मनोरंजन (ऑर्काइव)
कंगना ने सिद्धार्थ-कियारा के लिए किया पोस्ट, दोनों की करि तारीफ...
4 Feb, 2023 03:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के पावर कपल्स में शुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों अगले हफ्ते 6 तारीख को राजस्थान के जैसलमेर में शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में शादी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और सूर्यगढ़ पैलेस पूरी तरह से सज चुका है। वहीं, अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा के एक पोस्ट साझा किया है।
दरअसल, कंगना रणौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का एक वीडियो साझा कर उनके प्यार की तारीफ की है। कंगना ने लिखा, 'ये कपल कितना प्यारा है...फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही हमें कभी सच्चा प्यार देखने को मिलता है। दोनों एक साथ खूबसूरत दिखते हैं।' इसके साथ कंगना ने सिद्धार्थ और कियारा को टैग भी किया है। कंगना की यह इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी के प्री फंक्शन 5 तारीख से शुरू होने जा रहे हैं। दोनों की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रहे यासीन दोनों की शादी की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी के ‘RC 15’ के को-स्टार राम चरण भी शादी में शरीक होंगे। इसके अलावा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के भी वेडिंग में आने की जानकारी है।
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी ने 'शेरशाह' फिल्म में साथ काम किया था। इसके बाद से ही दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता था और ऐसे में फैंस भी फिल्मी पर्दे पर ही नहीं असल में भी उनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। पिछले काफी समय से दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही थीं और अब 6 फरवरी को कपल सात फेरे लेना वाला है।
वरुण शर्मा ने कई संघर्षों के बाद बनाई इंडस्ट्री में जगह, शेयर की अपनी कहानी....
4 Feb, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता वरुण शर्मा आज फिल्म इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी कॉमेडी और दमदार अभिनय के दम पर वरुण फिल्मों में जान डाल देते हैं। आज वरुण शर्मा फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन चुके हैं। वरुण की मुस्कुराहट और उनकी मासूमियत भरे अंदाज पर दर्शक फिदा हो जाते हैं। वरुण 'फुकरे' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।वरुण शर्मा आज भले ही आलीशान जीवन जीते हों, लेकिन एक समय था जब उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा। अपनी मेहनत और संघर्षों के दम पर वरुण शर्मा ने आज यह मुकाम हासिल किया है। वरुण शर्मा का जन्म 4 फरवरी 1990 में हुआ था। वह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्से...
वरुण शर्मा ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी करते नजर आते हैं। अपने नौ साल के फिल्मी करियर में वरुण ने कई यादगार रोल से लोगों के हंसाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां तक आने के लिए उन्हें काफी संघर्षों के सामना करना पड़ा और धक्के खाने पड़े। कुछ समय पहले इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए वरुण शर्मा को उस दौर से भी गुजरना पड़ा, जब उन्हें डायरेक्टर ने धोखा दे दिया था। वरुण ने अपने संघर्ष के दिनों में ऐसा समय भी देखा है, जब उन्हें पेंट के डिब्बों में खाना खाने को मजबूर होना पड़ा था।
वरुण शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान अपनी संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था कि एक निर्देशक ने उन्हें धोखा दे दिया था। वरुण ने बताया था, 'मुझे एक फिल्म साइन हुई थी, जिसके लिए मुझे कहा गया था कि आप हीरो के दोस्त हो, लेकिन मेरा ऑडिशन तक नहीं लिया गया था। जब मैं उनके पास पहुंचा तो मुझसे कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लिया। उस कॉन्ट्रैक्ट के पेपर्स में केवल चार लाइनें लिखी थी। मैंने पूछा यह कैसा कॉन्ट्रैक्ट? वरना कॉन्ट्रेक्ट का मतलब एक किताब होता है, जहां कई पन्ने होते हैं, लेकिन वह सिर्फ चार लाइन का कॉन्ट्रेक्ट था। मैंने भी साइन कर दिया, क्योंकि मुझे उस वक्त ज्यादा समझ नहीं थी। उसके बाद ट्रेन से उन्होंने हमें सेट पर भेजा'।
वरुण ने इस बात का भी खुलासा किया था कि कैसे उन्हें पेंट के डब्बे में खाना खाने को मजबूर होना पड़ा था। उन्होंने बताया था, 'जब मैं शूटिंग के सेट पर पहुंचा, तब जाकर मुझे पता चला कि मैं हीरो का दोस्त नहीं हूं, बल्कि साइड आर्टिस्ट हूं। उन्होंने इस बारे में मुझे पहले कुछ नहीं बताया था। इसके बाद जब शूटिंग होती थी, तब आगे सब शूट होता था और मैं पीछे बस चलता रहता था, पर मुझे लगा ठीक है। एक तरह का तजुर्बा हो जाएगा। फिर एक दिन खाना आया, तो उन्होंने हमें पेंट के डिब्बों में खाना दिया। उन डिब्बों पर बाहर से पेंट के ब्रांड का नाम लिखा हुआ था और उसके अंदर खाना था। यह देखकर सबको रोना आ गया और मेरी भी आंखों में आंसू आ गए।'
पठान की सफलता पर खुश हुए संजू बाबा, शाहरुख खान को दी बधाई....
