कि 'द सिटाडेल- रूसो ब्रदर्स' बड़े प्रोजेक्ट में रिचर्ड मैडेन को सिटाडेल एजेंट मेसन केन और प्रियंका चोपड़ा को सिटाडेल एजेंट नादिया सिंह के रूप में देखा जाएगा। सीरीज के भारतीय रूपांतरण को द फैमिली मैन के निर्देशक राज और डीके द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। सामंथा की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'शाकुंतलम' में भी नजर आएंगी। यह फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी। 'शाकुंतलम', कालिदास के नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु 'सिटाडेल' की शूटिंग के बाद जल्द ही विजय देवरकोंडा की 'कुशी' के सेट पर वापसी करेंगी। शिव निर्वाण द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का पहला शेड्यूल कश्मीर में पूरा किया गया था। सामंथा की बीमारी के चलते मेकर्स फिल्म का बाकी शेड्यूल पूरा नहीं कर सके। इस फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है।
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की रिलीज डेट में हुए बदलाव....
22 Jan, 2023 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म 'जेलर' को लेकर चर्चा में हैं। फैंस बड़ी बेकरारी के साथ इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। मगर, फैंस का इंतजार फिलहाल लंबा हो गया, क्योंकि इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। दरअसलस, पहले कहा जा रहा था कि यह फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज होगी, मगर अब आ रही जानकारी के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट स्थगित कर दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेकर्स इस महत्वाकांक्षी फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन कार्यों में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहते। इसलिए, उन्होंने इसकी रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला लिया है। कहा यह भी जा रहा है कि इस फिल्म में अहम रोल करने वाले प्रमुख अभिनेताओं के व्यस्त कार्यक्रम के कारण 'जेलर' की शूटिंग अभी खत्म नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स अब इस फिल्म को 11 अगस्त, 2023 को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं।
फिल्म 'जेलर' की रिलीज डेट में हुए बदलाव को लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। लेकिन, जानकारी के मुताबिक प्रोडक्शन टीम बहुत जल्द एक बड़े अपडेट के साथ आधिकारिक तौर पर नई रिलीज की तारीख की घोषणा कर सकती है। रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि मेकर्स रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर का मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के साथ क्लैश नहीं चाहते हैं। 'जेलर' की बात करें तो इसमें रजनीकांत को मुथुवेल पांडियन नामक जेल अधिकारी उर्फ जेलर के रूप में दिखाया गया है। यह फिल्म एक डार्क कॉमिक थ्रिलर है। रजनीकांत के अलावा मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं। इनके अलावा राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि, विनायकन भी फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाले हैं।
'द कपिल शर्मा शो' में में इस बार नहीं आएंगे नजर शाहरुख खान...
22 Jan, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फैंस इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कर रहे है। एक्टर के फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। हर कोई पठान का पहला शो देखने को बेताब हो रहे है, लेकिन इन सबके बीच एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर नहीं आ रहे है।
एक्टर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से रूबरू हो रहे है। शनिवार को एक बार फिर शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैंस से रूबरू होने के लिए #AsKSRK का सेशन किया। इस दौरान सभी ने कई तरह के सवाल किए। अब एक फैन ने किंग खान से पूछा है कि वह द कपिल शर्मा शो में इस बार नजर आएंगे या नहीं. फैन ने अपने कमेंट में लिखा, सर कपिल शर्मा (शो) में नहीं आ रहे हैं क्या इस बार ?
फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान ने बता दिया है कि वह द कपिल शर्मा शो में इस बार नहीं नजर आएंगे। किंग खान ने लिखा, 'भाई सीधा मूवी हॉल में आऊंगा, वहीं मिलते हैं। इससे साफ जाहिर हो चुका है कि एक्टर अपनी फिल्म पठान के लिए किसी भी प्रमोशन प्लेटफॉर्म में नजर नहीं आएंगे। फिल्म पठान की तो यह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इस फिल्म में शाह रुख खान का शानदार एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में होंगे। वहीं उनका साथ डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा और गौतम रोडे देंगे। खबरों की माने तो सलमान खान कैमियो किरदार में नजर आ सकते हैं।
फिल्म 'मिशन मजनू' की तुलना ‘राजी’ से किए जाने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का बयान
21 Jan, 2023 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'मिशन मजनू' 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म में सिद्धार्थ तारिक की भूमिका निभाते नजर आए हैं, जो कि पाकिस्तान में एक भारतीय जासूस है। वहीं, फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नासरिन का रोल अदा करती हैं, जो कि एक पाकिस्तानी है। फिल्म 'राजी' और 'मिशन मजनू' की तुलना को लेकर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में बात की और। ज्ञात हो कि 'मिशन मजनू' फिल्म के निर्माता शांतनु बागची और को प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता हैं।
फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक 'मिशन मजनू' साल 1970 के दशक की फिल्म है, जो कि एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा RAW एजेंट के रूप में दिखाए गए हैं, जो कि भारत के एक खतरनाक मिशन को पूरा करने के लिए पाकिस्तान में होते हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से कुछ लोगों ने इसकी आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' से तुलना शुरू कर दी थी। आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'राजी' में अभिनेत्री एक 20 साल की कश्मीरी लड़की के किरदार में नजर आती हैं। जिसके बाद अभिनेत्री आलिया भारत की जासूस सहमत बनकर पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से शादी करती हैं और भारतीय आर्मी को सभी तरह की जानकारियां पहुंचाती हैं।
इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'मिशन मजनू' और 'राजी' की तुलना को लेकर कहा कि लोग किसी भी फिल्म को लेकर एक पॉइंट ढूंढते हैं तो यह कोई बुरी बात नहीं है। 'राजी' एक अच्छी फिल्म है। ऐसा नहीं है कि तुलना कोई खतरनाक चीज है। हां कुछ चीजों के अनुसार लोगों को फिल्म का ट्रेलर एक जैसा लग सकता है। 'मिशन मजनू' 1970 के दशक की है और कुछ चीजें समान है, लेकिन मुझे लगता है कि चीजों का अनुभव पूरी तरह से अलग है। सिद्धार्थ ने कहा कि एक बार जब सभी लोग फिल्म देख लेगें, तो इसपर सही तरीके से चर्चा भी कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि एक अच्छी फिल्म के साथ तुलना बुरी नहीं है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि लेखन में पूरी कोशिश की गई है कि यह किसी विशेष समुदाय को लेकर कभी न हो। मैंने हाल ही में शेरशाह फिल्म की थी, जो भारत और पाकिस्तान पर आधारित है। इस फिल्म में जो लड़ाई दोनों देशों के बीच हुई थी, जोकि डॉक्यूमेंट था। उन्होंने कहा जब आप फिल्म देखेंगे, तो समझेंगे कि हमने वाकई में दूसरी तरफ( पाकिस्तान) के चार सीन को छोड़कर ध्यान नहीं दिया है। यह पूरी तरह से भारत के बारे में और कप्तान विक्रम बत्रा की कहानी है, जो शहीद हो जाते हैं। 'मिशन मजनू' फिल्म में भी कुछ ऐसा ही है। किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, ये सिर्फ डॉक्योमेंटेड इतिहास पॉइंट हैं। जोकि कभी पूरे नहीं होंगे। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग भी फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद तुलना कर रहे हैं, तो यह कहना सही होगा कि उन्हें फिल्म देखनी चाहिए।
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर शेयर की तस्वीरें
21 Jan, 2023 03:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को करीब दो साल पूरे हो चुके हैं। उनकी मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। उनकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। सुशांत को 14 जून, 2020 को उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था। इस खबर के सामने आते ही किसी को इस घटना पर यकीन ही नहीं हुआ था।
सुशांत की मौत का इल्जाम उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर लगाया गया था। रिया से लंबे समय तक पूछताछ की गई थी। आज सुशांत का जन्मदिन है। आज अगर वो जिंदा होते तो अपना 37वां जन्मदिन मना रहे होते। एक्टर के इस खास दिन पर हर कोई उन्हें विश करता नजर आ रहा है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
रिया ने सुशांत के बर्थडे पर शेयर की तस्वीरें
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुशांत काफी खुश नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में रिया और सुशांत कॉफी मग के साथ पोज दे रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में दोनों सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान रिया ने ब्लैक कलर का प्रिंटेड टॉप और सुशांत ने ब्लैक टी-शर्ट पहना हुआ है। दोनों ही फोटो में सुशांत की स्माइल देखकर फैंस का दिल फिर से हिल गया है।