मनोरंजन (ऑर्काइव)
शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल्स पर अरबाज ने उठाए सवाल...
27 Feb, 2023 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म मेकर अरबाज खान ने हाल ही में अपने नए टॉक शो 'द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान' को शुरू किया है। इस शो में वह फिल्मी सितारों से बातचीत करते हैं और उनकी निजी जिंदगी के बारे में नए-नए खुलासे करते हैं। हाल ही में अभिनेता ने कहा कि इस शो को अमिताभ बच्चन और सलमान खान ज्यादा अच्छे से होस्ट कर सकते हैं। जबकि अरबाज ने शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल्स पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि छोटे पर्दे पर वह नाइसनेस और नेचुरलिज्म नहीं ला सकते हैं।
सलमान और अमिताभ की तारीफ की
अरबाज खान के इस शो में कई बॉलीवुड सितारे नजर आ चुके हैं, जिनमें हेलन और जावेद अख्तर भी शामिल हैं। शो में अरबाज ने इन सितारों से जो भी पूछा उसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया है। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शो होस्टिंग को लेकर शाहरुख खान के बारे में कुछ बात की है। अरबाज ने कहा, सलमान खान ने दस का दम से बाउंस किया और अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति को शानदार तरीके से होस्ट करते हैं। यहां तक कि इन टेलीविजन रियलिटी शो के बाद उनका फिल्मी करियर भी फिर से रिवाइव्ड हो गया, लेकिन शाहरुख खान ऐसा नहीं कर पाए।
शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल्स पर उठाए सवाल
अरबाज खान ने दावा किया कि होस्टिंग में शाहरुख खान अमिताभ बच्चन की बराबरी नहीं कर पाए। बता दें कि केबीसी का एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन उस शो को ज्यादा टीआरपी नहीं मिली थी। वहीं जब-जब अमिताभ बच्चन ने शो होस्ट किया तब-तब शो खूब पसंद किया गया है। अरबाज खान ने कहा, 'मुझे लगता है वो टीवी पर वैसी नाइसनेस और नेचुरलिज्म नहीं दिखा पाए। लोगों को शायद वह फेक और दिखावटी लगे होंगे। बात यह है कि आप टीवी पर फेक नहीं हो सकते, या तो फिर आपको अमिताभ बच्चन की तरह ज्यादा स्मार्ट होना पड़ेगा'।
कम हो गई थी केबीसी की टीआरपी
अरबाज ने कहा, 'अमिताभ बच्चन अपनी ऑडियन्स को जानते हैं और समझते हैं, लेकिन शाहरुख खान ऐसा नहीं कर सके'। बता दें कि जब शाहरुख खान ने केबीसी को होस्ट करना शुरू किया था, तब कई लोगों ने इस शो को देखना छोड़ दिया था।
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर की बायोपिक में नजर आएंगे रणबीर कपूर..
