मनोरंजन (ऑर्काइव)
शादीशुदा जिंदगी में प्रताड़ित हुईं ये अभिनेत्रियां.....
5 Mar, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू हिंसा एक ऐसा अपराध है जिसे अक्सर छुपाने की कोशिश की जाती है। घरेलू हिंसा हमारे समाज की वो सच्चाई है जिसे अमीर-गरीब हर तबके की महिला को अक्सर झेलना पड़ता है। भारत में ऐसी काफी महिलाएं हैं जो सबके मन माफिक काम करने के बावजूद भी सबकी चहेती नहीं बन पाती। ऐसा व्यक्ति जिसके साथ महिला के पारिवारिक संबंध हैं और उस व्यक्ति के द्वारा महिला का शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, मौखिक, मनोवैज्ञानिक या यौन शोषण किया जाता है तो वो घरेलू हिंसा की श्रेणी में आता है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सिर्फ हमारे आस आप रहने वाली महिलाओं को इस दर्द को झेलना पड़ता है, बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा। आज हम अपने इस लेख के माध्यम में ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने निजी जीवन में पति की मार और अत्याचार का सामना किया।
दीपशिखा नागपाल
टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल अपनी शादीशुदा जिंदगी के चलते काफी सुर्खियों में थीं। एक्ट्रेस ने जीत उपेंद्र से पहली शादी टूटने के बाद मॉडल केशव अरोड़ा से दूसरी शादी रचाई थी। लेकिन ये शादी भी लंबी नहीं चल सकी। एक्ट्रेस ने अपने पति केशव के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस ने शिकायत करने के बाद भी पति को संभलने का मौका दिया। लेकिन जब फिर भी बात नहीं बनी तो उन्होंने केश से तलाक ले लिया।
मंदाना करीमी
'बिग बॉस' कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने साल 2017 में अपने ब्वॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से शादी रचाई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही मंदाना ने पति गौरव के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था। एक्ट्रेस का आरोप था कि गौरव उन्हें काम करने से रोकते थे और उनपर दोस्तों तक से मिलने की पाबंदी लगा रखी थी। इतना ही नहीं कई बार उन्हें घर से भी निकाला जा चुका है। गौरव के माता-पिता भी मंदाना के साथ बुरा व्यवहार किया करते थे, जिससे परेशान होकर मंदाना ने पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था।
रश्मि देसाई
'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस रश्मि देसाई हमेशा से ही पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने 'उतरन' को-स्टार नंदीश संधू से शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों में ही दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे। दोनों ने साल 2016 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद रश्मि ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी काफी एब्यूसिव थी। नंदीश उन पर शक करते थे और उन्हें काम करने से भी रोकते थे।
वाहबिज दोराबजी
एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने अपने पति और अभिनेता विवियन डीसेना के खिलाफ घरेलू हिंसा करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस बात को कपल के एक करीबी दोस्त ने भी कन्फर्म किया था। दोनों की मुलाकात धारावाहिक 'प्यार की एक कहानी' के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों ने 2013 में शादी कर ली थी। साल 2016 में तलाक की मांग करने के एक साल बाद दोनों अलग हुए थे।
अनुष्का-विराट के मंदिर जाने पर बोले विवेक अग्निहोत्री....
5 Mar, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थीं। सोशल मीडिया पर इनकी मंदिर के अंदर की तस्वीरें वायरल हुईं। तस्वीरों में इस पावर कपल की सादगी की लोगों ने जमकर तारीफ की, लेकिन कोई था जिसे ये सब कुछ खास रास नहीं आया। वो हैं, लगभग हर मुद्दे पर अभी राय रखने वाले द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री।
अनुष्का-विराट के मंदिर जाने पर बोले विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने अनुष्का और विराट के महाकालेश्वर मंदिर जाने को लेकर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि समय के साथ लोग बदल जाते हैं। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'मुझे याद है कि बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने विराट कोहली को तब ट्रोल किया था जब उन्होंने मजाक में कहा था 'क्या मैं पूजा पाठ करने वाला टाइप दिखता हूं'। लोग बदल जाते हैं और यह बहुत अच्छी बात है, क्योंकि परिवर्तन सार्थक जीवन का दूसरा नाम है।'
'लोग बदल जाते है...
