मनोरंजन (ऑर्काइव)
दिलजीत दोसांझ आएगे नजर फिल्म 'द क्रू' में, तब्बू, करीना और कृति सनोन के साथ...
31 Jan, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पंजाबी सिनेमा के नामी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ जल्द एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म में काम करते नजर आने वाले हैं। जहां गायक और अभिनेता को पहले 'उड़ता पंजाब', 'गुड न्यूज' जैसी हिट फिल्मों में काम करते देखा गया है, वहीं एक बार फिर दिलजीत फिल्म 'द क्रू' के साथ का मनोरंजन करते दिखाई देंगे। दरअसल, खबरों के मुताबिक दिलजीत दोसांझ ने तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' को ज्वाइन कर लिया है।
एकता कपूर और रिया कपूर द्वारा निर्मत फिल्म 'द क्रू' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कास्टिंग को लेकर आज एक नया खुलासा हुआ है। तब्बू, करीना कपूर खान, और कृति सनोन के साथ इस फिल्म में अब दिलजीत दोसांझ भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते दिखाई देंगे। हालांकि, अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 'द क्रू' में एयरलाइन इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों का स्ट्रगल और दुर्घटनाओं को दिखाया जाएगा। यह फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
अपने संगीत के साथ पूरी दुनिया में धमाल मचाने वाले दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी सिनेमा और बॉलीवुड दोनों में अपने अभिनय के दम पर एक अमिट छाप छोड़ी है। अब दिलजीत 'द क्रू' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च के अंत तक शुरू की जाएगी।
'द क्रू' की कहानी तीन महिलाओं की है, जो अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए काम करती हैं। लेकिन जैसे-जैसे वे आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं, उनके सामने कुछ ऐसी स्थितियां उत्पन्न की जाती हैं, जिससे वे झूठ के जाल में फंस जाते हैं। 'द क्रू' राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और इसका निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड और अनिल कपूर प्रोडक्शंस द्वारा मिलकर किया जा रहा है।
आमिर अली संग डेटिंग की अफवाहों पर भड़कीं शमिता शेट्टी....
31 Jan, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिल्पा शेट्टी की बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। बीते दिनो शमिता को एक पार्टी से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया था, जहां आमिर अली ने उन्हें अपनी बाहों में जकड़ लिया था। पार्टी की तस्वीरें और फोटो सामने आने के बाद से ही शमिता और आमिर की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। वहीं, अब शमिता ने ट्वीट कर डेटिंग की खबरों को अफवाह बताने की साथ ही नेटिजन्स को लताड़ लगाई है।
दरअसल, पार्टी का फोटो वायरल होने के बाद से ही फैंस के सवालों का सिलसिला शुरू हो गया था कि क्या वह आमिर अली को डेट कर रही हैं? आमिर के शमिता को कार तक छोड़ने और गुडबाय किस करने के बाद से ही दोनों की नजदीकियों की बातें होने लगी थीं। ऐसे में शमिता ने ट्वीट कर डेटिंग की इन खबरों को खारिज किया है। शमिता ने लिखा कि वह सिंगल और खुश हैं।
शमिता शेट्टी ने लिखा, 'मैं समाज और इसकी सुविधाजनक मानसिकता से परेशान हूं। हर कोई बिना किसी जांच और पड़ताल के और सच्चाई जाने कुछ भी फैसला तुरंत देने का जज क्यों बना हुआ है? नेटिजन्स की छोटी सोच से परे भी बहुत कुछ है।' इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, 'अब समय आ गया है कि हम इस सबके बारे मे अपने दिमाग को खोलें! सिंगल और खुश...चलिए देश के जरूरी मुद्दों पर ध्यान दें।'
बता दें कि आमिर अली का पिछले साल ही संजीदा शेख से तलाक हुआ है। दोनों की एक बेटी भी है। वहीं, शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद राकेश बापट को डेट कर रही थीं। दोनों शो के दौरान मिले थे, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे और उन्हें ‘शारा’ कहकर बुलाते थे।
रिएल्टी शो से आएंगी नजर हंसिका मोटवानी की कहानी, लव शादी और ड्रामा का टीजर रिलीज....