27 Feb, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। रविवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए वो कोलकाता पहुंचे। जहां ईडन गार्डन में उन्होंने सौरव गांगुली के साथ क्रिकेट भी खेला। कुछ समय से ये चर्चाएं हो रही हैं कि रणबीर कपूर पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक में लीड रोल प्ले करेगें। कोलकाता पहुंचे रणबीर ने इस बारे में अब क्लियर कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई फिल्म अभी उन्हें ऑफर नहीं हुई है। साथ ही एक्टर ने बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर पर बन रही बायोपिक में काम करने की बात कही।
रणबीर कपूर ने मीडिया से बातचीत करते हुए सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करने के सवाल पर कहा, 'मुझे लगता है दादा एक लिविंग लीजेंड हैं, न केवल भारत में बल्कि दुनिया में। उनकी बायोपिक बहुत स्पेशल होगी। दुर्भाग्य से मुझे ये फिल्म ऑफर नहीं हुई है। मुझे लगता है कि लव फिल्म्स के मेकर्स अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।'रणबीर ने इसके साथ ही ये भी कंफर्म किया कि वो किशोर कुमार की बायोपिक पर 11 सालों से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं 11 सालों से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहा हूं। हम इसे अनुराग बासु के साथ लिख रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि ये मेरी अगली बायोपिक होगी। मैंने अभी तक दादा पर जो बायोपिक बन रही है उसके बारे में कुछ सुना नहीं है तो उसके बारे में कुछ पता नहीं है।'
कोलकाता पहुंचे रणबीर कपूर ने सौरव गांगुली के साथ फिल्म को प्रमोट किया। दोनों ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए खास टी शर्ट पहनी हुई थी। रणबीर की टीशर्ट पर 'रणबीर मक्कार 11' और सौरव की टीशर्ट पर 'दादा झूठी 11' लिखा था।बता दें कि रणबीर कपूर कई दिनों से अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में वो श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। वहीं फिल्म की बपात करें तो ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।
‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ एक शख्स को पीटने लगे थे अमिताभ बच्चन
27 Feb, 2023 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी से कौन वाकिफ नहीं है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक जानते हैं कि एक जमाने में रेखा और अमिताभ के इश्क के खूब चर्चे थे. सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा की कहानी इतना वक्त गुजर जाने के बाद भी कभी कभी जिक्र में आ ही जाती है। एक जमाने में दोनों ही सितारों की पर्दे पर तूती बोला करती थी। लोग इनकी फिल्मों के ही नहीं बल्कि जोड़ी के भी दीवाने थे। उनकी खबरों को खूब पंख मिला करते थे। ऐसा ही किस्सा पुराने पिटारे से फिर सामने आया है जब अमिताभ रेखा के लिए एक शख्स पर हाथ छोड़ बैठे थे। दरअसल इस दिलचस्प किस्से का जिक्र यासीर उस्मान द्वारा लिखी रेखा की जीवनी ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया गया है।
'हां ये सच है मैं उनसे प्यार करती हूं...',
अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी से कौन वाकिफ नहीं है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक जानते हैं कि एक जमाने में रेखा और अमिताभ के इश्क के खूब चर्चे थे. रेखा अमिताभ से दिल और जान से प्यार करती थीं और जिसका इजहार वो कई बार अपने इंटरव्यूज में भी कर चुकी हैं. हालांकि वहीं अमिताभ ने अपने और रेखा के रिश्ते पर कभी खुले तौर पर बात नहीं की. जब एक बार रेखा से बिग बी के संग उनके रिश्ते पर सवाल पूछा गया तो अभिनेत्री ने बहुत हैरान कर देने वाला जवाब दिया था. रेखा ने सालों पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका अमिताभ बच्चन के साथ कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं है.
Zee Cine Awards: आलिया भट्ट बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, तो कार्तिक आर्यन को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब..
27 Feb, 2023 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर साल की तरह इस साल भी जी सिनेमा अवॉर्ड 2023 आयोजन हुआ। रविवार यानी 26 फरवरी की रात मुंबई में सितारों के नाम रही। इस दौरान शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, बॉबी देओल टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, और आलिया भट्ट समेत कई हस्तियां शामिल हुई।एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने के बाद रेड कार्पेट पर शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहने दिखाई दी।
आलिया भट्ट का ये लुक खूब वायरल हो रहा है।इस दौरान एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। बता दें इससे पहले उन्हें दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड मिला था।फिल्म भूल भुलैया 2 में शानदार एक्टिंग के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया है। भूल भुलैया 2 करोना काल और लॉकडाउन के बाद हिट होने वाली पहली फिल्म थी। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में दमदार अभिनय किया था और उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में थीं।
फिल्म निर्माता मनु जेम्स का 31 साल की उम्र में निधन..
