मनोरंजन (ऑर्काइव)
सौरव गांगुली की बायोपिक में आएंगे नजर रणबीर कपूर, जड़ेंगे चौके-छक्के.....
23 Feb, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों से बायोपिक का चलन काफी बढ़ता नजर आ रहा है। ये कहना गलत नहीं होगा कि समय-समय पर पर्दे पर कोई न कोई बायोपिक फिल्म रिलीज होती है।
दर्शकों को बायोपिक सिनेमा में काफी दिलचस्पी होती जा रही है। ऐसे में अगर बात खिलाड़ियों की बायोपिक की हो तो इसपर भी अब तक कई बन चुकी है। इनमें महेंद्र सिंह धोनी से लेकर कपिल देव तक का नाम शामिल है। ऐसे में अब एक नाम और जुड़ता नजर आ रहा है।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक
ये नाम इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का है। खबरों के मुताबिक उन्होंने फाइनल स्क्रिप्ट के लिए हां कर दी है और जल्द ही कोलकाता में शूटिंग शुरू होगी। ऐसे में अब हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि ऑनस्क्रीन सौरव कौन होगा? तो चलिए इस बात से बी पर्दा हटा ही देते हैं। सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए रणबीर कपूर का नाम सामने आ रहा है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि फिल्म में एमएस धोनी का किरदार भी नजर आएगा।
रणबीर कपूर निभाएंगे सौरव गांगुली का किरदार !
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की बायोपिक के लिए पुष्टि की गई है और वो सौरव गांगुली की ऑनस्क्रीन भूमिका निभाएंगे। पहले कथित तौर पर कुछ डेट्स इश्यूज थे, लेकिन अब माना जा रहा है कि रणबीर ने हामी भर दी है। आपको बता दें इससे पहले ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम सामने आए थे। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कोलकाता से होगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की लागत 200-250 करोड़ रुपये होगी।
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, इस साल पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। 8 मार्च को उनकी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज होगी। तो वहीं अगस्त में 'एनिमल' में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणबीर पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ काम करते नजर आएंगे।
सारा अली खान ने फैंस के साथ शेयर की 'दोहा' वेकेशन की खूबसूरत झलक.....
23 Feb, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। सारा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक्टिंग के साथ सारा को घूमने का भी बेहद शौक है। वो अक्सर अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सारा ने अपने ऑस्ट्रेलिया ट्रिप की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं। वहीं, अब उन्होंने अपने दोहा वेकेशन का वीडियो शेयर कर बताया कि वहां पर उनके 24 घंटे कैसे बीते।
देहा में सारा ने इस तरह बिताए अपने 24 घंटे
एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए सारा ने दोहा वेकेशन की झलक दिखाई है। वीडियो में सारा के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो की शुरुआत सारा अपने हाथ जोड़कर नमस्कार करने के साथ करती हैं। इसके बाद वो समंदर किनारे व्यू का मजा लेते हुए कुछ खाती दिखती हैं। फिर वह ब्लैक आउटफिट पहन कर कार दिखाती हैं और कार का मजा लेती हैं।
सारा अली खान के साथ नजर आईं अनन्या पांडे
वीडियो में आगे सारा अली खान के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। दोनों कुछ खाती हुई दिख रही हैं। इसके बाद सारा कई अलग-अलग आउटफिट में नजर आती हैं। वहीं, अनन्या पांडे भी उनके साथ खूबसूरत ड्रेस में नजर आती हैं। दोनों एक साथ फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, 'दोहा में 24 घंटे'। सोशल मीडिया पर सारा अली खान का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स सारा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस ही नहीं सारा की बुआ सबा अली खान ने भी इस पर कमेंट किया है।
पहली ही फिल्म से बॉलीवुड की स्टार बन गई थी यह एक्ट्रेस......