3 Feb, 2023 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म का शो लगातार हाउसफुल चल रहा है। फैंस से लेकर कई सितारे भी शाहरुख खान की इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और उनका कहना है कि किंग खान ने बॉलीवुड को फिर से जिंदा कर दिया है। इसी क्रम में एक शानदार ट्वीट सुपरस्टार संजय दत्त की तरफ से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
फिल्म पठान की बंपर सफलता देखकर बॉलीवुड के बाबा उर्फ संजय दत्त काफी खुश हैं। संजय दत्त को इस बात की खुशी है कि 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज से हुई है और दर्शक सिनेमाघरों की ओर लौट आए हैं। संजय दत्त ने ट्वीट के माध्यम से फिल्म पठान के निर्माताओं को बधाई दी है। संजय दत्त ने ट्वीट में लिखा है, 'फिल्म पठान की वजह से दर्शक सिनेमाघरों में लौट आए हैं, जो खुशी मनाने का बड़ा कारण है। फिल्म पठान को मिली सफलता के लिए आदित्य चोपड़ा, सिद्धार्थ आनंद, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के लिए बधाई। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने कमाल का काम किया है'।
संजय दत्त और शाहरुख खान कई साल से अच्छे दोस्त हैं। जब शाहरुख खान बॉलीवुड में नए-नए आए थे, तब संजय दत्त ने उनकी काफी मदद की थी। शाहरुख खान ने कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उनके शुरुआती दिनों में संजय दत्त कितने मददगार साबित हुए थे। बहुत कम लोगों को पता है कि गौरी को शाहरुख खान से ज्यादा संजय दत्त पसंद हैं।
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान ने आठवें दिन भी धमाकेदार कमाई की है। फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। आने वाले दिनों में भी कमाई का ग्राफ ऊपर जाता ही नजर आ रहा है। गौरतलब है कि पठान से पहले शाहरुख खान को चार साल पहले जीरो में देखा गया था। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। ऐसे में शाहरुख के धमाकेदार कमबैक से उनके फैंस काफी खुश हैं। आने वाले समय में किंग खान राज कुमार हिरानी की डंकी में दिखाई देंगे।
शादी के बंधन में बंधने जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्राशी रावत.....