31 Jan, 2023 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथूरिया से हुई है। दोनों साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि दोनों की शादी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है। अब इसी पर एक बड़ा अपडेट आया है।
हंसिका मोटवानी और सोहेल की ग्रैंड वेडिंग पर आधारित रियलिटी शो 10 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इसकी जानकारी खुद हंसिका मोटवानी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी। हंसिका ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'लॉट्स ऑफ लव... लॉट्स ऑफ हैप्पीनेस और थोड़ा बहुत ड्रामा।'
वीडियो की शुरुआत उनकी प्री-वेडिंग और वेडिंग सेरेमनी की अनदेखी वीडियो के साथ हुई, जिसमें उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारियों की झलक दिखाई दी। वीडियो में तस्वीरों के साथ हंसिका अपनी आवाज में वॉयस ओवर करते हुए कहती हैं, 'सच्चा प्यार, सपना शादी, सब कुछ सही था। कुछ भी गलत नहीं हो सकता था, या यह हो सकता है!' वीडियो के बदलते ही हंसिका कहती हुई दिखती हैं, 'यह मेरे लिए बहुत कठिन था! आपने हमेशा मुझसे कहा था कि किसी के अतीत को मत देखो!' वहीं, अगले दृश्य में हंसिका अपनी मां मोना मोटवानी से बातचीत करती नजर आती हैं। बता दें कि यह रियलिटी शो कई चौंकाने वाले खुलासों से भरा होगा, जो किसी तरह उनके पति सोहेल के अतीत से भी जुड़ा हुआ है। कुल मिलाकर शादी में होने वाली चटपटी नोकझोंक को हंसिका अपने वेडिंग लव ड्रामा में आप सबके लिए लेकर आ रही हैं।
हंसिका मोटवानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। वह फेमस टीवी शो ‘शाका लाका बूम-बूम’ में अहम किरदार कर चुकी हैं और वह आखिरी बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ऋतिक रोशन की हिट फिल्म ‘कोई मिल गया’ में नजर आई थीं। इसके बाद वह हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म ‘तेरा सुरूर’ में लीड एक्ट्रेस का रोल करके और भी मशहूर हो गईं। वह अब तक कई फिल्में कर चुकी हैं। उनकी 50वीं फिल्म ‘महा’ पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
'पठान' को लेकर कंगना-उर्फी में छिड़ी ट्विटर वॉर....
30 Jan, 2023 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान की पठान इन दिनों सिनेमाघरों में चांदी कूट रही है। एक हफ्ते से पहले ही इस फिल्म ने देशभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ रुपये हो चुका है। हर तरफ सिर्फ पठान ही पठान छाया हुआ है। इस फिल्म के कलेक्शन ने बाहुबली 2 और केजीएफ चैप्टर 2 को पछाड़ दिया है। शाहरुख खान के फैंस में उनकी फिल्म को दीवानगी इस कदर है कि टिकट न मिलने पर वह इसके लिए मुंहमांगी कीमत देने को तैयार बैठे हैं। वहीं कोई फैन बिहार से बंगाल पैदल फिल्म देखने के लिए पहुंच रहा है। पठान की खुमारी के बीच बायकॉट गैंग भले ही ठंडे बस्ते में चला गया है, लेकिन कंगना रणौत की आवाज दहाड़ रही है।
कंगना रणौत को पंगा क्वीन कहा जाता है, क्योंकि अभिनेत्री का इंडस्ट्री में ज्यादातर लोगों से पंगा हो चुका है। लेकिन इस कंगना रणौत से उर्फी जावेद ने पंगा ले लिया है। दरअसल कंगना रणौत ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उर्फी ने उसपर पलटवार किया है। दरअसल पिछले दिनों फिल्म प्रोड्यूसर प्रिया गुप्ता ने थिएटर के अंदर का एक वीडियो ट्वीट किया था। वीडियो में 'झूमे जो पठान' गाना बज रहा है और ऑडियंस फोन की लाइट को ऑन करके उसपर जमकर डांस कर रही है।
प्रिया ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण आपको पठान फिल्म की जबरदस्त सफलता के लिए बधाई। इससे पहला तो ये साबित होता है कि हिंदू और मुस्लिम दोनों ही SRK को बराबर प्यार करते हैं और दूसरा बायकॉट विवाद ने फिल्म को नुकसान नहीं बल्कि फायदा पहुंचाया है। तीसरा ये कि एरॉटिका और अच्छा म्यूजिक भी काम आया। चौथा ये कि भारत सुपर सेक्युलर है। प्रिया के इस ट्वीट पर कंगना रणौत ने पलटवार किया है।
कंगना रणौत ने प्रिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, बहुत अच्छा एनालिसिस है...इस देश ने सिर्फ और सिर्फ खान को ही प्यार किया है और कभी-कभी सिर्फ और सिर्फ खान को ही करते हैं। साथ ही मुस्लिम एक्ट्रेसेस को लेकर जुनून सवार है। इसलिए भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत गलत है... दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है'। अब कंगना के इस ट्वीट पर उर्फी जावेद भी कूद पड़ीं। उर्फी जावेद ने रिट्वीट कर लिखा- 'हे ईश्वर! ये क्या बंटवारा है, मुस्लिम एक्टर्स, हिंदू एक्टर्स। कला को धर्म के नाम पर नहीं बांटा जाता। यहां सिर्फ एक्टर्स हैं'।