23 Feb, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 23 फरवरी 1969 को सांगली महाराष्ट्र में हुआ था। वह राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता विजय सिंह राव माधवराव सांगली के राजा थे। भाग्यश्री अपनी तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं।
भाग्यश्री को मिली थी तीन गुनी फीस
भाग्यश्री ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1987 में टीवी शो कच्ची धूप से की थी। इस सीरियल के बाद एक्ट्रेस ने 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म में भाग्यश्री के अपोजिट सलमान खान को कास्ट किया गया था। बता दें कि एक्ट्रेस ने सलमान खान से तीन गुनी फीस चार्ज की थी। इस फिल्म के लिए भाग्यश्री को एक लाख रुपये का भुगतान किया था, जबकि सलमान खान को 30 हजार रुपये फीस मिली थी।
फिर भाग्यश्री ने कर ली शादी
मैंने प्यार किया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद भाग्यश्री को तमाम फिल्मों के ऑफर मिले, जिन्हें भाग्यश्री ने ठुकरा दिया। दरअसल, भाग्यश्री ने लॉन्ग टर्म दोस्त हिमालय दासानी से 1990 में शादी कर ली थी। दोनों की लव मैरिज थी। बताया जाता है कि भाग्यश्री के पिता इस शादी के खिलाफ थे, जिसके कारण अभिनेत्री ने घरवालों के खिलाफ जाकर एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद अभिनेत्री ने हिमालय दासानी के साथ तीन फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा भाग्यश्री ने घर आया मेरा परदेसी में भी काम किया। भाग्यश्री ने तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया।
एक्टिंग करियर रहा कुछ ऐसा
भाग्यश्री शादी के बाद वह काफी समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहीं। साल 2003 में उन्होंने फिल्म संतोषी मां से बड़े पर्दे पर वापसी की। इसके बाद एक्ट्रेस अक्षय कुमार की फिल्म हमको दीवाना कर गए में नजर आईं। वहीं, रेड अलर्ट और द वॉर विदइन में भी भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने दोबारा फिल्मों से ब्रेक ले लिया। साल 2014 में एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में वापसी की और एक्ट्रेस 'लौट आओ तृषा' में नजर आईं। भाग्यश्री साल 2014 में फिल्म टू स्टेट में दिखीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने 2021 में कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी और प्रभास की फिल्म राधे श्याम में भी काम किया। साल 2022 में एक्ट्रेस ने अपने पति हिमालय दासानी के संग स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में एंट्री ली थी।
बता दें कि भाग्यश्री के दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। अभिमन्यु भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अभिमन्यु ने अपनी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू का खिताब जीता था। वहीं, भाग्यश्री की बेटी अवंतिका ने वेब सीरीज मिथ्या से एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी हैं।
OTT पर हिंदी में इस दिन रिलीज होगी वारिसु, जानें रिलीज डेट....
22 Feb, 2023 05:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ फिल्मों के शौकीन हिंदी दर्शकों के लिए धांसू खबर है। अगर तमिल सिनेमा की सुपरहिट फिल्म वारिसु को देखने का इंतजार कर रहे हैं तो यह खत्म होने वाला है। अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके हिंदी वर्जन की रिलीज डेट बता दी है। वारिसु इस साल की सफल तमिल फिल्मों में शामिल है। विजय स्टारर फिल्म पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
वारिसु, अमेजन प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में आज (22 फरवरी) स्ट्रीम हो चुकी है। दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज होने की सूचना पर हिंदीभाषी दर्शक थोड़ा निराश हो गये थे। मगर, अब प्राइम वीडियो ने बताया है कि फिल्म 8 मार्च को हिंदी में प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। बता दें, आठ मार्च की होली है और फैंस के लिए इस फिल्म को एंजॉय करने का बेहतरीन मौका।
फैमिली ड्रामा है वारिसु
वारिसु फैमिली ड्रामा है, जिसमें एक्शन की डोज भी डाली गयी है। विजय के साथ रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं। मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में सक्रिय रहीं रश्मिका की यह दूसरी तमिल फिल्म है।
वामसी पेडिपल्ली निर्देशित फिल्म में आर सरतकुमार, प्रभु, जयसुधा, प्रकाश राज, श्रीकांत और शाम ने सपोर्टिंग किरदार निभाये हैं। फिल्म की कहानी एक बिजनेस मैग्नेट के सबसे छोटे बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पूरे ग्रुप का चेयरमैन बना दिया जाता है। इससे उसके बड़े भाई खफा हो जाते हैं।
वारिसु की तेलुगु रिलीज पर हुआ था विवाद
इस फिल्म का एलान सितम्बर 2021 में थलापति 66 के नाम से किया गया था, क्योंकि विजय की यह 66वीं फिल्म है। फिल्म का संगीत थमन एस ने दिया है। इसी साल 11 जनवरी को फिल्म दुनियाभर में रिलीज हुई थी और 300 करोड़ के आसपास ग्रॉस कलेक्शन किया था।
फिल्म के तेलुगु वर्जन वारासुडु को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में रिलीज करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी वजह से तेलुगु में फिल्म 14 जनवरी को रिलीज हो सकी थी, ताकि तेलुगु फिल्मों वीर सिम्हा रेड्डी और वाल्टेयर वीरय्या को स्पेस मिल सके।
इसके साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई तमिल फिल्म थुनिवु नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में पहले ही स्ट्रीम की जा चुकी है। इस फिल्म में अजीत कुमार ने लीड रोल निभाया। यह हाइस्ट पर बेस्ड एक्शन फिल्म है। बोनी कपूर ने फिल्म का निर्माण किया है।
सिंदूर-मंगलसूत्र के बिना एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ के साथ नजर आईं कियारा, जमकर हुईं ट्रोल.....
