मनोरंजन (ऑर्काइव)
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी कई निर्माताओं के लिए काम करने को तैयार....
11 Mar, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। वह आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी 'मिसेस चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में एक ऐसी मां की भूमिका निभाने वाली हैं, जिनके बच्चों को विदेश में उनसे अलग कर दिया जाता है। यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो 17 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म सागरिका चक्रवर्ती के जीवन पर बनी है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान रानी की मुलाकात सागरिका से हुई। इस दौरान वह भावुक हो गईं।
इस दौरान रानी ने अपने पति आदित्य चोपड़ा के बारे में भी बात की। दरअसल, रानी को बीते कुछ साल से अपने पति आदित्य की फिल्मों में ही देखा गया है। अब इस पर बात करते हुए अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह अन्य निर्माताओं के साथ भी काम करने के लिए तैयार हैं। रानी ने कहा, 'मेरे पति इतनी सारी अभिनेत्रियों के साथ काम करते हैं। मैं अन्य निर्माताओं के साथ काम क्यों नहीं कर सकती? मुझे बस एक अच्छी स्क्रिप्ट चाहिए। चाहे वह वाईआरएफ हो या कोई और।
अभिनेत्री ने कहा कि आदि फिल्म कर चौंक गए। वह बहुत प्रभावित हुए थे। मुझे नहीं लगता कि मैंने उन्हें किसी फिल्म में इतना प्रभावित देखा है। वह मेरी एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने मुझे शाबाश कहा और मैंने उन्हें धन्यवाद। वह अक्सर पीठ पीछे मेरी तारीफ करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मुझे गले लगाया और वह खुद को मेरी तारीफ करने से रोक नहीं पाए।
हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर की शुरुआत मिसेज चैटर्जी के साथ हुई थी। वह नॉर्वे में अपने पति और दो बच्चों शुभ और शुचि के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रही हैं, लेकिन जल्द ही उनके जीवन पर संकट आ जाता है, क्योंकि देश के बाल संरक्षण प्राधिकरण के अधिकारी एक दिन अचानक उनके पास आते हैं और उनके बच्चों को ले जाते हैं।
बाद में चटर्जी को पता चलता है कि उनके बच्चों को उनसे दूर ले जाया जा रहा है। दंपति पर आरोप लगाया गया कि वह अपने बच्चों का सही तरीके से ध्यान नहीं रख रही हैं और वह उनकी देखभाल करने में असमर्थ है, जिस कारण अधिकारी बच्चों को अपनी कस्टडी में ले लेते हैं। इसके बाद शुरू होती है एक मां के संघर्ष की कहानी, जो अपने बच्चों को पाने के लिए सरकार और सिस्टम के खिलाफ खड़ी हो जाती हैं।
नीतू कपूर ने खरीदी 3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक GLS600...
11 Mar, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर की मां और आलिया भट्ट की सासू मां नीतू कपूर ने मर्सिडीज मेबैक जीएलएस600 एसयूवी खरीदी है। इसकी कीमत 2.92 करोड़ रुपये है। गाड़ी की कंपनी ने इंस्टाग्राम पर नीतू कपूर के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने कलेक्शन में यह नई गाड़ी शामिल की है। नीतू कपूर को इसके पहले जुग-जुग जियो नामक फिल्म में देखा गया था। उन्होंने गाड़ी की डिलीवरी मुंबई में ली है।
नीतू कपूर को नई गाड़ी को अनवेल करते हुए देखा जा सकता है
गाड़ी की फ्रेंचाइजी टीम ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है। वहीं, एक वीडियो में नीतू कपूर को अपनी नई गाड़ी को अनवेल करते हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में वह पूजा करती नजर आ रही है। एक अन्य में अपनी गाड़ी के आगे खड़ी होकर पोज करती हुई नजर आ रही है। इसमें उनके चेहरे की मुस्कान देखने लायक है। एक तस्वीर में वह एक बड़ा चॉकलेट केक भी काटती हुई नजर आ रही हैं।
'नीतू कपूर की नई मर्सिडीज मेबैक आ गई है'
कंपनी ने फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है, 'नीतू कपूर की नई मर्सिडीज मेबैक आ गई है। नीतू कपूर को बधाई। आपके करियर की तरह आपकी ड्राइव भी अच्छी रहे।' इस कार में कई शानदार फीचर है। जैसे मसाज सीट है। 12.3 इंच का डुएल स्क्रीन डिस्पले है। वहीं, इसमें सनरूफ की भी व्यवस्था है। यह पहली एसयूवी है, जिसे मेबैक नाम दिया गया है। इसके पहले यह मेबैक रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, राम चरण और अर्जुन कपूर के पास है। नीतू कपूर ने मोनोटोन शेड ही रखा है। वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रेंज रोवर चलाना पसंद करते हैं।
नीतू कपूर ने जुग जुग जियो से 9 वर्षों के बाद फिल्मों में वापसी की
नीतू कपूर ने जुग जुग जियो से 9 वर्षों के बाद फिल्मों में वापसी की। इस फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका थी। 2020 में उनके पति ऋषि कपूर का निधन हो गया था। पिछले वर्ष उन्होंने डांस दीवाने जूनियर में भी भाग लिया था। वह जल्द लेटर टू मिस्टर खन्ना नामक फिल्म में सनी कौशल की मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
सबा आजाद की सीरीज देखने बाउंसर लेकर पहुंचे ऋतिक, कार्यक्रम का बदल गया फोकस....