अब उर्फी के इस ट्वीट के बाद कंगना कहां चुप रहने वाली थीं। उन्होंने उर्फी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- 'हां मेरी प्यारी उर्फी ये एक आदर्श दुनिया होगी, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है जब तक हमारे पास समान नागरिक संहिता नहीं है। जब तक यह देश संविधान में बंटेगा नहीं होगा तब तक यह विभाजित रहेगा। आइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साल 2024 के मेनिफेस्टो में हम सभी समान नागरिक संहिता की मांग करें। क्या हम ऐसा कर सकते है'?
अनुराग बसु ने की 'मेट्रो इन दिनों' की डेट रिलीज का एलान....
30 Jan, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भूषण कुमार और निर्देशक अनुराग बसु की अगली फिल्म मेट्रो इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे शामिल होंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो गया है। मेट्रो इन दिनों 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है।
ऐसी होगी कहानी
दिल को छू लेने वाली कहानियां पर्दे पर लाने के लिए जाने जाने वाले निर्देशक अनुराग बसु ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म मेट्रो इन दिनों की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में आज के समय के खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानी दिखाई जाएगी, जो कुछ नए तरीके की होगी। इस फिल्म में प्रीतम का म्यूजिक होगा, जो फिल्म को बेहद खास बनाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं मेट्रो इन दिनों का निर्माण फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने मिलकर किया है।
अनुराग बसु ने क्या कहा
इस फिल्म में दर्शकों को अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेत्री सारा अली खान की नई जोड़ी भी दिखाई देगी। बता दें कि जब इस फिल्म की घोषणा हुई थी, तब अनुराग बसु ने इस बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, 'फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' लोगों की और लोगों के लिए एक कहानी है। मुझे इस पर काम करते हुए काफी समय हो गया है। मुझे भूषण कुमार जैसे 'पावर हाउस' के साथ फिर काम करने में खुशी हो रही है'।
वरुण धवन कर रहे है सीक्रेट प्रोजेक्ट की शूटिंग....
30 Jan, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लगता है वरुण धवन अपने फैंस को कोई बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में हैं। उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से तो कुछ यही इशारा मिल रहा है। वरुण धवन ने आज सुबह एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नाइट शूटिंग के बाद वापस घर लौट रहे हैं। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। वीडियो क्लिप के साथ वरुण ने लिखा है, 'पैकअप फॉर अ सीक्रेट प्रोजेक्ट।' वरुण का यह पोस्ट देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। हर कोई इस इंतजार में है कि वरुण कब इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे।
बता दें कि वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें वह तेज रफ्तार में सड़क पर अपनी कार दौड़ाते नजर आ रहे हैं। यह बिल्कुल सुबह का नजारा है, जब दिन भी ठीक से नहीं निकला। साझा किए गए पोस्ट में गाना चल रहा है, 'ये जो यादें हैं।' इसके साथ वरुण धवन ने लिखा है, 'सीक्रेट प्रोजेक्ट के लिए पैकअप।' इसके बाद उनके फैंस यह जानने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं कि आखिर वरुण धवन किस सीक्रेट प्रोजेक्ट का जिक्र कर रहे हैं। क्या वह किसी नई फिल्म का एलान करने वाले हैं? हालांकि, इस राज से पर्दा तो वरुण ही उठा सकते हैं, देखना दिलचस्प होगा कि एक्टर कब चुप्पी तोड़ते हैं।
गौरतलब है कि सीक्रेट प्रोजेक्ट से अलग वरुण धवन इन दिनों 'फैमिली मैन' फेम राज और डीके के निर्देशन में 'सिटाडेल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। बता दें कि 'सिटाडेल' इसी नाम की पॉपुलर अमेरिकन सीरीज का भारतीय वर्जन है। वरुण इस सीरीज के जरिए वेब डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि वरुण धवन पहली बार राज और डीके के साथ काम कर रहे हैं। वरुण इसमें साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ नजर आएंगे।
अपने एक दशक के करियर में वरुण धवन अलग-अलग जेनर की फिल्मों में काम कर चुके हैं। अपने अभिनय के साथ-साथ वरुण फिटनेस को लेकर भी जाने जाते हैं। राज और डीके की सीरीज 'सिटाडेल' में वरुण धवन बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर आएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर वरुण धवन ने कहा था, 'प्राइम वीडियो मेरे लिए घर जैसा है। इस प्लेटफॉर्म के साथ अपनी यात्रा शुरू करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।' वरुण के आगामी प्रोजेक्ट्स में फिल्म 'बवाल' भी है। इस फिल्म में वह जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
अब रॉकी भाई 'रावण' के किरदार में नजर आएंगे, फिल्ममेकर ने अगली मूवी के लिए किया अप्रोच...