आपको याद दिला दें कि विवेक अग्निहोत्री जिस बायन का जिक्र कर रहे हैं वो 7 साल पुराना है। ये घटना टी20 विश्व कप में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई जब एक रिपोर्टर ने विराट से पूछा कि क्या वह दबाव की स्थिति में खुद को शांत करने के लिए 'पूजा-पाठ' (प्रार्थना) करते हैं। विराट ने कहा था, 'क्या मैं पूजा-पाठ टाइप देखता हूं? विराट के इस बयान की काफी आलोचना भी हुई थी।
7 साल पहले उड़ाया था मजाक
हालांकि ये बात 7 साल पुरानी है क्योंकि अब तो विराट और अनुष्का शर्मा अक्सर ही किसी न किसी धार्मिक स्थल पर नजर आ जाते हैं। जैसे ये वीडियो जो विवेक ने शेयर किया है। इसमें अन्य भक्तों के साथ मंदिर के अंदर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जनसामान्य जैसे ही दिखाई दे रहे हैं। वे इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के एक दिन बाद शनिवार सुबह मंदिर गए। समाचार एजेंसी एएनआई को अनुष्का ने अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए कहा, 'हम यहां पूजा करने आए थे और महाकालेश्वर मंदिर में अच्छे दर्शन किए।'
कंगना रनोट कर चुकीं हैं तारीफ
इससे पहले कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'यह पावर कपल कितना अच्छा उदाहरण स्थापित कर रहा है, यह न केवल महाकाल (भगवान शिव) का आशीर्वाद ले रहे हैं, बल्कि यह किसी न किसी तरह से सनातन पर निर्मित धर्म और सभ्यता की महिमा भी दिखा रहे हैं। ये राज्य में पर्यटन को बढ़ाता है और कुल मिलाकर देश को अपने आत्मसम्मान और अर्थव्यवस्था दोनों में मदद करता है।'
टोनी कक्कड़ के नए सॉन्ग में जैस्मीन आई नजर..
4 Mar, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नेहा कक्कड़ को उनकी भाभी मिल चुकी है, टोनी कक्कड़ की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दुल्हनिया कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी जैस्मिन भसीन हैं। वायरल हो रहे वीडियो में टोनी, पंडित जी के सामने उनकी मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं। पीछे एक बड़ा ही रोमांटिक गाना बज रहा है। तो जिन लड़कियों का टोनी पर क्रश था और ये सब सुनकर उनका दिल बस टूटने ही वाला है, उन्हें बता दें कि इस स्टोरी में एक ट्विस्ट है।
इंटरनेट पर ये बात फैल गई है कि टोनी कक्कड़ ने चोरी चुपके शादी कर ली है। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, ये सब टोनी के एक नए सॉन्ग के लिए किया गया है। जिसके लिए जैस्मीन और टोनी, दुल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। गाने में बिग बॉस ब्यूटी ने गोल्डन और पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है तो वहीं टोनी अपने ऐब्स्ट्रैक्ट प्रिंटेड को-ऑर्डर सेट में हैंडसम लग रह हैं।फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- बस बेवकूफ बनाओ आप लोगों को। तो दूसरे ने पूछा कि अली गोनी कहां हैं दिखाई नहीं दे रहे। बता दें कि जैस्मीन और अली बिग बॉस के जमाने से ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। टोनी के फैंस उनसे पार्टी मांग रहे हैं और पूछ रहे हैं कि नेहा दीदी नजर नहीं आ रही हैं।
35 साल की दूरी के बाद फिर साथ हुए रणधीर-बबीता..