3 Feb, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शादीयों का सीजन है.....हम सभी के घरों में किसी न किसी की शादी हो ही रही है। ऐसे में बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है। सिनेमा जगत से भी आए दिन किसी न किसी अभिनेता और अभिनेत्री की शादी की खबरें आ रही हैं। कोई अपने नए सफर की शुरुआत कर चुका है, तो कोई जल्द ही यह जन्म-जन्म का रिश्ता जोड़ने जा रहा है। अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी के बाद जहां सबकी निगाहें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पर टिकी है, वहीं बॉलीवुड की एक और हसीना के जल्द शादी के बंधन में बंधने की खबरें आ रही हैं। हम बात करे रहे हैं, 'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला यानी चित्राशी रावत की।
कब और कहां होगी शादी
'चक दे इंडिया' फेम एक्ट्रेस चित्राशी रावत के घर शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं। अभिनेत्री 4 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड ध्रुवआदित्य भगवानानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। कपल अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपके बता दे, चित्राशी और ध्रुवादित्य की मुलाकात फिल्म 'प्रेममयी' के सेट पर हुई थी, जिसमें उन्होंने उसके प्रेमी की भूमिका निभाई थी। लगभग 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी करने जा रहे हैं।
शादी पर क्या बोलीं चित्राशी
'फैशन', 'चक दे इंडिया', 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी फिल्मों में भूमिका निभाने के लिए पहचानी जाने वाली चित्राशी ने अपनी शादी के बारे में एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा, 'ध्रुव रायपुर (छत्तीसगढ़) से हैं और हम बिलासपुर में शादी कर रहे हैं। हमारी शादी दोपहर में होगी। एक दिन पहले हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल सेरेमनी होगी और उसी दिन हम एक-दूसरे से सगाई भी करेंगे।' अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह धूमधाम और दिखावे को छोड़कर अपनी शादी में सादगी से रहना चाहती थीं। लेकिन वह बोलीं, 'हम मूल रूप से देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। हमने सोचा था कि सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और ट्रैवल करेंगे। हालांकि, हमारे परिवार जुड़ गए और बोले कि यह सब एक ही बार होता है। तो, अब हम अब ऐसे शादी कर रहे हैं।'
कौन हैं चित्राशी के होने वाले पति?
ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ चित्राशी रावत शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सवाल उठता है कि ध्रुवादित्य आखिर हैं कौन? तो आपको बता दें, ध्रुवादित्य अभिनेता हैं, जिन्होंने 'फ्लाइट', 'द ग्रे' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वह हंगामा प्ले वेब सीरीज 'डैमेज्ड' में भी काम करते दिखाई दे चुके हैं।
सज गया सिड-कियारा की शादी का मंडप, जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस ने कंफर्म कर दी तारीख.....
3 Feb, 2023 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बी-टाउन का यह पॉपुलर कपल आने वाले हफ्ते में शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चर्चा है कि, वे जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करेंगे। मशहूर पैपराजी विरल भयानी सिद्धार्थ और कियारा की शादी कवर करने जा रहे हैं, यह हम नहीं बल्कि उनके द्वारा किया गया पोस्ट का दावा है। इसके साथ ही इस पोस्ट पर एक ऐसा कमेंट आया है, जिसने सिद्धार्थ और कियारा की शादी की सभी चर्चाओं को पुख्ता कर दिया है। कैसे........? चलिए जानते हैं..
इस समय मीडिया में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की चर्चा जोरों पर हैं। खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड का यह स्टार कपल 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इसकी खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं, लेकिन पैपराजी अकाउंट विरल भयानी के पोस्ट पर सूर्यगढ़ पैलेस के द्वारा एक कमेंट किया गया है। इस कमेंट से सिद्धार्थ और कियारा की शादी पर मुहर लगती दिख रही है। दरअसल, पैपराजी हैंडल विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट लिखा, 'हम कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को कवर करने के लिए जैसलमेर जा रहे हैं।'
वह आगे लिखते हैं,'हम कल फ्लाइट से पहुंचेंगे और फिर जीप लेकर जैसलमेर जाएंगे। हमें यकीन नहीं है कि हमें क्या मिलने वाला है, लेकिन हम ठंड के मौसम को संभालेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। ज्यादातर फोटोद आम तौर पर सितारों द्वारा अपलोड की जाती हैं, जिनका हम इंतजार करते हैं और देखते हैं। लेकिन इस बार यह मौका हमें मिला है। 4 से 6 फरवरी के बीच सूर्यगढ़ पैलेस में शादी होगी।' विरल भयानी के इस पोस्ट पर सूर्यगढ़ पैलेस ने कमेंट कर सिद्धार्थ-कियारा की शादी की पुष्टि कर दी है। कमेंट सेक्शन में सूर्यगढ़ पैलेस के आधिकारिक इंस्टा हैंडल ने लिखा, 'जल्द ही मिलते हैं।'
इससे पहले खबरें आई थीं कि, 'सिद्धार्थ और कियारा फरवरी के पहले सप्ताह में शादी करने जा रहे हैं। वे 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। उनके प्री वेडिंग फंक्शन 5 फरवरी को होंगे, जहां उनके मेहमान और परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे।' एक अन्य रिपोर्ट की मुताबिक, 'शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रहे यासीन दोनों की शादी की सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख करेंगे। कथित तौर पर, मेहमानों के 3 फरवरी को आने की उम्मीद है। समारोह में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल होंगे।'
नयनतारा ने कास्टिंग काउच को लेकर किए कई खुलासे....