29 Jan, 2023 02:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कन्नड़ सुपरस्टार यश अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। केजीएफ और केजीएफ 2 में उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी के दम पर महफिल लूट ली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में इसका नाम शामिल है। हालांकि केजीएफ चैप्टर 2 के बाद यश ने अपनी अगली फिल्म का एलान तो नहीं किया है, लेकिन अब खबर है सुपरस्टार को एक फिल्म निर्माता ने अप्रोच किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म निर्माता-निर्देशक नीतेश तिवारी और मधु मंटेना अपनी माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण में यश को कास्ट करने के लिए अप्रोच किया है। बता दें कि इस फिल्म में यश को रावण के किरदार के लिए अप्रोच किया गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए यश भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यश अपने अगले प्रोजेक्ट्स के लिए काफी बड़ा कुछ सोच रहे हैं। वो देश की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री से स्क्रिप्ट्स सुन रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार यश रामायण फिल्म के प्री-विजुयुलाइजेशन से काफी खुश हैं और टीम के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इसपर वह अगले दो महीने में फैसला ले सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यश के पास ब्रह्मास्त्र 2 का भी ऑफर है। करण जौहर ने यश को देव का किरदार ऑफर किया था। यश इस फिल्म के लिए भी काफी उत्साहित हैं। बता दें कि नितेश की रामायण टॉप 5 में शुमार बताई जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग गर्मियों में शुरू हो जाएगी। वहीं यश के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म केजीएफ के पांच पार्ट बनने हैं। लेकिन फिल्म के अगले भाग में यश होंगे या नहीं इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
आयुष्मान खुराना का नाम मुंबई की बजाय पंजाब टीम में है शामिल....
29 Jan, 2023 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद पड़े रहे सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) की वापसी 18 फरवरी से होने जा रही है। सीसीएल में इस साल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन आठ टीमों में भारतीय सिनेमा की अलग अलग भाषाओं की फिल्म इंडस्ट्री के कुछ दिग्गज सितारे हिस्सा ले रहे हैं। इन आठ टीमों के मालिकों में तेलगु वॉरियर्स के मालिक सचिन जोशी का नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है, क्योंकि कोरोना संक्रमण काल में ही हैदराबाद पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था और माना जा रहा था कि इस बार तेलुगू वॉरियर्स की टीम किसी और की अगुआई में मैदान में उतरेगी।
सीसीएल में इस बार एक और नाम चौंकाने वाला आयुष्मान खुराना का है। उनका नाम मुंबई की बजाय पंजाब की टीम में शामिल है। 'वीर मराठी' टीम इस साल सीसीएल में हिस्सा नहीं ले रही है। सीसीएल 2023 में शामिल हो रही मुंबई हीरोज की टीम में रितेश देशमुख (कप्तान) हैं। इनके अलावा टी में बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, वरुण बडोला, आफताब शिवदासानी, समीर कोचर, इंद्रनील सेनगुप्ता, अपूर्व लखिया, कबीर सदानंद, कुणाल खेमू, राजा भेरवानी, शब्बीर अहलूवालिया, शरद केलकर, सोहेल खान, साकिब सलीम, तुषार जलोटा, वत्सल सेठ और साहिल चौधरी के नाम शामिल हैं।
