मनोरंजन (ऑर्काइव)
कब शुरू होगी की ऋतिक रोशन की‘वॉर 2’की शूटिंग, आया बड़ा अपडेट....
19 Feb, 2023 10:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यशराज फिल्म ने अब तक जितनी भी स्पाई थ्रिलर फिल्मों का निर्माण किया है, सभी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। यही वजह है कि प्रोडक्शन हाउस अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर गंभीरता से काम कर रहा है। पठान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद लोगों को सलमान की फिल्म टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच ऋतिक रोशन की वॉर 2 को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
वॉर 2 पर आया बड़ा अपडेट
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। कई रिपोर्ट्स में यशराज फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू हो सकती है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार वॉर 2 की चर्चा हो रही है। लोग अलग-अलग वीडियोज शेयर करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि ऋतिक रोशन की वॉर साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
जबर्दस्त रहा था कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी वॉर ने टिकट खिड़की पर 319 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक फिलहाल सिद्धार्थ के ही निर्देशन में बन रही फिल्म फाइटर में काम कर रहे हैं। फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है। इसके अलावा अनिल कपूर भी इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखेंगे।
खिचड़ी 2 की शूटिंग शुरू, कीर्ति कुल्हारी फिर आएंगी नजर परमिंदर के किरदार में....
18 Feb, 2023 05:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पहला प्यार और जिंदगी में मिला पहला मौका इंसान कभी नहीं भूलता है। कीर्ति कुल्हारी ने एक्टिंग की शुरुआत हिंदी फिल्म 'खिचड़ी' से की थी। अब 13 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल 'खिचड़ी 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसमें कृति कुल्हारी पंजाबी कुड़ी परमिंदर की भूमिका में नजर आएंगी। कृति कुल्हारी कहती हैं, 'खिचड़ी 2' से जुड़ना मेरे लिए घर वापसी जैसा है। यह फिल्म पहले से भी ज्यादा मनोरंजक, स्वादिष्ट और मसालेदार होगी।'
धारावाहिक 'खिचड़ी' का प्रसारण 10 सितंबर 2002 को स्टार प्लस पर शुरू हुआ और ये सीरिलय 14 अप्रैल 2018 तक चला। इस सीरियल की लोकप्रियता को देखते हुए इसके निर्माता जे डी मजेडीया 'खिचड़ी' नाम से फिल्म भी बनाई जो 1 अक्टूबर 2010 को रिलीज हुई थी, हालांकि सीरियल के मुकाबले फिल्म उतनी सफल नहीं रही। कीर्ति कुल्हारी ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 13
फिल्म 'खिचड़ी' के बाद कीर्ति कुल्हारी की साल 2011 में फिल्म 'शैतान' रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्माण अनुराग कश्यप ने किया था और फिल्म के निर्देशक बिजॉय नांबियार थे। फिल्म में कीर्ति कुल्हारी के अलावा राजकुमार राव, राजीव खंडेलवाल, कल्कि केकलां, गुलशन देवैया, शिव पंडित, नील भूपलम, रजित कपूर और पवन मल्होत्रा की मुख्य भूमिकाएं थी। कीर्ति कुल्हारी कहती हैं, 'खिचड़ी 2' की शूटिंग के दौरान ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मेरी घर वापसी हुई हो।'
'खिचड़ी' के बाद कीर्ति कुल्हारी कॉमेडी फिल्मों से दूर हो गई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने 'शैतान, 'पिंक', 'इंदु सरकार', 'उरी -द सर्जिकल स्ट्राइक', 'मिशन मंगल' जैसी कई अलग अलग विषय पर बनी फिल्मों में काम किया। वह कहती हैं, 'मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि मैं अब कॉमेडी फिल्में क्यों नहीं करती, काफी समय से मैं कॉमेडी फिल्म करना चाह रही थी, लेकिन 'खिचड़ी' के बाद कभी मौका नहीं मिला। 'खिचड़ी' से ज्यादा मनोरंजक, स्वादिष्ट और मसालेदार इस बार 'खिचड़ी 2' होगी।
'खिचड़ी 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कीर्ति कुल्हारी कहती हैं, 'खिचड़ी में अपनी शानदार और ना भूलने वाली शुरुआत के 13 साल बाद पंजाबी कुड़ी परमिंदर वापस आ गई हैं। एक बार फिर वह 'खिचड़ी' की क्रेजी दुनिया और हिमांशु, हंसा, बाबूजी और प्रफुल के नेतृत्व वाले पारेख परिवार की अजीबो गरीब शरारतों के साथ लौट रही है। मैंने पिछले कुछ वर्षों में महसूस किया है कि 'खिचड़ी' की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, खासकर बच्चों और परिवारों के बीच ये काफी फेमस है।
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव....
