मनोरंजन (ऑर्काइव)
मराठी फिल्म 'वेड' बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते बाद भी मचा रही है धमाल
21 Jan, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नए साल का तीसरा हफ्ता भी अब खत्म हो चुका है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई अर्जुन कपूर और तब्बू की फिल्म 'कुत्ते' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है, बाकी फिल्में अभी भी बढ़िया कमाई कर रही हैं। साउथ की 'थुनिवु' और 'वरिसु' के साथ ही मराठी फिल्म 'वेड' का भी शानदार कलेक्शन जारी है। तो चलिए जानते हैं शुक्रवार को किस फिल्म ने बाजी मारी है।
वेड
मराठी फिल्म 'वेड' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रितेश देशमुख की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म में वह जेनेलिया के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। फिल्म की रिलीज को तीन हफ्ते हो गए हैं और यह अभी भी बढ़िया कमाई कर रही है। 22वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 1.80 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब इसका कलेक्शन 52.60 करोड़ हो गया है।
'वरिसु' में विजय और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर 'थुनिवु' से हुई थी, जिसमें यह बाजी मारने में कामयाब रही है। शुक्रवार को फिल्म ने 3.50 करोड़ का कारोबार किया है और अब इसकी कुल कमाई 134.55 करोड़ रुपये हो गई है। 'थुनिवु' ने पोंगल के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में अजीत ने मुख्य भूमिका निभाई है और इसे दर्शकों का बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म की रिलीज को 10 दिन हो गए हैं और यह जल्द 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'थुनिवु' ने शुक्रवार को 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब इसकी कुल कमाई 96.05 करोड़ रुपये हो गई है।
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग हुई पूरी
21 Jan, 2023 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री कंगना रणौत अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी है। इसके साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल नोट लिखा है। कंगना रणौत का कहना है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी सारी दौलत गिरवी रख दी। इसके अलावा फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल के दौरान उन्हें डेंगू हो गया था। तमाम मुश्किलों के बाद भी उन्होंने काम जारी रखा।
बता दें कि कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। हालिया पोस्ट में कंगना ने सेट से तीन तस्वीरें साझा की हैं। इनमें वह इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने बताया है कि फिल्म के लिए उन्हें अपना घर गिरवी रखना पड़ा। कंगना ने लिखा, 'एक एक्टर के रूप में आज मैंने 'इमरजेंसी' की शूटिंग पूर कर ली है। आज मेरे जीवन के एक गौरवशाली चरण का समापन हुआ है। ऐसा लग सकता है कि इस पूरे पड़ाव को मैंने बहुत आसानी से पार किया, लेकिन हकीकत इससे अलग है। इसके लिए मुझे अपनी सारी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी। फिल्म के पहले शेड्यूल के दौरान मुझे डेंगू हो गया। ब्लड सेल्स काउंट काफी कम हो गया। एक व्यक्ति के रूप में मैंने अपनी परीक्षा दी है।'
कंगना ने आगे कहा कि, 'मैं सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर करने के मामले में काफी सहज रहती हूं, लेकिन यह सब मैंने शेयर नहीं किया। ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसलिए ऐसा नहीं किया, क्योंकि मैं नहीं चाहती थि कि जो लोग मुझे गिरते हुए देखना चाहते हैं उन्हें मेरे दर्द और तकलीफों से सुकून मिले। अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। लेकिन, सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। आपको कदम-कदम पर परीक्षाएं देनी होंगी। खुद को थामे रखिए। खुद को टूटने-बिखरने न दें। अगर, टूट भी जाओ तो समझो यह तुम्हारा पुनर्जन्म है। मेरे लिए भी यह पुनर्जन्म जैसा ही है।' पोस्ट में कंगना ने फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू का शुक्रिया अदा किया है। कंगना ने आगे लिखा है, 'जो लोग मेरी परवाह करते हैं, उन्हें बता दूं कि मैं अब सुरक्षित जगह पर हूं। मुझे सिर्फ आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है।' आपको बता दें कि कंगना इस फिल्म की निर्देशक भी हैं। कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे भी इस फिल्म में नजर आएंगे। कंगना के इस पोस्ट पर अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'कंगना, आपके इस नोट ने मेरा दिल छू लिया, बहुत ही प्रेरक अंदाज में लिखा है।' वहीं यूजर्स भी कंगना का हौंसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां हैं एक-दूसरे की हमशक्ल
21 Jan, 2023 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया में किसी भी कलाकार के लिए उसका चेहरा ही उसकी पहचान होती है। अक्सर ऐसा होता है कि दर्शक किसी कलाकार का नाम नहीं जानते हैं, लेकिन उसे पर्दे पर देखकर तुरंत पहचान जाते हैं। कहा जाता है कि इस दुनिया में एक शक्ल वाले साथ लोग होते हैं। कई बार आपने देखा होगा कि कुछ लोगों की शक्ल आपस में मिलती-जुलती होती है। कई बार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सेलेब्स जैसे चेहरे वाले लोग मिल जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में ही कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो एक दूसरे की हमशक्ल लगती हैं। चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो अभिनेत्रियां, जो लगती हैं एक दूसरे की कार्बन कॉपी...