11 Mar, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दोनो बॉलीवुड के गलियारों में ऋतिक रोशन और सबा आजाद के किस्से सबकी जुबान हैं। अक्सर ऋतिक रोशन और सबा आजाद को एक साथ देखा जाता है। 'रॉकेट बॉयज 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भी ऋतिक रोशन अपनी गर्ल फ्रेंड सबा आजाद के साथ ही नजर आए। सबा आजाद ने 'रॉकेट बॉयज' के पहले सीजन के बाद अब इसके दूसरे सीजन में भी काम किया है। लेकिन, इस खास स्क्रीनिंग में ऋतिक के पहुंचने से सीरीज के दूसरे कलाकार और तकनीशियन ही उखड़े उखड़े नजर आए क्योंकि इसके बाद किसी ने सीरीज की अच्छाई या खराबी को लेकर बात की ही नहीं, सब बस ऋतिक और सबा के रिश्तों के चटखारे ही लेते रहे।
'रॉकेट बॉयज 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हिंदी सिनेमा के तमाम सितारे नजर आए। मौका था सीरीज के पहले एपीसोड की स्टार स्क्रीनिंग का और इस दौरान ऋतिक रोशन सबसे आगे सबा आजाद के साथ बैठे नजर आएंगे। ऋतिक रोशन पर सबकी नजर टिकी रही कि जब वह सबा आजाद का सीन देखेंगे तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी, लेकिन सबा आजाद पहले एपिसोड में दिखी ही नहीं।
'रॉकेट बॉयज' का पहला सीजन पिछले साल 2022 में आया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अब इसके दूसरे सीजन का प्रसारण 16 मार्च से शुरू होने वाला है। सीरीज में जिम सर्भ, इश्वाक सिंह, रेजिना कैसैंड्रा, सबा आजाद, रजत कपूर, दिब्येंदु भट्टाचार्य आदि की मुख्य भूमिकाएं हैं। सबा आजाद इस सीरीज में परवाना ईरानी की भूमिका निभा रही है। 'रॉकेट बॉयज' के पहले सीजन को भी काफी पसंद किया था और इस सीरीज को बहुत सारे अवॉर्ड भी मिले।
'रॉकेट बॉयज 2' के पहले एपिसोड की स्क्रीनिंग के दौरान ऋतिक रोशन काले रंग का सूट और चश्मा पहने दिखे। वहीं सबा आजाद सफेद बैकलेस ड्रेस में थी। ऋतिक रोशन और सबा आजाद यहां एक दूसरे में ही खोए रहे और बस कहने भर को ही स्क्रीनिंग में पहुंचे दूसरे सितारों आए कुछ और मेहमानों से बात रहे थे। इस दौरान कोई प्रशंसक दोनों की तरफ सेल्फी के लिए न लपके इसका खास इंतजाम किया गया। एक बाउंसर उनके साये की तरह लगातार उनके आगे पीछे मौजूद रहा।
लड़ते-झगड़ते दिल दे बैठे थे एक दूसरे को गोविंदा और सुनीता....
11 Mar, 2023 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता गोविंदा सिनेमा जगत में 'कॉमेडी किंग' के नाम से मशहूर हैं। गोविंदा अपने जीवन के हर पड़ाव पर सर्वश्रेष्ठ साबित हुए हैं। उन्होंने जिस दमदार अभिनय के साथ फिल्मों में अदाकारी दिखाई, उसी मजबूती से उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में भी रिश्ते निभाए। शादी के बाद अभिनेता का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ा, लेकिन कई उतार-चढ़ाव के बाद भी गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ने अपने रिश्ते को संभाल कर रखा। आज गोविंदा और सुनीता की शादी की सालगिरह है। चलिए इस मौके पर जानते हैं कैसे शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी?