18 Feb, 2023 05:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान के फैंस फिल्म 'पठान' के बाद अब उनकी अगली फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगर, 'जवान' को लेकर जो नई अपडेट सामने आई है, उससे फैंस निराश हो सकते हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब यह फिल्म 2 जून को रिलीज नहीं होगी। हालांकि, नई रिलीज डेट का एलान अभी नहीं किया गया है।
एक फिल्म क्रिटिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है। उन्होंने 'जवान' का पोस्टर साझा कर लिखा है, 'फिल्म 'जवान' 2 जून 2023 को रिलीज नहीं होगी। फिल्म किसी अन्य तारीख को रिलीज होगी।' इस जानकारी पर शाहरुख खान के फैंस काफी निराशाजनक टिप्पणी कर रहे हैं। साथ ही फिल्म के लिए नई रिलीज डेट के सुझाव भी दे रहे हैं।
पोस्ट पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, 'शायद दशहरा का मौका इस फिल्म की रिलीज के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अरे यार! ऐसा क्या हुआ कि रिलीज डेट बदल दी।' एक यूजर ने लिखा, 'जून में नहीं तो अप्रैल में कर दो रिलीज।' एक यूजर ने लिखा है, 'जब भी ये फिल्म रिलीज होगी, कुछ चमत्कार ही करेगी। एटली पर हमें पूरा भरोसा है।'
आपको बता दें कि एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा साउथ के भी सितारे नजर आएंगे। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति अहम रोल अदा कर रहे हैं। 'जवान' के अलावा शाहरुख खान अपनी एक और फिल्म 'डंकी' को लेकर भी चर्चा में हैं। इन दिनों किंग खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आज चौथे शनिवार को 'पठान' ने 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 512.60 करोड़ रुपये हो गया है।
नहीं चला कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' का जादू, नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड....
18 Feb, 2023 10:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान की पठान का रंग अभी बॉक्स ऑफिस पर फीका भी नहीं पड़ा कि कार्तिक आर्यन ने अपनी शहजादा के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को लेकर पहले से सोशल मीडिया पर काफी बज है। शहजादा को टक्कर देने के लिए हॉलीवुड की एंटमैन 3 भी रिलीज की जा चुकी है। ऐसे में कार्तिक के फैंस जानने के लिए बेताब होंगे कि शहजादा का पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा।
नहीं चला कार्तिक आर्यन का जादू
कार्तिक आर्यन की शहजादा देशभर में 3000 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। एडवांस बुकिंग से अंदाजा हो गया था कि ये 'भूल भुलैया 2' के ओपनिंग डे कलेक्शन का आधा भी नहीं कमा पाएगी और हुआ भी ऐसा ही। शहजादा से अच्छा कलेक्शन, हॉलीवुड की फिल्म एंटमैन 3 का रहा है। इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने वाले कार्तिक आर्यन और दूसरे मेकर्स ने टिकटों के रेट कम करने का जो फैसला किया, उसका भी कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा।
डबल डिजिट भी नहीं छू पाई
कृति सेनन और कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म से उम्मीद की जी रही थी कि ये कुछ कमाल करके दिखाएगी, लेकिन ऐसा हो न सका। सैकनिल्क के अनुसार शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने पहले दिन 7.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल बजट 80 करोड़ से ऊपर का रहा है ऐसे में पहले दिन इसका सिर्फ 7 करोड़ कमाना निराश कर सकता है।
भूल भुलैया 2 का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड
शाह रुख खान की पठान ने शहजादा को पटरी से उतारने के लिए सिर्फ 110 रुपये में टिकट बेचने का फैसला किया था। जिसके जवाब में शहजादा के मेकर्स ने, एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री देने का ऑफर रखा। पर शहजादा की नैया इसके बाद भी पार नहीं हो पाई। कार्तिक अपनी ही फिल्म भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए जिसने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