22 Feb, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस समय बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीते दिन अपनी शादी के बाद पहली बार साथ स्पॉट हुए। शादी के दो हफ्ते बाद पहली बार साथ नजर आए सिद्धार्थ और कियारा दो हंसों के जोड़े से कम नहीं लग रहे थे। बीते दिन संगीत की तस्वीरें वायरल होने के साथ-साथ सिद्धार्थ और कियारा की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। जहां फैंस दोनों की संगीत की तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं कियारा के एयरपोर्ट लुक को देख नेटिजन्स भड़क गए हैं।
शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का बीते दिन एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों के एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। हाथों में हाथ थामे सिद्धार्थ और कियारा बिल्कुल बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की तरह लग रहे थे। जहां दोनों की बॉन्डिंग लोगों को पसंद आ रही है, वहीं कियारा का लुक नेटिजन्स को रास नहीं आ रहा है। नई नवेली दुल्हन का यह सिंपल सा लुक उन्हें नेटिजन्स के निशाने पर ले आया है और अभिनेत्री को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सामने आई वीडियो में सिद्धार्थ जहां व्हाइट पैंट और हल्के पर्पल कलर की टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं, वहीं कियारा आडवाणी ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रही हैं। गॉगल्स लगाकर पूरे स्वैग के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते इस कपल को देख बहुत से लोग खुश हुए, वहीं कुछ लोगों ने सवाल कियारा के इस लुक पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की बाते हो रही हैं कि क्या शादी के बाद इस तरह बिल्कुल सिंपल रहना ठीक है? सोशल मीडिया यूजर्स तो कियारा से यहां तक सवाल पूछ रहे हैं कि क्या उनकी शादी हुई भी है?
न गले में मंगलसूत्र, न माथे पर सिंदूर और व्हाइट कपड़े...कियारा ऐसा रूप लोगों को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है। नेटिजन्स अभिनेत्री को ट्रोल करते हुए अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इन्हें सिर्फ और सिर्फ फैशन सूझता है हर वक्त, न मंगलसूत्र न ही सिंदूर।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ये अभी भी कुंवारे लगते हैं ऐसा क्यों' इसके साथ ही बहुत से लोग और भी उल्टे-सीधे कमेंट्स कर रहे हैं।
गौरतलब है, बीती रात कियारा आडवाणी ने अपनी संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में सिद्धार्थ और कियारा एक-दूजे में खोए नजर आ रहे हैं। साथ ही जमकर थिरकते भी दिख रहे हैं। गोल्डन कलर के लहंगे में कियारा किसी परी सी लग रही हैं, वहीं सिद्धार्थ ब्लैक और गोल्डन कलर के आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। आपको बता दें, सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी को जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे थे।
मशहूर टीवी होस्ट सुबी सुरेश का 41 साल की उम्र में निधन.....
22 Feb, 2023 02:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री और टेलीविजन होस्ट सुबी सुरेश का बुधवार को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अभिनेत्री के निधन की पुष्टि उनके परिवार द्वारा की गई है। कथित तौर पर सुबी कुछ समय से लीवर संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था। सुबी ने 41 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।
सुबी सुरेश अपनी चुलबुली भूमिकाओं और डायलॉग डिलीवरी के लिए लोगों के बीच प्रसिद्ध थीं। अभिनेत्री ने छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी प्रतिभा के दम पर लोगों की प्रशंसा प्राप्त की। सुबी के फैंस लाखों की संख्या में हैं, जो इस समय अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के जाने के बाद सदमे में हैं। वर्षों पहले 'कोचीन कलाभवन मंडली' में एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करते हुए सुबी ने धीरे-धीरे मंच पर और टेलीविजन पर अपनी जगह बनाई थी।
बहुत कम समय में सुबी लोगों के बीच पॉपुलर हो गई थीं। अभिनेत्री अलग-अलग टेलीविजन चैनलों द्वारा आयोजित लाइव स्टेज शोज का एक अटूट हिस्सा बन गई थीं। 'सिनेमाला' शो में सुबी ने अलग-अलग अंदाज में धमाल मचा कर दर्शकों का दिल बखूबी जीता था। टीवी होस्ट होने के साथ-साथ सुबी ने फिल्मों में भी काम किया। अभिनेत्री ने अपने छोटे से करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखाया था।
सुबी के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है। अभिनेता-एंकर के आकस्मिक निधन पर इंडस्ट्री के कलाकारों से लेकर फैंस तक सभी शोक व्यक्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी अभिनेत्री की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने रियलिटी शो और हास्य कार्यक्रमों के माध्यम से मलयाली लोगों के दिलों में जगह बनाई।
आलिया की छिपकर तस्वीरें क्लिक करने के मामले में सपोर्ट में उतरा पूरा बॉलीवुड.....