फरहीन और माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड अभिनेत्री फरहीन और माधुरी दीक्षित भी काफी हद तक एक दूसरे की हमशक्ल लगती हैं। फरहीन ने जब 'जान तेरे नाम' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी, तो सभी उन्हें माधुरी दीक्षित की कॉपी कहते थे। फरहीन ने अक्षय कुमार के साथ भी फिल्म की है। माधुरी दीक्षित जहां एक सुपरस्टार थीं, तो वहीं फरहीन स्ट्रगलर एक्ट्रेस थीं। फरहीन बेहतरीन अदाकारा बनने के कगार पर थीं, लेकिन तभी उन्होंने चुपके से क्रिकेटर मनोज प्रभाकर के साथ शादी कर सभी को हैरान कर दिया और बॉलीवुड से दूरी बना ली। अब फरहीन हर्बल स्किन केयर स्किन केयर प्रोडक्ट्स का बिजनेस करती हैं।
जरीन खान और कैटरीना कैफ
जरीन खान ने जब 'वीर' फिल्म से अपना डेब्यू किया तो लोगों ने कहा कि वह बिल्कुल कैटरीना कैफ की टू कॉपी हैं। फिल्म तो फ्लॉप हो गई, लेकिन कैटरीना कैफ की हमशक्ल होने के कारण जरीन को पॉपुलैरिटी मिली। कई लोगों ने कहा कि सलमान खान ने जरीन खान को इसलिए लॉन्च किया है, क्योंकि वह कैटरीना कैफ की तरह दिखती हैं। जब पर्दे पर जरीन एक्टिंग करती हैं, तो कई लोग उन्हें कैटरीना कैफ कहकर बुलाते हैं।
ऐश्वर्या राय और स्नेहा उल्लाल
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की भी एक हमशक्ल बॉलीवुड इंडस्ट्री में मौजूद है। ऐश्वर्या राय और स्नेहा उल्लाल लगभग एक जैसी ही दिखती हैं। सलमान खान ने स्नेहा उल्लाल को अपनी फिल्म में ब्रेक दिया था। जब स्नेहा उल्लाल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा, तो लोगों का कहना था कि वह बिल्कुल ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी हैं। हालांकि, स्नेहा इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में नाकाम रहीं।
श्रीदेवी और दिव्या भारती
बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या भारती और श्रीदेवी लगभग एक जैसी ही दिखती थीं। 90 के दशक में श्रीदेवी सुपरस्टार बन चुकी थीं। उसके बाद दिव्या भारती ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा। दिव्या भारती के चेहरे और उनके लुक्स को देखकर सब उन्हें श्रीदेवी का हमशक्ल कहने लगे। फिल्मों में अभिनय के दौरान दिव्या भारती के कई सींस ऐसे थे, जिनमें वह बिल्कुल श्रीदेवी ही नजर आती थीं। एक बार देखने पर तो दोनों में फर्क ही नजर नहीं आता था कि कौन श्रीदेवी हैं और कौन दिव्या भारती हैं। दुखद बात तो यह है कि आज दोनों ही सुपरस्टार हमारे बीच नहीं है। दिव्या भारती की मौत 25 फरवरी 1993 में हुई। वहीं श्रीदेवी 24 फरवरी 2018 को इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
एक्टर रणदीप हुड्डा अब फिल्म 'लाल रंग 2' में आएंगे नजर
21 Jan, 2023 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज करने वाले रणदीप हुड्डा अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रणदीप हुड्डा ने अपनी आगामी फिल्म 'लाल रंग 2' पोस्टर रिलीज किया। साथ ही एक्टर ने इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने की घोषणा भी कर दी है।
'लाल रंग 2' में पांचाली चक्रवर्ती और योगेश राहर के साथ रणदीप फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म को अहम अफजाल डायरेक्ट करेंगे। रणदीप ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, 'ये लो!! हवा में प्रणाम।' इसके साथ ही रणदीप ने ये खुलासा भी किया कि वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