3 Feb, 2023 10:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री जल्द शाहरुख खान के साथ 'जवान' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, लेकिन इस बार वह किसी फिल्म नहीं बल्कि कास्टिंग काउच को लेकर किए गए खुलासे को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में नयनतारा ने खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।
दरअसल, हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान नयनतारा ने खुलासा किया है कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि एक फिल्म में लीड रोल देने के बदले प्रोड्यूसर ने उनसे कुछ मांगें रखी थीं। हालांकि नयनतारा ने फिल्म में रोल और किसी भी मांग को पूरा करने के लिए मना कर दिया था। अभिनेत्री ने फिल्म और प्रोड्यूसर के नाम का खुलासा नहीं किया।
इसके आगे नयनतारा ने अपने पति और फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन के बारे में बात की और कहा कि उनके प्यार ने उनके जीवन को इस हद तक शांत कर दिया है कि वह जीवन के बारे में व्यवस्थित महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे अब किसी भी चीज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर कोई मेरी आलोचना करता है या किसी भी तरह की बुरी स्थिति के दौरान भी, अगर वह मेरे साथ है, तो यह सब ठीक रहेगा।नयनतारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'कनेक्ट' दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी। वहीं, अब वह 'जवान' में नजर आएंगी।
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का गाना 'तेरे प्यार में' हुआ रिलीज...
2 Feb, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' जल्दी रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में तू झूठी मैं मक्कार का नया गाना 'तेरे प्यार में' रिलीज हो गया है। इस गाने में रणबीर और श्रद्धा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। 'तू झूठी मैं मक्कार' का गाना तेरे प्यार में एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिस स्पेन के कई बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया है। बता दें ,इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया हैं, और गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने को अरिजीत सिंह के साथ निकिता गांधी ने गाया है।
'तू झूठी मैं मक्कार' लव रंजन द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया है। और यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के मौके पर दुनिया भर में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी ।
करण जौहर ने की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की नई रिलीज डेट का एलान...
2 Feb, 2023 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म के लिए अभी दर्शकों को और इंतजार करना पड़ेगा। यह हम नहीं बल्कि आज करण जौहर द्वारा साझा की गई पोस्ट बता रही है। इस पोस्ट को देखकर साफ हो गया है कि फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अप्रैल के बजाय जुलाई के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
करण जौहर का एलान
दरअसल, करण जौहर ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की नई रिलीज डेट का एलान किया है। करण जौहर ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'सब कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है, तो इस विशेष कहानी की मिठास को बढ़ाने के लिए - हम बहुत सारा प्यार लेकर आ रहे हैं! रॉकी और रानी के परिवार हो रहे है तैयार और अब देखिए ये अनोखी कहानी ऑफ प्यार! रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में।'
क्या 'पीएस 2' से टकराना नहीं चाहते करण जौहर?
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट में हुए बदलाव के पीछे के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि करण जौहर ने मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव को टालने के लिए हो सकता है। जहां 'पीएस 2' में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्ति, तृषा कृष्णन, जयम रवि, सरथकुमार, प्रभु लाल, किशोर, अश्विन और ऐश्वर्या लिक्ष्मी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। वहीं 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
विक्की कौशल ने अपने और कटरीना के शादीशुदा जीवन को लेकर की खुलकर बाते....