गोविंदा की सुनीता के साथ पहली मुलाकात काफी दिलचस्प रही थी। इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगों को होगी कि सुनीता गोविंदा के मामा की साली हैं। दरअसल, गोविंदा के मामा आनंद सिंह की शादी सुनीता की बड़ी बहन से हुई थी। अपने संघर्ष के दिनों में अभिनेता लगभग तीन साल तक अपने मामा के साथ रहे थे। इसी दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद अक्सर दोनों की मुलाकाते होती थीं, लेकिन वह अच्छी नहीं होती थीं, क्योंकि दोनों अक्सर झगड़ा कर लेते थे।
कहा जाता है कि गोविंदा और सुनीता की मां दोनों शुरू से ही इस रिश्ते के लिए राजी थे, क्योंकि अभिनेता की मां को सुनीता बहुत पसंद थीं, लेकिन इसके विपरीत दोनों की आपस में बिल्कुल नहीं बनती थी। वह अक्सर लड़ाई झगड़े किया करते थे। जब सुनीता अपनी बहन से मिलने आया करती थीं, तब गोविंदा और उनके बीच काफी बहस होती थी, लेकिन दोनों के बीच एक चीज सामान्य थी, वह था डांस। दोनों को ही डांस का बहुत शौक था, इसलिए अभिनेता के मामा उन्हें एक दूसरे के साथ प्रतियोगिता करने के लिए कहते थे। हालांकि, इस बात पर सुनीता साफ तौर पर इंकार कर देती थीं, क्योंकि वह गोविंदा को छोटा समझती थीं। एक तरफ सुनीता हाय सोसायटी में रहने वाली मॉर्डन लड़की थीं तो वहीं गोविंदा छोटे कस्बे के निवासी थे।
हालांकि, बाद में दोनों ने एक साथ डांस करना शुरू किया। इस दौरान सुनीता, गोविंदा पर अपना दिल हार बैठीं। हाल ही में गोविंदा ने खुलासा किया कि जब दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ तो सुनीता 15 साल की थीं और वह 21 साल के थे। सुनीता ने जब गोविंदा से अपने प्यार का इजहार किया तो अभिनेता ने कहा कि आप बहुत छोटी हैं। आपको पता है कि आप क्या कह रही हो? इस पर सुनीता ने जवाब दिया था कि हां मुझे सब पता है। आई लव यू। इसके बाद गोविंदा भी धीरे-धीरे सुनीता के प्यार में दीवाने हो गए और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।
दोनों ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया। इसके बाद साल 1987 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के समय सुनीता 18 साल की थीं और अभिनेता 24 साल के थे। आज भी कई बार अभिनेता अपनी और सुनीता की प्रेम कहानी के बारे में खुल कर बात करते हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि वह सुनीता को डेट करने से डरते थे, क्योंकि वह 15 साल की थीं और उन्हें यह डर था कि अगर इस बारे में किसी को पता चला तो लोग उन्हें चाइल्ड मोलेस्टर कहेंगे। हालांकि, इन सब बातों से परे उन्होंने अपनी एक प्यारी दुनिया बसाई, जिसमें वह आज भी खुशी-खुशी साथ रह रहे हैं।
'बिल्ली बिल्ली' गाने पर शाहनाज ने दिखाई कातिलाना अदाएं....
11 Mar, 2023 10:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'बिग बॉस 13' फेम पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनीं रहती हैं। शहनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिंव रहती हैं। अपने फैंस के लिए वह आए दिन पोस्ट शेयर करती रहती हैं। शहनाज ने हाल ही में सलमान की फिल्म का गाना 'बिल्ली बिल्ली' प्रमोट करने के लिए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान के इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में काफी क्रेज है। इस बीच फिल्म का नया गाना 'बिल्ली बिल्ली' रिलीज हो गया है।
'बिल्ली बिल्ली' पर जमकर किया डांस
इस गाने में सलमान एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ जबरजस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की इस जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, इस गाने को फिल्म की टीम के कई एक्टर और एक्ट्रेस अलग-अलग अंदाज से प्रमोट कर रहे हैं। ऐसे में 'बिल्ली बिल्ली' गाने को प्रमोट करने में शहनाज कहां पीछे रहने वाली हैं। उन्होंने इस गाने को अपने तरीके से प्रमोट किया है।
शहनाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनकर गाने पर वीडियो बना है। इस वीडियो वह काफी खूबसूरत लग रहीं हैं। शहनाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस उनकी इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। सलमान की इस फिल्म का गाना 2 मार्च को रिलीज हुआ था। इससे पहले 'नय्यो लगदा' गाना रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।
24अप्रैल को होगी रिलीज
बता दे आपको सलमान की फिल्म से शहनाज गिल बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । सलमान और पूजा के साथ फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, जगपति बाबू अहम किरदार में नजर आएंगे।
सिनेमाघरों में दूसरे दिन भी 'तू झूठी मैं मक्कार' का जलवा बरकरार..