लाल रंग 2 फिल्म लाल रंग का सीक्वल है। बता दें कि फिल्म लाल रंग ब्लड बैंक से खून की चोरी की कहानी थी। वहीं फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और पिया बाजपेयी ने लीड रोल प्ले किया था। हालांकि इसके दूसरे पार्ट की स्टार कास्ट अभी रिवील नहीं की गई है
इस फिल्म के पोस्टर में रणदीप के आसपास खून नजर आ रहा है। वहीं एक्टर की आंखे भी लाल दिख रही हैं, जो इस फिल्म के नाम से मेल खा रही हैं।
रणदीप आखिरी बार 2021 में आई फिल्म 'राधे' में नजर आए थे। अब लंबे समय बाद उनके फैंस के लिए ये खुशखबरी है। रणदीप ने अपने करियर में अबतक लगभग 31 फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
नीना गुप्ता भड़कीं बिना अनुमति के फोटो खींचने पर
20 Jan, 2023 04:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री ने पंचायत, पंचायत 2 सीरीज के अलावा बधाई हो जैसी फिल्मों में भी काम किया है। अभिनेत्री अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। जिसके चलते वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं, हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें किसी व्यक्ति के जरिए उनकी फोटो खींची जा रही थी, जिसको लेकर अभिनेत्री खासी नाराज नजर आई हैं।
दरअसल, गुरुवार को दिग्गज अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था। जिसमें वह मुंबई के नेहरू सेंटर में एक आर्ट फेस्टिवल को अटेंड करने पहुंचीं थीं। इस वीडियो में अभिनेत्री ने सफेद रंग की प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई थी। साथ ही हाथों में एक बैग लिए हुए थीं। वह हमेशा की तरह अपने बिंदास अंदाज में नजर आ रही थीं। तभी वहां पर मौजूद एक शख्स उनकी फोटो लेने लगता है। जिसके बाद अभिनेत्री कहती हैं, कि बिना पूछे फोटो ले लेते हैं, मै तो पब्लिक प्रॉपर्टी हूं...कोई बात नहीं।
हालांकि, नीना ने इस पर बहुत शांति से रिएक्शन दिया है, लेकिन उनके इस अंदाज से साफ जाहिर हो गया कि बिना पूछे फोटो क्लिक करना उन्हें पसंद नहीं आया है। अभिनेत्री के इस रिएक्शन के बाद कई फैंस, यूजर्स भी कमेंट करते हुए नजर आए हैं। जिसमें से एक यूजर ने लिखा कि कलाकारों की भी अपनी निजी जिंदगी होती है। वहीं, कई यूजर्स उनके लुक की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। एक ने लिखा आप इस लुक में बहुत शानदार लग रही हैं। किसी ने उनके सनग्लासेस की तारीफ की, तो किसी ने उनके बालों की।
आपको बता दें कि अभिनेत्री कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ बधाई दो के बाद शुभ मंगल सावधान में भी काम किया था। उसके बाद वह गुड बाय और हाल ही में वह ऊंचाई फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर जैसे कलाकार नजर आए थे।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर केआरके निशाना साधते हुए नजर आए
20 Jan, 2023 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केआरके सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। अक्सर वह फिल्मी सितारों और फिल्मों पर निशाना साधते नजर आते हैं। इन दिनों केआरके शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'पठान' को लेकर खूब प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें वह शाहरुख खान और उनके प्रशंसकों पर निशाना साधते नजर आए हैं। अपने हालिया ट्वीट में केआरके ने बायकॉट ट्रेंड और राजनीतिक दलों का भी जिक्र किया है।
केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 'पठान' को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, 'अब तो कोई भी राजनीतिक दल फिल्म 'पठान' का विरोध नहीं कर रहा है! अगर तब भी यह फिल्म फ्लॉप होती है तो शाहरुख खान और उनके फैंस के पास बायकॉट का कोई बहाना नहीं होगा।' बता दें कि इससे पहले भी केआरके पठान को लेकर कई ट्वीट कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'कोई राजनेता 'पठान' पर बात नहीं कर रहा, फिर भी करीब 35 प्रतिशत लोग फिल्म को बायकॉट करेंगे।'
बता दें कि केआरके के हालिया ट्वीट पर यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप फिल्म क्रिटिक होने की अपनी फेक जॉब कब छोड़ोगे? आप सिनेमा को लेकर सबसे ज्यादा नकारात्मकता फैलाते हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'और...अगर फिल्म हिट हो गई तो आपको इसका रिव्यू करने का कोई अधिकार नहीं होगा सर।' एक यूजर ने लिखा, 'सरजी, पठान को ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता।'
आपको बता दें कि फिल्म 'पठान' आगामी 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। यह साल शाहरुख खान के लिए काफी अहम होने वाला है। 'पठान' के अलावा उनकी दो और फिल्में कतार में हैं। शाहरुख खान 'जवान' और 'डंकी' में भी नजर आएंगे।
रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' आज हुई रिलीज
20 Jan, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कॉमेडी का सहारा लेकर जनसंख्या नियंत्रण, महिलाओं की सेहत, गर्भपात, गर्भनिरोधक जैसे कई अहम मुद्दों पर पैडमैन, हेलमेट, जनहित में जारी समेत कई फिल्में बनी हैं। रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म छतरीवाली भी इन्हीं मुद्दों के आसपास घूमती है।
छतरीवाली की कहानी
कहानी शुरू होती है करनाल से, जहां रसायन विज्ञान में स्नातक सान्या ढिंगरा (रकुल प्रीत सिंह) घर पर बच्चों को ट्यूशन देती है। घर में बहन-भाई और मां हैं, जिनकी जिम्मेदारी सान्या पर है। अकेले उसकी कमाई से घर चलता है। वह एक नौकरी की तलाश में है। केमेस्ट्री को लेकर सान्या की जानकारी से प्रभावित होकर उसे कंडोम कंपनी का मालिक रतन लांबा (सतीश कौशिक) कंडोम क्वालिटी कंट्रोल हेड के पद का भार संभालने के लिए नौकरी का ऑफर देता है। पहले तो सान्या नाराज होती है, लेकिन फिर पैसों के लिए झिझकते
हुए नौकरी के लिए हां कर देती है।
घर पर वह कहती है कि उसे एक छाते की कंपनी में काम मिला है। एक शादी में सान्या को पूजा के सामानों की दुकान चलाने वाले ऋषि कालरा से प्यार हो जाता है। फिर चट मंगनी पट ब्याह हो जाता है। ऋषि और उसके घरवालों को भी नहीं पता है कि सान्या कंडोम कंपनी में काम करती है। सान्या जब ससुराल पहुंचती है, तो उसे पता चलता है कि ऋषि के बड़े भाई जी जो खुद जीव विज्ञान स्कूल में पढ़ाते हैं, उसकी पत्नी निशा (प्राची शाह) के कई गर्भपात हो चुके हैं। निशा का पति कंडोम का प्रयोग नहीं करता है। क्या होगा, जब सान्या का सच बाहर आएगा, कहानी इस पर आगे बढ़ती है।
फिल्म को मिला नया ट्रीटमेंट
पिछले दिनों हेलमेट और जनहित में जारी फिल्म में इस मुद्दे पर बात की गई है। ऐसे में इस फिल्म का विषय नया नहीं है। लेकिन हाल ही में वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने जो आंकड़े पेश किए हैं, उसके मुताबिक भारत जनसंख्या के मामले में चीन से आगे निकल गया है। ऐसे में यह फिल्म प्रासंगिक जरूर हो जाती है। निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने इस फिल्म को नया ट्रीटमेंट देने के लिए इसमें कुछ चीजें जोड़ी हैं। यौन शिक्षा कई देशों के स्कूलों में अनिवार्य है। लेकिन देश में इसे स्कूलों में पढ़ाने को लेकर अब भी एक झिझक है। तेजस इस झिझक को एक दृश्य में दिखाने का प्रयास करते है, जिसमें लड़के और लड़की को प्रजनन प्रणाली के पाठ को पढ़ाने से पहले अलग-अलग क्लास में कर दिया जाता है। जीव विज्ञान का शिक्षक इस पाठ को ऊपरी तौर पर पढ़ाकर पल्ला झाड़ लेता है। हालांकि मनोरंजन के दायरे से निकलकर कहीं-कहीं फिल्म कुछ ज्यादा ही उपदेशात्मक हो जाती है।