तेलुगू वारियर्स के अलावा बाकी की सात टीमों में 'चेन्नई राइनोस' की फ्रेंचाइजी गंगा प्रसाद के पास, बंगाल टाइगर्स की फ्रेंचाइजी निर्माता बोनी कपूर के पास, मुंबई हीरोज की फ्रेंचाइजी अभिनेता सोहेल खान के पास, भोजपुरी दबंग्स की फ्रेंचाइजी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी के पास, केरल स्ट्राइकर्स की फ्रेंचाइजी राज कुमार और श्रीप्रिया के पास, कर्नाटक बुलडोजर्स की फ्रेंचाइजी अशोक खेनी के पास और पंजाब द शेर टीम की फ्रेंचाइजी नवराज हंस और पुनीत सिंह के पास है।
पंजाबी सिनेमा की पंजाब दे शेर नामक टीम में सोनू सूद कप्तान है और बाकी खिलाड़ियों में शामिल हैं मीका सिंह, जिमी शेरगिल, आयुष्मान खुराना, बिन्नू ढिल्लों, मनवीर सरन, राहुल देव, नवराज हंस, जज़ीबी, हरमीत सिंह, पीयूष मल्होत्रा, गुलजार चहल, रोशन प्रिंस, अमरिंदर गिल, अंगद बेदी. युवराज हंस, राजू शर्मा, दिलराज खुराना, मनवीर सरन, अर्जुन मदन, पीयूष मल्होत्रा और राजू शर्मा। सचिन जोशी की तेलुगु वॉरियर्स टीम के कप्तान अखिल अक्किनेनी हैं। टीम के बाकी सितारों में वेंकटेश, सुधीर बाबू, तरुण, प्रिंस सेसिल, साईं धर्म तेजा, अजय, अश्विन बाबू, आदर्श बालकृष्ण, नंदकिशोर, निखिल सिद्धार्थ, प्रभु, रघु, सुशांत, श्रीकांत, तारक रत्न, सम्राट रेड्डी और विश्व के नाम शामिल हैं।
राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में रखी गई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग.....
29 Jan, 2023 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान की 'पठान' का डंका हर ओर बज रहा है। पहले ही दिन से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और चार दिनों में दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। देश-विदेश में 'पठान' को शानदार रिस्पांस मिल रहा है और कमाई के मामले में दिन-ब-दिन 'पठान' कामयाबी के रथ पर सवार होती जा रही है। वहीं, राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में भी 'पठान' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई।
चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर 'पठान' बन हुई शाहरुख खान की वापसी फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। हर तरफ 'पठान' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं विदेश में भी 'पठान' का जलवा देखने को मिल रहा है। वहीं, इस सबके बीच राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में भी शाहरुख खान की 'पठान' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सेक्रेटरी रहे एसएम खान ने ट्विटर पर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान की तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग।' इसके साथ उन्होंने शाहरुख खान को टैग भी किया है।
बता दें कि 'पठान' ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, सलमान खान ने कैमियो किया है। ओपनिंग डे पर ही 57 करोड़ के कलेक्शन के साथ 'पठान' हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म चार दिन में 221.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
मां के निधन के बाद दुख की घड़ी में राखी सावंत....