दिलबर गाने से मिली थी नोरा को पहचान
18 Feb, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड अभिनेत्री और प्रख्यात नृत्यांगना नोरा फतेही ने सलमान खान के बिग बॉस रियलिटी शो से सुर्खियों में जगह बनाई थी। बिग बॉस सीजन 10 में नोरा ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के द्वारा बिग बॉस के घर में प्रवेश किया था। वह भले ही वह इस शो की विनर नहीं बन सकीं, लेकिन बिग बास के घर में प्रवेश उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट बन गया। बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उनका बाहें खोलकर स्वागत किया। आज जब फिल्म इंडस्ट्री की टॉप डांसर की जब बात की जाती है तो नोरा का नाम सबसे पहले आता है। नोरा अब भारत की दिलबर गर्ल बन चुकी हैं।
यूं तो नोरा हिंदी सिनेमा के साथ 2014 से जुड़ी हुई हैं लेकिन सफलता उन्हें 2018 में आई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के गाने ‘दिलबर दिलबर’ से मिली। इस गाने के बाद वह दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा गईं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोरा जब कनाडा से भारत आई थीं तो उनके पास केवल 5 हजार रुपये थे लेकिन आज वह करोड़पति है। एक बार नोरा ने अपने इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल वाले दिनों का खुलासा किया था। नोरा ने बताया था कि जब वह भारत आईं थी तो अपने साथ सिर्फ 5000 रुपए लेकर मुंबई पहुंचीं थीं। हालांकि, जिस एजेंसी के साथ वह काम कर रही थीं, उससे उन्हें हफ्ते के 3000 रुपए मिलते थे। उन्हें अपना दैनिक रूटीन उसी 3000 में मैनेज करना पड़ता था।
मालूम हो कि भले ही नोरा की शुरुआती जर्नी दर्द और संघर्षमय रही, लेकिन आज नोरा करोड़ों की मालकिन हैं। 2022 में डांसिंग सेंसेशन नोरा के पास 39 करोड़ की संपत्ति है। नोरा एक परफॉर्मेंस के 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर विज्ञापन शेयर करने के 5 से 7 लाख रुपए लेती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा ने गुरु रंधावा के गाने ‘नाच मेरी रानी’ के लिए 45 लाख रुपए चार्ज किए थे। अटकलों की मानें तो नोरा भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली डांसर हैं। वह सबसे ज्यादा आयकर देने वाली अभिनेत्रियों में से एक गिनी जाती हैं।
बॉलीवुड के वो सितारे जिन्हें पहले कर दिया गया था खारिज
18 Feb, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में अपने लिए जगह बनान आसान काम नहीं होता। इसमें सबसे पहले तो ऑडिशन से ही पार पाना मुश्किल होता है। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्हें फर्श से अर्श तक का सफर तय करने में सबसे बड़ी दिक्कत ऑडिशन के समय ही आई थी। अभिनेता कार्तिक आर्यन को एक ऑडिशन में तो चेहरा देख कर ही बाहर कर दिया गया था। जानते हैं ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में जिन्हें इस दौरान कड़वे अनुभवों से गुजरना पड़ा। अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम किया है हालांकि उन्हें अभिनेता आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विकी डोनर के लिए रिजेक्ट होना पड़ा था।
सिद्धार्थ चतुर्वेदी
फिल्म गली बॉय में अपनी एक्टिंग से चर्चाओं में आए सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने इंटरनेशनल फिल्म मिलियन डॉलर आर्म के लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने कहा कि मैंने उस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। वे दो इंडियन लड़कों की तलाश में थे जो बेसबॉल खेलते थे। जब मैंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था तो उन्हें मुझे रोल के लिए अपमार्केट बताया और कहा था कि मैं इस रोल के लिए ज्यादा गोरा हूं।
कृति सेनन
हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाली कृति सेनन ने कहा था। कई बार ऐसा होता था कि कुछ लोग मुझे आकर कहते थे कि मेरे बारे में कुछ तो ऐसा है जो ठीक नहीं है। कुछ लोग कहते थे कि मैं ज्यादा ही गुड लुकिंग हूं जिसके चलते मैं स्क्रीन पर रियल नहीं लगती हूं। कई बार मुझे बुरा लगता था लेकिन कई ऐसे लोग भी थे जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा है हालांकि उन्हें अपने करियर में कई मुसीबतें झेलनी पड़ीं। उन्हें नस्लभेदी ताने भी सुनने को मिलते थे। नवाज ने कहा कि उनके रंग के चलते उन्हें कई बार फिल्म में नहीं लिया गया है और उन्हें लोगों से कई बार अपने रंग को लेकर काफी कुछ सुनना पड़ता था हालांकि नवाजुद्दीन ने इन सब से ऊपर उठकर अपने लिए नया मुकाम खड़ा किया है।
यहां तक कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी अपने करियर के शुरूआती दौर में काफी संघर्ष करना करना पड़ा था। उन्हें एआईआर ने रिजेक्ट किया था जब वे रेडियो जॉकी बनना चाहते थे। अमिताभ का साक्षात्कार लेने वाले शख्स ने कहा था कि मेरे पास उस पतले शख़्स के लिए बिल्कुल समय नहीं था। उन्होंने इंतजार किया और चले गए लेकिन इसके बाद भी वे कुछ कुछ समय में आते रहे लेकिन मैं उन्हें रेडियो जॉकी के तौर पर नहीं देख पा रहा था और उन्हें लगातार अपाइन्टमेंट लेकर आने के लिए कह रहा था।
ओटीटी प्लेटफार्म पर नजर आयेंगी शर्मिला टैगोर
18 Feb, 2023 07:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर पुन: दर्शकों के सामने आ रही हैं। शर्मिला फिल्म गुलमोहर से वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में शर्मिला टैगोर ने मनोज बाजपेयी की माँ की भूमिका निभाई है। सिनेमाई परदे से पिछले 11 सालों से दूर रही शर्मिला टैगोर इस बार वे ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है।
मनोज बाजपेयी को व्यापक रूप से हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माना जाता है। मनोज बाजपेयी ने अपने प्रभावी प्रदर्शन और मुखर स्वभाव से दर्शकों को प्रभावित किया है। उनका अपना एक बड़ा प्रशंसक वर्ग है जो उनकी फिल्मों को बेसब्री से इंतजार करता है। गुलमोहर का ऑफिसियल ट्रेलर आउट हो गया है।
मनोज बाजपेयी ने प्रशंसकों की उत्सुकता को शांत करने के लिए गुलमोहर का आधिकारिक ट्रेलर साझा किया। वीडियो में कई भावनात्मक क्षणों को दिखाया गया है, जो एक बेकार परिवार, बत्रा परिवार के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करता है। बाजपेयी और शर्मिला टैगोर ने प्रशंसकों को अपनी कच्ची और जैविक तीव्रता से प्रभावित किया। उनके सीन दर्शकों के लिए ट्रीट साबित हो सकते हैं।
बाजपेयी ने ट्विटर पर लिखा, मेरी बत्रा फैमिली, आपको अपने परिवार के साथ स्वागत करती है। मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था, जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपने परिवार का परिचय कराने का वादा किया। उन्होंने लिखा था, फैमिली के साथ आ रहा हूं, स्वागत नहीं करोगे हमारा? सभी को लगा कि वह फैमिली मैन सीजन 3 के बारे में अपने प्रशंसकों को चिढ़ा रहे हैं। हालाँकि, यह उनकी नई फिल्म गुलमोहर के बारे में था। गुलमोहर एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन राहुल वी चित्तेला ने किया है।
भूमि के साथ नजर आये राजकुमार
18 Feb, 2023 07:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म बधाई दो के एक साल हुए पूरे हिंदी सिनेमा में फिल्म बधाई दो ने अपनी रिलीज के एक साल पूरा कर लिया है। यह फिल्म बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की लैवेंडर वेडिंग पर आधारित है। इस अवसर पर राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक सीन शेयर किया, जिसमें वो भूमि के साथ नजर आ रहे हैं। एनिवर्सरी है तो गिफ्ट तो बनता है। हमारा नहीं तो आपका ही सही। यहां आपके लिए बधाई दो के एक साल पूरे होने पर एक छोटा सा गिफ्ट है।