रकुल प्रीत सिंह के कंधों पर टिकी फिल्म
रकुल प्रीत सिंह के कंधों पर फिल्म का दारोमदार है। कॉमेडी सीन को वह आसानी से संभाल लेती हैं, लेकिन गंभीर दृश्यों में कई बार वह प्रभाव नहीं छोड़ पाती हैं। सतीश कौशिक और राजेश तैलंग अपनी भूमिकाओं में जंचे हैं। सुमीत व्यास, प्राची शाह ने सीमित दायरों में रहकर अच्छा काम किया है। वरिष्ठ कलाकार डॉली अहलूवालिया की प्रतिभा का समुचित प्रयोग नहीं किया गया है। फिल्म का कोई गाना ऐसा नहीं, जो फिल्म खत्म होने पर याद रहे।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'वेड' का कमाल
20 Jan, 2023 10:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मराठी मूवी 'वेड' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म सिर्फ एक ही भाषा में रिलीज हुई है, इसके बावजूद दर्शकों के प्यार की वजह से फिल्म का कलेक्शन अच्छी संख्या में बढ़ रहा है। रितेश देशमुख, जेनेलिया डीसूजा, जिया शंकर और अशोक सराफ स्टारर 'वेड' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली। फिल्म ने पहले दिन 2.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। वहीं, फिल्म के पहले हफ्ते की कुल कमाई 20.67 करोड़ के आसपास बंद हुई थी।
कहानी ने जीता दर्शकों का दिल
वेड फिल्म ऐसे समय में रिलीज हुई, जब अभिषेक पाठक की 'दृश्यम 2' पहले से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही थी। 'वेड' 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई और 23 दिसंबर को रोहित शेट्टी जैसे बड़े डायरेक्टर की 'सर्कस' रिलीज की गई थी। 'वेड' रितेश देशमुख और जेलेनिया डीसूजा की पहली डायरेक्टेड और प्रोड्यूस की गई मूवी है। यह फिल्म मात्र 15 करोड़ के बजट से बनी है। फिल्म की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
50 करोड़ के मार्जिन पर पहुंची फिल्म
'वेड' की धांसू कमाई का जलवा तीसरे हफ्ते भी जारी है। फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन बीत चुके हैं। 21वें दिन वेड फिल्म की कमाई 0.60 करोड़ के आसपास हुई है (यह शुरुआती आंकड़े हैं।) फिल्म का कुल कलेक्शन 50 करोड़ के करीब आ गया है।
'वेड' की सक्सेसफुल रनिंग को देखते हुए इस फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर रितेश देशमुख ने जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'हम आपका तहे दिल से शुक्रियादा करना चाहते हैं कि आपने वेड को अपनी फिल्म समझा और ढेर सारा प्यार दिया।'
फिल्म 'वेड' की कहानी
फिल्म की कहानी सत्या (रितेश देशमुख) के क्रिकेटर बनने के सपने और पड़ोसन (जिया शंकर) से प्यार को लेकर है। सत्या अपनी पड़ोसन को पा नहीं सका और हालातों से मजबूर होकर उसे श्रावणी (जेनेलिया डीसूजा) से शादी करनी पड़ी। लेकिन बाद में सत्या को श्रावणी की अहमियत पता चलती है। फिल्म की हैप्पी एंडिंग सत्या के श्रावणी के लिए अपने प्यार के इजहार पर खत्म होती है।
Yo Yo Honey Singh गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ LA में घूमते आए नजर..