29 Jan, 2023 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया भेड़ा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थीं। जया भेड़ा का इलाज टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था। राखी सावंत मां के बेहद करीब थीं। सिर से मां का साया हटने से वह बुरी तरह टूट गई हैं। सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उनका करुण रुदन देख किसी की भी आंखे नम हो जाएंगी। राखी सावंत सलमान खान का नाम ले-लेकर रो रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस सलमान खान को अपना भाई मानती हैं। दुख की इस घड़ी में राखी को उन्हीं की याद आई।
बता दें कि कल 28 जनवरी को राखी सावंत की मां ने आखिरी सांस ली। यह दुख राखी पर पहाड़ बनकर टूटा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मां को अस्पताल से ले जाते हुए राखी फूट-फूटकर रो रही हैं। इस दौरान उन्होंने सलमान खान को भी याद किया। वीडियो में बिलखते हुए राखी कहती नजर आ रही हैं, 'सलमान भाई मां मर गई।' इस तरह बार-बार राखी सलमान भाई का नाम ले रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले करीब तीन साल से जया भेड़ा कैंसर से जूझ रही थीं। अब आखिरी वक्त में उनका कैंसर कैंसरी किडनी और फेफड़ों तक फैल गया था। मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के चलते जया की हालत बिगड़ती चली गई और कल उन्होंने दम तोड़ दिया। राखी के पति आदिल ने कल जया भेड़ा के निधन की पुष्टि की। राखी का कहना था कि जनवरी में उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था, जिसके बाद वह किसी को पहचान नहीं पा रही थीं। बता दें कि, सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी तक ने राखी सावंत की मां के इलाज में मदद की थी।
बता दें कि राखी सावंत एक्टर सलमान खान को बहुत मानती हैं। बॉलीवुड के भाई कहे जाने वाले सलमान ने हर मुसीबत में राखी का साथ दिया है। राखी की मां के इलाज में उन्होंने आर्थिक मदद दी। साथ ही राखी की निजी जिंदगी से जुड़ी परेशानियां भी सलमान चुटकियों में सुलझा देते हैं। बीते दिनों जब राखी अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर परेशान थीं और आदिल शादी को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं कर रहे थे, तब भी सलमान खान ने दखल दिया और सारा मामला सुलझ गया। राखी सावंत ने खुद यह कहा था कि भाई यानि सलमान खान ने सब सही कर दिया।
फिल्म 'पठान' हुई चार दिन में ही 400 करोड़ के पार......
29 Jan, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'पठान' नाम से कॉन्ट्रोवर्सी समझे क्या... फायर है ये.. पूरा फायर। शाह रुख खान की इस फिल्म की ताप से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस भी दमक रहा है। दुनियाभर में पठान ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो इसने 4 दिनों में 220 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब इसकी नजर 250 करोड़ पर टिकी है। तो वहीं फिल्म ने शनिवार को दुनियाभर में जोरदार कमाई की है। तो आइए नजर डालते हैं कि इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन पर
पठान ने दुनियाभर में गाड़ा झंड़ा
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारे नजर आए हैं। इन सबने मिलकर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने की ठान ली। दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा कमा कर पठान पहले ही बॉलीवुड फिल्मों के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। दूसरे दिन इसने 200 करोड़ का आंकड़ा पलक झपकते ही पार कर दिया। तीसरे दिन ये 300 करोड़ पार हो गई और चौथे दिन तो इसने कमाल कर दिया।
400 करोड़ पार हुई पठान
पठान ने शनिवार को 400 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। शाह रुख ने साबित कर दिया कि वो भारत के साथ-साथ दुनिया की दूसरी मुल्कों में भी उतने ही पॉपुलर हैं। इस स्पाइ यूनिवर्स फिल्म से शाह रुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। साथ ही उन्होंने फिल्म का ना के बराबर प्रमोशन किया है। टीवी और लाइव शोज के बजाए शाह रुख डायरेक्ट अपने फैंस से मुखातिब हुए और ये तरीका काम कर गया।
सलमान एलिमेंट ने भी दिखाया असर
सलमान खान ने भी पठान में कैमियो किया है। तो पिछले साल भाईजान की कोई फिल्म नहीं आई थी तो उन्हें देखने के लिए भी फैंस सिनेमा हॉल पर टूट पड़े। कुल मिलाकर पठान हिंदी सिनेमा में इतिहास रचने की तरफ आगे बढ़ रही है और इसकी रफ्तार अब रुकती नजर नहीं आ रही है। वीकेंड के अंत तक फिल्म 500 करोड़ पार होने की उम्मीद की जा रही है।
बॉयफ्रेंड संग बर्थडे मनाती दिखीं श्रुति हसन..