भूमि कहती हैं, बधाई दो के माध्यम से, वह एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय और भारत में उनके अधिकारों के लिए अपनी आवाज उठाना चाहती थीं। इस अभिनेत्री ने कहा, मैंने कभी भी खुद को सिर्फ एक एक्टर नहीं माना है। सिनेमा के माध्यम के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मुझे लगता है कि फिल्मों का एक सांस्कृतिक और सामाजिक प्रभाव हो सकता है। अधिकांश फिल्मों के माध्यम से मैंने मुद्दों को समझने की आवश्यकता के बारे में बातचीत शुरू करने की कोशिश की है और शायद इसके वास्तविक समाधान की तलाश की है। अपनी फिल्मों के माध्यम से, मैं दर्शकों, भारत के लोगों के साथ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बातचीत करने की कोशिश करती हूं।
भूमि आगे कहती हैं, बधाई दो एक ऐसी फिल्म है जिसने मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह बनाई है। मैंने एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय के सशक्तिकरण पर जोर दिया है। मेरे पास एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय से संबंधित परिवार और दोस्त हैं और मैं उनकी यात्रा का हिस्सा रही हूं, कई बार मैंने खुद को असहाय पाया है, मुझे नहीं पता था कि मैं उनके दर्द, प्यार और दुख को कैसे साझा करूं। तभी बधाई दो फिल्म ऑफर हुई। भूमि ने आगे कहा, मैं खुशनसीब हूं कि मुझे बधाई दो जैसी स्क्रिप्ट मिली, जिसने मुझे एक ऐसे काम के लिए आवाज देने में सक्षम बनाया, जो मेरे दिल के करीब है। मुझे उम्मीद है कि बधाई दो ने लोगों को इस वास्तविकता के प्रति संवेदनशील बनाने में योगदान दिया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, भूमि अनुभव सिन्हा की भीड़, अजय बहल की द लेडीकिलर, सुधीर मिश्रा की अफवाह, गौरी खान निर्मित भकसक, मुदस्सर अजीज की मेरे हस्बैंड की बीवी जैसे फिल्मों में नजर आएंगी। राजकुमार राव 2023 में भीड़, स्त्री 2 और मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगे। मालूम हो कि बधाई दो की कहानी एक समलैंगिक पुरुष और एक समलैंगिक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दकियानूसी परिवारों से दूर होने के लिए शादी के बंधन में बंध जाते हैं। फिल्म हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।
हॉलीवुड एक्टर ब्रूस विलिस की तबीयत बिगड़ी, अब एक और गंभीर बीमारी से हुए पीड़ित...
17 Feb, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार ब्रूस विलिस ने गंभीर बीमारी के चलते एक साल पहले अपने अभिनय करियर से दूरी बना ली थी। अभिनेता के परिवार ने घोषणा की थी कि अभिनेता वाचाघात नामक बीमारी से पीड़ित हैं। लेकिन अब उनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई है। हाल ही में, ब्रूस विलिस के स्वास्थ्य के बारे में एक्शन सुपरस्टार के परिवार ने एक और खुलासा किया है। अभिनेता के परिवार ने बताया है कि ब्रूस को वाचाघात के बाद अब फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया की बीमारी भी हो गई है।
बातचीत में दिक्कत इस बीमारी का एक लक्षण है। यह बहुत दर्दनाक है, लेकिन फिर भी हमें ब्रूस की सपष्ट बीमारी के बारे पता लगना एक राहत की बात है।' आपको बता दें, ब्रूस की स्वास्थय संबंधी जानकारी उनकी बेटी रुमर विलिस ने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया एक ऐसी बीमारी है, जो भाषा से संबंधित मस्तिष्क के क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले विकारों के लिए एक व्यापक शब्द है। इसके कारण इंसान के व्यक्तित्व में बदलाव, बोलने में कठिनाई और भाषा से संबंधित दिमाग के क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली परेशानियां पैदा करती है।
अभिनेता विलिस ने 1980 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अपने लंबे करियर के दौरान अभिनेता ने द वर्डिक्ट, मूनलाइटिंग, द बॉक्सिंग, हॉस्टेज, आउट ऑफ डेथ, ग्लास जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा अभिनेता को उनकी सीरीज डाई हार्ड के लिए जाना जाता है।
बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को है सिगरेट की बुरी लत.....