2 Feb, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल ने हाल ही में अपने और कटरीना कैफ के शादीशुदा जीवन को लेकर खुलकर बात की। विक्की ने कहा कि उन्हें लगता है वि वो एक 'परफेक्ट पति' नहीं हैं। कटरीना के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी को 'प्यार' करते हैं, और कहा कि 'प्यार में पड़ा व्यक्ति हमेशा खुद का सबसे अच्छा वर्जन होता है'। विक्की ने यह भी कहा कि वह 'एक पति का सबसे अच्छा वर्जन बनने की कोशिश करते हैं'।
विक्की कौशल नहीं मानते खुद को परफेक्ट पति
विक्की और कटरीना कैफ ने राजस्थान में दिसंबर 2021 में एक क्लोज फंक्शन में शादी की। तब से, इस जोड़े को मुंबई में और साथ में कार्यक्रमों में भाग लेते हुए देखा गया है। विक्की और कटरीना ने साथ में अब तक एक भी फिल्म नहीं की है। हालांकि दोनों हाल ही में एक एड में जरूर साथ नजर आए। अब एक इंटरव्यू में विक्की ने कटरीना को लेकर काफी बातें की और बताया कि शादी के बाद पिछले कुछ वक्त में उन्होंने काफी कुछ सीखा है।
'जब आप साथ रहना शुरू करते...'
अपने 'आदर्श पुरुष' वाली छवि के बारे में पूछे जाने पर विक्की ने लाइफस्टाइल एशिया इंडिया से कहा, 'मैं किसी भी तरह से परफेक्ट नहीं हूं। पति, बेटे, दोस्त या अभिनेता के रूप में भी नहीं। मुझे लगता है कि मैं हर रोज कुछ नया सीखता हूं। कंप्लीट होना एक मृगतृष्णा की तरह है, आप जानते हैं? आपको हमेशा लगता है कि आप वहां पहुंच रहे हैं लेकिन आप वहां कभी नहीं होते। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि मैं एक आदर्श पति हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी भी तरह से परिपूर्ण हूं'
बेहतर वर्जन बनाने की कोशिश
विक्की ने आगे कहा, 'लेकिन मैं किसी भी समय पति का सबसे अच्छा संस्करण बनने की कोशिश करती हूं। बेशक, मैं कल से बेहतर हो जाऊंगा लेकिन मैं हमेशा वह बेस्ट करने की कोशिश करता हूं जो मैं कर सकता हूं।' उन्होंने आगे कटरीना के साथ अपनी शादी पर कहा, 'जब आप किसी व्यक्ति के साथ रहना शुरू करते हैं और जब आपके पास एक पार्टनर होता है तो आप बहुत कुछ सीखते हैं। मुझे लगता है कि पिछले एक साल में, मैंने पिछले सालों की तुलना में बहुत कुछ सीखा है।'
सिटाडेल के रीमेक में वरुण के साथ दिखेंगी सामंथा..
1 Feb, 2023 04:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों 'सिटाडेल' के इंडियन इंस्टॉलमेंट को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थीं। पहले सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण धवन के साथ सामंथा 'सिटाडेल' का हिस्सा बनेंगी, लेकिन अब मेकर्स की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। सामंथा के इस फेमस सीरीज के हिंदी रीमेक का हिस्सा बनने पर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अभिनेत्री का स्वागत किया है।अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर 'सिटाडेल' के इंडियन रीमेक की जानकारी दी गई है।
सामंथा की ब्राउन लेदर जैकेट, सनग्लासेस और ब्लैक जींस में तस्वीर शेयर कर लिखा गया, 'मिशन चालू है। हम सिटाडेल की इंडियन इंस्टॉलमेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।' खबरों के मुताबिक बीते महीने में वरुण धवन के साथ शूटिंग शुरू की जा चुकी है और अब सामंथा भी इसका हिस्सा बन गई हैं।प्रियंका चोपड़ा ने सामंथा रुथ प्रभु के नाम की अनाउंसमेंट होते ही इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर खुशी जताई। प्रियंका ने लिखा, 'मैं सिटाडेल की इस दुनिया के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। इसे आप सबके साथ शेयर करने का अब और इंतजार नहीं कर सकती।' बता दें कि प्राइम वीडियो और रूसो ब्रदर्स एबीजीओ की अंतरराष्ट्रीय सीरीज 'सिटाडेल' में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन लीड रोल में हैं।
हालांकि इंडियन रीमेक इससे अलग है।सामंथा ने सिटाडेल से जुड़ने पर खुशी जाहिर की और कहा कि द फैमिली मैन 2 में काम करने के बाद अब इस टीम के साथ वापस आना मेरे लिए घर वापसी जैसा है। पहली बार इसमें वरुण धवन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, जो एक जिंदादिल इंसान हैं और अपने आसपास खुशनुमा माहौल रखते हैं।
विजय की फिल्म 'थलपति 67' में संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री...