19 Jan, 2023 05:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यो यो हनी सिंह इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड और मॉडल टीना थडानी के साथ कैलिफोर्निया में वेकेशन मना रहे हैं। अब दोनों को लॉस एंजेलिस की गलियों में क्वालिटी टाइम साथ में बिताते हुए देखा जा सकता है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसा लग रहा है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में खो गए हैं।सिंगर हनी सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ 3 महीने पहले रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया है।
इसके पहले उन्होंने पिछले वर्ष अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया है। टीना ने भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। टीना को ओवरसाइज कोट पहने हुए देखा जा सकता है। उनके बाल खुले हुए हैं। उन्होंने एक छोटा बैग भी ले रखा है। वहीं, उन्होंने डार्क सनग्लासेस भी पहन रखे हैं।यो यो हनी सिंह ने व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक जैकेट पहना हुआ है। इसके अलावा उन्होंने ब्लू जींस और बेग शुज पहन रखे है। एक तस्वीर में वह टीना की आंखों में देखते नजर आ रहे हैं।
वहीं, एक में दोनों हाथ डालकर घूमते नजर आ रहे हैं। दोनों तस्वीरों में स्माइल कर रहे हैं।यो यो हनी सिंह ने पिछले वर्ष टीना को डेट करने की बात की पुष्टि की थी। उन्होंने दिल्ली के एक कार्यक्रम में कहा था, 'यह मेरी गर्लफ्रेंड है टीना, जिसने मुझे यह नाम दिया है। इसने बोला कि यू आर हनी 3.0।' हनी सिंह ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनकी टीना से मुलाकात दुबई में एक दोस्त के साथ माध्यम से हुई थी। दोनों पहले फोन पर बात किया करते थे लेकिन कभी मिले नहीं थे।
अमीराती व्यवसायी Dr. Bu Abdullah ने दी बॉलीवुड में दस्तक,बना रहे अपनी पहली फिल्म..
19 Jan, 2023 03:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमीराती व्यवसायी Dr. Bu Abdullah अपने भारत के दौरे पर थे। इस दौरान वह देश के कई जानी मानी हस्तियों से भी मिले। Dr. Bu Abdullah भारत में कई सेक्टरों में निवेश कर सकते है। इसी के तहत Dr. Bu Abdullah ने अब बॉलिवुड में भी दस्तक दे दी है। बतौर निर्माता Dr. Bu Abdullah अपनी पहली फिल्म बना रहे है। वैसे तो Dr. Bu Abdullah को बॉलीवुड से खासा प्यार है। वह आये दिन बॉलीवुड की तमाम नामचीन हस्तियों से मिलते रहते है। लेकिन इस बार अपने भारत दौरे से लौटने के बाद उन्होंने ये घोषणा की की वह बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म बनाने जा रहे है।
आपको बता दे Dr. Bu Abdullah माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल यात्रा पर एक प्रेरणादायक फिल्म का निर्माण कर रहे है। इस फिल्म को सब्बीर कुरैशी द्वारा निर्देशित किया गया है। डॉ. अजय शुक्ला, अर्श खान आरएसएस द्वारा ये फिल्म समर्थित है। बहुत जल्द फिल्म का ट्रेलर लांच होने वाला है। हालाँकि इसकी तारीखों का एलान होना बाकी है। फिल्म में नरेंद्र मोदी के बचपन का रोल रुद्र रामटेकर ने निभाया है.पीएम नरेंद्र मोदी के पिता दामोदरदास मोदी की भूमिका सिकंदर खान ने निभाई है। मां हीराबा की भूमिका किन्नल नायक ने निभाई है। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की भूमिका विकास महंते निभा रहे है
Dr. Bu Abdullah एक उत्कृष्ट अमीराती व्यवसायी हैं, कानून और व्यवसाय में उनकी विशेषज्ञता है, वर्तमान में वे मध्य पूर्व, एशिया और दुनिया के अन्य हिस्सों में अपनी कंपनी बू अब्दुल्ला ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ 270 से अधिक कंपनियों के मालिक हैं, जिसमें रियल एस्टेट , लीगल फर्म और बिजनेस कंसल्टेंसी शामिल हैं।
उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है, एक सैन्य स्कूल के रूप में प्रशिक्षित होने से लेकर, उन्होंने एक सक्षम पेशेवर और अब एक सफल व्यवसायी बनने के लिए सॉफ्ट कौशल और अन्य नेतृत्व कौशल भी विकसित किए हैं। सैन्य स्कूल में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, वह अजमान नगर पालिका और योजना में शामिल हो गए और वहाँ आठ वर्षों तक काम किया। डॉ. बू अब्दुल्ला यंग इमरती एंटरप्रेन्योर 2019 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर भी है।
मुंबई पुलिस ने राखी सावंत को लिया हिरासत में
19 Jan, 2023 02:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में रहती है। अदाकारा को लेकर रोजाना कोई न कोई खबर सामने आती है। वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महिला मॉडल से जुड़ा है मामला