4 Mar, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करीना कपूर और करिश्मा कपूर के मम्मी-पापा एक बार फिर साथ आ गए हैं, बबीता और रणधीर कपूर ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया है। दोनों बांद्रा स्थित नए घर में अपने सामान के साथ शिफ्ट हो गए हैं। करिश्मा और करीना इस बात से बेहद खुश हैं कि बबिता और रणधीर एक ही छत के नीचे एक-दूसरे का ख्याल रख रहे हैं।यह आश्चर्य की बात यह है कि यह रीयूनियन 7 महीने पहले ही हो गया था, लेकिन मीडिया और पैप्स की नजरों से बचा रहा। रणधीर इससे पहले चेंबूर में अपने पैतृक घर पर रहते थे। बबीता के साथ शिफ्ट होने के लिए उन्होंने बांद्रा में नया फ्लैट लिया।
रणधीर के लिए उस घर से बदलाव के साथ तालमेल बिठाना आसान नहीं था, जहां वह सालों-साल रहे थे।दरअसल, 2007 में भी खबर आई थी कि बबीता और रणधीर साथ में शिफ्ट होने वाले हैं। रणधीर कपूर ने तब मुंबई मिरर में एक्सक्लूसिव खुलासा किया था, उन्होंने कहा था, 'यह अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन हां, यह हो सकता है।' हालांकि नियति को कुछ और ही मंजूर था और ये पॉसिबल हो न सका।बता दें कि 80 के दशक के मिड में रणधीर और बबीता अलग हो गए, जब बबिता आरके बंगला (चेंबूर में) छोड़कर अपनी दोनों बेटियों को लेकर लोखंडवाला के एक अपार्टमेंट में रहने लगीं।
हम यह भी सुनते हैं कि दोनों के बीच कभी कोई दुश्मनी नहीं थी।सच यहीं है कि बबीता ने हमेशा रणधीर का साथ दिया जब भी उन्हें जरूरत पड़ी, वो कपूर खानदान की बहू कि जिम्मेदारियां उठाने से कभी पीछे नहीं हटीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणधीर कपूर के शराब पीने की आदत से बबीता परेशान हो गईं थीं। उन्होंने जब कपूर हाऊस छोड़ा था तो करीना बहुत छोटी थीं। साथ ही रणधीर नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्मों में काम करें। जबकि बबीता उन्हें हीरोइन बनाना चाहती थीं।
KKK 13: रोहित शेट्टी के खतरों से खेलेंगे यह 9 कंटेस्टेंट..
4 Mar, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म मेकर और होस्ट रोहित शेट्टी जल्द ही खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन से वापसी करने वाले हैं। यह शो कब से शुरू हो रहा है इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मगर कंटेस्टेंट्स को लेकर कई सारे नाम सामने आ चुके हैं। इनमें से कुछ खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए फाइनल किए जा चुके हैं, तो कुछ कह नाम पर मुहर लगना अब भी बाकी है।
खतरों के खिलाड़ी 13 में बिग बॉस से 7 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं।हम आपको खतरों के खिलाड़ी के कुछ संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम बताने जा रहे हैं।
ऐसी चर्चा है कि 'खतरों के खिलाड़ी 13' में शिव ठाकरे के अलावा शालीन भनोट भी शामिल होने वाले हैं। हालांकि बिग बॉस में उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑफर को कंसीडर कर रहे हैं। वहीं, प्रियंका चाहर चौधरी और सुम्बुल तौकीर खान को भी खतरों के खिलाड़ी शो ऑफर किया गया है।
इसके अलावा टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं के सीक्वल में राम और प्रिया का किरदार निभाने वाले नकुल मेहता और दिशा परमार को भी शो ऑफर किया गया है। इसके अलावा अर्चना गौतम और सौंदर्य शर्मा को लेकर भी चर्चा है कि उन्हें अप्रोच किया गया है।
इन नामों के अलावा रियलिटी शो 'लॉक अप' के विनर मुनव्वर फारुकी को लेकर भी ऐसी जानकारी सामने आई है कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी 13 में देखा जा सकता है।
6 मार्च को फिल्म 'भोला' का टीजर होगा रिलीज़..