1 Feb, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 से कन्नड़ सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाने वाले संजय दत्त जल्द ही तमिल फिल्मों में अपनी एक्टिंग की पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। संजय दत्त विजय के साथ 'थलपति 67' में नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने इस फिल्म से संजय दत्त का लुक भी फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें अभिनेता का कोट भी है। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने कैप्शन में लिखा, ''हम संजय दत्त सर का तमिल सिनेमा में स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह थलपति 67 का हिस्सा हैं।''
थलपति 67 का हिस्सा बनने पर संजय दत्त भी काफी ज्यादा खुश हैं। फिल्म के मेकर्स द्वारा उनका एक बयान भी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, जब मैंने थलपति 67 का वन लाइनर सुना, उसी समय मैंने तय कर लिया था कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना है। इस सफर की शुरुआत करते हुए मैं काफी रोमांचित हूं।
रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो फिल्म के लिए संजय दत्त को 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। फिल्म के नाम का अभी आधिकारिक रूप से एलान नहीं किया गया है, जिसकी वजह से इसे थलपति 67 के नाम से पुकारा जा रहा है। यह एक एक्शन थ्रिलर होगी जिसके निर्देशन की कमान लोकेश कनगराज के हाथ में हैं। लोकेश इससे पहले विक्रम जैसी सुपरहिट फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं। विजय और संजय के अलावा फिल्म में तृषा, प्रिया आनंद, गौतम मेनन, अर्जुन सरजा, और मंसूर अली खान भी नजर आने वाले हैं।
यश चोपड़ा पर बनी डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज...
1 Feb, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के 'रोमांस किंग' कहे जाने वाले यश चोपड़ा पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'द रोमांटिक्स' का ट्रेलर आज जारी हो गया है। 'द रोमांटिक्स' में यश चोपड़ा और वाईआरएफ की 50 साल की समृद्ध विरासत का जश्न मनाया जाएगा। इस सीरीज में पहली बार आदित्य चोपड़ा अपने पिता के बारे में ऑन कैमरा बात करते नजर आएंगे।
अमृता की बर्थडे पार्टी में एपी ढिल्लों ने मचाया धमाल..
1 Feb, 2023 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता अरोड़ा ने मंगलवार यानी 31 जनवरी को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया।इस खास मौके पर अमृता की बेस्ट फ्रेंड और बी टाउन की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने घर पर शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान कई सेलेब्स इस पार्टी का हिस्सा बने, लेकिन सबसे खास रहे जाने-माने पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ।सिंगर एपी ढिल्लों इन दिनों एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गा रहे हैं। आम जन से लेकर फिल्मी सितारें उनकी आवाज के फैन हो चुके हैं। इस लिस्ट में अब करीना कपूर भी शामिल हो चुकी हैं।अमृता अरोड़ा के 45वें जन्मदिन पर बेबो ने एपी ढिल्लों को बुलाकर पार्टी में चार-चांद लगा दिए।वहीं अब पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमे करीना, एपी ढिल्लों, मलाइका और अमृता एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में बेबो ने लिखा है कि-एपी ढिल्लों इन दा हाउस।
फिल्म ‘श्री’ से बॉलीवुड में कमबैक करने को तैयार हैं साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका...