27 Feb, 2023 10:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सिनेमा जगत ने एक उभरते हुए सितारे को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया है। दरअसल, केरल के एक युवा फिल्म निर्माता जोसेफ मनु जेम्स का 24 फरवरी को एर्नाकुलम जिले के अलुवा के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। 31 वर्षीय अभिनेता को राजागिरी हॉस्पिटल लाया गया था, जहां पता लगा था कि वह निमोनिया से पीड़ित थे। मनु जेम्स को खोकर पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।
जोसेफ जेम्स मनु के निधन की पुष्टि हॉस्पिटल के एक कर्मचारी ने की है, जिसने अपने बयान में उन्हें निमोनिया होने की बात कही है। दुखद बात यह है कि जेम्स की पहली फिल्म 'नैन्सी रानी' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में अहाना कृष्णा और अर्जुन अशोकन अभिनय किया है। ऐसे में उनके निधन से कलाकारों को गहरा सदमा लगा है। अहाना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'रेस्ट इन पीस मनु! यह आपके साथ नहीं होना चाहिए था।'
साल 2004 में बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले जेम्स मनु फिल्म 'नैन्सी रानी' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे थे। उनकी यह फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन में थी। इस फिल्म में अहाना कृष्ण कुमार, अर्जुन अशोकन, अजु वर्गीज, श्रीनिवासन, इंद्रांस, सनी वेन, लेने, लाल और अन्य कलाकार शामिल हैं। अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, अजु ने अपने इंस्टाग्राम पर जोसेफ की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'बहुत जल्दी चला गया भाई।'
अपने दम पर कन्नड़ और मलायलम फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले जेम्स मनु ने बतौर बाल कलाकार शुरुआत करने के बाद असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। जेम्स का अंतिम संस्कार रविवार यानी 26 फरवरी को दोपहर तीन बजे मेजर आर्चीपिस्कोपल मार्थ मरियम आर्कडीकॉन चर्च, कुराविलंगड में किया गया था।
इवेंट में सोनम कपूर और शिल्पा शेट्टी ने अपने एथनिक लुक से बिखेरा हॉटनेस का जलवा....
26 Feb, 2023 04:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शनिवार की शाम मुंबई में एक इवेंट हुआ जहां फिल्मी सितारों ने अपना ग्लैमर अंदाज दिखाया। इस दौरान करण जौहर, टाइगर श्रॉफ और अन्य बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए, लेकिन इस इवेंट की सारी लाइमलाइट सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने लूटी।
इस इवेंट में दोनों अपने एथनिक लुक में लोगों के होश उड़ा दिए। सोशल मीडिया पर सोनम और शिल्पा की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस एक्ट्रेसेस के इन लुक्स के कायल हो गए हैं, जिसके चलते फैंस कमेंट में रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
सोनम कपूर का अनारकली लुक
बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर ने इस मौके पर मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा कस्टम-मेड ब्लैक एंड व्हाइट चिकनकारी जैकेट के साथ ऑफ-व्हाइट फ्लेयर्ड अनारकली-शरारा सेट पिक किया था, जिसमें वह हमेशा की तरह काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस की ड्रेस का डीप नेक उन्हें हॉट लुक दे रहा था। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर ज्वेलरी कैरी की थी।
शिल्पा शेट्टी का व्हाइट साड़ी लुक
शिल्पा शेट्टी की बात करे तो, इस मौके पर उन्होंने व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी को चुना, जिसके साथ उन्होंने हैवी कढ़ाई वाले ब्लैक एंड व्हाइट ब्लाउज को पेयर किया था। हालांकि, ये उनकी साड़ी को ड्रेप करने का तरीका था, जिसमें वह कर्व्स खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट हो रहे थे। खुले बालों में वह किसी अप्सरा से कम नहीं गल रही थीं।
एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते हुए फैन ने लिखा, "मैं अपने 20 के दशक में ऐसा दिखने की सोच भी नहीं सकती। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार निकम्मा में नजर आईं थीं। अब जल्द ही वह रोहित शेट्टी के साथ इंडियन पुलिस का हिस्सा बनती दिखेंगी। एक्ट्रेस के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'सेल्फी' के बहाने केआरके ने करण जौहर पर साधा निशाना.....