10 Mar, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस वक्त सिनेमाघरों में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में लगी हुई हैं। शाहरुख खान की 'पठान' और रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार'। पठान की रिलीज को जहां डेढ़ महीना हो चला है तो वहीं 'तू झूठी मैं मक्कार' की रिलीज को दो दिन पूरे हो गए हैं और आज तीसरा दिन है। लव रंजन के निर्देशन में बनी रणबीर-श्रद्धा कपूर अभिनीत 'तू झूठी मैं मक्कार' एक पारिवारिक फिल्म है। त्योहार के दिन रिलीज होने वाली इस फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर ओपनिंग ली।
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को छुट्टी के दिन का खूब फायदा मिला था। इस फिल्म ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि, ओपनिंग डे के मुकाबले इस फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है। मगर, ऐसा शायद वीकडे होने के कारण भी हुआ है। हालांकि, दूसरे दिन का प्रदर्शन भी ठीकठाक है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 25.73 करोड़ रुपये हो गया है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमबैक किया है। डेढ़ महीना होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तमाम बड़ी फिल्मों के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं। हालांकि, 44वें दिन (सातवें गुरुवार) को फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन रहा है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक कल फिल्म ने 50 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 537.91 करोड़ रुपये हो गया है।
सिनेमाघरों में 'पठान' के बाद अब तक रिलीज हुई कोई भी फिल्म सिर उठाकर नहीं देख पाई है। चाहें फिर वह कार्तिक आर्यन की शहजादा रही हो या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी, दोनों ही फिल्मों ने दम तोड़ दिया। हालांकि, 'तू झूठी मैं मक्कार' इस मामले में सफल रही है कि ओपनिंग डे पर इसे दर्शकों का प्यार मिला। दूसरे दिन वीकडे होने के बाद भी इसका कलेक्शन अच्छा रहा है। वीकएंड में इस फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़त दर्ज होने की उम्मीद है। दूसरी, तरफ 'पठान' की कमाई अब लाखों में सिमट आई है। देखना दिलचस्प होगा कि 'तू झूठी मैं मक्कार' के सामने वीकएंड पर 'पठान' एक बार फिर हुंकार भरेगी या अब सारी लाइमलाइट रणबीर-श्रद्धा की फिल्म के हिस्से आएगी।
ऑस्कर इवेंट के लिए अमेरिका रवाना हुईं दीपिका पादुकोण..
10 Mar, 2023 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस वर्ष होने जा रहे 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के सेलिब्रिटी प्रिजेंटर्स का हिस्सा होंगी। दीपिका ऑस्कर के सेलिब्रिटी प्रेजेंटर्स का हिस्सा बनने वाली तीसरी भारतीय हैं। दीपिका सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी में भारत का मान बढ़ाती नजर आएंगी। बता दें कि ऑस्कर में हिस्सा लेने के लिए वह मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हो गई हैं। हाल ही में बिंदास लुक में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।
दीपिका पादुकोण को उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने आए। दीपिका को आज यानि शुक्रवार की सुबह ही एयरपोर्ट पर देखा गया। ऑस्कर 2023 के इवेंट में शामिल होने के लिए रवाना हुईं दीपिका पादुकोण बिंदास लुक में नजर आईं। दीपिका पादुकोण एक ओवरसाइज ब्लैक ब्लेजर पहने नजर आ रही हैं। इसे उन्होंने ब्लैक टर्टल नेक टॉप के साथ पेयर किया।
दीपिका गॉर्जियस ब्लू फ्लेयर्ड डेनिम ट्राउजर के साथ एक फ्री हेयरडू और स्टेटमेंट आईग्लासेस में काफी बॉसी नजर आईं। दीपिका के हेयरस्टाइल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। ब्लेजर के साथ अपने लुक को कंपलीट करने के लिए दीपिका फ्री हेयरस्टाइल में दिखीं, साथ ही उनकी खूबसूरत मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया। दीपिका का यह लुक जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।दीपिका पादुकोण के इस वीडियो पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। हर कोई एक्ट्रेस के लुक और अंदाज की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'शानदार पर्सनैलिटी।
कोई भी इनके जैसा काम नहीं कर रहा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दीपिका ऑस्कर के लिए रवाना हो रही हैं। यह बड़ी उपलब्धि है।' एक यूजर ने लिखा, 'दीपिका हमें आप पर गर्व है।'बता दें कि ऑस्कर 2023 में दीपिका ऐसे समय में प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी, जब भारत को अवॉर्ड की तीन कैटेगिरी ओरिजिनल सॉन्ग, डॉक्यूमेंट्री फीचर और डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट में नॉमिनेशन मिला है। ऑस्कर 2023 में दीपिका पादुकोण एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, ग्लेन क्लोज, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनेल मोने, जो सलदाना, जेनिफर कोनेली, रिज अहमद और मेलिसा मैककार्थी के साथ प्रेजेंटर के तौर पर शामिल होंगी।
Satish Kaushik के निधन पर भावुक हुए सलमान खान..
10 Mar, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कल यानी गुरुवार बृहस्पतिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ है। दिग्गज के निधन ने हर किसी को तोड़कर रख दिया है। जाते-जाते सतीश कौशिक हर किसी के दिल में गहरा सदमा और आंखों में आंसू दे गए हैं। एक्टर के निधन पर उनके खास दोस्त अनुपम खेर ने अपना सुध-बुध खोकर रोते हुए नजर आए थे।वहीं, अब सलमान खान का वीडियो सामने आया है,जिसमें वह भावुक होते दिखे।
सतीश कौशिक के अंतिम दर्शक के लिए इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे थे।वहीं, सतीश के खास दोस्त सलमान खान भी उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। सतीश को देखकर सलमान खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए।सामने आए वीडियो में सलमान इमोशनल होते और रोते नजर आ रहे हैं। सलमान को सतीश के जाने का गहरा सदमा लगा है।एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस पर कमेंट कर यूजर्स सतीश को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान से पहले अनुपम खेर का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह रोते बिलखते हुए नजर आ रहे हैं।वायरल वीडियो में अनुपम खेर अपने दोस्त सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा में उनके साथ एंबुलेंस में बैठे हुए दिखाई दे रहे थे।सतीश को देख उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे।अपने दोस्त को इस तरह से देखना अनुपम खेर के लिए आसान नहीं था।अनुपम अपने सामने 45 साल की दोस्ती को खत्म होते देख रहे थे।इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंखें नम हुईं। बता दें कि सतीश कौशिक के निधन की जानकारी अनुपम खेर से ट्वीट कर दी थी।
सस्पेंस से भरपूर आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' का टीजर हुआ रिलीज..