31 Jan, 2023 05:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ की मशहूर अभिनेत्री ज्योतिका जल्द ही बॉलीवुड में अपना कमबैक करने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री ने अपनी कमबैक फिल्म 'श्री' की शूटिंग खत्म कर ली है। 'श्री' में ज्योतिका राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है। 'श्री' का निर्देशन तुषार कर रहे हैं और इसके निर्माता निधि परमार हीरानंदानी हैं।
अभिनेत्री ज्योतिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजकुमार राव और फिल्म की टीम के साथ तस्वीर साझा कर एक भावुक नोट लिखा है। अभिनेत्री ने लिखा, 'भारी मन से मैंने श्री के लिए अपने हिस्से की शूटिंग कर ली है। मैंने अब तक जितने भी क्रू के साथ काम किया, ये सबसे अच्छे क्रू में से एक है। मुझे इस मीनिंगफुल सिनेमा का हिस्सा बनाने के लिए तुषार और निधि शुक्रिया। राज, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। बॉलीवुड में सबसे बेहतरीन में से एक के अभिनेता के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने मेरे लिए सम्मान की बात है। आपसे बहुत कुछ सीखा है और एक अभिनेता के रूप में जो मैं इस टीम से लेकर जा रही हूं वह है... ग्रोथ।'
अभिनेत्री के इस पोस्ट पर राजकुमार राव ने भी कमेंट किया है। राजकुमार ने लिखा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद। इसमें सम्मान पूरी तरह से मेरा है। आप इतने शानदार कलाकार हैं। हम सब आपको याद करेंगे और इस खूबसूरत कहानी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ इतना कुछ जोड़ने के लिए धन्यवाद। आपके साथ फिर से काम करने का इंतजार नहीं कर सकता।'
बता दें कि ‘श्री’ दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है। इस फिल्म में अलाया एफ और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, ज्योतिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'काथल: द कोर' में मलयालम सिनेमा के मेगास्टार ममूटी के साथ नजर आएंगी।
पठान 6 दिनों में कर ली 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई
31 Jan, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । पठान की कमाई को देखकर यही लगता है कि इतनी जल्दी फिल्म का जादू खत्म नहीं होने वाला। फिल्म ने महज पांच दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर लिया। धूमधाम से कमाई करने वाली पठान को लेकर कई लोगों में ऐसी दीवानगी है कि वह दोबारा भी इस मूवी को हॉल में देखने से चूकना नहीं चाहते। पठान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बॉयकॉट बॉलीवुड को ठेंगा दिखाया है। साथ ही पिछले कुछ समय से फ्लॉप हो रहीं अधिकतर बॉलीवुड फिल्मों के आगे शाहरुख खान की यह फिल्म चट्टान बनकर खड़ी है। फिल्म ने छह दिनों में 303 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया। वीकेंड पर ही फिल्म ने 271 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था। वहीं दुनियाभर की कमाई के मामले में भी यह फिल्म बुलेट की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। पठान के छठें दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी सामने आ गया है।
पठान को भारत के साथ ही दुनियाभर से बेशुमार प्यार मिल रहा है। अकेले भारत देश में भी यह फिल्म हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी पसंद की जा रही है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के अनुसार शाहरुख की इस कमबैक फिल्म ने छह दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सिर्फ छह दिनों में पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 600 करोड़ के पार जाना बड़ी बात है। वीकेंड टेस्ट में छक्के छुड़ाने के बाद पठान नॉर्थ अमेरिका में टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई हुई है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने इन टॉप 10 फिल्मों वीकेंड ग्रॉस कलेक्शन की जानकारी के साथ शेयर किया है। पठान फिल्म को सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी रॉ एजेंट पर आधारित है। फिल्म में शाहरुख खान रॉ एजेंट के रोल में हैं। मूवी में जॉन अब्राहम नेगिटिव रोल करते देखे जाएंगे।