26 Feb, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केआरके अक्सर अपने ट्वीट की वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन वह कभी किसी फिल्म पर तंज कसते नजर आते हैं तो कभी उनके निशाने पर कलाकार और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर होते हैं। केआरके एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'सेल्फी' के बहाने करण जौहर पर तंज कसा है।
इस वजह से साधा निशाना
केआरके ने करण जौहर को देश छोड़कर भागने तक की सलाह दे दी है। ऐसा उन्होंने फिल्म 'सेल्फी' के खराब प्रदर्शन की वजह से कहा है। बता दें कि 24 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के खराब कलेक्शन के बहाने ही केआरके ने करण जौहर पर निशाना साधा है।
बोले- एक महीने का खर्च निकल आएगा!
केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है और लिखा है, 'फिल्म 'सेल्फी' का अधिकतम लाइफटाइम कलेक्शन 12 करोड़ रुपये होगा! इसका मतलब है कि करण जौहर को पांच करोड़ रुपये का शेयर मिलेगा! अपने ऑफिस का एक महीने का खर्च निकालने के लिए यह धनराशि पर्याप्त है। मुझे लगता है कि करण को अब यूएसए भाग जाना चाहिए। नहीं तो मुकेश अंबानी का कर्ज चुकाने के लिए उन्हें अपना घर बेचना पड़ेगा।'
साउथ फिल्म की रीमेक है 'सेल्फी'
इससे पहले भी केआरके करण जौहर पर निशाना साध चुके हैं। अपने पिछले ट्वीट में उन्होंने लिखा था, '200 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म सेल्फी का लाइफटाइम बिजनेस 10 करोड़ रुपये होगा। यह बड़ी डिजास्टर है।' केआरके के ट्वीट पर कुछ यूजर्स उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनकी क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी भी नजर आए हैं। यह साउथ की सुपरहिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है।
बॉलीवुड के इन सितारों के पास हैं, फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महंगी वैनिटी वैन.....
26 Feb, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनके शौक काफी महंगे हैं। उनके पास शानदार घर होने के साथ बेहतरीन गाड़ियां और प्राइवेट जेट तक हैं। इन कलाकारों में कुछ ऐसे भी हैं, जिनके पास सबसे महंगी वैनिटी वैन भी है। जब भी ये कलाकार शूटिंग के लिए जाते हैं तो वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं। कह सकते हैं कि वैनिटी वैन इन कलाकारों का दूसरा घर है। दरअसल बॉलीवुड स्टार्स के पास दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी वैनिटी वैन हैं, जिसमें सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की वैनिटी वैन भी इंडस्ट्री की महंगी वैनिटी वैन में से एक है। उनकी इस वैनिटी वैन को भी दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया था, जिसकी कीमत लगभग चार करोड़ रुपये है। एक्टर की वैनिटी वैन में दो कमरे, एक छोटा सा हॉल और बाकी सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट की वैनिटी वैन भी काफी महंगी है। उनकी इस वैनिटी वैन को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने तैयार किया। वैन के अंदर के हिस्सों में कांच का इस्तेमाल किया गया है और फर्श के लिए लकड़ी का यूज किया गया। आलिया अपनी वैनिटी को दूसरा घर मानती हैं। उनकी इस वैनिटी में सभी चीजें मौजूद हैं।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरुख खान के पास इंडस्ट्री की सबसे महंगी वैनिटी वैन है। उनके पास Volvo BR9 की वैनिटी वैन है, जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। बादशाह खान की यह वैनिटी वैन दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन की थी, जो 14 मीटर की है। इसे शाहरुख के लिए सभी सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। जब भी शूटिंग कहीं बाहर होती है तो शाहरुख हमेशा अपनी वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन के पास Mercedes V-Class की वैनिटी वैन है। इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है, जिसकी लंबाई 12 मीटर है और इसे तीन पार्ट में बनाया गया है। एक्टर की इस वैन में ऑफिस, बेडरूम और आखिर में बाथरूम बना हुआ है। साथ ही, इसमें ऋतिक की सुविधानुसार बाकी सभी चीजें भी मौजूद हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने साड़ी जैसे ट्रेडिशनल वियर को दिया मॉडर्न लुक दिया......