17 Feb, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने दमदार अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। लोग उनकी खूबसूरती के साथ साथ उनकी एक्टिंग के भी मुरीद होते हैं। कभी-कभी अपने किरदार को और भी ज्यादा बोल्ड दिखाने के लिए ये अभिनेत्रियां फिल्मों में सिगरेट के कश भी लगाती नजर आती हैं। क्या आप जानते है कि बॉलीवुड की ऐसी कई अदाकारा हैं, जो रील लाइफ में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी सिगरेट पीने का शौक रखती हैं या यूं कह लीजिए कि उन्हें सिगरेट पीने की बुरी लत है।
कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत एक्टिंग के साथ -साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कंगना अपने किरदार में जान डाल देती हैं। फिल्मों में आपने कंगना को कई दफा सिगरेट के कश लगाते देखा होगा। एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी सिगरेट पीने की आदी हैं।
रानी मुखर्जी
एक्टिंग की दुनिया में अपनी अदाकारी से लोगों को अपना मुरीद बना लेने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को भी सिगरेट पीने की बुरी लत है। रानी की इस बुरी आदत की वजह से उन्हें घर से कई बार डांट-फटकार भी लगाई गई, लेकिन उनकी यह आदत नहीं छूटती है।
तनुजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा 70 के दशक की दमदार एक्ट्रेस मानी जाती थीं। एक्ट्रेस की खूबसूरती के लोग दीवाने थे, लेकिन क्या आपको पता है कि तनुजा को सिगरेट पीने की लत है। वह लोगों के सामने सरेआम सिगरेट पीते भी नजर आई थीं। बता दें कि तनुजा कालोज और तनीषा की मां हैं।
रूपा गांगुली
सिगरेट पीने की बुरी लत में सबसे पहला नाम आता है, 'महाभारत' की ' द्रौपदी' यानी रूपा गांगुली का। एक्ट्रेस ने 'महाभारत' में 'द्रौपदी' का किरदार निभाया था। रूपा स्मोकिंग की काफी शौकीन हैं। एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह रूपा अब राजनीति में अपने कदम आजमा रही हैं।
तनीषा मुखर्जी
अपनी मां तनुजा की तरह तनीषा को भी सिगरेट पीने की लत है। तनीषा फिल्मों में कम दिखाई देती हैं, लेकिन उन्हें सिगरेट पीने का काफी शौक हैं। एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा के अलावा तमिल, तेलुगू, मराठी फिल्मों में भी नजर आती हैं। तनीषा फिल्म ' तुम मिलो तो सही', 'सरकार राज' 'बी केयरफुल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कंधार' का धमाकेदार टीजर रिलीज, फैंस हुए एक्साइटेड....
17 Feb, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'विक्टोरिया एंड अब्दुल', 'डेथ ऑन द नाइल', 'फास्ट एंड फ्यूरियस' जैसी कई अन्य हॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से फैंस को प्रभावित करने के बाद, अली फजल एक और एक्शन पैक हॉलीवुड फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रहे हैं। बॉलीवुड में अपनी कमाल की अदाकारी और टैलेंट से प्रचलित हुए अली फजल अब एक बार फिर विदेशी स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले हैं। अली, जेरार्ड बटलर के साथ हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कंधार' में नजर आएंगे। अली के फैंस इस प्रोजेक्ट में उन्हें देखने के लिए काफी उत्साहित हैं और अब उनकी उत्सुकता को और बढ़ाते हुए अभिनेता ने फिल्म का टीजर साझा किया है।
अली फजल बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी एक जाना पहचाना नाम है। 'डेथ ऑन द नाइल' में केनेथ ब्रनाघ और गैल गैडोट जैसे कई मशहूर कलाकारों के साथ काम करने बाद अब अली अभिनेता जेरार्ड बटलर के साथ धमाकेदार फिल्म 'कंधार' में काम करते दिखाई देंगे। अली फजल ने हाल ही में 'कंधार' का टीजर साझा किया, जो सभी को रोमांचित कर रहा है। इस टीजर को साझा करते हुए अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'इससे पहले कि मेरे विस्फोटक एक्शन से आप थ्रिल हो जाएं, देखें कंधार का धमाकेदार टीजर। आपको अंदाजा हो जाएगा कि क्या यह हिट होगी या फिर फ्लॉप। फिलहाल मैं तो यहां पहाड़ों में बाइक चला रहा हूं।'
टीजर की शुरुआत से ही भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है। जेरार्ड बटलर फिल्म के सीआईए एजेंट की भूमिका में हैं, जो अफगानिस्तान के तनावग्रस्त इलाके में फंस जाता है। वह वहां से निकलने के लिए अफगानिस्तानियों की मदद लेता है और इस मिशन में उनकी मदद अली फजल भी करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो से अभी फिल्म के बारे में ज्यादा चीजें नहीं दिखाई गई हैं, लेकिन सामने जितना भी सामने आया है उससे साफ पता लग रहा है कि इसकी कहानी काफी दमदार होने वाली है। ऐसे में दमदार कहानी, धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस और अली फजल-जेरार्ड बटलर की जुगलबंदी दर्शकों को खूब भाएगी।
रिक रोमन वॉ द्वारा निर्देशित 'कंधार' की कहानी अफगानिस्तान में रक्षा खुफिया एजेंसी में एक पूर्व एजेंट मिशेल लाफोर्ट्यून के जीवन के अनुभवों की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म का निर्माण थंडर रोड फिल्म्स, जी-बेस और कैपस्टोन ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। 'कंधार' की रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
स्वरा भास्कर पति फहद अहमद को भाई कहने पर हो रही ट्रोल, फहद ने दिया ये जवाब.....
17 Feb, 2023 10:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्वरा भास्कर ने अपनी शादी की घोषणा करके सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट कर बताया कि वो राजनेता फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। जोड़े ने 16 फरवरी को अपनी शादी रजिस्टर की और इस खास मौके को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर अब स्वरा का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने पति फहद को भाई कहकर संबोधित किया था।
स्वरा भास्कर ने रचाई शादी
2 फरवरी, 2023 को स्वरा और फहद के बीच ट्विटर पर एक हल्का फुल्का मजाक हुआ। फहद का बर्थडे था और स्वरा ने समाजवादी पार्टी के यूथ विंग, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष को हार्दिक शुभकामनाएं दीं थीं। स्वरा ने ट्वीट में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे फहाद मियां! भाई का आत्मविश्वास बरकरार रहे, फहद अहमद खुश रहो, सेटल हो जाओ.. तुम बूढ़े हो रहे हो, अब शादी करो! तुम्हारा बर्थडे और साल, शानदार रहे दोस्त।'
फहद को कहा था भैया
जिस पर फहद ने जवाब दिया था, 'शुक्रिया जर्रानवाजी का दोस्त भाई के कॉन्फिडेंस ने तो झंडे गाड़े है वो तो बरकरार रहना जरूरी है और हां, तुमने वादा किया था तुम मेरी शादी में आओगी तो वक़्त निकालो…लड़की मैंने ढूंढ ली है..।
2 फरवरी की ट्वीट हो रही वायरल
सोशल मीडिया पर लोग हैरान है कि जब इन दोनों ने शादी का तय कर लिया था तो इंटरनेट पर एक दूसरे को भाई-बहन क्यों बोल रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'भैय्या से सीधा सैयां,' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'अरे तुम दोनो तो भाई बहन थे ना।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मतलब खिचड़ी पहले से कुकर में थी..पाकी अब है...बधाई हो।'
फहद ने दिया था ये जवाब
स्वरा ने अपनी शादी की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'कभी-कभी आप दूर-दूर तक किसी ऐसी चीज की तलाश करते हैं, जो आपके बिल्कुल बगल में थी। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली। और फिर हमने एक-दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है फहद...।
बुर्ज खलीफा पर चला कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर.....
16 Feb, 2023 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शहजादा को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक्टर ने फिल्म का प्रमोशन दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर दुबई के बुर्ज खलीफा तक किया है। हाल ही में कार्तिक ने दिल्ली के इंडिया गेट पर फिल्म का प्रमोशन किया था। जिसके बाद फिल्म के ट्रेलर को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया है। कार्तिक आर्यन बुधवार को दुबई में मौजूद थे। फिल्म को प्रमोट करने के लिए कार्तिक बुर्ज खलीफा पहुंचे थे। कार्तिक के साथ उनके कई फैंस इस खास पल के साक्षी बने। बता दें कि शाह रुख खान स्टारर फिल्म पठान का ट्रेलर भी फिल्म की रिलीज से पहले बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था।
बुर्ज खलीफा में दिखाया गया फिल्म का ट्रेलर
कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा को पिछले कई दिनों से प्रमोट करने में जुटे हुए हैं। एक्टर अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ताज महल से लेकर इंडिया गेट और आम लोगों के बीच जाकर कार्तिक इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। बुधवार को कार्तिक इस फिल्म को प्रमोट करने दुबई पहुंचे। जहां दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर फिल्म के ट्रेलर को दिखाया गया। इस खास पल पर कार्तिक वहां मौजूद थे। इस दौरान ब्लैक जींस और टी शर्ट के साथ कार्तिक ने ग्रीन कोट पहना हुआ था। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। कार्तिक ने प्रमोशन के दौरान अपने फैंस से भी मुलाकात की और सेल्फी क्लिक करवाई।
प्रोड्यूसर के तौर पर कर रहे डेब्यू
कार्तिक आर्यन इस फिल्म में लीड एक्टर तो है हीं साथ ही वो इस फिल्म के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में एक्टर ने अपनी जी जान लगा दी है।
17 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
कार्तिक आर्यन स्टारर ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में कार्तिक और कृति सेनन के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने नजर आएंगे। रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक प्रितम ने दिया है।
शादी के बाद तुरंत काम पर लौट आए सिद्धार्थ मल्होत्रा.....