22 Feb, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट वैसे तो अक्सर खुशमिजाज अंदाज में स्पॉट की जाती हैं। लेकिन बीते दिन हमेशा हंसती-मुस्कुराती इस अभिनेत्री के साथ कुछ ऐसा हुआ कि आलिया का पारा चढ़ गया और वह सोशल मीडिया के जरिए जमकर बरसीं। मामले की गंभीरता का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि आलिया ने पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई। दरअसल, बीते दिन आलिया भट्ट की कुछ प्राइवेट तस्वीरें एक न्यूज पोर्टल के दो लोगों ने चोरी-छिपे कैमरे में कैद कर लीं। यह तस्वीरें तब की हैं, जब वह अपने कमरे में बैठी हुई थीं। इस बात से गुस्साईं आलिया ने इंस्टाग्राम पर न्यूज पोर्टल की जमकर क्लास लगाई। अब इस वाकये पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने आलिया को सपोर्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट वैसे तो अक्सर खुशमिजाज अंदाज में स्पॉट की जाती हैं। लेकिन बीते दिन हमेशा हंसती-मुस्कुराती इस अभिनेत्री के साथ कुछ ऐसा हुआ कि आलिया का पारा चढ़ गया और वह सोशल मीडिया के जरिए जमकर बरसीं। मामले की गंभीरता का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि आलिया ने पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई। दरअसल, बीते दिन आलिया भट्ट की कुछ प्राइवेट तस्वीरें एक न्यूज पोर्टल के दो लोगों ने चोरी-छिपे कैमरे में कैद कर लीं। यह तस्वीरें तब की हैं, जब वह अपने कमरे में बैठी हुई थीं। इस बात से गुस्साईं आलिया ने इंस्टाग्राम पर न्यूज पोर्टल की जमकर क्लास लगाई। अब इस वाकये पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने आलिया को सपोर्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
अनुष्का शर्मा को याद आए अपने दिन
आलिया के साथ हुई इस घटना पर रिएक्ट करने वाले सेलेब्स में अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है। अभिनेत्री ने न्यूज पोर्टल की पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा,'ऐसा ये लोग पहली बार नहीं कर रहे हैं, जब इन लोगों ने ऐसी हरकत की हो। करीब दो साल पहले हम लोगों ने भी इन्हें इसी तरह से चोरी-छिपे हमारी तस्वीरें लेते देखा था। इसके बाद हमने इनकी जमकर क्लास लगाई थी। इन्हीं लोगों ने मेरी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जबकि हम लोगों ने मना किया था और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने को कहा था।'
अर्जुन कपूर ने किया आलिया का समर्थन
अर्जुन कपूर ने भी आलिया का पक्ष लेते हुए मीडिया द्वारा की गई इस हरकत को शर्मनाक बताया। अभिनेता ने लिखा, 'एकदम शर्मनाक... यह आज एक ऐसी चीज हुई है, जहां पर हर लिमिट को क्रॉस कर दी गई। एक महिला आज खुद अपने घर तक में सुरक्षित नहीं है। क्या उनका यह लिमिट क्रॉस करना सही है? इन्हीं लोगों पर हम भरोसा करते हैं और सोचते हैं कि ये फोटो ले रहे हैं, क्योंकि यह इनका काम है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी की प्राइवेसी भंग करने की कोशिश में जुट जाएं। मुंबई पुलिस, यह देखना नहीं, बल्कि किसी महिला को स्टॉक करना है।'
करण जौहर का फूटा गुस्सा
आलिया भट्ट को अपनी बेटी का दर्जा देने वाले करण जौहर इस बात पर उसी तरह आग बबूला होते दिखे, जैसे किसी पिता को होना चाहिए। करण जौहर लिखते हैं, 'इस बात के लिए कोई क्लैरिफिकेशन नहीं है। यह बहुत ही घटिया हरकत की गई है। मनोरंजन जगत में मीडिया को और पैपराजी को हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ में थोड़ा स्पेस देता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप किसी की जानकारी के बिना ही उसकी तस्वीरें शूट करने लगें। इसकी एक लिमिट होती है। कोई अपने घर में सुरक्षित महसूस कर सके, उसे इतना तो राइट है। यह बात एक्टर्स और सेलिब्रिटीज की नहीं, बल्कि बेसिक ह्यूमन राइट के बारे में है।'
जान्हवी कपूर ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
करण, अर्जुन कपूर, अनुष्का शर्मा के अलावा जाह्नवी कपूर ने भी आलिया के साथ हुई इस घटना की जमकर निंदा की है। यह बहुत ही गलत और खराब हरकत की गई है। इन लोगों को मैंने भी कई बार मना किया, फिर भी यह मेरी बिना इजाजत के शूट करते हैं। मैं जब जिम के अंदर होती हूं तो मुझे शीशे में से देखते हैं और फोटोज क्लिक करते हैं। कुछ जगहें प्राइवेट होती हैं, कम से कम वहां तो ये हरकतें नहीं करनी चाहिए। मैं समझती हूं कि यह आपके काम का हिस्सा है पर आपको समझना होगा कि आपसी सहमति से चीजें होती हैं। हम पब्लिक फिगर हैं, आपका भी अपना काम है, पर यह नहीं कि आप कहीं पर भी हमें शूट करने लगें। बिना सहमति के अगर आप किसी के प्राइवेट स्पेस में आकर दखलअंदाजी इस तरह करते हैं तो यह गलत है।'
अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा देवगन टूटी-फूटी हिंदी बोलने पर हुई ट्रोल....
21 Feb, 2023 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और एक्टर अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा देवगन उन स्टार किड्स में शामिल हैं, जिनकी सोशल मीडिया में काफी लोकप्रियता है। हालांकि, नीसा अभी पढ़ाई कर रही हैं, मगर सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल होते हैं। उनके फैंस एकाउंट्स तक बने हुए है। इसी बीच उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वह हिंदी बोलने की पूरी-पूरी कोशिश करती दिखाई दे रही हैं, लेकिन ठीक से नहीं बोल पा रही हैं।
नीसा ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
हाल ही में नीसा देवगन अहमदनगर के एक इवेंट में शामिल हुई थी। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद बच्चों के लिए एक डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन की NY फाउंडेशन ने एक ऐसे संगठन के साथ हाथ मिलाया है, जो देश के 200 गांवों में एक्टिव है। यहां नीसा ने बच्चों को किताबें और स्पोर्ट्स किट बांटी। साथ ही उनके साथ एक ग्रुप फोटो भी क्लिक करवाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ठीक से हिंदी न बोलने पर ट्रोल हुई काजोल की बेटी
इस दौरान नीसा ने बच्चों को शिक्षा और किताबों को पढ़ने की महत्व बताया, लेकिन टूटे-फूटे लहजे में हिंदी बोलती नजर आ रही है। इस वीडियो में कह कहती है- जब मैं बच्ची थी तो पढ़ना मुझे बहुत-बहुत पसंद था। मेरी मां को भी पढ़ना बहुत पसंद था। जब मैं तीसरी क्लास में थी तो दो-तीन किताबें पढ़ती थी। आपको देखकर... आपको देखके... आपको.... आपको पढ़ते हुए देखते हुए जो.. मुझे इतना पसंद है, मुझे और भी खुशी है। और मुझे मालूम है कि.. आप पढ़ना कभी बंद मत करो। क्योंकि आपके लिए कितना अच्छा होता है।
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
वीडियो को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स नीसा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- राजीव अदातिया की तरह बोल रही है, लेकिन अच्छा है। इम्प्रूव कर लेगी। दूसरे ने लिखा- हिंदी भाषा भी रो रही होगी। तीसरे एक ने लिखा- भाई... क्यों... क्यों... इसको बस पार्टी करना आता है। बता दें नीसा को हिंदी से ज्यादा इंग्लिश भाषा बोलना पसंद है। नीसा ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है। खबरों की माने तो वह जल्द बॉलीवुड में भी नजर आएंगी।
मुंबई में सिंगर सोनू निगम के साथ बदसलूकी
21 Feb, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम की मुंबई के चेंबूर इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान बदसलूकी की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर है कि उनकी टीम के सदस्यों पर सोमवार रात मुंबई के चेंबूर में एक म्यूजिक इवेंट के दौरान शिवसेना के एक विधायक और उनके समर्थकों द्वारा हाथापाई की गई. इस हमले में सोनू के सहायक रब्बानी खान को चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सोनू निगम ने इस मामले की शिकायत चेंबूर थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं सिंगर और उनकी टीम के साथ हुई धक्का-मुक्की की वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार सोनू निगम चेंबूर फेस्टिवल में गाना गाने पहुंचे थे. इस दौरान उद्धव ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फरतेपेकर के कार्यकर्ताओं और सोनू निगम के अंगरक्षकों के बीच कहासुनी हो गई थी. इसी दौरान उनके बीच धक्का-मुक्की हो गई। इस घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सोनू निगम शो के बाद अपने असिस्टेंट के साथ स्टेज से नीचे उतर रहे थे और लोग उनके पास सेल्फी लेने के लिए आ रहे थे. इस दौरान उन्हें एक तरफ ले जाते समय सहायक को धक्का लगा और वह सीढ़ियों से नीचे गिर गया। इस बीच सोनू निगम को इसमें कोई चोट नहीं आई लेकिन सोनू निगम के सहायक को इलाज के लिए पास के जैन अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया
रेखा का हाथ थामे अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं आलिया भट्ट, ट्रेडिशनल लुक देख फैंस हुए खुश....