25 Feb, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2023 में वेब सीरीज दहाड़ को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इस वेब सीरीज के लीड एक्टर्स सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा ने बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, जिसे बर्लिनले भी कहा जाता है, अपने रेड कार्पेट पलों की तस्वीरें शेयर की।
सोनाक्षी ने बिखेरे जलवे
इस खास मौके पर सोनाक्षी में मॉडर्न ट्विस्ट के साथ ब्लैक शिमरी साड़ी पहनी थी। सोनाक्षी सिन्हा की साड़ी में एक स्लिट है जो उनकी थाईज तक ओपन है। उन्होंने साड़ी जैसे ट्रेडिशनल वियर को भी एक हॉट से ब्लाउज के साथ मॉडर्न लुक दिया। इनका साथ देने के लिए विजय वर्मा प्योर व्हाइट आउटफिट में नजर आए।
बर्लिन में छाई दहाड़
सोनाक्षी ने विजय वर्मा, जोया अख्तर और रीमा कागती के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "बर्लिनले। क्या अनुभव है और कितनी पहली चीजें हैं.. मैं पहली बार इतने ऑसम लोगों के साथ काम कर रही हूं, पहली बार किसी फिल्म समारोह में और निश्चित रूप से मेरी पहली वेब सीरीज।' सोनाक्षी ने आगे लिखा- 'स्क्रीनिंग के बाद क्या जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है! मैं बहुत आभारी हूं कि यह हुआ... धन्यवाद रीमा कागती, जोया अख्तर अंजलि भाटी के साथ मुझ पर भरोसा करने के लिए, वह मेरी पसंदीदा हैं।'
सोनाक्षी का ओटीटी डेब्यू
इसी बीच विजय वर्मा ने फिल्म फेस्टिवल की इन तस्वीरों को शेयर किया और उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'हम बर्लिनले में दहाड़ते नजर आए। इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए यहां दहाड़ की स्क्रीनिंग की गई। हम सभी उत्साह और खुशी से मुस्करा रहे हैं।'
विजय वर्मा ने की ये पोस्ट
विजय की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में गुलशन देवैया जो सीरीज में एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म फेस्टिवल में एमआईए थे, ने लिखा, "मैं आपकी कुर्सी के नीचे, आपकी ड्रिंक में और हवा में था। आपने मुझे महसूस किया?" विजय वर्मा ने जवाब दिया, 'हम आपके बारे में बात करना बंद नहीं कर सके।'
बता दें कि दहाड़ एक क्राइम-थ्रिलर है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा अंजलि भाटी नाम की एक निडर पुलिस का लीड रोल प्ले कर रही है। विजय वर्मा के अलावा, इस शो में गुलशन देवैया और सोहम शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स की इस सीरीज का डायरेक्शन निर्देशन रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने किया है।
'सेल्फी' के फ्लॉप होने पर कंगना रणौत ने करण जौहर पर साधा निशाना....
25 Feb, 2023 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने जावेद अख्तर के पाकिस्तान में दिए 26/11 हमले के बयान पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर वह खूब सुर्खियां बटोर रही थीं। इस बीच उन्होंने अब नया बयान दे दिया है। दरअसल, इस बार कंगना ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' को लेकर अपनी राय सामने रखी है।
बेबाक बयानों के साथ-साथ अभिनेत्री इंडस्ट्री के सितारों से अक्सर पंगा भी लेती नजर आती हैं। अक्सर उन्हें करण जौहर के साथ जुबानी जंग करते हुए देखा गया है। इस बार उन्होंने फिर करण पर निशाना साधा है। अभिनेत्री ने ट्वीट के जरिए निर्माता की फिल्म 'सेल्फी' का पोस्टर साझा किया और इसके फ्लॉप होने पर हमला बोला। दरअसल, 'सेल्फी' के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म की तुलना कंगना की 'धाकड़' से की जा रही है, जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय की 'सेल्फी' को मेल वर्जन ऑफ 'धाकड़' कह रहे हैं। अब इस पर ही अभिनेत्री ने तंज कसा है।
कंगना रणौत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, 'करण जौहर की फिल्म ने 10 लाख रुपये भी नहीं कमाए, लेकिन मीडिया वाले न उनका नाम इस्तेमाल कर रहे हैं, न उनके प्रोडक्शन का नाम। जिस फिल्म से मेरा कोई लेना देना नहीं, उसके फ्लॉप होने का रीजन भी मुझे बताया जा रहा है। वाह भाई करण जौहर वाह। अब कंगना का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
आज अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने दम तोड़ दिया। पहले दिन फिल्म ने महज तीन करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि यह 150 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म को कोई खास रिस्पांस नहीं मिला और रिलीज के पहले दिन ही इस पर फ्लॉप का टैग लग गया। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी,नुसरत भरूचा और राहुल देव मुख्य भूमिका में हैं।
राजामौली की फिल्म RRR को चार कैटेगरी में मिला अवॉर्ड, आरआरआर बड़ी जीत.....