4 Mar, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोमवार को मुंबई में देश भर के तमाम रेडियो जॉकी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और अजय देवगन के दीवानों का सबसे बड़ा मेला लगने वाला है। इस दिन यहां अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अजय देवगन अपनी फिल्म 'भोला' का ट्रेलर लॉन्च करने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर 3डी फॉर्मेट में आईमैक्स थियेटर में रिलीज होने जा रहा है और इसके लिए अजय देवगन और बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भोला' की पूरी टीम दिन रात एक करके मेहनत करने में जुटी हुई है।तमिल फिल्म ‘कैथी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक फिल्म 'भोला' का पहला टीजर अजय देवगन ने थ्रीडी में लॉन्च किया था। फिल्म का दूसरा टीजर भी वह थ्री डी फॉर्मेट में ही रिलीज करना चाह रहे थे लेकिन कुछ तकनीकी समस्या के कारण ऐसा हो नहीं सका।
अजय देवगन ने तभी कहा था कि कुछ भी हो जाए फिल्म का ट्रेलर वह 3डी फॉर्मेट में ही रिलीज करेंगे।अजय देवगन के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अजय देवगन अपनी फिल्म 'भोला' का ट्रेलर 6 मार्च को मुंबई में मलाड के आईमैक्स थिएटर में थ्रीडी आईमैक्स फॉर्मेट में लॉन्च करेंगे जिसमें पूरे भारत के फिल्म पत्रकार खास तौर से मौजूद रहेंगे। अजय देवगन कहते हैं, 'मैं चाहता हूं कि लोग इसके बारे में कुछ भी बात करने से पहले ट्रेलर का एक्शन देखें और इसके माहौल को महसूस करें। यह कहानी असली भारत की कहानी है और इसमें ऐसे झगड़े और चेज सीन हैं जिन्हें देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।’
हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्शन डायरेक्टर रहे अपने पिता वीरू देवगन को याद करते हुए अजय देवगन कहते हैं, ‘मैं अपने पिता की देखरेख में नए-नए एक्शन करते हुए बड़ा हुआ हूं और मुझे स्टंट से जुड़ी चुनौतियां पसंद हैं।' फिल्म ‘भोला’ को अजय देवगन ने विश्वसिनेमा में हर तरफ सफल हो रहे एक्शन के दौर के मुताबिक तैयार किया है और फिल्म के एक्शन दृश्यों में शामिल रहे सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म का एक्शन हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए किसी जश्न से कम नहीं होगा।
बता दें कि फिल्म ‘भोला’ के इस ट्रेलर से पहले अजय देवगन इस फिल्म के दो टीजर लांच कर चुके हैं। फिल्म का पहला टीजर नवंबर में रिलीज हुआ था, जिसमें अजय देवगन जेल से रिहा होते हैं, उनके हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता लिए हुए और माथे पर भस्म लगी दिखती है। फिल्म का दूसरा टीजर जनवरी में लॉन्च हुआ जिसमें अजय देवगन जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आए थे। पिछले साल रिलीज फिल्म 'दृश्यम 2' की सफलता के बाद इस साल 'भोला' अजय देवगन की पहली रिलीज फिल्म होगी। फिल्म 'भोला' में अजय देवगन के अलावा तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, गजराज राव और विनीत कुमार की प्रमुख भूमिकाएं हैं। यह फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी।
आलिया भट्ट ने हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन में जीता ‘स्पॉटलाइट अवॉर्ड’..
4 Mar, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की सफलता का परचम लगातार बुलंदियों पर जाता नजर आ रहा है। अभिनेत्री की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही है। अब हाल ही में, आलिया अब एक ग्लोबल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। इसे देखकर ऐसा लगता है कि लाइमलाइट ने आलिया का पीछा कभी नहीं छोड़ा है। आलिया को हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन में स्पॉटलाइट अवॉर्ड से नवाजा गया है।आलिया अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।
हाल ही में, आलिया को स्पॉटलाइट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड आलिया को एसएस राजामौली की बंपर कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए मिला है। आलिया के अलावा एक और एक्टर का नाम इस लिस्ट में शुमार है, जिसे फैंस स्क्रीन पर देखना काफी पसंद करते हैं। बता दें कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को भी स्पॉटलाइट अवॉर्ड मिला है। इसकी जानकारी हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है।यह पल भारत के लिए गोर्वान्वित होने का है।
बॉलीवुड के साथ साथ साउथ इंडस्ट्री के लिए एक प्राउड मोमेंट है। सोशल मीडिया पर हर कोई आलिया और जूनियर एनटीआर को ढेरों बधाइयां दे रहा है। बता दें कि आलिया और जूनियर एनटीआर को यह ट्रॉफी भेजने के बारे में अपडेट देते हुए हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन के ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि आरआरआर के फैंस, हम आपके साथ जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट से अवॉर्ड शेयर करना चाहते हैं, जो हम उन्हें अगले हफ्ते भेज देंगे। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
फिल्म 'राम सेतु' इस दिन छोटे परदे पर होगी रिलीज....
3 Mar, 2023 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बड़े परदे पर एक के बाद एक पांच फ्लॉप फिल्मे दे चुके अभिनेता अक्षय कुमार की बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘राम सेतु’ अब छोटे परदे पर रिलीज होने जा रही है। भगवान राम के लंका पहुंचने के लिए वानर सेना द्वारा तैरते हुए पत्थरों से समुद्र पर बांधे गए पुल को खोज करने निकले एक इंसान की कहानी कहती इस फिल्म के छोटे परदे पर पहुंचने से पहले अक्षय कुमार खासे उत्साहित दिख रहे हैं।
फिल्म ‘रामसेतु’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर अक्षय कुमार कहते हैं, "राम सेतु हमारे भारतीय इतिहास और संस्कृति में निहित है। हमारा यह प्रयास रहा है कि हम दर्शकों को इस कहानी के जरिये एक अद्भुत फिल्म की अनुभूति कराएं जो सांस्कृतिक रूप से भी एक समृद्ध अनुभव रहे। यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए। मैं रोमांचित हूं कि फिल्म ‘राम सेतु’ अब टेलीविजन पर रिलीज होने जा रही है और दर्शक अब इस फिल्म का आनंद अपने परिवार के साथ घर बैठे ले सकते हैं।"
वहीं, इस फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने कहा, "फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा और उनकी पूरी टीम ने ‘राम सेतु’ जैसी अद्वितीय कहानी बनाई है। यह हर भारतीय न के लिए गर्व महसूस कराने वाली फिल्म है। मुझे खुशी है कि अब यह फिल्म टेलीविजन के माध्यम से और अधिक प्रशंसकों तक पहुंचेगी।"
फिल्म ‘राम सेतु’ में अक्षय कुमार के अलावा नुसरत भरुचा, जैकलीन फर्नांडीज, सत्यदेव और एम. नासिर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिषेक शर्मा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘राम सेतु’ की कहानी पुरातत्वविद् डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ के बारे में है जो समय रहते राम सेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करना चाहता है। यह फिल्म रविवार 5 मार्च को स्टार गोल्ड पर रिलीज होगी।
शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है ऋतिक-सबा....
3 Mar, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ सबा आजाद संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने शुरुआत में अपने रिश्ते को मीडिया की नजरों से दूर रखा, लेकिन अब ये कपल खुल्लम-खुल्ला अपने इश्क का इजहार करने से बिल्कुल नहीं कतराता।
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्स वाइफ सुजैन खान से साल 2014 में तलाक के बाद ऋतिक अब दोबारा शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल ये दोनों एक साथ जुहू में रह रहे हैं और साथ ही दोनों ने जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर एक प्रॉपर्टी भी ली है। अब खबर है कि ये कपल जल्द ही सात-फेरे ले सकता है।
इस महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं ऋतिक-सबा
आपको बता दें कि दोनों को एज डिफरेंस की वजह से कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। सबा आजाद और ऋतिक को हाल ही में पैपराजी के सामने एयरपोर्ट पर किस करते हुए स्पॉट किया गया था।
अब बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा-सिद्धार्थ के 2023 में शादी के बंधन में बंधने के बाद बॉलीवुड का ये कपल भी शादी कर सकता है। खबरों की मानें तो दोनों इसी साल नवंबर में 2023 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की मुलाकात
रिपोर्ट्स की मानें तो सबा आजाद और ऋतिक रोशन की मुलाकात ट्विटर के जरिए हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिनों की बातचीत के बाद दोनों ने एक-दूसरे से डिनर पर मिलने का निर्णय लिया। जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। खास बात ये है कि सिर्फ ऋतिक ही नहीं, बल्कि उनकी एक्स वाइफ सुजैन के भी सबा आजाद से अच्छे संबंध है।
जब सुजैन की बहन फराह खान अली ने गोवा में खुद का नया वेंचर शुरू किया था, तो सुजैन और अर्सलान के अलावा ऋतिक रोशन और सबा आजाद भी उसका हिस्सा बने थे। इन चारों की साथ में पार्टी करते हुए तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी।
रोशन परिवार के करीब हैं सबा आजाद
सबा आजाद सिर्फ ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ ही फ्रेंडली नहीं हैं, बल्कि एक्टर के परिवार संग भी उनके काफी अच्छे रिलेशन हैं। वह उनके साथ कई फेस्टिवल सेलिब्रेट कर चुकी हैं।
सबा आजाद के करियर की बात करें तो वह पेशे से एक म्यूजिशियन हैं, इसके अलावा वह कई इंडियन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेगी।
जीनत अमान 'शोस्टॉपर' से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही, जल्द OTT पर....