21 Feb, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई में हाल ही में इंडियन सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड 'दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' का आयोजन किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे पहुंचे। अनुपम खेर से लेकर 'कांतारा' के एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी, टीवी क्वीन रश्मि देसाई, वरुण धवन सहित कई सेलिब्रिटीज ने इस इवेंट पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।
हालांकि, इस शाम को बॉलीवुड की न्यू मम्मी आलिया भट्ट और हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने और भी शानदार बना दिया। इस इवेंट पर दोनों स्टार्स की बॉन्डिंग ने सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींचा।
साड़ी में आलिया-रेखा का दिखा खूबसूरत अंदाज
आलिया भट्ट और रेखा का 'दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' अवॉर्ड से दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों डीवा का साड़ी लुक सोशल मीडिया पर फैंस को दीवाना बना रहा है। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इस अवॉर्ड फंक्शन में आलिया भट्ट व्हाइट साड़ी में बिल्कुल ही सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। उनके सिल्वर ईयररिंग और छोटी सी बिंदी एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहे हैं। इसके अलावा रेखा इस अवॉर्ड फंक्शन में बालों में गजरा लगाए, बड़े झुमके और कांजीवरम साड़ी पहने हमेशा की तरह बला की खूबसूरत लग रही हैं।
एक-दूजे का हाथ थामे इवेंट पर पहुंचे आलिया-रेखा
इवेंट अटेंड करने पहुंचीं आलिया भट्ट ने जैसे ही रेखा को देखा, वह तुरंत उनके पास गईं और उन्हें गले से लगा लिया। रेखा ने भी बड़े ही प्यार से आलिया भट्ट को ग्रीट किया और उनके कानों में कुछ कहा। इसके बाद दोनों डीवा ने मीडिया कैमरा को देखकर बहुत सारे पोज दिए और उसके बाद हाथ थामें उन्होंने इवेंट में एंट्री ली।
दोनों ने रेड कार्पेट पर अवॉर्ड्स के साथ ढेर सारे पोज भी दिए। आपको बता दें कि आलिया भट्ट यहां पर आलिया अपने साथ-साथ रणबीर कपूर का अवॉर्ड लेने भी पहुंची थीं। रणबीर कपूर को ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए मिला।
इन सितारों ने रेड कार्पेट पर की शिकरत
बॉलीवुड के अलावा टेलीविजन सितारों ने भी इस अवॉर्ड फंक्शन में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए। अनुपम खेर, ऋषभ शेट्टी, आलिया भट्ट के अलावा श्रिया सरन, बिग बॉस के शिव ठाकरे, नागिन तेजस्वी प्रकाश और अब्दु रोजिक सहित कई स्टार्स रेड कार्पेट पर पोज करते हुए नजर आए।
धनुष ने दिया माता-पिता को चेन्नई में आलीशान घर का तोहफा....