9 Mar, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
होली के मौके पर बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है। एक्टर की आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म 'गुमराह' का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में आदित्य के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।55 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत आदित्य रॉय कपूर से होती है। वह फोन पर किसी से बदला लेने का वादा करते नजर आ रहे हैं। आदित्य अपने द्वारा सहे गए सभी दर्द और पिटाई का बदला लेने की बात कर रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद ही आदित्य का एक और रूप देखने को मिलता है, जो किसी केस में उलझा नजर आता है।टीजर में मृणाल की भी झलक देखने को मिलती है।
एक्ट्रेस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। पहली बार आदित्य और मृणाल एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले है। फिल्म में आदित्य पहली बार डबल रोल निभाते नजर आएंगे, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।दर्शकों को टीजर काफी पसंद आ रहा है। वर्धन केटकर के निर्देशन में बनी सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का टीजर फैंस के लिए होली तोहफे से कम नहीं है। यह इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और मुराद खेतानी के सिने वन स्टूडियो द्वारा किया गया है। इस मूवी से वर्धनडायरेक्शन फील्ड में डेब्यू कर रहे हैं।
'गुमराह' तेलुगू फिल्म 'थडम' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आदित्य आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई 'द नाइट मैनेजर' में अनिल कपूर के साथ नजर आए थे।
गुमराह के अलावा आदित्य रॉय कपूर फिल्म मलंग 2 और मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस मृणाल पिप्पा, पूजा मेरी जान, आंख मिचोली और नमूने में दिखाई देगी।
गलतियों को स्वीकार करना सीखा सारा अली ने
9 Mar, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बीते दिनों एक्ट्रेस सारा अली खान ने उनकी फिल्म लव आज कल 2 और कुली नंबर 1 की असफलता के बारे में बात की। सारा ने इस बात पर एक साफ प्रतिक्रिया साझा की कि क्या गलत हुआ और वह कैसे सीख रही हैं, इसके बाद किस तरह से आगे बढ़ रही हैं।
इसी के बारे में बात करते हुए कहा, उसने मुझे एहसास दिलाया कि मुझे बस आगे बढ़ते रहना है, जो गलतियां मैंने की हैं उन्हें स्वीकार करना है, उन गलतियों से सीखना है जो मैंने की हैं लेकिन खुद को उन्हें करने की मंजूरी भी देनी है। सारा की ये बातें सुनने के बाद कह सकते है कि वाकई इस इंटरव्यू के दौरान सारा ने बहुत अच्छी तरह से खुद को जाहिर और बयां किया हैं जो उनकी पीढ़ी की बाकी दूसरी एक्ट्रेस नहीं कर सकती है। सारा के बात करने का यही तरीका इस बात की तरफ लोगों का ध्यान खींचता कि वह वास्तव में अपनी पीढ़ी की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं। काम के मोर्चे पर, पिछले साल 3 फिल्मों को पूरा करने के बाद, सारा 2023 में भी बहुत बिजी दिख रही हैं, जहां वह नेक्स्ट विक्रांत मैसी के साथ गैसलाइट में दिखाई देंगी, वहीं इस साल वो मैडॉक की अगली फिल्म में विक्की कौशल और अनुराग बसु की मेट्रो.. इन दिनों में भी नजर आने वाली हैं।
इसके साथ ही सारा के पास ऐ वतन मेरे वतन, मर्डर मुबारक भी हैं। बता दें कि अपनी पीढ़ी की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं। ऐसे में सारा समय-समय पर दर्शकों को अपने जवाबों और आम से लगने वाले व्यक्तित्व से प्रभावित किया है। हाल ही में एक प्रमुख इन्फ्लुएंसर के साथ एक सिट डाउन इंटरव्यू में, सारा ने अपने दिल की बात खुलकर की जैसे उन्होंने पहले कभी नहीं की थी। उन्होंने इस दौरान अपनी सीख, अपनी महत्वाकांक्षा, अपने करियर के लक्ष्यों और एक एक्ट्रेस के रूप में आगे बढ़ने के बारे में खुलकर बात की।
International Women Day: अर्जुन कपूर से लेकर संजय दत्त तक, इन सेलेब्स ने ऐसे दी बधाइयां..