3 Mar, 2023 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
70 और 80 के दशक की शुरुआत में अपनी सुंदरता का जादू चलाने वाली अभिनेत्री जीनत अमान ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। जहां पिछले काफी समय से जीनत अमान लाइमलाइट से दूर थीं, वहीं अभी पिछले दिनों फरवरी में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है। 'सत्यम शिवम सुंदरम' में कमाल दिखाने वाली जीनत अमान इंस्टाग्राम के बाद अब अभिनय की दुनिया में भी वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही जीनत अमान
साल 1970 में फिल्म 'द इविल विदिन' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जीनत अमान को प्रसिद्धि देव आनंद की फिल्म 'हरे कृष्णा' से मिली थी। इसके बाद अभिनेत्री ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का योगदान देकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कद बढ़ाया था। अपने बेदाग अभिनय से बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने के बाद अब यह दिग्गज अदाकारा 'शोस्टॉपर' से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।
इस विषय पर होगी वेब सीरीज
जीनत अमान की वेब सीरीज 'शोस्टॉपर' का निर्देशन मनीष हरिशंकर द्वारा किया जाएगा। 'शोस्टॉपर' के ऐसा शो होने वाला है, जो ब्रा की फिटिंग जैसे विषय से संबंधित है। जीनत अमान को हाल ही में शूटिंग सेट पर निर्देशक के साथ स्क्रिप्ट-रीडिंग सेशन करते हुए देखा गया था। अभिनेत्री के अलावा, इस शो में श्वेता तिवारी, रोहित रॉय, तनाज ईरानी, बख्तियार, जरीना वहाब जैसे तमाम सितारों के काम करने की खबरें आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू
बता दें, बीती 13 फरवरी को जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था। जीनत अमान ने पहली बार एक महिला फोटोग्राफर द्वारा किए गए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें साझा की थीं। आज कल जीनत अमान लगातार अपनी तस्वीरें के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं।
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिया यह बड़ा फैसला...
3 Mar, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर की पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टर की पत्ती ने उनपर बुरा बर्ताव करने, कैदी बनाकर रखने और भूखा रखने जैसे आरोप लगाए हैं। वहीं, नवाज के भाई ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिससे उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। इन सबके बीच नवाज ने एक बड़ा फैसला किया है। एक्टर के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिया यह बड़ा फैसला
एक्टर के ऊपर बीते कुछ दिनों में काफी गंभीर आरोप लगे हैं, जिसपर उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला किया है। नवाजुद्दीन ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित अपने गांव बुढ़ाना की जमीन अपने भाईयों के नाम कर दी है। जी हां उनके इस फैसले ने लोगों को चौंका दिया है।
भाइयों के नाम की वसीयत
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में जिला रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचें, जहां उनके भाई अलमासुद्दीन सिद्दीकी भी अपने वकील प्रशांत शर्मा के साथ पहले से मौजूद थे। बता दें कि एक्टर ने सब रजिस्ट्रार के सामने दो दस्तावेजों पर अपने साइन किए है। उन्होंने अपने हिस्से की पैतृक जायदाद अपने एक भाई के नाम कर दी है। वहीं, उन्होंने अपने संपत्ति की वसीयत भी तीन भाईयों के नाम कर दी है।
एक्टर के वकील ने बताई यह बड़ी बात
एक्टर के वकील प्रशांत शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी सारी पैतृक जायदाद की मुख्तारनामा अपने भाई अलमासुद्दीन के नाम कर दी है। बता दे कि अलमासुद्दीन पेशे से वकिल हैं। दूसरे दस्तावेज में वसीयत की है कि जब तक वह जीवित हैं अपने हिस्से की संपत्ति की उनका ही अधिकार रहेगा । उनके बाद जायदाद उनके भाई अलमासुद्दीन, माजुद्दीन और मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम पर होगी। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के बाद नवाजुद्दीन कार से दिल्ली के लिए निकल गए।
सुष्मिता सेन को पड़ा दिल का दौरा, हुई एंजियोप्लास्टी
2 Mar, 2023 07:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री जहां अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सतर्क रहती है। वहीं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। हालांकि अब उनकी तबियत ठीक है। दरअसल, सुष्मिता ने हाल ही में अपने पिता सुबीर सेन के साथ एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि अपने दिल को मजबूत और खुशनुमा बनाए रखो, और ये तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे दौर में खड़ा रहेगा। जब तुम्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। ये महान लाइन मेरे पापा ने कही थी। मुझे दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। मेरी एंजियोप्लास्टी हुई।
इस दिन रिलीज होगा अजय देवगन की 'भोला' का ट्रेलर....