28 Jan, 2023 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रुति हसन ने शनिवार को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। देर रात हुए इस सेलिब्रेशन में श्रुति के करीबी लोग शामिल हुए। एक्ट्रेस ने इस सेलिब्रेशन की पिक्चर्स अपने फैंस के साथ शेयर की है। जिसमें उनके बॉयफ्रेंड शान्तनु हजारिका और बहन अक्षरा हसन भी नजर आ रहे हैं। श्रुति ने शान्तनु द्वारा दिया गया गिफ्ट भी फैंस के साथ शेयर किया। वहीं एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी बर्थडे विश बताते हुए फैंस के साथ एक खास पोस्ट भी शेयर की है।
श्रुति अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में लॉन्ग ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने एक क्राउन भी पहना हुआ था। श्रुति ने इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन पिक्चर्स में वो बॉयफ्रेंड शान्तनु के साथ नजर आ रही हैं। श्रुति ने शान्तनु के लिए एक खास पोस्ट करते हुए लिखा, 'तुम बेहतरीन इंसान हो, मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं।' बता दें कि बर्थडे गिफ्ट में शान्तनु ने श्रुति को एक खूबसूरत सा नेकपीस तोहफे में दिया है।
श्रुति के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की हाल ही में एक्शन कॉमेडी फिल्म वाल्टेयर वीरय्या रिलीज हुई है। इस फिल्म में श्रुति के साथ रवि तेजा और प्रकाश राज नजर आई थीं। बॉबी कोल्ली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला था। फिलहाल एक्ट्रेस प्रशांत नील की आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म सलार की तैयारीयों में बिजी हैं। इस फिल्म में वो प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी।
ब्लैक ब्रालेट पहन निक्की तंबोली ने बरपाया कहर..
28 Jan, 2023 04:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निक्की तंबोली ने साउथ सिनेमा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करके अपनी खूब पहचान बनाई है. एक्टिंग के साथ-साथ निक्की तंबोली का खूबसूरती में भी कोई जवाब नहीं है.लोग निक्की तंबोली के खूबसूरती के भी दीवाने हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों के जरिए ग्लैमर का तड़का लगाती रहती हैं.
निक्की तंबोली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी दो हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके जरिए वो सोशल मीडिया पर कहर बरपाने का काम कर रही हैं.निक्की इन तस्वीरों में ब्लैक कलर की ब्रालेट पहने नजर आ रही हैं और किलर पोज दे रही हैं. निक्की का ये लुक काफी हॉट लग रहा है.इन फोटोज के जरिए निक्की अपने लुक्स को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया की सुर्खियो में आ गई हैं. उनकी तारीफ में कमेंट सेक्शन में लोग हार्ट और फायर इमोजी की बारीश कर रहे हैं.
फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ पार..
28 Jan, 2023 04:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'पठान' रुकने वाला नहीं है! शाहरुख खान की चार साल बाद सिनेमाघरों में वापसी फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है, जिसका साफ असर 'पठान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है। किंग खास, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने इस समय भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है। 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धुंआधार कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड कायम रही है। इस मतलब साफ है कि पूरे विश्व में फैले शाहरुख के फैंस ने फिल्म और अपने पसंदीदा अभिनेता के लिए अपनी सकारात्मक समीक्षा दे दी है।
जहां 'पठान' ने तीन दिन में भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने महज तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत की थी। भारत में फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबर्दस्त बज बना हुआ है। इसके साथ ही विदेश में भी 'पठान' तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, जिसकी बदौलत तीन दिनों में फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने में सफल रही है।
यह हम नहीं बल्कि दुनियाभर से सामने आई फिल्म के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों की रिपोर्ट्स कह रही हैं।जहां पूरे विश्व के बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' ने तीसरे दिन 300 करोड़ का आंकड़ा छुआ, वहीं भारतीय सिनेमाघरों में भी फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है। भारत में 'पठान' के तीसरे की दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ने तकरीब 34 से 36 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, अभी इन आंकड़ों में फेरबदल देखने को मिल सकता है
अथिया और केएल राहुल की प्री-वेडिंग पिक्चर्स आई सामने..
28 Jan, 2023 04:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्री-वेडिंग पिक्चर्स शेयर की हैं। जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन पिक्चर्स में अथिया ग्रीन साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं शादी के रस्मों के दौरान ली गई ये पिक्चर्स देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं।हाल ही में अथिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्री-वेडिंग पिक्चर्स शेयर की हैं। इन पिक्चर्स में एक्ट्रेस चमकदार वेज कलर की साड़ी और गोल्डन ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने बालों में बन बांधा हुआ है। इन पिक्चर्स में अथिया अपनी गर्ल्स गैंग के साथ घिरी नजर आ रही हैं। इस दौरान अथिया काफी खुश नजर आ रही हैं। वहीं पिक्चर्स में उनकी मां माना शेट्टी शादी की रस्में पूरी करती दिख रही हैं। एक तस्वीर में अथिया को केएल राहुल टाइट हग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस फोटो में दोनों का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन केएल राहुल के हाथ के टैटू उनकी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं।