मनोरंजन (ऑर्काइव)
साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली अब हॉलीवुड में करना चाहते हैं डेब्यू
18 Jan, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनकी फिल्म आरआरआर इन दिनों दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीतने के बाद अब वो हॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाना चाहते हैं। बीते हफ्ते क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीतने के बाद राजामौली की मुलाकात दिग्गज निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग और जेम्स कैमरून से भी हुई और दोनों ने पीरियड फिल्म आरआरआर की तारीफ की।
एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार एसएस राजामौली
आरआरआर के एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण से हाल ही में उनके हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के प्लान के बारे में पूछा गया था। अब डायरेक्टर एसएस राजामौली से भी इस विषय पर बात की गई। अमेरिकी मैगजीन एंटरटेनमेंट वीकली के अवार्डिस्ट पॉडकास्ट से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हॉलीवुड में फिल्म बनाना दुनिया भर के हर फिल्म डायरेक्टर का सपना है। मैं उनसे अलग नहीं हूं। मैं एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार हूं।"
राजामौली ने यह भी बताया कि वह अभी थोड़ा कंफ्यूजन में हैं कि आगे क्या करना है। बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, "भारत की बात करें तो वहां मैं एक तानाशाह हूं। मुझे वहां कोई नहीं बता सकती कि फिल्म कैसे बनानी है। शायद मैं किसी के साथ मिलकर मेरा पहला प्रोजेक्ट करूं।"
आरआरआर ने रचा इतिहास
राजामौली की आरआरआर ने हाल ही में लगातार दो अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड अपने नाम किया। फिल्म ने 10 जनवरी को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में हुए 80 वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दो अलग-अलग कैटेगरी में अपनी दावेदारी पक्की की थी। पहला नॉमिनेशन आरआरआर को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (नाटू-नाटू) और दूसरा बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म के लिए मिला था। फिल्म बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म अवॉर्ड जीतने से चूक गई, लेकिन नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज का क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
ऐश्वर्या राय बच्चन की बढ़ी मुश्किले, प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में भेजा गया नोटिस
17 Jan, 2023 05:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन मुश्किल में हैं. नासिक के सिन्नर गांव के तहसीलदार ने उन्हें जमीन से जुड़े टैक्स मामले में नोटिस जारी किया है. नासिक के इस गांव में ऐश्वर्या राय बच्चन की एक हेक्टेयर जमीन है. इस जमीन का इस्तेमाल विंडमिल के लिए होता है. इस जमीन का पिछले एक साल का 22000 हज़ार रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, जिसको लेकर एक्ट्रेस को नोटिस भेजा गया है. उन्हें इस राशि के भुगतान के लिए मार्च महीने के अंत तक का समय दिया गया है.
एक्ट्रेस यूं तो विवादों से दूर रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय करती हैं. लेकिन एक्ट्रेस को दुर्भाग्यवश इस नोटिस का सामना करना पड़ा है. फिलहाल उनकी तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं प्रारंभिक स्तर पर ये नोटिस भेजा गया है और मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा है. साथ ही ये धनराशि भी बहुत ज्यादा नहीं है.
ऐश्वर्या के लिए ये साल बेहद खास है. उनकी फिल्म PS 2 रिलीज होनी है. बड़े बजट की इस फिल्म में एक्ट्रेस के रहस्यमयी किरदार का खुलासा होगा. इसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है. पहले पार्ट में ऐश्वर्या के रोल को फैंस द्वारा पसंद किया गया. लेकिन उनके रोल की लेंथ बहुत बड़ी नहीं थी. मगर फिल्म के दूसरे पार्ट में इसे बढ़ाया गया है और उनका डबल रोल देखने को मिल सकता है. फिलहाल वे सिर्फ इस फिल्म का ही हिस्सा हैं और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई डिटेल्स नहीं हैं.
ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखती हैं. एक्ट्रेस की अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ बेहद खास बॉन्डिंग है. वे कई बड़े मौके पर अपनी बेटी संग ही नजर आती हैं. साथ ही आराध्या के क्यूट वीडियोज भी वे शेयर करती रहती हैं. आराध्या के टैलेंट को भी वे इनकरेज करती हैं और इसलिए वे बॉलीवुड की सुपरमॉम की लिस्ट में भी शामिल हैं. उनका केयर टेकिंग अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है.
एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने बॉडी शेमिंग को लेकर दिया करारा जवाब
17 Jan, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में आयोजित किए गए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में एक से बढ़कर एक सितारों ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। इस अवॉर्ड शो में दुनियाभर की कई हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें सेलेना गोमेजा का नाम भी शामिल है। इस फंक्शन में सेलेना ने वाइन कलर की ट्यूब ड्रेस पहनी थी। उनके लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की गई। कई फैंस को सेलेना पर यह डार्क कलर काफी अच्छा लगा। लेकिन कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की।
हॉलीवुड की जबरदस्त एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा। उन्हें उनके बढ़ते वजन को लेकर कई बातें सुनने को मिलीं, जिसका एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेलेना गोमेज पिछले काफी समय बॉडी शेमिंग को रोकने और किसी को भी उनके वजन को लेकर ट्रोल न करने जैसी बातें करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में उन्हें खुद अपने लिए इस तरह की बातों का सामना करना पड़ा, जब वह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में पहुंचीं। सेलेना ने सोशल मीडिया पर इन आलोचनाओं पर खुल कर बात की।
ट्रोल करने वालों को दिया जवाब -
इंस्टाग्राम लाइव आकर सेलेना ने कहा, 'मैं थोड़ी थोड़ी ठीक हूं क्योंकि छुट्टियों में मैंने बहुत मस्ती की।' इसी वीडियो में उन्होंने बॉडी शेमिंग कमेंट्स पर कुछ बात की। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सेलेना ने बॉडी शेमिंग पर अपनी बात रखी है। इससे पहले अप्रैल 2022 में भी उन्होंने किसी के शरीर को लेकर उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था।
सेलेना ने कहा था, 'मैं कोशिश करती हूं कि पतली रह सकूं लेकिन मेरे पास तीन एग रोल, अनियन रिंग्स और बहुत ही तीखा चिकन सैंडविच है...सच कहूं तो मैं अपने वजन को लेकर बिलकुल टेंशन नहीं लेती क्योंकि लोग वैसे भी कुछ न कुछ कहेंगे ही इसके बारे में। आप बहुत छोटे हो, आप बहुत मोटे हो, यह आपको फिट नहीं करता, वगैरह,वगैरह।'
इससे पहले सेलेना गोमेज को लेकर यह खबर आ चुकी है कि वह ल्यूपस बीमारी से पीड़ित रह चुकी हैं। इस बीमारी की वजह से उनकी किडनी खराब हो गई थी और उन्हें ट्रांसप्लांट कराना पड़ा था।
रितेश और जेनेलिया की फिल्म 'वेड' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल
17 Jan, 2023 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म वेड को रिलीज हुए 18 दिन बीत चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही है। पहले ही हफ्ते से यह फिल्म जिस तरह की कमाई कर रही है, उसे देख ट्रेड एक्सपर्ट भी चौंक गए हैं। यह फिल्म जिस स्पीड से कमाई कर रही है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने 'वेड' की तारीफ में लिखा, 'मराठी मूवी वेड ने अपने तीसरे वीकेंड में शानदार आंकड़े दर्ज कराए हैं। फिल्म ने तीसरे वीकेंड में 6.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म इस हफ्ते 50 करोड़ का बिजनेस कर लेगी। पठान की रिलीज से पहले वेड 50 करोड़ हो चुकी होगी।'
दूसरी हाईएस्ट मराठी ग्रासिंग फिल्म बनी 'वेड'
'वेड' मराठी फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म 'सैराट' से कुछ ही दूरी पर है। 'सैराट' मराठी इंडस्ट्री की अब तक की हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म है। वहीं 'वेड' सेकेंड हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म बन गई है। वेड फिल्म 15 करोड़ के बजट से बनी है, जबकि 'सैराट' चार करोड़ के बजट से बनी फिल्म थी। 'सैराट' का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 110 करोड़ तक गया था।
रितेश देशमुख की पहली निर्देशित इस फिल्म ने रोहित शेट्टी की 'सर्कस' को पीछे छोड़ दिया है। सर्कस 23 दिसंबर को हिंदी में रिलीज हुई थी। इतने दिनों में यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा तक छू नहीं पाई है।
फिल्म में 'दहाड़' दबंग अंदाज में नजर आयीं सोनाक्षी
17 Jan, 2023 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनाक्षी सिन्हा हिंदी फिल्मों में अपना दमदार अभिनय दिखाने के बाद वेब सीरीज से डेब्यू की तैयारी में हैं। उनकी आने वाली वेब सीरीज दहाड़ इसी साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। लेकिन सीरीज के रिलीज होने से पहले ये खबर आ रही है कि दहाड़ का प्रीमियर बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। बता दें कि इस प्रीमियर में शामिल होने वाली यह पहली भारतीय वेब सीरीज होगी।
सोनाक्षी सिन्हा की दहाड़ आठ एपिसोड की एक क्राइम ड्रामा सीरीज है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस वाली की भूमिका में नजर आ रही हैं। वह इंस्पेक्टर अंजलि भाटी के किरदार में हैं। सीरीज में राजस्थान के एक छोटे से शहर की कहानी दिखाई गई है। जिसमें एक सार्वजनिक शौचालय में कई महिलाओं की रहस्मय तरीके से मौत हो जाती है। इसका केस अंजलि के पास जाता है। अंजलि को पहले यह मौतें सुसाइड जैसी लगती हैं, लेकिन जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ता है, अंजलि को इसके पीछे सीरियल किलर के होने का एहसास होता है। इसके बाद पुलिस और किलर के बीच चूहे-बिल्ली का खेल शुरू हो जाता है।
इस वेब सीरीज में विजय वर्मा और गुलशन देवैया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा दहाड़ का निर्देशन रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने किया है, जबकि निर्माण एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने किया है। सोनाक्षी सिन्हा की आखिरी रिलीज फिल्म डबल एक्सएल थी। इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी नजर आई थीं।
बता दें कि ओटीटी पर सोनाक्षी के करियर की शुरूआत तो फिल्म भुज द प्राइड ऑफ ऑनर से हुई है। ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी नजर आए थे।
डेटिंग की खबरों के बीच फिर साथ दिखे तमन्ना और विजय..
16 Jan, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनोरंजल जगत की दुनिया में हीरो-हीरोइन के बीच अफेयर की खबरें सामने आने कोई नहीं बात नहीं है। वहीं, इन दिनों तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं। नए साल पर दोनों को साथ पार्टी करने की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।
वहीं, अब तमन्ना और विजय का एक और वीडियो सामने आने के बाद से ही डेटिंग की खबरों का बाजार फिर से गर्मा गया है।दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तमन्ना भाटिया और विजय साथ में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान का है।दोनों ही सितारे ऐले अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान मिले थे। तमन्ना भाटिया मीडिया के सामने पोज दे रही थीं कि विजय वहां से गुजरे और उनसे बात कर गले लगाया।
इसके बाद दोनों साथ में बैठे हुए भी नजर आए।तमन्ना और विजय की यह वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई दोनों के रिश्ते के बारे में सवाल कर रहा है, तो किसी को दोनों की जोड़ी पसंद नहीं आ रही है। एक ने लिखा, 'तम्मू बेहतर डिजर्व करती हैं', तो दूसरे ने कहा, 'जोड़ी अच्छी नहीं लगी।' वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, 'वो एक बेहतरीन एक्टर है और वह एक खूबसूरत एक्ट्रेस, ऐसे में हम कौन होते हैं दोनों को जज करने वाले।'
बता दें कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने नए साल का स्वागत एक साथ किया था। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। वहीं, यहां तक कहा गया था कि दोनों वीडियो में किस करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद से ही दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है। हालांकि किसी ने भी डेटिंग की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है।
वीकेंड पर फिल्म कुत्ते ने की महज इतनी कमाई..
16 Jan, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तब्बू और नसीरुद्दीन शाह जैसे बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों से भरी फिल्म 'कुत्ते' सिनेमाघरों में बीते शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की स्टारकास्ट और साथ ही मूवी के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों में ये फिल्म देखने की बेहद ही उत्सुकता थी। हालांकि अर्जुन कपूर और तब्बू स्टारर 'कुत्ते' दर्शकों की उम्मीदों पर नहीं खरी उतरी है। शुक्रवार को इस फिल्म को बेहद ही खराब ओपनिंग मिली थी और अब फिल्म के पहले ही वीकेंड में मल्टीस्टारर ये फिल्म औंधे मुंह गिर चुकी है।
बॉक्स ऑफिस पर नसीरुद्दीन शाह, तब्बू और कोंकणा सेन स्टारर फिल्म 'कुत्ते' दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही। इस फिल्म की शुक्रवार की ओपनिंग जहां 1.07 करोड़ के साथ हुई, तो वही शनिवार को भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल रहा। शनिवार को इस फिल्म ने महज 1.22 करोड़ का बिजनेस किया। रविवार को मेकर्स को ये पूरी उम्मीद थी कि दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर जरूर आएंगे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पूरा पानी फिर गया और सिनेमाघरों में इस फिल्म को दर्शक नहीं मिले।
'कुत्ते' का रविवार को कलेक्शन गिर गया और इस फिल्म ने महज 1.06 करोड़ की कमाई की। वीकेंड तक ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई केवल 3.35 करोड़ ही कर पाई, जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने महज 2.26 करोड़ का बिजनेस किया।रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन कपूर स्टारर ये थ्रिलर फिल्म 80 करोड़ के बजट में बनी है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जिस रफ्तार से ये फिल्म बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही अपना दम तोड़ देगी और अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी।
आपको बता दें कि मल्टी स्टारर इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान ने किया था। आसमान भारद्वाज ने 'कुत्ते' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और तब्बू के अलावा नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज, कोंकणा सेन शर्मा और कुमुद मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
Critics Choice Awards 2023: फिल्म 'आरआरआर' बनी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म..
16 Jan, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और राम चरण-जूनियर एनटीआर द्वारा अभिनीत फिल्म 'आरआरआर' ने फिर भारत का झंडा बुलंद किया है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बाजी मारने के बाद अब 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में भी फिल्म की झोली में दो अवॉर्ड आए हैं। गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड जीता है।
इसके अलावा फिल्म ने अपने गाने 'नाटू नाटू' के लिए ‘बेस्ट सॉन्ग’ का भी क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स जीता है।
बता दें कि क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की गई है। ट्वीट में लिखा है, 'फिल्म 'आरआरआर' की कास्ट एंड क्रू को बहुत बधाई। फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि इस श्रेणी में 'आरआरआर' का मुकाबला, 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अर्जेंटीना 1985', 'बार्डो', 'फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स', 'क्लोज' और 'डिसीजन टू लीव' जैसी फिल्मों से हुआ।
लेकिन इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए 'आरआरआर' ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है।इसके अलावा फिल्म के गाने नाटू नाटू के लिए भी बेस्ट सॉन्ग का क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मिला है। 'आरआरआर' मूवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह खुशखबरी साझा की गई है। ट्वीट में लिखा है, 'यह साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने 'नाटू नाटू' के लिए बेस्ट सॉन्ग क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड जीता है।
बता दें कि इससे पहले फिल्म के नाटू नाटू गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के अवॉर्ड से नवाजा गया।क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में अवॉर्ड लेने के बाद एमएम कीरावानी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि, 'गोल्डन ग्लोब में भी आपको बड़ी सफलता मिली। आपके संगीत की किस खूबी ने दुनिया को आकर्षित किया?' इस पर कीरावानी ने कहा, 'यूनिकनेस और फ्रेशनेस ने दुनिया को आकर्षित किया। क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड पाकर मैं बेहद खुश हूं। मेरे कोरियोग्राफर, लिरिक राइटर, मेरे सिंगर्स, प्रोग्रामर और अपने निर्देशक की तरफ से आभार जताता हूं।
एक्ट्रेस ममता मोहनदास ऑटोइम्यून बीमारी का हुईं शिकार..
16 Jan, 2023 10:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर प्ले बैक सिंगर ममता मोहनदास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी गंभीर बीमारी का खुलासा किया है। उन्हें ऑटोइम्यून बीमारी विटिलिगो का पता चला है। रविवार को इंस्टाग्राम पर ममता ने अपनी दो फोटो के साथ एक पोस्ट भी लिखा है।
एक्ट्रेस अपनी दो सेल्फी शेयर कीं है। पहली फोटो में, एक्ट्रेस गार्डन में बैठी मुस्कुरा रही हैं। गार्डन में एक चेयर पर बैठे ममता ने ब्लैक टी का प्याला पकड़ा हुआ था। इस दौरान उन्होंने काली टी-शर्ट,और एक जैकेट कैरी किया है । उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "डियर सन, मैं अब आपको गले लगा रही हूं, जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया । तो देखा, मैं रंग खो रही हूं ... मैं हर सुबह आपसे पहले उठती हूं, आपकी पहली किरण देखने के लिए। "मुझे वह सब दे दो जो तुम्हारे पास है.. क्योंकि मैं आपकी कृपा से हमेशा और हमेशा के लिए ऋणी रहूंगी।"
साल 2014 में हुई थी कैंसर का शिकार
आपको बता दें, साल 2014 में एक्ट्रेस कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हुई थी। इस बीच एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुईं, जिसका उन्होंने UCLA में इलाज कराया। मौका रहते अभिनेत्री ने इस बीमारी का इलाज कराया और वह ठीक हो गई थी।
Miss Universe 2022 : USA की गेब्रियल ने जीता मिस यूनिवर्स 2022 का ताज
15 Jan, 2023 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Miss Universe 2022 : मिस यूनिवर्स 2022 में भारत का सपना टूट गया है। इस प्रतियोगिता को अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल ने अपने नाम किया है। उन्हें भारत की पूर्व विश्व सुंदरी हरनाज संधू ने अपना ताज पहनाया है। वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल पहली रनर अप घोषित की गईं। डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज दूसरी रनर अप बनीं। भारत की दिविता राय सिर्फ सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाईं।
कौन हैं मिस यूनिवर्स 2022 गेब्रियल -
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेब्रियल को हाई स्कूल में फैब्रिक्स और टेक्सटाइल्स के साथ डिजाइन बनाने का शौक हो गया। उन्होंने उत्तरी टेक्सास विश्वविद्यालय में 2018 में फाइबर में एक माइनर के साथ फैशन डिजाइन में स्नातक की डिग्री हासिल की और फिलहाल को अपनी खुद के कपड़ों के ब्रांड, R'Bonney Nola की सीईओ हैं।
भारत का टूटा सपना -
भारत की दिविता राय का सफर ईवनिंग गाउन राउंड के बाद ही खत्म हो गया था और वह टॉप-5 में अपनी जगह नहीं बना पाईं। इसके साथ ही लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम का करने का भारत का भी सपना टूट गया। इस 71 वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ।
इन देशों ने की नई शुरुआत -
मिस यूनिवर्स 2022 के इस एडिशन में भूटान की शुरुआत और अंगोला, बेलीज, इंडोनेशिया, किर्गिस्तान, लेबनान, मलेशिया, म्यांमार, सेंट लूसिया, सेशेल्स, स्विट्जरलैंड, त्रिनिदाद और टोबैगो और उरुग्वे जैसे देशों की वापसी जैसी कई चीजें पहली बार देखी गईं।
बुर्ज खलीफा पर दिखाया गाया 'पठान' का ट्रेलर...
15 Jan, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की चार साल बाद वापसी धमाकेदार होने जा रही है। 'पठान' के पहले गाने से लेकर ट्रेलर आने तक फिल्म का जलवा कायम है। अब शाहरुख खान का चार्म दुबई में भी नजर आया। दरअसल, बुर्ज खलीफा पर पठान का ट्रेलर दिखाया गया, जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इंटरनेशनल डिस्ट्रिब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने बताया था, 'पठान उन फिल्मों में शुमार है, जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में हमारे लिए सबसे जरूरी यह है कि इसे दर्शकों के सामने भव्य तरीके से पेश किया जाए। हमें यह एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि शाहरुख खान की इस वापसी का जश्न दुबई में भी मनाया जाएगा। साथ ही, पठान का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा।'
उन्होंने बताया था कि शाहरुख खान इंटरनेशनल टी-20 लीग के मद्देनजर दुबई में ही हैं। ऐसे में जब फिल्म का ट्रेलर दुनिया की बेमिसाल इमारत पर दिखाया जाएगा, तब वह भी यहां मौजूद रहेंगे। ऐसे में जब शाहरुख खान की मौजूदी में ट्रेलर दिखाया गया तो उन्होंने अपना सिग्चनेर पोज भी किया।
बता दें कि फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह साल 2023 की ब्लाकबस्टर फिल्म साबित हो सकती है।
इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि पहला गाना 'बेशरम रंग' रिलीज होने के बाद से फिल्म पठान विवादों के घेरे में है। इस गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी में नजर आई थीं, जिस पर काफी नाराजगी जताई गई। हालांकि, बाद में इस गाने को फिल्म से हटाने का फैसला ले लिया गया।
आलिया भट्ट ने शेयर की नो मेकअप लुक वाली सेल्फी
14 Jan, 2023 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट ने नवंबर के पहले हफ्ते में अपनी बेटी, राहा कपूर को जन्म दिया और उसके कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर ध्यान देने लगीं और योगा के जरिए अपने वेट लॉस के सफर पर भी चल दीं. आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है और पैपराजी को उसकी फोटो दिखाकर उनसे रिक्वेस्ट की है कि वो राहा की फोटो तब तक न खींचें जब तक वो दो साल की नहीं हो जाती है. आलिया ने कुछ देर पहले एक बेहद खूबसूरत नो मेकअप सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें उन्होंने एक झलक दिखाई है कि वो पोस्ट प्रेग्नेंसी, अपनी स्किन का ध्यान किस तरह रखती हैं.