2 Mar, 2023 05:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भोला' को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'भोला' का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक अक्सर सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर सवाल पूछते नजर आते हैं। अब इसका जवाब मिल गया है। 'भोला' के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान हो गया है। अजय देवगन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी साझा की है।
अजय ने साझा किया पोस्ट
अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। इसके साथ उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज होने जा रहा है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें फिल्म से उनका लुक दिखाई दे रहा है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'भोला की दीवानगी शुरू! चार दिनों में यानि 6 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आउट हो जाएगा।'
फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं
एक्टर के इस पोस्ट पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। फैंस इस खबर को पाकर खुशी से झूम उठे हैं। बता दें कि अजय देवगन की पिछली रिलीज फिल्म 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया है। इस फिल्म में तब्बू भी नजर आईं। अब एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू फिल्म 'भोला' में स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।
इस फिल्म की है रीमेक
फिल्म 'भोला' की बात करें तो इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी अजय देवगन निभा रहे हैं। साथ ही वह फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। गौरतलब है कि 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता कार्ति नजर आए थे। भोला के अलावा अजय देवगन फिल्म मैदान में भी नजर आएंगे।
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंची श्रद्धा कपूर....
2 Mar, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के लिए चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म से पहली बार पर्दे पर नजर आ रहे दोनों कलाकार इसके प्रमोशन में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आती जा रही है, वैसे-वैसे रणबीर और श्रद्धा इसका पुरजोर तरीके से प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में, लव रंजन द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का प्रमोशन करने रणबीर और श्रद्धा अहमदाबाद पहुंचे। वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुन श्रद्धा शर्म से लाल हो गईं। चलिए बताते हैं प्रमोशन के दौरान क्या हुआ...
फिल्म प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंची श्रद्धा
श्रद्धा कपूर 'तू झूठी मैं मक्कार' का प्रमोशन करने गुजरात के अहमदाबाद स्थित के एक मॉल में पहुंचे थे। यहां अभिनेत्री का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे। इस प्रमोशन इवेंट में श्रद्धा कपूर के लिए लोगों ने इस तरह की नारे बाजी की कि अभिनेत्री शरमा ही गईं।
श्रद्धा कपूर सेक्सी
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में श्रद्धा कपूर पिंक टॉप और ब्लू जींस में स्टेज पर खड़ी नजर आ रही हैं। जैसे ही अभिनेत्री स्टेज पर एंट्री लेती हैं, वैसे ही सभी एक-साथ उनका स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से करते हैं। तभी वहां मौजूद लड़कियों के एक ग्रुप ने माइक पर कहा, '10 रुपये की पेप्सी, श्रद्धा कपूर सेक्सी।' बस फिर क्या था वहां मौजूद सभी एक आवाज में बार-बार यही बोलते दिखे। इसके बाद हूटिंग शुरू हो गई। ऐसे में अपने लिए लोगों का प्यार देख अभिनेत्री के चेहरे पर हया की लाली नजर आई।
फैंस का दिल मांगे मोर
इस वायरल वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ फैंस को श्रद्धा का अंदाज पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोगों से नया करने की अपील कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह लाइन काफी पुरानी हो चुकी है। एक ने कमेंट कर लिखा, 'यार कुछ तो नया ले आओ।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'श्रद्धा कपूर बहुत ही प्यारी हैं।'
कब रिलीज होगी फिल्म
'तू झूठी मैं मक्कार' के बारे में बात करें तो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होने वाली है, जो 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म से पहली बार रणबीर और श्रद्धा एक साथ पर्दे पर आ रहे हैं।
अरबाज खान ने हेलेन और सलीम खान के रिश्ते पर की बात.....