16 Feb, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बाद मुंबई लौट आए हैं. मुंबई आते ही इस पॉवर कपल ने शानदार और ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में दिया. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे थे. वहीं अब इस ग्रैंड रिसेप्शन के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा वापस काम पर लौट आए हैं. सिद्धार्थ ने अपनी आने वाली फिल्म की टीम के साथ स्पॉट हुए. जिससे इतना तो साफ है कि सिद्धार्थ के पास फिलहाल हनीमून के लिए वक्त नहीं है और इसी वजह से वो शादी के चंद दिनों बाद ही काम पर लौट आए हैं.
कैजुअल लुक में दिखे सिद्धार्थ
रिसेप्शन के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार कैमरे में कैद हुए. इस दौरान एक्टर ब्लू कलर की शर्ट के साथ लूज ट्राउजर, व्हाइट शूज और गॉगल्स लगाए नजर आए. सिद्धार्थ ने जैसे ही पैपराजी को देखा तो जमकर पोज भी दिए.
वायरल हो रहा फोटो
सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में सिद्धार्थ काफी खुश नजर आए. वहीं फोटो में सिद्धार्थ के साथ निर्देशक शशांक खेतान भी दिखे. इसके साथ ही आने वाली फिल्म 'योद्धा' के क्रू के कई और लोग भी नजर आए.
नहीं है वक्त
खबरों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के तुरंत बाद हनीमून पर नहीं जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इसके पीछे की वजह दोनों के वर्क कमिटमेंट्स हैं. सिद्धार्थ ने इसी वर्क कमिटमेंट के चलते शादी के बाद तुरंत काम पर वापस लौट आए हैं. आपको बता दें, कियारा और सिद्धार्थ ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शानदार शादी की थी. इस शादी में परिवार और सिनेमाजगत के कुछ करीबी दोस्तों को ही इनवाइट किया था. वहीं शादी के बाद दो रिसेप्शन दिए. एक रिसेप्शन 9 फरवरी को दिल्ली में तो दूसरा रिसेप्शन 12 फरवरी को मुंबई में दिया.
शाहरुख खान की 'पठान' का नया रिकॉर्ड, 'पठान' ने ऑस्ट्रेलिया में पहला स्थान प्राप्त किया.....
16 Feb, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का जलवा कायम है। 21वें दिन 'पठान' की कमाई में देश में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी 'पठान' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ा हुआ है। संयुक्त अरब अमीरात और उत्तरी अमेरिका में कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शाहरुख की एक्शन फिल्म 'पठान' ने ऑस्ट्रेलिया में पहले पायदान पर ब्जा जमा लिया।
बॉक्स ऑफिस पर अपने 21 दिन के शानदार प्रदर्शन में पठान ने दुनिया भर में कुल 953 करोड रुपये की कमाई की है। इसमें से 593 करोड़ ग्रॉस भारतीय बाजार से और बाकी 360 करोड़ ब्रॉस ओवरसीज मार्केट से जोड़ें गए हैं। अब फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में कमाई के मामले में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
भारत के साथ साथ 'पठान' की कमाई विदेशों में भी बढ़ी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पठान' ने ऑस्ट्रेलिया में प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' ने ऑस्ट्रेलिया में 4.50 मिलियन डॉलर यानी 25.71 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, जबकि सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' ने 4.51 मिलियन डॉलर यानी 25.77 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन वाली फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो है, जो एक्शन फिल्म का एक आकर्षण बन गया है।