बता दें, पिछले साल राखी सावंत का एक महिला मॉडल संग विवाद सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई थी। ऐसे में अब राखी सावंत के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कहा जा रहा है कि राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला मॉडल की आपत्तिजनक वीडियो दिखाया और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके चलते अब पुलिस ने राखी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
अंबोली पुलिस ने राखी को किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राखी को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने इस खबर की पुष्टि की और ट्वीट किया, 'अम्बोली पुलिस ने प्राथमिकी 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को गिरफ्तार किया है।
कल राखी सावंत के एबीए 1870/2022 को मुंबई सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था।' बता दें राखी को गुरुवार दोपहर 3 बजे अपनी डांस एकेडमी लॉन्च करनी थी, जहां उन्होंने अपने पति आदिल खान दुर्रानी के साथ पार्टनरशिप की।
सोनम कपूर ने बेटे का चेहरा दिखाने पर कही यह बात
19 Jan, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर फिलहाल मदरहुड का लुत्फ उठा रही हैं। वहीं, फैंस भी बेचैनी से उनके बेटे वायु आहूजा के बारे में छोटी से छोटी अपडेट पाने के लिए बेताब रहते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस यह पूछते हुए नजर आते हैं कि अभिनेत्री अपने बेटे वायु का चेहरा कब दिखाएंगी। अब इस पर फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। सोनम कपूर ने खुलासा किया है कि वह कब अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करेंगी। इसके साथ ही इंटरव्यू में अभिनेत्री ने फिल्मों में अपनी वापसी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान सोनम कपूर से पूछा गया कि वह अपने बेटे वायु आहूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कब पोस्ट करेंगी? इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोनम ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि जब तक वह बड़ा नहीं हो जाता, तब तक मैं फोटो पोस्ट नहीं करूंगी। वास्तव में उसकी तस्वीरें तब शेयर होंगी, जब वह खुद यह फैसला करेगा।'
सोनम कपूर ने कहा है कि अब वह फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं। उनके लिए मां बनना एक अच्छा ब्रेक रहा। अब लंबे ब्रेक के बाद वह इंडस्ट्री में वापस आना चाहती हैं। वह सेट पर वापस आने के लिए बेताब हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी ज्यादातर अपनी जिंदगी में यही काम किया है। जब वह छोटी थीं, तब से उन्होंने यही काम किया है, लेकिन अब वह वापस आना चाहती हैं और इन चीजों में फिर से शामिल होना चाहती हैं।
सोनम कपूर ने कहा, 'मेरे प्रेग्नेंट होने से ठीक पहले मैंने एक फिल्म की थी और अब यह रिलीज हो रही है। मैं सेट पर वापस जाने के लिए मर रही हूं, क्योंकि मैंने अपनी ज्यादातर एडल्ट लाइफ में यही किया है। मेरी फिल्म जल्द ही आने वाली है। सुजॉय घोष एक क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। यह एक थ्रिलर है और मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं।'
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने किया अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की रिलीज डेट का एलान
19 Jan, 2023 11:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा। इस साल उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया है वह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। इसके अलावा इस साल के शुरुआत में एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर संग शादी की।
इसी साल एक्ट्रेस मां बनी और हॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने का मौका भी उन्हें साल 2022 में ही मिला। आलिया इस हॉलीवुड में भी अपना डेब्यू करने को तैयार है। एक्ट्रेस की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की रिलीज डेट का एलान हो चुका है।
कुछ ही देर पहले आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे दिखाया गया है कि साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों और सीरीज की घोषणा की गई है। इन्हीं में से एक आलिया भी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की भी डेट सामने आई है। 2 मिनट 28 सेकंड के इस वीडियो में 16 फिल्मों और सीरीज की रिलीज डेट्स का एलान हुआ है।
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
वीडियो के बाद बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ सभी फिल्मों की छोटी-छोटी क्लिप्स शेयर की है। 8वें नंबर पर फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की एक क्लिप्स शेयर की है, जिसमे आलिया भट्ट की भी झलक देखने को मिली। इसी के साथ रिलीज डेट का भी खुलासा हुआ। यह फिल्म 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
हार्ट ऑफ स्टोन में आलिया, कीया धवन का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस गैल गैडोट और जेमी डोर्नन का भी पावरफुल अंदाज देखने को मिलेगा। आलिया के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस को देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
सारा अली खान अगली फिल्म 'मेट्रो इन दिनो' में आदित्य रॉय कपूर के साथ आएंगी नजर
18 Jan, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री सारा अली खान चर्चित स्टारकिड्स में शुमार हैं और अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग खत्म कर लंदन से लौटी हैं। उनकी इस फिल्म का नाम 'मिशन ईगल' बताया जा रहा है। हालांकि, फिल्म के शीर्षक का अभी आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। बता दें कि टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान दोनों स्टार्स ने इस फिल्म के सेट से अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा कीं। इसी के साथ इन सितारों ने नई साल से पहले ही इस फिल्म का लंदन शेड्यूल पूरा कर लिया। अब सारा अपनी एक और आगामी फिल्म की तैयारियों में जुट गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा अली खान ने अपनी आगामी फिल्म 'मेट्रो इन दिनो' के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। इस फिल्म में सारा पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। बता दें कि सारा ने 2022 में 'ऐ वतन मेरे वतन' की शूटिंग भी खत्म कर ली है, जो कि करण जौहर की यश राज प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है।
जाहिर है कि इस वर्ष सारा की झोली में ढेर सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वह बैक-टू-बैक फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रही हैं। 'मिशन ईगल' और 'मेट्रो इन दिनो' के अलावा सारा की विक्की कौशल के साथ भी एक फिल्म इस साल रिलीज होने जा रही है। बता दें कि यह फिल्म लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित है। साथ ही, इस साल एक्ट्रेस की विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'गैसलाइट' भी रिलीज होने वाली है।
बता दें कि सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनका हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी एनर्जी का राज बताती नजर आ रही हैं। वीडियो में सारा कॉफी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। इसमें उनका एनर्जी लेवल देखने लायक है। इस वीडियो के साथ सारा ने कैप्शन लिखा है, 'कितनी कॉफी बहुत ज्यादा कॉफी कही जाती है।' इससे साफ है कि सारा कॉफी लवर हैं और इतने काम के बीच ऊर्जावान बने रहने के लिए वह कॉफी का सहारा लेती हैं।
राखी सावंत को मुकेश अंबानी ने मां के इलाज के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
18 Jan, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में चल रही हैं। आदिल संग शादी का सफर राखी के लिए आसान नहीं रहा है। एक तरफ राखी को शादीशुदा जिंदगी की टेंशन है। वहीं दूसरी ओर राखी की मां की बीमारी ने उन्हें पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है। राखी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कैंसर के बाद उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर हुआ है और वह इस समय हॉस्पिटल में एडमिट हैं। हाल ही में, राखी ने अपनी मां की बीमारी का खुलासा किया है और बताया कि मुकेश अंबानी उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं।
राखी ने अपनी मां की बीमारी पर बात करते हुए कहा, ' मेरी मम्मी किसी को पहचान नहीं पा रही हैं। मम्मी ठीक से खा भी नहीं पा रही हैं। उनकी आधी से ज्यादा बॉडी पैरालाइज हो गई है।' आगे बात करते हुए राखी भावुक हो जाती हैं और कहती हैं, 'मैं अंबानी जी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। अंबानी जी मेरी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं। हॉस्पिटल में जो ज्यादा महंगे ट्रीटमेंट है, उसे मेरे लिए कम करवा रहे हैं।'
राखी ने आगे यह भी बताया कि उनकी मां को दो महीने के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। राखी का वीडियो देखने के बाद हर कोई उनकी मां के ठीक होने की दुआ कर रहा है। एक यूजर ने कहा, 'हौसला रखो राखी, ऊपर वाला सब ठीक करेगा।' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, 'मां तो मां होती हैं, चाहे किसी की भी हो, आप चिंता ना करें, वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी।'
आपको बता दें कि पर्सनल लाइफ में कभी इंकार, कभी इकरार के बाद आखिर में आदिल ने राखी से अपनी शादी की बात को कबूल किया है। हालांकि, राखी का कहना है कि आदिल ने यह कबूलनामा सलमान खान की डांट के बाद किया। हाल ही में, राखी ने बताया कि उनके पास सलमान खान का फोन आया था। सलमान ने आदिल से कहा कि जो है, सारी बातें साफ करो और उसे मानो। अगर शादी की है तो मानो अगर नहीं की है, तो इंकार करो, लेकिन लोगों को चीजें साफ करो।