2 Mar, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनों अपने शो 'द इंविंसिबल्स' की वजह से चर्चा में हैं। अपने इस शो में वह फिल्मी हस्तियों से बात करते नजर आते हैं। शो के हालिया एपिसोड में अरबाज अपनी सौतेली मां हेलेन से चर्चा करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए। इसके अलावा उन्होंने हेलेने के साथ अपनी इक्वेशन पर भी बात की, जिसे बनने में कई वर्ष लगे।
खान परिवार के सदस्यों के बीच बेहद प्यार है। किसी का बर्थडे हो, त्योहार हो या कोई अन्य खास मौका, सब एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं। सलमान-अरबाज और सोहेल, तीनों भाइयों के बीच गजब की बॉन्डिंग है। इसी परिवार में सलमान खान के पिता यानि सलीम खान की दोनों पत्नियां एक ही छत के नीचे साथ रहती हैं। तीनों भाई भी हेलेन को अपनी मां जितना ही सम्मान देते हैं। देखने वालों को यह बात हैरान कर देती है। अपने हालिया शो में अरबाज खान परिवार के बीच बरकरार इस प्यार का श्रेय अपने पिता को देते नजर आए।
हेलेन के साथ बातचीत के दौरान अरबाज खान ने पूरे परिवार को एक साथ आने में मदद करने का क्रेडिट अपने पिता को दिया। हेलेने के साथ पूरे परिवार की बॉन्डिंग को लेकर उन्होंने कहा, 'यह मुश्किल था, खासकर मेरी मां के लिए। हम सभी तब काफी छोटे थे। हालांकि, हमने देखा कि मेरे पिता ने कभी हमें नजरअंदाज नहीं किया। न ही हमें किसी चीज की कमी होने दी।' अरबाज ने कहा, जैसा कि उन्होंने (सलीम खान) मेरे इंटरव्यू में कहा था कि यह रिश्ता उनके लिए एक इमोशनल एक्सीडेंट था। अरबाज ने आगे कहा, 'सबसे जरूरी बात है कि यह उनके लिए कोई छोटी बात नहीं थी, उन्होंने इस रिश्ते को पूरी गरिमा देने और इसे अपने जीवन में लाने का फैसला किया।'
अरबाज खान ने आगे कहा कि केवल एक फैक्टर नहीं था, जिसने उन्हें परिवार में मुद्दों को खत्म करने और इसे ठीक करने में मदद की। उन्होंने कहा कि किसी को भी परिस्थितियों पर विचार करने की जरूरत है और उस समय उनके पिता और मां ने अपने हिसाब से फैसले किए। अरबाज ने कहा, 'यह कहना आसान नहीं है कि यह चीजें सामान्य हैं। साथ ही, सिर्फ इसलिए कि एक ऐसा परिवार एक साथ आ सकता है, इसका मतलब ये नहीं है कि दूसरे भी इसे दोहराएं। दो पत्नियां होना आसान बात नहीं है। यह एक बहुत ही कॉम्प्लीकेटेड सिनेरियो है और यह जवाब देना मुश्किल है कि क्या, कैसे और क्यों यह सब काम कर गया।
अरबाज खान के मुताबिक, ईमानदारी और इंटीग्रिटी ने हमारे लिए चीजों को थोड़ा आसान बना दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने सभी को एक खुशहाल परिवार के रूप में रखने के लिए काफी प्रयास किए हैं। वहीं, उनकी मां और भाई सलमान-सोहेल ने भी उनके साथ खड़े होने का फैसला किया। अरबाज खान ने अपने पिता सलीम खान को पूरे परिवार को जोड़े रखने वाला स्तंभ बताया है।