20 Feb, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के मशहूर अभिनेता धनुष इन दिनों अपनी फिल्म वाथी को लेकर चर्चा में हैं, जो 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं, अब अभिनेता ने चेन्नई में एक आलीशान घर खरीदा है, जिसकी वजह से भी वह सुर्खियों में आए हैं। चेन्नई के पोएस गार्डन में बने इस घर को उन्होंने अपने माता-पिता को तोहफे में दिया है और सभी इसमें शिफ्ट हो गए हैं।
निर्देशक सुब्रमण्यम शिवा ने धनुष के नए घर के बारे में जानकारी दी और अभिनेता के माता-पिता के साथ नए आलीशान घर की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। तस्वीरें शेयर करते हुए सुब्रमण्यम शिवा ने कहा, 'मेरे छोटे भाई धनुष का नया घर मुझे मंदिर जैसा अहसास दे रहा है। अपने जीवनकाल में उन्होंने अपने माता-पिता को स्वर्ग जैसा घर प्रदान किया है... और भी सफलता और उपलब्धियां आपको मिले। आप दीर्घायु हों और माता-पिता के सम्मान में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने रहें।'
सोशल मीडिया पर धनुष के इस घर की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में धनुष अपने माता-पिता के साथ हैं और बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ब्लू कलर के कुर्ते और लंबे बाल-दाढ़ी में अभिनेता का यह लुक काफी बढ़िया लग रहा है। फैंस उन्हें नए घर के लिए बधाई दे रहे हैं। खबरों की माने तो इस आलीशान घर की कीमत 150 करोड़ है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो धनुष 'कैप्टन मिलर' के लिए अरुण मथेश्वरन के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में धनुष, प्रियंका अरुल मोहन और शिव राजकुमार मुख्य भूमिका में हैं। धनुष ने निर्देशक शेखर कम्मुला के साथ अपनी अगली फिल्म भी साइन की है, जिसकी शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी। इसके अलावा वह जल्द ही अपने अगले निर्देशन के लिए काम शुरू करेंगे, जिसे फिलहाल 'डी 50' कहा जा रहा है।
हॉलीवुड एक्ट्रेस स्टेला स्टीवंस का हुआ निधन, 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस.....
20 Feb, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सिनेमा जगत की दिग्गज अदाकारा स्टेला स्टीवंस का 17 फरवरी को लॉस एंजिल्स में निधन हो गया है। अभिनेत्री ने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अभिनेत्री के बेटे, अभिनेता-निर्देशक-निर्माता एंड्रयू स्टीवंस ने उनके निधन की पुष्टि की। बता दें, स्टेला अल्जाइमर से पीड़ित थीं और इसी की वजह से उनका निधन हुआ।
हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकीं स्टेला के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनकी दोस्त और मैनेजर मारिया कैलाबेरी ने स्टेला के निधन पर कहा, 'स्टेला के साथ काम करना एक सम्मान और सौभाग्य की बात थी। वह सबसे अद्भुत और प्रतिभाशाली लोगों में से एक थीं।'
ब्रूस कुलिक ने भी सोशल मीडिया पर स्टोला के निधन की घोषणा करते हुए लिखा, 'महान अभिनेत्री स्टेला स्टीवंस, मेरे भाई की साथी का आज सुबह एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह आखिरकार आज बॉब के साथ फिर से मिल गई हैं। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो मुझे पसंद हैं। मेरे और मेरे परिवार के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानना बहुत खास था।'
फिल्मों में अपना हुनर दिखाने के साथ-साथ स्टेला स्टीवंस ने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी अपना योगदान दिया था। उन्हें 'मर्डर शी वॉट्ट एंड मैग्नम', 'पी.आई.' जैसी सीरीज में काम करते देखा गया था। स्टेला ने महज 16 साल की उम्र में इलेक्ट्रीशियन नोबल हरमन स्टीवंस से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम एंड्रयू है। दो साल बाद, उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया और मॉडलिंग और अभिनय करना शुरू कर दिया। स्टीवंस ने 1959 में 'वन फॉर मी' में कोरस गर्ल के रूप में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने गोल्डन ग्लोब भी जीता था।
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की वजह सेपरिवार को आज भी मिलता है फैंस का प्यार...
19 Feb, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक रहे हैं। भले ही आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिल में वह अब भी जिंदा हैं। सिद्धार्थ के अचानक चले जाने से इंडस्ट्री सहित तमाम फैंस सदमे में आ गए थे। सिद्धार्थ की मौत का सबसे गहरा सदमा उनकी मां रीता शुक्ला और शहनाज गिल को लगा था, क्योंकि दोनों अभिनेता के सबसे करीब थे। सिद्धार्थ के जाने के बाद भी फैंस उन्हें भूल नहीं पाए हैं और आज भी अपना भरपूर प्यार लुटाते हैं। इस बात का खुलासा खुद उनकी मां रीता शुक्ला ने किया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस को शुक्रिया अदा करती नजर आईं। सिद्धार्थ की मां ने बताया कि आज तक अभिनेता को और उन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है। उन्होंने फैंस की ओर से खुद को इतना प्यार मिलने की वजह का खुलासा किया। रीता शुक्ला का यह वीडियो देखकर फैंस भी भावुक हो गए।
सिद्धार्थ शुक्ला की मां को फैंस रीता मां कहकर पुकारते हैं। सिद्धार्थ के जाने के बाद भी उनकी मां को फैंस खूब प्यार करते हैं। हाल ही में रीता शुक्ला को एक लाइव सेशन में देखा गया। उनसे पूछा गया कि आप सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कुछ कहना चाहती हैं? उन्होंने कहा, 'मैं यही बोलना चाहूंगी कि आप सबको बहुत प्यार करती हूं। आप सबका संदेश मुझे मिलता है। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि इतने लोग मुझसे प्यार करते हैं और इसका कारण सिर्फ सिद्धार्थ हैं।'
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। यूजर्स रीता मां पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। साथ ही, सिद्धार्थ के पुराने वीडियो को साझा कर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ था। वह 2 सितंबर 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।
फ्लाइट के इकॉनमी क्लास में सफर कर चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे....