25 Feb, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं साल 2022 की भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। आरआरआर अब दुनियाभर में धूम मचा रही है। इंटरनेशनल फिल्म फर्टिनिटी ने इसकी तारीफ की है और नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब भी अपने नाम किया है।
फिर छाई RRR
ऑस्कर से पहले इस फिल्म ने देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। आरआरआर ने हाल ही में आयोजित हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में तीन कैटेगरी में जीत हासिल की। यह अकादमी पुरस्कार से कुछ दिन पहले आता है, जो 12 मार्च को होने वाला है। आरआरआर एक पीरियड ड्रामा है, जिसका निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है। देश के लिए काफी गौरव की घटना है क्योंकि फिल्म आरआरआर लगातार विदेशों में कामयाबी के झंडे गाड़ रही है।
आरआरआर बड़ी जीत
जूनियर एनटीआर और रामचरण अभिनीत आरआरआर ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में तीन कैटेगरी में जीत हासिल की है। इसने सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ स्टंट और सर्वश्रेष्ठ गीत (नाटू नाटू) कैटेगरी में भी जीत हासिल की और इसे बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड भी मिला है। ऑस्कर 2023 से पहले फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जहां नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया है।
ब्लॉकबस्टर रही RRR
आरआरआर एक पीरियड ड्रामा है जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण को आदिवासी नेता कोमाराम भीम और क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू के रूप में दिखाया गया है। स्वतंत्रता से पहले के भारत में की ये कहानी दो दोस्तों की पर आधिरत हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी थी। फिल्म में आलिया भट्ट का टॉलीवुड डेब्यू है। कलाकारों की लिस्ट में अजय देवगन, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, मकरंद देशपांडे और ओलिविया मॉरिस शामिल हैं। इसका संगीत एमएम कीरावनी ने तैयार किया है।
आलिया ने पति नवाजुद्दीन पर लगाए बलात्कार करने के आरोप
24 Feb, 2023 09:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ समय से लगातार विवादों की वजह से ज्यादा चर्चा में हैं। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन पर और उनके परिवार पर मारपीट और कमरे में बंद करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन, इस सूची में अब एक और आरोप जुड़ गया है। अभिनेता की पत्नी आलिया ने उन पर कथित तौर पर बलात्कार करने जैसा बेहद संगीन आरोप लगाया है।
आलिया ने शेयर किए गए वीडियो में दावा किया है कि उन्होंने अपने पति के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। अलिया वीडियो में कह रही हैं कि नवाज उनसे उनके बच्चे छीनना चाहते हैं और वह इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। रो-रोकर अपना हाल सुना रही आलिया ने बताया कि नवाज अपने बच्चों की कस्टडी चाहते हैं। आलिया ने लिखा कि एक महान अभिनेता जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है अक्सर। उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है और ये घटिया आदमी चुप रहता है।
वीडियो में आलिया कहती हैं जिसे नहीं पता कि बच्चे का डायपर कितने का आता है। डायपर पहनाते कैसे हैं। उसे ये नहीं पता कि बच्चे बड़े कब हो गए, उसे कुछ नहीं पता और उन बच्चों को मुझसे छीनकर ये बताना चाहता है अपने पावर से और दिखाना चाहता है कि वहां बहुत अच्छा बाप है।
इंटरनेशनल लोकेशन्स पर होगी 'हेरा फेरी 3' फिल्म की शूटिंग.....
24 Feb, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2000 की सुपरहिट मूवी 'हेरा फेरी' के सीक्वल में जिस तिगड़ी का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, वह दिन अब सामने आ चुका है। हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पिछले दिनों खबर थी कि राजू के किरदार को आइकॉनिक बनाने वाले अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन अब इन खबरों पर भी फुल स्टॉप लग गया है। अक्षय कुमार के 'हेरा फेरी 3' करने की खबरों के सामने आने के बाद फैंस में गजब का उत्साह है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और मेल कास्ट के बाद फीमेल कास्ट को लेकर भी नाम सामने आ गया है।
'हेरा फेरी 3' अपडेट
'हेरा फेरी 3' ट्विटर पर ट्रेंड में है। फैंस इस अपकमिंग मूवी से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। 2000 में 'हेरा फेरी' के बाद 2006 में 'हेरा फेरी 2' आई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पसंद की गई थीं। तभी से यह फ्रैंचाइजी फैंस के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इमोशन बन गई है। हाल ही में परेश रावल ने फिल्म से जुड़ी कुछ नई जानकारियां शेयर की। उन्होंने फिल्म के प्लॉट के साथ ही कार्तिक आर्यन को लेकर भी हिंट दी। लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं कि 'हेरा फेरी 3' की फीमेल कास्ट में किसका नाम सामने आया है।
'हेरा फेरी 3' की फीमेल कास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हेरा फेरी' की इस फ्रैंचाइजी के लिए दिशा पाटनी, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन को लिया जा सकता है। हालांकि, फीमेल कास्ट को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। मेकर्स का अंतिम नाम पर मुहर लगाना अब भी बाकी है।
अलग होगी फिल्म की कहानी
'हेरा फेरी' एक मकान मालिक और उसको दो किराएदारों के बीच की कहानी है, जो कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का सॉलिड प्लान बनाते है। लेकिन इस चक्कर में वो क्या-क्या कर बैठते हैं, यह मजेदार तरीके से दिखाया गया है। मिड डे से बातचीत में परेश रावल ने कहा कि इस बार बाबू भैया, राजू और श्याम तीनों ही इंटरनेशनल लेवल का स्कैम करेंगे। वो तीनों विदेश जाएंगे और वहां 'हेरा फेरी' करेंगे।
विदेश में होगी शूटिंग
उन्होंने बताया कि शूट मुंबई में होगा, लेकिन फिल्म के कुछ सीन विदेश के भी दिखाए जाने हैं, तो तीनों अबू धाबी से लेकर लॉस एंजलिस समेत कई इंटरनेशनल लोकेशन्स पर जाएंगे। 'हेरा फेरी 3' में पहले कार्तिक आर्यन के एक्टिंग करने की चर्चा थी। इस पर परेश रावल ने कहा कि बात नहीं बनी। क्या हुआ, उन्हें नहीं पता। बता दें कि इस फिल्म को फरहाद समजी डायरेक्ट करेंगे।
फिल्म 'आरआरआर' के गाने नाटू नाटू पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया ने जमकर किया डांस.....