आलिया ऐसे रख रही हैं अपनी स्किन का ध्यान -
बता दें कि आलिया भट्ट की इस नई फोटो में वो अपने घर में बैठी हैं और एक तरफ से उनके चेहरे पर तेज धूप पड़ रही है जिसने उनके ग्लो में चार चांद लगा दिए हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे पर कोई मेकअप नहीं हैम उनके बाल बंधे हुए हैं और आंखें बंद हैं. आलिया ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है- 'मॉर्निंग स्लर्प' और साथ में ए स्टिकर पोस्ट किया है जिसमें एक लड़की फेस पर मास्क लगा रही है. इससे यह समझ आता है कि एक्ट्रेस ने अभी-अभी अपने फेस से मास्क हटाया है और उसके जरिए वो अपने ग्लो को बढ़ा रही हैं.
दिन पर दिन बढ़ रही है आलिया की खूबसूरती -
प्रेग्नेंसी के बाद आलिया की फिगर और उनकी नैचुरल ब्यूटी, दोनों की ही बहुत तारीफ की जा रही है. राहा कपूर की डिलीवरी के बाद आलिया कई बार पब्लिक में नजर आ चुकी हैं और हर बार उनके लुक और खूबसूरती ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. कुछ देर पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी जो ये सेल्फी शेयर की है उनमें उनके नो-मेकअप लुक ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है.
विजय देवरकोंडा ने किया अगली फिल्म का एलान....
14 Jan, 2023 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में वह पुलिस वाले के किरदार में नजर आ सकते हैं। एक्टर ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर साझा कर अपनी अगली फिल्म का एलान किया है। इस फिल्म के लिए विजय देवरकोंडा ने फिल्म 'जर्सी' फेम निर्देशक गौतम नायडू तिन्नानुरी से हाथ मिलाया है। हालांकि, इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है। इसे 'वीडी12' यानी विजय देवरकोंडा की 12वीं फिल्म कहा जा रहा है।
विजय देवरकोंडा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। साझा किए गए पोस्टर में विजय का चेहार साफ नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, वह पुलिस अफसर की वर्दी पहने देखे जा सकते हैं। इसके अलावा पोस्टर में पानी के बीच जलता हुआ जहाज नजर आ रहा है। पोस्टर देखकर लग रहा है कि विजय की यह फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर होगी। पोस्टर के साथ विजय देवरकोंडा ने लिखा है, 'द स्क्रिप्ट। द टीम। मेरी अगली फिल्म।
विजय के इस पोस्ट पर यूजर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इंतजार है।' एक यूजर ने लिखा, 'ऑल द बेस्ट अन्ना। अर्जुन रेड्डी के बाद यह आपके लिए बेस्ट सलेक्शन साबित होगी।' एक यूजर ने लिखा, 'एडवांस में बधाई भाई। यह फिल्म सुपरहिट होगी। 200 करोड़ से ज्यादा कमाएगी।' हालांकि, कुछ यूजर्स 'लाइगर' का नाम लेकर विजय को ट्रोल करते भी नजर आए। वहीं कुछ यूजर्स उन्हें सलाह देते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज ओवरकॉन्फिडेंट रहना बंद करिए। हम आपके प्रयासों की सराहना करते हैं, लेकिन आपका घमंड पसंद नहीं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रियल लाइफ में ओवरएक्टिंग करना बंद करिए। तभी आप सफल होंगे।'
बात अगर विजय देवरकोंडा के वर्कफ्रंट की करें तो वह इन दिनों अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म 'जन गण मन' की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह अब तक के सबसे अलग किरदार में नजर आएंगे। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का निर्माण चार्मी कौर, वामसी पेडिपल्ली कर रहे हैं। जेजीएम (जन गण मन) को हिंदी तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में एक साथ 3 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
OTT : ओटीटी पर छाए अक्षय कुमार और अजय देवगन
14 Jan, 2023 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