9 Mar, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
International Women Day : एक तरह जहां पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। तो वहीं दुनियाभर में हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 मनाया जा रहा है।हर कोई इसे अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा। ऐसे में बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स ने भी सोशल मीडिया पर महिला दिवस पर पोस्ट शेयर किए है। काजोल, सारा अली खान, अर्जुन कपूर तक इसमे शामिल हैं।
सारा अली खान
सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह संग एक एक तस्वीर इंस्टाग्रा पर शेयर कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी वूमेंस डे की बधाई, मां आप ही हैं, जिनसे में मैंने सबकुछ सीखा।
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने अपने फैंस को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट करते हुए फोटो शेयर कि और कैप्शन में लिखा- हैप्पी वूमेंस डे की बधाई दी है।
अर्जुन कपूर
एक्टर ने एक तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा हुआ है सिर्फ 1 दिन नहीं बल्कि हर दिन महिलाओं का ही है। एक्टर ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में भी हैप्पी वूमेंस डे विश किया।
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ ने भी इस खास दिन पर एक स्पेशल पोस्ट किया है। जैकी ने अंतरराष्ट्रीय वूमेंस डे पर दो तस्वीरें शेयर कर लिखा है, मेरी शक्ति, महिला दिवस हर दिन'. पहली तस्वीर में जैकी अपनी बेटी और पत्नी संग और दूसरी तस्वीर में अपनी मां संग दिख रहे है।
संजय दत्त
संजय दत्त ने इस दिन पर एक स्पेशल पोस्ट शेय किया है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उनकी मां, दोनों बहने, पत्नी और बेटियों की झलक दिखाई दे रही है। इसके कैप्शन में लिखा- मेरे जीवन की सभी महिलाओं को, अपनी शक्ति और अनुग्रह से मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।
काजोल ने करण के लिए ठुकराई मणिरत्नम की फिल्म
9 Mar, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । सिम्मी ग्रेवाल के साथ उनके टॉक शो रेंडेवस विद सिम्मी ग्रेवाल के दौरान बात करते हुए करण जौहर ने खुलासा किया कि काजोल मणिरत्नम की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं, लेकिन जब उन्होंने उन्हें एक फिल्म के लिए बुलाया, तो वह उस अवसर को जाने देने के लिए तैयार थीं।
उसने मुझे बताया था कि वह एक बार उसके साथ काम करना चाहती है। वह सिर्फ मणिरत्नम से प्यार करती थी और जब, मणिरत्नम ने काजोल को शाहरुख खान के साथ एक फिल्म की पेशकश करने के लिए बुलाया, तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। हमने मणिरत्नम के बारे में इतनी चर्चा की थी कि जब उसने वास्तव में उसे बुलाया, तो उसे विश्वास नहीं हुआ। उसने सिर्फ चुप रहो, करण कहा और कॉल काट दिया। उसने उसे फिर से फोन किया और उससे कहा, नहीं, यह वास्तव में मणिरत्नम है, करण जौहर ने बताया। यह वह समय था जब काजोल ने पहले ही करण के साथ कुछ कुछ होता है साइन कर ली थी और वे जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले थे। काजोल ने आगे बताया कि शाहरुख को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्हें समझाना पड़ा कि मणिरत्नम ने वास्तव में उन्हें बुलाया था। उसने उससे कहा, काजल, मैं कसम खाता हूँ कि यह मणिरत्नम है। मैं सही बोल रहा हूँ। यह वास्तव में मणिरत्नम हैं। फिर शाहरुख ने केजेओ को फोन करके बताया कि काजोल को मणिरत्नम ने उनके अपोजिट एक फिल्म ऑफर की है लेकिन यह कुछ कुछ होता है से क्लैश कर रही है।
मैंने काजोल को फोन किया और कहा कि मैं अपनी तारीखों को जाने दूंगा और अपनी फिल्म बाद में शुरू करूंगा, आप मणिरत्नम की फिल्म कैसे नहीं कर सकती? लेकिन उसके लिए, यह ऐसा था, मुझे परवाह नहीं है कि किसने मुझे क्या ऑफर किया है, यह आपकी फिल्म है और मैंने आपको कमिट किया है। उसके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं थी। लेकिन इससे मुझे फर्क पड़ा। मैं एक तरह से समझ गया कि वह किस तरह की इंसान हैं। काजोल ने मणिरत्नम की फिल्म के बजाय कुछ कुछ होता है को चुना। उन्हें कभी उनकी दूसरी फिल्म में अभिनय करने का मौका नहीं मिला।
काजोल ने बताया, मैं उसके बाद उनसे मिली और मैंने उनसे कहा, मुझे उम्मीद है कि आपने इसे गलत तरीके से नहीं लिया, लेकिन यह कुछ ऐसा था जो मुझे करना था। अच्छी फिल्में और उनके फिल्म निर्माण कौशल पर कभी संदेह नहीं किया। मालूम हो कि करण जौहर और काजोल लंबे समय से दोस्त हैं। उनकी दोस्ती ने कई तूफानों का सामना किया है और उन्होंने विभिन्न साक्षात्कारों में उनके बारे में बात की है। एक पुराने इंटरव्यू में करण ने उस पल का खुलासा किया था जब उन्हें एहसास हुआ कि वे जीवन भर दोस्त रहेंगे।
बबीता और रणधीर फिर होंगे साथ-साथ
9 Mar, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बबीता और रणधीर कपूर ने एक बार फिर साथ रहने का फैसला कर लिया है। दोनों ने अपना सामान बांद्रा के नए घर में शिफ्ट कर लिया है। बीत 35 सालों के अलगाव के बाद रणधीर कपूर और बबीता एक बार फिर से साथ हो गए हैं। वर्ष 1988 में रणधीर कपूर की जिद्द के चलते छोडक़र गई बबीता ने अपने पति से कभी तलाक नहीं लिया था।
जानकारी के मुताबिक कपल का रीयूनियन 7 महीने पहले ही हो गया था, लेकिन इसे मीडिया की नजरों से छिपाकर रखा गया था। रणधीर इससे पहले चेंबूर के पुश्तैनी घर में रहते थे, हालांकि बबीता के साथ शिफ्ट होने के लिए उन्होंने बांद्रा में नया फ्लैट लिया था। खबरों की मानें तो रणधीर के पुराने घर में बदलाव करना मुश्किल था, जिस वजह से उन्होंने शहर के बीचो-बीच फ्लैट लेने का फैसला लिया। वर्ष 2008 में खबरें आई थीं कि बबीता और रणधीर साथ शिफ्ट होने वाले हैं। तब रणधीर ने एक इंटरव्यू में अपना रिएक्शन दिया था। इस दौरान रणधीर ने कहा- यह अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा जरूर हो सकता है। हालांकि, उस समय ऐसा नहीं हो सका था।
रणधीर और बबीता ने 1971 में शादी की थी लेकिन आपसी मतभेदों के चलते कपल ने 1988 में अलग होने का फैसला लिया। बबीता आरके हाउस छोडक़र करीना और करिश्मा के साथ लोखंडवाला के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गईं। हालांकि, कपल ने कभी तलाक नहीं लिया। कहा जाता है कि बबीता और रणधीर के बीच कभी कोई दुश्मनी भी नहीं थी। दोनों ने हमेशा बतौर पति-पत्नी एक दूसरे का साथ दिया। मीडिया की मानें तो रणधीर की शराब पीने की आदत के चलते बबीता बेहद परेशान थीं। इतना ही नहीं रणधीर नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्मों में अपना करियर बनाएं, वहीं बबीता उन्हें हीरोइन बनाना चाहती थीं। बता दें रणधीर कपूर और बबीता करिश्मा कपूर और करीना कपूर के माता-पिता हैं। मतभेदों के चलते कपल सालों तक एक-दूसरे से दूर रहा।
पहली बार मैं घर चला रही हूं, खूबसूरत और प्यारा फेज है, मैं बेहद खुश हूं: कियारा आडवाणी
9 Mar, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा बटोरी थी। दोनों ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए। अब एक्ट्रेस ने शादी के बाद की अपनी जिंदगी और घर चलाने को लेकर बात की है। कियारा आडवाणी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद अब वो अपना घर खुद चला रही हैं, जबकि पहले वो अपने पैरेंट्स के साथ रहती थीं। मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि पहली बार मैं घर चला रही हूं। मैं अब तक अपने पैरेंट्स के साथ रहती थी, जहां मेरी मॉम सब कुछ करती थीं। मेरे मन में अब उनके लिए बहुत सम्मान और वैल्यू है। ये एक खूबसूरत और प्यारा फेज है। मैं बेहद खुश हूं।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार फिल्म शेरशाह में साथ नजर आए थे और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को जाहिर नहीं किया। अब सिद्धार्थ के लाइफ पार्टनर बनने पर कियारा ने उन्हें एक आइडियल हसबैंड बताया। जुग-जुग जियो एक्ट्रेस ने कहा, सिद्धार्थ सभी को बराबर सम्मान देते हैं चाहे वो सीनियर हो, जूनियर हो या फिर उनके आसपास मौजूद कोई भी हो। उनके पास ये क्वालिटी है, जिसकी वजह से वो हर किसी को सम्मानित महसूस कराते हैं। वो अपने फैंस से भी बहुत प्यार करते हैं, उनके मन में हर किसी के लिए प्यार है। सिद्धार्थ के आइडियल पति होने की खूबियों के बारे में बताते हुए कियारा ने कहा कि वो कमाल के लाइफ पार्टनर हैं। वो मुझे आगे बढ़ने के लिए, कुछ नया करने के लिए प्रेरित करते हैं। वो एक एडवेंचर पसंद करने वाले साहसी इंसान हैं। उनके अंदर एक आग है, जिससे बच पाना मुश्किल है।
मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन
9 Mar, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Satish Kaushik Death: अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया. उनके निधन की खबर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया और कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. सतीश दिल्ली में थे जब एक रोड ट्रिप के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा.
बॉलीवुड एक्टर और सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने उनकी मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर इस समय गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर में उनका पार्थिव शरीर उनके मुम्बई स्थित आवास पर लाया जाएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अनुपम खेर ने बताया कि सतीश कौशिक किसी से मिलने के लिए गुड़गांव में एक फार्महाउस गये हुए थे. फार्महाउस से लौटते वक्त कार में सतीश कौशिक को आया हार्टअटैक आया और फिर उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया.
सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था. उन्होंने काफी समय दिल्ली में बिताया और साल 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाग नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट में एक्टिंग के गुर सीखे. उनके परिवार की बात करें तो साल 1985 में उन्होंने शशि कौशिक संग सादी की थी और उनके दो बच्चे थे. उनका बेटा शानू कौशिक 1996 में सिर्फ दो साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गया था. इसके बाद एक्टर ने साल 2012 में सरोगेसी के जरिए बेटी वंशिका का स्वागत किया.
सतीश कौशिक ने एक्टिंग में साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से शुरुआत की थी. इसके अलावा वो 'मिस्टर इंडिया' और साजन चले ससुराल, आंटी नंबर वन जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे. एक्टिंग के अलावा उन्होंने निर्देशन में भी कई हिट फिल्में दीं जिनमें सलमान खान की तेरे नाम, क्योंकि, हम आपके दिल में रहते हैं शामिल हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने सतिश कौशिक को दी श्रद्धांजलि
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी सतिश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, उनकी आर्टिस्टिक क्रिएशन और परफॉर्मेंस हमेशा याद की जाएंगी. उनके परिवार और करीबियों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति''.
अजय देवगन ने दी श्रद्धांजलि
अजय देवगन ने एक्टर सतीश कौशिक की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''सतीशजी (कौशिक) के निधन की दुखद खबर से नींद खुली. मैंने ऑन और ऑफ स्क्रीन उनके साथ हंसी-मजाक किया है. उनकी उपस्थिति ने एक फ्रेम भर दिया. जिंदगी में भी हम जब भी मिले वो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आए. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं. RIP सतीश जी🙏.''
11 बजे शुरू होगा पोस्टमार्टम
सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को फिलहाल दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है. दिन में करीब ग्यारह बजे उनका पोस्टमार्टम शुरू होगा. जिसके बाद शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा. इसके बाद उनकी बॉडी को मुंबई ले जाया जाएगा.
दीनदयाल अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम
सतीश कौशिक की पार्थिव शरीर फिलहाल गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है. अब वहां से निकालकर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल ले जाया जाएगा. जहां पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा.
मधुर भंडारकर ने किया सतीश कौशिक को याद
मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर सतीश कौशिक को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ''मैं अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन से बहुत स्तब्ध हूं, जो हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर थे, उन्हें फिल्म बिरादरी और लाखों प्रशंसकों द्वारा बहुत याद किया जाएगा, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.''
महान इंसान और बेहतरीन दोस्त खो दिया- सुभाष घई
फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन सुभाष घई ने भी सतीश कौशिक की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ''यह बहुत ही दुखद है कि हमने अपना एक सबसे अच्छा दोस्त डियर सतीश खो दिया - एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा सबसे खराब संकट में भी हंसता रहा और अपने बुरे वक्त में भी सबके साथ खड़ा रहा. एक महान कलाकार, महान इंसान, बेहतरीन दोस्त. हमें इतनी जल्दी इतनी जल्दी छोड़ गए.''
हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि
फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम के जरिए सतीश कौशिक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ''सतीश जी समझ नहीं आ रहा है कि कैसे कहूं की आपकी बहुत याद आएगी. अच्छे किरदारों के लिए आपकी भूख, कहानियों के लिए आपका जुनून, जिंदगी के लिए आपका प्यार...हमारी फिल्म एक डायरेक्टर की मौत अब फिल्म नहीं रही.. ओम शांति.''
कंगना रनौत ने व्यक्त किया दुख
सतीश कौशिक आखिरी बार कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे. सतीश कौशिक की मौत की खबर सुन कंगना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सतीश कौशिक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''इस दर्दनाक खबर के साथ सुबह हुई. वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत अच्छे और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में डायरेक्ट करके बहुत अच्छा लगा. उनकी कमी खलेगी, ओम शांति.''
अनुपम खेर ने दी थी मौत की खबर
सतीश कौशिक के बेहद करीबी दोस्त अनुपम खेर ने उनकी मौत की खबर एक बेहद भावुक पोस्ट के जरिए साझा की. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मौत आखिरी सत्य है लेकिन ये कभी तुम्हारे लिए लिखना पड़ेगा सपने में भी नहीं सोचा था. उन्होंने लिखा, 'जानता हूं 'मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!' पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !!जिंदगी अब कभी पहले जैसी नहीं रहेगी तुम्हारे बिना सतीश! ओम् शांति!''
रंगों भरा था सतीश कौशिक का आखिरी पोस्ट
सतीश कौशिक की अचानक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया है. मौत से पहले सतीश कौशिक ने मुंबई में जमकर होली खेली थी और इस दौरान की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, जूहू के जानकी कुटिर में जावेद अख्तर, बाबा आज्मी के साथ खूब रंगों भरी होली खेली. इस दौरान न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा से भी मुलाकात हुई. सभी को हैप्पी होली.