24 Feb, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गीतकार जावेद अख्तर के 26/11 पर लाहौर में दिए गए बयान के बाद से ही पाकिस्तानी सेलेब्स सोशल मीडिया पर इस मामले पर खूब चर्चा कर रहे हैं। पाकिस्तानी सितारों को उनके ही घर में उनके देश के लिए दिया गया गीतकार का बयान रास नहीं आया, तो दूसरी ओर पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हानिया आमिर पर आरआरआर के गाने नाटू नाटू का खुमार चढ़ा है। एक्ट्रेस का नाटू नाटू पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया हानिया आमिर का यह वीडियो किसी शादी के दौरान का है, जिसमें पाक सिनेमा के कई सितारे देखने को मिल रहे हैं। हनिया सफेद स्नीकर्स के साथ गोल्डन कलर के शरारा में नजर आ रही हैं। इसके साथ हानिया ने अपनी चोटी में गजरे लगा रखे हैं। वहीं, नाटू नाटू पर एक्ट्रेस जमकर डांस कर रही हैं, जिसमें अभिनेता सबूर अली भी शामिल थे।
सोशल मीडिया पर हानिया के इस डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। हनिया के बारे में एक फैन ने लिखा, 'ओह यह कितना शानदार लग रहा है, वह अपने स्नीकर्स के साथ कितनी कंफर्टेबल हैं और शानदार डांस कर रही हैं। वहीं, कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि यह डांस कम एक्सरसाइज ज्यादा लग रहा है। डांस फ्लोर भी लगा रहा है कि टूट जाएगा।
बता दें कि हानिया आमिर अक्सर ही सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय फिल्मों के लिए अपने प्यार को साझा करती हैं। पिछले महीने भी अभिनेत्री ने अपनी एक दोस्त के साथ वीडियो साझा किया था, जिसमें वे दोनों जूनियर एनटीआर और राम चरण के नाटू नाटू के हुक स्टेप करती नजर आ रही थीं। वहीं, आरआरआर का गाना नाटू नाटू ऑस्कर में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुआ है। इसके अलावा यह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड पहले ही अपने नाम कर चुका है।
फोटो लीक विवाद के बाद आलिया भट्ट आईं मीडिया के सामने....
24 Feb, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट और पैपराजी के बीच हुए फोटो लीक विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी। हाल ही में एक्ट्रेस दो पैपराजी पर भड़क गई थीं, क्योंकि उनकी तस्वीरें तब ली गई, जब वो अपने घर पर थीं। इस घटना के बाद अब आलिया मीडिया से मिली।
फोटो लीक के बाद मीडिया से मिली आलिया
आलिया भट्ट को मीडिया ने मुंबई में शूट के दौरान स्पॉट किया। एक्ट्रेस अपना काम खत्म करके बाहर आईं तो उनकी मुलाकात पैपराजी से हुई। इस दौरान आलिया पिंक कलर के सूट में नजर आईं। पैपराजी से एक्ट्रेस हमेशा की तरह मुस्कुराते हुए मिली। अपनी कार में जाने से पहले आलिया ने कई सारी तस्वीरें क्लिक करवाई और हाथ हिलाकर मीडिया को बाय किया।
लोगों ने किया रिएक्ट
आलिया भट्ट के इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्ट किया। कुछ ने उनकी दरियादिली की तारीफ की तो कुछ ने खरी-खोटी भी सुनाई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि आलिया जिस तरह से मीडिया से मिल रही है वो तारीफ के काबिल है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि आलिया को खुद ही पैपराजी चाहिए।
ये था मामला
बुधवार को आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया था। नोट में उन्होंने बताया था कि दो अंजान शख्स ने उनकी प्राइवेट तस्वीरें क्लिक कर ली, जब वो अपने घर पर बैठी हुई थीं, वो भी उनकी मर्जी के बिना। एक्ट्रेस ने एक न्यूज पोर्टल पर आरोप लगाया और उन्हें फटकार लगाई क्योंकि पहले तो उनकी तस्वीरें बिना उनकी मर्जी के ली गई और बाद में पोस्ट भी कर दी गई।
आग बबूला हुईं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अपने नोट में कहा, 'क्या आप लोग मेरे साथ मजाक कर रहे हैं? दोपहर को मैं आराम से अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी तभी मुझे एहसास हुआ कि कोई मुझे देख रहा है.. मैंने सिर उठाकर देखा और पाया कि मेरे सामने वाली बिल्डिंग की छत पर दो लोग कैमरा लिए मेरी तरफ देख रहे हैं! किस दुनिया में ऐसी चीजें सही मानी जाती हैं और इनकी अनुमति दी जाती है? यह साफ तौर पर किसी की प्राइवेसी पर हमला करना है। एक सीमा होती है जिसे कभी भी पार नहीं करनी चाहिए, लेकिन आज आप लोगों ने सभी हदें पार कर दी!' इसके साथ ही आलिया ने मुंबई पुलिस को टैग किया।