19 Feb, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपनी फिल्म 'पठान' के लिए इन दिनों वह लगातार चर्चा में हैं। दीपिका ने अपने खास अंदाज से एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा। दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण को फ्लाइट के इकॉनमी क्लास में सफर करते देखा गया। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दीपिका अकेली ऐसी स्टार नहीं हैं, जिन्होंने फ्लाइट के इकॉनमी क्लास में सफर किया। चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में, जो इकॉनमी क्लास में सफर करते हुए देखे गए हैं।
दीपिका पादुकोण
सबसे पहले बात करते हैं दीपिका पादुकोण की। दीपिका का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपिका ऑरेंज कलर के ट्रैक सूट, कैप और गॉगल्स लगाए फ्लाइट के अंदर इकॉनमी क्लास में दिखीं। फैंस दीपिका के अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
विक्की-कटरीना
इस लिस्ट में अगला नाम आता है बॉलीवुड के क्यूट कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ का। बीते साल दिसंबर में दोनों को एयरपोर्ट पर देखा गया था। उस दौरान कपल ने फ्लाइट में इकॉनमी क्लास में सफर किया था। कपल का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें कटरीना ब्लैक ट्रैकसूट और चश्मा पहने नजर आई थीं। वहीं, विक्की ने ग्रे हुडी के साथ मरून ट्रैक पैंट पहना था। फैंस ने विक्की और कटरीना की सादगी की खूब तारीफ की थी।
कार्तिक आर्यन
इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का नाम भी शामिल है। बीते साल सितंबर में कार्तिक आर्यन को फ्लाइट के इकॉनमी क्लास में सफर करते हुए देखा गया। कार्तिक ने जोधपुर से मुंबई के लिए फ्लाइट ली थी। उन्होंने फ्लाइट में अपने फैंस से बातचीत भी की थी। फैंस ने कार्तिक आर्यन की तारीफ करते हुए उन्हें डाउन टू अर्थ बताया था।
विजय-अनन्या
साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दोनों को बीते साल एक साथ फ्लाइट के इकॉनमी क्लास में सफर करते हुए देखा गया। दरअसल, उस वक्त दोनों अपनी फिल्म 'लाइगर' का प्रमोशन कर रहे थे। ऐसे में कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा था कि वे फिल्म के प्रमोशन के लिए दिखावा कर रहे हैं।
आमिर खान
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान भी फ्लाइट के इकॉनमी क्लास में सफर करते हुए नजर आ चुके हैं। उस दौरान उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और कैप पहन रखी थी। फैंस ने उस समय आमिर खान की खूब तारीफ की थी। फैंस ने कहा था कि इतना पैसा कमाने के बाद भी आमिर बेहद सिंपल हैं।
रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' मोशन पोस्टर आया सामने, फैंस हुए एक्साइटेड....
19 Feb, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की बेहतरीन और सुपरहिट अभिनेत्री रानी मुखर्जी कुछ वक्त से सिनेमा से दूर थीं। वह जल्द ही फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे में नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया। साथ ही, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी एलान कर दिया गया।
23 फरवरी को रिलीज होगा ट्रेलर
दरअसल, मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे को लेकर फिल्म क्रिटिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे का मोशन पोस्टर साझा किया। इस पोस्टर में रानी मुखर्जी एक बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आईं और दूसरा बच्चा उनके बराबर में खड़ा है। सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी का यह लुक वायरल हो रहा है। इस मोशन पोस्टर को साझा करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 23 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में 17 मार्च को रिलीज होने की उम्मीद है। रानी मुखर्जी काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर थीं। इस मोशन पोस्टर रिलीज के बाद अभिनेत्री के फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स के मुताबिक पोस्टर काफी अच्छा है। एक यूजर ने कमेंट किया है लव द पोस्टर कांट वेट फॉर ट्रेलर। दूसरे यूजर ने लिखा- वेटिंग। फैंस को रानी की वापसी का बेसब्री से इंतजार है और यह यूजर्स के कमेंट से साफ जाहिर हो रहा है।