OTT : ऑरमैक्स ने 2022 में ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज और फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। फिल्मों में अक्षय कुमार की कटपुटली नंबर एक पर है जबकि वेब सीरीज में अजय देवगन की रूद्रा द एज ऑफ डार्कनेस पहले पोजिशन पर है।
अजय देवगन की एक्टिंग की हुई थी तारीफ
अजय देवगन की सीरीज रुद्रा- द एज ऑफ डार्कनेस 4 मार्च 2022 को डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज रुद्रा में अजय ने डीसीपी रुद्रावीर सिंह की दमदार भूमिका निभाई थी। सीरीज में राशि खन्ना का भी अहम रोल था।फिल्म की कहानी भले ही थोड़ी फीकी थी लेकिन अजय देवगन की एक्टिंग की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। यही वजह है कि इस सीरीज इस साल के पॉपुलर सीरीज जैसे पंचायत और क्रिमिनल जस्टिस से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं। अजय देवगन ने इस सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था।
तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक थी कटपुतली
अक्षय कुमार की कटपुतली तमिल की सुपरहिट फिल्म रटसासन की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी। ये एक साइको थ्रिलर फिल्म थी जिसे रंजीत एम. तिवारी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अक्षय के अलावा कुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता भी अहम भूमिका में थे।इसको 2 सितंबर 2022 को डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया था। फिल्म को 6.0 की रेटिंग मिली थी। फिल्म को क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म के जरिए अक्षय ने ओटीटी पर डेब्यू किया था। कटपुतली इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है। बॉक्स ऑफिस के साथ अक्षय ने ओटीटी पर तगड़ी बाजी मारी है।
बेटे बॉबी देओल और पोतों संग धर्मेंद्र ने मनाई लोहड़ी
14 Jan, 2023 11:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र अपने खास पलों की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर उन्हें सरप्राइज देते रहते हैं। फैंस भी उनके हर पोस्ट को बेहद पसंद करते हैं। धर्मेंद्र ने अपने पूरे परिवार के साथ धूमधाम से लोहड़ी मनाई, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में धर्मेंद्र के साथ परिवार के साथ तीन जनरेशन एक साथ नजर आ रही है।
परिवार संग धर्मेंद्र ने मनाई लोहड़ी -
धर्मेंद्र के बेटे और एक्टर बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में धर्मेंद्र के साथ बॉबी देओल, उनके बेटे आर्यमन देओल, देओल के बेटे करण देओल और राजवीर देओल सभी एक साथ नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने लोहड़ी बेटे और पोतों के साथ मनाई है। इस दौरान सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक सफेद टी-शर्ट पहनी थी, जिसके ऊपर बेज रंग की शर्ट और चेक पैंट थी। इसके साथ ही उन्होंने टोपी पहनी हुई थी। वहीं, बाकी सभी लोग भी कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। एक साथ पूरा परिवार काफी अच्छा लग रहा है। धर्मेंद्र और उनकी फैमिली की ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है। फोटो शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा, 'हैप्पी लोहड़ी!' इसके साथ ही उन्होंने 'हैप्पी लोहड़ी' और 'पिक्चर ऑफ द डे' हैशटैग भी लगाया है।
घर पर हवन कर मनाया था जन्मदिन -
आपको बता दें कि हाल ही में दिसंबर में धर्मेंद्र 87 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस और परिवार के लोगों ने उन्हें जमकर बधाई दी थी। वहीं, इस खास दिन पर उन्होंने अपने घर पर हवन करवाया था। हवन की तस्वीरें बॉबी और पोते करण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में एक्टर हवन कुंड के सामने पोज देते हुए दिखाई दिए थे। फोटो में धर्मेंद्र के साथ बॉबी और करण ने भी पोज दिए।